गौरेला पेंड्रा मरवाही । Gpm : विद्यार्थियों से यातायात नियमों का पालन कराने के लिए कलेक्टर लीना कमलेश मंडावी ने जिले के सभी शासकीय एवं अशासकीय हाई स्कूल एवं हायर सेकण्डरी स्कूल के प्राचार्यों को परिपत्र जारी किया है। उन्होंने कहा है कि विद्यालय में ऐसे विद्यार्थी जो दो पहिया वाहन से आते है, उनका ड्रायविंग लायसेन्स एवं पालक की सहमति प्राप्त करें, साथ ही हेलमेट का उपयोग करने हेतु निर्देशित करें। शाला परिसर में वाहनो को एक निश्चित स्थान में क्रमबद्ध रखने की व्यवस्था सुनिश्चित करें, जिससे परिसर अंदर के विद्यार्थियों को भी चोट लगने की सम्भावना नहीं हो। संस्था में यातायात से संबंधित निर्देशों का फ्लैक्स लगायें एवं प्रार्थना के समय विद्याथियों को यातायात नियमों का पालन करने हेतु अवगत कराएं। निजी विद्यालयों में जिन वाहनो द्वारा विद्यार्थियों को विद्यालय में लाने एवं वापस घर ले जाने के लिए उपयोग में लिया जा रहा है। उन वाहन चालको के लायसेंस एवं वाहनों के समस्त आवश्यक दस्तावेजों की छायाप्रति की संस्था में उपलब्धता सुनिश्चित करें। वाहन चालको को स्पष्ट निर्देश दे कि वाहन निर्धारित गति से अधिक गति में नहीं चलाएं एवं वाहन चलातें समय मोबाईल का उपयोग नहीं करें। कलेक्टर ने कहा है कि स्कूल वाहनों से आने वाले विद्यार्थी वाहन की खिड़की से हाथ एवं सिर बाहर नहीं निकालें, इस पर निगरानी रखने के लिए विद्यालय के किसी एक शिक्षक को जिम्मेदारी दें।
Month: August 2025
Gpm : कलेक्टर ने सहायक अधीक्षक भू-अभिलेख को आय, जाति व निवास प्रमाणपत्र जारी करने का दिया अधिकार
गौरेला पेंड्रा मरवाही। Gpm : वर्तमान में विभिन्न स्कूलों-कॉलेजों तथा प्रतियोगिता परीक्षाओं में फार्म भरे जा रहे हैं। इसी दौरान तहसीलदार एवं नायब तहसीलदारों के द्वारा सामुहिक हड़ताल में चले जाने के कारण छात्र-छात्राओं एवं बेरोजगार युवक-युवतियों को आय, जाति एवं निवास प्रमाण पत्र बनवाने में कठनाईयों का सामना करना पड़ रहा है। इसे ध्यान में रखते हुए कलेक्टर लीना कमलेश मंडावी द्वारा सहायक अधीक्षक भू-अभिलेख दशोदा आर्मो को पेण्ड्रारोड, मरवाही, पेण्ड्रा एवं सकोला तहसीलों के सिर्फ आय, जाति एवं निवास प्रमाण पत्र बनाने के लिए अस्थायी तौर पर आगामी आदेश पर्यन्त-हड़ताल अवधि समाप्ति तक के लिए आदेशित किया गया है।
Gpm : कलेक्टर ने मृतक बीमाधारक के परिजन को सौंपा 2 लाख का चेक
गौरेला पेंड्रा मरवाही । Gpm : ग्रामीण आजीविका मिशन बिहान समूह की महिला सुमित्रा बाई के पति का दुर्घटना में मृत्यु होने पर उनके नॉमिनी पुत्र मनीष कुमार को प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना के तहत कलेक्टर लीना कमलेश मंडावी ने 2 लाख रूपए का चेक प्रदान किया। गौरेला विकासखण्ड के ग्राम गिरवर की रिया महिला स्व सहायता समूह की सदस्य सुमित्रा बाई ने प्रधानमंत्री बीमा सुरक्षा योजना के तहत छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण बैंक शाखा पेण्ड्रारोड में अपने पति का बीमा कराया था। दुर्घटना से पति की मृत्यु होने पर राज्य ग्रामीण बैंक द्वारा उनके नॉमिनी को जारी चेक की राशि कलेक्टर ने अरपा सभा कक्ष में प्रदान किया। इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ मुकेश राव, लीड बैंक मैनेजर एस आर बघेल, जिला मिशन प्रबंधक दुर्गा शंकर सोनी, शाखा प्रबंधक जितेन्द्र कुमार गुप्ता, जनपद सीईओ गौरेला शुभा मिश्रा एवं विनीत दुबे, अभिषेक जायसवाल आदि उपस्थित थे।
Gpm : कलेक्टर ने जनदर्शन में सुनीं समस्याएं, संबंधित अधिकारियों को दिए निर्देश
कलेक्टर जनदर्शन में 20 लोगों ने दिया आवेदन
गौरेला पेंड्रा मरवाही । Gpm : साप्ताहिक कलेक्टर जनदर्शन में 20 लोगों ने विभिन्न मांगों, समस्याओं एवं शिकायतों से संबंधित आवेदन प्रस्तुत किया। जनदर्शन में बेजा-कब्जा, अतिक्रमण, अनुकंपा नियुक्ति, स्टे हटाने, बिजली खंभा बदलने, मुआवजा राशि दिलाने, सीसी रोड निर्माण, राशन कार्ड बनवाने, ऋण पुस्तिका प्रदान करने आदि से संबंधित आवेदन प्राप्त हुए। कलेक्टर लीना कमलेश मंडावी ने लोगों की समस्याओं को समक्ष में सुना और आवेदनों की जांच कर आवश्यक कार्रवाई के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए।
Gpm : सड़कों पर छोड़े गए पशु मालिकों पर होगी जुर्माना और एफआईआर
गौरेला पेंड्रा मरवाही । Gpm : छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय एवं मुख्य सचिव के निर्देशानुसार सुगम यातायात व्यवस्था एवं दुर्घटनाओं की रोकथाम के लिए सड़कों पर पाए जाने वाले आवारा पशुओं के व्यवस्थापन के संबंध में कलेक्टर लीना कमलेश मंडावी और पुलिस अधीक्षक एस आर भगत ने बैठक ली। उन्होंने सड़कों पर पाए जाने वाले आवारा पशुओं के गले में रेडियम पट्टी लगाने, सिंग में पेंट लगाने तथा क्षमता के अनुरूप गौशालाओं में पहुंचाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि गौशालाएं शासन से अनुदान एवं मान्यता प्राप्त संस्था है, गौशाला संचालकों द्वारा मवेशी रखने से मना करने पर उन्हें नोटिस जारी कर कानूनी कार्रवाई करें। कलेक्टर-एसपी ने शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में मुनादी कराकर मवेशी मालिकों को अपने पशुओं को बांधकर अथवा अपनी निगरानी-नियंत्रण में रखने के लिए चेतावनी देने कहा। ऐसा नहीं करने पर अभियान चलाकर मवेशी मालिकों की पहचान कर उन पर जुर्माना लगाने के साथ ही आपराधिक कार्रवाई करने के निर्देश दिए। कलेक्ट्रेट के अरपा सभा कक्ष में आयोजित बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत मुकेश रावटे, उप संचालक पशु चिकित्सा सेवाएं डॉ. वी के पटेल, अनुविभागीय दण्डाधिकारी ऋचा चंद्राकर एवं प्रफुल्ल रजक, तीनों नगरीय निकायों गौरेला, पेण्ड्रा एवं मरवाही के सीएमओ एवं तीनों जनपद पंचायतों के सीईओ उपस्थित थे।
TL meeting : कलेक्टर ने अधिकारियों को जनशिकायतों का त्वरित समाधान करने और योजनाओं को गति देने के निर्देश दिए
गौरेला पेंड्रा मरवाही। TL meeting : साप्ताहिक समय-सीमा की बैठक में कलेक्टर लीना कमलेश मंडावी ने विभागवार जनसमस्याओं एवं जनशिकायतों के निराकरण की समीक्षा करते हुए जनसमस्याओं का तत्परता से निराकरण करने अधिकारियों को निर्देश दिए। उन्होंने एग्रीस्टेक योजना के तहत जिले के शत प्रतिशत किसानों का पंजीयन (फार्मर आईडी), निर्माणाधीन पीएम आवासों को पूर्ण करने एवं अप्रारंभ आवासों को प्रारंभ कराने, सामाजिक सुरक्षा कार्यक्रम के तहत सभी तरह के पेंशनों का डीबीटी के माध्यम से भुगतान, शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में ठोस एवं तरल कचरा प्रबंधन सहित विभागीय योजनाओं के क्रियान्वयन में प्रगति लाने के निर्देश दिए।
कलेक्टर ने आकांक्षी ब्लॉक गौरेला में नीति आयोग द्वारा निर्धारित इंडिकेटरों के अनुपालन में शत प्रतिशत उपलब्धि लाने, शाला त्यागी बच्चों को पुनः प्रवेश दिलाने, पीएम जनमन योजना के तहत बैगा बसाहटों में संपर्क सड़क, सभी विभागों की योजनाओं से लाभान्वित करने कहा। उन्होंने पीएम आवास स्वीकृत ऐसे हितग्राही जिनका मृत्यु हो गया है, उनके नाम का आवास उनके नॉमिनी के नाम पर परिवर्तित कराने के निर्देश दिए। उन्होंने बैगा बहुल साल्हेघोरी एवं छिंदपानी क्षेत्र में डायरिया की शिकायत पर वहां डायरिया की रोकथाम के लिए समुचित प्रबंध करने, ग्रामीणों को पानी उबालकर पीने की समझाईश देने के साथ ही टैंकर से शुद्ध पेयजल की व्यवस्था सुनिश्चत करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए। कलेक्टर ने वन विभाग द्वारा कराए गए कार्यों के मजदूरी भुगतान, आवास योजना के अंतर्गत मनरेगा मजदूरी का दुरूपयोग, राजस्व नक्शे में सुधार के लंबित प्रकरणों का निराकरण, उच्च न्यायालय में विचाराधीन प्रकरणों में समय-सीमा के भीतर जवाबदावा प्रस्तुत करने, आंगनबाड़ी केंद्रों में पूरक पोषण आहार व्यवस्था, कक्षा पहली से पांचवीं एवं आंगनबाड़ी के बच्चों का जाति प्रमाण पत्र बनाने, जुलाई में सेवा निवृत्त हुए कर्मचारियों के लंबित पेंशन प्रकरणों का निराकरण एवं अगस्त में सेवा निवृत्त होने वाले कर्मचारियों का पेंशन प्रकरण सेवा निवृत्ति के पूर्व तैयार करने के निर्देश दिए। बैठक में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी मुकेश रावटे, संयुक्त कलेक्टर दिलेराम डाहिरे सहित जिला, अनुविभाग एवं खण्डस्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।
Health Camp : डिघोरा गाँव में निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर आयोजित, 500 से अधिक लोगों ने लाभ उठाया
बिलासपुर । Health Camp । जिला एड्स नियंत्रण समिति, बिलासपुर द्वारा आज तखतपुर के ग्राम डिघोरा में एकीकृत स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने विभिन्न स्वास्थ्य जांच और सुविधाओं का लाभ लिया। शिविर का उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य जागरूकता फैलाना और स्थानीय लोगों को निःशुल्क स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करना था जहां स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने उपस्थित दी और आयोजन की सराहना की।
सामुदायिक भवन डिघोरा में आयोजित शिविर में सामान्य स्वास्थ्य परीक्षण, एचआईवी, हैप सी- बी,ब्लड शुगर, ब्लड प्रेशर,यौन रोग, हिमोग्लोबिन जांच, नेत्र परीक्षण, और स्वास्थ्य परामर्श जैसी विभिन्न सेवाएं पूरी तरह से निःशुल्क दी गईं। शिविर में 500 से अधिक लोग शामिल हुए, जिनमें महिलाएं, बुजुर्ग, युवा और बच्चे शामिल थे।
शिविर में उपस्थित विशेषज्ञ चिकित्सकों की टीम ने सभी मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण किया। इसके बाद, मरीजों को आवश्यक दवाइयां भी प्रदान की गईं।इस दौरान मुख्य अतिथि जनपद अध्यक्ष माधवी संतोष वस्त्रकार, ने कहा “स्वास्थ्य शिविर न केवल शुरुआती स्तर पर बीमारी की पहचान करने में मदद करते हैं, बल्कि वे समय रहते इलाज की दिशा में भी महत्वपूर्ण कदम होते हैं। ऐसे शिविरों से दूरस्थ क्षेत्रों के रहवासियों को भी स्वास्थ्य सुविधा का लाभ मिल पाता है। छ ग राज्य एड्स नियंत्रण समिति रायपुर से विक्रांत वर्मा डिप्टी डायरेक्टर विशेष रूप से उपस्थित रहे और उन्होंने जोखिमपूर्ण व्यवहार कर रहे लोगों एच आई व्ही और यौन रोग से सावधान रहने कहा
इस अवसर पर स्वास्थ्य विभाग से डॉ. गायत्री बांधी, नोडल अधिकारी एड्स कार्यक्रम बिलासपुर उपस्थित रही। तखतपुर के खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ. उमेश साहू , खंड कार्यक्रम प्रबंधक केसर सिंह ग्राम पंचायत सरपंच रामेश्वर प्रसाद यादव, शिविर के आयोजन में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र तखतपुर के अधिकारियों, कर्मचारियों की महत्वपूर्ण भूमिका रही। उक्त कार्यक्रम जिला मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ शुभा गरेवाल के कुशल मार्गदर्शन में पूर्ण किया गया।कार्यक्रम का सफल संचालन माजिद अली द्वारा किया गया।
Rail Madad App : यात्रियों की हर समस्या का त्वरित समाधान
बिलासपुर । Rail Madad App : यात्रियों की सुविधा, सुरक्षा और उनकी यात्रा के दौरान उत्पन्न होने वाली समस्याओं के त्वरित समाधान हेतु भारतीय रेलवे द्वारा विकसित ‘‘रेल मदद’’ ऐप अब एक अत्यंत प्रभावशाली डिजिटल शिकायत निवारण प्लेटफॉर्म के रूप में उभरकर सामने आया है। यह ऐप भारतीय रेलवे की सेवा-संवेदनशीलता का एक उत्कृष्ट उदाहरण है, जो यात्रियों को एकीकृत, सरल और पारदर्शी समाधान उपलब्ध कराता है।
‘‘रेल मदद’’ ऐप के माध्यम से यात्री सफर के दौरान किसी भी प्रकार की शिकायत – जैसे सफाई व्यवस्था, शौचालय की स्थिति, पैंट्री सेवाएं, एसी या लाइट की खराबी, मोबाइल चार्जिंग प्वाइंट, स्टाफ का व्यवहार, महिला सुरक्षा, सामान की चोरी, या मेडिकल इमरजेंसी – दर्ज कर सकते हैं। शिकायत दर्ज करते ही यात्री को एक यूनिक ट्रैकिंग नंबर प्राप्त होता है, जिसकी सहायता से वे अपनी शिकायत की स्थिति को रियल टाइम में ट्रैक कर सकते हैं।
Rail Madad App : यात्रियों की हर समस्या का त्वरित समाधान
यह ऐप न केवल मोबाइल एप्लिकेशन के रूप में उपलब्ध है, बल्कि यात्री वेबसाइट, हेल्पलाइन नंबर 139, एसएमएस, ईमेल और सोशल मीडिया के माध्यम से भी शिकायतें दर्ज कर सकते हैं। दर्ज की गई शिकायतें स्वतः संबंधित स्टेशन या विभाग को अग्रेषित हो जाती हैं, जिससे समयबद्ध समाधान सुनिश्चित होता है। शिकायत निवारण प्रक्रिया की त्रिस्तरीय निगरानी व्यवस्था – मंडल, जोन और रेलवे बोर्ड स्तर पर – इस प्लेटफॉर्म को अत्यंत पारदर्शी एवं उत्तरदायी बनाती है।
‘‘रेल मदद’’ ऐप की प्रमुख विशेषताएँ:
👉 बहुभाषी, सरल एवं उपयोगकर्ता अनुकूल इंटरफेस
👉 गूगल प्ले स्टोर से नि:शुल्क डाउनलोड की सुविधा
👉 हर वर्ग के यात्रियों के लिए सुगम उपयोग
👉 दुर्घटना या आपात स्थिति में त्वरित सहायता
वरि.मंडल वाणिज्य प्रबंधक अनुराग कुमार सिंह ने बताया – “भारतीय रेलवे द्वारा विकसित ‘रेल मदद’ ऐप यात्रियों की समस्याओं के त्वरित समाधान की दिशा में एक क्रांतिकारी कदम है। यह ऐप न केवल रेलवे की सेवा गुणवत्ता को और बेहतर बना रहा है, बल्कि यात्रियों के मन में भरोसे और संतोष का भाव भी उत्पन्न कर रहा है। रेल प्रशासन की प्राथमिकता यात्रियों की सुरक्षा, सुविधा और संतुष्टि है, और ‘रेल मदद’ ऐप इस उद्देश्य की पूर्ति में अत्यंत प्रभावी सिद्ध हो रहा है।”
रेलवे प्रशासन सभी यात्रियों से आग्रह करता है कि वे इस डिजिटल सुविधा का अधिकतम लाभ उठाएँ और किसी भी समस्या की स्थिति में ऐप के माध्यम से तुरंत शिकायत दर्ज करें।
Illegal excavation : खनिजों के अवैध परिवहन पर सख्त कार्रवाई: बिलासपुर में 6 वाहन जब्त
बिलासपुर । Illegal excavation कलेक्टर संजय अग्रवाल के निर्देशानुसार एंव उप संचालक खनिज के मार्गदर्शन मे जिला बिलासपुर में खनिज विभाग द्वारा खनिजों के अवैध उत्खनन, परिवहन एंव भण्डारण पर लगातार कार्यवाही की जा रही है। खनिज अमला बिलासपुर द्वारा आज चकरभाटा, सिरगिट्टी, मस्तूरी, जयरामनगर, पिरय्या क्षेत्र का निरीक्षण किया गया। जहाँ सिरगट्टी क्षेत्र मे बिना वैध अभिवहन पास के परिवहन कर रहे रेत लोड 02 हाइवा वाहन, गिट्टी डस्ट लोड 01 हाइवा वाहन एंव इट लोड 01 ट्रेक्टर वाहन को जप्त किया गया। मस्तूरी क्षेत्र से खनिज रेत का अवैध परिवहन 01 हाइवा वाहन एंव पिरय्या क्षेत्र से खनिज मिट्टी इट का परिवहन करते 01 माजदा वाहन को जप्त किया गया है। अवैध परिवहन करते पाये गए वाहनों को पुलिस थाना सिरगिट्टी एंव जाँच चौकी लावर की अभिरक्षा मे रखा गया है।खनिजों के अवैध उत्खनन,परिवहन,भण्डारण पर खनिज विभाग द्वारा लगातार कार्रवाई जारी है।
Literary Sadhana Samman : अंजनी कुमार तिवारी’सुधाकर’ साहित्य साधना सम्मान से सम्मानित
बिलासपुर। Literary Sadhana Samman : पं अमृत लाल दुबे,प्रथम ईसुरी सम्मान से सम्मानित छत्तीसगढ़ के लोक साहित्य के पुरोधा के शतायु जयंती के राज्य स्तरीय साहित्य समागम आयोजन दिनांक ०१-०८-२०२५ को छत्तीसगढ़ के साहित्य पुरोधाओं यथा डाॅ विनय कुमार पाठक,डाॅ चितरंजन कर,डाॅ देवधर महंत,डाॅ विजय कुमार जायसवाल,डाॅ बलदाऊ राम साहू , न्यायमूर्ति डाॅ चंद्र भूषण वाजपेई,डाॅ राघवेन्द्र दुबे,डाॅ अजय पाठक एवं छत्तीसगढ़ साहित्य अकादमी के यशस्वी अध्यक्ष शशांक शर्मा की गरिमा मयी उपस्थिति में छत्तीसगढ़ के कालीदास के रुप में पहचान बनाने वाले वरिष्ठ साहित्यकार अंजनी कुमार तिवारी’सुधाकर’ का सारस्वत अभिनन्दन किया गया एवं साहित्य साधना सम्मान से सम्मानित किया गया।
वरिष्ठ साहित्यकार अंजनी कुमार तिवारी’सुधाकर’ की अब तक चौदह कृतियां प्रकाशित हो चुकी हैं जिनमें माॅं,विविधा,कामायनिका, दिनकर प्रकाश, रत्नावली अभिज्ञानम्, कोदंड राम,समीक्षायन,राम ममियारो गढ़, श्री गुरुवे नमः,मयूर कृष्ण,अभ्र दूतम, राष्ट्र धर्म प्रवर्तन,राष्ट्र धर्म ध्वज वाहक, छत्तीसगढ़ साहित्य पुनर्नवा जैसे शोध परक कृतियां हैं।
नन्दी ग्राम प्रतीक्षा-भरत चरित्र खंड काव्य सहित दस से अधिक कृतियों पर उनकी सृजन तुलिका गतिमान है।