26 जनवरी को सिन्धी युवक समिति द्वारा ध्वजारोहण कार्यक्रम

SHARE:

बिलासपुर।  सिन्धी समाज की लगभग 51 वर्षों से पुरानी सामाजिक संस्था द्वारा प्रतिवर्ष की तरह इस वर्ष भी सिंधु विद्या मंदिर सिन्धी कॉलोनी में 26 जनवरी गणतंत्र दिवस पर प्रातः 08:30 बजे सिन्धी युवक समिति एवं समिति के द्वारा संचालित सिन्धु विद्या मंदिर तथा पूज्य सिन्धी सेंट्रल महापंचायत द्वारा संयुक्त रूप से गणतंत्र दिवस मनाया जाएगा जिसमें सिन्धी युवक समिति के संरक्षक कल्याणदास लालवानी, किशोर कृपलानी अध्यक्ष अजीत थावरानी एवं सिन्धु विद्या मंदिर के कार्यकारी अध्यक्ष विक्की आहूजा तथा पूज्य सिन्धी सेंट्रल महा पंचायत के अध्यक्ष शिव धामेजा द्वारा संयुक्त रूप से ध्वजारोहण किया जाएगा

Leave a Comment