आरक्षण कटौती के खिलाफ कांग्रेस का हुंकार, हजारों ने दी गिरफ्तारी

बिलासपुर । जिला कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस ग्रामीण अध्यक्ष विजय केसरवानी और विजय पांडेय की अगुवाई में आरक्षण कटौती के खिलाफ सिविल लाइन थाना का घेराव किया। करीब 2000 से अधिक कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन में हिस्सा लिया। नेहरू चौक और राजेंद्र नगर चौक होते हुए सिविल लाइन थाना पहुंचे प्रदर्शनकारियों ने जमकर नारेबाजी की।

इससे पहले, जिला कांग्रेस कार्यालय में हुई बैठक में नेताओं ने आरक्षण कटौती पर सरकार की नीतियों की आलोचना की। प्रदर्शन के दौरान कांग्रेस नेताओं ने अनुसूचित जाति, जनजाति और अन्य पिछड़ा वर्ग के आरक्षण अधिकारों की कटौती का आरोप लगाते हुए कहा कि यह बाबा साहब भीमराव अंबेडकर के संविधान के खिलाफ है।

कांग्रेस नेताओं ने सरकार पर लगाए गंभीर आरोप

प्रमुख नेताओं में शैलेश पांडे, प्रमोद नायक, जयंत मनोहर, दिलीप लहरिया, त्रिलोक श्रीवास, रामशरण यादव, तैयब हुसैन, लक्ष्मीनाथ साहू, विनोद साहू, और अरविंद शुक्ला ने खुलकर अपने विचार रखे। उन्होंने आरक्षण संशोधन को अन्यायपूर्ण बताते हुए इसे तत्काल वापस लेने की मांग की।

विजय केसरवानी ने कहा कि प्रदेश की भाजपा सरकार ने आरक्षण को लेकर किए गए चुनावी वादे पूरे नहीं किए। उन्होंने आरोप लगाया कि त्रिस्तरीय पंचायत और निकाय चुनाव में अन्य पिछड़ा वर्ग को उचित प्रतिनिधित्व नहीं दिया गया। उन्होंने बिलासपुर जिला पंचायत और चार जनपद पंचायतों में पिछड़ा वर्ग के लिए आरक्षित सीटों की कमी का उदाहरण पेश किया।

पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को किया गिरफ्तार

सिविल लाइन थाना पहुंचने पर पुलिस ने सभी प्रदर्शनकारियों को गिरफ्तार कर उन्हें खुली जेल में रखा। इस दौरान मेयर रामशरण यादव ने भाजपा प्रदेश अध्यक्ष के बयान पर सवाल उठाते हुए कहा कि सामान्य वर्ग के अधिकारों के साथ अन्याय नहीं होने देंगे। उन्होंने आरक्षण के प्रावधानों का पालन सुनिश्चित करने की मांग की।

“संविधान के खिलाफ कोई कार्रवाई बर्दाश्त नहीं”

पूर्व विधायक शैलेश पांडे ने कहा कि भाजपा सरकार आरक्षण को लेकर भ्रामक बयानबाजी कर रही है। उन्होंने इसे संविधान विरोधी करार दिया और कहा कि यदि आरक्षण प्रक्रिया में और संशोधन किया गया तो कांग्रेस सड़कों पर उतरने से पीछे नहीं हटेगी।

युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मोटरसाइकिल रैली निकालकर आरक्षण में कथित अनियमितताओं का विरोध किया। विजय केसरवानी और विजय पांडेय ने बताया कि लगभग 2000 लोगों ने गिरफ्तारी दी और यह प्रदेश कांग्रेस के निर्देशानुसार किया गया।

कांग्रेस की चेतावनी

कांग्रेस नेताओं ने सरकार को चेतावनी दी कि यदि आरक्षण अधिकारों में हस्तक्षेप जारी रहा, तो इससे भी बड़ा आंदोलन किया जाएगा। उनका कहना है कि एसटी, एससी, ओबीसी और सामान्य वर्ग के अधिकारों की रक्षा के लिए वे हर संभव कदम उठाएंगे।

दीक्षांत समारोह में शामिल होने पहुंचे उप राष्ट्रपति का आत्मीय स्वागत

बिलासपुर ।  उप राष्ट्रपति  जगदीप धनखड़ का हेलीपैड पर आत्मीय स्वागत किया गया।  धनखड़ गुरु घासीदास विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में शामिल होने पहुंचे। राज्यपाल  रमेन डेका और केंद्रीय मंत्री  तोखन साहू भी साथ आए। हेलीपैड पर मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय, उप मुख्यमंत्री  अरुण साव,कुलपति आलोक कुमार चक्रवाल,विधायक धरमजीत सिंह,  अमर अग्रवाल,  धरमजीत सिंह,श्री सुशांत शुक्ला, जिला पंचायत अध्यक्ष अरुण सिंह चौहान, कमिश्नर महादेव कावरे, आईजी संजीव शुक्ला, कलेक्टर अवनीश शरण, एसपी रजनेश सिंह ने गुलदस्ता भेंटकर आत्मीय स्वागत किया।

चाकू के साथ आरोपी गिरफ्तार, आर्म्स एक्ट के तहत कार्यवाही

बिलासपुर । आज बिलासा चौक शनिचरी के पास धारदार स्टील के चाकू से आम जनता को डराने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत कार्यवाही की गई है।

आरोपी सत्यम यादव (20 वर्ष), जो अटल आवास विजयापुरम, थाना सरकण्डा, जिला बिलासपुर का निवासी है, 14 जनवरी 2025 को धारदार चाकू लेकर आने-जाने वालों को धमका रहा था। मुखबीर से मिली सूचना के आधार पर पुलिस अधीक्षक श्री रजनेश सिंह, अति. पुलिस अधीक्षक (शहर) श्री राजेन्द्र जायसवाल और नगर पुलिस अधीक्षक श्री अक्षय प्रमोद साबद्रा द्वारा निर्देश मिलने के बाद सिटी कोतवाली पुलिस ने त्वरित कार्यवाही की और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।

उसके पास से एक धारदार स्टील चाकू बरामद किया गया। आरोपी के खिलाफ धारा 25, 27 आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है।

इस कार्यवाही में प्रआर राकेश तिवारी, हमराम स्टॉफ आर गोकुल जांगडे, नुरूल कादिर, रत्नाकर सिंह और संजय श्याम का विशेष योगदान रहा।

गुण्डागर्दी करने वाले 06 आरोपी गिरफ्तार

बिलासपुर । सीपत बाजार चौक में गुण्डागर्दी कर मारपीट और तोड़फोड़ करने वाले 06 आरोपियों के खिलाफ त्वरित कार्रवाई करते हुए उन्हें गिरफ्तार किया है। यह घटना 13 जनवरी 2025 की रात की है, जब प्रार्थी विनोद कुमार सूरज पर आरोपियों ने पुराने रंजिश के चलते गाली-गलौच करते हुए हमला किया और उसके घर में घुसकर संपत्ति को नुकसान पहुंचाया।

प्रार्थी की शिकायत पर पुलिस ने मामले को गंभीरता से लिया और आरोपियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत अपराध दर्ज किया। गिरफ्तार आरोपियों में विकास वर्मा, आशीष साहू, निकेश वर्मा, प्रकाश वर्मा, रोशन खरे, और यश खरे शामिल हैं। इन सभी को 14 साल तक की सजा के तहत न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।

पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ गंभीर धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है और अन्य आरोपियों की तलाश जारी है। इस कार्रवाई में सीपत पुलिस के सभी स्टाफ का योगदान सराहनीय रहा है।

अवैध कच्ची महुआ शराब के साथ आरोपी गिरफ्तार

बिलासपुर।  अवैध कच्ची महुआ शराब के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत एक और बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस अधीक्षक  रजनेश सिंह के निर्देश पर सीपत पुलिस ने 12 जनवरी 2025 को ग्राम भिल्मी में अवैध कच्ची महुआ शराब की भारी मात्रा में बिक्री होने की सूचना मिलने पर त्वरित कार्रवाई की।

सीपत थाना प्रभारी के नेतृत्व में पुलिस टीम ने रेड कर आरोपी अमित कुमार वर्मा (23 वर्ष), निवासी वर्मा मोहल्ला, ग्राम भिल्मी, को गिरफ्तार किया। आरोपी के पास से 9 लीटर कच्ची महुआ शराब बरामद की गई, जिसकी कीमत लगभग 1800 रुपये बताई जा रही है।

आरोपी के खिलाफ आबकारी अधिनियम की धारा 34(2) के तहत मामला दर्ज कर उसे न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है। इस कार्रवाई में थाना प्रभारी गोपाल सतपथी, प्र आर जयपाल सिंह बंजारे, आरक्षक प्रकाश जगत, रामचंद्र उइके, दुर्गेश यादव और लक्ष्मण चंद्रा का योगदान सराहनीय रहा है।

यह कार्रवाई सीपत पुलिस द्वारा अवैध नशे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान की एक महत्वपूर्ण कड़ी है और पुलिस का यह अभियान निरंतर जारी रहेगा।

रेलवे सुरक्षा बल द्वारा ‘आपरेशन संरक्षा’ के तहत फायर सेफ्टी ड्राइव

बिलासपुर । रेलवे सुरक्षा बल, दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे, बिलासपुर द्वारा यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए तीनों मंडलों में ‘‘आपरेशन संरक्षा’’ के तहत विशेष फायर सेफ्टी ड्राइव चलाया जा रहा है। इस अभियान के तहत हावड़ा-मुंबई मार्ग पर चलने वाली गाड़ियों जैसे शालीमार-पोरबंदर एक्सप्रेस (12906), आजाद हिंद एक्सप्रेस (12130), नांदेड़-संतरागाछी एक्सप्रेस (12767) और हावड़ा-अहमदाबाद एक्सप्रेस (12834) के पैंट्रीकार का निरीक्षण किया गया।

निरीक्षण के दौरान, अनाधिकृत रूप से उपयोग किए जा रहे एलपीजी सिलेंडर और हिटर जैसे ज्वलनशील उपकरण पाए गए। अभियान के अंतर्गत वर्ष 2025 के पहले सप्ताह में 5 पैंट्रीकार प्रबंधकों पर कार्रवाई करते हुए उनके खिलाफ रेलवे अधिनियम की धारा 164 व 153 के तहत मामला दर्ज किया गया।

पिछले वर्षों में भी इसी प्रकार की कार्रवाई करते हुए वर्ष 2023 में 14 और वर्ष 2024 में 20 पैंट्रीकार स्टाफ पर कार्रवाई की गई थी। इसके परिणामस्वरूप, संबंधित ट्रेनों के ठेकेदारों पर रेलवे बोर्ड और आईआरसीटीसी द्वारा जुर्माना लगाया गया। यह अभियान निरंतर जारी है।

रेलवे सुरक्षा बल ने आम जनता से अपील की है कि ट्रेनों और स्टेशनों पर विस्फोटक या ज्वलनशील पदार्थों का परिवहन न करें। ऐसा करना कानूनन अपराध है, जिसके तहत 5 वर्ष तक की सजा का प्रावधान है।

59वीं राष्ट्रीय क्रॉस कंट्री चैंपियनशिप में दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे की सफलता

बिलासपुर  । मेरठ, उत्तर प्रदेश में दिनांक 12 जनवरी 2025 को आयोजित 59वीं राष्ट्रीय क्रॉस कंट्री चैंपियनशिप में दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के दो खिलाड़ियों ने भारतीय रेलवे का प्रतिनिधित्व किया।

पुरुष टीम में श्री रवि और महिला टीम में सुश्री मुन्नी देवी ने अपनी उत्कृष्ट भागीदारी से भारतीय रेलवे के साथ-साथ दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे का भी मान बढ़ाया है । उपरोक्त दोनों खिलाड़ी बिलासपुर रेल मंडल के वाणिज्य विभाग में कार्यरत हैं ।

इस प्रतियोगिता में भारतीय रेलवे की पुरुष टीम उपविजेता और महिला टीम विजेता रही। विशेष रूप से, सुश्री मुन्नी देवी ने व्यक्तिगत श्रेणी में तृतीय स्थान प्राप्त किया।

पिछले वर्ष 2023-24 में भी भारतीय रेलवे की महिला टीम विजेता और पुरुष टीम उपविजेता रही थी, जो इस वर्ष की सफलता की निरंतरता को दर्शाता है।

इस उपलब्धि पर श्री तरुण प्रकाश, महाप्रबंधक, दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे सहित खेलसंघ के अधिकारियों ने खिलाड़ियों को हार्दिक बधाई देते हुए भविष्य में और उनके और भी बेहतर प्रदर्शन की कामना की है ।

महाप्रबंधक तरुण का रेलवे सेंट्रल हॉस्पिटल निरीक्षण

बिलासपुर । दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के महाप्रबंधक  तरुण प्रकाश ने आज रेलवे सेंट्रल हॉस्पिटल, बिलासपुर का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने अस्पताल में मरीजों के लिए उपलब्ध स्वास्थ्य सेवाओं और सुविधाओं का जायजा लिया।

निरीक्षण के दौरान महाप्रबंधक ने हाई डिफिशिएंसी वार्ड, आईसीयू, जनरल वार्ड, और मरीजों के लिए खाना बनाने वाले किचन का निरीक्षण किया। साथ ही, उन्होंने अस्पताल में उपलब्ध ऑक्सीजन कंसंट्रेटर और अन्य अत्याधुनिक उपकरणों का भी अवलोकन किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने मरीजों व उनके परिजनों से भी संवाद कर उनका हालचाल जाना ।

महाप्रबंधक ने अस्पताल में साफ-सफाई और मरीजों के लिए बनाई गई सुविधाओं का अवलोकन कर अस्पताल स्टाफ को बेहतर सेवाएं प्रदान करने और मरीजों की हर संभव सहायता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

इस अवसर पर  तरुण प्रकाश ने कहा कि मरीजों को गुणवत्तापूर्ण चिकित्सा सुविधा प्रदान करना रेलवे की प्राथमिकता है। उन्होंने अस्पताल प्रबंधन को आधुनिक चिकित्सा उपकरणों और सुविधाओं का अधिकतम उपयोग सुनिश्चित करने पर बल दिया।

निरीक्षण के दौरान रेलवे के वरिष्ठ अधिकारी एवं अस्पताल के प्रमुख अधिकारी उपस्थित रहे।

धारा सिंधी प्रीमियर लीग का समापन: केंद्रीय राज्य मंत्री तोखन साहू की उपस्थिति में

बिलासपुर । मिनी स्टेडियम में पूज्य सिंधी सेंट्रल पंचायत युवा विंग द्वारा आयोजित आठ दिवसीय क्रिकेट टूर्नामेंट धीरा सिंधी प्रीमियर लीग का सफल समापन केंद्रीय राज्य मंत्री  तोखन साहू जी की गरिमामयी उपस्थिति में हुआ। फाइनल मैच टीम प्रकाश कंस्ट्रक्शन और टीम लग्जरी लाइंस के बीच हुआ, जिसमें टीम प्रकाश कंस्ट्रक्शन ने जीत हासिल की।

मुख्य अतिथि के रूप में केंद्रीय राज्य मंत्री  तोखन साहू जी ने कार्यक्रम में सम्मिलित होकर इस आयोजन को अपनी उपस्थिति से सम्मानित किया। युवा विंग के अध्यक्ष अजय भीमनानी ने मुख्य अतिथि को मंच पर विराजमान कराया, जबकि मंच का संचालन युवा विंग सचिव नीरज जग्यासी ने किया। कोषाध्यक्ष विशाल पमनानी ने स्वागत की सभी व्यवस्थाएं सुचारू रूप से संभाली।

कार्यक्रम की शुरुआत सिंधी समाज के इष्ट देव  झूलेलाल साईं जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण और दीप प्रज्वलित कर की गई। इसके बाद बिलासपुर सिंधी समाज के विभिन्न सदस्यों ने पुष्प गुच्छ से मंत्री जी का स्वागत किया। सिंधी सेंट्रल पंचायत के अध्यक्ष धनराज आहूजा ने अतिथि स्वागत उद्बोधन दिया, जबकि संरक्षक डीडी आहूजा ने मंत्री जी को सिंधी समाज के इष्ट देव के भव्य मंदिर निर्माण हेतु नदी के पास जमीन देने का निवेदन किया। मंत्री जी ने इस निवेदन का समर्थन किया और कहा कि वे मुख्यमंत्री के पास इस विषय में निवेदन करेंगे।

अपने उद्बोधन में  तोखन साहू जी ने खेलों के महत्व पर जोर दिया और कहा कि शारीरिक व्यायाम के रूप में हर किसी को किसी न किसी खेल से जुड़े रहना चाहिए। उन्होंने सिंधी समाज की तारीफ करते हुए कहा कि यह समाज हमेशा समाज सेवा और जन कल्याण में अग्रणी रहता है। मंत्री जी ने कहा कि हर कार्यक्रम में सिंधी समाज से इतना प्यार मिलता है कि लगता है कि वे भी इस समाज का हिस्सा हैं। उन्होंने इस आयोजन की सराहना की और भविष्य में इस तरह के आयोजनों की शुभकामनाएं दीं।

इसके बाद मंत्री  और सिंधी समाज के सभी पदाधिकारी गण मैदान में उपस्थित हुए, जहां राष्ट्रगान गाने के बाद टॉस कर मैच की शुरुआत की गई।

टीम लग्जरी लाइंस ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी की और 10 विकेट खोकर 65 रन ही बना पाई। टीम प्रकाश कंस्ट्रक्शन ने 66 रनों का लक्ष्य 9 ओवरों में हासिल करते हुए 10 विकेट से जीत दर्ज की।

इस दौरान पुरस्कार वितरण कार्यक्रम में धीरा सिंधी प्रीमियर लीग के विभिन्न पुरस्कारों का ऐलान किया गया। बेस्ट फील्डर का पुरस्कार दीपक वाधवानी, बेस्ट गेंदबाज का पुरस्कार अरुण कुमार सोनी, बेस्ट बल्लेबाज का पुरस्कार दिनेश दीनानी, बेस्ट फेयर प्ले टीम का पुरस्कार धीरा वर्ल्ड, तीसरे स्थान की टीम एस एस लाइट्स, उपविजेता टीम लग्जरी लाइंस, विजेता टीम प्रकाश कंस्ट्रक्शन और मैन ऑफ़ द सीरीज का पुरस्कार बंटी जैसवानी को मिला, जिन्होंने 60 रन के साथ 7 विकेट भी लिए।

कार्यक्रम में सिंधी सेंट्रल पंचायत से धनराज आहूजा, अर्जुन तीर्थानी, डी डी आहूजा, प्रकाश ग्वालानी, किशोर गेमनानी, पी एन बजाज, रमेश लालवानी, हरीश भागवानी, रूपचंद डोडवानी, मनोहर पमनानी, विनोद मेघानी, दुलाराम विधानी, ओम प्रकाश जीवनानी, युवा विंग से दिलीप दयालानी, कमल कलवानी, शंकर मनचंदा, दयानंद तीर्थनी, धीरज रोहरा, अजय भीमनानी, विजय छुगानी, अमित नेभानी, मुकेश विधानी, विनोद लालचंदानी, विनोद जीवनानी, गोविंद तोलवानी, नीरज जग्यासी, विशाल पमनानी, सूरज हरियानी, अविनाश पेसवानी, नितेश रामानी, विकास खटवानी, बंटी मनोहर वाधवानी, अभिषेक विधानी, रवि प्रितवानी, बंटी पमनानी, पंकज भोजवानी, अविजीत आहूजा, अविनाश चौधरी, सुरेश भोजवानी सहित अन्य सदस्य उपस्थित थे।

रानीगांव में 45 हजार क्विंटल धान खरीदी, किसानों को समय पर भुगतान की राहत

बिलासपुर । जिले में धान खरीदी केन्द्रों में किसानों की सुविधा के लिए व्यापक इंतजाम किये गये हैं। शीघ्र टोकन कटने, माईक्रो एटीएम की सुविधा और केंद्रों में सभी सुविधाएं मिलने से किसान खुश हैं। रानीगांव सेवा सहकारी समिति केन्द्र में धान बेचने पहुंचे किसानों ने खरीदी केन्द्रों में व्यवस्था, समय पर भुगतान और किसानों के हित में चलाई जा रही योजनाओं के लिए मुख्यमंत्री  विष्णुदेव साय का आभार जताया है। कोटा ब्लॉक के रानीगांव धान उपार्जन केन्द्र में धान बेचने पहुंचे ग्राम कलमीटार के किसान  ऋषि कुमार मानिकपुरी ने बताया कि वे 35 क्विंटल धान बेचने केंद्र आए हैं, उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा कृषक उन्नति योजना के तहत 3100 रुपए प्रति क्विंटल धान खरीदने से किसानों को लाभ मिल रहा है। साथ ही किसान सम्मान निधि से मिलने वाली राशि से भी समय समय पर खेती कार्य के लिए मदद मिल जाती है। ग्राम पचरा के किसान  मथुरा प्रसाद साहू ने बताया कि वे 60 क्विंटल धान बेचने पहुंचे हैं। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा किसानों के लिए धान खरीदी केंद्रों में सभी सुविधाओं का ध्यान रखा गया है। सरकार द्वारा संवदेनशील पहल करते हुए किसानों को समय पर राशि का भुगतान किया जा रहा है जिससे किसानों को राहत मिल रही है। उन्होंने कहा कि किसानों के लिए चलाई जा रही कल्याणकारी योजनाओं से किसान आर्थिक प्रगति की ओर बढ़ रहे हैं। उन्होंने मुख्यमंत्री  विष्णुदेव साय का आभार जताया। चपोरा उपकेंद्र में धान बेचने पहुंचे ग्राम पचरा के किसान शिव शंकर जायसवाल ने बताया कि मुख्यमंत्री  विष्णु देव साय द्वारा किसानों के हित में चलाए जा रहे विभिन्न योजनों से खुश है सभी योजनाएं किसानों के हित में है,उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा किसानों के कल्याण के लिए जो कदम उठाए गए हैं, उससे किसानों को लाभ मिल रहा है। उन्होंने मुख्यमंत्री  विष्णु देव साय को धन्यवाद दिया।

समिति के प्रबंधक  महेंद्र मणि देवांगन द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार केन्द्र में अब तक लगभग 45 हजार क्विंटल से अधिक धान की खरीदी की जा चुकी है जिसमें 34 हजार 240 क्विंटल धान का परिदान किया जा चुका है। शेष 9130 क्विंटल धान का शीघ्र उठाव कर संग्रहण केन्द्रों में पहुँचाने की भी त्वरित व्यवस्था की जा रही है। प्रबंधक ने बताया कि किसानों को तीन दिनों के भीतर भुगतान किया जा रहा है, और केंद्रों में किसानों की सुविधा का ध्यान रखा जा रहा ही। उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री  विष्णु देव साय के निर्देश पर जिले में धान खरीदी के लिए व्यापक इंतजाम किये गये हैं साथ ही धान के अवैध संग्रहण के खिलाफ जिला प्रशासन द्वारा लगातार कार्रवाई की जा रही है।