संबलपुर रेलवे स्टेशन का यार्ड आधुनिकीकरण, कई ट्रेनों का मार्ग परिवर्तित

बिलासपुर । रेलवे प्रशासन द्वारा अधोसंरचना विकास हेतु ईस्ट कोस्ट रेलवे के संबलपुर रेल मंडल के अंतर्गत संबलपुर रेलवे स्टेशन का यार्ड आधुनिकीकरण का कार्य किया जाएगा । इस कार्य के फलस्वरूप कुछ गाड़ियों को परिवर्तित मार्ग सरला जंक्शन-संबलपुर सिटी होकर रवाना होगी । यह कार्य दिनांक 05 फरवरी से 30 अप्रैल, 2025 तक किया जाएगा ।
इस कार्य के फलस्वरुप कुछ गाड़ियों को परिवर्तित मार्ग रवाना किया जायेगा । जिसकी जानकारी इस प्रकार है :-
सरला जंक्शन-संबलपुर सिटी परिवर्तित मार्ग से चलने वाली गाडियां:-
1. दिनांक – 05, 08, 12, 15, 19, 22, 26 फरवरी, 01, 05, 08, 12, 15, 19, 22, 26, 29 मार्च एवं 02, 05, 09, 12, 16, 19, 23, 26, 30 अप्रैल, 2025 तक गाड़ी संख्या 12879 लोकमान्य तिलक टर्मिनल भुवनेश्वर एक्सप्रेस ।
2. दिनांक – 06, 10, 13, 17, 20, 24, 27 फरवरी, 03, 06, 10, 13, 17, 20, 24, 27, 31 मार्च एवं 03, 07, 10, 14, 17, 21, 24, 28 अप्रैल, 2025 गाड़ी संख्या 12880 भुवनेश्वर एक्सप्रेस – लोकमान्य तिलक टर्मिनल एक्सप्रेस ।
3. दिनांक – 06, 13, 20, 27 फरवरी, 06, 13, 20, 27 मार्च एवं 03, 10, 17, 24 अप्रैल, 2025 तक गाड़ी संख्या 22865 लोकमान्य तिलक टर्मिनल –पुरी एक्सप्रेस ।
4. दिनांक – 11, 18, 25 फरवरी,04, 11, 18, 25 मार्च एवं 01, 08, 15, 22, 29 अप्रैल, 2025 तक गाड़ी संख्या 22866 पुरी – लोकमान्य तिलक टर्मिनल एक्सप्रेस ।
5. दिनांक – 09, 16, 23 फरवरी,02, 09, 16, 23, 30 मार्च एवं 06, 13, 20, 27 अप्रैल, 2025 तक गाड़ी संख्या 20471 लालगढ़ – पुरी एक्सप्रेस ।
6. दिनांक – 12, 19, 26 फरवरी,05, 12, 19, 26 मार्च एवं 02, 09, 16, 23, 30 अप्रैल, 2025 तक गाड़ी संख्या 20472 पुरी – लालगढ़ एक्सप्रेस ।
7. दिनांक – 12, 19, 26 फरवरी,05, 12, 19, 26 मार्च एवं 02, 09, 16, 23, 30 अप्रैल, 2025 तक गाड़ी संख्या 20813 पुरी –जोधपुर एक्सप्रेस ।
8. दिनांक – 08, 15, 22 फरवरी,01, 08, 15, 22, 29 मार्च एवं 05, 12, 19, 26 अप्रैल, 2025 तक गाड़ी संख्या 20814 जोधपुर – पुरी एक्सप्रेस ।
9. दिनांक – 07, 08, 11, 14, 15, 18, 21, 22, 25, 28 फरवरी, 01, 04, 07, 08, 11, 14, 15, 18, 21, 22, 25, 28, 29 मार्च एवं 01, 04, 05, 08, 11, 12, 15, 18, 19, 22, 25, 26, 29 अप्रैल, 2025 तक गाड़ी संख्या 20807 विशाखापटनम – अमृतसर हीराकुंड एक्सप्रेस ।
10. दिनांक – 05, 08, 09, 12, 15, 16, 19, 22, 23, 26 फरवरी, 01, 02, 05, 08, 09, 12, 15, 16, 19, 22, 23, 26, 29, 30 मार्च एवं 02, 05, 06, 09, 12, 13, 16, 19, 20, 23, 26, 27, 30 अप्रैल, 2025 तक गाड़ी संख्या 20808 अमृतसर – विशाखापटनम हीराकुंड एक्सप्रेस ।

रेल प्रशासन यात्रियों को होने वाली असुविधा के लिए खेद व्यक्त करता है तथा सहयोग की आशा करता है ।

कुंभ मेले के कारण छपरा-दुर्ग सारनाथ एक्सप्रेस ट्रेन में बदलाव, 6 घंटे देरी से चलेगी

बिलासपुर । कुंभ मेले के मद्देनजर गाड़ी संख्या 15159 छपरा-दुर्ग सारनाथ एक्सप्रेस ट्रेन को कुछ दिनों के लिए परिवर्तित मार्ग से चलाया जा रहा है। यह ट्रेन अब प्रयागराज स्टेशन के बजाय प्रयागराज छिवकी स्टेशन से रुकेगी। इसके अतिरिक्त, इस ट्रेन को 29 और 30 जनवरी, 3 और 4 फरवरी 2025 को छपरा से 6 घंटे की देरी से रवाना किया जाएगा। यात्रियों को इससे होने वाली असुविधा के लिए रेलवे प्रशासन ने पहले ही सूचना दी है।

रेलवे सुरक्षा बल के तीन महत्वपूर्ण अभियानों से यात्रियों की सुरक्षा और सहायता में बड़ा योगदान

बिलासपुर । रेलवे सुरक्षा बल, दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे रेल यात्रियों, रेल संपत्ति की सुरक्षा के साथ ही साथ अपने सामाजिक जिम्मेदारियों का निर्वहन सर्वाच्च प्राथमिकता के साथ कर रही है । रेलवे सुरक्षा बल द्वारा कर्तब्यनिष्ठा से जरूरतमंद यात्रियों, महिलाओं और बच्चों को सहायता प्रदान करने के साथ-साथ यात्रियों एवं उनके कीमती सामानों की सुरक्षा के किए निरंतर अभियान चलाया जा रहा है ।s

01) नशीले पदार्थो की तस्करी की रोकथाम हेतु RPF की कार्यवाही– RPF के द्वारा ट्रेनों एवं रेलवे परिक्षेत्र में नशीले पदार्थो की तस्करी की रोकथाम हेतु लगातार RPF के द्वारा “आपरेशन नरकोस” के तहत एक अभियान चलाया जा रहा है जिसके तहत उड़ीसा राज्य से आने वाली ट्रेनों पर विशेष निगरानी रखते हुए नशीले पदार्थो की जब्ती एवं तस्करो को गिरफ्तार किया जा रहा है, इस अभियान के तहत RPF के द्वारा वर्ष-2024 में कुल 2.38 करोड़ कीमत के नशीले पदार्थो की जब्ती कर 97 तस्करी को गिरफ्तार किया गया है और इस लगातार जारी रखा गया है ।

02) रेलवे टिकटों की कालाबाजारी करने वाले टिकट दलालो की गिरफ्तारी – रेलवे सुरक्षा बल, दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे, बिलासपुर द्वारा रेलवे टिकटों की कालाबाजारी की रोकथाम करने के लिए “आपरेशन उपलब्ध” के तहत एक अभियान चलाया जा रहा है जिसके तहत अवैध टिकट दलालों के विरूद्ध कार्यवाही की जा रही है। जिसके तहत तीनों मंडलों (बिलासपुर, रायपुर एवं नागपुर) द्वारा वर्ष 2024 में 327 अवैध टिकट दलालों को गिरफ्तार कर उनके पास से करीबन 99.60 लाख रूपये की टिकट बरामद कर रेलवे अधिनियम की धारा 143 के तहत कार्यवाही की गई है तथा वर्ष-2025 में अबतक 26 अवैध टिकट दलालों को गिरफ्तार किया गया है, जिसके अंतर्गत अधिकतम 3 वर्ष की सजा का प्रावधान है। रेल्वे सुरक्षा बल के द्वारा आम लोगो को आसानी से रेल्वे टिकिट उपलब्ध हो सके इसके लिए लगातार चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है I

03) ऑपरेशन नन्हे फरिस्ते- रेलवे सुरक्षा बल, दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे, बिलासपुर के तीनों मंडलों (बिलासपुर, रायपुर, नागपुर) में अपने घर से बिछड़े बच्चों को उनके परिजनों से मिलाने के लिए ऑपरेशन नन्हे फरिश्ते के तहत कार्य किया जा रहा है। जिसमें रेलवे स्टेशन/रेलवे परिसर एवं यात्री ट्रेनों में घर से बिछड़े/किसी कारणवश घर से भागे बच्चों को रेलवे सुरक्षा बल के द्वारा रेसक्यू किया जा रहा है। जिसे रेलवे बोर्ड के द्वारा जारी गाईड लाईन का पालन करते हुए चाईल्ड हेल्प ग्रुप के माध्यम से मान्यता प्राप्त चाईल्ड हेल्प लाईन को सुपुर्द किया जा रहा है । जहॉ से बच्चों को उनके परिवार को सुपुर्द किया जाता है, जिससे बिछड़े बच्चों एवं उनके परिवार की मुस्कान वापस लाकर रेलवे सुरक्षा बल के द्वारा सराहनीय कार्य किया जा रहा है ।
रेलवे सुरक्षा बल, दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे, बिलासपुर द्वारा वर्ष 2023 में कुल 275 बिछड़े बच्चो एवं 2024 में भी 303 बिछड़े बच्चो को ऑपरेशन नन्हे फरिश्ते के तहत उनके परिवार को सुपुर्द किया गया है ।

उमरिया स्टेशन का पुनर्विकास अंतिम चरण में, यात्रियों को मिलेगी आधुनिक सुविधाएं

बिलासपुर । अमृत भारत स्टेशन योजना के अंतर्गत दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के बिलासपुर मंडल में स्थित 16 स्टेशनों का पुनर्विकास कार्य मंडल रेल प्रबंधक श्री राजमल खोईवाल के मार्गदर्शन में तेजी से प्रगति कर रहा है। इन स्टेशनों को आधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित करके यात्रियों के लिए अधिक आरामदायक, सुरक्षित और उच्चस्तरीय बनाया जा रहा है।
इसी कड़ी में अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत उमरिया स्टेशन को यात्रियों के अनुकूल सर्वसुविधायुक्त बनाने हेतु यात्री सुविधा विकास के अनेक कार्य कराये गए हैं | अब तक 95 प्रतिशत कार्य पूर्ण किया जा चुका है। शेष कार्यों को तीव्र गति से पूरा करने के लिए संबंधित विभाग सक्रियता से कार्यरत है। इस परियोजना के पूर्ण होने के बाद यात्रियों को आधुनिक सुविधाओं का लाभ मिलेगा।

वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक  अनुराग कुमार सिंह ने बताया कि उमरिया स्टेशन में चल रहे विभिन्न विकास कार्यों के पूरा होने से यहाँ के यात्रियों को उच्चतम स्तर की सुविधायें मिलेगी | स्टेशन परिसर के स्वच्छता, सुंदरता और तकनीकी रूप से सुसज्जित होने से यात्रियों को विश्वस्तरीय यात्रा अनुभव भी प्राप्त होगा साथ ही संस्कृति, पर्यटन और व्यापार में भी व्यापक विस्तार होगा ।

उमरिया रेलवे स्टेशन पर यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए निम्न कार्य किए गये हैं

भव्य प्रवेश द्वार : यात्रियों के सुगम स्टेशन प्रवेश व निकासी हेतु भव्य प्रवेश द्वार बनाया गया है जिससे स्टेशन और भी अधिक आकर्षक लग रहा है ।

लिफ्ट के साथ 12 मीटर चौड़ा फुट ओवर ब्रिज : लिफ्ट के साथ 12 मीटर चौड़ा फुट ओवर ब्रिज का निर्माण कार्य प्रगति पर है | जिससे यात्रियों को एक प्लेटफार्म से दूसरे प्लेटफार्म आवागमन की बेहतर सुविधा मेलेगी | इसमे 02 लिफ्ट की सुविधा का प्रावधान भी किया गया है ताकि सभी यात्रियों, विशेषकर बुजुर्गों और दिव्यांगजनों को अधिक आराम मिल सके। यह कार्य प्रगति पर है |

प्लेटफार्म पर कवर शेड: बारिश और धूप से बचने के लिए प्लेटफार्मों पर 04 अतिरिक्त कवर शेड लगाए गये हैं।

कोच गाइडेंस डिस्प्ले सिस्टम

यात्रियों को उनकी ट्रेन और कोच की स्थिति के बारे में सटीक जानकारी देने के लिए कोच गाइडेंस डिस्प्ले सिस्टम लगाये गये हैं।

डिस्प्ले बोर्ड्स और मार्गदर्शन साइनेज:, स्टेशनों पर दिशा निर्देशों और जानकारी के लिए आधुनिक एवं डिजाइनर साइनेजेस बोर्ड्स लगाए गये हैं ताकि यात्री आसानी से स्टेशन में उपलब्ध सुविधाओं की जानकारी प्राप्त कर सके।

दिव्यांगजनों के लिए विशेष सुविधाएं

स्टेशनों पर दिव्यांगजनों (दिव्यांग यात्रियों) के लिए विशेष सुविधाओं का भी प्रावधान किया गया है। इन सुविधाओं में मार्क पार्किंग और लो हाइट टिकट बुकिंग काउंटर शामिल हैं, जिससे दिव्यांग यात्रियों को बेहतर सहायता मिलेगी । साथ ही, प्लेटफार्म पर दिव्यांगजनों के लिए अलग से टॉयलेट, लो हाइट ड्रिंकिंग वाटर बूथ और व्हीलचेयर की व्यवस्था भी की गई है। इसके अतिरिक्त प्लेटफार्मों पर साइनेज, और स्टैंडर्ड टैक्सटाइल गाइड जैसे साधन उपलब्ध कराये गये हैं, जिससे दिव्यांगजनों को ट्रेनों तक पहुँचने और आवश्यक जानकारी प्राप्त करने में आसानी होगी ।

सुव्यवस्थित पार्किंग एरिया – दो एवं चार पहिया वाहनों के सुगम आवागमन एवं उचित प्रबंध हेतु 4369 वर्गमीटर में पार्किंग की व्यवस्था की गई है । इसके साथ ही बेहतर प्रकाश व्यवस्था हेतु हाईमास्ट लाइट लगाये गये हैं ।
सीसीटीवी कैमरे – भारतीय रेलवे सदैव अपने यात्रियों की सुरक्षा और सुविधा को सर्वोच्च प्राथमिकता देता है। स्टेशनों को न केवल भौतिक रूप से मजबूत किया गया है बल्कि अत्याधुनिक सुरक्षा उपाय जैसे सीसीटीवी कैमरे की उपलब्धता भी सुनिश्चित की गई है । स्टेशनों में सुव्यवस्थित यातायात व्यवस्था बनाने के साथ ही भीड़ का बेहतर प्रबंधन करने में भी सहायता मिलेगी |
अन्य यात्री सुविधायें – इसके अलावा स्टेशनों में स्थानीय कला-संस्कृति की चित्रकारी, गार्डन निर्माण कर सौंदर्यीकरण के साथ अन्य यात्री सुविधाओं का विकास व विस्तार, प्रतीक्षालयों का नवीनीकरण, सर्कुलेटिंग क्षेत्र को बेहतर बनाते हुये यात्रियों के आवागमन को सुगम करने के लिए सड़कों को चौड़ा कर मार्ग बनाया गया है ।

शहडोल-कटनी-चिरमिरी कुंभ स्पेशल ट्रेन आज से संचालित

बिलासपुर। कुंभ मेले में श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए शहडोल-कटनी-चिरमिरी मेमू कुंभ स्पेशल ट्रेन का संचालन किया जा रहा है। यह ट्रेन आज 29 जनवरी को शहडोल से कटनी के लिए प्रस्थान करेगी। वहीं, वापसी में यह ट्रेन कटनी से चिरमिरी के लिए चलेगी।

इस विशेष ट्रेन से यात्रियों को कुंभ मेले तक पहुंचने में आसानी होगी, और यह श्रद्धालुओं के लिए एक अहम परिवहन साधन साबित होगी।

दुर्ग-कटनी-दुर्ग कुंभ स्पेशल ट्रेन आज और कल होगी संचालित

बिलासपुर । कुंभ मेले में श्रद्धालुओं की सुविधा को ध्यान में रखते हुए दुर्ग-कटनी-दुर्ग कुंभ स्पेशल ट्रेन का संचालन किया जा रहा है। यह ट्रेन आज 29 जनवरी एवं कल 30 जनवरी को दुर्ग से कटनी के लिए रवाना होगी। वहीं, वापसी में यह ट्रेन कटनी से 30 एवं 31 जनवरी को दुर्ग के लिए संचालित होगी।

रेलवे प्रशासन ने यात्रियों की सुविधा को देखते हुए इस ट्रेन का ठहराव प्रमुख स्टेशनों पर निर्धारित किया है। यह कुंभ स्पेशल ट्रेन रायपुर, उसलापुर, पेण्ड्रारोड, अनुपपुर, शहडोल और उमरिया स्टेशनों पर रुकेगी। इस विशेष ट्रेन से श्रद्धालुओं को कुंभ मेले तक पहुंचने में सहूलियत होगी।

महाकुंभ यात्रियों के लिए दुर्ग, कटनी और चिरमिरी के बीच स्पेशल ट्रेनें आज से

बिलासपुर । प्रयागराज में आयोजित महाकुंभ में स्नान को जाने एवं वापस आने वाले यात्रियों/श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए आज रात्रि लगभग 23.00 बजे दुर्ग से कटनी के लिए रेलवे द्वारा एक अनारक्षित कुंभ स्पेशल ट्रेन चलाई जाएगी। यह ट्रेन कटनी पहुंचने के पश्चात लगभग एक घंटे बाद कटनी से दुर्ग के लिए वापसी करेगी । इसी प्रकार शहडोल स्टेशन से भी सायं 19.00 बजे कटनी के लिए एक कुंभ स्पेशल मेमू ट्रेन प्रस्थान करेगी एवं कटनी से वापसी में चिरमिरी तक जाएगी ।

इन गाडियो की समय- सारणी और अन्य विवरण जल्द ही दिए जाएंगे। यात्रियों से अनुरोध है कि वे इन स्पेशल ट्रेनों की सुविधा का लाभ उठाएं और महाकुंभ स्नान का पुण्य प्राप्त करें।

रेलवे सभी श्रद्धालुओं को सुखद और सुरक्षित यात्रा की शुभकामनाएं देता है।

भाजपा ने नगर निगम चुनाव के लिए बनाई संचालन समिति

बिलासपुर। नगर निगम बिलासपुर चुनाव की तैयारियों को गति देने के लिए आज भाजपा की चुनाव संचालन समिति का गठन किया गया। जिला कार्यालय में पूर्व मंत्री अमर अग्रवाल की अध्यक्षता में बैठक आयोजित हुई, जिसमें चुनावी रणनीति पर विचार-विमर्श किया गया। बैठक में चुनाव प्रक्रिया को सुचारू रूप से संचालित करने के लिए विभिन्न दायित्व सौंपे गए और प्रभारियों के नाम तय किए गए।

संचालन समिति में कई वरिष्ठ नेताओं और कार्यकर्ताओं को शामिल किया गया है, जिनमें अनिल दुआ, राकेश चंद्राकर, दुर्गेश पांडे, विनय अवस्थी, देवेश खत्री, विष्णु सोनी, गोपाल यादव, मनीष कश्यप, ज्योतिंद्र उपाध्याय, प्रणव शर्मा समदड़िया, केके शर्मा, अनन्त बाजपेई, अनमोल झा, मकबूल अली, रामदेव कुमावत, किशोर राय, रमेश जायसवाल, राजेंद्र भंडारी, प्रवीण दुबे, शैलेश गोरख, जीतू साहू, अशोक मिथुन, अनिल चौहान, रोहित मिश्रा, तवाडकर लाल बाबा, शरद यादव, अमित सिंह, रोशन सिंह, पेशीराम जायसवाल और विनोद श्रीवास्तव शामिल हैं।

बैठक में उपस्थित सदस्यों से चुनाव प्रबंधन को लेकर सुझाव भी आमंत्रित किए गए, जिससे चुनावी रणनीति को प्रभावी बनाया जा सके।

तोरवा पुलिस का अवैध कबाड़ पर तगड़ा ‘‘प्रहार’’, 1 आरोपी गिरफ्तार

बिलासपुर। तोरवा पुलिस ने अवैध कबाड़ रखने के मामले में 26 वर्षीय आरोपी फारूक मियां को गिरफ्तार किया है। आरोपी के खिलाफ 35(1) बीएनएसएस और 303(2) बीएनएस के तहत कार्रवाई की गई है।

पुलिस अधीक्षक  रजनेश सिंह के ‘‘ऑपरेशन प्रहार’’ अभियान के तहत जिला भर में अवैध कबाड़ के कारोबार पर नकेल कसने की दिशा में कार्रवाई की जा रही है। इस अभियान के तहत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर)  राजेन्द्र जायसवाल और नगर पुलिस अधीक्षक (कोतवाली) श्री अक्षय प्रमोद सबद्रा के निर्देशन में तोरवा पुलिस टीम द्वारा कासिमपारा स्थित कबाड़ी दुकान पर निगरानी रखी जा रही थी।

मजबूत मुखबिर तंत्र से मिली सूचना के आधार पर पुलिस ने कबाड़ी दुकान की तलाशी ली, जिसमें 1 कंप्यूटर मॉनिटर, टूटे हुए 3 साइकिल फ्रेम, 20 लोहे के छड़, 4 लोहे के चौकोर एंगल और अन्य अवैध धातु बरामद की गई। जब आरोपी फारूक मियां से इन सामानों के वैध दस्तावेज मांगे गए, तो वह कोई दस्तावेज पेश नहीं कर सका, जिसके बाद चोरी की संपत्ति होने का संदेह जताते हुए उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की गई।

पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ जरूरी कार्रवाई शुरू कर दी है। इस अभियान के तहत अवैध गतिविधियों पर कार्रवाई जारी रहेगी।

मां पर हमला करने वाले आरोपी को कोतवाली पुलिस ने किया गिरफ्तार, भेजा जेल

बिलासपुर। थाना सिटी कोतवाली पुलिस ने अपनी मां पर चाकू से हमला करने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। आरोपी राज अहिरवार ने अपनी पत्नी से झगड़ा करने के बाद मां द्वारा मना करने पर उसे जान से मारने की धमकी दी और लोहे के धारदार चाकू से मां के पेट और सीने पर हमला किया।

यह घटना 26 जनवरी 2025 को दोपहर करीब 3:30 बजे हुई, जब आरोपी की मां ने उसे पत्नी से विवाद करने से मना किया। आरोपी ने गुस्से में आकर अपनी मां को चाकू मार दिया, लेकिन घरवालों ने बचाव किया और आरोपी को अपनी मां की हत्या करने से रोक लिया।

पुलिस ने आरोपी की सूचना मिलने के बाद उसकी तत्परता से तलाश शुरू की और उसे घर से गिरफ्तार किया। आरोपी के कब्जे से घटना में प्रयुक्त चाकू बरामद किया गया। आरोपी ने अपने अपराध को स्वीकार किया।

थाना प्रभारी निरीक्षक विवेक कुमार पाण्डेय और उनकी टीम ने इस कार्यवाही में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। आरोपी को 27 जनवरी 2025 को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है।