सरकंडा क्षेत्र में चाकू से धमकाने वाला नाबालिग गिरफ्तार

SHARE:

बिलासपुर। थाना सरकंडा क्षेत्र में अशांति फैलाने वाले नाबालिग को पुलिस ने घेराबंदी कर गिरफ्तार कर लिया। घटना 18 जनवरी 2025 की रात की है, जब लिंगियाडीह निवासी शत्रुहन निर्मलकर ने शिकायत दर्ज कराई कि वह अपने साथी नाथूराम राजपुर के साथ गायत्री मंदिर के पास खड़ा था। इसी दौरान एक नाबालिग ने नाथूराम को धक्का दिया। मना करने पर नाबालिग ने गाली-गलौच करते हुए चाकू दिखाकर धमकी दी और मारपीट कर फरार हो गया।

प्रार्थी की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर नाबालिग की तलाश शुरू की। पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह के निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उदयन बेहार और सीएसपी सरकंडा सिद्धार्थ बघेल के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी निलेश पांडे के नेतृत्व में टीम बनाई गई। लिंगियाडीह में घेराबंदी कर नाबालिग को पकड़ लिया गया। पूछताछ में उसने अपराध करना स्वीकार किया। पुलिस ने उसके कब्जे से चाकू बरामद कर वैधानिक कार्रवाई की है।

Leave a Comment

और पढ़ें