भारत को ट्रंप के शपथ ग्रहण समारोह का न्योता, जयशंकर होंगे अमेरिका में शामिल

 नई दिल्ली। अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के शपथ ग्रहण समारोह में भारत को भी न्योता मिला है। विदेश मंत्री एस जयशंकर 20 जनवरी को शपथ ग्रहण समारोह में भारत सरकार का प्रतिनिधित्व करने के लिए अमेरिका जाएंगे। इस दौरान जयशंकर ट्रंप प्रशासन के अधिकारियों और अन्य गणमान्य व्यक्तियों से मुलाकात करेंगे।

भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे जयशंकर

विदेश मंत्रालय ने रविवार को पुष्टि की कि एस जयशंकर इस महत्वपूर्ण यात्रा के दौरान ट्रंप प्रशासन के प्रतिनिधियों से मुलाकात करेंगे। इस यात्रा का उद्देश्य भारत-अमेरिका संबंधों को और प्रगाढ़ बनाना है।

जयशंकर का बयान

एस जयशंकर ने पहले ट्रंप के राष्ट्रपति चुनाव में जीत के बाद कहा था कि जबकि कई देश अमेरिका की नीतियों को लेकर चिंतित हैं, भारत को इससे कोई घबराहट नहीं है। उन्होंने यह भी कहा कि ट्रंप को प्रधानमंत्री मोदी से पहली तीन फोन कॉल्स में से एक भारत से की गई थी।

शपथ ग्रहण 20 जनवरी को

शपथ ग्रहण समारोह 20 जनवरी को होगा, जो ट्रंप की चुनावी जीत के दो हफ्ते बाद आयोजित किया जाएगा। 6 जनवरी को ट्रंप की जीत को प्रमाणित किया गया था, जिसमें किसी सांसद ने कोई आपत्ति नहीं जताई। ट्रंप को 312 इलेक्टोरल वोट मिले, जबकि कमला हैरिस को 226 वोट मिले।

कमला हैरिस द्वारा जीत की घोषणा

कमला हैरिस ने ट्रंप की जीत की घोषणा की, और कांग्रेस के संयुक्त सत्र में रिपब्लिकन सांसदों ने तालियां बजाकर इसका स्वागत किया। इस दौरान दोनों दलों के सांसदों ने एकजुट होकर सत्र को समाप्त किया।

मणिपुर में सुरक्षा बलों को बड़ी सफलता

 इंफाल। मणिपुर के चुराचांदपुर और तेंगनौपाल जिलों में सुरक्षा बलों ने तलाशी अभियान के दौरान भारी मात्रा में हथियार और विस्फोटक सामग्री बरामद की। चुराचांदपुर पुलिस स्टेशन के तहत ओल्ड गेलमोल गांव में एक एके-56 राइफल और चीनी मूल का एक हैंड ग्रेनेड सहित सात फायर आर्म्स बरामद किए गए। इसके अलावा, तेंगनौपाल जिले के गोवाजंग क्षेत्र में भी सुरक्षा बलों ने लगभग 1 किलोग्राम वज़न के दो आईईडी और 5 किलोग्राम वज़न का एक आईईडी बरामद किया।

इस दौरान, इंफाल पूर्वी जिले में भी सुरक्षा बलों ने नुंगब्रम और लैरोक वैफेई क्षेत्रों से 7.62 एमएम रूसी आरपीडी मशीन गन और 5.56 एमएम आइएनएसएएस राइफल समेत दो और हथियार, चार हैंड ग्रेनेड, दो वायरलेस रेडियो सेट और गोलियां बरामद कीं। कंगपोकपी जिले में लैमाटोन थांगबुह के पास नेपाली खुट्टी क्षेत्र से तीन हथियार, एक डेटोनेटर और गोलियां भी जब्त की गईं।

मणिपुर में मई महीने से जातीय हिंसा जारी है, जिसमें 250 से अधिक लोगों की जान जा चुकी है और हजारों लोग अपने घरों से बेघर हो गए हैं। सुरक्षा बलों द्वारा यह कार्रवाई मणिपुर में शांति बहाल करने और हिंसा पर काबू पाने के प्रयासों का हिस्सा है।

मुख्यमंत्री साय से अडानी समूह के चेयरमैन ने की मुलाकात

रायपुर । मुख्यमंत्री  विष्णु देव साय से आज यहां उनके निवास में अडानी समूह के चेयरमैन  गौतम अडानी ने सौजन्य मुलाकात की। मुख्यमंत्री से चर्चा के दौरान  अडानी ने बताया कि छत्तीसगढ़ सरकार की दूरदर्शी व पारदर्शी नीतियों ने उद्योगपतियों का भरोसा जीता है, जिसके फलस्वरूप रायपुर, कोरबा और रायगढ़ में पावर प्लांट्स के विस्तार के लिए अडानी समूह की 60 हजार करोड़ रुपए के निवेश की योजना है। इस परियोजना से छत्तीसगढ़ की विद्युत उत्पादन क्षमता में अतिरिक्त 6,120 मेगावाट की वृद्धि होगी। ऊर्जा के क्षेत्र में इस बड़े विस्तार से राज्य न केवल आत्मनिर्भर बनेगा, बल्कि अन्य राज्यों को ऊर्जा आपूर्ति में भी मदद करेगा।

चर्चा के दौरान सीमेंट उद्योग में भी निवेश को बढ़ावा देने को लेकर बात हुई। अडानी समूह ने राज्य में सीमेंट प्लांट्स के विस्तार के लिए 5 हजार करोड़ रुपए के निवेश पर सहमति व्यक्त की। इससे छत्तीसगढ़ में सीमेंट उद्योग को मजबूती मिलेगी और रोजगार के नए अवसर सृजित होंगे।

नई योजनाओं पर हुई चर्चा

मुख्यमंत्री और  अडानी की मुलाकात के दौरान छत्तीसगढ़ में रक्षा उपकरण निर्माण, डेटा सेंटर और ग्लोबल कैपेबिलिटी सेंटर स्थापित करने की संभावनाओं पर भी विचार-विमर्श हुआ। सरकार की पहल राज्य को उभरते उद्योगों का प्रमुख केंद्र बनाना है। वर्तमान समय की जरूरतों को देखते हुए नवाचारी गतिविधियों को बढ़ावा देने के संबंध में भी विचार साझा किए गए।

छत्तीसगढ़ के विकास के लिए अडानी समूह 10 हजार करोड़ रुपए का व्यय करेगा

अडानी ने बताया कि मुख्यमंत्री श्री साय के सुझाव पर अडानी समूह द्वारा शिक्षा, स्वास्थ्य, कौशल विकास और पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए राज्य में अगले चार वर्षों में लगभग 10 हजार करोड़ का व्यय सीएसआर एवं अन्य स्त्रोतों से किया जाएगा। यह पहल राज्य के सामाजिक और आर्थिक विकास को नई ऊंचाई पर ले जाएगी।

तकनीकी शिक्षा पर विशेष जोर

अडानी समूह युवाओं में रोजगार आधारित कौशल विकास के लिए काम करेगा। इससे तकनीकी कौशल आधारित मानव संसाधन की पर्याप्त उपलब्धता होगी। औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों (आईटीआई) में भविष्य की जरूरतों के अनुसार पाठ्यक्रम को डिजाइन किया जाएगा ताकि स्थानीय युवाओं को पर्याप्त अवसर मिले। साथ ही अडानी समूह छत्तीसगढ़ में शिक्षा और कौशल विकास को नई दिशा देने के लिए स्किलिंग एक्सीलेंस स्कूल और नवा रायपुर में प्रीमियम स्कूल की स्थापना करेगी। यह पहल राज्य में युवाओं और बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा और अत्याधुनिक कौशल प्रदान कर उन्हें आत्मनिर्भर बनाने का एक महत्वपूर्ण प्रयास सिद्ध होगा।

स्वास्थ्य सुविधाओं को बढ़ावा देने पर होगा काम

इसके साथ अडानी समूह स्वास्थ्य सुविधाओं को विस्तार देने पर भी काम करेगा जिससे छत्तीसगढ़ के नागरिकों को उच्च गुणवत्ता वाली स्वास्थ्य सुविधाएं मिल सके । एम्स रायपुर और मेकाहारा अस्पताल के पास मरीजों के परिजनों के लिए 1000 बेड डॉर्मिटरी की सुविधा भी शुरू की जाएगी।

पर्यटन और ग्रामीण विकास परियोजनाओं को मिलेगी गति

अडानी समूह छत्तीसगढ़ में ऐतिहासिक और सांस्कृतिक स्थलों को पर्यटकों के लिए आकर्षक बनाने नई परियोजनाओं पर काम करेगा। इससे प्राकृतिक सौंदर्य और छत्तीसगढ़ की सांस्कृतिक धरोहर को विश्व स्तर पर पहचान मिल सकेगी। इसी तरह ग्रामीण विकास के अंतर्गत सुविधाओं को विस्तार देने पर भी काम किया जाएगा।

सड़क सुरक्षा रैली में जागरूकता का संदेश

बिलासपुर । जिलामें सड़क सुरक्षा माह 2025 के तहत 12 जनवरी को मोटरसाइकिल हेलमेट जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। इस रैली में पचपेड़ी के व्यापारी संघ, जनप्रतिनिधि और स्थानीय नागरिकों ने सक्रिय भागीदारी की।

बिलासपुर के पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह (भापुसे) के निर्देश पर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) उदयन बेहार और सीएसपी (सरकंडा) सिद्धार्थ बघेल के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी पचपेड़ी श्रवण कुमार टंडन ने इस आयोजन का नेतृत्व किया।

रैली ग्राम पचपेड़ी, धूर्वाकारी, लोढाबोर और चिल्हाटी से होकर निकली। इसमें तहसीलदार प्रकाश चंद साहू, व्यापारी संघ अध्यक्ष सुरेश खटकर, सरपंच धनराज नायक (पचपेड़ी), मंगल चंद पाटले (केवतरा), देवी लाल ध्रुव (मचहा), थाना स्टाफ और बड़ी संख्या में नागरिक उपस्थित रहे।

इस जागरूकता रैली के माध्यम से लोगों को हेलमेट पहनने, नशे की स्थिति में वाहन न चलाने, तेज गति से बचने और यातायात नियमों का पालन करने के प्रति जागरूक किया गया। इस आयोजन ने सड़क सुरक्षा के महत्व को रेखांकित करते हुए लोगों को जिम्मेदार यातायात व्यवहार अपनाने के लिए प्रेरित किया।

युवाओं को प्रेरित करने वाला राष्ट्रीय युवा दिवस कार्यक्रम, अरुण ने किया संबोधित

  • युवा अपनी ऊर्जा, साहस और आत्मविश्वास से समाज के विकास में दें योगदान : अरुण साव

  • राष्ट्रीय युवा दिवस कार्यक्रम में शामिल हुए उप मुख्यमंत्री

बिलासपुर। उप मुख्यमंत्री  अरुण साव आज नारायणपुर में रामकृष्ण मिशन आश्रम में आयोजित राष्ट्रीय युवा दिवस कार्यक्रम में शामिल हुए। उन्होंने मुख्य अतिथि के रूप में कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि युवाओं को आगे बढ़ाने के लिए राज्य सरकार हरसंभव सहयोग कर रही है। युवाओं की अच्छी शिक्षा के लिए नारायणपुर जिले के अंदरूनी क्षेत्रों में स्वामी विवेकानंद रामकृष्ण मिशन आश्रम संचालित किए जा रहे हैं, जहां शिक्षा के साथ-साथ भारतीय संस्कृति और समाज के उत्थान के कार्य हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि स्वामी विवेकानंद ने अपनी कुशाग्र बुद्धि से भारतीय दर्शन और संस्कृति को देश-विदेश में प्रतिष्ठित किया। उन्होंने भारत का प्रतिनिधित्व करते हुए 11 सितम्बर 1893 में शिकागो की धर्मसभा में जो संबोधन दिया, वह अविस्मरणीय है। वन मंत्री श्री केदार कश्यप और रामकृष्ण मिशन आश्रम के सचिव स्वामी व्याप्तानंद जी महाराज भी कार्यक्रम में शामिल हुए।

उप मुख्यमंत्री  अरुण साव ने कार्यक्रम में कहा कि रामकृष्ण मिशन आश्रम द्वारा क्षेत्र में संचालित की जा रहीं विभिन्न गतिविधियां और सामाजिक उत्थान के कार्य अनुकरणीय है। बच्चों को शिक्षा के साथ आत्मनिर्भर बनाने कलात्मक दृष्टि से प्रशिक्षण दिया जा रहा है। उन्होंने बच्चों और युवाओं को प्रेरित करते हुए कहा कि असफलता से कभी निराश होने की जरूरत नहीं है। युवाओं को सकारात्मक ऊर्जा, साहस और आत्मविश्वास के साथ भयमुक्त होकर आगे बढ़ना चाहिए।

वन मंत्री  केदार कश्यप ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि युवा स्वामी विवेकानंद जी के जीवन का अनुसरण कर अपने जीवन को सफल बनाएं। मनुष्य के दिल में देश और मातृभूमि के प्रति हमेशा सम्मान की भावना होनी चाहिए। परिश्रम ही अच्छा जीवन प्राप्त करने का साधन है। उन्होंने भगवान बिरसा मुण्डा और स्वतंत्रता सेनानियों का जिक्र करते हुए उनके बताए मार्गों पर चलकर समाज को आगे बढ़ाने का आग्रह किया।

रामकृष्ण मिशन आश्रम के सचिव स्वामी व्याप्तानंद जी महाराज ने कार्यक्रम में कहा कि आज पूरा देश युवाओं के साथ खड़ा है। नारायणपुर में रामकृष्ण मिशन 1984 से काम कर रहा है। अबूझमाड़ के लोगों के बेहतर स्वास्थ्य और शिक्षा के लिए इस आश्रम की स्थापना हुई है। यहां के बच्चे आश्रम में पढ़ाई कर सफल होकर समाज में अमूल्य योगदान दे रहे हैं। कलेक्टर प्रतिष्ठा ममगाई, पुलिस अधीक्षक प्रभात कुमार, जिला पंचायत के सीईओ  वासु जैन और स्वामी अनुभवानंद सहित जनप्रतिनिधि, गणमान्य नागरिक और छात्र-छात्राएं बड़ी संख्या में कार्यक्रम में मौजूद थे।

मोहकम में अवैध रेत उत्खनन, मशीन और हाईवा जप्त

महासमुंद । कलेक्टर  विनय लंगेह के निर्देश पर राजस्व और खनिज विभाग द्वारा अवैध रेत उत्खनन के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। ग्राम मोहकम, तहसील महासमुंद के महानदी क्षेत्र में संयुक्त कार्रवाई के दौरान एक चैन माउंटेन मशीन और एक हाईवा को जप्त किया गया।

जप्त चैन माउंटेन मशीन को ग्राम पंचायत लहंगर के उपसरपंच के सुपुर्द कर सील बंद कर दिया गया, जबकि जप्त हाईवा को थाना तुमगांव के सुपुर्द अभिरक्षा में दिया गया।

इस कार्रवाई में अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) महासमुंद, नायब तहसीलदार महासमुंद, सहायक खनिज अधिकारी, खनिज विभाग और पुलिस विभाग के दल शामिल थे। अवैध रेत उत्खनन पर यह लगातार कार्रवाई सुनिश्चित की जा रही है ताकि पर्यावरण को बचाया जा सके और संसाधनों का गलत उपयोग रोका जा सके।

खपरी चंडी जलाशय के सुधार के लिए 2.36 करोड़ की मंजूरी

रायपुर । छत्तीसगढ़ शासन ने बलौदाबाजार-भाटापारा जिले के भाटापारा विकासखंड में स्थित खपरी चंडी जलाशय की मरम्मत और नहर लाइनिंग के लिए 2 करोड़ 36 लाख 73 हजार रुपये की स्वीकृति दी है।

यह निर्णय जल संसाधन विभाग द्वारा लिया गया है, जिसमें मंत्रालय, महानदी भवन ने योजना को पूरा करने के लिए मुख्य अभियंता, महानदी-गोदावरी कछार जल संसाधन विभाग, रायपुर को प्रशासकीय स्वीकृति जारी कर दी है।

इस राशि का उपयोग जलाशय की मरम्मत और नहरों की लाइनिंग को बेहतर बनाने के लिए किया जाएगा। यह कदम स्थानीय किसानों को सिंचाई में सहूलियत प्रदान करेगा और जल प्रबंधन को अधिक प्रभावी बनाएगा। सरकार के इस प्रयास से क्षेत्र में जल आपूर्ति और कृषि उत्पादन को बढ़ावा मिलने की उम्मीद है।

इस योजना के क्रियान्वयन से ग्रामीण इलाकों में सिंचाई सुविधाओं में सुधार होगा और जल संकट से राहत मिलेगी।

अवैध कबाड़ के खिलाफ कार्रवाई, 210 किलो कबाड़ जब्त

बिलासपुर। सिटी कोतवाली पुलिस ने अवैध कबाड़ के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए 210 किलो कबाड़ जब्त किया, जिसकी कीमत लगभग ₹4500 आंकी गई है। आरोपी संतोष यादव (36), निवासी खपरगंज कल्लू बाड़ा, को 11 जनवरी 2025 को गिरफ्तार किया गया। पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह के निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजेन्द्र जायसवाल और नगर पुलिस अधीक्षक अक्षय प्रमोद साबद्रा के मार्गदर्शन में यह कार्रवाई की गई।

मुखबिर की सूचना पर सिटी कोतवाली पुलिस ने खपरगंज कल्लू बाड़ा के पास छापा मारा। आरोपी संतोष यादव के कब्जे में लोहे का रॉड (40 किलो), लोहे का एंगल (50 किलो), लोहे का स्क्रैप (60 किलो), और कूलर जाली (60 किलो) समेत कुल 210 किलो कबाड़ पाया गया। आरोपी से बिल और गुमास्ता लाइसेंस मांगा गया, जिसे वह प्रस्तुत करने में विफल रहा। आरोपी के खिलाफ भारतीय नियमानुसार धारा 35 (3) बीएनएसएस / 303 (2) बीएनएसएस के तहत कबाड़ जब्त कर कार्रवाई की गई। इसके अतिरिक्त आरोपी पर धारा 170 बीएनएसएस के तहत मामला दर्ज किया गया।

इस कार्रवाई में थाना प्रभारी विवेक पाण्डेय, प्रआर कृष्ण पाण्डेय, आरक्षक सैय्यद नूरूल, गोकूल जांगड़े, धीरेन्द्र सिंह और संजय श्याम का महत्वपूर्ण योगदान रहा।

शहर के नाली, सड़क और उद्यान विकास के लिए 99.63 लाख की स्वीकृति

बिलासपुर । पूर्व मंत्री एवं बिलासपुर विधायक अमर अग्रवाल के सतत प्रयासों के फलस्वरूप शहर के विकास के लिए 99.63 लाख रुपए की स्वीकृति प्रदान की गई है। इस निधि से नगरीय क्षेत्र में नाली, सड़क और उद्यान विकास जैसे महत्वपूर्ण कार्य संपन्न किए जाएंगे, जो शहरवासियों की सुविधाओं में अभूतपूर्व सुधार लाएंगे।

चांदनी चौक से मिलन चौक तक (बाईं ओर) आरसीसी नाली निर्माण के लिए 19.82 लाख रुपए स्वीकृत किए गए हैं। सर्किट हाउस से गायत्री मंदिर चौक होते हुए शिव चौक तक नाली निर्माण के लिए 13.94 लाख रुपए आवंटित किए गए हैं। गीतांजलि विहार फेस-2 में खिलावन प्रसाद जांगड़े गली में नाली निर्माण कार्य हेतु 6.98 लाख रुपए स्वीकृत हुए हैं।

इसके अतिरिक्त, अमलतास कॉलोनी गेट से सनफ्लावर अपार्टमेंट गेट तक नाली निर्माण के लिए 4.65 लाख रुपए और रूक्मिणी विहार में नाली निर्माण हेतु 13.25 लाख रुपए का प्रावधान किया गया है। के.एल. पांडे के घर के सामने नाली निर्माण के लिए 3.18 लाख रुपए स्वीकृत किए गए हैं।

गीतांजलि विहार फेस-2 में सीसी सड़क नवीनीकरण के लिए 5.34 लाख रुपए और डॉ. नरेंद्र पटेल से जातिया तालाब फूड कोर्ट तक सीसी सड़क नवीनीकरण हेतु 5.89 लाख रुपए की राशि स्वीकृत की गई है। संजय अपार्टमेंट में डामरीकरण नवीनीकरण के लिए 13.28 लाख रुपए, कल्पना विहार कॉलोनी में गार्डन उन्नयन के लिए 5.30 लाख रुपए और विवेकानंद उद्यान में स्टोर रूम निर्माण व उन्नयन कार्य हेतु 8 लाख रुपए स्वीकृत किए गए हैं।

यह स्वीकृति बिलासपुर की बुनियादी संरचना को मजबूत करने और नागरिकों की जीवन गुणवत्ता को बेहतर बनाने की दिशा में एक अहम कदम है। जनसेवा का यह प्रयास अमर अग्रवाल की समाज के प्रति निष्ठा, ईमानदारी और जनहित सोच को दर्शाती है।

बिलासपुर का व्यापार मेला विश्व मंच पर बनाएगा पहचान: सुशांत शुक्ला

  •  मेले में रहा मिनी भारत जैसा माहौल

  •  शहीद परिवार के सदस्यों का हुआ सम्मान

बिलासपुर ।  मेरे क्षेत्र में व्यापार मेला का आयोजन होना, मेरे लिए गौरव की बात हैं। पूरे पांच दिनों तक इस मेले में मिनी भारत जैसा माहौल रहेगा। जहां लोगों को सारे सामान एक ही छत के नीचे मिल रहा है। बीएनआई के सदस्य सामाजिक और व्यापारिक कार्य कर शहर का नाम विश्व पटल पर बुलंद कर रहे है। यहां बातें बीएनआई बिलासपुर द्वारा आयोजित व्यापार एवं उद्योग मेले पर मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे बेलतरा विधायक सुशांत शुक्ला ने कही। उन्होंने इस मेले के लिए आयोजन समिति के सदस्यों की प्रशंसा की।

उन्होंने बताया कि बिलासपुर शहर आज मुख्यधारा से काफी दूर हैं। हमें एकजुट होकर शहर को आगे बढ़ाने में अपनी भूमिका निभाना चाहिए। बीएनआई बिलासपुर व्यापार के साथ-साथ समाजिक कार्यों में अपना योगदान दे रही है। व्यापार मेला आज पूरे छत्तीसगढ़ की पहचान बन चुकी है। आने वाले दिनों में यह विश्व में अपना नाम बुलंद करेगी। ऐसी मैं कामना करता हूं। इस दौरान उन्होंने सेना व पुलिस के शहीद परिवारों को सम्मानित किया। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित साइंस कॉलेज के प्रिंसिपल प्रो. प्रवीण पाण्डेय ने कहा कि पहले यह मेला बहुत ही सूक्ष्म रूप में आयोजित हुआ करता था। जो धीरे-धीरे विशाल रूप में धारण कर चुका हैं। आज इस मेले की चर्चा बिलासपुर में ही नहीं पूरे भारत में होती है। बीएनआई के सदस्य इस मेले के माध्यम से बिलासपुर के लोगों को जोड़ रहा है। जिसका फायदा सभी वर्गों को हो रहा है। बीएनआई का यह प्रयास काफी सराहनीय है।

गुरू घासीदास विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. आलोक चक्रवाल ने मेले की प्रशंसा करते हुए कहा कि यह मेला समाज और व्यापारी वर्ग के लिए बहुत ही लाभप्रद साबित हो रहा है। लोगों को अपनी जरूरत की चीजें एक ही छत के नीचे मिल रही है। जहां पूरे देश की प्रसिद्ध कृतियां उपलब्ध है। इतने अच्छे आयोजन के लिए के मेला आयोजन समिति के सदस्य बधाई के पात्र है।

रोजगार के लिए सुनहरा अवसर

बीएनआई बिलासपुर व्यापार एवं उद्योग मेला रोजगार का सुनहर मौका दे रहा है, जो छत्तीसगढ़ का सबसे बड़ा मेगा जॉब फेयर- 2025 बेरोजगारों के स्वर्णिम अवसर साबित हो रहा है। यदि आप नौकरी की तलाश में है और अपने करियर को नई दिशा देना चाहते हैं तो रोजगार मेला में आने वाले सभी उम्मीदवार से अपील करता हैं कि ज्याद से जयादा लोग इसमें भाग लें। जॉब फेयर-2025 में अब तक 27 प्रतिष्ठित कंपनियों के माध्यम से 350 से अधिक वैकेंसी की घोषित की जा चुकी है। यह मौका आपके सपनों की नौकरी पाने का सबसे सही समय है। 14 जनवरी सुबह 10 बजे से साइंस कॉलेज मैदान में फाइनल सिलेक्शन किया जाएगा। जिसका रजिस्ट्रेशन 10 से 13 जनवरी तक किया जाएगा। वहीं 13 जनवरी को दोपहर 2 से शाम 7 बजे तक इंटरव्यू लिया जाएगा। उम्मीदवार इंटरव्यू के लिए अपना अपडेटेड रिज्यूम और पहचान पत्र के साथ लाना अनिवार्य है। अधिक जानकारी के लिए मोबाइल नंबर 9131230541 पर संपर्क कर सकते हैं।

व्यापार मेला में छात्रों को नि:शुल्क ट्रेनिंग व कोचिंग

बीएनआई व्यापार मेला एवं सेटा (छग एजुकेशन एण्ड ट्रेनिंग एसोसिएशन) के संयुक्त तत्वाधान में स्कॉलरशिप टेस्ट 12 जनवरी रविवार को साइंस कॉलेज मेला ग्राउंड में आयोजित किया जाएगा। इसमें स्कॉलरशीप टेस्ट के द्वारा स्टूडेंट्स को डिफरेंट कोर्सेज में फ्री ट्रेनिंग प्रदान की जाएगी। इस टेस्ट के द्वारा स्टूडेंट को शहर के प्रतिष्ठित कोचिंग एण्ड स्कूल्स में एडमिशन लेने का मौका मिलेगा। कोर्सेज में आईआईटी, नीट, टैली, कम्प्यूटर, एनिमेशन, फैशन डिजाइन, इंटीरियर डिजाइन, यूपीएससी/पीएससी, स्कूल कोचिंग आदि स्कॉलरशीप के लिए उपलब्ध है। यह टेस्ट 8 वीं के विद्यार्थियों से लेकर कॉलेज स्टूडेंट्स तक दे सकते हैं। जो ऑब्जेक्टिव टाइप जनरल एप्पटिट्यूड टेस्ट होगा। इंस्टिट्यूट जिनमें एडमिशन मिलेगा। उनमें साॅफ्ट कम्प्यूटर्स, प्रयास एकादमी, ऑक्सीडेशन क्लासेज, प्रीमियर एकादमी, तक्षशिला, नाइस टेक, एरेना एनीमेशन, आकृति इंस्टिट्यूट ऑफ डिजाइन, आधारशिला, एचएसएम ग्लोबल स्कूल शामिल है। रजिस्ट्रेशन के लिए छात्र betaindia.in/Events.aspx. पर जाकर सेटा सेट पर क्लिक कर रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं।

मेले में दूसरे दिन उमड़ी दर्शकों की भीड़

बीएनआई बिलासपुर उद्याेग एवं व्यापार मेले दूसरे दिन दर्शकों की भीड़ उमड़ पड़ी। मुख्य अतिथि सुशांत शुक्ला, बेलतरा विधायक अन्य विशिष्ट अतिथ आईएमए के अध्यक्ष डॉ. अखिलेश देवरस, गुरूघासीदास केन्द्रीय विश्वविद्यालय के वीसी आलोक चक्रवाल, डॉ. सी.व्ही. रमन विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार अरविंद तिवारी, क्रेडाई के अध्यक्ष सुहैल हक और सांईंस कॉलेज के प्राचार्य डॉ. प्रवीण पाण्डेय उपस्थित रहें। आज होने वाले विभिन्न कार्याक्रमों में स्कूली बच्चों का साइंस एक्जीबिशन लोगाें के आकर्षण का केन्द्र रहा, बच्चों द्वारा बनाये गये विज्ञान के मॉडल्स को देखकर लोग उनकी प्रशंसा करते रहे। दोपहर के समय उद्यमियों को प्रोत्साहित करने वाला विशेष कार्यक्रम शार्क टैंक नवाचार से जुड़े विचारों को प्रदर्शित करता रहा। जिसमें भाग लेने वाले युवाओं में अभिषेक सिंग, अर्थव दुबे, प्रांजन गुप्ता, प्रिंस अमन, प्रियांशु चौधरी, विनीता पटेल, डॉ. प्रहलाद साहू शामिल हुए। इन प्रतिभागियों ने अपने स्टार्ट-अप के बारे में विस्तार से बताया। कार्यक्रम के निर्णायकों में प्रमोद केडिया, अमित अग्रवाल, रविन्द्र सिंह, ललित अग्रवाल आदि थे। इसके बाद विज़न 2030 परिचर्चा में डॉ. देविंदर सिंह के कपिल अग्रवाल, अभिजीत त्रिपाठी आदि ने भाग लिया। जिसमें ई-बस चलाने का सुझाव, अरपा में हरियाली का विकास, ई-रिक्शा को भी लायसेंस व अन्य नियमों के साथ पालन सायबर क्राईम के लिए जनता को जागरूक करने पर चर्चा की गई। ग्लेमोरा फैशन-शो, आज का विशेष आकर्षक रहा, जिसकी निर्णायक श्रीमती मनीषा आनंद, रोहन शाह, पियुष कश्यप एवं सृष्टि वर्मा शामिल रहे।

शहीद परिवारों को हुआ सम्मान

मेले में पूर्व सैनिक संगठन सिपाही एवं पूर्व सैनिक महासभा बिलासपुर द्वारा शहीद परिवारों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। जिसमें शहीद कर्नल विप्लव त्रिपाठी, अनुजा त्रिपाठी, वीरपुत्र अबीर त्रिपाठी, शहीद मेजर आशीष कुमार दुबे, शहीद लेफ्टी. रामचंद्रसिंग राम, शहीद लेफ्टी. राजीव पाण्डेय, शहीद लांस नायक वीरेंद्र कुमार कैवर्त्य, शहीद लेफ्टी बलदेव सिंग राणा, शहीद धनंजय सिंह राजपूत, शहीद इंसपेक्टर रूद्रप्रताप सिंह एवं प्रतीज्ञा सिंग, शहीद मुन्नालाल सुर्यवंशी आदि।