तोरवा पुलिस का अवैध कबाड़ पर तगड़ा ‘‘प्रहार’’, 1 आरोपी गिरफ्तार

SHARE:

बिलासपुर। तोरवा पुलिस ने अवैध कबाड़ रखने के मामले में 26 वर्षीय आरोपी फारूक मियां को गिरफ्तार किया है। आरोपी के खिलाफ 35(1) बीएनएसएस और 303(2) बीएनएस के तहत कार्रवाई की गई है।

पुलिस अधीक्षक  रजनेश सिंह के ‘‘ऑपरेशन प्रहार’’ अभियान के तहत जिला भर में अवैध कबाड़ के कारोबार पर नकेल कसने की दिशा में कार्रवाई की जा रही है। इस अभियान के तहत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर)  राजेन्द्र जायसवाल और नगर पुलिस अधीक्षक (कोतवाली) श्री अक्षय प्रमोद सबद्रा के निर्देशन में तोरवा पुलिस टीम द्वारा कासिमपारा स्थित कबाड़ी दुकान पर निगरानी रखी जा रही थी।

मजबूत मुखबिर तंत्र से मिली सूचना के आधार पर पुलिस ने कबाड़ी दुकान की तलाशी ली, जिसमें 1 कंप्यूटर मॉनिटर, टूटे हुए 3 साइकिल फ्रेम, 20 लोहे के छड़, 4 लोहे के चौकोर एंगल और अन्य अवैध धातु बरामद की गई। जब आरोपी फारूक मियां से इन सामानों के वैध दस्तावेज मांगे गए, तो वह कोई दस्तावेज पेश नहीं कर सका, जिसके बाद चोरी की संपत्ति होने का संदेह जताते हुए उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की गई।

पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ जरूरी कार्रवाई शुरू कर दी है। इस अभियान के तहत अवैध गतिविधियों पर कार्रवाई जारी रहेगी।

Leave a Comment

और पढ़ें