चाकू दिखाकर लोगों को धमकाने वाला आरोपी गिरफ्तार

बिलासपुर । थाना तारबाहर क्षेत्र में सार्वजनिक स्थान पर चाकू दिखाकर लोगों को डराने धमकाने वाला आरोपी पुलिस के हत्थे चढ़ गया है। आरोपी के पास से एक बटनदार धारदार चाकू बरामद किया गया है।

मामले के अनुसार, 29 जनवरी 2025 को पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि पुराना बस स्टैंड शराब भठ्ठी के पास एक व्यक्ति बटनदार चाकू लेकर लोगों को धमका रहा है। सूचना के बाद थाना प्रभारी कृष्णचंद सिदार ने अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचकर आरोपी की घेराबंदी की। आरोपी, जो पुलिस को देखकर भागने की कोशिश कर रहा था, उसे दौड़ाकर पकड़ लिया गया।

आरोपी की पहचान सुनील कुमार भारद्वाज (पिता: इंदिरा प्रसाद भारद्वाज, निवासी सलखन, थाना शिवरीनारायण, जिला जांजगीर चांपा) के रूप में हुई। आरोपी के कब्जे से एक बटनदार धारदार चाकू बरामद किया गया। आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया।

इस कार्यवाही में थाना प्रभारी निरीक्षक कृष्णचंद सिदार, प्रआर फूल सिंह बर्डे, आर. मुरली भार्गव और भागीरथी गेंदले का विशेष योगदान रहा।

दीनदयाल नगर में भाजपा की विजय, रमेश पटेल निर्विरोध निर्वाचित

निगम चुनाव ने भाजपा ने कांग्रेस पर बनाई बढ़त, भाजपा में उत्साह

बिलासपुर । नगर निगम चुनाव में भाजपा ने अपनी पहली बढ़त दर्ज कर ली है मंगला के वार्ड क्रमांक 13 दीनदयाल नगर के भाजपा प्रत्याशी रमेश पटेल ने निर्विरोध निर्वाचित होने में सफलता प्राप्त की है ज्ञात हो वार्ड क्रमांक 13 से कांग्रेस पार्षद प्रत्याशि श्याम पटेल के नामांकन पत्र को आरक्षित वर्ग के सीट पर जाति संबंधी प्रमाण पत्र प्रस्तुत नहीं किए जाने के कारण निरस्त कर दिया गया और इसी  निर्दलीय प्रत्याशी नर्मदा पटेल को आयोग द्वारा निर्हारित सूची में नाम शामिल होने जाति प्रमाण पत्र को अमान्य घोषित कर नामांकन फार्म रिजेक्ट कर दिया जिसके वजह से भारतीय जनता पार्टी के एम मात्र उम्मीदवार रमेश पटेल निर्विरोध निर्वाचित हो गए यह खबर फैलते ही भाजपा खेमा में उत्साह का माहौल है बेलतरा विधायक सुशांत शुक्ला ने इसे भाजपा का विजय द्वार बताते हुए कहा कि बिलासपुर नगर निगम में पिछले पांच वर्षों के भ्रष्टाचारी अत्याचारी नेताओं के लिए इस बार पार्षद प्रत्याशि के लिए कार्यकर्ता खोजना मुश्किल था यही वजह है कि हड़बड़ी में वे अपने प्रत्याशी से वे जरूरी दस्तावेज भी पूरा नहीं करा पाए बिलासपुर निगम में 30 से 35 कांग्रेस प्रत्याशी ऐसे हैं जो जबरिया चुनाव मैदान में धकेल दिए गए हैं जिलाध्यक्ष दीपक सिंह ने कहा कि यह अप्रत्याशित घटनाक्रम कांग्रेस की नाकामियों को उजागर करती है आज प्रमुख विपक्षी पार्टी के पास कोई रणनीति नहीं है आपसी कलह और हार की निराशा से घिरे हुए कांग्रेस नेता टिकट बांटने के पूर्व उनकी योग्यता पर भी विचार नहीं कर सकी

मुख्यमंत्री साय ने महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर उन्हें नमन किया

रायपुर । मुख्यमंत्री  विष्णु देव साय ने आज मुख्यमंत्री निवास कार्यालय में महात्मा गांधी जी की पुण्यतिथि पर उनके छायाचित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें नमन किया।

मुख्यमंत्री  साय ने भारत की आजादी के लिए महात्मा गांधी जी के अतुलनीय योगदान को याद करते हुए कहा कि गांधीजी ने सत्य, अहिंसा और सत्याग्रह के माध्यम से भारत को आजादी दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। गांधी जी के विचार आज भी दुनिया भर के लोगों को प्रेरित करते हैं। सत्य, अहिंसा और शांति का संदेश देने वाले गांधी जी के जीवन मूल्य एवं आदर्श सदैव हम सभी का मार्गदर्शन करते रहेंगे। मुख्यमंत्री ने कहा कि हम सभी गांधी जी के बताए सत्य और अहिंसा के मार्ग पर चलने का प्रण लें और राष्ट्र के विकास में योगदान दें।

महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर स्कूलों में श्रद्धांजलि सभा आयोजित

बिलासपुर । जिले की स्कूल और कॉलेजों में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर शहीदों को श्रद्धांजलि दी गई। शासकीय हायर सेकेंडरी स्कूल मझगांव, विकासखंड कोटा में महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर 2 मिनट का मौन धारण कर पुष्पांजलि अर्पित की गई! प्राचार्य शैलेश कुमार पांडेय ने गांधी जी के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर प्रकाश डाला एवं स्वतंत्रता आंदोलन में उनके योगदान को रेखांकित किया। छात्र विदुषी तिवारी ने भजन “वैष्णव जन तो तेरे कहिए” गाकर सुनाया । इस अवसर पर शाला नायक प्रशांत जायसवाल एवं छात्र परिषद के सभी पदाधिकारी उपस्थित थे।

शहीदों के बलिदान को नमन, जिला कार्यालय में दो मिनट का मौन

बिलासपुर । देश को आज़ादी दिलाने में प्राणों की आहुति देने वाले शहीदों को आज श्रद्धांजलि दी गई। दो मिनट का मौन धारण कर उनके योगदान का स्मरण किया गया। कलेक्टर अवनीश शरण ने जिला कार्यालय परिसर स्थित राष्ट्रपिता गांधी जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर नमन किया। जिला पंचायत, नगर निगम सहित सभी कार्यालयों में शहीदों को मौन श्रद्धांजलि अर्पित की गई। अपर कलेक्टर द्वय आरए कुरुवंशी, शिवकुमार बनर्जी भी इस अवसर पर उपस्थित थे।

कोटा पुलिस की कार्यवाही: 12 लीटर कच्ची महुआ शराब के साथ आरोपी गिरफ्तार

बिलासपुर। जिले में अवैध शराब के कारोबार पर शिकंजा कसते हुए कोटा पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह (IPS) के निर्देशानुसार जिले में अवैध शराब विक्रेताओं के खिलाफ सख्त कदम उठाए जा रहे हैं।

इसी कड़ी में कोटा थाना क्षेत्र के ग्राम नेवरा में पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि एक व्यक्ति कच्ची महुआ शराब का अवैध कारोबार कर रहा है। सूचना पर तत्काल कार्रवाई करते हुए पुलिस टीम ने छापेमारी की। इस दौरान आरोपी राज कुमार खांडे (पिता स्व. मोहित खांडे, उम्र 47 वर्ष, निवासी नेवरा, थाना कोटा) को 12 लीटर कच्ची महुआ शराब के साथ गिरफ्तार किया गया।

पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आबकारी अधिनियम की धारा 34(2) के तहत मामला दर्ज कर विधिसम्मत कार्रवाई की है। कोटा पुलिस की इस कार्रवाई से क्षेत्र में अवैध शराब के कारोबारियों में हड़कंप मच गया है।

महात्मा गांधी को दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के कर्मचारियों ने दी श्रद्धांजलि

बिलासपुर ।  राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की शहादत की 77वें वर्ष में दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के समस्त अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने 2 मिनट का मौन रखकर उन्हें श्रद्धांजलि दी। आज शहीद दिवस के अवसर पर पूज्य बापू को सादर विनम्र श्रद्धांजलि देते हुए उनके सत्य, अहिंसा और सद्भावना जैसे शाश्वत विचार से आने वाली पीढ़ियों को सदैव प्रेरित एवं लाभान्वित होंगे ।

दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे बिलासपुर मुख्यालय सहित बिलासपुर, रायपुर एवं नागपुर रेल मंडल तथा समस्त क्षेत्रीय कार्यालय, वर्कशॉप, हेल्थ यूनिट एवं प्रत्येक स्टेशनों में समस्त अधिकारियों कर्मचारियों ने अपने अपने कार्यस्थल पर 2 मिनट मौन रख कर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को विनम्र श्रद्धांजलि ।

निर्वाचन आयुक्त अजय सिंह का सरगुजा-सूरजपुर दौरा, चुनावी तैयारियों का लेंगे जायजा

रायपुर। छत्तीसगढ़ राज्य निर्वाचन आयुक्त अजय सिंह 30 जनवरी को राज्य निर्वाचन आयोग के अधिकारियों के साथ सरगुजा और सूरजपुर जिले के दौरे पर रहेंगे। राज्य निर्वाचन आयुक्त अजय सिंह इस दौरान उक्त दोनों जिलों में नगरीय निकाय एवं त्रि-स्तरीय पंचायत चुनाव के मद्देनजर स्थापित स्ट्रांग रूम एवं मतदान केन्द्रों की व्यवस्था का जायजा लेंगे। सिंह दोनों सम्बंधित जिलों के संभागायुक्त, पुलिस महानिरीक्षक, कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी, पुलिस अधीक्षक एवं रिटर्निंग ऑफिसर की बैठक लेकर निर्वाचन की प्रक्रिया और तैयारियों की स्थिति की समीक्षा करेंगे।

राज्य निर्वाचन आयुक्त अजय सिंह, राज्य निर्वाचन आयोग के अधिकारियों के साथ 30 जनवरी को रायपुर एयरपोर्ट से सबेरे 10 बजे राजकीय विमान/हेलीकॉप्टर से अम्बिकापुर के लिये प्रस्थान होंगे और वहां पूर्वान्ह 11 बजे से 12 बजे तक स्ट्रांग रूम, मतदान केन्द्रों का निरिक्षण तथा जिला मुख्यालय में संभागायुक्त, पुलिस महानिरीक्षक, कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी, पुलिस अधीक्षक एवं रिटर्निग ऑफिसर की बैठक लेकर निर्वाचन प्रक्रिया और तैयारियों की समीक्षा करेंगे।

राज्य निर्वाचन आयुक्त अजय सिंह, अम्बिकापुर से दोपहर 12 बजे सड़क मार्ग से सूरजपुर जाएंगे और वहां दोपहर एक बजे से 2 बजे तक स्ट्रांग रूम, मतदान केन्द्रों का जायजा लेने के बाद जिला मुख्यालय में संभागायुक्त, पुलिस महानिरीक्षक, कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी, पुलिस अधीक्षक एवं रिटर्निंग ऑफिसर की बैठक लेकर निर्वाचन के संबंध में प्रशासनिक तैयारियों पर चर्चा करेंगे। इसके पश्चात राज्य निर्वाचन आयुक्त सिंह सूरजपुर से अम्बिकापुर जाएंगे और वहां से हवाई मार्ग से संध्या 5 बजे रायपुर लौट आएंगे।

छत्तीसगढ़ नगरपालिका आम निर्वाचन 2025: महापौर, अध्यक्ष और पार्षद पदों के लिए नामांकन प्रक्रिया संपन्न

रायपुर । नगर पालिका आम निर्वाचन 2025 अंतर्गत राज्य के 10 निगमो के महापौर पद हेतु कुल 109 अभ्यर्थियों ने नामांकन जमा किया। इसी तरह नगर पालिका परिषद एवं नगर पंचायतों के अध्यक्ष पद हेतु कुल 816 अभ्यर्थियों ने तथा सभी नगरीय निकायों के पार्षद पद हेतु कुल दस हज़ार 776 अभ्यर्थियों ने निर्धारित तिथि 28 जनवरी तक नामांकन दाखिल किया ।

नगरपालिका आम निर्वाचन 2025 अंतर्गत राज्य के 10 नगर निगम, 49 नगर पालिका परिषद एवं 114 नगर पंचायतों के लिए आम निर्वाचन होना है। छत्तीसगढ़ राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा गत 20 जनवरी को निर्वाचन की तारीखों की घोषणा की गई थी। 22 जनवरी को निर्वाचन की सूचना के प्रकाशन के साथ ही नामांकन की प्रक्रिया शुरू की गई और 28 जनवरी 2025 दिन मंगलवार तक नाम निर्देशन पत्र प्राप्त करने की अंतिम तिथि निर्धारित की गई थी। अभ्यर्थियों से नाम वापस 31 जनवरी तक ली जा सकती है। निर्वाचन लड़ने वाले अभ्यर्थियों की सूची तैयार करना, प्रकाशन करना और निर्वाचन प्रतिकों का आबंटन के लिए भी 31 जनवरी 2025 की तिथि निर्धारित की गई है। 11 फरवरी को मतदान तथा 15 फरवरी को मतगणना एवं निर्वाचन परिणामों की घोषणा की जायेगी।

छत्तीसगढ़ राज्य के 10 नगरपालिक निगम जहां निर्वाचन होना है उसमें नगरपालिक निगम जगदलपुर, दुर्ग, राजनांदगांव, धमतरी, रायपुर, बिलासपुर, रायगढ़, कोरबा, अंबिकापुर एवं चिरमिरी शामिल है।

इसी प्रकार 49 नगर पलिका परिषदों में अध्यक्ष और पार्षदों का निर्वाचन किया जाना है, जिसमें- बीजापुर, किरन्दुल, बड़ी-बचेली, दंतेवाड़ा, सुकमा, कोण्डागांव, कांकेर, नारायणपुर, कवर्धा, पण्डरिया, कुम्हारी अहिवारा, अमलेश्वर, दल्लीराजहरा, बालोद, बेमेतरा, डोंगरगढ़, महासमुंद बागबाहरा, सरायपाली, तिल्दा-नेवरा, गोबरानवापारा, आरंग, अभनपुर, मंदिर हसौद, गरियाबंद, बलौदाबाजार, भाटापारा, सिमगा, तखतपुर, रतनपुर, बोदरी, गौरेला, पेण्ड्रा, मुंगेली लोरमी, खरसिया, जांजगीर-नैला, चांपा, अकलतरा, सक्ती, दीपिका, कटघोरा, बांकी-मोंगरा, बलरामपुर, रामानुजगंज, सूरजपुर, मनेन्द्रगढ़ और जशपुरनगर शामिल हैं।

इसी प्रकार 114 नगर पंचायतों के लिए जहां निर्वाचन होना है, उसमें गीदम, बारसूर, दोरनापाल, बस्तर, फरसगांव, केशकाल, भानुप्रतापपुर, चारामा, पखांजूर, अंतागढ़, बोड़ला, पांडातराई, सहसपुर-लोहारा, पिपरिया, इंदौरी, धमधा, पाटन, उतई, डौंडी, डौंडीलोहारा, चिखलाकसा, गुरूर, अर्जुन्दा, गुण्डरदेही, नवागढ़, साजा, बेरला, थानखम्हरिया शामिल है। इसी प्रकार देवकर, परपोड़ी, दाढ़ी, भिंभौरी, कुसमी, डोंगरगंाव छुरिया, लालबहादुर नगर, गण्डई, छुईखदान, अम्बागढ़ चौकी, कुरूद, मगरलोड, नगरी, भखारा, आमदी, पिथौरा, बसना, तुमगांव, खरोरा, माना कैम्प, कुरा, चन्द्रखुरी, समोदा, राजिम, छुरा, फिगेंश्वर, कोपरा, देवभोग, कसडोल, पलारी, लवन, टुण्डा, रोहांसी, कोटा, बिल्हा, मल्हार, मरवाही, पथरिया शामिल है, जहां निर्वाचन किया जाएगा। सरगांव, बेरला, जरहागांव, धरमजयगढ़, घरघोड़ा, लैलूंगा, किरोड़ीमलनगर, पुसौर, बलौदा, खरौद, शिवरीनाराण, सारागांव, नवागढ़, राहौद, पामगढ़, नरियरा, डभरा, जैजैपुर, नयाबाराद्वार, अड़भार, चन्द्रपुर, पाली, छुरीकला, सीतापुर, लखनपुर, कुसमी, राजपुर, वाड्रफनगर, विश्रामपुर, प्रतापपुर, जरही, भटगांव, पटना, झगराखंड, खोंगापानी, नई लेदरी, जनकपुर, पत्थलगांव, कोतबा, बगीचा और कुनकुरी शामिल है, जहां निर्वाचन किया जाएगा।

इसी प्रकार जिला दुर्ग के नगरपालिक निगम भिलाई के वार्ड क्रमांक 24 एवं वार्ड क्रमांक 35, नगर पालिक निगम भिलाई-चरौदा के वार्ड क्रं. 32 एवं नगरपालिक निगम रिसाली के वार्ड क्रमांक 34 तथा बस्तर संभाग, जिला सुकमा में नगर पंचायत कोन्टा के वार्ड क्रमांक 13 में उप निर्वाचन संपन्न किया जाएगा।

छत्तीसगढ़ राज्य में कुल 192 नगरीय निकाय है, जिनमें से 19 नगरीय निकायों में वर्ष 2026 में चुनाव होना है, जिसमें 04 नगर निगम-नगरपालिक निगम बीरगांव, नगरपालिक निगम भिलाई, नगरपालिक निगम भिलाई-चरौदा तथा नगरपालिक निगम रिसाली शामिल है। इसी प्रकार 05 नगरपालिका परिषद, जिसमें नगरपालिका परिषद सारंगढ़, नगरपालिका परिषद बैकुंठपुर, नगरपालिका परिषद शिवपुरचरचा, नगरपालिका परिषद जामुल एवं नगरपालिका परिषद खैरागढ़ शामिल है। इसी प्रकार 10 नगर पंचायत जिनमें नगर पंचायत बम्हीनीडीह, नगर पंचायत प्रेमनगर, नगर पंचायत शिवनंदनपुर, नगर पंचायत पलारी, नगर पंचायत मारो, नगर पंचायत घुमका, नगर पंचायत कोंटा, नगर पंचायत नरहरपुर, नगर पंचायत भैरमगढ़ तथा नगर पंचायत भोपालपट्टनम शामिल है, जहां 2026 में निर्वाचन कराया जाएगा।

गणतंत्र दिवस के मौके पर पुलिस अधीक्षक GPM ने किया ध्वजारोहण

गौरेला पेंड्रा मरवाही । गणतंत्र दिवस के अवसर पर पुलिस अधीक्षक श्रीमती भावना गुप्ता ने अपने कार्यालय में राष्ट्रीय ध्वज फहराया। इस मौके पर पुलिस के जवानों की टुकड़ी ने तिरंगे झंडे को सलामी दी, और पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में सभी अधिकारियों और कर्मचारियों ने सामूहिक रूप से राष्ट्रगान गाया।

पुलिस अधीक्षक ने इस अवसर पर सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को गणतंत्र दिवस की हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं दीं।

इस कार्यक्रम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री ओम चंदेल, उप पुलिस अधीक्षक श्रीमती निकिता तिवारी तथा कार्यालय के अन्य अधिकारी और कर्मचारीगण भी उपस्थित थे।