गौरेला पेंड्रा मरवाही,। साप्ताहिक समय-सीमा की बैठक में कलेक्टर श्रीमती लीना कमलेश मंडावी ने पीएम जनमन के तहत स्वीकृत आवासों सहित प्रधानमंत्री आवास योजना की समीक्षा के दौरान डोर लेवल, छत लेवल एवं लेंटर हो चुके प्रगतिरत आवासों को 31 मार्च 2026 तक अनिवार्य रूप से पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने जो आवास पूर्ण हो गए हैं, उनके अंतिम किश्त की पूरी राशि जारी करने और अप्रारंभ आवासों को शीघ्र प्रारंभ कराने कहा। उन्होंने पीएम जनमन योजना के क्रियान्वयन की समीक्षा के लिए नियुक्त नोडल अधिकारियों से आवास की प्रगति की पंचायतवार जानकारी ली तथा सभी विभागों की हितग्राहीमूलक योजनाओं से शत प्रतिशत हितग्राहियों को लाभान्वित करने निर्देश दिए।
कलेक्टर ने विभिन्न विभागों के अधिकारियों द्वारा पिछले सप्ताह स्कूलों एवं आंगनबाड़ी केंद्रों का किए गए निरीक्षण के तहत विद्यार्थियों एवं शिक्षकों की उपस्थिति, पढ़ाई का स्तर, मध्यान्ह भोजन की गुणवत्ता, शाला परिसर में साफ-सफाई, पेयजल, शौचालय, बिजली सुविधा आदि की जानकारी ली। उन्होंने जिला शिक्षा अधिकारी एवं सभी खण्ड शिक्षा अधिकारियों को हर सप्ताह 10 से 12 स्कूलों का निरीक्षण करने और कमियों में सुधार लाने कहा। साथ ही यह भी सुनिश्चित करने कहा कि शिक्षक समय का पाबंद रहें और समर्पित होकर बच्चों को पढ़ाएं।
कलेक्टर ने शाला परिसर में स्थित जीर्ण हो चुके अनुपयोगी भवन जो डिसमेंटल के लिए घोषित हो चुके हैं, को शीतकालीन अवकाश में डिसमेंटल कराने तथा जहां कहीं स्कूल भवनों के उपर से बिजली का तार गुजरा है, उसे अन्यत्र शिफ्ट कराने कहा। कलेक्टर ने विभागीय योजनाओं के क्रियान्वयन में प्रगति लाने और जनसमस्याओं एवं जनशिकायतों के लंबित प्रकरणों को शीघ्रता से निराकृत करने अधिकारियों को निर्देश दिए। बैठक में जिला पंचायत सीईओ मुकेश रावटे, प्रभारी अपर कलेक्टर अमित बेक, संयुक्त कलेक्टर दिलेराम डाहिरे, एसडीएम मरवाही देवेन्द्र सिरमौर, एसडीएम पेण्ड्रारोड विक्रांत अंचल सहित सभी विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।




