मातृ दिवस पर प्रियदर्शनी समाज सेवा समिति ने कल्याण कुंज वृद्ध आश्रम में 40 माताओं का सम्मान किया

SHARE:

प्रियदर्शनी समाज सेवा समिति, बिलासपुर द्वारा मातृ दिवस के पावन अवसर पर कल्याण कुंज वृद्ध आश्रम में एक गरिमामय कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दौरान आश्रम की 40 वृद्ध माताओं को फल, मिठाई और वस्त्र भेंट कर उनका सम्मान किया गया।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में छत्तीसगढ़ योग आयोग के पूर्व डायरेक्टर श्री रविंद्र सिंह उपस्थित रहे। उनके साथ प्रेस क्लब के पूर्व अध्यक्ष वीरेंद्र गहवई, रंजीत खनूजा, शिवा मुदलियार, शिवा मिश्रा, समिति के संरक्षक विजय दुबे, अध्यक्ष आकाश दुबे, नवीन चंद्र, राज सोनी और रिया डोंगरे ने भी कार्यक्रम में शिरकत की।

यह आयोजन मातृ शक्ति के प्रति सम्मान और समाज सेवा के प्रति समर्पण का प्रतीक रहा। सभी उपस्थित गणमान्य व्यक्तियों ने माताओं के साथ समय बिताकर उनकी खुशी में सहभागिता की।

 

Leave a Comment

और पढ़ें