बस्तर में नक्सलियों का आत्मसमर्पण जारी, मुख्यमंत्री साय बोले – शांति का मार्ग ही भविष्य

रायपुर। हमारी नीति स्पष्ट है – बोली का जवाब बोली से और गोली का जवाब गोली से। जो भी नक्सली आत्मसमर्पण कर समाज की मुख्यधारा में लौटना चाहते हैं, उनके लिए हमारी सरकार द्वारा बेहतर जीवन और पुनर्वास की सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है। जो हिंसा का रास्ता छोड़ गणतंत्र का मार्ग अपनाते हैं, उनका स्वागत है।

मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने बस्तर संभाग के अलग-अलग जिलों में लगातार नक्सलियों द्वारा किये जा रहे आत्मसमर्पण पर सुरक्षाबल के जवानों को बधाई देते हुए, उनके अदम्य साहस को नमन करते हुए कहा कि – आज कांकेर जिले में 7 माओवादियों ने आत्मसमर्पण किया है, जिन पर कुल 32 लाख रुपए का इनाम घोषित था। इससे पहले नारायणपुर जिले के 27 एवं सुकमा जिले के 52 लाख के ईनामी 9 नक्सलियों ने सुरक्षाबलों के समक्ष आत्मसमर्पण किया है। यह हमारी सरकार की प्रभावी आत्मसमर्पण नीति और नक्सलवाद के सफाए के लिए लगातार चलाए जा रहे अभियानों का प्रत्यक्ष परिणाम है।

सीएम साय ने कहा कि अब तक 941 नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किया है, जबकि 1,112 नक्सलियों को हमारे सुरक्षा बलों ने गिरफ्तार किया है। नक्सली मुठभेड़ों में 265 नक्सलियों का खात्मा हुआ है। नक्सलवाद की खोखली विचारधारा से त्रस्त होकर और बेहतर जीवन की उम्मीद में नक्सली आत्मसमर्पण कर रहे हैं। यह इस बात का संकेत है कि नक्सलवाद अब अपनी अंतिम सांसें गिन रहा है।

मुख्यमंत्री श्री साय ने कहा कि मैं अपने बस्तर दौरे के दौरान अक्सर आत्मसमर्पित नक्सलियों से मिलता हूं। उनसे बातचीत में यह साफ झलकता है कि खोखली माओवादी विचारधारा को छोड़कर वे आज बेहतर जीवन जी रहे हैं और खुश हैं। घोर नक्सल प्रभावित जिलों के चिन्हित ग्रामों में नक्सल आधार को खत्म करने के लिए शासकीय योजनाओं के माध्यम से बुनियादी ढांचे और मूलभूत आवश्यकताओं का विकास कर रही है।

विष्णु देव साय ने कहा कि आत्मसमर्पित नक्सलियों और नक्सल पीड़ित परिवारों के लिए 15 हजार प्रधानमंत्री आवास स्वीकृत किए गए हैं। तय समय-सीमा के भीतर माओवाद के आतंक का अंत होगा। बस्तर में जल्द ही अमन, चैन और शांति का माहौल स्थापित होगा।

धान खरीदी में नया कीर्तिमान, किसानों को मिली 31,089 करोड़ की राहत

रायपुर । छत्तीसगढ़ में इस खरीफ सीजन में भी धान की रिकॉर्ड खरीदी हुई है। धान खरीदी के अंतिम दिन आज शाम 6.45 बजे तक प्राप्त आंकड़ों के अनुसार प्रदेश में 149 लाख मीट्रिक टन से अधिक धान की खरीदी हो चुकी है। राज्य के 25 लाख 49 हजार पंजीकृत किसानों ने अब तक धान बेचा है। धान खरीदी के एवज में किसानों को बैंक लिंकिंग व्यवस्था के तहत 31 हजार 89 करोड़ रूपए का भुगतान किया गया है। गौरतलब है कि पिछले वर्ष 144.92 लाख मीट्रिक टन धान की खरीदी हुई थी।

खाद्य विभाग के अधिकारियों ने बताया कि धान खरीदी के साथ-साथ कस्टम मीलिंग के लिए तेजी के साथ धान का उठाव किया जा रहा है। अभी तक 121 लाख मीट्रिक टन धान के उठाव के लिए डीओ और टीओ जारी कर दिया गया है। जिसके विरूद्ध 100 लाख मीट्रिक टन धान का उठाव हो चुका है।

गौरतलब है कि राज्य सरकार द्वारा इस खरीफ वर्ष के लिए 27.78 लाख किसानों द्वारा पंजीयन कराया गया है। इसमें 1.59 लाख नए किसान शामिल है।

भा.ज.पा. ने पूजा विधानी का बी फॉर्म दाखिल किया, दीपक सिंह ने जताया जीत का भरोसा

बिलासपुर। आज भारतीय जनता पार्टी ने अपने महापौर प्रत्याशी पूजा विधानी का बी फॉर्म निर्वाचन कार्यालय में जमा किया भाजपा ने पूर्व में प्रदेश महिला मोर्चा का दायित्व निर्वहन कर चुकी पूजा विधानी को महापौर प्रत्याशी के रूप में चुनाव मैदान पर उतरा है इस बात को लेकर निगम क्षेत्र में रहने वाली महिला वोटरों खासा उत्साह देखने को मिल रहा है आज पार्टी ने उनका बी फॉर्म विधिवत रूप से निर्वाचन आयोग को सौंप दिया जिलाध्यक्ष दीपक सिंह ने बताया कि इस बार निगम चुनाव को लेकर भाजपा के पक्ष में अच्छा वातावरण देखने को मिल रहा है पिछले सरकार की नाकामियों की वजह से यह चुनाव पूरी तरह से भाजपा के पक्ष में है जिले के सभी वरिष्ठ नेता एकजुटता के साथ भाजपा के महापौर प्रत्याशी और पार्षद प्रत्याशियों को जिताने की योजना बना रहे हैं मण्डल और बूथ लेबल के कार्यकर्ताओं ने भी अपने प्रत्याशी को जीत दिलाने अपनी कमर कस ली है केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं और चुनाव पूर्व किए अधिकांश वायदे को पूर्ण करने में विष्णुदेव साय की सरकार ने जो सफलता प्राप्त की है जन समर्थन पार्टी के अनुकूल है इस चुनाव में एक बड़े अन्तर से चुनाव में हम जीत दर्ज करेंगे ।

कांग्रेस नेता त्रिलोक श्रीवास ने महापौर हेतु नामांकन वापस लिया

कांग्रेस के प्रदेश और राष्ट्रीय नेताओं के दिशा निर्देश एवं पारिवारिक संबंधों के चलते लिया निर्णय

बिलासपुर । जिले के लोकप्रिय कांग्रेस नेता त्रिलोक चंद्र श्रीवास, राष्ट्रीय समन्वयक- अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी, प्रभारी- प्रदेश कांग्रेस कमेटी उत्तर प्रदेश तथा गुजरात तथा सचिव -प्रदेश कांग्रेस कमेटी छत्तीसगढ़, – PCC डेलीगेट छत्तीसगढ़, ने आज महापौर हेतु अपना नामांकन वापस ले लिया, इस अवसर पर मीडिया से बातचीत करते हुए जिले के लोकप्रिय नेता त्रिलोक श्रीवास् ने बताया कि वे कांग्रेस के प्रदेश एवं राष्ट्रीय पदाधिकारी हैं, प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष दीपक बैज, प्रदेश के वरिष्ठ नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरण दास महंत एवं राष्ट्रीय नेताओं के अनुरोध एवं दिशा निर्देश के संघर्ष के समय में पार्टी के विचारधारा को ना छोड़े, उन्होंने अपना नामांकन वापस, उन्होंने बताया कि प्रमोद नायक जो कांग्रेस के प्रत्याशी हैं उनसे उनके 25 वर्षों से ज्यादा समय से पारिवारिक संबंध है, उनके घर जाकर प्रमोद नायक ने भी अनुरोध किया कि संघर्ष समय में वह साथ दे उनके भावनात्मक अपील एवं कांग्रेस के प्रदेश एवं राष्ट्रीय नेताओं के अनुरोध पर नामांकन वापस ले रहे हैं, और उन्होंने मीडिया के माध्यम से आम जनता से कांग्रेस के उम्मीदवार प्रमोद नायक को जिताने की अपील भी किया है, इस अवसर पर त्रिलोक श्रीवास के सैकड़ो समर्थक कांग्रेस महापौर उम्मीदवार प्रमोद नायक सभापति शेख नसरुद्दीन व्यास नारायण पांडे मनोज श्रीवास मोहन जायसवाल मुकेश अग्रवाल आयुष सिंह राज पंडित जितेंद्र शर्मा जीतू नंदकिशोर वर्मा चरण सिंह राज कौशल श्रीवास्तव हृदेश कश्यप लक्ष्मी नारायण साहू रामेश्वर केसरी शुभम श्रीवास संदीप रजक प्रेम कश्यप आनंद कश्यप अधिवक्ता वीएस तिवारी आनंद श्रीवास दीपक कश्यप आदि सैकड़ो जन उपस्थित थे ।

सीपत पुलिस की बड़ी कार्रवाई: 50 लीटर अवैध महुआ शराब जप्त, आरोपी गिरफ्तार

सीपत पुलिस की बड़ी कार्रवाई: 50 लीटर अवैध महुआ शराब जप्त, आरोपी गिरफ्तार

बिलासपुर। आगामी नगरीय निकाय और पंचायत चुनाव को लेकर जिले में अवैध शराब की बिक्री पर रोक लगाने के लिए पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई की है। थाना सीपत की पुलिस ने 30 जनवरी 2025 को मुखबीर से प्राप्त सूचना के आधार पर एक आरोपी को गिरफ्तार किया। आरोपी के पास से 50 लीटर कच्ची महुआ शराब बरामद की गई, जिसकी कीमत 10,000 रुपये बताई जा रही है।

पुलिस अधीक्षक बिलासपुर, रजनेश सिंह के दिशा-निर्देश पर जिले में अवैध शराब बिक्री और आपराधिक गतिविधियों पर कड़ी नजर रखी जा रही है। सीपत थाना प्रभारी गोपाल सतपथी के नेतृत्व में पुलिस ने यह कार्रवाई की। गिरफ्तार आरोपी की पहचान कोमल प्रसाद वर्मा (35 वर्ष) निवासी भिल्मी वर्मा मोहल्ला के रूप में हुई है। आरोपी के खिलाफ आबकारी अधिनियम की धारा 34(2) के तहत मामला दर्ज कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है।

इस कार्रवाई में थाना प्रभारी गोपाल सतपथी, सउनि धमेंद्र यादव, प्र आर जयपाल सिंह बंजारे, परमेष्वर सिंह, आरक्षक प्रकाष जगत, राजेंद्र साहू, मुरीत राम बघेल, सुभाष मरावी और म आर प्रियंका मिश्रा का महत्वपूर्ण योगदान रहा है।

 

बिलासपुर पुलिस द्वारा सेवानिवृत्त कर्मचारियों को भावपूर्ण विदाई

बिलासपुर । बिलासपुर पुलिस विभाग ने आज बिलासागुड़ी में एक भव्य विदाई समारोह का आयोजन किया, जिसमें पांच वरिष्ठ पुलिसकर्मियों को उनके सेवाकाल के समापन पर भावभीनी विदाई दी गई। यह अधिकारी दशकों तक कर्तव्यनिष्ठा से नागरिकों की सेवा में लगे रहे।

सेवानिवृत्त होने वाले अधिकारियों में रमेश कुमार साहू, चितगोविंद दुबे, दिनदयाल सिंह, राकेश तिवारी, और अविनाश खलखो शामिल हैं। इन अधिकारियों ने अपनी जिम्मेदारियों को ईमानदारी से निभाते हुए पुलिस विभाग को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाया।

समारोह में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजेन्द्र जयसवाल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अर्चना झा, और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रामगोपाल करियारे ने इन अधिकारियों के योगदान की सराहना की। उन्होंने कहा, “ये सभी अधिकारी न केवल विभाग के लिए प्रेरणा स्रोत रहे हैं, बल्कि समाज के लिए भी एक आदर्श प्रस्तुत करते हैं।”

समारोह में विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों, कर्मचारियों, और सेवानिवृत्त कर्मचारियों के परिजनों ने भाग लिया। इन अधिकारियों को स्मृति चिन्ह और प्रशस्ति पत्र भेंट किए गए। सेवानिवृत्त अधिकारियों ने भी अपने अनुभव साझा किए और सभी को धन्यवाद दिया।

यह समारोह एक यादगार अवसर बन गया, जिसमें पुलिस विभाग के कर्तव्यनिष्ठ अधिकारियों के योगदान को सम्मानित किया गया।

तलवार नुमा चापड़ से लोगों को डराने वाला आरोपी गिरफ्तार

बिलासपुर। चकरभाठा पुलिस ने सरेराह तलवार नुमा लोहे का चापड़ लहराकर आम लोगों को डराने धमकाने वाले आरोपी दुर्गेश उर्फ मोनू राठौर (19 वर्ष) को गिरफ्तार किया है। आरोपी के कब्जे से एक लोहे का तलवार नुमा चापड़ जब्त किया गया।

पुलिस को मुखबीर से सूचना मिली कि आरोपी चकरभाठा कैंप वार्ड क्रमांक 15 सिंधी मुक्तिधाम चौक के पास तलवार लेकर लहराते हुए लोगों को डरा रहा है। पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए आरोपी को पकड़ लिया। आरोपी दुर्गेश ने अपना नाम और पता बताया और पुलिस ने उसके खिलाफ आर्म्स एक्ट की धारा 25, 27 के तहत मामला दर्ज किया। आरोपी को माननीय न्यायालय बिल्हा में पेश किया गया।

इस कार्रवाई में थाना चकरभाठा पुलिस की विशेष भूमिका रही।

धारदार चाकू से लोगों को डराने वाला आरोपी गिरफ्तार, भेजा गया जेल

बिलासपुर। सिटी कोतवाली पुलिस ने कतियापारा उदई चौक के पास धारदार चाकू से लोगों को डराने वाले आरोपी राहुल सिंह (21 वर्ष) को गिरफ्तार किया है। आरोपी के पास से एक लोहे का धारदार चाकू जब्त किया गया।

पुलिस को 29 जनवरी 2025 को मुखबीर से सूचना मिली कि राहुल सिंह नामक व्यक्ति चाकू लेकर लोगों को धमका रहा है। पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए आरोपी को दबोच लिया और आरोपी के पास से चाकू बरामद किया। आरोपी के खिलाफ धारा 25, 27 आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया और उसे जेल भेज दिया गया।

इस कार्रवाई में थाना प्रभारी निरीक्षक विवेक कुमार पाण्डेय, उनि चंदन सिंह मरकाम, और स्टाफ सदस्य आर. गोकुल जांगडे, नुरूल कादिर का विशेष योगदान रहा।

 

सिटी कोतवाली पुलिस का ‘आपरेशन प्रहार’, नशे के खिलाफ कार्रवाई में आरोपी गिरफ्तार

बिलासपुर। सिटी कोतवाली पुलिस ने “आपरेशन प्रहार” के तहत नशे के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए अवैध शराब बिक्री करने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी के कब्जे से 31 पाव देशी प्लेन शराब, कुल 5.580 लीटर, कीमती 2480 रुपये बरामद की गई।

आरोपी का नाम सुखदेव यादव (24 वर्ष), निवासी महमंद लाल खदान, थाना तोरवा, जिला बिलासपुर है। पुलिस को मुखबीर से सूचना मिली थी कि आरोपी बिलासा चौक के पास शनिचरी बाजार में शराब बेच रहा है। सूचना मिलने पर पुलिस ने कार्रवाई की और आरोपी को गिरफ्तार कर शराब जब्त की।

आरोपी के खिलाफ धारा 34 (2) आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है। आरोपी को जेल भेजने की प्रक्रिया पूरी की जा रही है। इस कार्रवाई में थाना प्रभारी निरीक्षक विवेक कुमार पाण्डेय, प्रआर शंकर महंत, गोकुल जांगडें, नुरूल कादिर, और धीरेन्द्र सिंह का विशेष योगदान रहा है।

बिलासपुर पुलिस ने की अवैध शराब बेचने वालों के खिलाफ बड़ी कार्यवाही, आरोपी गिरफ्तार

बिलासपुर । बिलासपुर पुलिस ने नशे के खिलाफ अपनी मुहिम को और तेज करते हुए अवैध शराब बिक्री के आरोप में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। थाना कोनी के प्रभारी नवीन कुमार देवांगन के नेतृत्व में पुलिस ने घुटकू क्षेत्र में रेड कर 12 लीटर महुआ शराब जप्त की। यह शराब आरोपी राकेश वर्मा (48) के कब्जे से बरामद हुई, जो कि अवैध रूप से शराब बेचने का काम कर रहा था। शराब की कीमत लगभग ₹2400 बताई जा रही है।

आरोपी के खिलाफ आबकारी अधिनियम 34(2) के तहत मामला दर्ज कर गिरफ्तारी की प्रक्रिया पूरी की गई है। पुलिस अधीक्षक  रजनेश सिंह के निर्देश पर बिलासपुर जिले के शहरी और ग्रामीण इलाकों में अवैध शराब, गांजा और नशीली पदार्थों की बिक्री करने वालों के खिलाफ लगातार कार्यवाही की जा रही है।

इस सफल कार्यवाही के लिए पुलिस अधीक्षक ने अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर  अक्षय प्रमोद साबद्रा, अनुविभागीय पुलिस अधिकारी कोतवाली, थाना प्रभारी कोनी नवीन कुमार देवांगन, और उनकी टीम की सराहना की है।

इस कार्यवाही का उद्देश्य अवैध शराब व्यापार और नशे के कारोबार को रोकना और अपराधियों पर अंकुश लगाना है।