रेलवे स्टेशन पर टिकट बुकिंग व्यवस्था में बदलाव, 31 जनवरी से लागू होंगे नए नियम

बिलासपुर । अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत बिलासपुर स्टेशन को 392 करोड़ रुपए की लागत से विकसित किया जा रहा है | स्टेशन के पुनर्विकास कार्य को तेज़ी से आगे बढ़ाया जा रहा है। इस पुनर्विकास कार्य के दौरान यात्रियों की सुविधा को विशेष प्राथमिकता दी जा रही है। रेलवे प्रशासन यात्रियों को असुविधा से बचाने हेतु सभी आवश्यक कदम उठा रहा है।
रेल प्रशासन रेलवे यात्रियों को विश्वस्तरीय सुविधाएं प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है। हालांकि स्टेशन के पुनर्विकास कार्य के चलते कुछ मौजूदा यात्री सुविधाएं अस्थायी रूप से प्रभावित हो रही है, रेलवे यात्रियों को असुविधा से बचाने के लिए हर संभव प्रयास कर रहा है।

बिलासपुर स्टेशन में यात्रियों की सुविधा के लिए किए गए हैं मुख्य बदलाव

1, नये स्टेशन भवन के निर्माण कार्य हेतु गेट नं 03 को अस्थायी रूप से बंद किया गया है |
2, यात्रियों को बेहतर सुविधाएँ प्रदान करने के उद्देश्य से कल दिनांक 31 जनवरी 2025 से आरक्षण केंद्र (पीआरएस) को अस्थायी रूप से स्काउट गाइड विंग (टीटीई विश्राम गृह के पीछे) में स्थानांतरित किया गया है |
लिंक (https://maps.app.goo.gl/KWE5MZsLAJhmv2aZ9)
3, कल दिनांक 31 जनवरी 2025 से गेट संख्या 03 पर स्थित अनारक्षित टिकट बुकिंग घर को गेट संख्या 01 में स्थित आरक्षण केंद्र में समायोजित किया गया है।
4, यात्रियों के आवागमन हेतु गेट नं 01 व 02 पूरी तरह से खुला है, साथ ही यहाँ पर ड्रॉप एंड गो की सुविधा भी उपलब्ध कराई गई है |
उपरोक्त बदलाव के अनुसार कल दिनांक 31 जनवरी 2025 से अनारक्षित टिकट, गेट नं 03 के बजाय गेट नं 01 के पास स्थित आरक्षण केंद्र से प्राप्त होगी | इसी प्रकार आरक्षण केंद्र की सुविधा स्काउट गाइड विंग (टीटीई विश्राम गृह के बगल) के पास बनाए गए नये आरक्षण केंद्र से मिलेगी |

नये आरक्षण केंद्र का लोकेशन व लिंक – साईं मंदिर स्टेशन रोड में टीटीई विश्राम गृह के बगल में स्थित है | https://maps.app.goo.gl/KWE5MZsLAJhmv2aZ9

यात्रियों से आग्रह

उपरोक्त बदलाव यात्रियों की बेहतर टिकटिंग सुविधा के लिए किया गया है | रेलवे प्रशासन यात्रियों से अपील करता है कि वे यात्रा समय को ध्यान में रखते हुए स्टेशन पर पर्याप्त समय पहले पहुंचें, साथ ही यातायात निर्देशों का पालन करें तथा निर्माण कार्य की पूर्णता तक रेलवे प्रशासन का सहयोग करें |

नगरीय निकाय और पंचायत चुनाव की तैयारियों की कलेक्टर ने की समीक्षा

गौरेला पेंड्रा मरवाही । कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी लीना कमलेश मंडावी ने नगरीय निकायों और त्रिस्तरीय पंचायतों के आम निर्वाचन की तैयारियों की समीक्षा की। कलेक्टर ने अरपा सभा कक्ष में सभी रिटर्निंग ऑफिसरों, सहायक रिटर्निंग ऑफिसरों, जनपद पंचायतो के मुख्य कार्यपालन अधिकारियां, नगरीय निकायों के मुख्य नगर पालिका अधिकारियों और नोडल अधिकारी की बैठक लेकर अब तक की गई तैयारियों तथा आगे की जाने वाली तैयारियों की निकाय एवं जनपदवार समीक्षा की। उन्होंने कहा कि नगरीय निकायों का चुनाव ईव्हीएम के माध्यम से होगा। इसकी जानकारी के लिए सभी वार्डों में ईव्हीएम का डेमोट्रेशन कर मतदाता जागरूकता लाने कहा। उन्होंने ईव्हीएम का कमिशनिंग एवं रिजर्व ईव्हीएम की व्यवस्था के बारे में आवश्यक निर्देश दिए।
कलेक्टर ने निकायों एवं त्रिस्तरीय पंचायतों के चुनाव के लिए सभी मतदान केन्द्रों में मूलभूत सुविधाएं सुनिश्चित करने, दल क्रमांक के साथ मतदान दलों का अंतिम रूप से गठन करने और मतदान दलों के लिए मतदान तथा मतगणना के लिए प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित करने के निर्देश दिए। उन्होंने नाम निर्देशन केन्द्रों में नामांकन फार्मों की पर्याप्त उपलब्धता, मतपत्रों का मुद्रण, मतदान सामग्रियों की पूर्ति एवं वितरण सहित सभी आवश्यक तैयारियां निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार समय पर पूर्ण करने के निर्देश संबंधित नोडल अधिकारियों को दिए। बैठक में अपर कलेक्टर नम्रता आनंद डोंगरे, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत सुरेन्द्र प्रसाद वैद्य, संयुक्त कलेक्टर दिलेराम डाहिरे, उप जिला निर्वाचन अधिकारी सुश्री ऋचा चन्द्राकर, एसडीएम पेण्ड्रारोड अमित बेक एवं मरवाही प्रफुल्ल रजक, सभी रिटर्निंग ऑफिसर, सहायक रिटर्निंग ऑफिसर, जनपद पंचायतो के मुख्य कार्यपालन अधिकारी, नगरीय निकायों के मुख्य नगर पालिका अधिकारी और नोडल अधिकारी उपस्थित थे।
उल्लेखनीय है कि नगरपालिका परिषद गौरेला, नगरपालिका परिषद पेण्ड्रा एवं नगर पंचायत मरवाही के 3 अध्यक्ष पदों तथा 45 पार्षदों के चुनाव के लिए 11 फरवरी को मतदान और 15 फरवरी को मतगणना एवं परिणामों की घोषणा होगी। नगरपालिका परिषद गौरेला में 21, नगरपालिका परिषद पेण्ड्रा में 16 और नगर पंचायत मरवाही में 15 मतदान केन्द्र बनाए गए हैं। जिले में 10 जिला पंचायत सदस्यों, 48 जनपद पंचायत सदस्यों, 163 सरपंचों तथा 2410 पंचों के चुनाव के लिए गौरेला जनपद में 17 फरवरी, पेण्ड्रा जनपद में 20 फरवरी और मरवाही जनपद में 23 फरवरी को मतदान तथा उसी दिन मतों की गणना की जाएगी। गौरेला जनपद में 174, पेण्ड्रा जनपद में 120 और मरवाही जनपद में 163 मतदान केन्द्र बनाए गए हैं।

जिला पंचायत चुनाव 2025: चौथे दिन 25 प्रत्याशियों ने दाखिल किया नामांकन

बिलासपुर।  त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के तहत आज नामांकन के चौथे दिन जिला पंचायत सदस्य के 25 प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल किया। इनमें निर्वाचन क्षेत्र कमांक 06 तखतपुर से स्वाति राहुल शुक्ला, निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 07 तखतपुर से होरी लाल माथुर ग्राम पचबहरा, क्षेत्र क्रमांक 08 तखतपुर से दिलीप अग्रवाल ग्राम निरतू, रामेश्वर निर्मलकर ग्राम लोखंडी, रवि कुमार साहू ग्राम पाली, निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 10 मस्तूरी से दिकपाल सिंह ग्राम जूहुली, हेमंत यादव ग्राम जांजी, नूरी दिलेन्द्र कौशिल ग्राम सीपत, राजेन्द्र धीवर ग्राम सीपत, निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 11 मस्तूरी से अरूना चन्द्रप्रकाश सूर्या ग्राम महमंद, दुरपति अशोक सूर्यवशी ग्राम जांजी, सुलोचना लक्ष्मी नारायण वर्मा ग्राम पंधी, निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 12 मस्तूरी से दामोदर कांत ग्राम मस्तूरी, टीआर जोशी ग्राम रिसदा, जुगल किशोर ग्राम पचपेड़ी, मनोहर कुर्रे ग्राम मस्तूरी, पृथ्वी पाल ग्राम मुड़पार, निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 13 मस्तूरी से सरोजनी भारद्वाज ग्राम धु्रवाकारी, निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 14 मस्तूरी से नंदिता कैवर्त ग्राम बसंतपुर, राधा खिलावन पटेल ग्राम सोनसरी, सीमा रवि श्रीवास ग्राम लोहर्सी, सोनल मयंक साहू ग्राम लोहर्सी, निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 15 कोटा से भोलाराम बैगा ग्राम पंचायत करहीकछार,  ललिता बाई पैकरा ग्राम खैरझिटी, निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 16 कोटा से श्रीमती गीता बाई सलाम ग्राम भैंसाझार ने आज नामांकन दाखिल किया। नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि 3 फरवरी है।

मतदान दलों के प्रशिक्षण का निरीक्षण, कलेक्टर ने ईवीएम और प्रक्रियाओं पर दिया जोर

बिलासपुर । नगरीय निकाय चुनाव के लिए चल रहे मतदान कर्मियों के प्रशिक्षण का कलेक्टर अवनीश शरण ने जायजा लिया। प्रथम चरण के पहले दिन का प्रशिक्षण आज एक साथ लाल बहादुर शास्त्री स्कूल और शासकीय मल्टीपर्पज स्कूल में संपन्न हुआ। प्रशिक्षण में लगभग 2 हजार मतदान अधिकारी एवं कर्मी शामिल हुए। कलेक्टर ने दोनों स्कूल का दौरा कर प्रशिक्षण कार्य का निरीक्षण किया। उन्होंने कर्मियों को बारीकी से मास्टर ट्रेनरों द्वारा दिये जा रहे प्रशिक्षण पर ध्यान देने के निर्देश दिए। ईव्हीएम मशीनों के हैण्ड्स ऑन प्रशिक्षण पर ज्यादा जोर दिया। उन्होंने स्थानीय चुनाव और अन्य चुनावों में अंतर को समझाते हुए ध्यान रखने योग्य प्रमुख बिन्दुओं को रेखांकित किया। प्रशिक्षण में ईव्हीएम के साथ एमपी एवं गोदरेज टाईप मतपेटियों के बारे में भी बताया गया।
कलेक्टर ने कहा कि इस बार अच्छे मौसम में चुनाव हो रहे हैं। मतदान के दौरान न तो अधिक गरमी रहेगी और न ही ज्यादा ठण्ड। नगरीय निकाय एवं पंचायत चुनाव मिलाकर लगातार चार चक्र में चुनाव होंगे। प्रयास यह किया जा रहा है कि एक मतदान दल को दोबारा ड्यूटी ना लगे। यदि जरूरत पड़ भी गई तो उन्हें विश्राम का अंतराल देकर लगाया जायेगा। मतदान अधिकारियों के ठहरने और खाने पीने का इस बार बेहतर इंतजाम किया जा रहा है। कलेक्टर ने विशेषकर पंचायत चुनाव को लेकर कहा कि मतदान के उपरांत स्थल पर ही मतगणना किया जाना है। ग्रामीण क्षेत्र में एक मतदाता को 4 वोट डालने होंगे। पंच, सरपंच, जनपद सदस्य एवं जिला पंचायत सदस्य के। सभी का मतपत्र अलग-अलग रंगों का होगा। बड़ी सावधानी से एवं राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशों के अनुरूप पारदर्शिता पूर्वक काम करें। किसी को न लगे कि उसके साथ अन्याय किया जा रहा है। मतदान के तत्काल बाद मतगणना का काम शुरू कर दें। भोजन अथवा विश्राम के नाम पर समय जाया न करें। रात में अंधेरा होने पर कई प्रकार की दिक्कते हो सकती हैं। उप जिला निर्वाचन अधिकारी एवं एडीएम श्री शिवकुमार बनर्जी भी इस अवसर पर साथ थे।

शहीद दिवस पर अमर शहीदों को नमन, कलेक्ट्रेट व पुलिस विभाग में रखा गया दो मिनट का मौन

गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के निर्वाण दिवस 30 जनवरी को शहीद दिवस के रूप में मनाया जाता है। शहीद दिवस पर भारत के स्वतंत्रता संग्राम में अपने प्राणों की आहुति देने वाले शहीदों की स्मृति में आज कलेक्ट्रेट, पुलिस अधीक्षक सहित विभिन्न कार्यालयों में दो मिनट का मौन रखा गया।

पंचायत चुनाव: कलेक्टर ने नाम निर्देशन केन्द्रों का किया निरीक्षण, आवश्यक व्यवस्थाओं के दिए निर्देश

गौरेला पेंड्रा मरवाही । कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी लीना कमलेश मंडावी ने त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए चल रहे नाम निर्देशन पत्र प्राप्ति केन्द्रों का निरीक्षण किया। उन्होंने जनपद पंचायत मरवाही क्षेत्र के जनपद सदस्यों के लिए बनाए गए नाम निर्देशन प्राप्ति केन्द्र न्यायालय तहसीलदार कक्ष, तहसील कार्यालय मरवाही का निरीक्षण किया और रिटर्निंग ऑफिसर श्रीमती प्रीति शर्मा एवं सहायक रिटर्निंग ऑफिसर विनय कुमार जायसवाल व अमरदीप अंचल से नाम निर्देशन की जानकारी ली तथा संधारित पंजियों का अवलोकन किया।
कलेक्टर ने सरपंच एवं पंच के लिए नाम निर्देशन पत्र प्राप्ति कलस्टर पंचायत धनपुर, निमधा, सिवनी, बंशीताल एवं भर्रीडांड़ का भी अवलोकन किया और नाम निर्देशन की स्थिति का जायजा लिया। उन्होंने कलस्टर पंचायतों में अभ्यर्थिता द्वारा अब तक नाम निर्देशन पत्र प्राप्त करने एवं जमा करने की संख्यात्मक जानकारी ली। उन्होंने कलस्टर पंचायत में शामिल पंचायतों की संख्या के अनुसार पर्याप्त मात्रा में नामांकन फार्म एवं रसीद बुक रखने पंचायत सचिवों को निर्देश देते हुए कहा कि नामांकन फार्म को लेकर किसी तरह की दिक्कत होने पर रिटर्निंग ऑफिसर से चर्चा कर लेंगे। उन्होंने कहा कि नामांकन फार्म जमा करते समय अच्छी तरह से जांच कर लें कि सभी कॉलम पूर्ण रूप से भरा हो और प्रतिदिन प्राप्त होने वाले नाम निर्देशन पत्रों को रिटर्निंग ऑफिसर के पास जमा करें। निरीक्षण के दौरान उप जिला निर्वाचन अधिकारी सुश्री ऋचा चन्द्राकर भी उपस्थित थीं।

लर्निंग लाइसेंस कैंप का आयोजन 31 जनवरी को आईटीआई गौरेला में

गौरेला पेंड्रा मरवाही । सड़क सुरक्षा माह के दौरान लोगों को सुरक्षित यातायात हेतु जागरूक किया जा रहा है। इसी कड़ी में 31 जनवरी को औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (आईटीआई) गौरेला में लर्निंग लाइसेंस कैंप क़ा आयोजन किया गया है। परिवहन विभाग द्वारा सभी परिवहन सुविधा केंद्र संचालको क़ो निर्देशित किया गया है कि वे 31 जनवरी शुक्रवार क़ो सुबह 11 बजे से आईटीआई गौरैला मे लर्निंग लाइसेंस कैंप क़ा आयोजन करें। जिले के सभी परिवहन सुविधा केन्द्र संचालकों क़ो लायसेंस कैम्प में सभी आवश्यक उपकरणों के साथ उपस्थित होना सुनिश्चित करें तथा शासन द्वारा निर्धारित दर सूची क़ा बैनर लगाएं। लर्निंग लाइसेंस शिविर मे छात्र-छात्राओं सहित कोई भी आम जन जिनकी उम्र 18 वर्ष से अधिक हो अपना लर्निंग लाइसेंस बनवा सकते है। लायसेंस के लिए जन्म प्रमाण के रूप मे मार्कशीट या पैन कार्ड तथा पते के प्रमाण के रूप मे आधार कार्ड या किरायानामा के साथ एक रंगीन फोटो लाना अनिवार्य है। लर्निंग लाइसेंस हेतु मोटर साईकल के लिए 206 रुपये एवं मोटर साईकल एवं कार के लिए 356 रुपये शुल्क निर्धारित है। इसके आलावा परिवहन सुविधा केंद्र क़ो 100 रुपये क़ा अतिरिक्त रूप से सुविधा शुल्क देना होगा।

यातायात नियमों के पालन और सड़क सुरक्षा उपायों के लिए जागरूकता अभियान

गौरेला पेंड्रा मरवाही । राज्य शासन के निर्देशानुसार सम्पूर्ण छत्तीसगढ़ सहित जीपीएम जिले मे भी सड़क सुरक्षा माह मनाया जा रहा है। इस दौरान कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक के मार्गदर्शन में यातायात नियमों क़ा पालन करने और सड़क सुरक्षा सम्बन्धी उपाय करने के लिए लोगों को प्रेरित किया जा रहा है। साथ ही नियमों का उल्लंघन करते पाए जाने पर कार्रवाई भी की जा रही है। परिवहन एवं यातायात विभाग द्वारा सड़क सुरक्षा के तहत संजय चौक गौरैला में यातायात जागरूकता कर्यक्रम चलाया गया और वाहन चालकों को यातायात नियमों की जानकारी दी गई। साथ ही कुछ लोगों के पास चालक लाइसेंस नहीं होने पर संजय चौक स्थित परिवहन सुविधा केंद्र से लर्निंग लाइसेंस भी बनवाया गया। परिवहन एवं यातायात अधिकारियों द्वारा स्टेशन परिसर गौरैला मे प्राइवेट गाड़ियों क़ो टेक्सी के रूप मे संचालित किये जाने पर संबंधित चालक को नोटिस जारी कर निर्देशित किया गया कि वे वाहनों पर परमिट प्राप्त करने के उपरांत व्यावसायिक रूप से वाहनों क़ा संचालन करें अन्यथा नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने सभी चालकों क़ो यातायात नियमों क़ा पालन करने, सड़क सुरक्षा सम्बन्धी कारगर उपायों क़ा अनुपालन करने तथा क़ानून व्यवस्था बनाये रखने के लिए सहयोग करने हेतु प्रेरित भी किया।

रामावैली कॉलोनी में मेंटेनेंस शुल्क व विवादों पर सहकारी समिति का जवाब, कलेक्टर से मदद की अपील

  • मेंटेनेंस चार्ज भी नहीं देते हैं और कॉलोनी को विवादित बनाकर रख दिया है एनजीओ ने

  • रामावैली आवासीय सहकारी समिति के पदाधिकारियों ने की पत्रकारों से चर्चा

बिलासपुर। रामावैली रेजिडेंशियल वेलफेयर सोसाइटी द्वारा एक दिन पूर्व प्रेस क्लब में पहुंचकर समिति और कॉलोनाइजर पर लगाए गए आरोपों को रामावैली आवासीय सहकारी समिति मर्यादित के पदाधिकारियों ने निराधार बताया है। गुरुवार को बिलासपुर प्रेस क्लब में पहुंचे समिति के अध्यक्ष,नवीन राव,उपाध्यक्ष अनीता सतीश टहिलयानी,सचिव आशीष सिंह कोषाध्यक्ष योगेश गुप्ता सहित संचालकमंडल के सदस्यों ने पी.वी.आर नायडु और उनके सहयोगियों पर जमकर भड़ास निकाली। उन्होंने कहा कि कालोनी वासियों की बिना जानकारी के एन.जी.ओ. (आर.डब्लू.एस) का पंजीयन सहायक फर्म्स और संस्था कार्यालय से करा लिया गया था। जिसकी जानकारी कालोनी निवासी को बाद में प्राप्त हुई थी। इस जानकारी के बाद किस तरह की समिति कालोनी में बनाई जाये ताकि वह इतनी बड़ी कालोनी को मेंनटेंन करने के लिये उपयोगी सिद्ध हो, इसके लिये कालोनी निवासी को तदर्थ समिति के द्वारा दोनो विकल्प ( आवासीय सहकारी समिति अथवा वेलफेयर सोसायटी) जैसा भी कालोनी निवासी चाहते हैं इस संबंध में दिनाँक 19.12.2022 को पत्र भेजा गया उन भेजे गये पत्रो की वापसी के पश्चात दिनाँक 03.01.2023 को सभी की उपस्थिति में गणना कराई गई कुल लगभग 300 पत्र भेजे गये थे जिसमें से 227 पत्र तदर्थ समिति को प्राप्त हुये गणना होने पर आवासीय सहकारी समिति को 173 पत्र प्राप्त हुये एवं 52 पत्र वेलफेयर सोसायटी को प्राप्त हुये यह स्पष्ट हो गया कि रामा वैली कालोनी में सहकरी समिति का गठन किया जाये। यह एन.जी.ओ. (आर.डब्लू. एस) लगातार अपने
उद्देश्यों के खिलाफ कार्य करते आ रही हैं और कालोनी वासियों को भ्रमित करते आ रही हैं। जिसकी वजह से कालोनी में मेंटनेंस कार्य चलाने के लिये आर्थिक समस्या बनी रहती हैं। जिसकी शिकायत तदर्थ समिति के द्वारा दिनाँक 09.05.2023 एवं 16.05.2023 को सहायक पंजीयक फर्म्स एवं संस्थाएं बिलासपुर को की गई जिसके जवाब में सहायक पंजीयक के द्वारा दिनॉक 07.06.2023 को नोटिस दिया गया जिसमें उन्हें कालोनी के मेंटनेंस कार्य में दखल नही देने को कहा गया था।मगर बेवजह समिति और कॉलोनाइजर को बदनाम करने अनावश्यक लिखा पढ़ी की जा रही है।

समिति ने कलेक्टर से लगाई मदद की गुहार,एनजीओ को निरस्त करने की मांग

समिति के सभी पदाधिकारियों ने कलेक्टर से मदद की गुहार लगाते हुए कहा कि उनकी कालोनी में प्रति माह लगभग 3,75,000 रू का वेतन एवं 2,25,0000 रू. का बिजली बिल एवं चिल्हर खर्च के लिये लगभग 50,000 रू. लगता हैं इस तरह लगभग प्रति माह 6,50,000 रू. खर्च प्रति माह कालोनी निवासियों पर हैं। वर्तमान में लगभग 90 प्रतिशत लोग अपना मेंटनेस चार्ज समय पर देते हैं। नगर पंचायत बोदरी के द्वारा हमें कोई भी सुविधा प्राप्त नही हैं। हम सभी समिति के संचालक पूरी ईमानदारी से कालोनी की सेवा करते हैं किन्तु यह एन.जी.ओ. (आर.डब्लू.एस) हर कार्य में हमें बाधा पहुंचाती हैं। और आर्थिक परेशानी बनी रहती हैं। नगर पंचायत बोदरी के द्वारा इस सोसायटी को यह बताया गया हैं कि बिल्डर ने कालोनी हेंड ओवर नही किया हैं जबकि हमारे पास कार्य पूर्णताः प्रमाण पत्र उपलब्ध हैं। हमारी समिति आपसे अनुरोध करती हैं कि आपके द्वारा इस संबंध में अधिकारी नियुक्त किये जाए सारी स्थिति को स्पष्ट होना जरूरी हैं। बिना मेंटनेंस शुल्क लिये किस तरह कालोनी को चलाया जा सकता हैं। यह लोग जो हमें परेशान और हैरान कर रहें हैं जो अपना मेंटनेंस चार्ज नही दे रहें हैं और कालोनी के निवासियों को भी बोलते हैं कि मेंटनेंस शुल्क ना दे,इन्हे कई बार समझाने की कोशिश की गई। जिसकी वजह से कालोनी में आर्थिक परेशानी आ रही हैं। इन लोगो को हमारी समिति के द्वारा मेंटनेस शुल्क जमा करने के लिये अलग अलग 3 नोटिस दे दिए गये हैं। इसके पश्चात इनके घरों से कचरा उठाना बंद कर दिया गया हैं। हमारी समिति को जब दिनाँक 15.07.2024 को चार्ज प्राप्त हुआ तो हमने देखा जो लोग शुल्क जमा नही कर रहे हैं उनकी संख्या लगभग 75 लोगो की हैं। 6 माह के अथक प्रयासों से लगभग 45 लोगो से मेंटनेंस शुल्क प्राप्त कर लिया गया हैं अब वर्तमान में लगभग 30 लोग बाकी हैं। हमारी समिति के द्वारा कई बार इन से आग्रह कर चुके हैं अंतिम नोटिस में हम ने इनकी बची हुई सभी सुविधा को समाप्त करने के लिए सूचित कर चुके हैं लेकिन ये लोग किसी बात को नही सुनते और लड़ाई झगड़ा करने को तैयार रहते हैं। हमारी कालोनी बिलासपुर की बेहतर सर्व सुविधायुक्त कालोनी हैं जिसका समस्त खर्च स्वयं कालोनी निवासी उठाते हैं। यह एन.जी.ओ. इस कालोनी को बर्बाद करना चाहता हैं। बिना मेंटेनेंस चार्ज लिए किस तरह कालोनी चल सकती हैं, कृपया हमें मार्गदर्शन दे। कालोनी में कभी भी अप्रिय स्थिति आ सकती हैं जिससे हम बचना चाहते हैं। बिना आपके शासन के सहयोग के यह कार्य संभव नहीं हैं। कृपया इस संबंध में कोई एक अधिकारी नियुक्त करें,जो कि सभी बातों को जान कर सच्चाई तक जा सकें और कालोनी बर्बाद होने से बच जाए। श्री पी.वी.आर. नायडु एवं उनके मित्र अपने एन.जी.ओं के उदेश्यों से भटककर कालोनी में लोगो को मेंटनेस नही देने के लिये प्रेरित करते हैं। बिना मेंटनेंस शुल्क के कालोनी का रख रखाव किया जा सकता हैं इस प्रकार लोगो को बताया जा रहा हैं। इस संबंध में नगर पालिका के द्वारा भी भ्रामक जानकारी दी गई हैं।
हम आपसे अनुरोध करतें हैं यदि इस प्रकार कोई सुविधायें हैं तो कृपया हमें निर्देशित करें एवं हम आपसे अनुरोध करते हैं कि संदर्भित कारणों की वजह से एन.जी.ओ. निरस्त करने की कृपा करें।

समिति के संचालन में किसी भी तरह का कोई गफलत नहीं, बिल्डर का नहीं है कोई हस्तक्षेप, बोदरी नगर पालिका उन्हें दे रही गलत जानकारी

रामावैली कालोनी में हम सभी लगभग 2012 से रह रहे हैं दिनाँक 01.11.2022 के पूर्व में कालोनी का मेंटनेंस कार्य मेसर्स रामावैली मेंटनेंस के द्वारा किया जाता रहा हैं यह कार्य उन्हे एग्रीमेंट के जरिये दिया गया था जिसका लेखा जोखा प्रति वर्ष हम सभी रामावैली के निवासियों को सन् 2015 से प्राप्त होता आ रहा हैं हमारे द्वारा दी जा रही मेंटनेंस शुल्क के उपर जी.एस.टी. चार्ज भी लगता था। इस लिये सभी कालोनी निवासियों ने स्वयं से कालोनी के मेंटनेंस कार्य को चलाने का निर्णय लिया। इस संबंध में मेसर्स रामावैली मेंटनेंस को सूचित किया गया जिसमें उन्होने कार्य छोडने के लिये सहमति दे दी और दिनाँक 31.10.2022 कार्य छोडने की लिखित सूचना दे दी। मेसर्स रामावैली मेंटनेंस फर्म के द्वारा सभी निवासियों को उनके एकाउंट की कापी उपलब्ध करा दी गई थी एवं तदर्थ समिति को सभी लेखा जोखा मेल आई. डी. के जरिये प्राप्त हैं। उसी लेखा जोखा के आधार पर तदर्थ समिति के द्वारा दिनाँक 01.11.2022 से कार्य किया गया हैं इसके पश्चात हमारी समिति के निर्विरोध चुने जाने के पश्चात तदर्थ समिति के प्रबंधक के द्वारा हमें समस्त लेखा जोखा प्राप्त हुआ हैं जिसके आधार पर हमारी समिति के द्वारा समस्त रामावैली निवासियों की एकाउंट की वर्तमान स्थिति कि सूचना दे दी गई हैं। आज दिनाँक तक एकाउंट के संबंध कोई भी शिकायत नही हैं। सभी एकाउंट की कापी हमारे पास उपलब्ध हैं। कालोनी का मेंटनेंस एक अलग विषय हैं मेंटनेंस कार्य में किसी प्रकार का दखल बिल्डर के द्वारा नही हैं समस्त आरोप बेबुनियाद हैं।

कॉलोनीवासियों की सुविधा के लिए विधिवत तरीके से बनाई गई आवासीय सहकारी समिति

रामावैली कालोनी जो कि रायपुर रोड़ बोदरी में स्थित हैं जो नगर पंचायत बोदरी के क्षेत्र में आती हैं। जिसमें लगभग 450 परिवार निवासरत हैं लगभग कुल 965 लोगो कि सम्पत्ति कालोनी में हैं। उक्त कालोनी के बाहरी रख रखाव के लिये रामावैली आवासीय सहकारी समिति मर्यादित का गठन किया गया हैं। जिसका रजिस्ट्रेशन नम्बर 758 हैं। हमारी समिति के द्वारा कालोनी में वाटर एप्लाई, स्ट्रीट लाईट साफ सफाई गार्डन, सुरक्षा, मंदिर, कम्युनिटी हॉल क्लब हाउस का मेंटनेंस कार्य कालोनी वासियों से मेंटनेंस चार्ज लेकर किया जाता हैं यह कार्य दिनाँक 01.11.2022 से कालोनी वासियों की सहमति लेकर किया जा रहा हैं । इस कार्य हेतु दिनॉक 23.10.2022 को तदर्थ का गठन किया गया था। इसके पश्चात तदर्थ समिति के अध्यक्ष के रूप में श्री संजय अग्रवाल जी को चुना गया था जिनके द्वारा आवासीय सहकारी समिति के पंजीयन का कार्य किया गया। पंजीयन के पश्चात कालोनी में सभी लोगो को सहकारी समिति के सदस्य बनने के लिये सम्पर्क किया गया समाचार पत्रो में भी इसका विज्ञापन दिया गया जिसमें करीब 158 सदस्य बनाये गये हैं। आवासीय सहकारी समिति बनाने के पूर्व सभी कालोनी वासीयों से उनकी इच्छा जानी गई बहुमत मिलने पर दिनॉक 30.01.2023 को समिति के पंजीयन का आवेदन किया गया। किन्तु एन.जी.ओ. (आर.डब्लू.एस) के द्वारा हमारी समिति का रजिस्ट्रेशन ना हो इसके लिये उन्होने दिनाँक 09.02.2023 को रजिस्ट्रार ऑफिस में आपत्ति किये, जिसके लिये कार्यालय उप पंजीयक सहकारी संस्थाएं से दिनाँक 02.03.2023 को पत्र प्राप्त हुआ। आरोप पत्र में हमारी सहकारी समिति व मेसर्स आर पी.बिल्डर्स के उपर सम्मिलित आरोप लगाये गये थे जिसका जवाब मेसर्स आर.पी.बिल्डर्स एवं तदर्थ समिति के द्वारा दिनाँक 07.03.2023 को कार्यालय उप पंजीयक सहकारी संस्थाएं को दिया गया। इसके पश्चात ही हमारी सहकारी समिति का रजिस्ट्रेशन हो सका।

चुनावी सभा और रैली की अनुमति के लिए अफसरों को सौंपी गई जिम्मेदारी

बिलासपुर । नगरीय निकाय चुनाव के अंतर्गत बिलासपुर निगम क्षेत्र में चुनावी सभा एवं रैली की अनुमति देने के लिए दो अतिरिक्त तहसीलदारों को अधिकृत किया गया है। निगम के वार्ड क्रमांक 1 से 35 तक अनुमति जारी करने के लिए अतिरिक्त तहसीलदार गरिमा ठाकुर एवं स्टेनो टायपिस्ट मनोज यादव तथा वार्ड क्रमांक 36 से 70 तक की अनुमति के लिए अतिरिक्त तहसीलदार लखेश्वर प्रसाद किरण एवं सहायक ग्रेड 3 दीपक गुप्ता की ड्यूटी लगाई गई है। एडीएम एवं रिटर्निंग अफसर ने आवेदन मिलने पर अविलंब नियमानुसार रैली, नुक्कड़ सभा, जुलूस, आमसभा आदि के लिए अनुमति जारी करने के निर्देश दिए हैं।