मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने सोगड़ा आश्रम में मां काली की पूजा कर प्रदेशवासियों की खुशहाली की कामना की

रायपुर । मुख्यमंत्री  विष्णुदेव साय ने आज जशपुर में प्रसिद्ध अघोर संत भगवान अवधूत राम के सोगड़ा आश्रम में मां काली की पूजा-अर्चना कर प्रदेशवासियों की सुख-समृद्धि और खुशहाली की कामना की। उन्होंने मंदिर परिसर में विधि-विधान से पूजा कर प्रदेश के उज्जवल भविष्य और जनकल्याण के लिए प्रार्थना की।

मुख्यमंत्री  साय ने कहा कि धर्म और आस्था समाज को एकजुट करने की शक्ति देते हैं। उन्होंने प्रदेशवासियों से सामाजिक समरसता और विकास में सक्रिय भागीदारी निभाने की अपील की। उन्होंने कहा कि सरकार जनहित में निरंतर कार्य कर रही है और जनता के आशीर्वाद से छत्तीसगढ़ समृद्धि और विकास के नए आयाम स्थापित करेगा।

इस अवसर पर जशपुर विधायक  रायमुनि भगत, पत्थलगांव विधायक  गोमती साय, नगर पालिका अध्यक्ष  अरविंद भगत  यश प्रताप सिंह जूदेव,  शौर्य प्रताप सिंह जूदेव, श्रीमती शांति भगत,  कृष्ण राय सहित अन्य गणमान्यजन उपस्थित थे।

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने परिवार संग पंचायत चुनाव के तीसरे चरण में किया मतदान

रायपुर । मुख्यमंत्री  विष्णुदेव साय ने आज त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के तीसरे चरण में अपने मताधिकार का प्रयोग किया। उन्होंने जशपुर जिला अंतर्गत विकासखंड कांसाबेल के शासकीय प्राथमिक शाला, बगिया स्थित मतदान केंद्र क्रमांक-45 में मतदान किया।

मुख्यमंत्री  साय ने मतदान केंद्र में कतार में खड़े होकर अपनी बारी का इंतजार किया और निर्वाचन अधिकारियों के निर्देशों का पालन करते हुए अपने मताधिकार का प्रयोग किया।

मुख्यमंत्री  साय के साथ उनकी माताजी  जसमनी देवी, धर्मपत्नी श्रीमती कौशल्या साय, भाई  विनोद साय सहित परिवार के अन्य सदस्यों ने भी मतदान किया।

मुख्यमंत्री  साय ने कहा कि मतदान हमारा अधिकार ही नहीं, कर्तव्य भी है। प्रदेश की समृद्धि और विकास के लिए प्रत्येक नागरिक को अपने मताधिकार का प्रयोग अवश्य करना चाहिए।

दूसरे चरण के जिला पंचायत सदस्य चुनाव परिणाम घोषित, नव निर्वाचित सदस्यों को प्रमाण पत्र वितरित

बिलासपुर । जिला पंचायत के सीईओ और रिटर्निंग ऑफिसर संदीप अग्रवाल ने दूसरे चरण के मतदान के परिणामों की घोषणा की। इस दौरान उन्होंने नव निर्वाचित जिला पंचायत सदस्यों को प्रमाण पत्र भी वितरित किए। दूसरे चरण के मतदान 20 फरवरी को बिल्हा विकासखंड में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के रूप में हुआ था।

चुनाव परिणाम के अनुसार, जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 1 से अनुसुइया जागेंद्र कश्यप (ग्राम गढ़वट रतनपुर), क्रमांक 2 से राजेश सूर्यवंशी, क्षेत्र क्रमांक 3 से स्मृति त्रिलोक श्रीवास (रमतला बिलासपुर), क्रमांक 4 से अनीता राजेंद्र शुक्ला (कृष्णा नगर, बेलगहना) और क्षेत्र क्रमांक 5 से गोविंद राम यादव (ग्राम बरतोरी बिल्हा) ने जीत हासिल की।

इस अवसर पर विधायक बिल्हा, धरम लाल कौशिक भी उपस्थित थे।

JNU दिल्ली में डॉ. संजय अलंग देंगे छत्तीसगढ़ के इतिहास और संस्कृति पर व्याख्यान

बिलासपुर । डॉ. संजय अलंग का व्याख्यान फ़रवरी के अंत में जवाहरलाल नेहरु विश्वविद्यालय नई दिल्ली में आयोजित है। डॉ अलंग की छत्तीसगढ़ के इतिहास और संस्कृति पर दस से अधिक शोध पुस्तकें प्रकाशित हो चुकी है। वे छत्तीसगढ़ से संबंधित विषयों पर विशेषज्ञ व्याख्यान देने हेतु बड़े मंचों पर बुलाए जाते रहे हैं। डॉ संजय अलंग हाल में अरुणाचल प्रदेश साहित्य महोत्सव, ईटानगर; विश्व पुस्तक मेला, नई दिल्ली; आज तक साहित्य महोत्सव, नई दिल्ली; बनारस हिन्दू विश्वविद्यालय (BHU),वाराणसी: रायपुर साहित्य महोत्सव आदि स्थानों पर भी छत्तीसगढ़ पर विशेषज्ञ व्याख्यान दे चुके हैं या कविता पाठ कर चुके हैं।
डॉ संजय अलंग इतिहास, संस्कृति और जनजातीय विषयों पर शोध करने के अलावा, इन विषयों को स्पष्ट करने के लिए व्याख्यान देते रहते है। वे इस हेतु कई राष्ट्रीय स्तर के मंचों पर बुलाए जाते हैं। इस बार उनका व्याख्यान JNU में है। पूर्व में वे BHU में भी व्याख्यान दे चुके हैं।
डॉक्टर संजय अलंग द्वारा लिखी गई शोध पुस्तक छत्तीसगढ़ : इतिहास और संस्कृति को सर्वश्रेष्ठ शोध शिक्षा लेखन हेतु भारत सरकार का सर्वोच्च सम्मान एक लाख रुपए के साथ प्रदान किया गया था।
डॉ संजय अलंग की लिखी छत्तीसगढ़ की रियासतें और जमींदारियां, छत्तीसगढ़ की जनजातीयां और जातियाँ सहित दस से अधिक पुस्तकें हैं। उन्हें शोध के लिए कई सम्मान प्राप्त हो चुके हैं। संजय अलंग के तीन कविता संग्रह- शव, पगडंडी छिप गई थी (छत्तीसगढ़ पर एकाग्र) और नदी उसी तरह सुन्दर थी जैसे कोई बाघ- हिन्दी में और एक कविता संग्रह- मउहा कान म बोलय बांस – छत्तीसगढ़ी में प्रकाशित हो चुके हैं। उन्हें कविताओं के लिए भी कई सम्मान मिल चुके हैं।

जल संकट ने दी दस्तक: पानी के लिए हाहाकार

बिलासपुर। गर्मी के बढ़ते प्रकोप के साथ ही जल संकट ने भी अपने पैर पसारने शुरू कर दिए हैं। तापमान बढ़ते ही जल स्तर नीचे खिसक रहा है, जिससे शहर के कई इलाकों में पानी की भारी कमी देखी जा रही है।

शहर के मोहल्लों में पानी की किल्लत

जबड़ापारा, दैहानपारा, तालापारा और चिंगराजपारा जैसे मोहल्लों में पानी के लिए हाहाकार मचा हुआ है। टूटी पाइपलाइनों और सप्लाई कनेक्शन की कमी के कारण लोग पानी की एक-एक बूंद के लिए परेशान हैं। गर्मी के इस मौसम में पानी की कमी ने लोगों के लिए गंभीर संकट खड़ा कर दिया है।

समय पर समाधान नहीं हुआ तो और बिगड़ेंगे हालात

अगर नगर निगम और जनप्रतिनिधियों ने समय रहते पानी की इस समस्या का समाधान नहीं किया, तो आने वाले दिनों में स्थिति और भी खराब हो सकती है। पानी की समस्या से परेशान जनता जल्द ही बड़े आंदोलन की राह पकड़ सकती है।

अब देखना यह है कि प्रशासन और जनप्रतिनिधि इस गंभीर समस्या का समाधान कितनी जल्दी कर पाते हैं।

बिजली संकट ने बढ़ाई मुश्किलें: कटौती और महंगे बिल से जनता परेशान

बिलासपुर। जैसे-जैसे तापमान में बढ़ोतरी हो रही है, वैसे-वैसे बिजली की समस्या भी लोगों को सताने लगी है। भीषण गर्मी में घंटों बिजली गुल रहने से लोग परेशान हो गए हैं। शहर के कई इलाकों में बिन बताए बिजली कटौती की जा रही है, जिससे लोगों का जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है।

घंटों बिजली कटौती से लोग बेहाल

शहर के विभिन्न हिस्सों में बिजली कटौती अब आम समस्या बन चुकी है। तेज गर्मी के बीच घंटों बिजली न होने से लोग गर्मी और उमस में तड़प रहे हैं। घरेलू कामकाज और व्यापार पर भी इसका सीधा असर पड़ रहा है।

स्मार्ट मीटर से बढ़े बिजली बिल

जहां एक ओर बिजली कटौती ने लोगों की परेशानी बढ़ा दी है, वहीं स्मार्ट मीटर के लगने के बाद बिजली बिलों ने भी लोगों की जेब पर बोझ डाल दिया है। उपभोक्ताओं का कहना है कि स्मार्ट मीटर के बाद उनके बिल लगभग दोगुने आ रहे हैं, जिससे आम आदमी की आर्थिक स्थिति पर प्रभाव पड़ा है।

अब देखना यह है कि हाल ही में शपथ लेने वाले जनप्रतिनिधि और नए महापौर अपने वादों के अनुसार बिजली संकट का समाधान कितनी जल्दी कर पाते हैं।

मरवाही जनपद पंचायत में त्रिस्तरीय पंचायत आम निर्वाचन 2025 के तीसरे चरण का मतदान जारी

मरवाही। त्रिस्तरीय पंचायत आम निर्वाचन 2025 के तीसरे चरण का मतदान जनपद पंचायत मरवाही में शांतिपूर्ण ढंग से जारी है। सुबह से ही मतदाता मतदान केंद्रों पर पहुंच रहे हैं और अपने मताधिकार का प्रयोग कर रहे हैं।

अब तक का मतदान प्रतिशत


चुनाव कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार, मरवाही जनपद पंचायत में कुल 91,392 मतदाता पंजीकृत हैं, जिनमें 44,430 पुरुष, 46,961 महिला और 1 तृतीय लिंग मतदाता शामिल हैं।

सुबह 9 बजे तक की स्थिति:


सुबह 9 बजे तक कुल मतदान प्रतिशत 15.09% दर्ज किया गया था। इसमें पुरुष मतदाताओं का मतदान प्रतिशत 15.73% और महिला मतदाताओं का मतदान प्रतिशत 14.49% रहा। तृतीय लिंग मतदाता के द्वारा अब तक मतदान नहीं किया गया।

सुबह 11 बजे तक की स्थिति:

सुबह 11 बजे तक मतदान प्रतिशत में बढ़ोतरी दर्ज की गई। इस समय तक कुल 35.3% मतदान हो चुका था। पुरुषों का मतदान प्रतिशत 37.9% रहा, वहीं महिलाओं का मतदान प्रतिशत 32.87% तक पहुंचा। तृतीय लिंग मतदाता का मतदान प्रतिशत अब भी 0% है।

मतदाताओं में दिख रहा उत्साह

मतदान केंद्रों पर मतदाताओं की लंबी कतारें देखने को मिल रही हैं। सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं ताकि मतदान प्रक्रिया शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हो सके। निर्वाचन आयोग को उम्मीद है कि दिन चढ़ने के साथ मतदान प्रतिशत में और भी वृद्धि होगी।

मतदान प्रक्रिया के दौरान किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना की सूचना नहीं है और मतदान शांतिपूर्ण वातावरण में जारी है।

प्रशासन के नाक के नीचे घोटाला और अवैध कार्य ! किस अधिकारी के मिलीभगत से हो रहा अनैतिक कार्य और कमिशन खोरी ?

बिलासपुर। हमारे सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार नूतन कॉलोनी स्थित शासकीय आयुर्वेद चिकित्सालय में वहां के मुख्य अधिकारी के सह पर घोटाले और अवैध कार्य अपने चरम पर हैं, शिकायत होने पर भी मामले में सांठ-गाँठ होने के कारण मामला वहीं रफा-दफा कर दिया जाता है । इसकी शिकायत होने पर भी उच्चाधिकारियों के द्वारा इस पर कोई कार्यवाही नहीं की गयी और मामले को धीरे से दबा दिया गया ।

पेंशनर मरीजों के बजट के साथ हेरा फेरी

इसके साथ ही सरकार के द्वारा हर वर्ष पेंशनर मरीजों के लिए बजट दिया जाता है जिसमे टेंडर के द्वारा मरीजों को दवा दी जाती है पेंशनर ठेके में भी धांधली साथ ही पेंसनर ठेके में भी लेने-देन कर हर बार ठेका एक ही व्यवसायी को दिलवाया जा रहा है और इस वर्ष हुए निविदा के प्रकिया का भी अनुपालन सही प्रक्रिया में नियमानुसार नहीं किया गया गड़बड़ी की शिकायत भी मिली थी लेकिन कोई कार्यवाही ना करते हुए एक ही व्यापारी को फिर से दवाई सप्लाई करने के लिए आदेश दे दिया गया । जिससे स्पष्ट धांधली नज़र आती है।

पूर्व में दिनांक 31/08/2024 एक प्रतिष्ठित समाचार पत्र में प्रकाशित खबर में भी इसका जिक्र हुआ था कि शासकीय दवाइयों को अस्पताल के सामने एक औषधालय में भी अवैध ढंग से सप्लाई की गयी थी और जब दवाई पकड़ी गयी तब भी उच्चाधिकारियों ने मामले को दबा दिया और इसमें बताया गया कि चिकित्सालय के स्टोर डिपार्मेंट द्वारा शासन से सप्लाई औषधि को दुकान में दी जाती थी, जिस पर कोई कार्यवाही आजतक नहीं की गयी और ना ही उसमे संलिप्त कर्मचारियों पर कोई कार्यवाही की गयी । उच्चाधिकारियों के द्वारा कई बार ऐसी शिकायतों को दबाना और कोई कार्यवाही ना करना उनकी संलिप्तता को दर्शाता है

कुछ समय पूर्व दिनांक 06 /10 /2023 मुख्य जिला अधिकारी को भी कायचिकित्सा के डॉक्टर की शिकायत की गयी थी। जिसमे उल्लेख था की उनके द्वारा अपने मूल कर्तव्यों का निर्वहन न कर कॉलेज एवं चिकित्सालय के कार्यों में बाधा एवं दखलंदाजी करने के आरोप स्पष्ट रूप से लगाए गए थे। जिसमे मुख्य रूप से एक औषधालय के साथ मिलीभगत कर कमिशन वाली दवाइयां लिखी जा रही थी, कॉलेज में बच्चों की पढ़ाई में ध्यान नहीं दिया जा रहा था, पढ़ने वाली छात्राओं को प्रताड़ित कर उन्हें जबरन मोबाइल में बात करने और क्लास के बाद घर पर मिलने कहा जाता था, वेंडर्स द्वारा 20% किसी भी प्रकार की खरीदी पर कमिशन लिया जाता था चूँकि डॉक्टर साहब प्रिंसिपल साहब के अत्यंत करीबी हैं इसलिए इनपर उनकी विशेष कृपा है और साथ ही किसी भी प्रकार के कार्यवाही के गाज गिरने का उन्हें कोई दर नहीं है। उक्त सभी आरोपों को लिखित रूप में भ्रष्टाचार उन्मूलन समिति द्वारा शिकायत के तौर पर जिला अधिकारी को सौंपा गया था जिसमे क्या कार्यवाही की गयी उसका आज तक पता नहीं चला है। इसी कड़ी में एक और बात सामने आयी है कि अस्पताल के ज्यादातर डॉक्टर भी कमीशन लेकर दवाइयां बाहर की लिखते हैं । अब देखना यह है कि प्रशासन कुम्भकर्णी नींद से जाग कर कोई कार्यवाही करेगा या फिर किसी प्रकार की लीपापोती कर खानापूर्ति कर दी जाएगी ।

फर्जी नियुक्तियां भी एक बड़ी समस्या

फ़र्ज़ी नियुक्तियां गौरतलब हो कि, आयुर्वेद महाविद्यालय चिकित्सालय में लगातार नियुक्तियों में भी फर्जीवाड़े का खुलासा हुआ है। फ़र्ज़ी अंकसूची के आधार पर एवं अनैतिक ढंग से भी लोगों की फ़र्ज़ी नियुक्तियां कर दी गयी जिसकी शिकायत भी हुई और कार्यप्रणाली पर सवाल भी उठाये गए। जहाँ चतुर्थ श्रेणी के 11 पदों पर फर्ज़ीवाड़े के मामले का खुलासा हुआ है साथ ही अनुकम्पा नियुक्ति में भी सांठगांठ कर नियुक्ति का मामला प्रकाश में आया है। एक विषय ऐसा भी सामने आया है जिसमे नियमों को ताक पर रख एक कर्मचारी को नियुक्त कर 11 वर्ष तक नौकरी करवाने के बाद उसका इस्तीफा लिया गया जो कि पूर्व में अनैतिक तरीके से नियुक्त हुई थी।

ग्राम पंचायत परासी में मतदान को लेकर दिखा उत्साह, अब तक 300 से अधिक मतदाताओं ने किया मतदान

गौरेला पेंड्रा मरवाही। लवकेश सिंह दीक्षित। ग्राम पंचायत परासी में पंच, सरपंच और जनपद सदस्य के लिए मतदान प्रक्रिया आज सुबह 7 बजे से शुरू हुई, जो दोपहर 3 बजे तक चलेगी। ग्राम पंचायत परासी के कुल लगभग 2200 मतदाताओं में से अब तक 300 से अधिक मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया है। मतदान को लेकर ग्रामीणों में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है।

ग्राम पंचायत परासी में बनाए गए तीन मतदान केंद्रों में पहले बूथ पर 100 मतदाता, दूसरे बूथ पर 97 मतदाता और तीसरे बूथ पर 103 मतदाता मतदान कर चुके हैं।

मतदान केंद्रों पर सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। निर्वाचन प्रक्रिया को शांतिपूर्ण और निष्पक्ष तरीके से संपन्न कराने के लिए प्रशासन पूरी तरह सतर्क है। ग्रामीण मतदाता अपने-अपने प्रत्याशियों के समर्थन में बढ़-चढ़ कर भाग ले रहे हैं।

मतदान शाम 3 बजे तक चलेगा, जिसके बाद मतगणना की प्रक्रिया शुरू की जाएगी और विजयी उम्मीदवारों की घोषणा की जाएगी। ग्राम पंचायत परासी में मतदाताओं के उत्साह और सक्रिय भागीदारी ने लोकतंत्र के प्रति उनकी जागरूकता को दर्शाया है।

मां पीतांबरा माई के दरबार में केंद्रीय मंत्री तोखन साहू ने की पूजा-अर्चना, ग्वालियर में हुआ भव्य स्वागत

ग्वालियर।  मध्यप्रदेश के दौरे पर आए केन्द्रीय आवासन एवं शहरी कार्य राज्य मंत्री तोखन साहू ने दतिया स्थित प्रसिद्ध आदिशक्ति मां पीतांबरा माई के मंदिर में दर्शन कर पूजा-अर्चना की। इस अवसर पर उन्होंने देशवासियों की सुख-समृद्धि और कल्याण के लिए प्रार्थना की। मंदिर प्रांगण में स्थित मां धूमावती और प्राचीन वनखण्डेश्वर महादेव जी की भी पूजा कर मंत्री साहू ने देश और समाज की उन्नति की कामना की।

श्री रामराजा सरकार मंदिर पहुंचे मंत्री साहू

अपने दौरे के दौरान मंत्री तोखन साहू मध्यप्रदेश के ओरछा में स्थित श्री रामराजा सरकार मंदिर भी पहुंचे। यहां उन्होंने श्रीराम दरबार के दर्शन कर पूजा-अर्चना की और देशवासियों की शांति, समृद्धि और कल्याण के लिए प्रार्थना की।

ग्वालियर में हुआ भव्य स्वागत, मां कर्मा डाक टिकट पर दिखी खुशी

ग्वालियर पहुंचने पर केन्द्रीय मंत्री तोखन साहू का साहू समाज के लोगों ने भव्य स्वागत किया। विभिन्न स्थानों पर समाज के प्रतिनिधियों और गणमान्य नागरिकों ने पुष्पवर्षा और माल्यार्पण कर उनका अभिनंदन किया।

इस दौरान मां कर्मा के नाम पर जारी डाक टिकट को लेकर साहू समाज के बीच हर्ष की लहर देखी गई। समाज के लोगों ने साहू को इसके लिए धन्यवाद ज्ञापित किया और इसे साहू समाज की गौरवशाली परंपरा और संस्कृति का सम्मान बताया।

साहू समाज के उत्थान के लिए एकजुट होने का संदेश

समारोह को संबोधित करते हुए मंत्री श्री साहू ने समाज के प्रति अपनी प्रतिबद्धता दोहराई। उन्होंने कहा कि सरकार समाज के विकास और उत्थान के लिए निरंतर प्रयासरत है। साथ ही उन्होंने समाज के लोगों को एकजुट होकर सामाजिक कल्याण और प्रगति के लिए कार्य करने का आह्वान किया।

विधायक समेत कई गणमान्य लोग रहे मौजूद

इस अवसर पर कालापीपल विधानसभा के विधायक घनश्याम सिंह चन्द्रवंशी, मध्यप्रदेश तैलिक साहू सभा के कार्यवाहक प्रदेशाध्यक्ष  विकास साहू, महेन्द्र साहू, जय प्रकाश साहू, दीपक मोदी, सुनील साहू लाला, राहुल साहू और ब्रदी साहू समेत साहू समाज के अनेक गणमान्य व्यक्ति, स्थानीय नागरिक एवं विभिन्न संगठनों के पदाधिकारी उपस्थित रहे। समारोह के दौरान पूरे माहौल में उत्साह और श्रद्धा का अद्भुत संगम देखने को मिला।