बिलासपुर । वरिष्ठ पत्रकार एवं समाजसेवी स्व. आसन दास हिंदूजा एवं स्व डॉ के. डी. लालचंदानी व कमला देवी लालचंदानी की स्मृति में सिंधु जनजागरण समिति द्वारा द्वारा भक्त कंवर राम नगर सिंधी कॉलोनी बिलासपुर में वृक्षारोपण 27,12,2025, शनिवार को प्रातः 10 बजे विक्की साइकल स्टोर के बगल में पूज्य सिंधी पंचायत भवन के नजदीक वृक्षारोपण किया जाएगा ,पूज्य पंचायत के पूर्व अध्यक्ष राम लालचंदानी एवं सिंधु जनजागरण समिति के अध्यक्ष हरिकिशन गंगवानी , संतोष क्षत्रिय कालू व मनीष गुरवानी ने समाज के सभी लोगों को उपस्थित होने की अपील की है ।




