परासी उपार्जन केंद्र में 335 बोरी धान जब्त, दो किसानों पर कार्रवाई

गौरेला-पेंड्रा-मरवाही । जिले के परासी धान उपार्जन केंद्र का तहसीलदार मरवाही प्रीति शर्मा और जिला नोडल अधिकारी शेषनारायण जयसवाल एवं फूड इंस्पेक्टर आशीष पाण्डे द्वारा धान खरीदी केंद्र का निरीक्षण किया गया ।

निरीक्षण के दौरान धान खरीदी केंद्र में अनियमित्ता पाई गई ।

मूरधज कोटवार ग्राम डडिया का 220 बोरी और चरण सिंह का 115 बोरी धान शामिल है। दोनों किसानों ने रकबा समर्पण के बाद भी धान विक्रय के लिए धान उपार्जन केंद्र लाया गया, जो नियमों के विरुद्ध पाया गया और उनके खिलाफ कार्रवाई करते हुए 335 बोरी धान जप्त किया गया ।

धान खरीदी केंद्र के अधिकारी कर्मचारियों को सख्त निर्देश दिया गया।

सिंधु जनजागरण समिति द्वारा वृक्षारोपण किया गया

बिलासपुर । वरिष्ठ पत्रकार एवं समाजसेवी स्व. आसन दास हिंदूजा एवं स्व डॉ के. डी. लालचंदानी व  कमला देवी लालचंदानी की स्मृति में सिंधु जनजागरण समिति द्वारा द्वारा भक्त कंवर राम नगर सिंधी कॉलोनी बिलासपुर में वृक्षारोपण 27,12,2025, शनिवार को प्रातः 10 बजे विक्की साइकल स्टोर के बगल में पूज्य सिंधी पंचायत भवन के नजदीक वृक्षारोपण किया जाएगा ,पूज्य पंचायत के पूर्व अध्यक्ष राम लालचंदानी एवं सिंधु जनजागरण समिति के अध्यक्ष हरिकिशन गंगवानी , संतोष क्षत्रिय कालू व मनीष गुरवानी ने समाज के सभी लोगों को उपस्थित होने की अपील की है ।

Grand Hindu Conference : शिवमंदिर, शुभमविहार में विशाल हिंदू सम्मेलन गुरुवार को

Grand Hindu Conference : शुभमविहार व आसपास के विविध कॉलोनियों व अपार्टमेंट्स के पदाधिकारियों ने मिलकर संयुक्त रूप से विशाल हिंदू सम्मेलन का आयोजन गुरुवार 25 दिसम्बर 2025 को दोपहर 2 बजे से शिवमंदिर प्रांगण, शुभमविहार में करने का निश्चय किया है। उक्त सम्मेलन में गहन मंथन कर हिंदुओं के मध्य व्याप्त जातिगत भेदभाव को दूर करने के उपायों पर चर्चा कर निर्णय लिए जाएंगे। अतः समस्त जागरूक हिंदुओं से आग्रह है कि इस महत्वपूर्ण हिंदू सम्मेलन में उपस्थित रहकर अपने सकारात्मक सुझावों से सार्थक निर्णय लेने में सहयोग करें।

1111 भक्तों के सामूहिक ध्यान संग राणी सती दादी का अविस्मरणीय महामंगल सम्पन्न

बिलासपुर । रितेश शर्मा । सौर मंडल के चक्र से 21 जून को सबसे बड़ा दिन व 21 दिसम्बर को रात सबसे बड़ी होती है। विश्व ध्यान दिवस की तिथि 5127/10/01/01/01 भी अंकीय दृष्टि से काफी महत्वपूर्ण है। कलयुग के 5127 वे वर्ष के दशवें माह पौष शुक्ल पक्ष प्रतिपदा रविवार के पावन अवसर पर 1111 दिव्य चेतन आत्माओं ने एक साथ एकाग्रचित होकर शाम ठीक 18.01 बजे साक्षात दुर्गा अवतार श्री राणी सती दादी का ध्यान कर वैश्विक शांति व बिलासपुर की खुशहाली की कामना की। ग्यारह एक के दुर्लभ संयोग से किया गया ध्यान निश्चित ही लाभकारी होगा। भव्य महामंगल पाठ में सूरत निवासी सुरभि बिजुरका की सुमधुर वाणी में आज दोपहर 3.30 बजे से रात 8 बजे तक गोविंदम पैलेस में दादी भक्त झूमते नजर आए। बीच मे श्री दादी  की हल्दी, मेंहदी व चुनरी संस्कार के साथ उनकी जीवनी जीवंत झांकी द्वारा प्रस्तुत की गई। मृदंग और ढोल नगाड़ों के बीच प्रगट हुई श्री दादी  की  श्री गंगा आरती* बनारस के पांडित्य जनों द्वारा हजारों भक्तों की उपस्थिति में की गई । पाठ की समाप्ति पश्चात लगभग तीन हजार भक्तों ने छप्पन भोग एवं दादी जी की रसोई से स्वादिष्ट *भोजन प्रसाद* का आनंद उठाया। आज के आयोजन को सफल बनाने में सर्वश्री नवलकिशोर तुलस्यान, सी ए आनंद कुमार अग्रवाल, एडवोकेट प्रवीण तुलस्यान, अजय अग्रवाल, आशीष सिंह, ललित अग्रवाल, आयुष अग्रवाल, पवन अग्रवाल, श्रीकांत केडिया, पुरुषोंत्तम अग्रवाल, ऋषि अग्रवाल, वेंकट अग्रवाल, नरेश अग्रवाल, शारदा अग्रवाल, सुनीता अग्रवाल, मीतू अग्रवाल, स्मिता अग्रवाल, शिवानी अग्रवाल, उषा अग्रवाल, पूर्व विधायक रश्मि सिंह सहित हजारों की सँख्या में दादी भक्त शामिल हुए।

कोलकाता के कलाकारों की नृत्य नाटिका से दादी का सचित्र प्रदर्शन व बनारस के पंडितों की गंगा आरती की तर्ज में दादीजी की भव्य आरती ने आयोजन में चार चांद लगा दिया। सीए आनंद अग्रवाल एवं सुनीता अग्रवाल ने समस्त आगंतुक कलाकार, अतिथियों का स्वागत करते हुए कार्यकर्ताओं, रिश्तेदारों, जनसामान्य का आभार व्यक्त किया। अतः में हजारों भक्तों ने दादीजी की रसोई से भोजन प्रसाद ग्रहण किया। श्री राणी सती दादीजी के तनधन जी सहित ज्योति विलीन होने का झांकी रूप पहली बार होने से बिल्हा, कोटा, कोरबा, तखतपुर, अकलतरा, नैला, भाटापारा सहित दूर दूर से आये लोगो ने सांस रोक कर संपूर्ण मंगलपाठ का दर्शन व श्रवण किया। इस भक्तिमय आयोजन बिलासपुर की पावन धरा धन्य हुई। ज्ञात हो कि पांडवों की पुत्रवधू, अभिमन्यु की पत्नी व महाराज परीक्षित की माताजी उत्तरा ही कलयुग में नारायणी बनकर तनधनदास जी के धोखे से हत्या कर दिए जाने पर समस्त विधर्मियों का नाश कर झुंझुनू में ज्योति में विलीन हो गई थी।

Pulse Polio Campaign : सरस्वती शिशु मंदिर दर्री में राष्ट्रीय पल्स पोलियो अभियान को लेकर निकली जागरूकता रैली

Pulse Polio Campaign

Pulse Polio Campaign : 21 दिसंबर से शुरू होने वाले अभियान में 5 वर्ष से कम आयु के बच्चों को पिलाई जाएगी ‘दो बूंद जि़ंदगी की’

कोरबा । दर्री स्थित सरस्वती शिशु मंदिर में राष्ट्रीय पल्स पोलियो अभियान (एनआईडी) 2025 के सफल क्रियान्वयन को लेकर एक व्यापक जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। यह अभियान 21 दिसंबर 2025 से प्रारंभ हो रहा है, जिसके अंतर्गत 5 वर्ष से कम आयु के सभी बच्चों को पोलियो की ‘दो बूंद जि़ंदगी की’ पिलाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है।

 

Pulse Polio Campaign
                राष्ट्रीय पल्स पोलियो अभियान 

विद्यालय में आयोजित इस जागरूकता रैली की अध्यक्षता प्राचार्य सुषमा बारस्कर ने की। रैली में सभी आचार्यगण के साथ कक्षा षष्ठम से दशम तक के भैया-बहनों ने सक्रिय सहभागिता निभाई। रैली विद्यालय परिसर एवं आसपास के क्षेत्रों से होकर निकाली गई, जिसमें विद्यार्थियों ने  ‘हर बच्चा, हर टीका, हर जगह ‘, ‘पोलियो को हराना है, देश को स्वस्थ बनाना है’ जैसे प्रभावी नारों के माध्यम से आमजन को जागरूक किया।
इस अवसर पर प्राचार्य श्रीमती सुषमा बारस्कर ने कहा कि पल्स पोलियो अभियान भारत सरकार की एक महत्वपूर्ण स्वास्थ्य पहल है, जिसका उद्देश्य पोलियो वायरस के सामुदायिक प्रसार को रोकना और देश को पूर्णत: पोलियो मुक्त बनाए रखना है। उन्होंने अभिभावकों से अपील की कि वे अपने 5 वर्ष से कम आयु के सभी बच्चों को अनिवार्य रूप से पोलियो की खुराक दिलाएं, चाहे बच्चा पहले से ही स्वस्थ क्यों न हो।

सरस्वती शिशु मंदिर दर्री में राष्ट्रीय पल्स पोलियो अभियान को लेकर निकली जागरूकता रैली
उल्लेखनीय है कि राष्ट्रीय पल्स पोलियो अभियान के अंतर्गत 21 दिसंबर 2025 को पोलियो बूथों, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों तथा घर-घर जाकर बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाई जाएगी। इस अभियान का मुख्य उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि कोई भी बच्चा पोलियो की खुराक से वंचित न रहे और हर बच्चे का भविष्य सुरक्षित किया जा सके। विद्यालय परिवार द्वारा निकाली गई इस जागरूकता रैली ने समाज में स्वास्थ्य के प्रति चेतना बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई तथा पल्स पोलियो अभियान को सफल बनाने का संदेश जन-जन तक पहुँचाया।

Vidya Bharti : सेमरताल में सप्तशक्ति मातृ संगम का आयोजन किया गया

बिलासपुर ।  सेमरताल मैं अखिल भारतीय शिक्षा संस्थान द्वारा आयोजित विद्या भारती (Vidya Bharti) मध्य क्षेत्र के योजनानुसार सरस् जीवती शिक्षा संस्थान के संयोजकत्व में सप्तशक्ति मातृ संगम का कार्यक्रम आयोजित किया गया,जिसमें मुख्य अतिथि मीना कमल पाटले (प़धान पाठक ) जूनापारा ) पाली,
विशिष्ट अतिथि  सुनीता पांडेय संयोजक आंगनवाड़ी कार्यकर्ता संघ बिलासपुर,विशिष्ट अतिथि  रोशनी सिंह ठाकुर सामाजिक कार्यकर्ता सेमरताल, मुख्य प्रवक्ता  रचना मिश्रा वरिष्ठ आचार्या सशिम कोनी, मुख्य प्रवक्ता  रोमा साहू वरिष्ठ आचार्या सशिम कोनी, कार्यक्रम का शुभारंभ हमारे सेमरताल विद्यालय की पूर्व की आचार्य माया दुबे, श्रीमती कान्ति यादव के द्वारा मां सरस्वती,प़णवाक्षर ऊं,और भारत माता के पावन प्रतिमा की भावपूर्ण पूजा अर्चना करके आरंभ किया गया सरस्वती वंदना पारंपरिक वाद्य यंत्र के साथ भैया बहनों के द्वारा स्वागत गीत प्रस्तुति दी गई।

मुख्य अतिथि पाटले  ने अपने उद्बोधन में नारी शक्ति को सम्बोधित करते हुए मां दुर्गा जी के रूपों के बारे में बताते हुए कहा कि नारी जन्मदात्री भी है और संघारकर्ता भी है। परिवार को माला की तरह एकसाथ संजोकर रखने वाली मजबूत नींव होती है परिवार को मजबूत करके नन्हे नन्हे फूलों को सदाचार संस्कारवान बनाएं रखने में मातृशक्ति का योगदान अधिक रहता है। मोबाईल की युग में दादा-दादी, नाना-नानी जी का साथ न होना उनसे वार्तालाप संवाद न होना अत्यंत ही पीड़ादायक है आजकल उनसे दुरी होने से बच्चों के तन मन को तथा बुद्धि को कमजोर कर देता है इससे हमें सावधानी बरतनी चाहिए पौराणिक कथा कहानियों से मिलने वाले ऊर्जा और ज्ञान को संजोकर रखना ही हमारे हित में है

मुख्य वक्ता रोमा साहू ने अपने उद्बोधन में नारि शक्ति को सम्बोधित करते हुए कहा कि सभी शिक्षा को अपने आप को स्वावलंबी व स्वाभिमानी बनाने के लिए अपने आपको कौशल विकास की शिक्षा लेकर नयी-नयी तकनीकी क्षेत्र में आज अनेकानेक प्रशिक्षण दिया जा रहा है जिसमें अपने सामर्थ क्षमता का प्रदर्शन कर अपने लक्ष्य की पूर्ति करने में तत्पर रहे

विशिष्ट अतिथि सुनीता पांडेय ने सभी माताओं बहनों को अपने उद्बोधन में आध्यात्मिकता की ओर ले जाते हुए कहा कि हमारे जीवन में मंत्र का बहुत महत्व है सुबह उठते समय अपने हाथों को प्रणाम करें ,भगवान सूर्य नारायण को प्रणाम करें , धरती माता को प्रणाम करें और आशीर्वाद ले कि हमारा आज का दिन मंगलमय हो स्नान के बाद रामचरितमानस का अयोध्या कांड का प्रथम दोहा अवश्य पड़े जीवन से कलह _क्लेश दूर होगा इसका प्रमाण है उन्होंने कहा हम मात् शक्तियों हमारे आचरण पर निर्भर करता है कि घर को स्वर्ग बनाएं या नरक

मुख्य वक्ता  रचना मिश्रा जी ने अपने उद्बोधन में कहा सभी माताओं को उनके हाथों से दान देने हेतु आग़ह किया।और बच्चों के जन्म दिन पर या माता-पिता के वैवाहिक वर्षगांठ को हमेशा यादगार बनाने के लिए एक एक वृक्ष लगावे और सिंचाई की सुविधा भी सुनिश्चित करें , जब वन सुरक्षित होगा तभी जीवन सुरक्षित होगा, पर्यावरण संरक्षण पर जोर दिया।

विशिष्ट अतिथि रोशनी सिंह ने सभी माताओं बहनों को सम्बोधित करते हुए बच्चों के शारीरिक व बौद्धिक विकास को बढ़ाने के लिए उनके दिनचर्या में सुधार लाने पर जोर दिया

बच्चों के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए जिसमें वीरांगना में महारानी लक्ष्मीबाई, दुर्गावती,भारत माता,मीरा बाई की जीवंत झांकी ने सबको मनमोह लिया। पारंपरिक सुवा नृत्य बारामासी नृत्य प्रस्तुति के अतिरिक्त सभी मातृशक्ति से प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता आयोजित हुई जिसमें सही उत्तर देने वाली माताओं को पुरस्कृत किया गया। पूजा लासरे के द्वारा प़स्तावना प़स्तुति दी गई जिसमें कार्यक्रम का सार था जिसमें सभी माताओं का मनोबल बढ़ाने में भविष्य में कारगार साबित हो सकती है। इस बेहतरीन कार्यक्रम में अपने वाक् चातुर्य से सफलतापूर्वक मंच संचालन हमारे कोनी विद्यालय की वरिष्ठ आचार्य किरण तिवारी दीदी  ने किया इस कार्यक्रम के संयोजक सरस्वती शिशु मंदिर कोनी विद्यालय की प्राचार्य आदरणीय देवेश सोनी , प़धानाचार्य  संतोष पाण्डेय , सरस्वती शिशु मंदिर सेमरताल के प्रधानाचार्य  रविंद्र गहवई  ,इस कार्यक्रम के सहयोगी सभी दीदीजन, देवतुल्य आचार्य वृंद तथा साथ में स्थानीय विद्यालय से पालक आदरणीय सुरेन्द्र पाण्डेय जी, सरपंच  धनित्तर सूर्यवंशी , जनपद सदस्य  राजेन्द्र साहू जी (पूर्व सरपंच) जी, पत्रकार उमाशंकर साहू , ग्राम गतौरी के वरिष्ठ नागरिक, पत्रकार भाई मदन सिंह ठाकुर उपसरपंच अक्षय कुमार साहू  अनिल तिवारी  अनिरुद्ध वर्मा  एवं पिंटू धीवर , सभी उपस्थित ग्राम के मातृशक्ति भगिनी अभिभावक जनों का सराहनीय योगदान रहा।प्रधानाचार्य रविन्द्र नाथ गहवई ने गांव के सेमरताल विद्यालय व कोनी विद्यालय के प्रतिभावान दीदीओ को शाल श्रीफल देकर सम्मानित किया फिर सभी माताओं बहनों का आभार प्रकट किया तत्पश्चात सभी को संकल्प कराया गया अंत में कल्याण मंत्र के साथ कार्यक्रम सम्पन्न हुआ।

BJP OBC मोर्चा छत्तीसगढ़ की नई कार्यकारिणी घोषित, रमेश जायसवाल प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य नियुक्ति

बिलासपुर।  छत्तीसगढ़ प्रदेश ने संगठनात्मक विस्तार करते हुए प्रदेश स्तरीय पदाधिकारियों की घोषणा कर दी है। इस सूची में प्रदेश कार्यसमिति के सदस्य, जिलाध्यक्ष और संभाग प्रभारियों की नियुक्ति की गई है। भाजपा पिछड़ा वर्ग मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष अशोक साहू ने इस संबंध में आधिकारिक आदेश जारी किया है।

जारी आदेश के अनुसार, राजेन्द्र नायक को रायपुर संभाग का प्रभारी नियुक्त किया गया है, जबकि शांतनु साहू को बिलासपुर संभाग की जिम्मेदारी सौंपी गई है। वहीं पूर्व पार्षद रमेश जायसवाल को प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य के रूप में स्थान मिला है।

[pdf_embed url=”https://targetofchhattisgarh.com/wp-content/uploads/2025/12/WhatsApp-Image-2025-12-16-at-7.29.47-PM.pdf”]

घोषित सूची में उपाध्यक्ष, प्रदेश महामंत्री, प्रदेश मंत्री, सोशल मीडिया प्रभारी, प्रदेश कार्यालय प्रभारी सहित अन्य महत्वपूर्ण पदों पर भी नियुक्तियां की गई हैं। संगठन में महिलाओं को भी अहम जिम्मेदारियां सौंपी गई हैं, जिससे महिला सहभागिता को मजबूती मिलने की बात कही जा रही है।

बेलतरा के पूर्व विधायक रजनीश सिंह बने जिला सहकारी केंद्रीय बैंक, बिलासपुर के अध्यक्ष

बिलासपुर। बेलतरा विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक रजनीश सिंह को छत्तीसगढ़ जिला सहकारी केंद्रीय बैंक, बिलासपुर का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है। उनकी नियुक्ति की खबर से क्षेत्रवासियों में हर्ष और उत्साह का माहौल है। एव पार्टी कार्यकर्ता और क्षेत्र के लोगों ने उन्हें बधाई दी।

श्री सिंह का राजनीतिक एवं सामाजिक जीवन में लंबा अनुभव रहा है। विधायक रहते हुए उन्होंने क्षेत्र के विकास, किसानों और ग्रामीण अर्थव्यवस्था से जुड़े कई मुद्दों पर सक्रिय भूमिका निभाई। अब जिला सहकारी केंद्रीय बैंक की जिम्मेदारी मिलने से किसानों, स्व-सहायता समूहों और ग्रामीण उपभोक्ताओं को बेहतर बैंकिंग सुविधाएं मिलने की संभावना है।

गरीब परिवारों के मकानों को तोडक़र बड़े व्यापारियों के लिए कॉम्प्लेक्स बनाना अन्याय है : कल्याण सिंह

बिलासपुर । नगर निगम के दुर्गा नगर लिंगियाडीह क्षेत्र में 40 वर्षों से निवासरत गरीब परिवारों के मकानों को तोडक़र बड़े व्यापारियों के लिए कॉम्प्लेक्स बनाने के फैसले के खिलाफ अनिश्चितकालीन सांकेतिक धरना आज 22वें दिन भी जारी रहा। स्थानीय पार्षद दिलीप पाटिल के नेतृत्व में आयोजित इस धरने को पूर्व जिला पर्यटन सदस्य एवं कांग्रेस नेता कल्याण सिंह ठाकुर ने खुलकर अपना समर्थन दिया।
ठाकुर ने कहा कि यह निर्णय गरीबों के साथ अन्याय है और नगर निगम को तुरंत कार्रवाई रोकनी चाहिए।

मद्यपान करके शाला आने पर व्यायाम शिक्षक निलंबित

गौरेला पेण्ड्रा मरवाही ।  मद्यपान करके शाला आने पर गौरेला विकासखण्ड के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय जोगीसार के व्यायाम शिक्षक उत्तम सिंह को निलंबित कर दिया गया है। संयुक्त संचालक शिक्षा संभाग बिलासपुर द्वारा जारी निलंबन आदेश में कहा गया है कि संबंधित संस्था के प्राचार्य द्वारा व्यायाम शिक्षक उत्तम सिंह को बार-बार चेतावनी देने के बाद भी उनके कृत्य में कोई बदलाव नहीं आया, फलस्वरूप उन्हें छत्तीसगढ़ सिविल सेवा (वर्गीकरण, नियंत्रण तथा अपील) 1966 के तहत निलंबित किया गया है। निलंबन अवधि में उनका मुख्यालय कार्यालय विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी गौरेला नियत किया गया है। निलंबन अवधि में उन्हें नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ते की पात्रता होगी।