grand rajak youth gadge conference में समाज के लोग बड़ी संख्या में कार्यक्रम में होंगे शामिल

बिलासपुर। grand rajak youth gadge conference : बिलासपुर में कल यानी रविवार को भव्य रजक युवा गाडगे सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें छत्तीसगढ़ के विभिन्न जिलों से रजक समाज के लोग बड़ी संख्या में कार्यक्रम में शामिल होंगे।बिलासपुर प्रेस क्लब में इस सम्मेलन की जानकारी देते हुए रजक कार विकास बोर्ड, छत्तीसगढ़ शासन के अध्यक्ष प्रहलाद रजक और युवा भाजपा नेता मोनू रजक ने बताया कि यह सम्मेलन सिम्स परिसर के ऑडिटोरियम में होने जा रहा है।

grand rajak youth gadge conference में समाज के लोग बड़ी संख्या में कार्यक्रम में होंगे शामिल

https://targetofchhattisgarh.com/grand-rajak-youth-gadge-conference

समाज में शिक्षा और जागरूकता को बढ़ावा देने के उद्देश्य से आयोजित किया जा रहा है, जिससे विशेषकर गरीब और पिछड़े वर्ग के युवाओं को मुख्यधारा से जोड़ा जा सके।युवक युवती परिचय सम्मेलन के अलावा सामाजिक चिंतन,समाज के बुजुर्गों,प्रतिभावानों का सम्मान किया जाएगा। आसपास के जिलों से लगभग दो हजार लोग कार्यक्रम में उपस्थित होंगे। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय, उपमुख्यमंत्री अरुण साव, विधायक अमर अग्रवाल सहित अनेक जनप्रतिनिधि, समाजसेवी और कार्यकर्ता शामिल होंगे। सम्मेलन में युवाओं को मार्गदर्शन देने के साथ-साथ विभिन्न योजनाओं की जानकारी भी दी जाएगी।

new president appointed : सिंधु विद्या मंदिर के वरिष्ठ पदाधिकारीयों की सहमति से कैलाश अध्यक्ष नियुक्त

बिलासपुर । new president appointed : संघर्षील युवाओं की कमेटी सिंधी युवक समिति द्वारा संचालित समाज की शिक्षण संस्था सिंधु विद्या मंदिर की नई कमेटी बनाने हेतु सिंधी युवक समिति के अध्यक्ष मनीष लाहोरानी ने सिंधी युवक समिति के वरिष्ठ पदाधिकारीयों की सहमति से समिति के उपाध्यक्ष कैलाश श्यामनानी को सिंधु विद्या मंदिर का अध्यक्ष नियुक्त किया।

new president appointed : सिंधु विद्या मंदिर के वरिष्ठ पदाधिकारीयों की सहमति से कैलाश अध्यक्ष नियुक्त

इस मौके पर सिंधी युवक समिति के संयोजक एवं संरक्षक अशोक बजाज, अमर बजाज, संरक्षक कैलाश मलघानी, मनोहर खट्वानी, मुख्य सलाहकार मोहन मदवानी, अध्यक्ष मनीष लाहोरानी, महामंत्री अमित संतवानी, सिंधु विद्या मंदिर के नए अध्यक्ष कैलाश श्यामनानी, मनोज सरवानी, लक्ष्मण दास संतवानी,शाला की प्राचार्या जया पृथ्वानी सहित शिक्षिका एवं समिति सदस्य उपस्थित थे।

pitambara peeth : त्रिदेव मंदिर में महारुद्राभिषेकात्मक महायज्ञ का आयोजन किया जा रहा

बिलासपुर। pitambara peeth : श्री पीताम्बरा पीठ त्रिदेव मंदिर में सावन महोत्सव श्रावण मास मे महारुद्राभिषेकात्मक महायज्ञ नमक चमक विधि द्वारा प्रारंभ हो गया है जोकि निरंतर एक माह तक चलेगा। 11 जुलाई 2025 से आरंभ सावन के अवसर पर त्रिदेव मंदिर में महारुद्राभिषेकात्मक महायज्ञ का आयोजन किया जा रहा हैं। यह आयोजन 9 अगस्त सावन शुक्ल पूर्णिमा तक निरंतर चलेगा। इस अवसर पर नित्य प्रतिदिन प्रातः 9:00 बजे से दोपहर 1:30 बजे तक श्री शारदेश्वर पारदेश्वर महादेव का महारुद्राभिषेक नमक चमक विधि से किया जा रहा है।

इसी कड़ी में पीताम्बरा पीठाधीश्वर आचार्य डॉ. दिनेश महाराज ने कहा कि समत्व ही शिवत्व है।जीवन प्रतिपल एक नईं चुनौती प्रस्तुत करता है लेकिन जो इन सभी प्रतिकूलताओं अथवा अनुकूलताओं को समभाव से स्वीकार कर लेता है,वही जीवन महान भी बन पाता है।भगवान भोलेनाथ के जीवन की यह सीख बड़ी ही अद्भुत है कि कभी दूध मिला तो प्रसन्न हो गये व कभी केवल पानी ही मिला तो भी प्रसन्न हो गये।कभी शहद अर्पित हुआ तो प्रसन्न हो गये और कभी धतूरा ही मिला तो सहर्ष स्वीकार कर लिया।केवल एक विल्व पत्र पर रीझने वाले भगवान भोलेनाथ जीव को यह सीख देना चाहते हैं,कि जरूरी नहीं कि हर बार उतना ही मिलेगा जितनी आपकी अपेक्षा है कभी-कभी कम मिलने पर भी अथवा जो मिले,जब मिले और जितना मिले उसी में संतुष्ट रहना तो सीखो,तुम आशुतोष बनकर अवश्य पूजे जाओगे।

pitambara peeth : त्रिदेव मंदिर में महारुद्राभिषेकात्मक महायज्ञ का आयोजन किया जा रहा

https://targetofchhattisgarh.com/pitambara-peeth-3

इस अवसर पर डॉ. अंकिता पाण्डेय महारुद्राभिषेक एवं पूजन में सम्मिलित रुद्राभिषेक कर पुण्य लाभ प्राप्त किया किए। इस अवसर पर ब्रह्मचारी मधुसूदन पाण्डेय, केसरी नंदन पाण्डेय, पं. चिरंजीवी पाण्डेय, पं. भुवनेश शर्मा, , गौरी पाण्डेय, लक्ष्मी देवी पाण्डेय,अमिता दीपेश पाण्डेय आदि उपस्थित रहे।

hindu dainandini published : धर्मजागरण में बिलासपुर का योगदान अतुलनीय : विनयकांत

बिलासपुर । hindu dainandini published : युगाब्द 5127 / आषाढ़ (पूर्णिमांत श्रावण) कृष्ण नवमी, शनिवार की पावन मंगलबेला में श्रीधाम वृंदावनवासी, मानस मर्मज्ञ, प्रख्यात भजन गायक व कथाकार आदरणीय आचार्य विनयकांत त्रिपाठी महाराज का अंग्रजी तिथिनुसार दिनांक 19 जुलाई 2025 को बिलासपुर रेलवे स्टेशन पर आत्मीय स्वागत किया गया। प्रतिष्ठित समाजसेवी ओमप्रकाश अग्रवाल, मनोज अग्रवाल, बैंकर्स क्लब समन्वयक ललित अग्रवाल, राजेश अग्रवाल, सुनीता अग्रवाल, निशा अग्रवाल सहित बड़ी सँख्या में बिलासपुर के धर्मनिष्ठ श्रद्धालुओं ने महाराजश्री के दर्शन कर आशीर्वाद ग्रहण किया। उन्होंने देश मे शांति, सद्भाव, भाईचारे को बनाये रखने के लिए 100% हिंदुओ के निरापद हिंदूराष्ट्र बनाने हेतु प्रत्येक व्यक्ति से आग्रह व्रत ग्रहण करने का आग्रह किया।

hindu dainandini published : धर्मजागरण में बिलासपुर का योगदान अतुलनीय : विनयकांत

https://targetofchhattisgarh.com/hindu-dainandini-published

पांच वर्षों से लगातार नववर्ष पर देश मे पहली बार प्रख्यात हिंदुत्ववादी चिंतक सुनील अग्रवाल द्वारा संपादित एवं हिंदू दैनंदिनी न्यास बिलासपुर से प्रकाशित होने वाली हिंदू दैनंदिनी युगाब्द 5127 की प्रति भेंट की गई। विनयकांत ने आने वाले युग के लिए इस प्रयास को मील का पत्थर बताते हुए आमजनता से इसका अधिकाधिक प्रयोग करने की सलाह दी।

road construction acceptance : सुशांत की मांग पर 26 करोड़ से अधिक के सड़क निर्माण को मिली स्वीकृति

अशोक नगर बिरकोना रोड का होगा उन्नयन,बनेगा गौरव पथ

बिलासपुर। road construction acceptance : बेलतरा विधायक सुशांत शुक्ला की पहल पर विधानसभा को एक बार फिर से बड़ी सौगात मिलने वाली है विधायक की मांग पर छत्तीसगढ़ शासन ने बेलतरा विधानसभा में सड़क निर्माण हेतु 26 करोड़ 20 लाख 88 हजार रुपए की स्वीकृति दी है जिससे विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत आने वाले अति व्यस्ततम मार्गों चिन्हांकित कर कायाकल्प करने की योजना है बेल तरा विधानसभा में खस्ताहाल सड़कों को दुरुस्त करने के लिहाज से राज्य सरकार ने अधोसंरचना मद से 3 करोड़ 92 लाख रुपए की राशि साइंस कॉलेज से शनिचरी रपटा चौक तक सड़क निर्माण व 4 करोड़ 93 लाख की राशि मंगला चौक से आजाद चौक तक सड़क हेतु स्वीकृत किए गए हैं वहीं नगरोत्थान मद से अशोक नगर चौक बिरकोना रोड के चौड़ीकरण कर गौरव पथ निर्माण के लिहाज से 17 करोड़ 35 लाख 88 हजार रुपए की राज्य शासन ने अपने बजट में मंजूरी दी है इन मार्गों पर रोज लगभग 50 हज़ार लोगों की आवाजाही बनी रहती है ये सड़के बिलासपुर मुख्य शहर को ग्रामीण अंचलों से जोड़ने का काम करती है इन पर दिनभर आवागमन का दबाव बना रहता है जिसके कारण आय दिन कारण ट्रैफिक जाम के हालात देखे जा सकते हैं कुछ दिन पूर्व ही विधायक सुशांत शुक्ला ने डिप्टी सीएम अरुण साव और केंद्रीय राज्य मंत्री तोखन साहू की उपस्थिति में शनिचरी रपटा और सरकंडा लोधीपारा में अरपा‌ नदी पर नए पुल निर्माण के कार्य का भूमि पूजन किया गया था जो जल्द ही मूर्तरूप लेने वाली है उक्त सभी कार्य तय समयावधि में पूर्ण कर लिए की दशा में राहगीरों को बड़ी राहत देने वाली साबित होगी बेलतरा विधायक सुशांत शुक्ला ने बताया कि मेरे विधानसभा क्षेत्र के कुछ भाग शहरी और कुछ ग्रामीण परिवेश के हैं

road construction acceptance : सुशांत की मांग पर 26 करोड़ से अधिक के सड़क निर्माण को मिली स्वीकृति

https://targetofchhattisgarh.com/road-construction-acceptance

अतः यहां विकास की अपार संभावनाएं हैं पूर्ववर्ती सरकार ने बिना किसी कार्ययोजना के आनन फानन में नगरी निकाय की सीमा का विस्तार कर कुछ गांवों को नगर निगम क्षेत्र घोषित तो कर दिया परंतु विकास और निर्माण की दिशा में एक रूपये तक खर्च नहीं किए जिसका दुष्परिणाम यह हुआ कि वे गांव ग्राम पंचायतों से मिलने वाली मूलभूत सुविधाओं से भी वंचित हो गए अब उन ग्रामों को लक्ष्य बना कर कार्य योजनाएं तैयार की जा रही है विष्णुदेव साय की सुशासन वाली सरकार विकास के अपने संकल्पों की प्रतिपूर्ति हेतु कृत संकल्पित है छत्तीसगढ़ के हर गांव हर गली को विकास की मुख्यधारा से जोड़ने का लक्ष्य है आने वाले समय बेलतरा विधानसभा के उन सभी प्रमुख मार्गों को चिन्हांकित कर उनके नव निर्माण और उन्नतीकरण के कार्य किए जाएंगे उन्होंने इस कार्य की स्वीकृति को लेकर मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय और डिप्टी सीएम अरुण साव को आभार ज्ञापित किया है ।

tokhan’s two-day visit : केंद्रीय राज्यमंत्री तोखन का चेन्नई, रामेश्वरम और मदुरै का दो दिवसीय दौरा

नई दिल्ली। tokhan’s two-day visit : भारत सरकार के आवास एवं शहरी कार्य राज्यमंत्री तोखन साहू 19 व 20 जुलाई, 2025 को तमिलनाडु के चेन्नई, रामेश्वरम और मदुरै जिलों का दौरा करेंगे। इस दो दिवसीय दौरे के दौरान वे मंत्रालय की शहरी विकास योजनाओं की प्रगति की समीक्षा करेंगे, प्रमुख धार्मिक स्थलों के दर्शन करेंगे तथा भारतीय जनता पार्टी के स्थानीय पदाधिकारियों से संगठनात्मक चर्चा करेंगे।

चेन्नई में उनके कार्यक्रमों में कपालीश्वरर मंदिर में पूजा-अर्चना, राज्य स्तरीय समीक्षा बैठक में भागीदारी तथा CPWD, HUDCO एवं NBCC से संबंधित कार्यों की विभागीय समीक्षा शामिल है। इसके अतिरिक्त, वे तमिलनाडु भाजपा के वरिष्ठ पदाधिकारियों से मुलाकात कर संगठनात्मक विषयों पर विचार-विमर्श करेंगे।

रामेश्वरम में साहू रामनाथस्वामी मंदिर में दर्शन करेंगे एवं पवित्र तीर्थ स्नान के पश्चात स्थानीय स्तर पर चल रही योजनाओं की प्रगति पर भी जानकारी प्राप्त करेंगे।

tokhan’s two-day visit : केंद्रीय राज्यमंत्री तोखन का चेन्नई, रामेश्वरम और मदुरै का दो दिवसीय दौरा

https://targetofchhattisgarh.com/tokhans-two-day-visit/

मदुरै प्रवास के दौरान वे प्रसिद्ध मीनाक्षी अम्मन मंदिर में पूजा-अर्चना करेंगे और मदुरै एवं रामनाथपुरम जिलों के भाजपा पदाधिकारियों के साथ संगठन एवं विकास कार्यों की समीक्षा बैठक में भाग लेंगे।

public hearing and dialogue : केंद्रीय मंत्री तोखन ने 55 व्यक्तियों एवं समूहों से भेंट कर उनकी समस्याएं, सुझाव और अभ्यावेदन सुने

नई दिल्ली। public hearing and dialogue :  केंद्रीय आवासन एवं शहरी कार्य राज्य मंत्री तोखन साहू आज दिनांक 18 जुलाई 2025 को भारतीय जनता पार्टी के केंद्रीय कार्यालय, नई दिल्ली में प्रातः 10:30 बजे से सायं 5:00 बजे तक आम जनता एवं भाजपा कार्यकर्ताओं से संवाद हेतु उपस्थित रहे।

निर्धारित कार्यक्रम के अंतर्गत श्री साहू ने कुल 55 व्यक्तियों (कुछ समूहों सहित) से भेंट कर उनकी समस्याएं, सुझाव और अभ्यावेदन सुने। प्राप्त आवेदनों में से कई को त्वरित कार्रवाई हेतु संबंधित विभागों/मंत्रालयों को अग्रेषित किए जाने की प्रक्रिया प्रारंभ की गई है।

public hearing and dialogue : केंद्रीय मंत्री तोखन ने 55 व्यक्तियों एवं समूहों से भेंट कर उनकी समस्याएं, सुझाव और अभ्यावेदन सुने

https://targetofchhattisgarh.com/public-hearing-and-dialogue/

कुछ समस्याओं का समाधान मौके पर ही संबंधित अधिकारियों से दूरभाष या संदेश के माध्यम से संपर्क स्थापित कर किया गया।

इस जनसंवाद कार्यक्रम की विस्तृत रिपोर्ट पार्टी संगठन को प्रेषित की जा रही है।

kanwar yatra : सिंधु कांवरिया संघ बाबा बैजनाथ धाम के लिए रवाना

बिलासपुर । kanwar yatra : सिंधु कांवरिया संघ हरिकिशन गंगवानी के नेतृत्व में बाबा बैजनाथ धाम बिलासपुर पटना एक्सप्रेस से रवाना। सावन माह के पवित्र महीने में 30 वर्षों से हरिकिशन गंगवानी के नेतृत्व में 105 किलोमीटर सुल्तानगंज से लेकर देवघर तक कावड़ द्वारा पवित्र गंगाजल लेकर पद यात्रा कर देवघर ज्योतिर्लिंग में अर्पित करते हैं सिंधु कांवरिया संघ के अध्यक्ष हरिकिशन गंगवानी ने बताया कि 1995 से लगातार निरंतर सावन माह में सुल्तानगंज से पवित्र जल लेकर देवघर में पैदल 105 किलोमीटर तारापुर असरगंज मनिया मोड होते हुए देवघर पहुंचते हैं।

kanwar yatra : सिंधु कांवरिया संघ बाबा बैजनाथ धाम के लिए रवाना

https://targetofchhattisgarh.com/kanwar-yatra/

वहां दर्शनीया पहुंचकर संकल्प लेकर ज्योतिर्लिंग बाबा बैद्यनाथ में जल अर्पित करते हैं इस वर्ष सैकड़ो बम एक साथ रवाना हो रहे हैं सिंधु कांवरिया संघ के हरिकिशन गंगवानी नीलम कोटवानी हीरा ग्वालानी नवीन बहारानी तथा रेलवे परिक्षेत्र कांवरिया संघ के मनोज सिंह ठाकुर विनय सिंह तथा टिकरापारा कांवरिया संघ के शुभम सोनकर विनाश सोनकर शुभम पाणिकर शुभम ठाकुर पूर्व पुलिस अधीक्षक सुखदेव सिंह क्रोशिया पूर्व थानेदार के,एस राठिया आदि बिलासपुर पटना एक्सप्रेस से रवाना हुए उक्त जानकारी हरिकिशन गंगवानी द्वारा दी गई ।

national edible oil mission : 9 किसानों के 10 हैकटेयर रकबे में 1430 ऑयल पाम के पौधों का रोपण

गौरेला पेंड्रा मरवाही। national edible oil mission :   खाद्य तेलों का उत्पादन बढ़ाने, किसानों की आय में वृद्धि करने और खाद्य तेलों का आयात पर निर्भरता कम करने के उद्देश्य से भारत सरकार द्वारा राष्ट्रीय खाद्य तेल मिशन (एनएनईओ) शुरू किया गया है।

national edible oil mission : 9 किसानों के 10 हैकटेयर रकबे में 1430 ऑयल पाम के पौधों का रोपण

https://targetofchhattisgarh.com/national-edible-oil-mission/

इस अभियान के तहत जीपीएम जिले में बुधवार को गौरेला विकास खंड के पकरिया ग्राम पंचायत के ग्राम चिकनिया पारा में 9 बैगा किसानों के 10 हैकटेयर रकबे में 1430 ऑयल पाम के पौधों का रोपण किया गया। इस मिशन को केंद्र प्रायोजित योजना के रूप में लागू किया गया है। इसका फंडिंग पैटर्न 60 अनुपात 40 रखा गया है। पौध रोपण कार्यक्रम में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी सुरेन्द्र प्रसाद वैद्य और उद्यान विभाग से ठाकुर मुकुंदमाधव एवं मदन झा ने किसानों-ग्रामीणों को पाम आयल की खेती के लाभा के विषय में विस्तार से जानकारी दी। इस अवसर पर जिला पंचायत सदस्य श्री भंवर सिंह गोवास एवं पवन पैकरा, सरपंच ग्राम पंचायत पकरिया कार्तिक सिंह, उप संचालक उद्यान बिलासपुर कमलेश दीवान, जनपद सीईओ गौरेला शुभा दामोदर मिश्रा सहित किसान एवं ग्रामीणजन उपस्थित थे।

gpm news : सहकारी राशन दुकान संचालक के खिलाफ लगाए आरोप फर्जी

गौरेला पेंड्रा मरवाही ( gpm news) । ग्राम परासी में संचालित सहकारी राशन दुकान जय महामाया स्व. सहायता समूह और संचालक  खिलाफ  गंभीर आरोप लगाते हुए शिकायत किए थे ।  पत्र में कुछ लोगों से बिना जानकारी दिए उनका हस्ताक्षर करा दिया गया था फर्जीवाड़ा होने की जानकारी जांच के दौरान सामने आया ।

गौरतलब है कि ग्रामीणों ने अपनी शिकायत में दुकान संचालक के खिलाफ राशन कार्ड धारी से दुर्व्यवहार किए जाने मृत व्यक्तियों के नाम का राशन कार्ड  का  उपयोग सहित  17 रुपए का शक्कर 20 रुपए प्रति किलो बिक्री किए जाने की शिकायत अनुविभागीय अधिकारी मरवाही से किए थे ।

शिकायत उपरांत ग्राम में जांच अधिकारी आए अनियमित‌्ता और शिकायतों की अधिकारी आशीष मिश्रा द्वारा जांच की गई और ग्रामीणों  से पूछ-ताछ दौरान शिकायत में दर्ज नामधारियों ने आवेदन में हुए हस्ताक्षर से इनकार तो नहीं किया परंतु उन्होंने कहा हमने जो भी किया जानकारी के अभाव में किया ।