बिलासपुर पुलिस की सफलता: ऑपरेशन मुस्कान के तहत नाबालिग बालक और बालिका बरामद

SHARE:

बिलासपुर । सरकंडा थाना क्षेत्र में पुलिस ने ऑपरेशन मुस्कान के तहत तेजी से कार्रवाई करते हुए गुमशुदा नाबालिग बालक और बालिका को बरामद कर उनके परिजनों के सुपुर्द कर दिया है। पुलिस अधीक्षक श्री रजनेश सिंह (भा.पु.से.) के निर्देशानुसार अपहृत नाबालिगों की तलाश के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है, जिसके तहत पुलिस टीम को सफलता मिली। दिनांक 24 जनवरी 2025 को एक प्रार्थी ने अपने नाबालिग बालक के गुम होने की शिकायत दर्ज कराई थी। प्रार्थी का आरोप था कि कोई अज्ञात व्यक्ति उसके बेटे को बहला-फुसलाकर अपहरण कर ले गया। इसी प्रकार, 27 जनवरी 2025 को एक अन्य प्रार्थी ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि उसकी नाबालिग बेटी बिना बताए घर से कहीं चली गई है, जिसे संभवतः कोई अज्ञात व्यक्ति बहला-फुसलाकर ले गया। दोनों ही मामलों में पुलिस ने तत्काल अपराध पंजीबद्ध कर जांच शुरू की। जांच के दौरान 28 जनवरी 2025 को पुलिस को सूचना मिली कि अपहृत नाबालिग बालक बिलासपुर रेलवे स्टेशन के पास घूम रहा है, जबकि नाबालिग बालिका पुराना बस स्टैंड क्षेत्र में मौजूद है। इस सूचना को गंभीरता से लेते हुए वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया गया। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री उदयन बेहार और नगर पुलिस अधीक्षक सरकंडा  सिद्धार्थ बघेल के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी निरीक्षक निलेश पांडे के नेतृत्व में पुलिस टीम गठित कर कार्रवाई की गई। टीम ने रेलवे स्टेशन से बालक और पुराना बस स्टैंड तारबहार से बालिका को सुरक्षित बरामद कर लिया।

बरामद नाबालिगों के कथनों के आधार पर पुलिस आगे की कानूनी कार्रवाई कर रही है। सरकंडा पुलिस की इस तत्परता से गुमशुदा बच्चों को शीघ्र खोज निकालने में सफलता मिली, जिससे उनके परिजनों ने राहत की सांस ली। पुलिस का यह अभियान आगे भी जारी रहेगा ताकि गुमशुदा बच्चों को शीघ्र उनके परिवारों से मिलाया जा सके।

Leave a Comment

और पढ़ें