गौरेला पेंड्रा मरवाही । नीति आयोग भारत सरकार द्वारा चयनित आकांक्षी ब्लॉक गौरेला के सभी थीम आधारित इंडिकेटरों की प्रगति की कलेक्टर लीना कमलेश मंडावी ने समीक्षा की। उल्लेखनीय है कि आकांक्षी ब्लॉक गौरेला को नीति आयोग द्वारा पीवीटीजी सुपर-60 ब्लॉक के रूप में चिह्नित किया गया है, जहां विशेष पिछड़ी जनजाति बैगा के परिवार निवासरत हैं। कलेक्ट्रेट के अरपा सभा कक्ष में आयोजित बैठक में कलेक्टर ने सभी विभागों की थीमवार प्रगति, सितंबर माह की प्राप्त रिपोर्टिंग तथा इंडिकेटरों के गैप एनालिसिस की विस्तृत समीक्षा की। उन्होंने निर्देशित किया कि आगामी समय में सभी विभाग शत-प्रतिशत लक्ष्य प्राप्ति सुनिश्चित करें, जमीनी स्तर पर कार्यों का प्रभाव स्पष्ट रूप से दिखाई दे। बैठक में बताया गया कि विशेष पिछड़ी जनजाति बैगा समुदाय की मूलभूत आवश्यकताओं को प्राथमिकता देते हुए सभी 13 बैगा बहुल ग्राम पंचायतों में शिविर आयोजित किए जाए और बैगा जनजाति की विकास सुनिश्चित करें। इस अभियान के माध्यम से बैगा परिवारों को पहली बार सभी मूलभूत सुविधाओं एवं सामाजिक सुरक्षा योजनाओं से व्यापक रूप से जोड़ा जाना है।
कलेक्टर ने विभागों को निर्देशित किया कि सभी 38 इंडिकेटरों की पूर्ण संतृप्ति सुनिश्चित करने के लिए विभाग प्रभावी रणनीति अपनाएं। उन्होंने नवाचार आधारित कार्यों, डिजिटल ट्रैकिंग, अंतर-विभागीय समन्वय तथा समयबद्ध क्रियान्वयन पर विशेष जोर देते हुए कहा कि योजनाओं का लाभ पात्र लाभार्थियों तक समय पर पहुँचे, यह सुनिश्चित किया जाए। प्रत्येक अधिकारी अपने दायित्वों का पूर्ण पालन करें तथा कार्यों को सुचारु रूप से लागू करें। बैठक में आकांक्षी ब्लॉक फेलो मनीष कुमार श्रीवास द्वारा संपूर्णता अभियान के सभी 40 इंडिकेटरों, उनके वर्तमान उपलब्धि स्तर, सितंबर माह की प्रगति, गैप एनालिसिस तथा आगामी कार्ययोजना पर विस्तृत प्रेजेंटेशन दिया गया। कलेक्टर ने उनके विश्लेषण एवं सुझाए गए कार्य-योजनाओं की सराहना करते हुए सभी विभागों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। बैठक में जिला पंचायत सीईओ मुकेश रावटे, सीएमएचओ डॉ. रामेश्वर शर्मा, जिला शिक्षा अधिकारी रजनीश तिवारी सहित लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी, कृषि, पशुधन, पंचायत, आजीविका मिशन आदि विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।
Author: Lovekesh Singh Dixit
Bureau Chief Gaurela Pendra Marwahi Mo. No. +918085565657



