गोंदिया आरओआर परियोजना: रेलवे संचालन में होगा बड़ा सुधार

बिलासपुर  । भारतीय रेलवे की महत्वाकांक्षी गोंदिया आरओआर (रेलवे ओवर रेल) परियोजना, जो राजनांदगांव-नागपुर तीसरी रेल लाइन परियोजना का हिस्सा है, जिस पर तीव्र गति से कार्य की जा रही है । इस परियोजना का मुख्य उद्देश्य रेलवे संचालन को अधिक सुगम, प्रभावी और बाधारहित बनाना है ।

यह नई ब्रॉड गेज रेल लाइन गोंदिया और हिरदामाली स्टेशनों के बीच बनाई जा रही है, जिससे जबलपुर से बल्लारशाह तक ट्रेन परिचालन अधिक प्रत्यक्ष और निर्बाध हो जाएगा । इससे हावड़ा-मुंबई मुख्य रेल मार्ग पर ट्रेनों की भीड़भाड़ कम होगी और रेलवे यातायात अधिक संगठित एवं कुशल बनेगा ।

₹230 करोड़ की लागत से निर्मित हो रही इस परियोजना से गोंदिया-हिरदामाली रेल खंड की मौजूदा 16 किमी लंबाई घटकर आधी हो जाएगी । इससे ट्रेन संचालन की गति बढ़ेगी और परिचालन समय में कमी आएगी ।

फिलहाल जबलपुर-बल्लारशाह रूट की ट्रेनों को गोंदिया स्टेशन यार्ड से होकर गुजरना पड़ता है, जिससे हावड़ा-नागपुर मार्ग की ट्रेनों को भी क्रॉसिंग के दौरान रुकना पड़ता है । इससे ट्रेन संचालन में अनावश्यक विलंब होती है ।

आरओआर के शुरू होने से ट्रेनों की निर्बाध आवाजाही सुनिश्चित होगी, जिससे समयबद्धता (पंक्चुअलिटी) में बड़ा सुधार होगा । गोंदिया स्टेशन पर ट्रैफिक में कमी आएगी एवं ट्रैफिक जाम की समस्या से निजात मिलेगी, जिससे यात्री ट्रेनों और मालगाड़ियों का संचालन अधिक कुशल हो जाएगा । साथ ही गोंदिया रेलवे यार्ड पर यातायात का दबाव घटेगा, जिससे रेलवे परिचालन अधिक सुव्यवस्थित और कुशल बनेगा ।

यह परियोजना शीघ्र ही पूरी होने वाली है, जिससे इस क्षेत्र में रेलवे यातायात को एक नई दिशा मिलेगी । यह भारतीय रेलवे के बुनियादी ढांचे को और अधिक मजबूत बनाएगी, यात्रियों को बेहतर यात्रा अनुभव प्रदान करेगी और माल परिवहन में भी तेजी लाएगी । गोंदिया आरओआर परियोजना भारतीय रेलवे के आधुनिकीकरण की दिशा में एक बड़ा कदम है, जिससे ट्रेनों की रफ्तार, समयपालन और संचालन क्षमता में अभूतपूर्व सुधार होगा ।

विजय संकल्प सभा में उमड़ा जनसैलाब, सीएम साय ने भाजपा प्रत्याशियों के लिए मांगे वोट

बिलासपुर। मुख्यमंत्री  विष्णुदेव साय ने आज तिफरा में आयोजित विजय संकल्प सभा में हजारों की संख्या में उपस्थित मतदाताओं को संबोधित करते हुए कहा कि केन्द्र और राज्य में आप लोगो के सहयोग एवं आशीर्वाद से डबल इंजन की भाजपा सरकार स्थापित है, अब आप लोगो का दायित्व है कि स्थानीय स्तर पर हो रहे नगरीय निकायों के चुनाव में भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशियों को भारी बहुमत के साथ विजयी बनाये।
उन्होंने कहा कि राज्य में भाजपा की सरकार बनने के बाद अभी तक 7 हजार करोड़ से भी अधिक के विकास कार्यो का भूमिपूजन शिलान्यास एवं लोकार्पण किया गया है। आप सभी के आशीर्वाद से छत्तीसगढ़ में 11 में से 10 सांसद भारतीय जनता पार्टी के चुन कर केन्द्र में भेजे गये है जिनमें से इकलौते सांसद तोखन साहू  को केन्द्र सरकार में नगरीय निकाय का राज्यमंत्री बनाया गया है।
उन्होंने लोगो को आव्हान किया कि अब आप लोगों का दायित्य है कि बिलासपुर नगर निगम के स्थानीय चुनाव में मेयर प्रत्याशी पूजा विधानी के नेतृत्व में स्थानीय सरकार बनानी है। सभी वार्डो के भाजपा प्रत्याशियों को विजय  दिलाने सभी अपनी जिम्मेदारियों का बखूबी निर्वहन करें।
साय ने कहा कि पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार ने जनता से किये गये अवने वायदों को पूरा नही किया। जनता से विश्वासघात कर भ्रष्टाचार कर पैसो का बंदरबाट किया। शराब घोटाला कोयला चावल एवं पीएससी में घोटाला किया ये सभी आरोपी जॉच के बाद अब जेल में है। राज्य की जनता में मामले उजागर होने पर आक्रोश था और उन्होंने भ्रष्टाचारी सरकार को बेदखल कर दिया।
उन्होंने कहा कि मोदी की गारंटी सांय-सांय पूरा हो रही है। 18 लाख लोग कांग्रेस शासन में आवास से वंचित हो गये उसे अब हमने स्वीकृति प्रदान कर दी हैं। इसके अतिरिक्त और भी आवास स्वीकृत किये जायेंगे। हमने किसानों के साथ किये गये सभी वायदे पूरे कर दिये। प्रदेश में 27 लाख किसानों के बकाया राशि 12 हजार करोड़ भी उनके खातों में जमा किए जा रहे है। 13 महीनों में महतारी वंदन योजना की राशि माता बहनों के खाते में जमा कर दिये गये है। प्रदेश में 20 लाख से अधिक लोगों ने आयोध्या जाकर रामलला के दर्शन किए है। 5 लाख 62 हजार भूमिहीन कृषकों को 10 हजार रूपये का अनुदान दिया गया है। इसी प्रकार नजूल भूमि पर वर्षो से काबिज लोगो के लिए नया कानून लाकर उनको मालिकाना हक दिलायेंगे।
प्रारंभ में बिल्हा क्षेत्र के विधायक  धरमलाल कौशिक ने संबोधित करते हुए कहा कि आपके एक बटन दबाते ही सरकार बनते ही माता बहनों के खातों में प्रतिमाह एक हजार रूपये आने लगे। भाजपा सरकार ने ही तिफरा के विकास के लिये तिफरा को नगर पंचायत का दर्जा प्रदान किया, फिर नगर पालिका घोषित किया। अब नगर निगम बिलासपुर में तिफरा को शामिल कर लिया गया है। सरकार आवास हीनों के लिये प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत् पक्के मकान बना कर दिये जायेंगे।
उन्होंने कहा कि आपने केन्द्र में प्रधानमंत्री  नरेन्द्र मोदी एवं राज्य में  विष्णुदेव साया जी के नेतृत्व में भाजपा की सरकार बनाई है अतः अब आपका दायित्व है कि नगर निगम में भाजपा की सरकार बनाये। उन्होंने सभी वार्डो के भाजपा प्रत्याशियों के साथ महापौर पद के लिए पूजा विधानी को भारी बहुमत से विजयी बनाने की अपील की। कार्यक्रम का संचालन भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष एवं नगरीय निकाय चुनाव के प्रदेश प्रभारी भूपेन्द्र सवन्नी ने किया।
मंच पर केन्द्रीय राज्य मंत्री तोखन साहू, उपमुख्यमंत्री अरूण साव, बिलासपुर विधायक अमर अग्रवाल, महापौर प्रत्याशी पूजा विधानी, बिलासपुर ग्रामीण जिलाध्यक्ष मोहित जायसवाल, बिलासपुर शहर जिलाध्यक्ष दीपक सिंह ठाकुर, भाजपा पार्षद प्रत्याशी उपस्थित थे।

छत्तीसगढ़ में भाजपा की लहर, विकास और जनसेवा के लिए उमड़ा जनसैलाब – तोखन

केंद्रीय राज्यमंत्री ने लोरमी, पंडरिया और मुंगेली में ली चुनावी सभाएं, भाजपा प्रत्याशियों के लिए मांगे वोट

बिलासपुर। केंद्रीय आवासन और शहरी कार्य राज्यमंत्री तोखन साहू ने शुक्रवार को लोरमी, पंडरिया और मुंगेली में चुनावी सभाएं लेकर भाजपा प्रत्याशियों के पक्ष में प्रचार किया। इस दौरान उन्होंने लोगों से बीजेपी के प्रत्याशियों को वोट देने की अपील की।

पंडरिया में कहा “कमल का निशान जन जन का उत्थान!

सामुदायिक भवन परिषद्, पंडरिया में आयोजित विशाल जनसभा में नगर पालिका परिषद अध्यक्ष पद की प्रत्याशी मंजुला देवी कुर्रे और पार्षद पद के सभी उम्मीदवारों के पक्ष में तोखन ने जनता से मतदान करने का आग्रह किया। इस दौरान जनसभा में आम जनता की भारी भीड़ जुटी।

लोरमी में सुजीत समेत पार्षद प्रत्याशियों के लिए मांगे वोट

लोरमी में आयोजित जनसभा में तोखन ने अध्यक्ष पद प्रत्याशी सुजीत वर्मा जी ने वार्ड क्रमांक 1 से आरती धुर्वे, वार्ड क्रमांक 2 से लक्ष्मी कमल साहू तथा वार्ड क्रमांक 5 से डॉ. अशोक जायसवाल के पक्ष में रैली की।

मुंगेली में साहू समाज की बैठक लेकर मांगा समर्थन

जिला साहू संघ मुंगेली द्वारा आयोजित बैठक में नगर पालिका मुंगेली के उम्मीदवार शैलेश पाठक के समर्थन में तोखन ने साहू समाज से पार्टी के प्रत्याशियों के लिए समर्थन की अपील की।बैठक में मुंगेली के विधायक पुन्नूलाल मोहले, पूर्व सांसद लखन साहू, भाजपा जिलाध्यक्ष दीनानाथ केसरवानी, जिला साहू संघ के अध्यक्ष पुहुप साहू समेत बड़ी संख्या में साहू समाज के लोगों ने जुटकर उम्मीदवार के प्रति अपना विश्वास प्रकट किया।

न्यायधानी में रोड शो कर बनाया माहौल

केंद्रीय राज्यमंत्री तोखन ने प्रदेश के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के साथ शुक्रवार को बिलासपुर में आयोजित रोड शो में निगम चुनाव के प्रत्याशियों के पक्ष में माहौल बनाया। रोड शो के दौरान तोखन ने विकास के मिशन एवं जनसेवा के प्रति प्रतिबद्धता को दर्शाया। तोखन ने कहा कि रोड शो में उमड़ी भीड़ से स्पष्ट होता है कि छत्तीसगढ़ के प्रत्येक नगर में विकास की मशाल जल रही है और हमारे प्रत्याशियों ने कमल खिलाने के संकल्प के साथ अपने-अपने प्रयासों से नए अध्याय का निर्माण किया है। ये भीड़ इस बात का सबूत है कि आगामी निकाय और पंचायत चुनावों में भाजपा को जनता के समर्थन से एकतरफा जीत मिलने जा रही है।

बजट 2025: कृषि और किसानों के सशक्तिकरण का नया संकल्प – तोखन साहू

बजट 2025 कृषि सशक्तिकरण

केंद्रीय राज्यमंत्री साहू ने प्रधानमंत्री की दूरदर्शी पहलों की सराहना की

बिलासपुर। केंद्रीय बजट 2025 भारत के कृषि क्षेत्र और ग्रामीण अर्थव्यवस्था को सशक्त बनाने के लिए एक परिवर्तनकारी मील का पत्थर साबित होगा। आवासन और शहरी कार्य राज्य मंत्री तोखन साहू ने सरकार की ग्रामीण भारत के प्रति प्रतिबद्धता को दोहराते हुए कहा कि कृषि क्षेत्र हमारी अर्थव्यवस्था की रीढ़ है और बजट 2025 हमारे किसानों को आवश्यक समर्थन प्रदान करता है। सात बड़े मिशनों/योजनाओं की घोषणा ग्रामीण अर्थव्यवस्था के लिए गेम चेंजर साबित होगी और किसानों की आय दोगुनी करने की दिशा में एक मजबूत कदम है। प्रधानमंत्री धन-धान्य कृषि योजना, जो 100 से अधिक कृषि जिलों में कृषि पद्धतियों में क्रांति लाने के लिए तैयार है और लगभग 1.7 करोड़ किसानों को लाभान्वित करेगी, हमारे समृद्ध और टिकाऊ कृषि परिदृश्य के लिए हमारी दृष्टि को साकार कर रही है।

मंत्री ने प्रधानमंत्री की दूरदर्शी नेतृत्व की प्रशंसा करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी की हमारे देश के कृषि भविष्य के प्रति प्रतिबद्धता सराहनीय है। केंद्रीय बजट 2025 में उनकी दूरदर्शी पहलें किसानों को सशक्त करने और ग्रामीण भारत को बदलने के लिए तैयार हैं।

मंत्री ने प्रमुख उपायों पर प्रकाश डाला, जिनमें कपास उत्पादकता के लिए पांच वर्षीय मिशन, उच्च उपज वाले बीजों के लिए राष्ट्रीय मिशन और दालों में आत्मनिर्भरता (अरहर, उड़द, और मसूर जैसी फसलों में स्थिरता बढ़ाने पर केंद्रित) शामिल हैं। किसान क्रेडिट कार्ड (KCC) के माध्यम से ₹5 लाख के अल्पकालिक ऋण की सुविधा, जिससे 7.7 करोड़ किसान और सहायक कार्यकर्ता लाभान्वित होंगे, ग्रामीण अर्थव्यवस्था के लिए एक बड़ा बदलाव है।

सरकार की पहलें परंपरागत कृषि विकास योजना (PKVY) के तहत जैविक खेती को बढ़ावा देने और ई-राष्ट्रीय कृषि बाजार (NAM) के माध्यम से डिजिटल प्रगति को अपनाने तक फैली हुई हैं, जो वैश्विक सतत प्रथाओं के अनुरूप हैं। बजट में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि (PM-KISAN) के माध्यम से सुनिश्चित आय समर्थन और राष्ट्रीय कृषि विकास योजना (RKVY) के माध्यम से राज्यों को अधिक स्वायत्तता देने पर भी जोर दिया गया है, जिससे छोटे और सीमांत किसानों के लिए कृषि उद्यमिता और मशीनीकरण को बढ़ावा मिलेगा।

ग्रामीण बुनियादी ढांचे की भूमिका महत्वपूर्ण

ग्रामीण बुनियादी ढांचे की महत्वपूर्ण भूमिका को मान्यता देते हुए, बजट में इंडिया पोस्ट को ग्रामीण अर्थव्यवस्था के लिए उत्प्रेरक के रूप में प्रस्तुत किया गया है, जो ग्रामीण समुदाय केंद्र सह-स्थान को सक्षम बनाकर संस्थागत खाता सेवाओं, प्रत्यक्ष लाभ हस्तांतरण (DBT), नकद निकासी, EMI संग्रह, सूक्ष्म उद्यमों के लिए ऋण सेवाएं और बीमा सहायता प्रदान करेगा—जिससे ग्रामीण क्षेत्रों में डिजिटल विभाजन को और कम किया जाएगा।

केंद्रीय बजट 2025 में पेश किए गए परिवर्तनकारी उपायों के मद्देनजर, मंत्री ने छत्तीसगढ़ राज्य सरकार को राज्य में कृषि परिदृश्य को बदलने के लिए नवप्रस्तावित योजनाओं का पूर्ण उपयोग करने की सलाह दी। “मैं छत्तीसगढ़ राज्य सरकार से आग्रह करता हूं कि हमारे किसानों को सशक्त बनाने और हमारी ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूत करने के लिए इन योजनाओं का रणनीतिक रूप से लाभ उठाएं। यह हमारे राज्य में एक समग्र कृषि क्रांति लाने का स्वर्णिम अवसर है,” मंत्री ने कहा।

किसान सम्मान निधि अंतर्गत बांटेंगे 63 हजार 500 करोड़

अंतर्गत मंत्री ने बताया कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि (PM-KISAN) योजना के तहत सरकार ने ₹63,500 करोड़ का बजट आवंटित किया है। उन्होंने आश्वासन दिया कि राज्य के सभी पात्र लाभार्थियों, जो पहले छूट गए थे, को वित्तीय सहायता प्राप्त होगी ताकि छत्तीसगढ़ में 100% किसानों की भागीदारी सुनिश्चित की जा सके।

इसके अतिरिक्त, मंत्री ने बताया कि किसान क्रेडिट कार्ड (KCC) पर अल्पकालिक ऋण के खिलाफ किसानों को दी जाने वाली ब्याज सब्सिडी और त्वरित पुनर्भुगतान प्रोत्साहन की राशि ₹22,600 करोड़ है। यह पहल छत्तीसगढ़ के किसानों को उनके वित्तीय बोझ को कम करने और समय पर ऋण चुकाने के लिए प्रोत्साहित करने में महत्वपूर्ण लाभ प्रदान करेगी।

मंत्री ने आगे आश्वासन दिया कि प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना (PMFBY) के तहत प्राकृतिक आपदाओं और जलवायु परिवर्तन से प्रभावित फसलों वाले किसानों को अधिकतम संभव मुआवजे का 100% प्रदान किया जाएगा। उन्होंने यह भी जोड़ा कि राष्ट्रीय कृषि विकास योजना (RKVY) के तहत छत्तीसगढ़ के किसानों को पूर्ण समर्थन दिया जाएगा, जिससे वे आवंटित बजट से अधिकतम लाभ उठा सकें और कृषि उत्पादकता बढ़ा सकें।

अंत में केंद्रीय राज्यमंत्री तोखन ने कहा कि कृषि पद्धतियों को आधुनिक बनाने के लिए सरकार ने नमो ड्रोन दीदी पहल शुरू की है, जो छत्तीसगढ़ में कृषि में ड्रोन तकनीक के उपयोग को बढ़ावा दे सकती है ताकि खेती में दक्षता बढ़े, श्रम-प्रधान कार्यों में कमी आए और कृषि उपज में वृद्धि हो। सरकार मौजूदा किसान उत्पादक संगठनों (FPOs) के माध्यम से अतिरिक्त किसानों को संगठित करने की भी योजना बना रही है, जिससे अधिक किसानों को इन प्रगतिशील योजनाओं का लाभ मिल सके।

ग्राम चंगेरी से युवक लापता, जानकारी देने वाले को मिलेगा इनाम

गौरेला पेंड्रा मरवाही। ग्राम चंगेरी निवासी राजेन्द्र प्रसाद केवट, पिता बलराम केवट, 31 जनवरी 2025 (शुक्रवार) से लापता हैं। परिजनों के अनुसार, वह घर से निकले थे लेकिन अब तक उनका कोई पता नहीं चला है। राजेन्द्र प्रसाद केवट के संबंध में कोई भी जानकारी मिलने पर मोबाइल नंबर 7869865231 पर संपर्क किया जा सकता है। परिवार की ओर से सूचना देने वाले को ₹5000 का इनाम देने की घोषणा की गई है।

यदि किसी को भी उनके बारे में कोई जानकारी मिले तो तुरंत बताए, जिससे परिजन राहत महसूस कर सकें।

जिला स्थापना दिवस पर 10 फरवरी का स्थानीय अवकाश रद्द, कलेक्टर ने जारी किया आदेश

गौरेला पेंड्रा मरवाही। छत्तीसगढ़ राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा 20 जनवरी 2025 को नगरपालिकाओं एवं त्रिस्तरीय पंचायतों के आम-उप निर्वाचन कार्यक्रम जारी होने के फलस्वरूप जिला स्थापना दिवस पर 10 फरवरी 2025 को घोषित स्थानीय अवकाश का पूर्व में जारी आदेश को निरस्त कर दिया गया है। कलेक्टर श्रीमती लीना कमलेश मंडावी द्वारा 7 फरवरी 2025 को जारी संशोधित आदेश में कहा गया है कि छत्तीसगढ़ शासन सामान्य प्रशासन विभाग की अधिसूचना दिनांक 30 मार्च 1919 में विहित शक्तियों का प्रयोग करते हुए जिला स्थापना दिवस पर 10 फरवरी 2025 को स्थानीय अवकाश हेतु घोषित आदेश को निरस्त किया जाता है।

जीपीएम में पर्यटन को बढ़ावा: ट्रैकिंग, वोटिंग और जैव विविधता से रूबरू हुए पर्यटक

  • पर्यटन को बढ़ावा देने विभिन्न गतिविधियों का आयोजन

  • पर्यटकों और विद्यार्थियों को ट्रैकिंग, वोटिंग कराने के साथ ही दी गई जैव विविधता की जानकारी

गौरेला पेंड्रा मरवाही । नव गठित जीपीएम जिले में पर्यटन विकास की बेहतर संभावनाओं को ध्यान रखते हुए जिला प्रशासन द्वारा पर्यटन स्थलों पर विभिन्न गतिविधियों का आयोजन कराया जा रहा है। गुरुवार को गौरेला जनपद के पर्यटन स्थल ठाड़ पथरा में पर्यटन को बढ़ावा देने स्थानीय पर्यटन समिति को प्रशिक्षण दिया गया और बनमनई नेचर कैंप का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में जंगल ट्रैकिंग के लिए इंदिरा गांधी जनजातीय विश्वविद्यालय अमरकंटक के 40 विद्यार्थियों सहित अन्य पर्यटकों की भी सहभागिता रही ।
कार्यक्रम में मुख्य प्रशिक्षक पर्यावरणविद संजय पयासी ने सैलानियों और विद्यार्थियों को अमरावती गंगा नदी के किनारे रिवर वॉक कराया और जिले की जैव विविधता, नदियों के उद्भव की कहानी सहित दहीमन, कुरकुट, अर्जुन, अमलताश, सेमल, साल आदि दुर्लभ और औषधीय वृक्षों को पहचानना सिखाया और ठाड़पथरा स्थित अमरावती नदी के किनारे किनारे कमरापथरा से माई के मंडप तक ट्रेकिंग कराई गई।
गौरतलब है कि माई के मंडप से जुड़ी नर्मदा के विवाह की कहानी लोक में प्रचलित है।इसे दुनिया का पहला विवाह मंडप माना जाता है। इस कहानी से जुड़े प्रमाण के रूप में पत्थरों में बारात के बरतन की आकृतियों को देखकर पर्यटक रोमांचित हुए। सैलानियों ने माई के मंडप में स्थित झरने का लुत्फ लिया। ट्रैकिंग और स्नान की थकान के पश्चात पर्यटकों ने स्थानीय पर्यटन समिति द्वारा बनाए गए देशी भोजन का आनंद माहुल पत्ती से बने पत्तल में उठाया। इसके बाद ठाढ़पथरा में मड हाउस स्थित झील के किनारे कैंप फायर का आयोजन किया गया। पैडल बोट से झील में पर्यटकों ने चांदनी रात में बोटिंग का आनंद लिया। इस दौरान स्थानीय बैगा महिलाओं द्वारा आदिवासी लोकगीत एवं नृत्य की प्रस्तुति दी गई। उपस्थित लोगो ने भी लोकगीत एवं नृत्य में सहभागी बने। साथ ही अपने अनुभवों को साझा करते हुए स्टोरी टेलिंग सेशन का एंजॉय किया।

रतनपुर पुलिस की बड़ी कार्रवाई: 235 लीटर कच्ची महुआ शराब जब्त, तीन आरोपी गिरफ्तार

बिलासपुर । रतनपुर पुलिस ने नशे के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए गाँव के महिला स्व सहायता समूह के सहयोग से 235 लीटर कच्ची महुआ शराब जब्त की है। पुलिस ने इस दौरान तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया और शराब बनाने के उपकरण भी बरामद किए। जब्त शराब की कीमत लगभग 47,000 रुपये आंकी गई है।

गुप्त सूचना पर हुई कार्रवाई

पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह (भा.पु.से.) के निर्देशानुसार जिले में नशे के कारोबारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई जारी है। 6 फरवरी 2025 को रतनपुर पुलिस को महिला स्व सहायता समूह से सूचना मिली कि ग्राम कोरबाभांवर में अवैध रूप से कच्ची महुआ शराब बनाई जा रही है, जिससे गाँव में सामाजिक अशांति फैल रही है।

इस सूचना पर थाना प्रभारी नरेश कुमार चौहान ने अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) अर्चना झा एवं अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) कोटा नूपुर उपाध्याय को अवगत कराया। वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में रतनपुर पुलिस ने टीम गठित कर ग्राम कोरबाभांवर के तीन अलग-अलग स्थानों पर छापेमारी की।

तीन आरोपियों से बड़ी मात्रा में शराब जब्त

रेड के दौरान दामादपारा कोरबाभांवर निवासी ओमप्रकाश मरावी के कब्जे से 153 लीटर कच्ची महुआ शराब (कीमत 30,600 रुपये), जयप्रकाश मरावी के पास से 73 लीटर कच्ची महुआ शराब (कीमत 14,600 रुपये) और धनुवारपारा कोरबाभांवर निवासी गंगाराम धनुवार के घर की बाड़ी से 9 लीटर कच्ची महुआ शराब (कीमत 1,800 रुपये) बरामद की गई। पुलिस ने सभी आरोपियों को आबकारी एक्ट के तहत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है।

पुलिस टीम की अहम भूमिका

इस कार्रवाई में थाना प्रभारी निरीक्षक नरेश कुमार चौहान के नेतृत्व में सउनि. नरेश गर्ग, प्रधान आरक्षक सत्यप्रकाश यादव, सैय्यद अकबर अली, बलदेव सिंह, आरक्षक सुदर्शन मरकाम, महेंद्र नेताम, संजय यादव, महिला आरक्षक स्वाती बंजारे और अंजेला खलखो का विशेष योगदान रहा।

रतनपुर पुलिस की इस कार्रवाई से अवैध शराब कारोबारियों में हड़कंप मच गया है। पुलिस का कहना है कि नशे के खिलाफ यह अभियान आगे भी जारी रहेगा।

गांजा बिक्री की तैयारी में था आरोपी, पुलिस ने रंगे हाथों दबोचा

बिलासपुर। थाना बिल्हा पुलिस ने “ऑपरेशन प्रहार” अभियान के तहत एक बड़ी सफलता हासिल की है। जनसूचना के आधार पर की गई त्वरित कार्रवाई में पुलिस ने एक व्यक्ति को प्रतिबंधित मादक पदार्थ गांजा के साथ गिरफ्तार किया है। आरोपी अपने घर में गांजा बिक्री के लिए रखे हुआ था, जिसे पुलिस ने बरामद कर लिया।

घर में छिपाकर रखा था गांजा

जानकारी के अनुसार, पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह के निर्देश पर जिले में नशे के खिलाफ विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इसी कड़ी में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) अनुज कुमार एवं नगर पुलिस अधीक्षक (चकरभाठा) डी.आर. टंडन के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी बिल्हा के नेतृत्व में एक सिविल टीम गठित की गई थी। पुलिस को सूचना मिली कि ग्राम बिटकुली में एक व्यक्ति अपने घर में अवैध रूप से गांजा रखे हुए है। सूचना मिलते ही पुलिस टीम ने मौके पर दबिश दी और आरोपी सोनचंद कुर्रे (36 वर्ष) पिता सुखीराम, निवासी बिटकुली को 0.138 किलोग्राम गांजा (कीमत 1500 रुपये) के साथ गिरफ्तार कर लिया।

न्यायिक रिमांड पर भेजा गया आरोपी

पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर एनडीपीएस एक्ट की धारा 20बी के तहत मामला दर्ज किया। विधिवत गिरफ्तारी की सूचना परिजनों को देकर आरोपी को न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया।

टीम को मिली सफलता

इस कार्रवाई में थाना प्रभारी निरीक्षक उमेश कुमार साहू, उपनिरीक्षक जी.एल. चंद्राकर, आरक्षक संतोष मरकाम, सुमन कश्यप और मौसम साहू की विशेष भूमिका रही। पुलिस ने स्पष्ट किया है कि भविष्य में भी नशे के खिलाफ इसी तरह की सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।

त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव: कलेक्टर-एसपी ने की तैयारियों की कड़ी समीक्षा

बिलासपुर । कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अवनीश शरण और एसपी  रजनेश सिंह ने आज मस्तूरी ब्लॉक के सचिव और कोटवार की बैठक लेकर त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन के लिए मतदान की तैयारियों की समीक्षा की। उन्होंने निर्वाचन आयोग की दिशा-निर्देशों के अनुरूप तमाम तैयारियां पूर्ण करने के निर्देश दिए। मस्तूरी ब्लॉक में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव 17 फरवरी को होने हैं। उन्होंने मतदान केन्द्रों की साफ सफाई, बिजली, पानी की समुचित व्यवस्था करने के निर्देश जनपद सीईओ को दिए। मतदाताओं के मार्गदर्शन के लिए संकेतक चिन्ह भी लिखने को कहा है। उन्होंने स्ट्रांग रूम का भी जायजा लिया। सीईओ जिला पंचायत  संदीप अग्रवाल, एसडीएम  प्रवेश पैकरा, जनपद सीईओ  भगत और तहसीलदार भी इस अवसर पर उपस्थित थे।
कलेक्टर-एसपी ने सबसे पहले मस्तूरी में सचिवों और कोटवारों की बैठक लेकर मतदान की तैयारियों की समीक्षा की। उन्होंने ग्राम पंचायत पचपेड़ी में आईटीआई भवन में भी सचिवों और कोटवारों की इस सिलसिले में बैठक लेकर महत्वपूर्ण टिप्स दिए। कलेक्टर ने कहा हमें कि स्वतंत्र, निष्पक्ष और शांतिपूर्ण मतदान कराना है। उन्होंने कहा कि प्रशासन इसके लिए मुस्तैद है। कोटवारों से कहा कि आपको लोगों के बीच संदेश देना है कि सब निर्भीक होकर मतदान करें। उन्होंने सभी को मतदान के प्रति जागरूक करने कहा। मतदानकर्मियों को लिए भी अच्छी व्यवस्था रखने के निर्देश दिए। मतदाता जागरूकता कार्यक्रम जाबो के तहत लोगों को मतदान करने का संदेश दे। घर-घर जाकर लोगों को मतदान करने चुनई न्यौता दे।
एसपी ने कोटवारों और सचिवों को संबोधित करते हुए कहा कि आप सभी प्रशासनिक व्यवस्था में महत्वपूर्ण हैं। निचले स्तर पर आपकी अहम भूमिका है। उन्होंने कहा कि गुण्डे बदामाशों के साथ सख्ती से निपटा जाएगा। निर्वाचन के दौरान आचार संहिता का पालन करवाना भी हमारी महती जिम्मेदारी है। सामूहिक तरीके से हम सभी को अपनी जिम्मेदारी का बखूबी निर्वहन करना है। सीईओ जिला पंचायत ने कहा कि मतदान केंद्रों में सभी मूलभूत सुविधा हो, यह सुनिश्चित कर ले।

स्ट्रांग रूम का लिया जायजा

कलेक्टर-एसपी ने ग्रामीण मतदान के लिए डीएवी परसदा स्कूल में बनाए गए स्ट्रांग रूम का जायजा लिया। उन्होंने निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देशों के अनुरूप सभी तैयारियां सुनिश्चित करने कहा। नगरीय निकाय निर्वाचन के लिए मल्हार में जवाहर नवोदय विद्यालय में स्ट्रांग रूम बनाया गया है। कलेक्टर ने यहां भी बारीकी से निरीक्षण कर जरूरी निर्देश दिए।

पचपेड़ी थाना का निरीक्षण

कलेक्टर-एसपी ने पचपेड़ी थाने का भी निरीक्षण किया। उन्होंने थाने में सभी प्रकार के रिकॉर्ड का अवलोकन किया। फाईलों के संधारण और रख-रखाव की समुचित व्यवस्था के निर्देश दिए।