Shail Vastralaya: अब महिलाओं के साथ पुरुषों के लिए भी फैशन का सबसे भरोसेमंद नाम

SHARE:

Shail Vastralaya: छत्तीसगढ़ में महिलाओं के परिधानों के क्षेत्र में एक नया आयाम जोड़ते हुए शैल वस्त्रालय ने खुद को राज्य के सबसे बड़े रिटेल स्टोर के रूप में स्थापित कर लिया है। यहां 15,000+ एक्सक्लूसिव डिजाइनों का विशाल संग्रह उपलब्ध है जिसमें साड़ियाँ, कुर्ती, पार्टीवियर परिधान, लहंगा और इंडो-वेस्टर्न जैसे आकर्षक विकल्प शामिल हैं।

शैल वस्त्रालय की खासियत इसका व्यापक कलेक्शन और ट्रेंड के अनुसार फैशन उपलब्ध कराना है, जो हर उम्र की महिलाओं की पसंद को ध्यान में रखते हुए तैयार किया गया है।

विज्ञापन

इतना ही नहीं, अब शैल वस्त्रालय ने पुरुषों के लिए भी एक खास ब्रांड ‘पौरुषम’ की शुरुआत की है, जो पूरी तरह से मेंस एथनिक वियर को समर्पित है। पौरुषम में नवविवाहित दूल्हों के लिए शेरवानी, कुर्ता-पायजामा से लेकर इंडो-वेस्टर्न तक की संपूर्ण रेंज उपलब्ध है।

शैल वस्त्रालय अब केवल एक फैशन स्टोर नहीं, बल्कि छत्तीसगढ़ की सांस्कृतिक विरासत और आधुनिकता का संगम बन चुका है।

Leave a Comment