दिवगंत शिवसैनिक लिल्लू का श्रद्धांजलि शोकसभा रखी गई

SHARE:

लिल्लू सिंह ठाकुर की शोकसभा

बिलासपुर । शिवसेना प्रदेश प्रमुख धनंजय सिंह परिहार के शिवसैनिकों द्वारा प्रदेश महासचिव सुनील कुमार झा के मार्गदर्शन में एवं संभाग उपाध्यक्ष दशरथ साहू के नेतृत्व में दिवगंत कर्मठ शिवसैनिक भैया लिल्लू सिंह ठाकुर जी का श्रद्धांजलि शोकसभा संभाग कार्यालय बिलासपुर में रखी गई थी प्रेस को जानकारी देते हुए जिला मीडिया प्रभारी रोमेश शर्मा ने बताया कि विगत 40 वर्षों से दिवंगत भैया लिल्लू सिंह पार्टी में कार्यरत थे वे प्रदेश प्रचार सचिव के पद पर नियुक्त थे पार्टी के हर दायित्वो को हमेशा निर्वहन करते थे हमेशा कार्यकर्ताओं के लिए सुख दुख में आगे रहते थे विगत कुछ वर्षों से भैया के स्वास्थ्य खराब होने के कारण पार्टी में आना जाना नहीं कर रहे थे वे सहज सरल स्वभाव के धनी थे जिसके कारण वे आज भी सभी के दिलो में रहते थे जिनका निधन विगत 15.01.2026 को शाम को हुआ जिनका अन्तिम संस्कार उनके गृह ग्राम गतौरी मुक्तिधाम मे दिनांक 16.01.2026 संपन्न हुआ उनके अंत्येष्टि में सभी शिवसैनिक उपस्थित थे प्रदेश महासचिव सुनील कुमार झा के द्वारा बताया गया कि भैया लिल्लू सिंह की कमी को कोई पूरा नहीं कर सकता वे पार्टी के प्रति एक ईमानदार कर्मठ नेता थे जिनका संभाग कार्यालय में दिवंगत भैया लिल्लू सिंह जी को नम आंखों से विदाई दी गई एवं दो मिनिट का मौन रखते हुए श्रद्धांजलि दी गई इस शोक सभा में उपस्थित प्रदेश महासचिव सुनील कुमार झा संभाग उपाध्यक्ष दशरथ साहू महानगर अध्यक्ष मणिशंकर शर्मा प्रदेश महासचिव महिला सेना संगीता सोनी विनय मिश्रा निमेष शर्मा द्वारिका वस्त्रकार दुर्गेश सिंह ठाकुर आशीष यादव लव सिंह सूरज साहू भावी शिवसैनिक प्रियांशी सोनी एवं जिला मीडिया प्रभारी रोमेश शर्मा उपस्थित थे ।

भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण के पदाधिकारियों ने धनपुर का किया निरीक्षण

[the_ad id='179']

Leave a Comment