गौरेला-पेंड्रा-मरवाही । GPM district tourism : अब तेजी से पर्यटन मानचित्र पर अपनी अलग पहचान बना रहा है। जिला प्रशासन और स्थानीय पर्यटन समितियों के संयुक्त प्रयासों से 6 और 7 अगस्त को आयोजित दो दिवसीय नेचर हीलिंग कैंप में देश-विदेश से पर्यटकों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। मलेशिया से आए चार विदेशी मेहमानों के साथ बिहार, बेंगलुरु, इंदिरा गांधी विश्वविद्यालय और अमलाई के शोधार्थी तथा कोल इंडिया के पूर्व प्रबंधक समेत कुल 20 से अधिक प्रतिभागी इस विशेष कैंप में शामिल हुए।
लक्ष्मणधारा और झोझा जलप्रपात बने आकर्षण का केंद्र

पर्यावरणविद संजय पयासी ने प्रतिभागियों को जिले के प्रमुख पर्यटन स्थलों – लक्ष्मणधारा जलप्रपात और झोझा जलप्रपात की रोमांचक ट्रैकिंग कराई। अरपा नदी पर स्थित लक्ष्मणधारा जलप्रपात पर उड़ती पानी की बूंदों और छनकर आती सूर्य किरणों से बना इंद्रधनुष पर्यटकों के लिए यादगार नजारा साबित हुआ। वहीं, लगभग 350 फीट ऊंचाई से गिरता झोझा जलप्रपात अपने दुर्गम और प्राकृतिक सौंदर्य के कारण खास आकर्षण का केंद्र रहा।
गांव की मेहमाननवाजी और सांस्कृतिक रंग

लमना होमस्टे में ग्रामीण महिलाओं ने तिलक लगाकर पारंपरिक तरीके से मेहमानों का स्वागत किया। रात को प्रस्तुत गौरा-गौरी लोकनृत्य ने विदेशी मेहमानों को भी थिरकने पर मजबूर कर दिया। मलेशिया से आई पर्यटक एलिस ने ग्रामीण महिलाओं के साथ नाश्ता तैयार कर सांस्कृतिक आदान-प्रदान को और गहरा किया। भाषा की बाधा यहां प्रेम और सहयोग के आगे नगण्य साबित हुई।
पर्यटन विकास में प्रशासन की भूमिका

जिला प्रशासन ने झोझा जलप्रपात तक पहुंचने के लिए सीढ़ियों का निर्माण कराया, जिससे पर्यटकों के लिए रास्ता आसान हो गया। यह पहल न केवल **GPM district tourism** को बढ़ावा दे रही है, बल्कि स्थानीय अर्थव्यवस्था और सांस्कृतिक विरासत को भी सशक्त कर रही है।
GPM District Tourism – उभरता पर्यटन हब
ऐसे आयोजन न केवल देश-विदेश के पर्यटकों को आकर्षित करते हैं, बल्कि जीपीएम को छत्तीसगढ़ का उभरता हुआ पर्यटन हब बनाने में भी अहम भूमिका निभा रहे हैं। यहां के जलप्रपात, प्राकृतिक सौंदर्य, लोकसंस्कृति और ग्रामीण मेहमाननवाजी मिलकर पर्यटकों को एक अनोखा अनुभव प्रदान करते हैं।

Author: Lovekesh Singh Dixit
Bureau Chief Gaurela Pendra Marwahi Mo. No. +918085565657