गौरेला पेण्ड्रा मरवाही Gpm। हिन्दी पखवाड़ा और पितृपक्ष अवसर पर डाइट पेण्ड्रा और आनंद फाउंडेशन के संयुक्त तत्वावधान में “तर्पण” नाम से जिला स्तरीय काव्यपाठ प्रतियोगिता आयोजित हुई।
विद्यार्थियों और शिक्षकों की भागीदारी

इस प्रतियोगिता में कक्षा 9वीं से 12वीं के विद्यार्थियों ने हिन्दी कवियों की रचनाओं का पाठ किया। साथ ही पहली बार शिक्षक वर्ग के लिए भी स्वरचित कविता पाठ का आयोजन हुआ। जिले से कुल 35 प्रतिभागियों ने मंच पर अपनी प्रस्तुतियों से सभी को प्रभावित किया।
विजेता प्रतिभागी
विद्यार्थी वर्ग (काव्यपाठ)**: ओंकार कैवर्त्य (प्रथम), आस्था सोंधिया (द्वितीय), अनन्या श्रीवास्तव (तृतीय)
विद्यार्थी वर्ग (स्वरचित कविता)**: मानवी मिश्रा (प्रथम), अनन्या श्रीवास्तव (द्वितीय), रीना (तृतीय)
शिक्षक वर्ग (स्वरचित कविता)**: नीरज चौधरी (प्रथम), दुर्गेश दुबे (द्वितीय), शशांक शेण्डे (तृतीय)
अतिथियों के विचार
मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष समीरा पैकरा ने कहा कि पेण्ड्रा की भूमि साहित्यकारों और मनीषियों से सदैव समृद्ध रही है।
जिला पंचायत उपाध्यक्ष राजा उपेन्द्र बहादुर सिंह ने कहा कि कविता जन-जन को जागरूक करने का माध्यम है।
अध्यक्षता कर रहे जेपी पुष्प ने कविता को मानवीय संवेदना का आधार और समाज का दर्पण बताया।