Ratanpur : आशीष पुनः चुने गए महामाया देवी मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष

रतनपुर । Ratanpur : रमन दुबे। सिद्ध शक्तिपीठ श्री महामाया देवी मंदिर ट्रस्ट रतनपुर के आशीष सिंह ठाकुर एक बार फिर से अध्यक्ष बन गये। चुनाव के लिये आज सदस्यों की बैठक बुलाई गई थी। जिसमें अध्यक्ष के लिए आम सहमति बनने की वजह से मतदान की स्थिति निर्मित नहीं हुई। श्री सिद्ध शक्तिपीठ श्री महामायादेवी मंदिर ट्रस्ट के सदस्यों ने आम सहमति बनाकर वर्तमान अध्यक्ष आशीष सिंह ठाकुर को सर्वसम्मति से अध्यक्ष चुना गया। वही अरुण शर्मा को मैनेजिंग ट्रस्टी, मोती चंद्र जायसवाल व सतीश शर्मा उपाध्यक्ष , रितेश जुनेजा कोषाध्यक्ष, शैलेन्द्र जायसवाल सह सचिव की जिम्मेदारी दी गई।इस बैठक में महामाया मंदिर ट्रस्ट के 21 में से 18 ट्रस्टी जिसमे आशीष सिंह ठाकुर ,मनराखन लाल जायसवाल, सतीश शर्मा, सुनील सोंथालिया, धर्मेंद्र चंदेल, गोपाल गुप्ता, अरुण शर्मा, मोतीचंद जायसवाल, अनिल खंडेलवाल, शरद दुबे, संतोष शुक्ला, शक्ति सिंह ठाकुर, विनोद गोरख, राजकुमार खुशालानी, शैलेंद्र जायसवाल, चेतन धर शर्मा, रितेश जुनेजा उपस्थित रहे। वहीं बजरंग लोहिया, मनोहर चंदेल और बृजमोहन अग्रवाल अनुपस्थित थे।

CG : ऑपरेशन मुस्कान” अभियान में राज्य पुलिस को मिली अच्छी कामयाबी

CG : ऑपरेशन मुस्कान के दौरान 113 बालक और 701 बालिकाएं सहित राज्यभर के कुल 814 गुमशुदा बच्चों को दस्तयाब किया गया

रायपुर। CG पुलिस महानिदेशक अरूण देव गौतम के निर्देशन एवं पुलिस महानिरीक्षक, अजय कुमार यादव के मार्गदर्शन में गुमशुदा बच्चों की पतासाजी हेतु प्रदेशव्यापी अभियान ऑपरेशन मुस्कान दिनांक 01 जुलाई से 31 जुलाई, 2025 तक चलाया गया, जिसमें राज्य पुलिस को अच्छी सफलता मिली है। ऑपरेशन मुस्कान के प्रभावी संचालन के संबंध में पुलिस मुख्यालय द्वारा जिलों को विभिन्न दिशा-निर्देश दिये गये, जिसे पुलिस अधीक्षकों एवं जिलों में नामांकित नोडल अधिकारियों ने गंभीरता से लेते हुए इस अभियान को सफल बनाने में अपना सराहनीय योगदान दिया। इस दौरान जिलों में गठित पुलिस टीम द्वारा हर संभावित स्थानों पर जाकर गुमशुदा बच्चों को बरामद किया गया। ऑपरेशन मुस्कान के दौरान 113 बालक एवं 701 बालिकाओं इस प्रकार राज्यभर के कुल 814 गुमशुदा बच्चों को दस्तयाब किया गया है। उक्त बरामद बच्चों में से 122 बच्चों को विभिन्न राज्यों यथा उत्तरप्रदेश से 09, बिहार-06, मध्यप्रदेश-24, आंध्रप्रदेश-04, तेलंगाना-12, ओडिशा-08, दिल्ली-03, महाराष्ट्र-31, पंजाब-01, हरियाणा-01, गुजरात-03, राजस्थान-04, झारखण्ड-05, जम्मू-कश्मीर-04, तमिलनाडू-06, एवं हिमाचल प्रदेश से 01 बच्चे को बरामद किया गया है। सर्वाधिक दस्तयाबी की कार्यवाही करते हुए जिला दुर्ग द्वारा 181, बिलासपुर 151 एवं जांजगीर-चांपा द्वारा 60 गुमशुदा बच्चों को दस्तयाब किया गया है। ऑपरेशन मुस्कान के माध्यम से दस्तयाब किये गये बालक/बालिकाओं को पुलिस द्वारा विधिवत उनके परिजनों के सुपुर्द कर गुमशुदा बच्चों एवं उनके पालकों के चेहरों पर मुस्कान वापस लौटाने में सफलता प्राप्त की गई है।

बेटी 7 साल बाद मिलीः वर्ष 2018 में जिला दुर्ग के थाना सुपेला में प्रार्थी ने रिपोर्ट दर्ज कराई

थी, कि इनकी पुत्री बिना बताये कही चली गई आसपास जान-पहचान, रिश्तेदारों के यहां पूछने पर भी उसका कोई पता नहीं चला। उक्त सूचना के आधार पर पुलिस द्वारा बालिका के दस्तयाबी के लगातार प्रयास किये जाते रहे और आखिरकार ऑपरेशन मुस्कान के दौरान पुलिस को सफलता हाथ लगी और छपरा बिहार से बालिका को दस्तायाब करते हुए परिजनों के सुपुर्द कर उनके चेहरे पर मुस्कान लौटाई गई।

6 साल बाद घर वापस आई बच्चीः वर्ष 2019 में जिला बिलासपुर के थाना सीपत में प्रार्थी ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि इनकी भांजी अपनी सहेलियो के साथ स्कूल पढ़ने गयी थी, जो घर वापस नही आई काफी खोजबीन करने के बाद भी नहीं मिली। ऑपरेशन मुस्कान के दौरान पुलिस टीम द्वारा 06 साल बाद बालिका को खोजकर परिजनों के सुपुर्द कर उनके चेहरे पर मुस्कान वापस लौटाई।

Gpm : डायरिया की शिकायत पर पानी की जांच, ग्रामीणों को जागरूक किया गया

गौरेला पेंड्रा मरवाही । Gpm : गौरेला विकास खंड के ग्राम साल्हेघोरी के छिंदपानी में डायरिया की शिकायत मिलने पर कलेक्टर लीना कमलेश मंडावी के निर्देशानुसार लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग द्वारा पानी की जांच किया गया। साथ ही ग्रामीणों को डायरिया से बचाव हेतु जगरूक किया गया है।

कार्यपालन अभियंता पीएचईडी ने बताया कि छिन्दपानी में डायरिया जैसी बीमारी की शिकायत पर त्वरित रूप से ग्रामवासियों से मुलाक़ात कर जायजा लिया गया। वहां के लोग जिस-जिस जगह का पानी उपयोग करते हैं वहां के 4 जगह का पानी फील्ड टेस्ट किट द्वारा जांच किया गया। जांच में पानी शुद्ध और पीने योग्य है। एक हैंडपंप के पानी की जांच में आयरन एवं टर्बिडिटी की मात्रा थोड़ी अधिक थी, परन्तु रेंज में थी, उस हैंडपंप में क्लोरिनेशन कर दिया गया है। साथ ही 8 स्रोतों का नमूना लैब परीक्षण हेतु लाया गया।

मोहल्ले के निवासियों को पेय जल में सावधानी बरतने एवं डायरिया से बचाव के हेतु सचेत किया गया। उन्हें डायरिया से बचाव के तरीके जैसे सुरक्षित एवं शुद्ध पेयजल का सेवन करने, शौच से आने के बाद अच्छी तरह हाथ धोने, साफ बरतनों का इस्तेमाल करना, पानी छान कर एवं उबाल कर उपयोग करने, आस पास साफ सफाई का ध्यान रखते हुए बरसात का पानी इकट्ठा नहीं होने देने और बीमारी के शुरुआती लक्षण दिखने पर तुरंत पास के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में संपर्क कर प्राथमिक उपचार करवाने हेतु प्रेरित किया गया।

solarium  : प्रधानमंत्री सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना सौर ऊर्जा से संवरते सपने

बिलासपुर । solarium  : प्रधानमंत्री सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना पूरे देश की तरह बिलासपुर जिले के लोगों के लिए भी फायदेमंद साबित हो रही है। इससे न केवल पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा मिल रहा है, बल्कि महंगाई के इस दौर में भारी भरकम बिजली बिल से भी राहत मिल रही है। शहर की अशोक नगर निवासी अंजली सिंह ने अपनी छत पर 3 किलोवाट का सोलर प्लांट स्थापित किया है। उन्होंने बताया कि इस सोलर प्लांट की कुल लागत 1 लाख 85 हजार रुपये आई। इसमें से केंद्र सरकार से 78 हजार रुपये की सब्सिडी भी मिली है।
श्रीमती सिंह ने बताया कि सोलर प्लांट लगाने से पहले उनके घर का मासिक बिजली बिल ढाई से 3 हजार तक आता था, लेकिन अब उनका बिजली आधा हो गया है। इससे उन्हें आर्थिक रूप से बड़ी राहत मिली है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की दूरदर्शी सोच से अक्षय ऊर्जा को बढ़ावा और प्राकृतिक संसाधनों के संरक्षण में महत्वपूर्ण योगदान मिल रहा है इस योजना में अब राज्य सरकार भी केंद्र सरकार के साथ मिलकर प्रधानमंत्री सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना के उपभोक्ताओं को लाभ पहुंचा रही है। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की कैबिनेट ने अक्षय ऊर्जा को प्रोत्साहन देने और बिजली उपभोक्ताओं को राहत पहुंचाने के लिए योजना में 30 हजार रुपये तक का अतिरिक्त अनुदान देने का निर्णय लिया है। श्रीमती सिंह ने बताया कि पहले बिजली चली जाने पर दिक्कतें होती थीं, बार बार शिकायत करनी पड़ती थी। अब इन सारी समस्याओं से छुटकारा मिल गया है। आवेदन करने के दस दिनों के भीतर सेटअप भी लग गया था। उन्होंने योजना के लिए सरकार को धन्यवाद देते हुए कहा कि सोलर सिस्टम का रख रखाव बेहद सरल है और इसमें कोई अतिरिक्त खर्च नहीं आता है। हर व्यक्ति के लिए इसे उपयोगी बताते हुए इस योजना से जुडऩे कहा।

सरकार से मिल रही है सब्सिडी 

उल्लेखनीय है कि इस योजना के तहत स्थापित सोलर रूफटॉप संयंत्र विद्युत ग्रिड से नेट मीटरिंग के माध्यम से जोड़ा जाता है। उपभोक्ता अपनी जरूरत से अधिक बिजली का उत्पादन कर ग्रिड को सप्लाई कर सकते हैं, जिससे उनका बिजली बिल शून्य होने के साथ-साथ अतिरिक्त आय भी प्राप्त होती है। इस योजना के अंतर्गत 1 किलोवाट का सोलर प्लांट स्थापित करने पर केंद्र सरकार से 30 हजार रुपए और राज्य सरकार से 15 हजार रुपए की कुल 45 हजार रुपए की सब्सिडी मिलेगी, 2 किलो वॉट पर केंद्र से 60 हजार और राज्य से 30 हजार, वहीं 3 किलोवाट का सोलर पैनल स्थापित करने पर केंद्र सरकार से 78 हजार रुपए एवं राज्य सरकार से 30 हजार रुपए कुल 1 लाख 8 हजार रुपए का अनुदान प्राप्त होगा। प्रधानमंत्री सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना का लाभ लेने के लिए उपभोक्ताओं को द्धह्लह्लश्चह्य://श्चद्वह्यह्वह्म्4ड्डद्दद्धड्डह्म्.द्दश1.द्बठ्ठ वेबसाइट या पीएम सूर्यघर मोबाइल ऐप पर पंजीयन कराना होगा।

Har Ghar Tiranga : जिले में तीन चरणों में मनाया जा रहा है हर घर तिरंगा कार्यक्रम

बिलासपुर । Har Ghar Tiranga जिले में हर घर तिरंगा कार्यक्रम का आयोजन तीन चरणों में किया जा रहा है। जिला पंचायत बिलासपुर द्वारा हर घर तिरंगा कार्यक्रम 2025 के सफल आयोजन हेतु 2 अगस्त से 15 अगस्त तक तीन चरणों में व्यापक कार्ययोजना तैयार की गई है। पहले चरण में जागरूकता सप्ताह के अंतर्गत सभी प्राथमिक एवं माध्यमिक विद्यालयों में तिरंगा थीम पर दीवार सज्जा, रंगोली, पेंटिंग एवं अन्य कला प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएंगी। साथ ही एसएचजी समूहों द्वारा तिरंगा राखी निर्माण कर उन्हें सैनिकों और पुलिसकर्मियों को भेजा जाएगा। हाट-बाजारों में तिरंगा रंग की पारंपरिक वस्त्र शिल्प का प्रदर्शन किया जाएगा। दूसरे चरण में जनभागीदारी सप्ताह मनाया जाएगा जिसमें तिरंगा महोत्सव जैसे विशेष आयोजन किए जाएंगे। ग्राम पंचायत स्तर पर वीआईपी अतिथियों जैसे कि सांसद, विधायक, जनप्रतिनिधि एवं सामाजिक कार्यकर्ता की उपस्थिति में जिला मुख्यालय या बड़े जनसमूह वाले ब्लॉक में एक दिवसीय तिरंगा महोत्सव कार्यक्रम आयोजित होंगे। हाट-बाजारों में तिरंगा मेले का आयोजन किया जाएगा जिसमें एसएचजी उत्पादों की प्रदर्शनी एवं बिक्री की जाएगी। महिला समूहों को विशेष स्टॉल आबंटित किये जायेंगे।

स्कूली छात्रों, युवा मंडलों और ग्रामीण युवाओं की भागीदारी से तिरंगा रैली और साइकिल रैली निकाली जाएगी। सीएपीएफ और पुलिस विभाग का सहयोग भी लिया जाएगा। देशभक्ति गीतों और सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के साथ तिरंगा कॉन्सर्ट का आयोजन किया जाएगा और सेल्फी बूथ स्थापित कर हर घर तिरंगा अभियान का प्रचार किया जाएगा। प्रमुख चौक-चौराहों, पंचायत भवनों और बाजारों को तिरंगा रोशनी से सजाया जाएगा। तीसरे चरण में 13 से 15 अगस्त के बीच ध्वजारोहण एवं फोटो अपलोड सप्ताह मनाया जाएगा। पंचायत भवन, स्कूल, स्वास्थ्य केंद्र और आंगनबाड़ी केंद्रों में ध्वजारोहण किया जाएगा। प्रत्येक घर पर ध्वज लगाने हेतु प्रेरणा अभियान चलाया जाएगा, जिसमें ग्राम सचिव, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और एसएचजी सदस्यों द्वारा घर-घर जाकर प्रचार-प्रसार किया जाएगा। नागरिकों को https://harghartiranga.com/ पर अधिक से अधिक फोटो अपलोड करने के लिए प्रेरित किया जाएगा। इस संपूर्ण अभियान की निगरानी हेतु ब्लॉक स्तर पर नोडल अधिकारियों की नियुक्ति की जाएगी और ग्राम पंचायतों में स्वयंसेवकों की टीमें बनाई जाएंगी।

हर घर तिरंगा अभियान : तिरंगा रैली एवं सायकल रैली 11 अगस्त को

बिलासपुर । जिले में 79वें स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में 2 अगस्त से 15 अगस्त 2025 तक हर घर तिरंगा कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। यह आयोजन हर घर तिरंगा, हर घर स्वच्छता, स्वतंत्रता का उत्सव स्वच्छता के संग थीम पर आधारित है। कार्यक्रम की रूपरेखा के अनुसार 11 अगस्त को प्रात: 8 बजे से तिरंगा रैली एवं सायकल रैली का आयोजन किया जाएगा। यह रैली जिला स्तर, विकासखण्ड स्तर एवं ग्राम पंचायत स्तर पर आयोजित की जाएगी। इसमें विद्यालयों एवं महाविद्यालयों के छात्र-छात्राएं, युवा मण्डल, ग्रामीण युवक-युवती, खिलाड़ी, सीआरपीएफ तथा पुलिस विभाग के जवानों की भागीदारी सुनिश्चित की जाएगी।

Ntpc sipat : प्लांट में बड़ा हादसा: यूनिट-5 में प्लेटफॉर्म गिरने से 2 मजदूरों की मौत, 5 घायल

बिलासपुर/Ntpc sipat  जिले के सीपत स्थित एनटीपीसी पावर प्लांट में बुधवार देर रात एक दर्दनाक हादसा हो गया। प्लांट की यूनिट-5 में मेंटेनेंस कार्य के दौरान प्री-एयर हीटर का प्लेटफॉर्म टूट गया, जिससे वहां काम कर रहे मजदूर नीचे गिर पड़े। इस हादसे में 2 मजदूरों की मौत हो गई, जबकि 5 अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें उपचार के लिए सिम्स अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतकों में एक की पहचान श्याम साहू, निवासी पोड़ी (सीपत थाना क्षेत्र) के रूप में हुई है। सभी मजदूर प्री-एयर हीटर प्लेटफॉर्म पर कार्यरत थे, तभी अचानक संतुलन बिगड़ गया और वे नीचे गिर गए।

प्रबंधन अब भी चुप

हादसे के कई घंटे बीत जाने के बावजूद एनटीपीसी प्रबंधन की ओर से कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है। न ही मृतकों और घायलों की संख्या को लेकर कोई स्पष्ट जानकारी दी गई है।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी है। इस हादसे ने प्लांट में मौजूद सुरक्षा मानकों पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।

पहले भी हो चुके हैं हादसे

यह कोई पहली घटना नहीं है। एनटीपीसी सीपत प्लांट में पूर्व में भी कई हादसे हो चुके हैं, जिनमें मजदूर घायल हुए हैं। इसके बावजूद ऐसा प्रतीत होता है कि एनटीपीसी प्रबंधन ने इन घटनाओं से कोई सबक नहीं लिया सुरक्षा मानकों की अनदेखी ही बार-बार हो रही दुर्घटनाओं का कारण बन रही है।

Bilaspur News : वृक्ष रक्षाबंधन महोत्सव की रजत जयंती पर वृक्षों को बाँधी जाएगी 25 फीट लंबी राखी

Bilaspur News । रक्षाबंधन के पावन पर्व पर पर्यावरण एवं पर्यटन विकास समिति बिलासपुर द्वारा 25 वें वर्ष का आयोजन स्थानीय विवेकानंद उद्यान में किया जाएगा।
समिति के अध्यक्ष डॉ. विवेक तिवारी ने कहा कि विगत 24 वर्षो से प्रतिवर्ष रक्षाबंधन के पावन पर्व पर आयोजित इस कार्यक्रम में वृक्षों को राखी बांधकर पर्यावरण संरक्षण का संकल्प लिया जाता है।
इस वर्ष वृक्ष रक्षाबंधन महोत्सव का रजत जयंती वर्ष 2025 दिनाँक 09 अगस्त को सायं 05 बजे स्थानीय विवेकानंद उद्यान में मनाया जाएगा।
पर्यावरण एवं पर्यटन विकास समिति द्वारा रजत जयंती वर्ष में वृक्षों को बांधने हेतु 25 फीट लंबी राखी तैयार की जा रही है जो कि समिति के आर्टिस्ट राजू कौशिक के देखरेख में बनाई जा रही है।

Gpm : जल जीवन मिशन के कार्यों में विलंब करने वाले 45 ठेकेदारों को अंतिम चेतावनी

गौरेला पेंड्रा मरवाही । Gpm : जल जीवन मिशन के कार्यों में अनावशयक रूप से विलंब करने पर कलेक्टर  लीना कमलेश मंडावी ने 45 ठेकेदारों को अंतिम सूचना पत्र जरी किया है। उन्होंने कहा है कि मिशन के शेष कार्यों को 15 दिवस के भीतर पूर्ण नहीं करने पर अनुबंध निरस्त कर दिया जाएगा। अंतिम सूचना पत्र में कहा गया है कि जल जीवन मिशन के अंतर्गत अनुबंध एवं कार्यादेश के तहत ग्राम चंगेरी (तलवाटोला), परासी (मौहारीटोला, हर्राटोला), कुम्हारी (बनियाडांड), मरवाही (मरवाहीटोला, गिरीयानटोला), लोहारी (राजारानीटोला, चलचलीटोला), सेमरदर्री (धौराठी, बिलाईडांड 1-2), मडवाही (दुवारीटोला) एवं दानीकुण्डी (पतेराटोला) विकासखण्ड मरवाही में रेट्रोफिटिंग ग्राम योजना अंतर्गत 63 से 75 मि.मी. व्यास के एच.डी पी.ई. पाईप जोडने बिछाने का कार्य, घरेलू नल कनेक्शन एवं अन्य संबंधित कार्य पूर्ण करने हेतु कार्यादेश प्रदान करते हुये 6 माह का समयावधि प्रदान किया गया था जो कि 21 दिसंबर 2022 को समाप्त हो गया है।

जल जीवन मिशन के कार्यों में विलंब करने वाले 45 ठेकेदारों को अंतिम चेतावनी
अंतिम सूचना पत्र में कहा गया है कि आप भलीभाँति अवगत हैं कि जल जीवन मिशन अंतर्गत ग्रामीण क्षेत्रों में निवासरत सभी परिवारों कों घरेलू नल कनेक्शन के माध्यम से शुद्ध पेयजल प्रदाय किया जाना केन्द्र एवं राज्य शासन की अत्यंत महत्वाकांक्षी योजना है, जिसे शीघ्र ही पूर्ण कर ग्रामावासियों को योजना का लाभ दिया जाना लक्षित है। आपके द्वारा निर्धारित समयावधि में आबंटित कार्यों को पूर्ण नहीं करने की स्थिति में ग्रामवासियों को योजना का लाभ नहीं मिल पा रहा है, जिसके कारण विभाग एवं शासन की छवि धूमिल हो रही है। कार्यों को पूर्ण करने हेतु आपको लगातार मौखिक एवं लिखित में सूचना दी गई है, किन्तु आपके द्वारा कार्य पूर्ण करने में विशेष रूचि नहीं ली जा रही है, जिसके कारण आज दिनांक तक आबंटित कार्य पूर्ण नहीं हो पाया है। अतः पुनः निर्देशित करते हुये अंतिम सूचना दी जा रही है, कि शेष कार्यों को 15 दिवस के भीतर पूर्ण कर इस कार्यालय को अवगत करावें अन्यथा अनुबंध के नियमों एवं शर्तों के तहत अनुबंध निरस्त करने की कार्यवाही की जावेगी जिसकी सम्पूर्ण जवाबदारी आपकी होगी।

Gpm : फार्मर आईडी अब अनिवार्य: समर्थन मूल्य पर धान बेचने और किसान योजनाओं का लाभ लेने के लिए जरूरी

गौरेला पेंड्रा मरवाही । Gpm : खरीफ विपणन वर्ष 2025-26 के लिए समर्थन मूल्य पर धान बेचने के लिए किसान पंजीयन, पूर्व पंजीयन में संशोधन आदि का कार्य 31 अक्टूबर तक निर्धारित किया गया है। समर्थन मूल्य पर धान बेचने और फसल बीमा, किसान सम्मान निधि आदि किसान कल्याण से संबंधित विभिन्न योजनाओं का लाभ लेने के लिए एग्रीस्टेक योजना के तहत फार्मर आईडी अनिवार्य कर दिया गया है। फार्मर आईडी नहीं कराने पर किसान धान बेचने और योजनाओं का लाभ लेने से वंचित रह जाएंगे।

उप संचालक कृषि ने बताया कि जीपीएम जिले में धान बेचने वाले पंजीकृत किसानों की संख्या लगभग 19 हजार है। इनमें से 15 हजार किसानों ने फार्मर आईडी करा लिया है। अभी भी 4 हजार किसान फार्मर आईडी नहीं करा पाए हैं। किसान अपने निकटतम लोक सेवा केंद्र (सीएससी), सहकारी समितियों या एग्रीस्टेक पोर्टल https://cgfr.agristack.gov.in/farmer-registry-cg/#/  पर स्वयं अपना पंजीयन कर सकते हैं। पंजीकरण के बाद किसानों को 11 अंकों को यूनिक फार्मर आइडी प्राप्त होगी, जो भविष्य की योजनाओं में उनकी डिजिटल पहचान होगी। फार्मर आईडी के लिए आवश्यक दस्तावेज जैसे बी-1 खतौनी, ऋण पुस्तिका, आधार कार्ड, आधार लिंक मोबाइल नंबर होना चाहिए।

Gpm : समूह की महिलाओं ने तिरंगा रैली निकालकर देशभक्ति और स्वच्छता का संदेश दिया

गौरेला पेंड्रा मरवाही । Gpm : शासन के निर्देशानुसार 79वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर 2 से 15 अगस्त तक तीन चरणों में ‘‘‘हर घर तिरंगा, हर घर स्वच्छता : स्वतंत्रता का उत्सव, स्वच्छता के संग’’ थीम पर कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। कलेक्टर  लीना कमलेश मण्डावी के मार्गदर्शन में सोमवार को छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन बिहान समूह की महिलाओं ने ग्राम पंचायत पतगंवा में विशाल तिरंगा रैली निकालकर देशभक्ति और साबुन से हाथ धोकर स्वच्छता का संदेश दिया। महिलाओं ने हर घर तिंरगा, हर घर स्वच्छता का नारा लगाते हुए रैली निकाली। जिला मिशन प्रबंधक ग्रामीण आजीविका मिशन दुर्गाशंकर सोनी ने बताया कि जिले के तीनों विकासखण्डों के सभी ग्रामों में स्वसहायता समूहों द्वारा आगामी 15 अगस्त को अपने घरों में झण्डा लगाने तथा अपने गांव और घरों को स्वच्छ रखने हेतु लोगों को संदेश दिया जा रहा है। उन्होंने बताया कि सिलाई कार्य में संलग्न स्वसहायता समूह की महिलाओं से कहा गया है कि वे निर्धारित मापदंड में झण्डा बनाकर उसका विक्रय भी करें, जिससे उनकी आय में वृद्धि हो सके।