तेंदूपत्ता खरीदी के बीच हाथियों का खतरा, वन विभाग की दोहरी चुनौती

गौरेला-पेंड्रा-मरवाही । वन विभाग ने तेंदूपत्ता खरीदी शुरू कर दी है, लेकिन मरवाही जंगल में तीन हाथियों के दल के विचरण ने ग्रामीणों के लिए गंभीर खतरा पैदा कर दिया है। वन विभाग एक ओर तेंदूपत्ता खरीदी को बढ़ावा दे रहा है, तो दूसरी ओर ग्रामीणों को जंगल में न जाने की अपील कर रहा है, जिससे ग्रामीणों के सामने बड़ा संकट खड़ा हो गया है।मध्य प्रदेश में 50 दिन बिताने के बाद तीन दिन पहले तीन हाथी मरवाही वन मंडल में लौटे हैं। वर्तमान में ये हाथी गुल्लीडांड, मरवाही परिसर के सतनरवा जंगल (कक्ष 2025, 2026) में विचरण कर रहे हैं। हाल ही में कुम्हारी और बरैहाटोला में फसलों को नुकसान पहुंचा है, हालांकि कोई जनहानि या मकान क्षति की सूचना नहीं है। ग्रामीणों को डर है कि तेंदूपत्ता तोड़ने जंगल जाने पर हाथियों से मुठभेड़ हो सकती है, लेकिन समय पर तेंदूपत्ता न तोड़ने से उनकी आजीविका प्रभावित होगी। वन विभाग ने स्थिति को नियंत्रित करने के लिए कई कदम उठाए हैं
निगरानी और मुनादी: वन कर्मचारी मनमोहन रजवाड़े (परिसर रक्षक, गुल्लीडांड) सहित टीम हाथियों की गतिविधियों पर नजर रखे हुए है। ग्रामीणों को जंगल में न जाने और हाथियों से दूरी बनाए रखने की सलाह दी जा रही है। सुरक्षा व्यवस्था: विभाग तेंदूपत्ता खरीदी के लिए सुरक्षित रास्तों की व्यवस्था करने की कोशिश कर रहा है। हाथी विचरण सूचना: 12 मई 2025, सुबह 9:00 बजे की सूचना के अनुसार, हाथी मरवाही, नाका, सेमरदर्री, ढपनीपानी, और घुसरिया की ओर बढ़ सकते हैं।ग्रामीणों ने वन विभाग से मांग की है कि तेंदूपत्ता तोड़ने के लिए सुरक्षित व्यवस्था की जाए, जैसे कि हाथी भगाओ दस्ता या सोलर फेंसिंग जैसी तकनीकों का उपयोग। वे चाहते हैं कि उनकी आजीविका और सुरक्षा दोनों सुनिश्चित हो।
हाथियों की बढ़ती आमद ने मरवाही जंगल में मानव-हाथी संघर्ष को गंभीर बना दिया है। वन विभाग की दोहरी जिम्मेदारी—तेंदूपत्ता खरीदी को बढ़ावा देना और ग्रामीणों की सुरक्षा सुनिश्चित करना—एक जटिल चुनौती है। विशेषज्ञों का सुझाव है कि सोलर फेंसिंग, जैसा कि उत्तर प्रदेश के कुछ क्षेत्रों में सफल रहा है, और स्थानीय समुदाय की भागीदारी से इस समस्या का समाधान संभव है। वन विभाग ने ग्रामीणों से अपील की है कि वे जंगल में न जाएं और किसी भी हाथी की गतिविधि की जानकारी तुरंत वन कर्मचारियों (संपर्क: 6268-362869) को दें। स्थिति सामान्य है, लेकिन सतर्कता बरतना जरूरी है।

 

जिले में सैकड़ों संदिग्ध मुसाफिरों की चेकिंग अभियान44 संदिग्धों पर पुलिस ने की प्रतिबंधात्मक कार्रवाई

बिलासपुर। पुलिस महानिरीक्षक बिलासपुर रेंज डॉ. संजीव शुक्ला के निर्देश पर गौरेला-पेंड्रा-मरवाही (जीपीएम) जिले में संदिग्ध व्यक्तियों की पहचान और जांच के लिए विशेष अभियान चलाया गया। पुलिस अधीक्षक सुरजन राम भगत के मार्गदर्शन में सभी थाना क्षेत्रों में संदिग्ध मुसाफिरों और किरायेदारों की चेकिंग की गई।इस अभियान के तहत गौरेला, पेंड्रा और मरवाही थाना पुलिस ने अपने-अपने क्षेत्रों में कार्रवाई की। कुल 130 किरायेदारों की जांच की गई, जिसमें 44 संदिग्ध व्यक्तियों के खिलाफ प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की गई। इनमें थाना गौरेला से 16, पेंड्रा से 14 और मरवाही से 14 व्यक्तियों शामिल हैं। संदिग्धों के फिंगरप्रिंट्स भी लिए गए।चेकिंग के दौरान पता चला कि ये व्यक्ति टाइल्स और फर्नीचर का काम करने के बहाने क्षेत्र में आए थे, लेकिन उन्होंने थाने में कोई सूचना नहीं दी थी। प्रारंभिक जांच में सभी व्यक्तियों ने खुद को मिदनापुर, पश्चिम बंगाल और आसपास के क्षेत्रों का निवासी बताया। पुलिस उनकी पहचान और आधार कार्ड का सत्यापन कर रही है।सदाचार बनाए रखने के लिए सभी संदिग्धों को बाउंड ओवर कराने हेतु एसडीएम कार्यालय को प्रतिवेदन भेजा जा रहा है। पुलिस का यह अभियान क्षेत्र में सुरक्षा और व्यवस्था सुनिश्चित करने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है।

मातृ दिवस पर प्रियदर्शनी समाज सेवा समिति ने कल्याण कुंज वृद्ध आश्रम में 40 माताओं का सम्मान किया

प्रियदर्शनी समाज सेवा समिति, बिलासपुर द्वारा मातृ दिवस के पावन अवसर पर कल्याण कुंज वृद्ध आश्रम में एक गरिमामय कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दौरान आश्रम की 40 वृद्ध माताओं को फल, मिठाई और वस्त्र भेंट कर उनका सम्मान किया गया।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में छत्तीसगढ़ योग आयोग के पूर्व डायरेक्टर श्री रविंद्र सिंह उपस्थित रहे। उनके साथ प्रेस क्लब के पूर्व अध्यक्ष वीरेंद्र गहवई, रंजीत खनूजा, शिवा मुदलियार, शिवा मिश्रा, समिति के संरक्षक विजय दुबे, अध्यक्ष आकाश दुबे, नवीन चंद्र, राज सोनी और रिया डोंगरे ने भी कार्यक्रम में शिरकत की।

यह आयोजन मातृ शक्ति के प्रति सम्मान और समाज सेवा के प्रति समर्पण का प्रतीक रहा। सभी उपस्थित गणमान्य व्यक्तियों ने माताओं के साथ समय बिताकर उनकी खुशी में सहभागिता की।

 

नेशनल लोक अदालत में 22375 लंबित और 885862 प्री-लिटिगेशन मामलों का निराकरण

बिलासपुर। छत्तीसगढ़ राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण बिलासपुर के निर्देशन एवं मार्गदर्शन में दिनांक 10 अप्रैल 2025 को वर्ष की प्रथम नेशनल लोक अदालत का आयोजन किया गया। इस लोक अदालत में बिलासपुर और गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही जिले के 22375 लंबित मामलों एवं 885862 प्री-लिटिगेशन मामलों का आपसी सहमति के आधार पर निराकरण किया गया।

उक्त लोक अदालत के लिए कुल 36 खण्डपीठों का गठन किया गया था। इसका शुभारंभ प्रधान जिला न्यायाधीश एवं अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण बिलासपुर श्री सिराजुद्दीन कुरैशी द्वारा महात्मा गांधी के छायाचित्र पर दीप प्रज्ज्वलन कर किया गया। शुभारंभ कार्यक्रम में जिला न्यायालय बिलासपुर के समस्त न्यायिक अधिकारीगण, जिला अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष/सचिव एवं अन्य पदाधिकारीगण, तथा न्यायालयीन कर्मचारीगण उपस्थित थे।

मोहल्ला लोक अदालत में 7714 प्रकरणों का निराकरण

छत्तीसगढ़ राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण बिलासपुर के निर्देशन एवं प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश बिलासपुर सिराजुद्दीन कुरैशी के मार्गदर्शन में स्थायी लोक अदालत की पीठासीन अधिकारी श्रीमती प्रिसिल्ला पॉल होरो द्वारा नया बस स्टेण्ड, बंधवापारा, हेमूनगर बाम्बे अटल आवास में मोहल्ला लोक अदालत का आयोजन किया गया।

इस अदालत में नगर निगम से संबंधित जलकर, संपत्ति कर, विद्युत आपूर्ति, साफ-सफाई, पेयजल आदि 7714 प्रकरणों का निराकरण नागरिकों एवं नगर निगम के जोन कमिश्नर की उपस्थिति में किया गया।

उक्त आयोजन हेतु छत्तीसगढ़ राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा मोबाइल वैन उपलब्ध कराई गई थी, जिसे प्रधान जिला न्यायाधीश श्री सिराजुद्दीन कुरैशी द्वारा जिला न्यायालय परिसर से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। साथ ही, जिला स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से मोबाइल क्लिनिक वैन के माध्यम से नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन भी किया गया।

मोहल्ला लोक अदालत में  प्रिसिल्ला पॉल होरो, सचिव अनिल कुमार चौहान, सदस्य  शालिनी मिरी एवं रेशमा गुलखान तथा बड़ी संख्या में वार्डवासी उपस्थित रहे।

मनरेगा कार्यों का मुख्य कार्यपालन अधिकारी ने निरीक्षण किया

गौरेला पेंड्रा मरवाही। जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी  सुरेंद्र प्रसाद वैद्य ने रविवार को ग्राम पंचायत धनपुर एवं सेमरदर्री में मनरेगा के तहत चल रहे डबरी निर्माण, तालाब गहरीकारण, अमृतसरोवर, आवास निर्माण आदि कार्यों का निरीक्षण किया गया। उन्होंने ग्राम पंचायत सेमरदर्री में पंडव जनजाति के लोगों से भी मिले और उनकी समस्याओं एवं शासकीय योजनाओं का लाभ मिलने आदि के बारे में उनसे चर्चा की। निरीक्षण के दौरान पर्यटन विकास के जिला नोडल डॉ राहुल गौतम, सहायक परियोजना अधिकारी मनरेगा यशवंत कुमार बघेल एवं कार्यक्रम अधिकारी समीर ध्रुव भी उपस्थित थे

Read more

जीपीएम पुलिस के कार्यों का औचक निरीक्षण करने पहुंचे बिलासपुर रेंज आईजीपी डॉ संजीव

  • एसपी ऑफिस में जिले के सभी राजपत्रित अधिकारियों समेत थाना चौकी प्रभारी एवं विभिन्न शाखा प्रभारियों की ली बैठक

  • अनुशासन और बेसिक पुलिसिंग के 32 बिंदुओं पर की गई जिला पुलिस के कार्यों की समीक्षा

बिलासपुर । रेंज आईजीपी डॉ संजीव शुक्ला जिला जीपीएम के आकस्मिक निरीक्षण पर पहुंचे जहां उन्होंने जिला जीपीएम पुलिस के कार्यों की समीक्षा की। इस दौरान जिला पुलिस अधीक्षक कार्यालय गौरेला में परंपरागत सलामी गार्ड का निरीक्षण करने उपरांत उन्होंने जिले में अपराध, यातायात, पुलिस कल्याण, अनुशासन समेत कुल 32 बिंदुओं पर समीक्षा की तथा दिशा निर्देश दिए। नवपदस्थ पुलिस अधीक्षक सुरजन राम भगत को राज्य सरकार और पुलिस मुख्यालय की पुलिसिंग से अपेक्षा से अवगत कराया तथा विभिन्न पैरामीटर्स पर जिला पुलिस की कार्ययोजना के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

जिले के राजपत्रित अधिकारियों और थाना चौकी प्रभारियों से बैठक में उन्होंने मुख्यतः नियमित परेड के जरिए अनुशासन बनाने, नवीन कानूनों के कैप्सूल कोर्सेज के प्रशिक्षण, नवीन कानूनों के सख्त क्रियान्वयन पर बल दिया जिसमें मुख्यतः अपराधों को अनावश्यक लंबित रखने पर नाराजगी जाहिर करते हुए अपराध दर्ज होने के 60 एवं 90 दिवस में निराकरण पर फोकस करने एवं e साक्ष्य, ऑनलाइन पेशी इत्यादि नवीन कानून के तहत डिजिटलीकरण से जुड़े एप्लीकेशन के इस्तेमाल पर बल दिया तथा बेसिक पुलिसिंग के तहत विवेचकों के साप्ताहिक डायरी के सुपरविजन, बीट प्रणाली का विस्तार और विकेंद्रीकरण करते हुए प्रत्येक पुलिस अधिकारी की जिम्मेदारी तय करने निर्देशित किया गया। साइबर सेल तथा जिले की एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स की ईकाई को भी बेहतर काम करने उनकी समीक्षा कर दिशा निर्देश दिए गए। जनता से जुड़ी शिकायतें और सुशासन तिहार में प्राप्त शिकायतों तथा पुलिस विरुद्ध शिकायतों के संबंध में समीक्षा करते हुए उनके उचित वैधानिक निराकरण के निर्देश दिए गए। जिला पुलिस बल, फॉरेंसिक अधिकारी और संसाधनों की उपलब्धता समेत अन्य पुलिस कल्याण विषयों पर भी समीक्षा कर कार्ययोजना पर चर्चा की । इस अवसर पर पुलिस महानिरीक्षक बिलासपुर रेंज डॉ संजीव शुक्ला ने जीपीएम एसपी कार्यालय पहुंचे फरियादियों और शिकायत कर्ताओं से भी मुलाकात कर उनकी शिकायतें सुनी तथा जिला पुलिस को तत्काल वैधानिक कार्यवाही के निर्देश दिए।

बिलासपुर रेंज आईजीपी डॉक्टर संजीव शुक्ला के आकस्मिक निरीक्षण के दौरान जीपीएम एसपी  सुरजन राम भगत, एडिशनल एसपी ओम चंदेल, डीएसपी दीपक मिश्रा, डीएसपी निकिता तिवारी मिश्रा, डीएसपी श्याम सिदार और रक्षित निरीक्षक भूपेंद्र कुर्रे समेत सभी थाना और चौकी प्रभारी भी उपस्थित रहे।

संतोष के दशगात्र कार्यक्रम में यादव समाज ने किया सहयोग

बिलासपुर। संतोष यादव के आकस्मिक निधन के पश्चात उनका दशगात्र कार्यक्रम 6 मई 2025, मंगलवार को उनके निवास स्थान मशानगंज, बिलासपुर में संपन्न हुआ। इस अवसर पर छत्तीसगढ़ को कोसरिया यादव समाज के कई प्रमुख पदाधिकारियों ने श्रद्धांजलि अर्पित की और पीड़ित परिवार को सहयोग प्रदान किया।
कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ कोसरिया यादव समाज के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. अजय यादव, प्रदेश उपाध्यक्ष माधव कुँवर सिंह यादव, प्रदेश सचिव राजेश कुमार यादव, प्रदेश कोषाध्यक्ष रमेश यादव, प्रदेश प्रचार मंत्री किशन लाल यादव, प्रदेश संरक्षक किशोर यादव, जिला बिलासपुर अध्यक्ष सुरेश यादव, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य राजकुमार यादव सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे। जिला संगठन बिलासपुर की ओर से पीड़ित परिवार को सहयोग प्रदान किया गया।

लाला लाजपत राय, में सत्र 2025-26 के लिए लॉटरी द्वारा प्रवेश प्रक्रिया संपन्न

बिलासपुर । स्वामी आत्मानंद लाला लाजपत राय अंग्रेजी माध्यम विद्यालय (सेजेस), बिलासपुर में शैक्षणिक सत्र 2025-26 के लिए प्रवेश प्रक्रिया दिनांक 08 मई 2025 को लॉटरी चयन के माध्यम से सफलतापूर्वक संपन्न हुई। इस अवसर पर जिला शिक्षा अधिकारी  अनिल तिवारी द्वारा नियुक्त नोडल अधिकारी अलका चौबे, शाला विकास समिति के अध्यक्ष श्री श्रीकांत सहारे, समिति के सदस्य, संस्था की प्रभारी प्राचार्य राजी गुप्ता, शाला के समस्त स्टाफ सदस्य, और पालकों की उपस्थिति में लॉटरी प्रक्रिया शांतिपूर्वक और पारदर्शी ढंग से आयोजित की गई।
कुल 71 रिक्त सीटों के लिए लॉटरी प्रक्रिया निर्विवाद रूप से संपन्न हुई, जिसमें कक्षा एल.के.जी. के लिए 25 सीटें, कक्षा पहली के लिए 25 सीटें, कक्षा दूसरी से चौथी के लिए 5-5 सीटें, और कक्षा पांचवीं के लिए 6 सीटें शामिल थीं। प्रवेश प्रक्रिया में शामिल सभी पक्षों ने इसकी निष्पक्षता और व्यवस्थित आयोजन की सराहना की।
जिला शिक्षा अधिकारी  अनिल तिवारी ने इस प्रक्रिया को स्वामी आत्मानंद स्कूलों की गुणवत्तापूर्ण शिक्षा और समावेशी दृष्टिकोण का प्रतीक बताया। प्रभारी प्राचार्य राजी गुप्ता ने पालकों और समिति के सहयोग के लिए आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यह प्रक्रिया नए सत्र के लिए बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।

स्वामी आत्मानंद लाला लाजपत राय अंग्रेजी माध्यम विद्यालय में 8 मई को लॉटरी से होगा प्रवेश

बिलासपुर ।  जिला शिक्षा अधिकारी, बिलासपुर अनिल तिवारी के निर्देशानुसार, स्वामी आत्मानंद लाला लाजपत राय अंग्रेजी माध्यम विद्यालय में शैक्षणिक सत्र 2025-26 के लिए कक्षा एल.के.जी. से कक्षा 5वीं तक की रिक्त सीटों पर प्रवेश प्रक्रिया लॉटरी के माध्यम से संपन्न की जाएगी। यह लॉटरी दिनांक 08 मई 2025 को प्रातः 10:30 बजे से विद्यालय परिसर में आयोजित होगी।  प्रवेश के लिए कुल 70 रिक्त सीटों के विरुद्ध 642 आवेदन पत्र प्राप्त हुए हैं। लॉटरी प्रक्रिया में नोडल अधिकारी अलका चौबे, शाला विकास समिति के अध्यक्ष  श्रीकांत सहारे, समिति के सदस्य, पालक, और अभिभावक उपस्थित रहेंगे। प्रवेश के लिए पात्र और अपात्र आवेदनों की सूची 07 मई 2025 को विद्यालय के सूचना पटल पर प्रदर्शित की गई, जिसका अवलोकन अभिभावक कर सकते हैं।  लॉटरी प्रक्रिया को पारदर्शी और निष्पक्ष रखने के लिए सभी आवश्यक व्यवस्थाएं की गई हैं। जिला शिक्षा अधिकारी ने अभिभावकों से अपील की है कि वे निर्धारित समय पर उपस्थित होकर प्रक्रिया में भाग लें। यह प्रवेश प्रक्रिया स्वामी आत्मानंद स्कूलों की गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करने की प्रतिबद्धता को दर्शाती है, जिसमें आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के बच्चों को भी प्राथमिकता दी जाती है।

बंशीताल महिला हत्याकांड: आरोपी गुलाबचंद गिरफ्तार, पुलिस ने 24 घंटे में सुलझाया मामला

मरवाही  । थाना मरवाही अंतर्गत ग्राम बंसीताल में एक महिला का शव एक परिचित के घर के बाहर पाया गया था। सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक श्री सुरजन राम भगत, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री ओम चंदेल, थाना मरवाही पुलिस एवं फॉरेंसिक टीम तत्काल मौके पर पहुंची। फॉरेंसिक जांच के दौरान घटनास्थल पर संघर्ष एवं घसीटने के निशान पाए गए, जिससे स्पष्ट हुआ कि घटना पूर्व संघर्ष हुआ था।

त्वरित कार्रवाई में आरोपी गिरफ्तार

पुलिस की त्वरित कार्रवाई में संदेही गुलाबचंद चौधरी उर्फ बुल्टा, निवासी पटेराटोला, बंसीताल थाना मरवाही की पहचान की गई। घटना के बाद आरोपी गांव से फरार होकर एमपी बॉर्डर की ओर भाग निकला। साइबर सेल जीपीएम की टीम, प्रधान आरक्षक रवि त्रिपाठी, आरक्षक इंद्रपाल आर्मो, हर्ष गहरवार तथा थाना मरवाही पुलिस की संयुक्त घेराबंदी में आरोपी को बस से भागने के प्रयास के दौरान गिरफ्तार कर लिया गया।

पूछताछ में आरोपी गुलाबचंद ने बताया कि घटना की रात वह मृतिका को अपने घर लेकर आया था। दोनों ने साथ में शराब पी, जिसके बाद आरोपी ने मृतिका के साथ जबरदस्ती करने का प्रयास किया। विरोध करने पर विवाद बढ़ गया, और गुस्से में आकर आरोपी ने महिला की गला दबाकर हत्या कर दी। हत्या के बाद उसने शव को छुपाने की कोशिश की, परंतु सुबह होने के कारण शव को घर के बाहर ही छोड़कर फरार हो गया।

पुलिस ने घटनास्थल से वैज्ञानिक एवं भौतिक साक्ष्य एकत्रित किए हैं। आरोपी के विरुद्ध धारा 103(1) और 238 BNS के तहत मामला दर्ज कर उसे न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।

इस प्रकरण के खुलासे एवं आरोपी की गिरफ्तारी में डीएसपी दीपक मिश्रा के सुपरविजन में थाना प्रभारी निरीक्षक सनीप रात्रे, उप निरीक्षक श्याम लाल गढ़वाल, सहायक उप निरीक्षक कांति लाल वानी, चंदन सिंह, आरक्षक देवेंद्र सोनवानी, सनी कोशले आदि का सराहनीय योगदान रहा।