रवींद्रनाथ टैगोर नगर वार्ड से कांग्रेस के पार्षद पद के लिए धर्मेंद्र वैष्णव की मजबूत दावेदारी

बिलासपुर। नगर निगम चुनाव में वार्ड क्रमांक 52 रवींद्रनाथ टैगोर नगर, लिंगियाडीह से कांग्रेस के पार्षद प्रत्याशी के रूप में भारतीय मजदूर संघ इंटक के युवा जिला महामंत्री धर्मेंद्र वैष्णव ने अपनी मजबूत दावेदारी पेश की है।

धर्मेंद्र वैष्णव को पार्टी का टिकट मिलने की संभावनाएँ प्रबल मानी जा रही हैं। उनके नाम की चर्चा क्षेत्र में जोरों पर है और स्थानीय स्तर पर उन्हें योग्य और सशक्त उम्मीदवार माना जा रहा है। क्षेत्र की जनता में उनकी लोकप्रियता और उनके द्वारा किए गए सामाजिक कार्यों को देखते हुए माना जा रहा है कि यदि पार्टी उन्हें टिकट देती है, तो उनकी जीत लगभग तय है।

धर्मेंद्र वैष्णव ने अपने समर्थकों के साथ क्षेत्र में जनसंपर्क अभियान तेज कर दिया है और पार्टी के वरिष्ठ नेताओं से भी लगातार संपर्क बनाए हुए हैं। उन्होंने कहा कि वे वार्ड के विकास को प्राथमिकता देंगे और क्षेत्र की जनता की समस्याओं का समाधान करने के लिए हमेशा तत्पर रहेंगे।

अब यह देखना दिलचस्प होगा कि कांग्रेस इस वार्ड से किसे अपना प्रत्याशी घोषित करती है। क्षेत्र के लोग धर्मेंद्र वैष्णव की उम्मीदवारी को लेकर उत्साहित हैं और पार्टी से उनकी दावेदारी को समर्थन देने की अपील कर रहे हैं।

राष्ट्रीय कराटे प्रतियोगिता में छत्तीसगढ़ के खिलाड़ियों ने जीते 25 पदक

रायपुर। रितेश शर्मा। छत्तीसगढ़ कराते फेडरेशन एवं भारत कराटे अकादमी के महासचिव खेत्रो महानंद ने बताया कि प्रतियोगिता 18 जनवरी से 19 जनवरी तक महाराष्ट्र के मुंबई शाहजी राजे भोसले स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स, अंधेरी-पश्चिम में आयोजित की गई। इसमें छत्तीसगढ़ के 55 खिलाड़ियों सहित देशभर के करीब 2000 खिलाड़ियों ने काता और कुमिते के विभिन्न आयु व भार वर्गों में हिस्सा लिया।

छत्तीसगढ़ कराते फेडरेशन एवं भारत कराटे अकादमी के खिलाड़ियों ने कोच खेत्रो महानंद के मार्गदर्शन में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए (*09स्वर्ण पदक 06रजत और 10कांस्य पदक के साथ 25 पदक जीते।)

पदक विजेता खिलाड़ी

 स्वर्ण पदक

गुंजन महानंद , आराधना यादव ,वीर महंत ,सुरभि रत्नाकर , अविनाश जैन , दीक्षा सिन्हा ,जैस्मिन कुर्रे , युवराज गोगोई , अर्नव यादव ,

 रजत पदक

उमंग सिंह , शशि प्रभा ,अद्वित्य तिवारी , अक्षत पांडेय , जॉनशन एक्का , एक्ता पटेल ,

 कांस्य पदक

अभिनीत मशीह , अस्वीता पांडेय , अंकुश नारंग ,रौशनी कश्यप ,ऋषभ बन्दे ,ईशान ,मयंक ,स्वेता दास ,शिवा निर्मलकर ,प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन के बाद खिलाड़ियों की बिलासपुर वापसी पर स्टेशन पर ढोल-नगाड़ों और फूलमालाओं के साथ भव्य स्वागत किया गया।

इस दौरान एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ. गिरी राज , संरक्षक पलक जायसवाल ,उपाध्यक्ष- जितेंद्र सिंह ,गणेश निर्मलकर ,अविनाश बंजारे , विशाल पाटले , अमित मंडल , प्रेम बंजारे , और सुगम निषाद ,आकांक्षा ,उत्तम निर्मलकर एवं अभिभावकगण और परिजनो ने खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाया।

ज़िला ओलंपिक संघ के अध्यक्ष पंकज तिवारी सचिव रामपुरी गोस्वामी ,नवीन सिंह सी.एम.एम.दक्षिण पूर्व मध्य रेल्वे ,ज़िला खेल अधिकारी ए. एक्का , जिला स्कूल क्रीड़ाधिकारी अवधराम चंद्राकर ,हॉकी संघ सचिव रवि पारीक , मनीष सक्सेना , पूर्व सरपंच मनिहार निषाद ,पूर्व उपसरपंच संतोष प्रसाद ने विजेताओं को बधाई दी और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।

इस उपलब्धि से बिलासपुर जिले के खिलाड़ियों ने राष्ट्रीय स्तर पर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर पूरे राज्य को गौरवान्वित किया है।

श्री श्री रविशंकर की संस्था कर रही कुम्भ सफाई कर्मियों के लिए निःशुल्क नवचेतना शिविर

प्रयागराज  ।  महाकुम्भ में गुरुदेव श्री श्री रवि शंकर जी के मार्गदर्शन में उनकी संस्था आर्ट ऑफ लिविंग, कुम्भ क्षेत्र के सफाई कर्मचारियों के लिए निःशुल्क नवचेतना शिविर का आयोजन कर रही है । यह शिविर 21 जनवरी से 26 फरवरी तक की अवधि में कुम्भ नगर क्षेत्र के सभी 25 सेक्टरों के सफाई कर्मियों के लिए निःशुल्क आयोजित  किया जाएगा।

आर्ट ऑफ लिविंग के प्रदेश स्तर के निदेशक एवं वरिष्ठ प्रशिक्षक प्रदीप पाठक ने जानकारी देते हुए बताया, “नवचेतना शिविर कार्यक्रम, सफाई कर्मियों के मानसिक और शारीरिक सशक्तिकरण के माध्यम से आंतरिक परिवर्तन की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।” इस शिविर में आर्ट ऑफ लिविंग के 60 से 70 अनुभवी प्रशिक्षक प्राणायाम, ध्यान, नशामुक्ति और स्वच्छता जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर सफाई कर्मचारियों का मार्गदर्शन करेंगे। प्रत्येक शिविर तीन दिनों तक, प्रतिदिन लगभग 2 से 2.30 घंटे तक चलेगा।

बतौर प्रदीप पाठक “आर्ट ऑफ लिविंग के नवचेतना शिविर में आर्थिक रूप से कमज़ोर समुदायों को निःशुल्क ध्यान, प्राणायाम के साथ-साथ भीतरी और बाहरी स्वच्छता और नशामुक्ति के प्रति जागरूकता  शामिल है। इसके साथ ही उन्हें समुदाय के साथ मिलकर समाज में कुछ बड़ा और सकारात्मक करने के लिए आवश्यक ज्ञान और तकनीकें सिखाई जाती हैं जिससे उनके भीतर आत्मविश्वास, मानसिक स्पष्टता और जिम्मेदारी लेने की भावना का संचार होता है। इस शिविर के माध्यम से सफाईकर्मियों को नकारात्मक भावनाओं को नियंत्रित करने और मानसिक तनाव से निपटने में बहुत मदद मिलती है ।”

नवचेतना शिविर के प्रशिक्षक बाल कृष्ण यादव ने शिविर के उद्घाटन की जानकारी देते हुए बताया कि “शिविर का पहला बैच 21 जनवरी से कुंभ मेला क्षेत्र के सेक्टर-3 में शुरू हो गया है जहां के सफाई कर्मचारियों ने इसमें बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया । यह शिविर महाकुम्भ क्षेत्र के सेक्टर 3 के सभी सफाई कर्मियों के लिए तीन बैच में संपन्न कराया जा रहा है ताकि कर्मचारी अपनी सेवा करने के बाद इस शिविर में शारीरिक और मानसिक थकान से मुक्ति पा सकें।

आर्ट ऑफ लिविंग द्वारा महाकुंभ नगर में बजरंगदास मार्ग, सेक्टर 8 में अपना कैंप लगाया गया है जहाँ श्रद्धालुओं के लिए आवास और निःशुल्क भोजन की व्यवस्था भी की गई है। कैंप में प्रतिदिन सत्संग, भागवतम महाकथा तथा रूद्र पूजा का भी आयोजन किया जा रहा है ।
कैंप में श्री श्री तत्त्व की ओर से श्रद्धालुओं के लिए 13 जनवरी से 26 फ़रवरी तक निःशुल्क नाड़ी परीक्षा का भी आयोजन किया गया है जिसमें लोग आयुर्वेदिक विशेषज्ञों से निःशुल्क परामर्श प्राप्त कर सकते हैं । कैंप में श्रद्धालु आर्ट ऑफ लिविंग द्वारा प्रस्तुत ‘आदि शंकराचार्य सीरीज’ के माध्यम से सनातन धर्म को पुनःस्थापित करने वाले जगतगुरू आदि शंकराचार्य की फिल्म भी देख सकेंगे।

26 जनवरी को सिन्धी युवक समिति द्वारा ध्वजारोहण कार्यक्रम

बिलासपुर।  सिन्धी समाज की लगभग 51 वर्षों से पुरानी सामाजिक संस्था द्वारा प्रतिवर्ष की तरह इस वर्ष भी सिंधु विद्या मंदिर सिन्धी कॉलोनी में 26 जनवरी गणतंत्र दिवस पर प्रातः 08:30 बजे सिन्धी युवक समिति एवं समिति के द्वारा संचालित सिन्धु विद्या मंदिर तथा पूज्य सिन्धी सेंट्रल महापंचायत द्वारा संयुक्त रूप से गणतंत्र दिवस मनाया जाएगा जिसमें सिन्धी युवक समिति के संरक्षक कल्याणदास लालवानी, किशोर कृपलानी अध्यक्ष अजीत थावरानी एवं सिन्धु विद्या मंदिर के कार्यकारी अध्यक्ष विक्की आहूजा तथा पूज्य सिन्धी सेंट्रल महा पंचायत के अध्यक्ष शिव धामेजा द्वारा संयुक्त रूप से ध्वजारोहण किया जाएगा

संयुक्त सत्यापन टीम की सख्त कार्रवाई, 70 लाख रुपए का धान जब्त

बिलासपुर। धान खरीदी के सत्यापन के लिए बनी संयुक्त टीम ने आज फिर बड़ी कार्रवाई की। टीम ने लगभग 70 लाख रुपए के 2238 क्विंटल धान के रकबे का समर्पण किया। कलेक्टर अवनीश शरण के निर्देश पर संयुक्त टीम की कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी। राज्य सरकार ने 31 जनवरी तक धान खरीदी की अंतिम समय सीमा निर्धारित की है।
खाद्य नियंत्रक अनुराग भदौरिया ने बताया कि तहसील कोटा स्थित धान उपार्जन केन्द्र चपोरा का निरीक्षण नायब तहसीलदार द्वारा किया गया । मौके पर उपस्थित कृषकों के पास उपलब्ध धान के भौतिक सत्यापन उपरांत 610 क्विंटल धान रकबा समर्पण कराया गया। उपार्जन केन्द्र रतनपुर में आज 23 किसानों से कुल 610 क्विंटल धान का रकबा समर्पण कराया गया। तहसील कोटा स्थित धान उपार्जन केन्द्र रानीगांव का निरीक्षण नायब तहसीलदार द्वारा किया गया एवं धान उपार्जन केन्द्र रानीगांव में आज जारी 08 टोकन में से 03 किसान अनुपस्थित थे। जिनसे कुल 190 क्विंटल धान का रकबा समर्पण कराया गया।
तहसील पचपेड़ी स्थित धान उपार्जन केन्द्र जोधरा का निरीक्षण नायब तहसीलदार द्वारा किया गया एवं मौके पर उपस्थित कृषकों के पास उपलब्ध धान के भौतिक सत्यापन उपरांत 07 कृषकों से 350 क्विंटल धान रकबा 6.2 एकड़ का रकबा समर्पण कराया गया। धान उपार्जन केन्द्र सोन के निरीक्षण के दौरान 3.11 हेक्टेयर (162 क्विंटल धान) का रकबा समर्पण कराया गया एवं धान उपार्जन केन्द्र चिल्हाटी के निरीक्षण के दौरान 1.056 हेक्टेयर (54 क्विंटल धान) का रकबा समर्पण कराया गया। तहसील तखतपुर स्थित धान उपार्जन केन्द्र जुनापारा में तहसीलदार द्वारा निरीक्षण के दौरान 108 क्विंटल धान का रकबा समर्पण कराया गया। धान उपार्जन केन्द्र टिकारी में नायब तहसीलदार द्वारा निरीक्षण के दौरान कुल 03 कृषकों से 154.40 क्विंटल धान का रकबा समर्पण कराया गया।

मध्य रेलवे के सीएसटी-कुर्ला सेक्शन में ब्रिज पुनर्निर्माण: कुछ गाड़ियों के परिचालन में बदलाव

बिलासपुर । रेलवे प्रशासन द्वारा संरक्षा से संबन्धित सभी कार्यों को प्राथमिकता के आधार पर पूरा किया जा रहा है | इसी संदर्भ में मध्य रेलवे के मुंबई मंडल के अंतर्गत सीएसटी व कुर्ला सेक्शन के मध्य रोड ओवरब्रिज का पुनर्निर्माण कार्य किया जा रहा है । इसके फलस्वरूप कुछ गाड़ियों का परिचालन प्रभावित रहेगा ।
👉 दिनांक 24 जनवरी 2025 को हावड़ा से चलने वाली 12870 हावड़ा-सीएसएमटी एक्सप्रेस दादर स्टेशन में समाप्त होगी तथा दादर-सीएसएमटी के मध्य रद्द रहेगी।
👉 दिनांक 24 जनवरी 2025 को हावड़ा से चलने वाली 12810 हावड़ा-सीएसएमटी एक्सप्रेस दादर स्टेशन में समाप्त होगी तथा दादर-सीएसएमटी के मध्य रद्द रहेगी।

विशाखापटनम-अमृतसर हीराकुंड एक्सप्रेस एसी-3 इकॉनमी कोच की अस्थायी सुविधा

बिलासपुर । रेलवे प्रशासन द्वारा यात्रियों की बेहतर यात्रा सुविधा व अधिकाधिक यात्रियों को कंफ़र्म बर्थ उपलब्ध कराने हेतु दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे से होकर चलने वाली गाड़ी संख्या गाड़ी संख्या 20807/20808 विशाखापटनम-अमृतसर-विशाखापटनम हीराकुंड एक्सप्रेस में एक एसी-3 इकॉनमी कोच की सुविधा अस्थायी रूप से उपलब्ध कराई जा रही है । यह सुविधा गाड़ी संख्या 20807 विशाखापटनम-अमृतसर में 25 से 31 जनवरी 2025 तक तथा गाड़ी संख्या 20808 अमृतसर-विशाखापटनम में 29 जनवरी से 31 जनवरी 2025 तक उपलब्ध रहेगी 7 इस सुविधा की उपलब्धता से इस गाड़ी में यात्रा करने वाले अधिकाधिक यात्री लाभान्वित होंगे ।

झाराडीह समपार वार्षिक मरम्मत: 28 जनवरी को प्रारंभिक बंद

बिलासपुर । रेलवे प्रशासन द्वारा दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे बिलासपुर मंडल के अंतर्गत खरसिया-झाराडीह स्टेशनों के मध्य किमी 624/07-09 पर स्थित मानव सहित समपार संख्या 316 झाराडीह फाटक को दिनांक 28 जनवरी (मंगलवार) 2025 को सुबह 10 बजे से रात्रि 10 बजे तक वार्षिक मरम्मत कार्य हेतु सडक़ यातायात के लिए बंद रखने का निर्णय लिया गया है।
उक्त समपार पर मरम्मत कार्य के दौरान सडक़ यातायात के लिए वैकल्पिक मार्ग खरसिया फाटक से उपलब्ध है।
रेल प्रशासन आम जनता को होने वाली असुविधा के लिए खेद प्रकट करता है एवं सहयोग की आशा करता है ।

विद्युत लोको प्रशिक्षण केंद्र, उसलापुर का निरीक्षण और 100 वर्षों के विद्युत ट्रैक्शन का शुभारंभ

बिलासपुर।  महाप्रबंधक, दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे,  तरुण प्रकाश ने आज विद्युत लोको प्रशिक्षण केंद्र, उसलापुर का निरीक्षण किया और भारतीय रेलवे में विद्युत ट्रैक्शन के 100 गौरवशाली वर्षों के उपलक्ष्य में आयोजित श्रृंखलाबद्ध कार्यक्रमों का शुभारंभ किया।

यह केंद्र भारतीय रेलवे के प्रमुख प्रशिक्षण संस्थानों में से एक है, जहां विद्युत इंजन संचालन, रखरखाव, और रेल परिचालन की रीढ़ कहे जाने वाले तथा संरक्षा से जुड़े रेल चालकों एवं परिचालकों को उच्च गुणवत्ता का प्रशिक्षण प्रदान किया जाता है।

महाप्रबंधक  तरुण प्रकाश ने प्रशिक्षण केंद्र में उपलब्ध संसाधनों और प्रक्रियाओं का गहन अवलोकन किया। उन्होंने लोको इंस्पेक्टरों के साथ संवाद करते हुए उनकी समस्याओं, सुझावों और प्रशिक्षण की गुणवत्ता को लेकर चर्चा की। केंद्र में उपलब्ध आधुनिक सिमुलेटर, प्रायोगिक कक्षाएं और चालकों के लिए बनाए गए बोगी मॉडल का अवलोकन करते हुए उन्होंने इनकी प्रशंसा की और इन्हें और उन्नत बनाने के निर्देश दिए।

तरुण प्रकाश ने प्रशिक्षण केंद्र के विस्तार की महत्वाकांक्षी परियोजना पर भी चर्चा की और इसके विकास के लिए बहुमूल्य सुझाव दिए।

इस अवसर पर दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे द्वारा विद्युत ट्रैक्शन के 100 गौरवशाली वर्षों का उत्सव मनाने के लिए विभिन्न कार्यक्रमों की शुरुआत की गई। महाप्रबंधक ने कहा कि यह अवसर भारतीय रेलवे के लिए गौरव का क्षण है और इस प्रशिक्षण केंद्र का योगदान इस सफर को सशक्त बनाने में अहम भूमिका निभा रहा है।

विद्युत लोको प्रशिक्षण केन्द्र उसलापुर में आधुनिक सिमुलेटर उपलब्ध है, जो कि प्रशिक्षणार्थियों को सटीक और वास्तविक परिस्थितियों का अनुभव प्रदान करने के लिए उच्च तकनीक आधारित हैं। यहां तकनीकी कक्षाएं संचालित होती है, जिसमें विद्युत इंजन संचालन और रखरखाव से जुड़े गहन सैद्धांतिक और प्रायोगिक प्रशिक्षण दिया जाता है । यहां प्रशिक्षार्थियों के लिए रेल परिचालन के दौरान संरक्षा मानकों का पालन सुनिश्चित करने के लिए विशेष प्रशिक्षण कार्यक्रम चलाए जाते है। इसके साथ ही विद्युत लोको प्रशिक्षण केन्द्र उसलापुर प्रशिक्षण केंद्र को स्वच्छता और अनुशासन का आदर्श केंद्र बनाने की दिशा में सतत प्रयासरत है ।

महाप्रबंधक ने कर्मचारियों और प्रशिक्षणार्थियों को प्रेरित करते हुए कहा कि यह केंद्र न केवल तकनीकी दक्षता में सुधार कर रहा है, बल्कि भारतीय रेलवे की संरक्षा और संचालन को मजबूत करने में भी योगदान दे रहा है।

इस अवसर पर  आर के तिवारी, प्रधान मुख्य विद्युत इंजीनियर,  एस. के. सोलंकी, प्रधान मुख्य सिग्नल एवं दूरसंचार इंजीनियर  राजमल खोईवाल, मंडल रेल प्रबंधक, बिलासपुर उपस्थित थे

 

निगम पार्षद के लिए दूसरे दिन 2 नामांकन पत्र जमा किए गए

बिलासपुर। नाम निर्देशन पत्र जमा करने के दूसरे दिन आज नगर निगम चुनाव के लिए दो पार्षद प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल किया । नगर निगम बिलासपुर के वार्ड क्रमांक 21 से सीमा धृतेश और मधुबाला टंडन ने नामांकन जमा किया है । नाम निर्देशन पत्र 28 जनवरी तक जमा किए जा सकेंगे। वहीं पार्षद पद के चुनाव लड़ने के इच्छुक 40 लोगों ने निक्षेप राशि जमाकर निर्देशन पत्र इश्यू कराए हैं। महापौर पद के लिए 5 लोगों ने नामांकन आवेदन लिए हैं। इनमें रेवती यादव, राजकुमार निषाद खगेश कुमार चंद्राकर प्रमोद नायक श्याम कुमार कश्यप शामिल हैं।