Swadeshi Jagaran Manch : देशी उत्पादों को बढ़ावा देने 1991 से आर्थिक क्षेत्र में कार्य कर रही

SHARE:

Swadeshi Jagaran Manch : का 12 जुलाई से कार्यशाला और विचार वर्ग

बिलासपुर । राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के अनुसांगिक संगठन स्वदेशी जागरण मंच और स्वालंबी भारत अभियान के तत्त्वाधान में युवा स्वालंबन की दृष्टि से दो दिवसीय विचार वर्ग और कार्यशाला 12 और 13 जुलाई से तिफरा स्थित झूलेलाल मंगलम भवन में आयोजित की जाएगी स्वदेशी जागरण मंच में बिलासपुर संभाग के संयोजक डॉ सुशील श्रीवास्तव ने बताया कि स्वदेशी जागरण मंच देशी उत्पादों को बढ़ावा देने 1991 से आर्थिक क्षेत्र में कार्य कर रही है और वर्तमान में स्वालंबी भारत अभियान रोजगार और स्वरोजगार की दिशा में पूरे भारतवर्ष में कार्य कर रही है

Swadeshi Jagaran Manch : देशी उत्पादों को बढ़ावा देने 1991 से आर्थिक क्षेत्र में कार्य कर रही

https://targetofchhattisgarh.com/swadeshi-jagaran-manch/

इस कार्य को गति देने के उद्देश्य से विश्व वर्ग लगाया जा रहा है जिसमें प्रांत संयोजक जगदीश पटेल, जिला संयोजक नारायण गिरी गोस्वामी सहित मंच के जिला संयोजक,सह संयोजन,जिला समन्वयक,सह समन्वयक, महिला कार्य प्रमुख, स्वालंबन कार्य प्रमुख, स्वालंबन केंद्र प्रमुख, युवा आयाम, स्वदेशी मेला टीम और संघ के अनुसांगिक संगठन के कार्यकर्ता शामिल होंगे उक्त जानकारी मीडिया इंचार्ज प्रणव शर्मा समदरिया ने दी

Leave a Comment

और पढ़ें