grand rajak youth gadge conference में समाज के लोग बड़ी संख्या में कार्यक्रम में होंगे शामिल

SHARE:

बिलासपुर। grand rajak youth gadge conference : बिलासपुर में कल यानी रविवार को भव्य रजक युवा गाडगे सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें छत्तीसगढ़ के विभिन्न जिलों से रजक समाज के लोग बड़ी संख्या में कार्यक्रम में शामिल होंगे।बिलासपुर प्रेस क्लब में इस सम्मेलन की जानकारी देते हुए रजक कार विकास बोर्ड, छत्तीसगढ़ शासन के अध्यक्ष प्रहलाद रजक और युवा भाजपा नेता मोनू रजक ने बताया कि यह सम्मेलन सिम्स परिसर के ऑडिटोरियम में होने जा रहा है।

grand rajak youth gadge conference में समाज के लोग बड़ी संख्या में कार्यक्रम में होंगे शामिल

https://targetofchhattisgarh.com/grand-rajak-youth-gadge-conference

समाज में शिक्षा और जागरूकता को बढ़ावा देने के उद्देश्य से आयोजित किया जा रहा है, जिससे विशेषकर गरीब और पिछड़े वर्ग के युवाओं को मुख्यधारा से जोड़ा जा सके।युवक युवती परिचय सम्मेलन के अलावा सामाजिक चिंतन,समाज के बुजुर्गों,प्रतिभावानों का सम्मान किया जाएगा। आसपास के जिलों से लगभग दो हजार लोग कार्यक्रम में उपस्थित होंगे। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय, उपमुख्यमंत्री अरुण साव, विधायक अमर अग्रवाल सहित अनेक जनप्रतिनिधि, समाजसेवी और कार्यकर्ता शामिल होंगे। सम्मेलन में युवाओं को मार्गदर्शन देने के साथ-साथ विभिन्न योजनाओं की जानकारी भी दी जाएगी।

Leave a Comment