विद्युत लोको प्रशिक्षण केन्द्र: आधुनिक प्रशिक्षण से संरक्षा और दक्षता में सुधार

बिलासपुर। विद्युत लोको प्रशिक्षण केन्द्र, उसलापुर ने अपने प्रशिक्षण कार्यक्रमों में आधुनिक प्रौद्योगिकी और तकनीकी समाधानों को अपनाकर कर्मचारियों की दक्षता और रेल संरक्षा में महत्वपूर्ण सुधार किए हैं। इस वित्तीय वर्ष में केन्द्र ने 5742 प्रशिक्षुओं को प्रशिक्षित किया है और नए पाठ्यक्रमों तथा वेबिनार के जरिए तकनीकी और सुरक्षा के मुद्दों पर जागरूकता बढ़ाई है।
विद्युत लोको प्रशिक्षण केन्द्र ने वंदे भारत, डब्ल्यूएजी-12 और 3-फेज मेमू ट्रेनों के लिए विशेष अध्ययन सामग्री तैयार की है, जो प्रशिक्षुओं को वितरित की गई है। साथ ही, चालक पत्र नामक मासिक और त्रैमासिक प्रकाशन के माध्यम से चालक दल और पर्यवेक्षकों के ज्ञान में निरंतर वृद्धि की जा रही है। बोगी पार्क में डब्ल्यूएजी-7 और डब्ल्यूएजी-9 लोकोमोटिव के मॉडल प्रदर्शित किए गए हैं, जिससे प्रशिक्षुओं को व्यावहारिक अनुभव प्राप्त हो रहा है। स्मार्ट कक्षाओं की स्थापना की गई है और हॉस्टल में 20 नए कमरे जोड़े गए हैं, जिससे कुल क्षमता 300 तक बढ़ गई है। डब्ल्यूएजी-7 सिमुलेटर पहले से उपलब्ध है, और डब्ल्यूएजी-9 इन-मोशन सिमुलेटर जल्द ही शुरू किया जाएगा। विद्युत लोको प्रशिक्षण केन्द्र को विश्व-स्तरीय प्रशिक्षण सुविधाओं से सुसज्जित करने के लिए कार्य प्रगति पर है। महाप्रबंधक तरुण प्रकाश के कुशल नेतृत्व में इस केन्द्र का निरंतर आधुनिकीकरण और क्षमता आवर्धन किया जा रहा है। उन्होंने रेल परिचालन में संरक्षा और दक्षता बढ़ाने के लिए कर्मचारियों को आधुनिक तकनीक से प्रशिक्षित करने पर जोर दिया है। यह प्रशिक्षण केन्द्र रेल संचालन और प्रगति में महत्वपूर्ण योगदान देने के लिए प्रतिबद्ध है, और आगामी वर्षों में और भी अधिक नवाचारों की दिशा में कार्यरत है।

 

 

 

 

डाक विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों का सम्मान

बिलासपुर। बिलासपुर डाक संभाग द्वारा उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारी कर्मचारी को आज एक निजी होटल में आयोजित कार्यक्रम में सम्मानित किया गया। यह कार्यक्रम में डाक अधीक्षक  विनय प्रसाद के नेतृत्व मे यह आयोजन हुआ।भारतीय डाक विभाग आधुनिक भारत में डिजिटल सेवाओं, कोर बैंकिंग के साथ साथ अपनी विश्वसनीयता , सालों का भरोसा एवं अत्यधिक ब्याज बोनस एवं विभिन्न जनकल्याण कारी योजनाओं के क्रियान्वयन के लिए जाना जाता है।
गौरतलब है कि गत वर्ष बिलासपुर संभाग द्वारा सुकन्या समृद्धि योजना, पीपीएफ, सेविंग, वरिष्ठ नागरिक योजना एवं डाक जीवन बीमा जैसी निवेश एवं बीमा की महत्तवपूर्ण योजनाओं में अपना सर्वश्रेष्ठ देने वाले अधिकारी एवं कर्मचारी को मुख्य अतिथि निदेशक डाक सेवाएं छत्तीसगढ़ परिमंडल श्री दिनेश मिस्त्री द्वारा पुरस्कार दिया गया। सम्मान के क्रम में दीपक राही पोस्ट मास्टर प्रधान डाकघर बिलासपुर, पोस्टमास्टर प्रधान डाकघर, पोस्ट मास्टर जांजगीर प्रधान डाकघर कोरबा एवं कुशल नेतृत्व, मार्गदर्शन एवं योजनाओं के क्रियान्वयन में श्री गणेश राम देवांगन सहायक अधीक्षक संभागीय कार्यालय बिलासपुर, उपसभागीय निरीक्षक बृजनंदन सेन,अनिल जगत, निखिल गोपाल, पंकज मिश्रा, अनूप गुप्ता, अनिल जगत, पारुल श्रीवास्तव, रवि साहू जी को अवॉर्ड प्रदान कर सम्मानित किया गया।
इसी कड़ी में दूरस्थ दुर्गम ग्रामीण, एवं सुदूर आदिवासी क्षेत्रों कठिनाइयों का सामना करते हुए ग्रामीण क्षेत्रों के ग्रामीण डाक सेवक एवं शाखा डाकपाल अपने जान की बाजी लगाकर अनवरत शासकीय योजनाओं का लाभ प्रत्येक नागरिक तक पहुंचाते है। इसी क्रम में प्रभात दुबे ग्राम चूकतीपानी पेंड्रारोड, एवं अन्य स्थानों के कर्मचारियों को अवॉर्ड प्रदान किया गया। साथ ही ग्रामीण डाक जीवन बीमा के क्षेत्र में सत्यंत कुमार, अमरनाथ, गेंदलाल, भुवन, लक्ष्मेंद्र, फिजा एवं आस्था को सम्मान मिला ।डाक जीवन बीमा में के पी देवांगन, किरण यादव एवं डायरेक्ट एजेंट केटेगरी में आशीष कौशिक को सम्मान मिला, मेलओवरसियर भी सम्मानित किए गए। समस्त योजनाओं के क्रियान्वयन में विशिष्ट योगदान हेतु जनसंपर्क निरीक्षक सुनीता द्विवेदी को अवॉर्ड से नवाजा गया। उक्त विशेष कार्यक्रम के आयोजन का संचालन गौरव मिश्रा एवं शशि के द्वारा किया गया। आभार प्रदर्शन श्री गणेश राम देवांगन सहायक अधीक्षक संभागीय कार्यालय के द्वारा किया गया,कार्यक्रम में भारी संख्या में पूरे संभाग से समस्त उपसंभागीय निरीक्षक, डाकपाल, सीनियर मैनेजर इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक,उप डाकपाल एवं ग्रामीण डाक सेवक, शाखा डाकपाल सम्माननीय मीडिया कर्मियों की उपस्थिति रही।

अवैध धान के विरुद्ध फिर कार्रवाई

बिलासपुर। अवैध धान संग्रहण और परिवहन के विरुद्ध रविवार को भी कार्रवाई जारी रही। कलेक्टर अवनीश शरण के निर्देश पर संयुक्त टीमों ने आज भौतिक सत्यापन के लिए निरीक्षण किया। दो ठिकानों में गड़बडिय़ां पाई गई। जिला खाद्य अधिकारी अनुराग भदौरिया ने बताया कि उप तहसील गनियारी के ग्राम मुंडा में 150 बोरी धान अवैध रूप से ग्राम के निवासी श्याम बिहारी पाटले के घर पर वाहन से अनलोड किया जा रहा था। जाँच के दौरान नायब तहसीलदार द्वारा मौके पर उक्त धान के संबंध में जानकारी मांगी गई,किन्तु मौके पर उपस्थित कृषक द्वारा कोई भी वैध दस्तावेज प्रस्तुत नहीं किया जा सका। इसलिए 150 कट्टी धान को मण्डी अधिनियम के तहत जब्त किया गया। अनुविभागीय अधिकारी (रा0) तखतपुर के मार्गदर्शन में नायब तहसीलदार, राजस्व निरीक्षक एवं ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी के संयुक्त दल द्वारा धान उपार्जन केन्द्र विजयपुर विकासखंड तखतपुर में उपस्थित होकर रकबा सत्यापन का कार्य किया गया। जाँच के दौरान कृषक जनकसिंह द्वारा 776 क्विंटल धान के लिये टोकन कटाया गया था, किन्तु मौके पर रकबा सत्यापन में 105 क्विंटल धान (5 एकड़ का) कम पाया गया, जिसका रकबा समर्पण कराया गया। कलेक्टर के निर्देश पर सभी एसडीएम ने धान खरीदी से जुड़े फील्ड स्तर के अधिकारी कर्मचारियों की बैठक ली और कड़े निर्देश दिए। निर्देश दिया गया कि जारी टोकन का शत प्रतिशत भौतिक सत्यापन किया जाए। देखा जाए कि टोकन में उल्लिखित मात्रा के अनुरूप धान की उपलब्धता है कि नहीं। नहीं हो तो उनका रकबा समर्पण कराया जाए।

भा.ज.पा. की संभागीय बैठक: स्थानीय चुनावों पर होगी चर्चा

बिलासपुर। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव और नगरीय निकाय चुनाव को लेकर एक बार फिर भारतीय जनता पार्टी संभाग स्तरीय बैठक करने जा रही है बैठक दिनांक 20..01.25 दिन सोमवार को लखीराम आडिटोरियम में सुबह 10.00 बजे रखी गई है जिसमें क्षेत्रीय संगठन मंत्री अजय जामवाल और प्रदेश संगठन मंत्री पवन साय पार्टी पदाधिकारियों का मार्ग दर्शन करेंगे जिसमें जिले के मंत्री विधायक जिलाध्यक्ष सहित संभाग भर से वरिष्ठ भाजपा पदाधिकारी शामिल होंगे उक्त जानकारी देते हुए बिलासपुर शहर जिलाध्यक्ष दीपक सिंह ने बताया कि नगरीय निकाय चुनाव और त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर पार्टी कोई कसर छोड़ना नहीं चाहती यही वजह है कि पार्टी के भीतर अलग अलग स्तर पर बैठकों का दौर चल रही है कल की बैठक में पूरे संभाग के विशेष श्रेणी पदाधिकारि को आमंत्रित किया गया है जो स्थानीय चुनाव के निमित्त आवश्यक मार्गदर्शन प्राप्त करेंगे ।

बेलतरा में भाजपा कार्यकर्ता सम्मेलन: प्रदेश अध्यक्ष किरणदेव सिंह ने भरी चुनावी हुंकार

  • प्रदेश अध्यक्ष किरणदेव सिंह पहुंचे बेलतरा के सेवा सदन

  • बेलतरा के कार्यकर्ता सम्मेलन को प्रदेश अध्यक्ष किरणदेव ने किया संबोधन

आज भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष किरणदेव सिंह ने बेलतरा में कार्यकर्ताओं को संबोधित किया प्रदेश अध्यक्ष निर्वाचित होने के बाद पहली बार बिलासपुर आए किरणदेव ने त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव और नगरीय निकाय चुनाव की तैयारी को लेकर कार्यकर्ताओं को रिचार्ज को रिचार्ज किया बेलतरा विधायक की अगुवाई में हुए इस कार्यक्रम में मण्डल से लेकर बूथ स्तर के प्रमुख कार्यकताओं सहित भाजपा की महिला मोर्चा की नेत्रियों ने भी अच्छी खासी संख्या में कार्यक्रम में शिरकत कर चुनावी टिप्स लिये बेलतरा विधायक कार्यालय सेवा सदन में हफ्ते भर के अंतराल में दो बड़े प्रोटोकॉल का आगमन हो गया कुछ दिन पहले ही मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने फीता काट कर बेलतरा विधायक कार्यालय सेवा सदन को बेलतरा वासियों को समर्पित किया था जिसमें बड़ी संख्या में नेताओं और कार्यकर्ताओं का जमावड़ा हुआ था आज भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष के निर्वाचन के बाद नगर आगमन पर विधानसभा क्षेत्र बेलतरा के कार्यकर्ताओं से स्थानीय चुनाव मद्देनजर रुबरु हुए  युवा स्वागत के लिए नूतन चौक में मोर्चा सम्हाले हुए युवामोर्चा के कार्यकर्ताओं फटाखों की लड़ियों जला कर फूल मालाओं की वर्षा से नवनिर्वाचित अध्यक्ष का स्वागत किया छत्तीसगढ़ की पारंपरिक लोक नर्तक दल ने रास्ते में अगुवानी की ओर  प्रदेश अध्यक्ष के मंच आसीन होते ही सभी ने गगनभेदी नारे लगा कर वातावरण को और भी ऊर्जा से भर दिया

कार्यकर्ताओं ने परिश्रम की पराकाष्ठा पार कर पार्टी का परचम लहराया-किरणदेव सिंह

प्रदेश अध्यक्ष किरणदेव सिंह ने कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि हमारे कार्यकर्ताओं ने विधानसभा चुनाव लोकसभा के चुनाव और संगठन महापर्व में बूथ कमेटियों के गठन से लेकर मण्डल अध्यक्षों के निर्वाचन तक परिश्रम के पराकाष्ठा के स्तर को पार कर पार्टी का परचम लहराया है इसके लिए मैं आप सभी का अभिनंदन करता हूं अब कुछ दिनों के भीतर ही स्थानीय निकाय और पंचायत के चुनाव होंगे जो आपका चुनाव है विधानसभा और लोकसभा चुनाव में हमे जनता का भरपूर आशीर्वाद मिला अब समय आ गया है कि पांच से पार्लियामेंट तक भारतीय जनता पार्टी का ध्वज लहराए केन्द्र सरकार की गरीब कल्याण की जो योजना है गरीब किसान सभी जाती संप्रदाय को लेकर पक्षपात रहित उनकी योजना है ठीक इसी तरह विष्णुदेव साय की सुशासन की योजना जिसमे महतारी वंदन 3100 रुपए में धान खरीदी जैसी अनेकों योजना जिसका लाभ हर व्यक्ति हर घर को मिल रहा है और इसकी परिणीति स्वरूप हम बड़े ही आत्मविश्वास के साथ जनता के सम्मुख जा सकते हैं जिस पार्टी के नाम से हमें जाना जाता है पार्टी के सकारात्मक क्रिया कलापों की वजह से समाज में जो हमारी प्रतिष्ठा बनी है जो विश्वास जगा है इस बात को ध्यान में रखते हुए आपसी सामंजस्य स्थापित कर स्थानीय सरकार का गठन करने प्रतिबद्धता के साथ कूद पड़े

कार्यकर्ताओं को पद प्रतिष्ठा मिले यही हमारी प्रतिबद्धता-धरमलाल कौशिक

बिल्हा विधायक धरमलाल कौशिक ने कहा कि जब हम लोग चुनाव लड़ें तो आप लोगों ने भरपूर मेहनत किया ठंड और गर्मी को अनदेखा कर आप लोगों ने भारतीय जनता पार्टी के पक्ष में परिणाम मूलक मतदान कराया पार्टी के प्रत्याशियों को रिकॉर्ड बहुमत से विजय दिलाया अब जो चुनाव होंगे उसमें आपके बीच से ही जनप्रतिनिधि बनेंगे हम आपको आश्वस्त करते हैं कि आपके मेहनत को प्रतिफल स्वरूप लौटने हम आपसे दुगना परिश्रम करेंगे क्योंकि हम भी चाहते हैं कि हमारे कार्यकर्ता सम्मान जनक पद प्राप्त करे हमारी मंशा है केन्द्र और राज्य सरकार की जो भी योजना का क्रियान्वयन हमारे कार्यकर्ताओं के माध्यम से हो उनका श्रेय हमारे कार्यकर्ताओं को मिले पार्टी को मिले यही हमारी प्रतिबद्धता है

कार्यक्रम में तखतपुर विधायक धर्मजीत सिंह बेलतरा विधायक सुशांत शुक्ला प्रदेश उपाध्यक्ष भूपेन्द्र सवन्नी जिला पंचायत अध्यक्ष अरुण सिंह चौहान जिला ग्रामीण अध्यक्ष मोहित जयसवाल जिला शहर अध्यक्ष दीपक सिंह  जांजगीर जिलाध्यक्ष अंबेश जांगड़े जिलाध्यक्ष तिलक साहू विजयधर दीवान उमेश गौरहाशंकर दयाल शुक्ला अवधेश अग्रवाल युवामोर्चा जिलाध्यक्ष निखिल केशवानी जिला मीडिया प्रभारी प्रणव शर्मा समदरिया मण्डल अध्यक्ष मनीदास मानिकपुरी पवन कश्यप मनीष कौशिक मोनू रत्नाकर श्रीवास ओम प्रकाश पांडे संतोष दुबे राकेश वर्मा रूपाली अनिल गुप्ता हेमंत मरकाम कमला पुरुषोत्तम पटेल यासमीन खान ए सुशीला राव शैल भोई शकुन्तला काछी ललिता मरकाम बबीता ताम्रकार नियंता भदौरिया  जनक देवांगन धनंजय त्रिपाठी राम निवास शास्त्री दारा सिंह जीतू साहू गंगा साहू योगेश दुबे किशोर मंजरे पेशी जयसवाल ॐ प्रकाश देवांगन जेठू साहू भगवती साहू शैली गोरख रमेश पटेल सलामुद्दीन संदीप शर्मा ऋषभ चतुर्वेदी राज कैवर्तिय सोनू दीवार सहित सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित थे

पुलिस मुख्यालय द्वारा छत्तीसगढ़ में टीआई के स्थानांतरण का आदेश जारी

रायपुर । पुलिस मुख्यालय, छत्तीसगढ़ ने प्रशासनिक कार्यों में सुधार के उद्देश्य से कई निरीक्षकों (टीआई) के स्थानांतरण आदेश जारी किए हैं। इस परिवर्तन के तहत विभिन्न जिलों में कार्यरत निरीक्षकों को नए स्थानों पर भेजा गया है।

जशपुर से रविशंकर तिवारी को बिलासपुर, सुकमा से संतोष सिंह को बस्तर, रायपुर से लखनलाल पटेल को सक्ती, और विशेष शाखा से आशीष तिवारी को सुकमा स्थानांतरित किया गया है। इसके अतिरिक्त, सूरजपुर से संदीप कौशिक को जशपुर, बलरामपुर-रामानुजगंज से संतलाल आयाम को जशपुर, जांजगीर-चांपा से नरेश कुमार पटेल को रायपुर, और महासमुंद से अमित शुक्ला को रायगढ़ भेजा गया है।

यह प्रशासनिक निर्णय पुलिस विभाग के कार्यक्षेत्र में सुधार और गति लाने के उद्देश्य से लिया गया है।

गांजे की डील कराना पड़ा महंगा, पुलिस कार्रवाई के दौरान छत से गिरा आरोपी

बिलासपुर।  सीपत पुलिस को सूचना मिली थी कि संदीप वर्मा नामक व्यक्ति ग्राम जांजी में गांजे की डीलिंग कर रहा है। इस सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने मौके पर दबिश दी। जब पुलिस ने वहां कार्रवाई शुरू की, तो घर के भीतर 5-6 लोग मौजूद थे, जो पुलिस को देखते ही भागने लगे।

इस दौरान संदीप वर्मा छत से उतरने का प्रयास कर रहा था, तभी उसका पैर फिसल गया और वह नीचे गिरकर घायल हो गया। मौके पर मौजूद पुलिस टीम ने तुरंत उसके परिजनों को सूचित किया और उसे अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसका इलाज चल रहा है।

प्रारंभिक जांच में संदीप वर्मा नशे में प्रतीत हो रहा था। पुलिस को यह भी पता चला कि उसके खिलाफ पहले से ही बसना थाने में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज है। फिलहाल, पुलिस इस मामले की विस्तृत जांच में जुटी हुई है।

अवैध शराब बिक्री करने वाले पर तखतपुर पुलिस का प्रहार

बिलासपुर। तखतपुर पुलिस ने अवैध शराब के कारोबार पर कार्रवाई करते हुए 105 लीटर कच्ची महुआ शराब के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान जोहन बंजारे (40 वर्ष), निवासी ग्राम बीजा थाना तखतपुर के रूप में हुई है। पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि जोहन बंजारे भारी मात्रा में शराब बेचने की फिराक में है। सूचना के आधार पर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार किया और उसके कब्जे से 105 लीटर महुआ शराब बरामद की।

जिले में नशे और अवैध कारोबार को रोकने के लिए पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह के निर्देशानुसार विशेष अभियान “प्रहार” चलाया जा रहा है। इस अभियान के तहत नशीले पदार्थों की बिक्री और परिवहन पर लगातार नजर रखी जा रही है।

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) अर्चना झा और अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) कोटा श्रीमती नूपूर उपाध्याय के मार्गदर्शन में यह कार्रवाई की गई। थाना प्रभारी देवेश सिंह राठौर के नेतृत्व में पुलिस टीम ने आरोपी के खिलाफ धारा 34(2) और 59 आबकारी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।

इस कार्रवाई में एएसआई भुनेश साहू, आरक्षक आशीष वस्त्रकार, सुनील सूर्यवंशी, राजकुमार श्याम, रामलाल सोनवानी, प्रकाश ठाकुर और महिला आरक्षक विभा सिंह ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

सरकंडा क्षेत्र में चाकू से धमकाने वाला नाबालिग गिरफ्तार

बिलासपुर। थाना सरकंडा क्षेत्र में अशांति फैलाने वाले नाबालिग को पुलिस ने घेराबंदी कर गिरफ्तार कर लिया। घटना 18 जनवरी 2025 की रात की है, जब लिंगियाडीह निवासी शत्रुहन निर्मलकर ने शिकायत दर्ज कराई कि वह अपने साथी नाथूराम राजपुर के साथ गायत्री मंदिर के पास खड़ा था। इसी दौरान एक नाबालिग ने नाथूराम को धक्का दिया। मना करने पर नाबालिग ने गाली-गलौच करते हुए चाकू दिखाकर धमकी दी और मारपीट कर फरार हो गया।

प्रार्थी की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर नाबालिग की तलाश शुरू की। पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह के निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उदयन बेहार और सीएसपी सरकंडा सिद्धार्थ बघेल के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी निलेश पांडे के नेतृत्व में टीम बनाई गई। लिंगियाडीह में घेराबंदी कर नाबालिग को पकड़ लिया गया। पूछताछ में उसने अपराध करना स्वीकार किया। पुलिस ने उसके कब्जे से चाकू बरामद कर वैधानिक कार्रवाई की है।

पत्नी की हत्या कर आत्महत्या का रूप देने वाले पति को उम्रकैद

बिलासपुर। गर्भवती पत्नी की हत्या कर उसे आत्महत्या का स्वरूप देने वाले आरोपी पति शिव प्रकाश शाह को सत्र न्यायालय ने आजीवन कारावास की सजा सुनाई है। अदालत ने धारा 302, 201 और 316 के तहत सजा सुनाते हुए उसे क्रमशः आजीवन कारावास, 5 वर्ष का सश्रम कारावास और 10 वर्ष का सश्रम कारावास तथा प्रत्येक धारा के अंतर्गत 1000 रुपए का जुर्माना भी लगाया।

यह घटना 17 अप्रैल 2022 की है, जब शिव प्रकाश शाह ने अपनी गर्भवती पत्नी के चरित्र पर शक करते हुए चाकू से वार कर उसकी हत्या कर दी। उसने इसे आत्महत्या का रूप देने के लिए अस्पताल में डॉक्टरों और पुलिस को झूठी कहानी बताई। आरोपी ने कहा कि उसकी पत्नी ने झगड़े के दौरान आवेश में आकर खुद को चाकू मार लिया। हालांकि, पोस्टमार्टम रिपोर्ट और डॉक्टर की क्वेरी रिपोर्ट ने इस दावे को खारिज कर दिया। डॉक्टरों ने मृतका के शरीर पर कुल 14 चोटों के निशान पाए, जिनमें से कुछ इतने गहरे थे कि मृतका स्वयं उन्हें नहीं पहुंचा सकती थी।

पुलिस ने इसे हत्या मानते हुए जांच की और आरोपी को हिरासत में लिया। पूछताछ में शिव प्रकाश शाह ने स्वीकार किया कि उसने अपनी पत्नी के चरित्र पर शक के कारण उसकी हत्या की थी। घटना के दौरान मृतका के पास केवल आरोपी और उसके बच्चे मौजूद थे। पड़ोसियों को सूचित किए बिना आरोपी ने पत्नी को अस्पताल पहुंचाया और आत्महत्या की कहानी गढ़ी। अदालत ने पुलिस की लास्ट सीन थ्योरी और डॉक्टर की रिपोर्ट को दोष सिद्धि का आधार मानते हुए आरोपी को सजा सुनाई।

अदालत ने माना कि पत्नी के गर्भ में पल रहे शिशु की हत्या भी गंभीर अपराध है। मामले की विवेचना तत्कालीन चौकी प्रभारी कृष्णा साहू ने की, जो वर्तमान में सरकंडा थाना में पदस्थ हैं। प्रकरण में लोक अभियोजक राजेंद्र साहू ने पैरवी की। यह मामला घरेलू हिंसा और शक के कारण परिवार पर पड़ने वाले घातक प्रभावों को उजागर करता है। न्यायालय ने सख्त सजा देकर समाज को संदेश दिया है कि ऐसे अपराध बर्दाश्त नहीं किए जाएंगे।