नेशनल डिफेंस कॉलेज के अधिकारियों से मिले CM विष्णु साय

रायपुर । छत्तीसगढ़ बहुत सुंदर प्रदेश है और नैसर्गिक सुंदरता, सांस्कृतिक धरोहर और समृद्ध जैव विविधता इसे खास पहचान देती है। मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय से आज उनके निवास कार्यालय में नेशनल डिफेंस कॉलेज से आए 18 सैन्य और सिविल सर्विस के अधिकारियों के दल ने छत्तीसगढ़ भ्रमण उपरांत उनसे मुलाकात कर अपने अनुभवों को साझा करते हुए यह बातें कही। मुख्यमंत्री ने उत्सुकता के साथ सभी सैन्य अधिकारियों से उनके छत्तीसगढ़ भ्रमण को लेकर चर्चा की।

मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय ने सभी अधिकारियों का आत्मीय स्वागत करते हुए प्रदेश की भौगोलिक विशेषताओं, सांस्कृतिक धरोहर और विकास यात्रा पर विस्तार से चर्चा की। मुख्यमंत्री श्री साय ने कहा कि छत्तीसगढ़ केवल भौगोलिक रूप से ही नहीं, बल्कि सांस्कृतिक और ऐतिहासिक रूप से भी अद्वितीय है। प्रदेश का 44 प्रतिशत भूभाग वनाच्छादित है, और आदिवासी समुदायों की समृद्ध सांस्कृतिक परंपरा हमारी धरोहर का अभिन्न अंग हैं। मुख्यमंत्री श्री साय ने कहा कि छत्तीसगढ़ का सौंदर्य अनुपम है। आपने जो यात्रा की है, वह सिर्फ प्राकृतिक दृश्यों का अनुभव नहीं, बल्कि एक जीवंत संस्कृति और इतिहास से जुड़ा हुआ सफर भी है। यह अनुभव सदैव आपकी स्मृतियों में अंकित रहेगा।

मुख्यमंत्री ने छत्तीसगढ़ में नक्सल उन्मूलन को लेकर किए जा रहे प्रयासों पर विस्तार से जानकारी देते हुए कहा कि नक्सल उन्मूलन की दिशा में छत्तीसगढ़ ने उल्लेखनीय सफलता प्राप्त की है। हम न केवल सुरक्षा दृष्टिकोण से बल्कि शिक्षा, बुनियादी ढांचे और आर्थिक अवसरों के माध्यम से भी इस समस्या का समाधान कर रहे हैं। उन्होंने यह भी कहा कि छत्तीसगढ़ में हमने औद्योगिक और शहरी विकास के साथ-साथ ग्रामीण एवं आदिवासी समुदायों के उत्थान पर भी समान रूप से ध्यान दिया है। मुख्यमंत्री श्री साय ने कहा कि हमारी सरकार का प्रयास है कि छत्तीसगढ़ आत्मनिर्भरता, नवाचार और उत्कृष्ट शासन प्रणाली का उदाहरण बने। आपका यह भ्रमण हमारे प्रयासों को एक राष्ट्रीय और वैश्विक दृष्टिकोण से देखने का अवसर प्रदान करता है।

नेशनल डिफेंस कॉलेज के अधिकारियों ने मुख्यमंत्री को बताया कि उन्होंने अपने प्रवास के दौरान आईआईएम रायपुर, इंटीग्रेटेड कमांड कंट्रोल सेंटर, ग्रीन फील्ड सिटी और स्मार्ट सिटी परियोजनाओं का अवलोकन किया। इसके अलावा उन्होंने मुख्य सचिव और पुलिस महानिदेशक से कानून व्यवस्था और नक्सल उन्मूलन अभियान के संबंध में चर्चा की। अधिकारियों ने सिरपुर, एजुकेशन सिटी दंतेवाड़ा, कांकेर वुड आर्ट सेंटर, जंगल वारफेयर कॉलेज, कोंडागांव के टाटामारी और शिल्पग्राम, बादल एकेडमी और चित्रकोट जलप्रपात का भ्रमण किया।

दल का नेतृत्व कर रहे एडमिरल संदीप सिंह संधु ने बताया कि नेशनल डिफेंस कॉलेज के द्वारा प्रति वर्ष एक वर्षीय कोर्स संचालित किया जाता है, जिसमें सेना, सिविल सेवा और अंतरराष्ट्रीय रक्षा अधिकारियों को रणनीतिक विषयों पर प्रशिक्षित किया जाता है। इस वर्ष 124 अधिकारी इस कोर्स में शामिल हैं, जिनमें 13 भारतीय और 5 अन्य देशों के अधिकारी छत्तीसगढ़ के सांस्कृतिक एवं प्रशासनिक ढांचे को समझने के लिए भ्रमण पर आए है।

इस अवसर पर मुख्यमंत्री के प्रमुख सचिव श्री सुबोध सिंह, अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक श्री विवेकानंद सिन्हा, मुख्यमंत्री के सचिव  राहुल भगत,  पी. दयानंद और डॉ. बसवराजू एस उपस्थित रहे। नेशनल डिफेंस कॉलेज के अधिकारियों में ब्रिगेडियर अमितोज सिंह,  संदीप कुमार मिश्रा, कोमोडोर कार्तिक मूर्ति, ब्रिगेडियर अनिरुद्ध सिंह कंवर, एयर कोमोडोर शेखर यादव, ब्रिगेडियर गुरप्रीत सिंह मान, ब्रिगेडियर रजनीश मोहन, कैप्टन एम. व्ही. ओरपे सहित श्रीलंका, मोरक्को, नाइजीरिया, नेपाल और यूएई के अधिकारी शामिल थे।

बैंक कर्मचारियों की दो दिवसीय राष्ट्रव्यापी हड़ताल 24-25 मार्च को

बिलासपुर। लंबित मांगो को लेकर यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियंस के बैनर तले चार अधिकारी व पांच कर्मचारी संगठनों के दस लाख बैंकर्स आगामी 24-25 मार्च को दो दिवसीय अखिल भारतीय बैंक हड़ताल पर जाने की नोटिस जारी कर तैयारियों में जुट गए हैं। आइबोक छत्तीसगढ़ के प्रदेश सहायक महासचिव गजानन राठौड़ ने बताया कि लंबे समय से पांच दिनों का बैंकिग सप्ताह का प्रस्ताव डीएफएस के लंबित हैं। इसपर सकारात्मक निर्णय लेने के बजाय बैंक के स्टॉफ को 100% सुरक्षित ऋण पर मामूली सी रियायत पर भी परक्यूजिट टैक्स से युवा बैंकर्स में काफी रोष हैं। वे अनिश्चित कालीन हड़ताल के मूड़ में है। वहीं सेवानिवृत्त होने वाले वरिष्ठ बैंकर्स केंद्रीय ग्रेच्युटी एक्ट में परिभाषी 25 लाख तक टैक्स फ्री ग्रेच्युटी बैंकर्स को देने की मांग पर हड़ताल करने को आमदा हैं। ऐसे में यूएफबीयू ने अब बैंकर्स को पर्याप्त सम्मान दिलवाने, बोर्ड में कर्मचारी/अधिकारी निदेशकों के खाली पद भरने, आईबीए के पास लंबित शेष मांगो को पूर्ण करने हेतु केंद्र सरकार से आमने सामने की लड़ाई करने का मूड बनाते हुए दिनांक 24-25 मार्च को दो दिवसीय अखिल भारतीय बैंक हड़ताल का नोटिस आज जारी करते हुए हड़ताल को सफल बनाने हेतु व्यापक स्तर पर तैयारियां शुरू कर दी हैं।

कांग्रेस को झटका: लाल्टू घोष साथियों सहित भाजपा में शामिल

बिलासपुर । भारतीय जनता पार्टी के रीति नीति से प्रभावित होकर कांग्रेस की नेता लाल्टू घोष अपने साथियों सहित भारतीय जनता पार्टी का दामन थाम लिया कांग्रेस के विभिन्न पदों पर रहे लाल्टू घोष कांग्रेस ने आज भारतीय जनता पार्टी जिला कार्यालय में बिलासपुर विधायक अमर अग्रवाल की उपस्थिति में भाजपा की सदस्यता ग्रहण की वे वर्तमान परिदृश्य में कांग्रेस की कार्यप्रणाली को लेकर काफी दिनों से नाराज चल रहे थे राष्ट्रीय स्तर पर जिस तरह से कांग्रेस की स्वीकार्यता घटते जा रही है इसको लेकर वे काफी दुखी थे प्रदेश में भी कांग्रेस की गुटीय राजनीति और अंतर कला उन्हें रास नहीं आ रही थी श्री घोष पूर्व में युवक कांग्रेस के महासचिव रहे गुरुघासीदास विश्वविद्यालय में वे एनएसयूआई के उपाध्यक्ष,जोनल रेलवे सलाहकार समिति के सदस्य, जिला फुटबाल संघ के उपाध्यक्ष और छत्तीसगढ़ी बंगाली यूथ एसोसिएशन के संस्थापक एवं अध्यक्ष पद पर कार्य कर चुके हैं उनके साथ पदार्थों साहा, रजत सरकार,कमल निषाद, लखन निषाद, शिव यादव, रमेश गोविंदानी ने भी भाजपा की सदस्यता ग्रहण की बिलासपुर शहर जिलाध्यक्ष दीपक सिंह ने उन्हें भाजपा का पटका पहना कर स्वागत किया ।

धारदार चाकू लहराकर दहशत फैलाने वाला आरोपी गिरफ्तार

बिलासपुर। थाना चकरभाठा पुलिस ने धारदार चाकू लहराकर आमजन को डराने-धमकाने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से एक लोहे का धारदार चाकू बरामद कर उसके खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत कार्रवाई की है।

जानकारी के अनुसार, पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि परसदा आवास पारा अटल चौक के पास एक व्यक्ति लोहे का धारदार चाकू लहराते हुए लोगों में दहशत फैला रहा है। इस सूचना पर थाना प्रभारी चकरभाठा ने तत्काल टीम के साथ मौके पर पहुंचकर आरोपी को हिरासत में लिया। पूछताछ में उसने अपना नाम मनोज कौशिक उर्फ कालू (36 वर्ष), पिता लखनलाल कौशिक, निवासी आवास पारा परसदा, थाना चकरभाठा, जिला बिलासपुर बताया।

पुलिस ने आरोपी के कब्जे से एक लोहे का धारदार चाकू बरामद कर उसे आर्म्स एक्ट की धारा 25, 27 के तहत गिरफ्तार किया। मामले में आवश्यक कार्रवाई के बाद आरोपी को माननीय जेएमएफसी न्यायालय बिल्हा के समक्ष पेश किया गया है।

घर में सेंधमारी कर 85 हजार की चोरी करने वाला आरोपी गिरफ्तार

बिलासपुर । थाना चकरभाठा पुलिस ने घर का ताला तोड़कर 85 हजार रुपये नकद और एक मोबाइल चोरी करने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। मामले में आरोपी ने चोरी की गई रकम अपने डीजल ऑटो की किस्त पटाने में खर्च करने की बात स्वीकार की है।

प्रकरण के प्रार्थी गुलशन जैसवानी, निवासी वार्ड क्रमांक 07, चकरभाठा ने 10 जुलाई 2024 को थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि किसी अज्ञात चोर ने उसके घर का दरवाजा तोड़कर अंदर घुसकर अलमारी का ताला तोड़ा और उसमें रखे 85,000 रुपये नकद, एक सोने की बाली जिसकी कीमत 10,000 रुपये थी, और एक रियलमी मोबाइल जिसकी कीमत 10,000 रुपये थी, चोरी कर ले गया।

पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि वारदात में संजय नेताम, उम्र 25 वर्ष, निवासी अचानकपुर वार्ड क्रमांक 05, थाना चकरभाठा का हाथ हो सकता है। पुलिस ने उसे हिरासत में लेकर पूछताछ की तो उसने चोरी करना स्वीकार कर लिया। आरोपी ने बताया कि चोरी के पैसों से उसने अपने मैजिक डीजल ऑटो की किस्त पटाई और चोरी किए गए मोबाइल में अपना सिम डालकर उपयोग कर रहा था।

पुलिस ने आरोपी के कब्जे से रियलमी मोबाइल और मैजिक डीजल ऑटो जब्त कर लिया। आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया।

बीएनआई बिलासपुर द्वारा आराध्या हॉस्पिटल को डायलिसिस मशीन डोनेट की गई

बिलासपुर। बीएनआई ने अपनी पहचान और प्रतिष्ठा एक विश्वस्तरीय बिजनेस रेफरल संस्थान के रूप में स्थापित की है । बीएनआई व्यापार व व्यवसाय में वृद्धि के प्रयासों के साथ समाज कल्याण के कार्य में भी निरंतर समर्पित है। इसी संदर्भ में बीएनआई बिलासपुर के चेप्टर द्वारा बीएन आई व्यापार उद्योग मेला का आयोजन किया गया था जिसे अपार सफलता प्राप्त हुई। सामाजिक हित के कार्यों को प्राथमिकता देते हुए व्यापार मेले के समय ही, एक किडनी हॉस्पिटल को डायलिसिस मशीन डोनेट करने का संकल्प बीएन आई के अध्यक्ष डॉ किरण पाल सिंह चावला एवं व्यापार मेला आयोजन समिति के द्वारा किया गया था ।अपने संकल्प को साकार रूप देने एक डायलिसिस मशीन बिलासपुर के आराध्या हॉस्पिटल, महामाया चौक, कोनी रोड को आज प्रदान की गई। आराध्या हॉस्पिटल के संचालक डॉक्टर रजनीश पांडेय द्वारा बीएनआई के द्वारा किए गए बहुमूल्य सहयोग के लिए हर्ष व आभार व्यक्त किया गया । इस पुण्य अवसर पर 6 फरवरी 2025 शाम को आराध्या अस्पताल परिसर में गुरु पूजा एवं अरदास समारोह का आयोजन बीएनआई परिवार द्वारा किया गया था।अरदास ज्ञानी मान सिंह जी द्वारा , आर्ट ऑफ़ लिविंग के वारिष्ठ प्रशिक्षक विकास साहू द्वारा गुरु पूजा की गई ।

यहां पर उपस्थित अतिथियों में ब्रह्माकुमारी स्वाति दीदी, ब्रह्म कुमारी संतोषी दीदी ,वरिष्ठ समाजसेवी प्रकाश ग्वालानी, लायंस इंटरनेशनल के डिस्ट्रिक्ट अम्बेसडर लायन कमल छाबड़ा, मेला समिति के अध्यक्ष गणेश अग्रवाल ,आराध्या हॉस्पिटल के संचालक गण डॉक्टर रजनीश पांडे एवं डॉ अम्बिकेश पांडेय ,डॉक्टर एस के धर ,डॉक्टर सत्येंद्र कुमार उपस्थित हुए इसी प्रकार बीएन आई बिलासपुर के विनोद पांडेय,मनीष जैन, पंकज श्रीवास्तव, आलोक केडिया, अभिजीत आहूजा ,अविनाश मोदी ,अभिजीत राय , बलजीत सिंह चावला , निहारिका अभिषेक त्रिपाठी , डॉ प्रहलाद साहू , शंकर राव , कृष्ण डिवेडी ,पंकज श्रीवास्तव आदि सदस्य भी उपस्थित थे।

गुप्त नवरात्रि में नवमी पर कन्या पूजन, देवी को ‘माया’ नहीं, ‘मां’ कहने से होगी मुक्ति : आचार्य डॉ. दिनेश

बिलासपुर । श्री पीताम्बरा पीठ, त्रिदेव मंदिर सरकंडा बिलासपुर में माघ गुप्त नवरात्र उत्सव का आयोजन किया जा रहा है। इस अवसर पर नवमी तिथि पर कन्या पूजन का आयोजन किया जाएगा। इस अवसर पर विशेष पूजन, अभिषेक, श्रृंगार और हवनात्मक यज्ञ का आयोजन किया जा रहा है। पीताम्बरा पीठाधीश्वर आचार्य दिनेश जी महाराज ने बताया कि इस उत्सव में श्री ब्रह्मशक्ति बगलामुखी देवी, श्री शारदेश्वर पारदेश्वर महादेव, भगवान श्रीराम जी, श्री सिद्धिविनायक जी और अन्य देवी-देवताओं का पूजन किया जा रहा हैं।

पीतांबरा पीठाधिश्वर आचार्य डॉ. दिनेश जी महाराज ने कहा कि देवी को माया माया कह निंदा करने और कोसने से नहीं माँ माँ कहने से लोक और परलोक में समृद्धि, सुख और मोक्ष की प्राप्ति होती है। पीठाधीश्वर ने कहा कि अज्ञानियों के पास जो संसार वह भी माँ का दिया हुआ है परंतु संसार उसको ही अनुकूल मानता है जो धर्मात्मा और माँ का भक्त होता है। अपने निर्धन और प्रतिकूल संसार को सघने और अनुकूल करने के लिए कलयुग में चण्डी माँ और विनायक भगवान अधिकृत हैं। “कलीं चण्डी विनायकौ” धर्मशास्त्र व इतिहास प्रमाण है कि जिन जिन राक्षसों और राक्षसी स्वभाव वालों ने भगवान को देर किनारे करके माया को अपनाया है। वह रावण की तरह ही संपत्ति, संतति और समान पाने के बाद भी कंगाल हुए और मृत्यु को प्राप्त हुए हैं, मोक्ष को नहीं। इस माया को माँ के कृपा देखते हुए उपास्य और दर्शनीय बनाये।

 

BNI परिवार ने आराध्या हॉस्पिटल को निःशुल्क किडनी डायलिसिस मशीन भेंट की

बिलासपुर। समाज सेवा की भावना को साकार करते हुए BNI बिलासपुर परिवार ने गुरु कृपा और समाज के सहयोग से आराध्या हॉस्पिटल को निःशुल्क किडनी डायलिसिस मशीन प्रदान की है, जिसका संचालन डॉ. रजनीश पांडे द्वारा किया जाएगा। यह पहल जरूरतमंद मरीजों को बिना किसी शुल्क के डायलिसिस सुविधा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से की गई है। इस पुनीत कार्य के शुभारंभ के अवसर पर गुरु पूजा एवं अरदास समारोह का आयोजन किया गया है, जिसमें सभी श्रद्धालु आमंत्रित हैं। आयोजकों ने कहा कि यह सेवा समाज के सहयोग से संभव हो पाई है और आगे भी इसी तरह के कार्य किए जाएंगे।

यह कार्यक्रम 6 फरवरी को आराध्या हॉस्पिटल में आयोजित किया जाएगा। BNI बिलासपुर परिवार ने सभी से अनुरोध किया है कि इस आयोजन में सम्मिलित होकर सेवा कार्य का हिस्सा बनें और इसे सफल बनाएं।

छत्तीसगढ़ को विमानन क्षेत्र में आगे बढ़ाने केंद्र को प्रस्तुत हो व्यापक प्रस्ताव – तोखन साहू

छत्तीसगढ़ में विमानन विकास को मिलेगी नई उड़ान, बजट 2025 के तहत व्यापक प्रस्ताव की तैयारी

नई दिल्ली।  बजट 2025 के तहत विस्तारित ‘उड़े देश का आम नागरिक’ उड़ान योजना का उद्देश्य बुनियादी ढांचे को उन्नत करके और नए मार्गों और परिचालन हवाई अड्डों को जोड़कर क्षेत्रीय हवाई संपर्क में सुधार करना है। केंद्र सरकार ने वित्तीय वर्ष 2025-26 के दौरान 100 नए आरसीएस मार्ग शुरू करने की योजना बनाई है और 12 नए आरसीएस हवाई अड्डे चालू हो जाएंगे, जिससे समग्र हवाई संपर्क नेटवर्क में सुधार होगा। नागरिक उड्डयन मंत्रालय भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण (एएआई) और राज्य सरकारों के प्रस्तावों के आधार पर बुनियादी ढांचे के उन्नयन पर ध्यान केंद्रित करेगा, जिसमें हवाई अड्डों, हेलीपैडों का विकास और जल ड्रोन का उन्नयन शामिल है।

इसी क्रम में, केंद्रीय आवास एवं शहरी मामलों के राज्य मंत्री श्री तोखन साहू ने कहा कि छत्तीसगढ़ राज्य को नए बजट आवंटन का लाभ उठाने और राज्य में विमानन क्षेत्र में और विकास सुनिश्चित करने के लिए केंद्र सरकार को एक औपचारिक समग्र प्रस्ताव प्रस्तुत करना चाहिए। मंत्री ने कहा, “राज्य सरकार को नए बजट के तहत विभिन्न योजनाओं तक पहुंच के लिए केंद्र सरकार को एक व्यापक एवं समग्र प्रस्ताव प्रस्तुत करना चाहिए।” “राज्य और केंद्र सरकारों के बीच सहयोगात्मक प्रयास मौजूदा चुनौतियों को कम करेगा और क्षेत्र में कनेक्टिविटी को और बढ़ाएगा, जिसका अंततः छत्तीसगढ़ और आसपास के क्षेत्रों के नागरिकों को लाभ होगा।” उन्होंने आगे कहा। मंत्री ने छत्तीसगढ़ में हवाई अड्डों के विस्तार के लिए लंबे समय से वकालत की है। उन्होंने पहले बिलासपुर हवाई अड्डे के रनवे को वर्तमान 3सी श्रेणी से 4सी श्रेणी में विस्तारित करने के साथ-साथ रात्रि लैंडिंग सुविधाओं की स्थापना की ज़ोरदार सिफारिश की थी। प्रस्तावित उन्नयन से क्षेत्रीय हवाई संपर्क में उल्लेखनीय वृद्धि होगी, बड़े विमानों को सहायता मिलेगी और यात्री और कार्गो सेवाओं दोनों के लिए परिचालन क्षमता में वृद्धि होगी। इन प्रयासों के आधार पर मंत्री ने अब रायपुर हवाई अड्डे को अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के रूप में विकसित करने के लिए मजबूत समर्थन व्यक्त किया है, जिसका उद्देश्य हवाई परिचालन का विस्तार करना, रायपुर को अंतरराष्ट्रीय गंतव्यों से जोड़ना और क्षेत्र की आर्थिक और पर्यटन संभावनाओं को और बढ़ाना है। राज्य और पड़ोसी राज्यों के यात्रियों के लिए यात्रा की सुविधा पर टिप्पणी करते हुए मंत्री ने कहा, “रायपुर हवाई अड्डे को अंतरराष्ट्रीय केंद्र में बदलने से एक अधिक सुलभ और कुशल प्रवेश द्वार उपलब्ध होगा जो व्यक्तियों और पूरे क्षेत्र दोनों को लाभान्वित करेगा। अंतरराष्ट्रीय गंतव्यों के लिए सीधी उड़ानें उपलब्ध होने से छत्तीसगढ़ और पड़ोसी राज्यों के यात्रियों को मुंबई और दिल्ली जैसे प्रमुख केंद्रों की यात्रा करने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी- जो पहले से ही देश के सबसे व्यस्त हवाई अड्डों में से हैं।” पिछले वर्षों में, उड़ान योजना के तहत, छत्तीसगढ़ में तीन हवाई अड्डों- जगदलपुर, बिलासपुर और अंबिकापुर- को आरसीएस उड़ानों के विकास और संचालन के लिए चिन्हित किया गया था। इन हवाई अड्डों के चालू होने के बाद से राज्य में 16 आरसीएस मार्गों को सफलतापूर्वक चालू किया गया है, जिससे 231,000 से अधिक यात्रियों को लाभ हुआ है और छत्तीसगढ़ के नागरिकों के लिए हवाई यात्रा की पहुँच में सुधार हुआ है। उड़ान योजना की सफलता के बावजूद, कई चुनौतियाँ बनी हुई हैं। मंत्री ने इन चुनौतियों को स्वीकार किया और आश्वस्त किया कि उन्हें दूर करने के लिए कदम उठाए जाएंगे, जिसमें हवाई अड्डे के बुनियादी ढांचे को बढ़ाना और बड़े विमानों को समायोजित करने के लिए हवाई अड्डे के रनवे का विस्तार करना शामिल है। मंत्री छत्तीसगढ़ में विमानन क्षेत्र के सामने आने वाली चुनौतियों का समाधान करने के लिए अपनी प्रतिबद्धता में दृढ़ हैं।

रेलवे बजट में छत्तीसगढ़ को ऐतिहासिक निधि बुनियादी विकास को मिलेगी नई गति: तोखन

छत्तीसगढ़ के रेलवे बजट 2025-26 में 6,925 करोड़ रुपये के ऐतिहासिक आवंटन

बिलासपुर। छत्तीसगढ़ को केंद्रीय बजट 2025-26 में रेलवे बुनियादी ढांचे और यात्री सुविधाओं के लिए 6,925 करोड़ का ऐतिहासिक बजट आवंटन मिला है, जो 2009- 14 के औसत वार्षिक बजट 2311 करोड़ से 22 गुना अधिक है। इस भारी भरकम बजट आवंटन को केंद्रीय राज्यमंत्री तोखन ने विकसित छत्तीसगढ़ की दिशा में मील का पत्थर बताए हुए इसे विकसित भारत निर्माण के संकल्प के प्रति मोदी सरकार की प्रतिबद्धता का परिचायक बताया है। बजट को लेकर राज्यमंत्री तोखन ने प्रधानमंत्री मोदी और वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण का आभार जताते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ के रेलवे बुनियादी ढांचे के लिए ये एक ऐतिहासिक क्षण है। यह प्रधानमंत्री मोदी के विकसित भारत निर्माण के संकल्प की प्रतिबद्धता को दर्शाता है। इससे बिलासपुर जोन समेत पूरे प्रदेश के नागरिकों को बेहतर सुविधाएं मिल सकेंगी। बजट आवंटन छत्तीसगढ़ के रेलवे बुनियादी ढांचे को बदलने जा रहा है, जिससे कनेक्टिविटी में सुधार, यात्री सुविधा बढ़ेगी और राज्य में आर्थिक विकास को बल मिलेगा। रेलवे नेटवर्क में ऐतिहासिक वृद्धि – छत्तीसगढ़ में रेलवे बुनियादी ढांचे का तेजी से विस्तार हुआ है नए ट्रैक निर्माण: 2014 से अब तक 1,125 किमी नए ट्रैक बिछाए गए, जो कैं के कुल रेल नेटवर्क से अधिक है। चल रही परियोजनाएँ: 2,768 किमी लंबाई की 26 नई रेल परियोजनाएँ 238,378 करोड़ की लागत से स्वीकृत। इसमें सर्देगा – भालुमुंडा नई डबल लाइन परियोजना ( 21,360 करोड़) भी शामिल है। विद्युतीकरण: राज्य में 100 रेलवे विद्युतीकरण पूरा हो चुका है, 2014 से 350 किमी विद्युतीकरण किया गया है। छत्तीसगढ़ का रेलवे विकास वार्षिक रेलवे बजट आवंटन में कांग्रेस शासनकाल के मुकाबले 22 गुना वृद्धि 311 करोड़ (2009-14) से बढक़र 26,925 करोड़ (2025-26 ) – 22 गुना वृद्धि। नए ट्रैक प्रति वर्ष 6 किमी (2009-14) से बढक़र 102 किमी (2014-25) 17 गुना वृद्धि। विद्युतीकरण: 2014 से पहले 0 किमी, अब 100 विद्युतीकरण
पूरा । यात्री सुविधाओं और स्टेशन पुनर्विकास में बड़ा सुधार 1,672 करोड़ की लागत से 32 स्टेशनों को अमृत स्टेशन योजना के तहत पुनर्विकसित किया जा रहा है। प्रमुख स्टेशन जो विकसित किए जा रहे हैं: रायपुर (2463 करोड़): श्श्ऊ बिल्डिंग का फाउंडेशन कार्य प्रगति पर दुर्ग ( 2456 करोड़) पुरानी इमारतों को हटाने और उपयोगिता स्थानांतरण कार्य जारी 7 बिलासपुर (2435 करोड़) बैरिकेडिंग और पेड़ काटने की स्वीकृति प्रक्रिया में यात्री सुविधाओं में सुधार 20 लिफ्ट प्रमुख स्टेशनों पर लगाई गईं। 8 एस्केलेटर यात्रियों की सुविधा के लिए जोड़े गए। 119 स्टेशनों पर वाई-फाई सुविधा उपलब्ध 2 वंदे भारत ट्रेनें चालू, 5 जिलों में 6 अनूठे स्टॉपेज के साथ सेवा में सुरक्षा एवं आधुनिकीकरण प्रयास, 148 रेल फ्लाईओवर और अंडर ब्रिज 2014 से बनाए गए, जिससे भीड़भाड़ कम हुई और सुरक्षा में सुधार हुआ। कवच सुरक्षा प्रणाली 1,105 रूट किमी में लागू, 365 किमी पर कार्य जारी ।