Tree planting: मासिक पालक बैठक में माता-पिता ही शामिल होते हैं। प्राचार्या ने दादा-दादी को यह सम्मान देकर एक नई पहल की और बच्चों साथ वृक्षारोपण भी कराया
बिलासपुर। युगाब्द 5127 श्रावण मास के शुभारंभ प्रतिपदा पर द रिपब्लिक ऑफ किड्स स्कूल की प्राचार्य ज्योति यादव, एडमिन हेड अनिता व क्लास टीचर आंचल के प्रयास से आज प्ले कक्षा के बच्चें अपने दादा-दादी के साथ पौधरोपण कर पर्यावरण के संतुलन की सीख ली। स्कूल प्रबंधन द्वारा बुजुर्गों के बीच कुर्सी दौड़, पासिंग द पिलो आदि अनेकों मनोरंजक गेम्स कराए गए।
Tree planting :बच्चों ने दादा-दादी के साथ पौधरोपण कर सीखा पर्यावरण संतुलन का पाठ
https://targetofchhattisgarh.com/tree-planting/
बैंकर्स क्लब बिलासपुर के समन्वयक ललित अग्रवाल अपने पौत्र कृष्ण गर्ग के साथ पौधरोपण में हिस्सा लेते हुए प्रधानमंत्री महत्वकांक्षी योजना ‘एक वृक्ष माँ के नाम‘ की दिशा में पहला कदम बताते हुये स्कूल प्रबंधन, समस्त शिक्षिकाओं व स्टॉफ सदस्यों का आभार व्यक्त करते हुए बताया कि सामान्यतः बच्चों की मासिक पालक बैठक में माता-पिता ही शामिल होते हैं। प्राचार्या ने दादा-दादी को यह सम्मान देकर एक नई पहल की हैं।
