गौरेला पेंड्रा मरवाही । जिले के नगर पंचायत मरवाही के अंतर्गत ग्राम परासी में पहलगाम आतंकी हमले के विरोध में चलाए गए ऑपरेशन सिंदूर की सफलता के उपलक्ष्य में एक भव्य तिरंगा यात्रा का आयोजन किया गया। इस यात्रा में ग्राम परासी और आसपास के क्षेत्रों के सैकड़ों लोग शामिल हुए, जिन्होंने देशभक्ति और एकजुटता का संदेश दिया।तिरंगा यात्रा में ग्राम के गणमान्य नागरिकों और स्थानीय नेताओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। प्रमुख रूप से सरपंच शिवप्रसाद अगरिया, उप सरपंच जवाहरलाल केवट, पंच आत्मा सिंह दीक्षित, मुनिंद्र कुमार, तारेंद्र लखन लाल लोनिया, घनश्याम केवट, रामनाथ केवट, संदीप कुमार केवट, स्वामीदीन कमल चौहान, रामखिलावन, शोभा बाई, नारायण प्रसाद, चंपा केवट, आशा नापित, और मोहनी केवट ने इस आयोजन में सक्रिय भूमिका निभाई।यह यात्रा ग्राम परासी से शुरू होकर आसपास के क्षेत्रों में निकाली गई, जिसमें स्थानीय लोगों ने भारतीय सेना के साहस और ऑपरेशन सिंदूर की सफलता की सराहना की। इस अवसर पर उपस्थित लोगों ने पहलगाम आतंकी हमले में शहीद हुए लोगों को श्रद्धांजलि अर्पित की और आतंकवाद के खिलाफ एकजुटता का संदेश दिया।
