महाप्रबंधक ने किया बिलासपुर-ईब सेक्शन का निरीक्षण, संरक्षा व विकास कार्यों की समीक्षा

बिलासपुर । दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के महाप्रबंधक  तरुण प्रकाश ने आज बिलासपुर से ईब स्टेशन तक विंडो ट्रेलिंग निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने रेल संचालन, संरक्षा और आधारभूत संरचना से संबंधित विभिन्न पहलुओं की गहन समीक्षा की।

निरीक्षण के क्रम में  तरुण प्रकाश ब्रजराजनगर स्टेशन पहुंचे, जहां उन्होंने अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत चल रहे विकास कार्यों का अवलोकन किया। उन्होंने कार्यों की प्रगति की समीक्षा करते हुए अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए और यात्री सुविधाओं के उच्चीकृत विकास पर विशेष जोर दिया।

इसके अलावा, महाप्रबंधक ने लज़कुरा ओपन कास्ट माइंस साइडिंग (LOCM) का निरीक्षण कर वहाँ माल परिवहन, लोडिंग सुविधा और संरचनात्मक सुधार की संभावनाओं पर चर्चा की। उन्होंने कोयला परिवहन की सुचारू व्यवस्था सुनिश्चित करने हेतु आवश्यक सुधारों के निर्देश दिए।

निरीक्षण के दौरान  तरुण प्रकाश भालूमाड़ा सरदेगा क्षेत्र में भी पहुंचे, जहां उन्होंने चल रहे निर्माण कार्यों का जायजा लिया। उन्होंने परियोजनाओं की गुणवत्ता और तय समय सीमा में पूर्णता पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए।

निरीक्षण के दौरान रेलवे के वरिष्ठ अधिकारीगण एवं मंडल रेल प्रबंधक उपस्थित थे। महाप्रबंधक ने सभी अधिकारियों को यात्री सुविधाओं में वृद्धि, संरक्षा मानकों के पालन और संरचनात्मक विकास कार्यों में गति लाने के निर्देश दिए।

आरपीएफ की सतर्कता से ट्रेन में चोरी पकड़ी, आरोपी गिरफ्तार

बिलासपुर । यात्रियों के सुरक्षित और भयमुक्त यात्रा सुनिश्चित करने की दिशा में मंडल संरक्षा विभाग द्वारा बेहतरीन कार्य किया जा रहा है। इसके अलावा रेलवे संपत्ति की सुरक्षा के साथ ही साथ यात्रियों की हर संभव सहायता भी रेलवे सुरक्षा बल द्वारा किया जा रहा है।
इसी संदर्भ में दिनांक 30.01.25 को गाड़ी संख्या 18478 उत्कल एक्सप्रेस के एस-01 कोच में यात्रा कर रही एक महिला का पर्स बिरसिंहपुर से घुनघुटी के मध्य चोरी हो गया, जिसकी शिकायत पीड़ित महिला द्वारा ट्रेन में कार्यरत् आरपीएफ के अनुरक्षण दल के प्रधान आरक्षक आर.एस.पाठक एवं आरक्षक संदीप को दी गई | इस पर त्वरित कार्रवाई करते हुये उनके द्वारा ट्रेन में गहनता से खोज-बिन करते हुए उसी गाडी के टॉयलेट से छिपे आरोपी आशीष उर्फ गोलू गुप्ता पिता सीताराम गुप्ता उम्र-29 वर्ष साकिन बुढ़ार थाना बुढ़ार जिला शहडोल (म0प्र0) को उक्त महिला के चोरी किये गये पर्स के साथ पकड़ा गया | अग्रिम कार्यवाही हेतु जीआरपी थाना शहडोल को सुपुर्द करने पर जीआरपी द्वारा आरोपी के विरुद्ध अपराध क्रमांक 02/2025 धारा 170,126,135(3) बीएनएस के तहत मामला पंजीबद्ध कर विवेचना की जा रही है।

बिलासपुर-रीवा एक्सप्रेस में अतिरिक्त स्लीपर कोच, यात्रियों को मिलेगी कंफर्म बर्थ की सुविधा

बिलासपुर । रेलवे प्रशासन द्वारा यात्रियों की बेहतर यात्रा सुविधा व अधिकाधिक यात्रियों को कंफर्म बर्थ उपलब्ध कराने हेतु दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे से चलने वाली गाड़ी संख्या 18247/18248 बिलासपुर-रीवा-बिलासपुर एक्सप्रेस में एक अतिरिक्त स्लीपर कोच की सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है । यह सुविधा बिलासपुर से दिनाँक 01 से 28 फरवरी 2025 तक एवं रीवा से दिनाँक 02 फरवरी से 01 मार्च 2025 तक को उपलब्ध रहेगी । इस सुविधा की उपलब्धता से इस गाड़ी में यात्रा करने वाले अधिकाधिक यात्री लाभान्वित होंगे ।

सेवानिवृत्ति समारोह: मंडल रेल परिवार के 24 सदस्यों को दी गई भावभीनी विदाई

बिलासपुर । दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे बिलासपुर मंडल के विभिन्न विभागों में कार्यरत् 24 रेल परिवार के सदस्य माह जनवरी 2025 में अपनी गौरवशाली रेल सेवा पूर्ण करने के पश्चात् सेवानिवृत्त हुए । मंडल कार्मिक सभागार में आयोजित सम्मान समारोह में समस्त सेवानिवृत्त कर्मचारियों को ससम्मान विदाई दी गई । इस अवसर पर मंडल कार्मिक अधिकारी रुहीना तुफैल खान द्वारा सभी सेवानिवृत्त कर्मचारियों को बंदोबस्त भुगतान से संबंधित समस्त दस्तावेज़, सेवा प्रशस्ति प्रमाण-पत्र एवं सेवा मैडल आदि प्रदान किया गया |
इस अवसर पर सेवानिवृत्त कर्मियों के परिजन, कल्याण निरीक्षक तथा कार्मिक निपटारा शाखा के कर्मचारीगण उपस्थित थे।
मंडल के सेवानिवृत्त होने वाले 24 रेल परिवार के सदस्यों में परिचालन विभाग से 07, इंजीनियरिंग विभाग से 04, विद्युत विभाग से 04, यांत्रिक विभाग से 04, मेडिकल विभाग से 02, कार्मिक विभाग से 01, सिग्नल व दूरसंचार से 01, तथा वाणिज्य विभाग से 01 कर्मचारी शामिल हैं ।
इस अवसर पर मंडल कार्मिक अधिकारी ने सभी सेवानिवृत्त कर्मचारियों को उनकी गौरवशाली रेल सेवा के लिए बधाई दी तथा सेवानिवृत्त लाइफ को आनंदपूर्वक व्यतीत करने की बात कही ।

महापौर व पार्षद पद के कई प्रत्याशियों ने वापस लिए नामांकन, मुकाबला हुआ रोचक

बिलासपुर । नगर निगम बिलासपुर में नाम वापसी के अंतिम समय तक महापौर के दो एवं पार्षद पद के तीन दर्जन से ज्यादा उम्मीदवारों ने नामांकन आज वापस ले लिया है। रिटर्निंग अधिकारी आर. ए. कुरूवंशी ने बताया कि महापौर पद के लिए  त्रिलोक चंद श्रीवास एवं ननकी राम पटेल ने नामांकन पत्र वापस लिया है। वार्ड क्रमांक 3 से निरीता बघेल, विमला रातरे, वार्ड क्रमांक 7 से मनोज पाटकर, वार्ड क्रमांक 10 मो. युसूफ, वार्ड क्रमांक 11 से उषा रानी प्रजापति, सत्या रजक, वार्ड क्रमांक 15 से वेदराम यादव, विनोद यादव, वार्ड क्रमांक 33 से रानू देवांगन, वार्ड क्रमांक 34 से गीता प्रजापति, वार्ड क्रमांक 35 से गजेन्द्र श्रीवास्तव, मनीष गुप्ता, राजीव गुप्ता, वार्ड क्रमांक 37 से उषा खटिक, वार्ड क्रमांक 39 से सुबोध केशरी, देवासीष घोष, वार्ड क्रमांक 40 से अनील कुमार आडवानी, संजय चौहान, शिरीष कुमार कश्यप, अनील कुमार पाण्डेय, वार्ड क्रमांक 52 से शरद कश्यप, वार्ड क्रमांक 54 से संगीता कश्यप, रजनी साहू, वार्ड क्रमांक 56 से गुलनाज़ खान, वार्ड क्रमांक 58 से पुष्पराज साहू, बद्रीप्रसाद दुबे, वार्ड क्रमांक 60 से नारायण शुक्ला, कमलेश सोनी, अनुपा मिश्रा, वार्ड 41 से विरेन्द्र रजक, वार्ड क्रमांक 42 से इसहाक कुरैशी, वार्ड क्रमांक 44 से दीपिका तिवारी, वार्ड क्रमांक 46 से शादाब खान, वार्ड क्रमांक 47 से राजेन्द्र यादव, वार्ड क्रमांक 48 से पीयूष कुमार ध्रुवंशी, वार्ड क्रमांक 49 से बरनलाल करियारे, वार्ड 50 से उमाशंकर शुक्ला (डिब्बे महराज), हितेश कुमार बिनकर, वार्ड क्रमांक 61 से मयंक सिंह गौतम ने नामांकन वापस ले लिया हैं। कल 30 जनवरी को दो पार्षद प्रत्याशियों ने नाम वापस लिए थे। चुनाव मैदान में बचे प्रत्याशियों में से मान्यता प्राप्त राजनैतिक दल के प्रत्याशियों को उनके दल के लिए आरक्षित प्रतीक चिन्ह आबंटित कर दिया गया। अन्य प्रत्याशियों को राज्य निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों के अनुरूप चुनाव चिन्ह आबंटित कर दिया गया है।

जल जीवन मिशन में प्रगति पर कलेक्टर का गुस्सा, ठेकेदारों को दिया अल्टीमेटम

बिलासपुर ।  कलेक्टर अवनीश शरण की अध्यक्षता में जल जीवन मिशन के कार्यों की समीक्षा बैठक आयोजित किया गया। जिनमें कलेक्टर द्वारा दिये गये निर्देशानुसार जल जीवन मिशन के कार्यों में समानुपातिक प्रगति एवं कार्यों को निर्धारित समय-सीमा से पूर्ण नही करने वाले कार्य एजेंसियों को अंतिम नोटिस जारी किये गये है। जिनमें कार्य एजेंसी मेसर्स अफरोज आलम, मेसर्स अरूण कुमार चौधरी, मेसर्स अजय कुमार सिंह, मेसर्स गायत्री कंस्ट्रक्शन, मेसर्स रामनिवास, मेसर्स शोभित राम यादव, मेसर्स शोभाराम धुर्वे, मेसर्स ए.के. ईंटरप्राईजेस, मेसर्स फिरदोश आलम, मेसर्स बुद्धा कंस्ट्रक्शन, मेसर्स उमाशंकर सिंह, मेसर्स विष्णु प्रसाद अग्रवाल, मेसर्स श्रीराम कंस्ट्रक्शन, मेसर्स चौधरी एग्रीटेक, मेसर्स पवन ईंटरप्राईजेस एवं अन्य शामिल हैं। उक्त संबंधित एजेंसियों के द्वारा यदि 10 दिवस के भीतर शेष कार्यों को प्रारंभ नही किया जाता है तो उक्त एजेंसियों पर अनुबंध के नियम एवं शर्तों के अनुसार निविदा निरस्त करने की कार्रवाई किया जावेगा।

चुनाव में निष्पक्षता और पारदर्शिता के लिए प्रेक्षक की बैठक, आचार संहिता का पालन अनिवार्य

बिलासपुर । राज्य निर्वाचन आयोग के प्रेक्षक  विनीत नंदनवार ने प्रतीक चिन्ह आवंटन के बाद प्रत्याशियों और राजनीतिक दल के पदाधिकारियों की मंथन सभाकक्ष में संयुक्त बैठक ली। उन्हें राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा जारी आदर्श आचरण संहिता एवं अन्य दिशा-निर्देशों से अवगत कराया गया। मार्गदर्शन के लिए आचार संहिता की जानकारी युक्त पुस्तिका की प्रतियां भी बांटी गई।  नंदनवार ने कहा कि जिले में स्वतंत्र एवं निष्पक्ष तथा पारदर्शिता पूर्ण तरीके से स्थानीय निकाय के चुनाव संपन्न कराए जाएंगे। निर्वाचन के संबंध में जो भी शिकायत मिलेगी,उनका सार्थक निराकरण किया जायेगा। अथ्यर्थी को इसकी सूचना भी दी जायेगी। प्रत्याशियों की मौजूदगी में ईवीएम की कण्ट्रोल यूनिट एवं बैलट यूनिट का रैण्डमाईजेशन भी किया गया। इसी के अनुरूप मशीनें मतदान के लिए बूथ में जाएंगी। प्रत्याशियों और राजनीतिक दल के पदाधिकारियों की जिज्ञासा और शंकाओं का समाधान भी किया गया। उन्होंने कहा कि ईव्हीएम मशीन एवं वोटिंग की जानकारी के लिए इसे वार्डों में जागरूकता के लिए प्रदर्शित किया जायेगा। इस अवसर पर नगर निगम आयुक्त अमित कुमार, उप जिला निर्वाचन अधिकारी  शिवकुमार बनर्जी सहित सभी रिटर्निंग अधिकारी एवं चुनाव लड़े रहे प्रत्याशी उपस्थित थे।

बिलासपुर में 6.90 लाख मीट्रिक टन धान खरीदी, 85% उठाव के साथ प्रदेश में अव्वल

बिलासपुर । छत्तीसगढ़ शासन, खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग मंत्रालय, महानदी भवन, नया रायपुर द्वारा खरीफ विपणन वर्ष 2024-25 में समर्थन मूल्य पर धान उपार्जन दिनांक 14 नवंबर 2024 से 31 जनवरी 2025 तक किये जाने के निर्देश दिये गये थे। शासन द्वारा जारी दिशा निर्देशों के संबंध में जिले में निम्नानुसार कार्यवाही की गई।
शासन के निर्देशानुसार जिले में कुल पंजीकृत कृषकों के 05 प्रतिशत कृषकों के रकबे का जिला कलेक्टर से लेकर तहसील स्तर तक के अधिकारियों द्वारा धान के रकबे का भौतिक सत्यापन कराया गया एवं बिलासपुर जिले को तहसील स्तर पर सत्यापन हेतु कुल 13608 खसरे प्रदाय किये गये, जिले में खसरा सत्यापन का प्रतिशत 98.48 है। सत्यापित खसरों में से कुल 93.33 प्रतिशत खसरे में फसल का प्रकार धान पाया गया एवं शेष 6.67 प्रतिशत खसरे जिनमें धान नहीं पाया गया। उन खसरों को तहसीलदारों के माध्यम से संबंधित कृषक के पंजीकृत खाते में फसल का प्रकार संशोधित कराया गया एवं त्रुटिपूर्ण रकबे की एण्ट्री करने वाले जिले के 74 पटवारियों को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया।
वर्तमान खरीफ विपणन वर्ष 2024-25 में जिले में पंजीकृत कृषकों की संख्या 137672 एवं पंजीकृत रकबा 144981 हेक्टेयर है। विगत वर्ष की तुलना में धान की खरीदी 2.04 प्रतिशत कम है। जिले में कुल खरीदी मात्रा 689812 मीट्रिक टन रही। वर्तमान वर्ष में धान विक्रय करने वाले किसानों की संख्या 125670 है। जिले के समस्त 140 केन्द्रों में नोडल अधिकारी की उपस्थिति में धान की खरीदी हुई। कृषि विभाग से नियुक्त किये गये नोडल अधिकारी उपार्जन केन्द्रों में पूरे समय बैठकर खरीदी कराने के निर्देश दिये गये थे।
जिले में धान उपार्जन के दौरान उपार्जन केन्द्रों में अवैध धान के आवक एवं परिवहन के रोक हेतु प्रत्येक विकासखण्ड स्तर पर राजस्व, खाद्य एवं मण्डी विभाग का जॉच दल गठित किया गया है। दल द्वारा जिले में मण्डी अधिनियम के तहत् कोचियों/व्यापारियों के विरूद्ध किये गये कार्यवाही की संख्या 77 एवं जप्त धान की मात्रा 2906 क्विंटल है। जप्तशुदा धान की अनुमानित मूल्य 1 करोड़ है, जिसमें मण्डी अधिनियम के तहत् 05 गुना टैक्स वसूली की कार्यवाही की गई।
शासन के निर्देशानुसार ऐसे कृषक जिनके द्वारा उत्पादित समस्त धान विक्रय किया जा चुका था किन्तु उनके खाते हुए धान की मात्रा विक्रय हेतु शेष थी। ऐसे किसानों से उनकी सहमति से धान विकय हेतु शेष रकबे का समर्पण कराया गया। जिले में रकबा समर्पित करने वाले किसानों की संख्या 53741 एवं समर्पित रकबा 3027.41 हैक्टेयर है।
जिले में समुचित रूप से धान खरीदी, पर्यवेक्षण एवं अनियमितताओं पर निगरानी हेतु अनुविभागीय अधिकारी (रा०) को अनुविभाग स्तर पर नोडल नियुक्त करते हुए संबंधित क्षेत्र के तहसीलदार एवं नायब तहसीलदार को केन्द्र हेतु निरीक्षण अधिकारी नियुक्त किया गया। संबंधित अधिकारियों द्वारा नियमित अंतराल में उपार्जन केन्द्र में उपस्थित होकर केन्द्र का भौतिक सत्यापन किया गया। शासन के निर्देशानुसार जिले के समस्त केन्द्रों का 03 चरणों में ऑनलाईन भौतिक सत्यापन संबंधित क्षेत्र के तहसीलदार/ नायब तहसीलदार की उपस्थिति में कराया गया।
दिनांक 31 जनवरी 2025 की स्थिति में जिले में उपार्जित धान की मात्रा 689812 मे०टन में रो 588459 मे० टन धान का उठाव मिलर्स एवं परिवहनकर्ता द्वारा किया जा चुका है एवं उपार्जन केन्द्र में शेष धान की मात्रा 101366 मे०टन हैं। इस प्रकार जिले के केन्द्रों से 85 प्रतिशत धान का उठाव किया जा चुका है। वर्तमान में जिला बिलासपुर उपार्जन केन्द्रों में भण्डारित धान के उठाव में सर्वप्रथम स्थान पर है।
वर्तमान खरीफ विपणन में शासन द्वारा जिला बिलासपुर में धान के निराकरण के दृष्टिकोण से 04 संग्रहण केन्द्रों को भण्डारण हेतु तैयार किया गया है। जिले के 02 राईस मिल लक्ष्मी एग्रोटेक बिल्हा एवं हनुमान राईस मिल द्वारा शासकीय धान के परिवहन में अनियमितता पाये जाने पर छ०म० कस्टम मिलिंग चावल उपार्जन आदेश 2016 एवं आवश्यक वस्तु अधिनियम 1955 के तहत् प्रकरण निर्मित किया गया।
धान उपार्जन केन्द्रों के निरीक्षण में अनियमितता पाये जाने पर धान उपार्जन केन्द्र केन्द्रा, गनियारी व सोन में समिति के समस्त स्टॉक को हटाया गया। उपार्जन केन्द्र रिसदा में खरीदी प्रभारी एवं मस्तूरी में प्रबंधक व खरीदी प्रभारी को हटाया गया। उपार्जन केन्द्र बिस्कोना में धान खरीदी प्रभारी, ऑपरेटर व प्रबंधक को बर्खास्त करते हुए अशासकीय प्राधिकृत को हटाया गया है। इसके अतिरिक्त कई केन्द्रों में अव्यवस्था के संबंध में स्पष्टीकरण जारी किया जाकर व्यवस्था दुरूस्त कराया गया।
जिले में धान उपार्जन की प्रक्रिया के प्रारंभ से ही प्रत्येक सप्ताह शनिवार को वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से जिला सहकारी बैंक, सहकारिता विभाग, खाद्य विभाग, छ०ग० राज्य विपणन संघ, कृषि विभाग एवं राजस्व विभाग के अधिकारियों की बैठक लेते हुए धान उपार्जन की स्थिति की समीक्षा किया जाकर शासन के निर्देशों के सुचारू रूप से क्रियान्वयन के लगातार निर्देश दिये गए। कलेक्टर महोदय के मार्गदर्शन एवं पर्यवेक्षण में उपार्जन का कार्य 14 नवंबर 2024 से प्रारंभ होकर दिनांक 31 जनवरी 2025 तक जिले में सुचारू रूप से सम्पादित हुआ।

त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव: जिला पंचायत सदस्य पद के लिए 34 प्रत्याशियों ने भरा नामांकन

बिलासपुर ।  त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के तहत आज नामांकन के चौथे दिन जिला पंचायत सदस्य के 34 प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल किया। 1 फरवरी शनिवार के दिन भी नामांकन स्वीकार किए जाएंगे। इनमें निर्वाचन क्षेत्र कमांक 01 बिल्हा से अनुसूईया जागेन्द्र ग्राम गढ़वट, सुनीता ह्दयेश कश्यप ग्राम सेलर, हेमलता साहू ग्राम नेवसा, निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 02 बिल्हा से राजेश सूर्यवंशी ग्राम पौंसरा, निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 03 बिल्हा से आशा पाण्डेय ग्राम उर्तुम, निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 04 बिल्हा से अल्का विकास डहरिया ग्राम नगपूरा, अनिता राजेन्द्र शुक्ला ग्राम बेलगहना, मीना दिलीप कोशले ग्राम भोजपुरी, निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 05 बिल्हा से भैरो चतुर्वेदी ग्राम सेवार, कमल सन्नाड्य ग्राम बरतोरी, निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 06 तखतपुर से अर्चना मनोज शुक्ला ग्राम सल्हैया, ललिता संतोष कश्यप ग्राम लिम्ही, निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 07 तखतपुर से अ.अ.अ.अ.अ. अधिवक्ता/नोटरी गिरीशमयाराम कश्यप ग्राम खम्हरिया, डॉक्टर भाई साहू ग्राम घोरामार, शिवेन्द्र प्रताप कौशिक ग्राम नगोई, अधिवक्ता पूनाराम श्रीवास ग्राम चनाडोंगरी, निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 08 तखतपुर से अतिश सोनवानी ग्राम निरतू, दुर्गेश बुधराम साहू ग्राम भुंडा, मीनू सुमंत यादव ग्राम घुटकु, रोशन कुंज खाण्डे ग्राम नेवरा, निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 09 तखतपुर से ईश्वरी जैतराम निर्मलकर ग्राम मेंडरा, निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 11 मस्तूरी से तुलसी राहुल सोनवानी ग्राम दरर्राभाटा, निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 12 मस्तूरी से चित्रकांत लहरे, ग्राम पोड़ी, धरमदास भार्गव ग्राम मोहतरा, दिलीप कुमार गेंदले ग्राम लावर, मित्रेश सुमन किरारी, रूपेश रोहीदास जयरामनगर, निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 13 मस्तूरी से भगवती सुरेश खट्कर ग्राम पचपेड़ी, कविता बंजारे ग्राम कुटेला, सतकली बावरे ग्राम बिनौरी, सुकृता खुंटे ग्राम हरदी, निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 15 कोटा से  अंधियार सिंह ग्राम पंचायत छतौना, निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 16 कोटा से रजनी मरकाम ग्राम पंचायत खुरदुर, निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 17 कोटा से श्रीमती जय कुमारी धु्रव ग्राम पंचायत चंगोरी ने आज नामांकन दाखिल किया। नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि 3 फरवरी है।

पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 17 फरवरी, छात्र रहें सतर्क!

बिलासपुर । जिले के अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति एवं पिछड़ा वर्ग के ऐसे विद्यार्थी जो पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति की पात्रता रखते है उनके लिए पुनः छात्रवृत्ति हेतु ऑनलाईन आवेदन की तिथि जारी की गई है, वे 17 फरवरी 2025 तक छात्रवृत्ति के लिए ऑनलाईन आवेदन कर सकते हैं। इसी प्रकार ड्राफ्ट प्रपोजल लॉक करने की अंतिम तिथि 28 फरवरी 2025 तक एवं सेंक्शनऑर्डर लॉक करने की अंतिम तिथि 20 मार्च 2025 तक है। यह पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति जिले में संचालित सभी शासकीय, अशासकीय महाविद्यालयों, विश्वविद्यालयों, इंजीनियरिंग, मेडिकल एवं नर्सिंग कॉलेजों, आईटीआई, पॉलीटेक्निक कॉलेजों के विद्यार्थियों के लिए है। शिक्षा सत्र 2024-25 हेतु ऑनलाईन पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति (कक्षा 12वीं से उच्चतर) के पंजीयन, स्वीकृति एवं वितरण की कार्यवाही https://postmatric-scholarship.cg.nic.in/ वेबसाइट पर की जा रही है। विद्यार्थी ऑनलाईन आवेदन करते समय ध्यान रखे कि उनका बचत खाता एक्टिव होता एवं आधार सीडेड बैंक खाता नंबर की प्रविष्टि ही करना सुनिश्चित करें।
अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति विद्यार्थियों के पालक की वार्षिक आमदनी 2.50 लाख प्रतिवर्ष एवं अन्य पिछड़ा वर्ग हेतु आय की सीमा 1 लाख रूपए निर्धारित की गई है। स्थाई जाति प्रमाण पत्र सक्षम अधिकारी द्वारा जारी किया गया ही मान्य होगा। छत्तीसगढ़ के मूल निवासी संबंधित प्रमाण पत्र के साथ विद्यार्थी के पिछले साल की मार्कसीट। पीएफएमएस के माध्यम से अधार आधारित पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति का भुगतान किया जा रहा है। अतः सभी विद्यार्थी ऑनलाईन आवेदन करते समय ध्यान रखे कि उनका बचत खाता एक्टिव हो एवं आधार सीडेड बैंक खाता नंबर ही प्रविष्ट करें। अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति के विद्यार्थियों को अनिवार्य रूप से ओटीआर की प्रविष्टि ऑनलाइन आवेदन में करना है। ओटीआर की प्रविष्टियों के संबंध में जानकारी संस्था, कॉलेजों द्वारा छात्रों को दी जानी है। वर्ष 2024-25 में संस्थाओं को जिला नोडल द्वारा दिए गए प्रशिक्षण के अनुसार जीईओ टैगिंग कराना अनिवार्य है। जिन संस्थाओं द्वारा जीईओ टैगिंग नही कराया जायेगा ऐसे संस्था, कॉलेजों में अध्ययन विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति नहीं दिया जायेगा