त्रिलोक ने महापौर चुनाव के लिए खरीदा फॉर्म, सैकड़ों समर्थकों का दिखा जोश

SHARE:

बिलासपुर। महापौर चुनाव में अपनी दावेदारी पेश करने के लिए कांग्रेस नेता त्रिलोक चंद्र श्रीवास ने आज कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुंचकर नामांकन पत्र खरीदा। उनके साथ सैकड़ों समर्थकों का जनसैलाब भी मौजूद था, जिससे मौके पर उत्साहपूर्ण माहौल बन गया। श्री श्रीवास वर्तमान में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के राष्ट्रीय समन्वयक और उत्तर प्रदेश एवं गुजरात प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रभारी हैं।

नामांकन पत्र खरीदने के बाद मीडिया से बातचीत में त्रिलोक श्रीवास ने कहा, “मेरी उम्मीदवारी को लेकर बिलासपुर नगर निगम क्षेत्र के सभी वर्गों में उत्साह है। कांग्रेस पार्टी और आम जनता का समर्थन मुझे मिल रहा है। मेरा 30 वर्षों का राजनीतिक अनुभव, पार्टी के प्रति निष्ठा और जनाधार ही मेरी ताकत है। मुझे पूरा विश्वास है कि पार्टी मेरी मेहनत को देखते हुए मुझे टिकट देगी।”

बिलासपुर को स्मार्ट सिटी बनाने का वादा

त्रिलोक श्रीवास ने जनता के प्रति अपनी प्रतिबद्धता जताते हुए कहा, “यदि जनता ने मुझे आशीर्वाद दिया, तो मैं बिलासपुर को स्वच्छ, सुंदर और खुशहाल स्मार्ट सिटी के रूप में विकसित करूंगा। हमारा शहर भारत के टॉप 10 और टॉप 5 शहरों में शामिल होगा। यह मेरा सपना है और इसे पूरा करने के लिए मैं हरसंभव प्रयास करूंगा।”

इस दौरान उनके समर्थकों ने उनका जोरदार समर्थन किया और कांग्रेस पार्टी के प्रति अपनी निष्ठा जाहिर की। समर्थकों का कहना था कि त्रिलोक श्रीवास का नेतृत्व न केवल कांग्रेस पार्टी के लिए बल्कि पूरे बिलासपुर के लिए एक नई दिशा तय करेगा।

जनता में बढ़ा उत्साह

शहर के विभिन्न इलाकों से आए समर्थकों ने इस मौके पर अपनी एकजुटता दिखाई और महापौर पद के लिए त्रिलोक श्रीवास को मजबूत दावेदार बताया। इस अवसर पर नगर निगम क्षेत्र के कई कांग्रेस नेता भी उपस्थित रहे।

त्रिलोक श्रीवास का कहना है कि वह जनता की सेवा और शहर के विकास को प्राथमिकता देंगे। उनके इस बयान और कार्यशैली से स्थानीय जनता में आशा की लहर दौड़ गई है।

Leave a Comment