“छत्तीसगढ़ की इरज़ा कुरैशी: जागरूकता की मिसाल और राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय कीर्तिमानों की धनी”

बिलासपुर। बिलासपुर शहर में व्यापार विहार स्थित नगर निगम कॉलोनी में रहने वाले कुरैशी परिवार की नहीं बच्ची के नाम एक से बढ़कर अवॉर्ड दर्ज है। इस कीर्तिमानी बच्ची के नाम पर तमाम तरह के शासन की योजनाओं के क्रियान्वयन के प्रमाण के साथ ही कई नेशनल और इंटरनेशनल अवॉर्ड भी दर्ज हैं। दरअसल यह पूरा मामला परिवार की जागरूकता का है। जब इंसान चाह लेता है तो शासन की तमाम योजनाओ का लाभ उन्हें मिल जाता है। मगर आज के समय में या तो लोगों को योजना की जानकारी नहीं होती है या फिर जानकारी होने के बाद भी लोग उसका फायदा उठाना नहीं चाहते है। महाराणा प्रताप चौक के पास रहने वाले आर्किटेक्ट पिता अलफरहान और माता स्वालेहा कुरैशी ने गुरुवार को बिलासपुर प्रेस क्लब में पहुंचकर अपनी जागरूकता का परिचय दिया। उन्होंने बताया कि अपनी एक वर्षीय बेटी इरजा कुरैशी को शासन की कमोबेश सभी योजनाओं का लाभ दिलाने का प्रयास किया है। कम उम्र में बच्चों को जो योजनाएं शासन की ओर से दी जा रही हैं लगभग सभी की सभी का इस परिवार ने लाभ लेकर जागरूक परिवार होने का प्रमाण दिया है। आधार कार्ड से लेकर जन्म प्रमाण पत्र,सुकन्या समृद्धि योजना,पासपोर्ट,आंगनबाड़ी योजना,पेन कार्ड जैसे लगभग 42 प्रकार के प्रमाणपत्र की यह बच्ची धारक है। बिलासपुर शहर की नन्ही सी इस बेटी को सात आठ माह से ही योजनाओं का लाभ मिलने लगा था। जन्म के एक साल के भीतर छत्तीसगढ़ में ही नहीं बल्कि विश्व स्तर पर छत्तीसगढ़ की बेटी होने का गौरव हासिल किया है। आज इस कठिन दौर में जागरूकता के अभाव में जहां लोग दैनंदिनी समस्याओं से जूझते हुए जीवन यापन करते हैं वहीं शासन विभिन्न योजनाओं का संचालन कर आम जनता को सहयोग करने का प्रयास करता है,मगर जानकारी के अभाव में लोगों का यहां तक पहुंच पाना अत्यंत दुर्लभ रास्ते से होकर गुजरने जैसा है। इस बेटी के नाम से बिलासपुर छत्तीसगढ़ का नाम विश्वस्तरीय जन जागरूकता के रूप में जाना जा रहा है। प्रारंभिक स्तर पर जीवन के प्रारंभ में ही तीन विश्व रिकॉर्ड बुक में इसका अपना जुड़ चुका है। जंपिंग के मामले में भी उसने रिकॉर्ड काम किया है 1 मिनट में 102 बार जंपिंग कर बच्ची ने पिछले 72 बार के जंपिंग का रिकॉर्ड तोड़ते हुए विश्व रिकॉर्ड में अपनी जगह बना ली है। इसी तरह विभिन्न पहचान पत्रों में 42 तरह के पहचान पत्र जो शासन द्वारा प्रदान किए जाते हैं इस बच्ची के नाम पर दर्ज हैं। 42 तरह के प्रमाण पत्र बनवाकर परिवार ने इस छोटी सी उम्र में इसका विश्व कीर्तिमान बनवा दिया है। इस तरह का रिकॉर्ड पुराने किसी बच्चे के नाम पर 27 प्रमाण पत्रों का था जिसे पीछे छोड़कर इस बच्चे के नाम पर 42 प्रमाण पत्र होने का रिकॉर्ड दर्ज किया गया है। विभिन्न संस्थाओं से जो अंतरराष्ट्रीय स्तर एवं राष्ट्रीय स्तर से जांच कर प्रमाण पत्र मेडल प्रदान किया जाता है एक ही संस्था से कम से कम 10 इनाम इसे दिया गया है, जिसे घर पर जाकर अवलोकन किया जा सकता है। कलाम इंटरनेशनल विश्व स्तरीय बैच, ट्रॉफी, प्रमाण पत्र, कप,जर्सी, पहचान पत्र प्रदान किया गया है। इरजा के नाम पर इंटरनेशनल बुक ऑफ रिकॉर्ड, वर्ल्ड वाइड बुक ऑफ रिकॉर्ड, गोल्डन बुक ऑफ रिकॉर्ड, वर्ल्ड रिकॉर्ड आफ इंडिया, कलाम वर्ल्ड रिकॉर्ड इंटरनल, ज़खी बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड,चेतन बुक ऑफ़ वर्ल्ड रिकॉर्ड,इंडिया बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड, किंग बुक ऑफ़ वर्ल्ड रिकॉर्ड, एक्सक्लूसिव वर्ल्ड रिकॉर्ड जैसे तमाम रिकॉर्ड पर इसका नाम दर्ज है। गूगल में भी इरज़ा कुरैशी लिखने पर इनकी पूरी जानकारी उपलब्ध हो जाती है।

शासन की योजना का लाभ हर नागरिक को उठाना चाहिए

बच्ची के दादा फरीद कुरैशी और दादी आशिया कुरैशी ने खुशी जताते हुए कहा कि बच्ची का पूरा परिवार जागरूक परिवार है,इसलिए उन्होंने शासन की विभिन्न योजनाओं का लाभ उसे दिलाने में अपना योगदान दिया है। इसी तरह तमाम लोग भी अगर शासन की इतनी सारी योजनाएं हैं उसका लाभ ले लें तो शासन की स्कीम सफल हो जाएगी। इसलिए हर इंसान को अपने अधिकार कर्तव्य के साथ-साथ शासन की योजनाओं की भी जानकारी होनी चाहिए और उसका लाभ लेकर शासन के नेक मकसद में अपना हाथ बटाना चाहिए।

भूरकुंडा तालाब के पास फरसा लहराने वाला आरोपी गिरफ्तार

बिलासपुर। पचपेड़ी पुलिस ने भूरकुंडा तालाब के पास धारदार फरसा लहराकर लोगों को डरा-धमका रहे आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया है। आरोपी के कब्जे से धारदार फरसा बरामद कर उसे न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया।

मामले का खुलासा तब हुआ जब पुलिस को 23 जनवरी 2025 को सूचना मिली कि भूरकुंडा तालाब के पास एक व्यक्ति लोहे का फरसा लहराते हुए राहगीरों को भयभीत कर रहा है। सूचना पर पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह के निर्देशानुसार क्षेत्र में अशांति फैलाने वालों पर कार्रवाई के तहत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उदयन बेहार और सीएसपी सिद्धार्थ बघेल के मार्गदर्शन में पचपेड़ी थाना प्रभारी श्रवण कुमार टंडन के नेतृत्व में टीम ने तत्काल कार्रवाई की।

मौके पर पहुंचकर पुलिस टीम ने घेराबंदी कर आरोपी सोन साय साहू (उम्र 45 वर्ष), निवासी भुरकुंडा, थाना पचपेड़ी, जिला बिलासपुर को गिरफ्तार किया। आरोपी के पास से धारदार फरसा बरामद किया गया। उसके खिलाफ आर्म्स एक्ट की धारा 25 और 27 के तहत मामला दर्ज किया गया है।

इस कार्रवाई में थाना प्रभारी श्रवण कुमार टंडन, प्रधान आरक्षक हरेंद्र खुटे, आरक्षक प्रीतम मरावी और आरक्षक सुखदेव मंड्रे का विशेष योगदान रहा। पुलिस की इस त्वरित कार्रवाई से क्षेत्र में कानून-व्यवस्था को लेकर सकारात्मक संदेश गया है।

जूना बिलासपुर में धारदार चाकू से लोगों को डराने वाला गिरफ्तार

बिलासपुर। थाना सिटी कोतवाली पुलिस ने जूना बिलासपुर स्थित साव धर्मशाला के पास धारदार चाकू से लोगों को डराने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। आरोपी के पास से एक लोहे का धारदार चाकू बरामद किया गया।

22 जनवरी 2025 को मुखबिर से सूचना मिली कि देवेंद्र इंगले नाम का व्यक्ति गोंडपारा जूना बिलासपुर में धारदार चाकू लेकर आने-जाने वालों को डरा-धमका रहा है। सूचना पर पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजेंद्र जायसवाल और नगर पुलिस अधीक्षक अक्षय प्रमोद साबद्रा के निर्देशन में थाना सिटी कोतवाली पुलिस ने कार्रवाई की।

पुलिस ने तत्काल दबिश देकर आरोपी देवेंद्र इंगले (उम्र 22 वर्ष) को साव धर्मशाला के पास से पकड़ा। तलाशी में आरोपी के पास से धारदार लोहे का चाकू बरामद किया गया। दस्तावेज प्रस्तुत करने के लिए नोटिस दिए जाने पर आरोपी ने कोई दस्तावेज प्रस्तुत नहीं किया।

आरोपी पर धारा 25 और 27 आर्म्स एक्ट के तहत अपराध दर्ज कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया। इस कार्रवाई में थाना प्रभारी विवेके कुमार पांडेय, उपनिरीक्षक सीता साहू, और आरक्षक गोकुल जांगड़े, नुरुल कादिर व धीरेन्द्र सिंह का विशेष योगदान रहा।

पुलिस की इस कार्रवाई से क्षेत्र में कानून व्यवस्था को लेकर जागरूकता बढ़ी है।

आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन: तेज आवाज में डीजे बजाने पर कार्रवाई

बिलासपुर। तोरवा पुलिस ने आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन पर कार्रवाई करते हुए तेज आवाज में डीजे बजाने वाले के खिलाफ कोलाहल अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया है।

22 जनवरी 2025 को पुलिस को सूचना मिली थी कि छाबड़ा पैलेस के सामने बिना अनुमति के वाहन क्रमांक CG-22, AD-7725 में तेज आवाज में फिल्मी गाने बजाए जा रहे हैं। मौके पर पहुंची पुलिस ने पाया कि डीजे की तेज आवाज से स्थानीय निवासियों को असुविधा हो रही थी।

पुलिस ने आरोपी कृष्ण उर्फ लाला पटेल (उम्र 25 वर्ष), निवासी चांटीडीह रपटा, थाना सरकंडा, जिला बिलासपुर को गिरफ्तार कर वाहन और स्पीकर को जब्त कर लिया। आरोपी पर धारा 3, 5, 15 कोलाहल अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है।

पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह के निर्देश पर जिले में आदर्श आचार संहिता का कड़ाई से पालन सुनिश्चित करने के लिए लगातार चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजेंद्र जायसवाल और नगर पुलिस अधीक्षक अक्षय प्रमोद सबद्रा के मार्गदर्शन में यह कार्रवाई की गई।

गणतंत्र दिवस पर जिले के प्रभारी मंत्री श्यामबिहारी जायसवाल करेंगे ध्वजारोहण

गौरेला पेंड्रा मरवाही। गणतंत्र दिवस पर 26 जनवरी को जिले के प्रभारी मंत्री तथा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री श्यामबिहारी जायसवाल ध्वजारोहण करेंगे और मुख्यमंत्री के संदेश का वाचन करेंगे। गणतंत्र दिवस का मुख्य समरोह गुरुकुल खेल परिसर पेंड्रारोड में अयोजित होगा। गणतंत्र दिवस मनाए जाने के संबंध में राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशों का पालन करते हुए गरिमामय गणतंत्र दिवस आयोजन के लिए सभी आवश्यक तैयारियां जिला प्रशासन द्वारा की जा रही है।

अमर शहीद हेमू कालाणी को सिंधी समाज की श्रद्धांजलि

बिलासपुर। अमर शहीद हेमू कालाणी की शहादत दिवस पर सिंधी समाज की संस्था सिंधी युवक समिति एवं सिन्धु विद्या मंदिर के सदस्यों के द्वारा अमर शहीद हेमू कालाणी चौक राजेंद्र नगर पर उपस्थित होकर हेमू कालाणी की शहादत दिवस पर इन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की गई इस अवसर पर सिंधी युवक समिति के अध्यक्ष अजीत थावरानी एवं सिंधु विद्या मंदिर के कार्यकारी अध्यक्ष विक्की आहूजा तथा समिति के सदस्य मोती थावरानी, मनीष गुरवानी, सिंधी सेंट्रल महा पंचायत के अध्यक्ष शिव धामेजा, हरीश थावरानी, झामन दास चेतानी इत्यादि जन उपस्थित थे।

सोन नदी घाट पर अवैध रेत उत्खनन जारी, खनिज विभाग की भूमिका संदिग्ध

मरवाही। ग्राम परासी, चंगेरी, घनवारा और मरवाही के अन्य क्षेत्रों में सोन नदी घाट पर रेत का अवैध उत्खनन और परिवहन लगातार जारी है। स्थानीय लोगों का आरोप है कि खनिज विभाग की मिलीभगत के चलते यह काम बेखौफ तरीके से हो रहा है, और विभाग कार्रवाई करने से बच रहा है।

अवैध रेत उत्खनन के कारण नदी और आसपास के पर्यावरण को गंभीर नुकसान हो रहा है। इससे जलस्तर घटने के साथ-साथ मिट्टी का कटाव और पारिस्थितिकी तंत्र पर बुरा प्रभाव पड़ रहा है।

ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की है कि इस अवैध गतिविधि को तुरंत रोका जाए और दोषियों के खिलाफ सख्त कदम उठाए जाएं। उनका कहना है कि यदि समय रहते ठोस कार्रवाई नहीं हुई, तो यह समस्या और भी गंभीर हो सकती है।

वर्जन

“हम चेकिंग के दौरान केवल सड़क पर मिलने वाली गाड़ियों पर ही कार्रवाई करते हैं, घाटों पर नहीं जाते।”

सबीना

खनिज अधिकारी
गौरेला पेण्ड्रा मरवाही

सिटी कोतवाली पुलिस ने अवैध कबाड़ पर की बड़ी कार्रवाई

बिलासपुर के सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र में पुलिस ने अवैध कबाड़ के खिलाफ प्रभावी कार्रवाई करते हुए 410 किलो लोहे का स्क्रैप जब्त किया, जिसकी कुल कीमत 12,300 रुपए आंकी गई है। इस मामले में आरोपी बदरे आलम (41 वर्ष), निवासी कल्लू बाड़ा खपरगंज, को गिरफ्तार किया गया है।

पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह के निर्देश पर जिले में अवैध कबाड़ कारोबारियों पर सख्त कार्रवाई की जा रही है। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजेंद्र जायसवाल और नगर पुलिस अधीक्षक अक्षय प्रमोद साबद्रा के मार्गदर्शन में 20 जनवरी 2025 को खपरगंज पोस्ट ऑफिस गली के पास छापेमारी की गई। मुखबिर की सूचना के आधार पर आरोपी के कब्जे में अवैध रूप से रखा लोहे का स्क्रैप बरामद हुआ।

आरोपी कबाड़ से संबंधित कोई वैध दस्तावेज या लाइसेंस पेश नहीं कर सका। गवाहों की उपस्थिति में कबाड़ को जब्त किया गया और आरोपी के खिलाफ बीएनएसएस की धारा 35 (3) और 303 (2) के तहत मामला दर्ज किया गया। उसे गिरफ्तार कर सिटी मजिस्ट्रेट के समक्ष पेश किया गया।

इस कार्रवाई में थाना प्रभारी विवेक पांडेय, उपनिरीक्षक बसंत साहू, आरक्षक सैय्यद नूरुल, गोकुल जांगड़े, रत्नाकर सिंह और संजय श्याम का विशेष योगदान रहा। पुलिस ने यह स्पष्ट किया है कि अवैध कबाड़ के खिलाफ ऐसी सख्त कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।

जमीन विवाद में हत्या का प्रयास, पिता-पुत्र गिरफ्तार

बिलासपुर। रतनपुर थाना क्षेत्र के अकलतरी गांव में जमीन विवाद के चलते हत्या के प्रयास का मामला सामने आया है। दिनांक 18 जनवरी 2025 को प्रार्थी अरविंद तिलकराज ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई कि उनके चाचा रामपाल तिलकराज पर मछली मारने के दौरान विवाद को लेकर जानलेवा हमला हुआ। आरोपियों में रामचंद्र उर्फ प्रफुल्ल शर्मा (54 वर्ष) और उनके बेटे मयंक शर्मा (20 वर्ष) शामिल हैं। रिपोर्ट के अनुसार, ग्राम अकलतरी के बहराखार बंधी में शासकीय भूमि पर बेजा कब्जे को लेकर हुए विवाद में रामचंद्र और मयंक ने कुल्हाड़ी से रामपाल के सिर पर वार किए। रोकने का प्रयास करने पर उनके हाथ और कंधे पर भी चोटें आईं। आरोपियों ने उन्हें मरा समझकर वहां से भागने का प्रयास किया। बेहोशी से होश में आने पर रामपाल अपने घर पहुंचे और घटना की जानकारी दी। थाना प्रभारी नरेश कुमार चौहान ने मामले को गंभीर मानते हुए वरिष्ठ अधिकारियों को सूचित किया और निर्देश के आधार पर टीम गठित कर आरोपियों के घर घेराबंदी की। दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया। इस कार्रवाई में थाना प्रभारी निरीक्षक नरेश कुमार चौहान, उपनिरीक्षक मेलाराम कठौतिया, आरक्षक पवन सिंह और राजेंद्र साहू का विशेष योगदान रहा। पुलिस ने घटना की आगे की जांच शुरू कर दी है।

भाजपा की संभागीय बैठक में चुनावी रणनीति पर मंथन, संगठन मंत्रियों ने दिया मार्गदर्शन

बिलासपुर। नगरीय निकाय और त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर आज लखीराम आडिटोरियम में भारतीय जनता पार्टी की संभाग स्तरीय बैठक बुलाई गई जिसमे बिलासपुर संभाग के अंतर आने वाले सभी नौ जिलों के तय श्रेणी में है वाले भाजपा पदाधिकारियों की बैठक ली गई बैठक में मुख्य रूप से क्षेत्रीय संगठन मंत्री अजय जामवाल और प्रदेश संगठन मंत्री पवन साय जी का मार्गदर्शन प्राप्त हुआ चुनावी परिप्रेक्ष्य में इन दिनों पार्टी के भीतर कई स्तर के बैठकों का दौर चल रहा है इसी विषय को लेकर पूर्व में जिला स्तर पर बैठक ली गई थी अब आचार संहिता लागू होने के ठीक पहले भाजपा के वरिष्ठ नेतृत्व ने बिलासपुर आकर स्थानीय चुनाव को सुनियोजित ढंग से लडऩे के निर्देश दिए अपने निर्धारित समय पर चली बैठक में भाजपा कार्यकर्ताओं को संगठन के वरिष्ठ नेताओं ने चुनाव प्रबंधन को लेकर हर एक पहलू पर अपनी राय दी उन्होंने कार्यकर्ताओं को आपसी सामंजस्य स्थापित कर चुनाव में जाने पर जोर दिया
सत्ता सेवा का बेहतर माध्यम,पावर पॉलिटिक्स हमारे राजनीति का हिस्सा नहीं-अजय जामवाल भाजपा के क्षेत्रीय संगठन मंत्री अजय जामवाल ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी चुनाव केवल सत्ता प्राप्त करने के लिए नहीं लड़ती बल्कि चुनाव हमारे वैचारिक आंदोलन का एक भाग है सत्ता उस विचार को पोषित करने के लिए सेवा का एक बेहतर साधन है इसे इस अर्थ में लिया जाना चाहिए पवार पॉलिटिक्स हमारे राजनीति का हिस्सा नहीं रहा है एक बात हमे सतत विचार करना चाहिए कि जनता ने हमें विकल्प के रूप में क्यों चुना आज हम सत्ता में हैं तो उन व्यवस्था या परिवर्तन को लागू करने में सफल हुए हैं कि नहीं जिस उम्मीद से जनता ने हमें जनादेश दिया है आप हमेशा सावधानी बरतने की कोशिश करें कहीं हम भी।उसी छद्म राजनीति का शिकार न हो जाएं जिसके खातिर विपक्ष को नकारा गया राजनीति क्षेत्र में ऐसी सुचिता के साथ सजग रहते हुए कार्य करना है

जामवाल  ने अपनी बात जारी रखते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ में हम पिछले बीस वर्षों से सत्ता में रहे हैं जनता ने हमें खुले हृदय से अपना समर्थन दिया है अत: बड़े ही कृतज्ञ भाव से उनकी अपेक्षाओं पर खरा उतरना हमारी प्रमुख चुनौतियो में से एक हैं कार्यकर्ता चुनाव में आपसी सामंजस्य स्थापित कर भाग ले तो हमारी विजय सुनिश्चित है चुनाव की हर प्रक्रिया महत्पूर्ण समन्वय स्थापित कर करे कार्य-पवन साय प्रदेश संगठन मंत्री पवन साय ने कहा कि स्थानीय चुनाव में प्रत्याशी चयन प्रक्रिया को बड़े ही सतर्कता पूर्वक निष्पादित करने की आवश्यकता होगी पार्टी ने तय कर लिया है कि इस चुनाव को विधानसभा और लोकसभा चुनाव के तर्ज पर पूरी तैयारी से लड़ा जाएगा इसके लिए अलग अलग स्तर पर जिम्मेदार प्राधिकारियों की नियुक्ति की गई है ओर इस कार्य योजना को नीचे तक ले गठन किया जाएगा जो पूरी चुनाव प्रक्रिया को देखेंगे अवरोधों का निराकरण करेंगे चुनाव में आपसी समन्वय पर विशेष ध्यान दिया जाएगा जिससे कि कार्यकर्ता के हित आपस मे ना टकराए  साय ने कहा कि केन्द्र और राज्य सरकार के हितग्राही मूलक योजनाएं इस चुनाव में हमारे लिए सहयोगी साबित होंगी अत: इनके ज्यादा से ज्यादा प्रचार प्रसार पर फोकस करें शासन की मूलभूत योजनाओं का प्रगटीकरण करण स्थानीय निकायों के माध्यम से होती है अत: कार्यकर्ताओं को प्रतिनिधित्व मिलना महत्वपूर्ण है इस अवसर पर मंत्री छ.ग. शासन लखन देवांगन, बिल्हा विधायक धरमलाल कौशिक, बिलासपुर विधायक अमर अग्रवाल, मुंगेली विधायक पुन्नूलाल मोहले, प्रदेश उपाध्यक्ष भूपेन्द्र सवन्नी, सांसद कमलेश जांगड़े, पूर्व विधायक ननकीराम कंवर, नारायण चंदेल, संभाग प्रभारी अनुराग सिंहदेव, विधायक सुशांत शुक्ला, प्रणव मरपच्ची, प्रेमचन्द्र पटेल, निर्मल सिन्हा, विकास महतो, मोहित जायसवाल, दीपक सिंह, लालजी यादव, दीनानाथ केशरवानी, अम्बेश जांगड़े, मनोज शर्मा, अरूणधर दीवान, टिकेश्वर गबेल, ज्योतिलाल पटेल सहित भाजपा पदाधिकारी एवं जनप्रतिनिधिगण उपस्थित रहे।