गौरेला पेंड्रा मरवाही । कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती लीना कमलेश मंडावी ने नगरीय निकायों एवं त्रिस्तरीय पंचायतों के आम निर्वाचन की तैयारियों के संबंध सभी रिटर्निंग ऑफिसरो, सहायक रिटर्निंग ऑफिसरो, जनपद पंचायतो के मुख्य कार्यपालन अधिकारियो, नगरीय निकायों के मुख्य नगर पालिका अधिकारियो और नोडल अधिकारी की बैठक ली। कलेक्ट्रेट के अरपा सभाकक्ष में आयोजित बैठक में कलेक्टर ने निर्वाचन संबंधित विषयों पर चर्चा की। उन्होंने नोमिनेशन की जानकारी, मतदान केन्द्र, कमिशनिंग, सामग्री वितरण, कर्मचारियों की ड्यूटी, प्रशिक्षण, मतदान केन्द्रों मूलभूत सुविधाओं आदि के बारे में जानकारी ली।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने मतदान केंद्रों के बाहर पर्याप्त रोशनी की व्यवस्था सुनिश्चित करने तथा जिन मतदान केन्द्रों में बाउंड्रीवॉल नहीं है, वहां अस्थायी बैरिकेट लगाने कहा। उन्होंने निर्वाचन की संपूर्ण प्रक्रियाओ बारे में संबंधित अधिकारियों से जानकारी ली और आवश्यक निर्देश दिए। बैठक में अपर कलेक्टर नम्रता आनंद डोंगरे, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत सुरेन्द्र प्रसाद वैद्य, संयुक्त कलेक्टर दिलेराम डाहिरे, उप जिला निर्वाचन अधिकारी सुश्री ऋचा चन्द्राकर, एसडीएम पेण्ड्रारोड अमित बेक एवं मरवाही प्रफुल्ल रजक, सभी रिटर्निंग ऑफिसर, सहायक रिटर्निंग ऑफिसर, जनपद पंचायतो के मुख्य कार्यपालन अधिकारी, नगरीय निकायों के मुख्य नगर पालिका अधिकारी और नोडल अधिकारी उपस्थित थे।
Month: January 2025
कलेक्ट्रेट परिसर में कलेक्टर ने फहराया तिरंगा, राष्ट्रगान के साथ मनाया गणतंत्र दिवस
गौरेला पेंड्रा मरवाही । कलेक्टर लीना कमलेश मंडावी ने गणतंत्र दिवस के अवसर पर कलेक्ट्रेट परिसर में राष्ट्रीय ध्वज फहराया तथा सामूहिक रूप से राष्ट्रगान किया गया। उन्होने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और छत्तीसगढ़ महतारी की छायाचित्र पर माल्यार्पण एवं श्रद्धासुमन अर्पित कर उन्हें नमन किया। कलेक्टर ने सभी अधिकारियों-कर्मचारियों को गणतंत्र दिवस की बधाई और शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर अपर कलेक्टर नम्रता आनंद डोंगरे, संयुक्त कलेक्टर दिलेराम डाहिरे, डिप्टी कलेक्टर सुश्री ऋचा चंद्राकर सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी-कर्मचारीगण उपस्थित थे।
जिले में मनाया गया 76वां गणतंत्र दिवस समारोह: उमंग और हर्षोल्लास का अद्वितीय संगम
गौरेला पेंड्रा मरवाही। भारी उत्साह, उमंग और हर्षोल्लास के साथ जिले में 76वां गणतंत्र दिवस मनाया गया। जिले के प्रभारी मंत्री एवं स्वास्थ्य मंत्री श्यामबिहारी जायसवाल समारोह के मुख्य अतिथि थे।
मुख्य अतिथि ने गुरुकुल खेल मैदान पेण्ड्रारोड में आयोजित जिला स्तरीय समारोह में ध्वजारोहण किया और मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के प्रदेश की जनता के नाम संदेश का वाचन किया।
गणतंत्र दिवस पर राष्ट्रगान, हर्ष फायर और देशभक्ति गीतों की धुन से संपूर्ण वातावरण उत्साहमय रहा। हर्ष फायर के साथ तीन चरणों में देशभक्ति की धुन पर राष्ट्रगान गाया गया।
गणतंत्र दिवस समारोह के मुख्य अतिथि श्यामबिहारी जायसवाल ने कलेक्टर लीना कमलेश मंडावी और पुलिस अधीक्षक भावना गुप्ता के साथ परेड का निरीक्षण किया और जनता का अभिवादन किया।
शांति, उल्लास और शोर्य के प्रतीक के रूप में केशरिया, सफेद और हरे रंग से सुशोभित गुब्बारों के गुच्छे खुले आसमान में छोड़े गए। जिला पुलिस बल, वनमण्डलाधिकारी मरवाही वनमण्डल पेण्ड्रारोड, एनसीसी मल्टीपरपस पेण्ड्रा,
रेड क्रास शासकीय गुरूकुल विद्यालय पेण्ड्रारोड, शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय टीकर गौरेला एनएसएस, रोवर शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय अण्डी, शासकीय गुरूकुल विद्यालय पेण्ड्रारोड स्काउट,
रेंजर्स दल शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय अण्डी और गाइड पीएमश्री सेजेस शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पेण्ड्रा की तुकड़ियों ने अनुशासित और सधे हुए कदमों से मार्च पास्ट कर सलामी दी।
मुख्य अतिथि श्यामबिहारी जायसवाल ने शहीद शिव नारायण बघेल के परिवार को सम्मनित किया। उन्होने परेड कमांडर और प्लाटून कमांडरों से परिचय प्राप्त करने के बाद उनके साथ फोटो सेसन में शामिल हुए।
गणतंत्र दिसव समारोह में सेजेस कन्या हिन्दी माध्यम पीएमश्री स्कूल पेण्ड्रा, सेजेस हिन्दी माध्यम स्कूल पेण्ड्रा, कस्तूरबा गांधी विद्यालय गौरेला, ऑक्सफोर्ड स्कूल पेण्ड्रारोड, डीएव्ही मरवाही, अमिता शिक्षा निकेतन पेण्ड्रारोड और फिजिकल कॉलेज पेण्ड्रा के छात्र-छात्राओं ने छत्तीसगढ़ी कला, संस्कृति लोक गीत एवं देशभक्ति गीतों पर शानदार प्रस्तुति दी।

जिले की विकास पर आधारित विभिन्न विभागों द्वारा झांकियां निकाली गई। इनमें जिला पंचायत (डीआरडीए), कृषि, महिला एवं बाल विकास, जल संसाधन, वन, उद्यानिकी, स्कूल शिक्षा, आदिवासी विकास, स्वास्थ्य, मछली पालन, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी, पशु धन विकास, लोक निर्माण और पुलिस विभाग शामिल रहे।


परेड में जिला पुलिस बल को प्रथम, राष्ट्रीय कैडेट कोर पेण्ड्रा को द्वितीय और वन विभाग को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ।
इसके साथ ही परेड की सभी तुकड़ियों को सांत्वना पुरस्कार दिया गया। सांस्कृतिक कार्यक्रम में सेजेस कन्या हिन्दी माध्यम पीएमश्री स्कूल पेण्ड्रा को प्रथम, डीएव्ही मरवाही को द्वितीय और फिजिकल कॉलेज पेण्ड्रा को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ।
इसी तरह विभागीय झांकी में जिला पंचायत (डीआरडीए) को प्रथम स्थान, स्वास्थ्य विभाग को द्वितीय और आदिवासी विकास विभाग को तृतीय स्थान मिला। गणतंत्र दिवस पर उत्कृष्ट सेवाओं के लिए विभिन्न विभागों के 59 अधिकारियों-कर्मचारियों को सम्मानित किया गया। इसके साथ ही रायफल पिस्टल राष्ट्रीय प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ी हिमांश अमितेश दास को भी सम्मानित किया गया। समारोह में जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन के अधिकारी-कर्मचारी, जनप्रतिनिधि, गणमान्य नागरिक, मीडिया, स्कूली बच्चे एवं नगरवासी बड़ी संख्या में उपस्थित थे।
प्राथमिक शाला सकड़ा में गणतंत्र दिवस का उल्लास, बच्चों की प्रस्तुतियों ने बटोरी सराहना
कोरिया । जिले में 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस के उपलक्ष्य में विशेष सांस्कृतिक और देशभक्ति कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में प्रा. शाला सकड़ा, टंगटेवापारा, माध्यमिक शाला सकड़ा, हायर सेकेंडरी स्कूल जरौंधा और महाविद्यालय के विद्यार्थियों ने अपनी प्रस्तुति से सभी का दिल जीता।
बच्चों ने नृत्य, गायन और नाटकों के माध्यम से देशभक्ति का संदेश दिया। पड़ोसी गांवों के बच्चे और पालक भी इस कार्यक्रम में शामिल हुए और बच्चों की अद्भुत प्रस्तुतियों की सराहना की।
ग्राम पंचायत सकड़ा के सचिव ने बच्चों को प्रोत्साहित करते हुए उन्हें पेन, पेंसिल और कॉपियां पुरस्कार स्वरूप प्रदान कीं। यह आयोजन न केवल बच्चों की कला को प्रदर्शित करने का अवसर बना, बल्कि उनमें देश के प्रति प्रेम और सम्मान का भाव भी जगाया।
दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे द्वारा 76वें गणतंत्र दिवस पूरी गरिमा के साथ मनाया
बिलासपुर । दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के मुख्यालय सहित सभी मंडलों पर 76वें गणतंत्र दिवस पूरी गरिमा व पारंपरिक रूप से 26 जनवरी 2025 को मनाया गया । दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे द्वारा आयोजित गणतंत्र दिवस समारोह का मुख्य कार्यक्रम एन.ई.इंस्टीट्यूट मैदान पर आयोजित किया गया । जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में तरुण प्रकाश, महाप्रबंधक, दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे उपस्थित में हुए । इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि ने रेलवे के आर.पी.एफ. के जवानों, सिविल डिफेंस के कार्यकर्ताओं, सेन्ट जॉन्स एम्बुलेंस, एन.सी.सी. एवं स्काउट एण्ड़ गाईड के ट्रुपों द्वारा आकर्षक मार्च- पास्ट की सलामी ली । इस महत्वपूर्ण अवसर पर मुख्य अतिथि तरुण प्रकाश ने उपस्थित लोगो को 76वें गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं दी ।
उन्होनें कहा कि गणतंत्र दिवस का दिन हम सभी के लिए एक अत्यंत महत्वपूर्ण दिन है जब हम अपने देश के संविधान एवं देश के नागरिकों के प्रति अपनी जिम्मेदारी के लिए पुनः अपने आपको समर्पित करते है । 171 वर्षो से भी अधिक समय से भारतीय रेलवे ने निरंतर देश की एकता, अखंडता तथा जन सेवाओं को सुदृढ़ करने में महत्वपूर्ण योगदान दिया है । आजादी के बाद से हमारा देश निरंतर प्रगति के पथ पर अग्रसर है । देश की गति, प्रगति, उन्नति तथा समृद्धि में दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे एक महत्वपूर्ण सहभागी रहा है ।
हमें इस बात पर गर्व है कि हमारा जोन सर्वाधिक माल लदान करने वाले जोनो में से एक है । इस वर्ष हमनें 295 दिनों में 200 मिलीयन टन माल लदान की उपलब्धि को हासिल करते हुए ₹ 23503 करोड़ राजस्व अर्जित की है । माल लदान व राजस्व अर्जन में हमारी रेलवे का संपूर्ण भारतीय रेलवे में दूसरा स्थान है । यह सब आप सभी रेलकर्मियों के सम्मिलित प्रयासों से ही संभव हो सका है । इसमें आपके परिवारजनों का सहयोग भी शामिल है । इसके लिए आप सभी बधाई के पात्र हैं । मुझे यह बताते हुए गर्व हो रहा कि माननीय प्रधानमंत्री जी के कर कमलों से हमारी जोन की दूसरी वंदे भारत दुर्ग-विशाखपट्टनम एक्सप्रेस ट्रेन का शुभारंभ सितंबर 2024 में किया गया । इसके पहले मध्य भारत की पहली वंदे भारत ट्रेन का परिचालन भी हमारे बिलासपुर स्टेशन से नागपुर स्टेशन के बीच शुरू किया गया था । बेहतर यात्री सुविधा के साथ हम अपनी सेवाओं को लगातार उन्नत कर रहें हैं । मिशन कर्मयोगी के तहत प्रशिक्षित फ्रंट लाईन रेलकर्मी अपने कस्टमर फ्रेंडली एटीट्यूड के साथ यात्रियों की सेवा में तत्पर हैं । महिला यात्रिओं के लिए मेरी सहेली अभियान, तेजस्विनी ग्रुप तथा अक्षिता सेफ बबल का अभिनव व सफल क्रियान्वयन हमारी रेलवे में किया गया है । यूटीएस ऑन मोबाइल एप द्वारा अनारक्षित टिकिटों की बुकिंग के प्रारम्भ होने से यात्रियों को घर बैठे टिकट की सुविधा उपलब्ध हो रही है । टिकट चेकिंग में हैंड हेल्ड टर्मिनल डिवाइस के उपयोग से बर्थ की उपलब्धता बढ़ी है । इसके साथ ही 387 टिकट काउंटरों पर डिजिटल पेमेंट के लिए क्यूआर कोड आधारित पेमेंट की शुरुआत की गई है ।
वर्तमान वित्तीय वर्ष में बेहतर यात्री सुविधाओं हेतु हमनें अब तक 10 फुट ओवर ब्रिज, 04 रोड ओवर ब्रिज और 42 रोड अंडर ब्रिज का निर्माण पूर्ण किया है । विभिन्न स्टेशनों में 26 लिफ्ट तथा 14 एस्केलेटर की सुविधा उपलब्ध है तथा 97 एस्केलेटर व 182 लिफ्ट स्थापित करने का कार्य प्रगति पर है । बढ़ते हुए ट्रैफिक व भविष्य में अधिक सुविधा प्रदान करने हेतु आधारभूत संरचना का कार्य तीव्र गति से किया जा रहा है । वर्तमान वित्तीय वर्ष के दौरान हमारी रेलवे में 60 किलोमीटर की नई रेल लाइन, दोहरीकरण, तीसरी और चौथी रेल लाइन के निर्माण को पूरा किया गया है तथा अतिरिक्त 150 किलोमीटर लाइन का कार्य इस वित्तीय वर्ष में पूरा किया जाएगा ।
वर्तमान वित्तीय वर्ष में अभी तक 104 रूट किलोमीटर ऑटो सिग्नलिंग के कार्य को हमनें पूरा किया है । नागपुर से झारसुगुड़ा की सेक्शनल स्पीड को बढ़ाकर राजधानी रूट के समकक्ष 130 किलो मीटर प्रति घंटा की जा चुकी है तथा 236 रूट किलोमीटर सेक्शन की स्पीड को 90 से बढ़ाकर 110 किलो मीटर प्रति घंटा की गई है । अधोसंरचना विकास कार्य को और अधिक तीव्रता से पूरा करने के लिए तीनों मंडलों में गति शक्ति यूनिट कार्य कर रही है । हमारे तीन स्टेशनों बिलासपुर, रायपुर एवं दुर्ग का 1373 करोड़ रुपये की लागत से पुनर्विकास किया जा रहा है । इसके साथ ही अमृत भारत स्टेशन स्कीम के अंतर्गत हमारी रेलवे के 46 रेलवे स्टेशनों का उन्नयन 507 करोड़ रुपये की लागत से किया जा रहा है । इन सभी स्टेशनों पर विकास कार्य पूरा हो जाने के पश्चात हमारे रेल यात्रियों को विश्वस्तरीय सुविधाएं और बेहतर यात्रा अनुभव प्रदान करने में सुविधा होगी । संरक्षित रेल परिचालन हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है । ट्रेन परिचालन में किसी भी प्रकार की शॉर्टकट का उपयोग न करें । हम सभी को चाहिए कि संरक्षा को अपनी दैनिक कार्य प्रणाली में शामिल करें तथा संरक्षा संबंधी नियमों का अनुपालन करें । संरक्षित रेल परिचालन के लिए झारसुगुडा से नागपुर मेन लाइन सेक्शन को अत्याधुनिक ऑटोमैटिक ट्रेन प्रोटेक्शन प्रणाली “कवच” के दायरे में लाया जा रहा है ।
दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे ने 100% विद्युतीकरण का लक्ष्य हासिल कर लिया है । साथ ही, पर्यावरण संरक्षण की दिशा में कदम बढ़ाते हुए, हमारे 6 सेवा भवनों को ‘शून्य ऊर्जा स्तर’ (नेट ज़ीरो) का प्रमाण पत्र प्राप्त हुआ है । यह उपलब्धियां हमारे रेलवे के सतत विकास और पर्यावरणीय जिम्मेदारी के प्रति प्रतिबद्धता का प्रमाण हैं । हमारे यांत्रिकी विभाग ने इस वर्ष 546 कोच व 9902 वैगनों का ओवरहालिंग कर यात्री व माल परिवहन को गति दी है । आत्मनिर्भर भारत की संकल्पना व वोकल फॉर लोकल की दिशा में आगे बढ़ते हुए हमनें स्थानीय उत्पादों तथा कलाकारों को प्रोत्साहन देने के लिए “वन स्टेशन, वन प्रॉडक्ट” के अंतर्गत 57 स्टेशनों पर 63 स्टॉल स्थापित किए हैं । कर्तव्यपरायणता के साथ मानवीय सेवा की अनूठी मिसाल को पेश करते हुए हमारे रेलवे सुरक्षा बल के द्वारा इस वर्ष अपने परिवार से बिछुड़े 303 बच्चों को रेसक्यू कर उनके परिवारजनों से मिलाने का सराहनीय कार्य किया गया । ऑपरेशन अमानत के तहत 1221 यात्रियों के गुम हुये लगभग 3 करोड़ रुपए मूल्य के सामान को यात्रियों को सौंपा गया । मानव संसाधन संगठन की सबसे बड़ी ताकत होती हैं । हमारा ये मानना है कि हमारे कर्मचारी ही हमारी सबसे बड़ी ताकत हैं । इस वर्ष रेलकर्मियों के 1202 बच्चों को उच्च शिक्षा हेतु स्टाफ बेनीफिट फंड से लगभग ₹ 2 करोड़ 16 लाख का प्रावधान किया गया है । दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के विभिन्न विभागों में पदस्थ 5047 कर्मियों को प्रमोशन तथा 1325 कर्मियों को एमएसीपी का लाभ दिया गया है । अपने कर्मवीरों के कल्याण हेतु हम हर संभव प्रयास कर रहे हैं । रेल कर्मी तथा उनके परिजनों के लिए रेलवे परिक्षेत्र में बैडमिंटन व टेनिस कोर्ट, इंडोर व ओपन जिम, पार्क तथा स्वीमिंग पूल की सुविधा उपलब्ध हैं ।
रेलकर्मियों के बेहतर चिकित्सा सुविधा के लिए कार्य किए जा रहे हैं । सेंट्रल हॉस्पिटल बिलासपुर में हेमोडायलिसिस व डायलिसिस यूनिट तथा डिवीज़नल रेलवे हॉस्पिटल, रायपुर में हेमोडायलिसिस यूनिट की शुरुआत की गई है । हम सभी के लिए गौरव की बात है कि हमारे तीन स्टेशनों बिलासपुर, रायपुर एवं दुर्ग को भारतीय खाद्य सुरक्षा एवं मानक प्राधिकरण द्वारा “ईट राईट स्टेशन” के प्रमाणन से प्रमाणित किया गया है । दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे में मार्च 2025 तक 100 दिवसीय टीबी उन्मूलन अभियान चलाया जा रहा है । आप सभी से आग्रह है कि इस अभियान में अपनी भूमिका सुनिश्चित कर इस अभियान को सफल बनाए । वर्तमान वित्तीय वर्ष के दिसंबर महीने तक GeM के माध्यम से ₹220 करोड़ की खरीदारी की गई, जो पिछले वित्तीय वर्ष की तुलना में 39 % अधिक है । विशेष अभियान 4.0 के अंतर्गत हमारी रेलवे में “वेस्ट टू आर्ट” के बेहतरीन उदाहरण के रूप में वैगन रिपेयर शॉप, रायपुर में स्क्रैप मटेरियल से गणेश जी की भव्य प्रतिमा बनाई गई है, जिसे Best practices के अंतर्गत चुना गया है । दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के खिलाड़ियों ने राष्ट्रीय तथा अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर अच्छा प्रदर्शन किया है । रितेश ओहरे, रवि, रेशमा देवी, पूनम, हेमराज तथा दीक्षा आदि खिलाड़ियों ने राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर बेहतर प्रदर्शन कर हमारी रेलवे का नाम रौशन किया है । मैं इन सभी खिलाड़ियों को भविष्य में और बेहतर प्रदर्शन के लिए शुभकामनायें देता हूँ ।
मैं दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे महिला कल्याण संगठन की अध्यक्षा व उनके सदस्याओं का आभार व्यक्त करता हूँ । रेल कर्मचारियों व उनके परिवार के कल्याण, महिलाओं तथा बच्चों के उत्थान आदि मानवीय कार्य में महिला कल्याण संगठन की महत्वपूर्ण भूमिका है । हमारे सिविल डिफेंस, स्काउट एण्ड गाइड तथा सेंट जॉन एम्बुलेंस के वालिन्टियर हमेशा किसी भी आपद स्थिति से निपटने के लिए तैयार रहते हैं, मैं उनको धन्यवाद देता हूँ ।
ट्रेड यूनियन एवं संघों के पदाधिकारियों, सदस्यों एवं प्रिंट एवं इलेक्ट्रानिक मीडिया को को धन्यवाद देते हुए उन्होनें कहा कि आपके बहुमूल्य सुझावों एवं सहयोग के कारण ही हमें अपने कार्य निष्पादन में सहभागिता प्राप्त होती रहती है एवं आपकी सक्रियता एवं सहभागिता के कारण हमें अपने कार्यो में सुधार हेतु सहयोग प्राप्त होते रहते हैं । अंत मे उन्होने सभी रेलकर्मियों एवं उनके परिवारों तथा उपस्थित बच्चों के सुखद एवं उज्जवल भविष्य की कामना की ।
इस समारोह में बच्चों के लिए फेंसी ड्रेस प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया था। स्कूली बच्चों द्वारा आकर्षक ड्रिल एवं अन्य देशभक्तिपूर्ण सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये गये । इस फेंसी ड्रेस प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान पाने वाले ब्च्चो को जोनल सेक्रो अध्यक्षा मीनाक्षी शर्मा के द्वारा सम्मानित किया गया ।
दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे द्वारा गणतंत्र दिवस समारोह गरिमापूर्वक सभी मंडलो, फील्ड कार्यालय एवं वर्कशापों में मनाया गया ।
76वें गणतंत्र दिवस पर ओपी चौधरी ने तिरंगा फहराया: गरिमामय समारोह में शहीदों का सम्मान और शानदार प्रस्तुतियां
बिलासपुर । 76वां गणतंत्र दिवस जिले में पूरे हर्षोल्लास और गरिमा के साथ मनाया गया। पुलिस परेड ग्राउंड में आयोजित मुख्य समारोह में वित्त, वाणिज्यिक कर, आवास एवं पर्यावरण, योजना, आर्थिक एवं सांख्यिकी विभाग के मंत्री ओपी चौधरी ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया। 
इस दौरान दर्शकों ने खड़े होकर तिरंगे को सलामी दी। मुख्य अतिथि ने शांति का प्रतीक सफेद कबूतर और तिरंगे गुब्बारे आकाश में छोड़े।
परेड और सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने मोहा मन

समारोह में प्रशिक्षु आईपीएस सुमीत कुमार के नेतृत्व में 13 प्लाटूनों ने भव्य परेड का प्रदर्शन किया। सीनियर कैटेगरी में जिला पुलिस बल महिला ने पहला और सशक्त पुलिस बटालियन सकरी ने दूसरा स्थान प्राप्त किया। जूनियर कैटेगरी में एनसीसी गर्ल्स जूनियर डिवीजन पहले, गाइड जूनियर दूसरे और सीनियर एनसीसी गर्ल्स तीसरे स्थान पर रहीं।

स्कूली बच्चों ने भी अपनी प्रस्तुति से सबका मन मोह लिया। सांस्कृतिक कार्यक्रम में कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय पचपेड़ी ने पहला, एमएलबी कन्या शाला ने दूसरा और टाईम्स एजुकेशन मल्हार ने तीसरा पुरस्कार जीता।

झांकियों का जीवंत प्रदर्शन
जिले के 20 विभागों ने शासकीय योजनाओं पर आधारित झांकियां प्रस्तुत कीं। झांकियों में केंद्रीय जेल बिलासपुर को पहला, जिला पंचायत को दूसरा और स्कूल शिक्षा विभाग को तीसरा स्थान मिला। इन झांकियों को शहर में भ्रमण कराकर अधिक से अधिक लोगों को जानकारी दी गई।
139 अधिकारी-कर्मचारी सम्मानित
मुख्य अतिथि चौधरी ने नक्सल हिंसा में शहीद जवानों के परिजनों को सम्मानित किया और उत्कृष्ट कार्य करने वाले 139 अधिकारियों व कर्मचारियों को प्रशस्ति पत्र प्रदान किए। स्वास्थ्य, पुलिस और अन्य विभागों के अधिकारी इस सूची में शामिल थे।
एनटीपीसी की झांकी ने खींचा ध्यान
राजधानी में आयोजित गणतंत्र दिवस समारोह में एनटीपीसी की झांकी ने 50 वर्षों की ऊर्जा यात्रा को दर्शाया। इसमें सौर ऊर्जा, पवन ऊर्जा और थर्मल पावर प्लांट्स के मॉडल शामिल थे। झांकी ने स्वच्छ ऊर्जा और पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूकता का संदेश दिया।
विशिष्ट अतिथि और आभार
कार्यक्रम में विधायक सुशांत शुक्ला, आईजी संजीव शुक्ला, कलेक्टर अवनीश शरण, पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह समेत अन्य गणमान्य नागरिक मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन सौरभ सक्सेना और मुकुल शर्मा ने किया। समापन पर निगम कमिश्नर ने सभी का आभार व्यक्त किया।
बिलासा देवी केवट एयरपोर्ट पर 76वें गणतंत्र दिवस पर ध्वजारोहण, भविष्य की योजनाओं पर चर्चा
बिलासपुर । 76वें गणतंत्र दिवस के पावन अवसर पर बिलासा देवी केवट एयरपोर्ट, बिलासपुर (चकरभाठा) में एन. बीरेन सिंह, एयरपोर्ट डायरेक्टर के द्वारा ध्वज फहराया गया। एयरपोर्ट डायरेक्टर महोदय के द्वारा गणतंत्र दिवस से जुड़े महत्ता के बारे में अवगत कराया गया। इसके पश्चात उन्होंने हवाई अड्डे के सभी कर्मचारियों को बधाई दी एवं चालू वर्ष के दौरान किये जानें वाले आगामी कार्यों आदि के संबंध में अवगत कराया ।इस पावन अवसर पर एयरपोर्ट से संबंधित विभिन्न विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारी भी शामिल रहें ।
गणतंत्र दिवस पर कलेक्टर ने जिला सहकारी बैंक, विकास भवन और टाउन हॉल में फहराया तिरंगा
बिलासपुर। जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक, विकास भवन एवं टाउन हाल में गणतंत्र दिवस 26 जनवरी के अवसर पर कलेक्टर अवनीश शरण नेे तिरंगा झण्डा फहराया।
इस अवसर पर नगर निगम कमिश्नर अमित कुमार, सहायक कलेक्टर तन्मय खन्ना, एडीएम आर.ए. कुरूवंशी, शिव कुमार बनर्जी सहित अन्य प्रशासनिक अधिकारी, कर्मचारी उपस्थित थे।
गणतंत्र दिवस पर कलेक्टर ने कम्पोजिट बिल्डिंग और कलेक्टोरेट में फहराया तिरंगा
बिलासपुर । कलेक्टोरेट बिलासपुर सहित नए और पुराने कम्पोजिट बिल्डिंग में गणतंत्र दिवस 26 जनवरी के अवसर पर कलेक्टर अवनीश शरण नेे तिरंगा झण्डा फहराया।
इस अवसर पर अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा राष्ट्रगान गाया गया। इसके पश्चात् कलेक्टोरेट परिसर में स्थापित राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की मूर्ति पर कलेक्टर ने माल्यार्पण कर नमन किया।
इस अवसर पर सहायक कलेक्टर तन्मय खन्ना, एडीएम आर.ए. कुरूवंशी, शिव कुमार बनर्जी सहित अन्य प्रशासनिक अधिकारी, कर्मचारी उपस्थित थे। कलेक्टर द्वारा अपने निवास कार्यालय में भी तिरंगा झण्डा फहराया गया।