पुलिस मुख्यालय द्वारा छत्तीसगढ़ में टीआई के स्थानांतरण का आदेश जारी

रायपुर । पुलिस मुख्यालय, छत्तीसगढ़ ने प्रशासनिक कार्यों में सुधार के उद्देश्य से कई निरीक्षकों (टीआई) के स्थानांतरण आदेश जारी किए हैं। इस परिवर्तन के तहत विभिन्न जिलों में कार्यरत निरीक्षकों को नए स्थानों पर भेजा गया है।

जशपुर से रविशंकर तिवारी को बिलासपुर, सुकमा से संतोष सिंह को बस्तर, रायपुर से लखनलाल पटेल को सक्ती, और विशेष शाखा से आशीष तिवारी को सुकमा स्थानांतरित किया गया है। इसके अतिरिक्त, सूरजपुर से संदीप कौशिक को जशपुर, बलरामपुर-रामानुजगंज से संतलाल आयाम को जशपुर, जांजगीर-चांपा से नरेश कुमार पटेल को रायपुर, और महासमुंद से अमित शुक्ला को रायगढ़ भेजा गया है।

यह प्रशासनिक निर्णय पुलिस विभाग के कार्यक्षेत्र में सुधार और गति लाने के उद्देश्य से लिया गया है।

गांजे की डील कराना पड़ा महंगा, पुलिस कार्रवाई के दौरान छत से गिरा आरोपी

बिलासपुर।  सीपत पुलिस को सूचना मिली थी कि संदीप वर्मा नामक व्यक्ति ग्राम जांजी में गांजे की डीलिंग कर रहा है। इस सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने मौके पर दबिश दी। जब पुलिस ने वहां कार्रवाई शुरू की, तो घर के भीतर 5-6 लोग मौजूद थे, जो पुलिस को देखते ही भागने लगे।

इस दौरान संदीप वर्मा छत से उतरने का प्रयास कर रहा था, तभी उसका पैर फिसल गया और वह नीचे गिरकर घायल हो गया। मौके पर मौजूद पुलिस टीम ने तुरंत उसके परिजनों को सूचित किया और उसे अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसका इलाज चल रहा है।

प्रारंभिक जांच में संदीप वर्मा नशे में प्रतीत हो रहा था। पुलिस को यह भी पता चला कि उसके खिलाफ पहले से ही बसना थाने में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज है। फिलहाल, पुलिस इस मामले की विस्तृत जांच में जुटी हुई है।

अवैध शराब बिक्री करने वाले पर तखतपुर पुलिस का प्रहार

बिलासपुर। तखतपुर पुलिस ने अवैध शराब के कारोबार पर कार्रवाई करते हुए 105 लीटर कच्ची महुआ शराब के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान जोहन बंजारे (40 वर्ष), निवासी ग्राम बीजा थाना तखतपुर के रूप में हुई है। पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि जोहन बंजारे भारी मात्रा में शराब बेचने की फिराक में है। सूचना के आधार पर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार किया और उसके कब्जे से 105 लीटर महुआ शराब बरामद की।

जिले में नशे और अवैध कारोबार को रोकने के लिए पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह के निर्देशानुसार विशेष अभियान “प्रहार” चलाया जा रहा है। इस अभियान के तहत नशीले पदार्थों की बिक्री और परिवहन पर लगातार नजर रखी जा रही है।

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) अर्चना झा और अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) कोटा श्रीमती नूपूर उपाध्याय के मार्गदर्शन में यह कार्रवाई की गई। थाना प्रभारी देवेश सिंह राठौर के नेतृत्व में पुलिस टीम ने आरोपी के खिलाफ धारा 34(2) और 59 आबकारी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।

इस कार्रवाई में एएसआई भुनेश साहू, आरक्षक आशीष वस्त्रकार, सुनील सूर्यवंशी, राजकुमार श्याम, रामलाल सोनवानी, प्रकाश ठाकुर और महिला आरक्षक विभा सिंह ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

सरकंडा क्षेत्र में चाकू से धमकाने वाला नाबालिग गिरफ्तार

बिलासपुर। थाना सरकंडा क्षेत्र में अशांति फैलाने वाले नाबालिग को पुलिस ने घेराबंदी कर गिरफ्तार कर लिया। घटना 18 जनवरी 2025 की रात की है, जब लिंगियाडीह निवासी शत्रुहन निर्मलकर ने शिकायत दर्ज कराई कि वह अपने साथी नाथूराम राजपुर के साथ गायत्री मंदिर के पास खड़ा था। इसी दौरान एक नाबालिग ने नाथूराम को धक्का दिया। मना करने पर नाबालिग ने गाली-गलौच करते हुए चाकू दिखाकर धमकी दी और मारपीट कर फरार हो गया।

प्रार्थी की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर नाबालिग की तलाश शुरू की। पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह के निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उदयन बेहार और सीएसपी सरकंडा सिद्धार्थ बघेल के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी निलेश पांडे के नेतृत्व में टीम बनाई गई। लिंगियाडीह में घेराबंदी कर नाबालिग को पकड़ लिया गया। पूछताछ में उसने अपराध करना स्वीकार किया। पुलिस ने उसके कब्जे से चाकू बरामद कर वैधानिक कार्रवाई की है।

पत्नी की हत्या कर आत्महत्या का रूप देने वाले पति को उम्रकैद

बिलासपुर। गर्भवती पत्नी की हत्या कर उसे आत्महत्या का स्वरूप देने वाले आरोपी पति शिव प्रकाश शाह को सत्र न्यायालय ने आजीवन कारावास की सजा सुनाई है। अदालत ने धारा 302, 201 और 316 के तहत सजा सुनाते हुए उसे क्रमशः आजीवन कारावास, 5 वर्ष का सश्रम कारावास और 10 वर्ष का सश्रम कारावास तथा प्रत्येक धारा के अंतर्गत 1000 रुपए का जुर्माना भी लगाया।

यह घटना 17 अप्रैल 2022 की है, जब शिव प्रकाश शाह ने अपनी गर्भवती पत्नी के चरित्र पर शक करते हुए चाकू से वार कर उसकी हत्या कर दी। उसने इसे आत्महत्या का रूप देने के लिए अस्पताल में डॉक्टरों और पुलिस को झूठी कहानी बताई। आरोपी ने कहा कि उसकी पत्नी ने झगड़े के दौरान आवेश में आकर खुद को चाकू मार लिया। हालांकि, पोस्टमार्टम रिपोर्ट और डॉक्टर की क्वेरी रिपोर्ट ने इस दावे को खारिज कर दिया। डॉक्टरों ने मृतका के शरीर पर कुल 14 चोटों के निशान पाए, जिनमें से कुछ इतने गहरे थे कि मृतका स्वयं उन्हें नहीं पहुंचा सकती थी।

पुलिस ने इसे हत्या मानते हुए जांच की और आरोपी को हिरासत में लिया। पूछताछ में शिव प्रकाश शाह ने स्वीकार किया कि उसने अपनी पत्नी के चरित्र पर शक के कारण उसकी हत्या की थी। घटना के दौरान मृतका के पास केवल आरोपी और उसके बच्चे मौजूद थे। पड़ोसियों को सूचित किए बिना आरोपी ने पत्नी को अस्पताल पहुंचाया और आत्महत्या की कहानी गढ़ी। अदालत ने पुलिस की लास्ट सीन थ्योरी और डॉक्टर की रिपोर्ट को दोष सिद्धि का आधार मानते हुए आरोपी को सजा सुनाई।

अदालत ने माना कि पत्नी के गर्भ में पल रहे शिशु की हत्या भी गंभीर अपराध है। मामले की विवेचना तत्कालीन चौकी प्रभारी कृष्णा साहू ने की, जो वर्तमान में सरकंडा थाना में पदस्थ हैं। प्रकरण में लोक अभियोजक राजेंद्र साहू ने पैरवी की। यह मामला घरेलू हिंसा और शक के कारण परिवार पर पड़ने वाले घातक प्रभावों को उजागर करता है। न्यायालय ने सख्त सजा देकर समाज को संदेश दिया है कि ऐसे अपराध बर्दाश्त नहीं किए जाएंगे।

 

महापौर पद के लिए त्रिलोक को समर्थन, कांग्रेस कार्यकर्ताओं का जुटान

बिलासपुर में बनेगा कांग्रेस का महापौर- त्रिलोक चंद्र श्रीवास

बिलासपुर। बिलासपुर नगर पालिका निगम के आम चुनाव में कांग्रेस पार्टी प्रचंड बहुमत से विजय प्राप्त करेगी। जिले के लोकप्रिय कांग्रेस नेता त्रिलोक चंद्र श्रीवास ने आज अपने हजारों समर्थकों की एक बैठक में यह बात कही। उन्होंने कहा कि सभी कार्यकर्ता तन, मन और धन से इस चुनाव को जीतने के लिए अपनी पूरी ताकत झोंक दें। यह चुनाव हम सभी के लिए एक चुनौती है, जिसे हर हाल में जीतना है।

श्रीवास ने कहा कि महापौर के साथ-साथ बिलासपुर नगर पालिका निगम क्षेत्र के प्रत्येक वार्ड में कांग्रेस पार्टी के अधिक से अधिक पार्षदों की जीत सुनिश्चित करना है। सभी कार्यकर्ताओं को अपने-अपने वार्डों में सक्रियता से काम करना होगा और एक मापदंड तय कर उसके अनुसार सर्वोच्च योगदान देना होगा।

इस बैठक में  त्रिलोक चंद्र श्रीवास को कांग्रेस के महापौर पद के उम्मीदवार बनाए जाने की जोरदार मांग की गई। समर्थकों ने कहा कि उनकी सक्रियता, लोकप्रियता और जमीनी जनाधार का लाभ कांग्रेस को मिलेगा। उन्होंने विश्वास जताया कि यदि श्रीवास को टिकट दिया गया, तो वे प्रचंड मतों से जीत दर्ज करेंगे और कांग्रेस पार्टी के पार्षदों की संख्या में भी इजाफा होगा।

बैठक में बेलतरा विधानसभा और नगर निगम क्षेत्र के सभी 70 वार्डों से हजारों लोग, जिनमें महिलाएं, पुरुष, युवा और सभी वर्ग के लोग शामिल थे, मौजूद रहे। सभी ने आगामी चुनाव में त्रिलोक चंद्र श्रीवास को कांग्रेस के उम्मीदवार के रूप में प्रचंड बहुमत से विजयी बनाने का संकल्प लिया

युवाओं के भविष्य और भारत निर्माण पर संगोष्ठी: वनवासी विकास समिति का आयोजन आज

बिलासपुर। विकसित भारत में युवाओं की भूमिका” को लेकर रविवार को दयालबंद गुरुनानक स्कूल के महाराजा रंजीत सिंह सभागृह में वनवासी विकास समिती द्वारा युवाओं के बीच गोष्ठी का आयोजन किया जा रहा है।इस संगोष्ठी में प्रांत के विभिन्न क्षेत्रों के विद्वानों के विचार और मार्गदर्शन लोगो को प्राप्त होगा। बिलासपुर प्रेस क्लब में शनिवार को पत्रकारों से चर्चा करते हुए वनवासी विकास समिति के नगर अध्यक्ष आनंद राव महाडिक,संयोजक अनमोल कुमार झा, नगर सचिव डॉ सुरेंद्र देवांगन सहित समिति के अन्य पदाधिकारियों ने बताया कि आज भारत 65 करोड़ युवाओं के साथ विश्व का सबसे बड़ा युवा देश है। आज भारत में कौशल विकास तीव्र गति से हो रहा है। ऐसे में आज के युवाओं को इस संगोष्ठी में भाग लेकर अपना भविष्य तथा भारत के भविष्य को संवारने के लिए वैचारिक ज्ञान प्राप्त करने का अवसर है। विभिन्न क्षेत्रों में रोजगार से सम्पूर्ण भारत का विश्व पटल में विश्व गुरू बनने के लिए युवाओं की भूमिका तथा स्वामी विवेकानंद जी के भविष्य के भारत में युवाओं की भूमिका कितनी महत्वपूर्ण है इन विषयों पर चर्चा होगी। समिति के संयोजक अनमोल कुमार झा ने बताया कि इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में प्रदेश भाजपा के अध्यक्ष किरण देव सिंह मौजूद रहेंगे। मुख्य वक्ता के रूप में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रांत सह प्रचारक नारायण नामदेव विशिष्ट अतिथि के रूप में नगर विधायक अमर अग्रवाल, बेलतरा क्षेत्र के विधायक सुशांत शुक्ला के अलावा अतिथि के रूप में युवा आयोग के अध्यक्ष विश्व विजय सिंह तोमर विशेष रूप से कार्यक्रम में शिरकत करेंगे। श्री झा ने कहा कि वर्तमान समय में पूरा विश्व भारत की ओर देख रहा है और यही बात युवाओं को इस संगोष्ठी के माध्यम से बताना है कि आगे इस देश को और आगे किस तरह से ले जाया जा सकता है। उन्होंने कहा कि कोरोना काल के संकट के कारण थमी इस तरह की संगोष्ठी को फिर से शुरू किया गया है। बिलासपुर के इस आयोजन के जरिए फिर से लोगों के बीच ले जाया जा रहा है। समिति के पदाधिकारियों ने इस संगम में शामिल होकर अपने सपनों को साकार करने में जो मार्गदर्शन और विचार प्राप्त हो उसे स्वीकार करने का आग्रह किया है। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य बिलासपुर के युवाओं का शासकीय सेवाओं के साथ-साथ और विभिन्न प्रतियोगिताओं में अपने ज्ञान कौशल को बढ़ाना है, इसलिए यह संगम हर दृष्टिकोण से युवाओं के लिए हितकर है।

प्रधानमंत्री आवास योजना: गरीबों के सपनों को मिल रहा नया आशियाना

गौरेला-पेंड्रा-मरवाही । प्रधानमंत्री आवास योजना ने गरीब और जरूरतमंद परिवारों के लिए एक नया जीवन अध्याय खोल दिया है। इस योजना का उद्देश्य आर्थिक रूप से कमजोर, निम्न आय और मध्यम आय वर्ग के परिवारों को किफायती और टिकाऊ पक्के मकान उपलब्ध कराना है। योजना के माध्यम से लाखों परिवारों का जीवन स्तर सुधर रहा है और उनके घर बनाने के सपने पूरे हो रहे हैं।

मुख्य नगर पालिका अधिकारी नारायण साहू के अनुसार, गौरेला नगर पालिका क्षेत्र में प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के तहत 1167 आवास स्वीकृत किए गए हैं। इनमें से 990 मकानों का निर्माण कार्य पूरा हो चुका है, और लाभार्थी अब अपने नए घरों में रह रहे हैं। शेष 177 मकानों का निर्माण कार्य तेजी से प्रगति पर है, जिसे जल्द पूरा करने का लक्ष्य है।

यह योजना न केवल आवासीय सुरक्षा प्रदान कर रही है, बल्कि गरीब परिवारों को आत्मनिर्भरता और स्थिरता का अनुभव भी करा रही है। उप मुख्यमंत्री और नगरीय प्रशासन मंत्री श्री अरुण साव के निर्देशन में इस योजना के तहत स्वीकृत आवासों की सतत निगरानी की जा रही है ताकि निर्माण समय पर पूरा हो सके।

प्रधानमंत्री आवास योजना गरीबों के सपनों को साकार करने और उनके जीवन को एक नई दिशा देने में मील का पत्थर साबित हो रही है।

आबकारी टीम ने पकड़ी 10 लीटर महुआ शराब, आरोपी जेल भेजा गया

गौरेला-पेंड्रा-मरवाही । आबकारी विभाग मरवाही की टीम ने रात्रि गश्त के दौरान मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई करते हुए ग्राम लोहारी से 10 लीटर महुआ शराब जब्त की है। यह शराब निर्मल कुमार केवट के कब्जे से बरामद हुई।

आरोपी के खिलाफ छत्तीसगढ़ आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर उसे न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया है। इस कार्रवाई को आबकारी उप निरीक्षक दीपक सिंह ठाकुर के नेतृत्व में मुख्य आरक्षक सुधीर मिश्रा, प्रकाश सिंह और आरक्षक शुभम रजक ने अंजाम दिया।

 

प्रधानमंत्री आवास योजना से शिवप्रसाद को मिला घर, जताया आभार

गौरेला-पेंड्रा-मरवाही । हर व्यक्ति का सपना होता है कि उसका पक्का घर हो, जहां वह अपने परिवार के साथ सुरक्षित और सुखी जीवन बिता सके। गरीबों के लिए यह सपना प्रधानमंत्री आवास योजना ने साकार किया है। मुख्यमंत्री  विष्णु देव साय की सरकार प्रदेश के जरूरतमंद परिवारों को आवास उपलब्ध कराने में अहम भूमिका निभा रही है।

गौरेला के रवान पारा वार्ड 11 निवासी शिवप्रसाद भट्ट, जो मजदूरी करते हैं, का यह सपना भी योजना से पूरा हुआ। उनके परिवार में पत्नी, एक बेटा और एक बेटी हैं। आर्थिक तंगी के कारण घर बनाना उनके लिए कठिन था। प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत उन्होंने आवेदन किया और योजना के तहत उन्हें 2.30 लाख रुपये की सहायता राशि मिली।

शिवप्रसाद ने बताया कि कच्चे घर की असुविधाओं से अब उन्हें राहत मिल गई है। पहले उनका घर मिट्टी का था, जो बरसात में काफी परेशानी देता था। अब पक्का घर पाकर उनका जीवन बेहतर हुआ है। उन्होंने मुख्यमंत्री  विष्णु देव साय और उपमुख्यमंत्री  अरुण साव का आभार जताया।

योजना के साथ-साथ, उनका परिवार उज्ज्वला योजना, स्वच्छ भारत मिशन और महतारी वंदना योजना जैसी जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ भी ले रहा है। शिवप्रसाद ने कहा कि इन योजनाओं ने उनके परिवार की जिंदगी बदल दी है और वे अब सुरक्षित व सुखद जीवन बिता रहे हैं।