कुंभ मेले के कारण छपरा-दुर्ग सारनाथ एक्सप्रेस की समय में 6 घंटे की देरी

बिलासपुर । कुंभ मेले के कारण कुछ दिनों के लिए गाड़ी संख्या 15159 छपरा दुर्ग सारनाथ एक्सप्रेस ट्रेन परिवर्तित मार्ग से चलाया जा रहा है और इस गाड़ी को दिनांक 29 एवं 30 जनवरी, 03 एवं 04 फरवरी, 2025 को छपरा से 06.00 घंटे देरी से रवाना होगी ।

रामा वैली कॉलोनी में बिल्डर की मनमानी से हंगामा

  • रामावैली कॉलोनी मे बिल्डर का आतंक,निवासियों के घर का काटा गया पेयजल का कनेक्शन,मचा हाहाकार

  • 50 एकड़ की कॉलोनी को नियम विरुद्ध 75 एकड़ का बना दिया गया मगर अधिकारी नहीं दे रहे ध्यान

बिलासपुर। रायपुर रोड स्थित रामा वैली कॉलोनी में रहने वाले नागरिकों को बिल्डर प्रकाश ग्वालानी से परेशानी होने लगी है। कॉलोनाइजर द्वारा किए जा रहे नियम विरुद्ध कार्यों से यहां के रहने वालों में गहरी नाराजगी है। मामला अब पीएमओ,गृह मंत्रालय,सीएम हाउस के अलावा थाना और राजस्व अधिकारियों तक पहुंच चुका है। रामा वैली रेजिडेंशियल वेलफेयर सोसाइटी के सेक्रेटरी पीवीआर नायडू,सीपी शर्मा और ए.के.नामदेव ने बुधवार को बिलासपुर प्रेस क्लब में पहुंचकर सोसाइटी में हो रही परेशानी को पत्रकारों के समक्ष रखा। उन्होंने बताया कि दिनांक 28/01/2025 को कॉलोनी के करीब 10 मकानो के पेयजल कनेक्शन को बिल्डर प्रकाश ग्वालानी ने कटवा दिया। रामावैली कॉलोनी मे बिल्डर द्वारा टाउन एंड कंट्री प्लानिंग विभाग बिलासपुर से ली गई अनुमति के विरुद्ध काम किया जा रहा है। विभाग द्वारा जारी किए गए नक्शे के विरुद्ध कॉलोनाइजर द्वारा वहां कार्य कराया जा रहा है। कॉलोनी में अनियमितताओं के साथ साथ,कोटवार भूमि पर कब्जा कर उसे बंधक रख दिया गया है जो नियंतः गैर कानूनी है। कालोनी वासियों द्वारा दिए गए मेंटेनेंस राशि का 13 वर्षों से अब तक हिसाब नही दिया जा रहा है एवं मनमानी मेंटेनेंस की वसूली की जा रही है।कॉलोनाइजर और उनके लोग कॉलोनी में गालीगलौच,गुंडागर्दी करते हैं। उन्होंने कॉलोनी का कचरा तक उठवाना बंद करा दिया है।
शासकीय नियमानुसार कॉलोनी की चल और अचल संपत्ति को नगर पंचायत को हैंड ओवर किया जाना था मगर नहीं किया गया है,जिससे कॉलोनी वासियों को शासकीय सुविधाएं जैसे पानी,बिजली,रोड,कचरा उठाने की सुविधाओं से कॉलोनी वासी वंचित हैं। बिल्डर द्वारा 6 माह का सभी मकान/प्लाट मालिकों अमानत राशि लिया गया है,उसका भी हिसाब विगत 10 वर्षों से नहीं दिया जा रहा है।जो मेंटेनेंस नही दिए हैं उसके संबंध मे कॉलोनी वासी जवाब मांग रहे हैं उस पर भी ध्यान नहीं दिया जा रहा है।

15 जुलाई 2024 से सहकारी समित अस्तित्व मे आई है, इस समिति को पिछला मेंटेनेंस वसूली करने का अधिकार नही है,पर बिल्डर अपने कुछ लोगों के साथ बनाए हुए संचालक मंडल के साथ मिलकर गुंडागर्दी कर मनमानी राशि वसूली किया जा रहा है। बिल्डर द्वारा कॉलोनी के बाउंड्री वॉल को तोड़कर कॉलोनी का अवैधानिक रूप से भौतिक विकास करके करोड़ों रुपए कमाया जा रहा है। कैटलॉग के तहत कॉलोनी 50.11 एकड़ की थी उस कॉलोनी की सुरक्षित बाउंड्री वॉल को तोड़कर अवैधानिक तरीके से विस्तार कर कॉलोनी को करीब 75 एकड़ का बना दिया गया। (4)2017-2018 के GST का गबन किया गया है,उसका दस्तावेज मांगा जा रहा है जिसे बिल्डर द्वारा नही दिया जा रहा है। 13 वर्षों का हिसाब /ऑडिट रिपोर्ट कॉलोनी वासी के द्वारा मांगा जा रहा है । कॉलोनी मे अगर कोई भी भौतिक परिवर्तन मेंटेनेंस किया जाता है,तो उसके लिए आम सहमति लिए बिना कार्य नही किया जा सकता, परन्तु वर्तमान मे बिना आम सहमति के ही सभी परिवर्तन हो रहे हैं जिसका नुकसान कॉलोनीवासियों को उठाना पड़ रहा है।सम्बंधित विभाग के अधिकारियों को रामा वैली में हो रही गड़बड़ी की तरफ ध्यान देने की जरूरत है।

“महाकुंभ 2025: भारतीय रेल ने 360 ट्रेनों और बेहतर सुविधाओं से तीर्थयात्रियों की यात्रा को सुगम बनाया”

भारतीय रेल ने प्रयागराज में महाकुंभ मेले में भाग लेने वाले लाखों श्रद्धालुओं के लिए सुगम और सुविधाजनक यात्रा सुनिश्चित करने के लिए बड़े पैमाने पर प्रयास किए हैं। रेल बोर्ड के अध्यक्ष और सीईओ श्री सतीश कुमार ने मीडिया से कहा कि भारतीय रेल ने तीर्थयात्रियों की अभूतपूर्व आमद को समायोजित करने के लिए व्यापक उपाय किए हैं। इन प्रयासों के हिस्से के रूप में, भारतीय रेल ने 14 जनवरी को 132 से 135 विशेष ट्रेनों का संचालन किया और महाकुंभ 2025 के सबसे शुभ दिन, आगामी मौनी अमावस्या के लिए ट्रेन सेवाओं में उल्लेखनीय वृद्धि करने का निर्णय लिया है। श्री सतीश कुमार ने कहा कि भारतीय रेल इस अवसर पर 360 रेलगाड़ियों का अभूतपूर्व अभियान चला रही है जिनमें 190 विशेष ट्रेनें शामिल हैं, भक्तों की भारी आमद को प्रबंधित करने के लिए तीन ज़ोन एनआर, एनईआर और एनसीआर से विशेष ट्रेन चलाई जा रही हैं। यह ऐतिहासिक कदम हर चार मिनट में एक ट्रेन चलाना सुनिश्चित करेगा, लाखों तीर्थयात्रियों के लिए निर्बाध कनेक्टिविटी और निर्बाध यात्रा प्रदान करेगा।

उन्होंने कहा कि भारतीय रेल ने महाकुंभ मेले का समर्थन करने के लिए प्रयागराज और उसके आसपास ₹5,000 करोड़ का बुनियादी ढांचा विकसित किया है, जिससे समय पर उन्नयन और बढ़ी हुई क्षमता सुनिश्चित की जा सके। नए रोड अंडर ब्रिज (आरयूबी) और रोड ओवर ब्रिज (आरओबी), ट्रैक दोहरीकरण और स्टेशन अपग्रेड जैसे प्रमुख बुनियादी ढांचे के विकास ने रेल लाइनों पर भीड़ कम करके इस रिकॉर्ड-ब्रेकिंग ट्रेन सेवा को संभव बनाया है।

उन्होंने यह भी कहा, “भारतीय रेल ने श्रद्धालुओं के लिए निर्बाध यात्रा सुनिश्चित करने के लिए यात्री सुविधाओं में उल्लेखनीय सुधार किया है। प्रयागराज के प्रत्येक स्टेशन में पर्याप्त पेयजल और फूड कोर्ट के साथ-साथ नवनिर्मित शौचालय हैं। आपात स्थिति के मामले में, प्राथमिक चिकित्सा बूथ और चिकित्सा अवलोकन कक्ष आवश्यक सहायता प्रदान करेंगे। प्रयागराज जंक्शन और प्रयागराज छिवकी में, यात्री सुविधा केंद्र भक्तों को व्हीलचेयर, सामान ट्रॉली, होटल और टैक्सी बुकिंग, दवाएं, बच्चे के दूध और अन्य आवश्यक वस्तुओं में सहायता करेगा।

बेहतर भीड़ प्रबंधन के लिए, निर्बाध रूप से चढ़ना और उतरना सुनिश्चित करने के लिए रेलवे स्टेशनों पर आरपीएफ कर्मियों को तैनात हैं। महाकुंभ के दौरान श्रद्धालुओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए विशेष आरपीएफ टीम को नियुक्त किया गया है। सुचारू आवाजाही की सुविधा के लिए, रंग-कोडित टिकट और नामित आश्रय स्थल पेश किए गए हैं। आरपीएफ कर्मी श्रद्धालुओं को आश्रय स्थलों से ले जाते हैं और ट्रेनों तक पहुंचने में उनकी सहायता करते हैं। प्रयागराज स्टेशन और स्टेशन के बाहर दोनों जगह होल्डिंग एरिया बनाए गए हैं, जहां एक लाख तक लोगों के लिए भोजन, पानी और अन्य आवश्यक सुविधाएं प्रदान की जाती हैं। चिकित्सा टीमें भी स्थानों पर तैनात हैं, जो किसी भी ऐसे भक्त की देखभाल के लिए तैयार हैं जिन्हें तत्काल देखभाल की आवश्यकता है।

कुमार ने कहा कि महाकुंभ के लिए श्रद्धालु चौबीसों घंटे ट्रेन से आ रहे हैं और बड़ी भीड़ को नियंत्रित करने के लिए, तीर्थयात्रियों पर नजर रखने और उन्हें कम भीड़-भाड़ वाले इलाकों की ओर मोड़ने के लिए कई सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। उन्होंने श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए राज्य सरकार की असाधारण व्यवस्था की भी सराहना की, जिसमें आवास और भोजन दोनों के प्रावधान शामिल हैं। उत्तर प्रदेश सरकार के साथ समन्वित प्रयास में, भारतीय रेल ने कई होल्डिंग क्षेत्र स्थापित किए हैं जहां यात्री टेंट में आराम से इंतजार कर सकते हैं। ये क्षेत्र भोजन व्यवस्था से सुसज्जित हैं और कई भाषाओं में जानकारी प्रदर्शित करते हैं। ऐसे सबसे बड़े क्षेत्रों में से एक खुसरो बाग है, जो प्रयागराज स्टेशन के ठीक बाहर स्थित है, जिसमें एक समय में एक लाख यात्री रह सकते हैं।

महाकुंभ 2025: रेलवे द्वारा तीर्थयात्रियों को बेहतरीन सुविधाएं और सुरक्षा

बिलासपुर । महाकुंभ 2025 के अमृत महोत्सव में भारतीय रेलवे ने तीर्थयात्रियों के लिए असाधारण सुविधाएं और सेवाएं प्रदान की हैं। इस आयोजन में रेलवे ने केवल यातायात बढ़ाने तक अपनी सेवाओं को सीमित नहीं रखा, बल्कि तीर्थयात्रियों को एक आरामदायक और सुखद यात्रा का अनुभव भी दिया है।

भारतीय रेलवे ने महाकुंभ के आयोजन में अपने इंफ्रास्ट्रक्चर में बड़े सुधार किए हैं और यात्रियों की सुविधाओं में नई-नई पहलें की हैं। इन सुधारों में रेलवे स्टेशनों पर नए स्लीपिंग पॉड्स, एग्जीक्यूटिव लाउंज और रिटायरिंग रूम जैसी आधुनिक सुविधाएं शामिल हैं। साथ ही, स्टेशन पर यात्रियों को मार्गदर्शन देने के लिए रंगीन संकेतक और पांव संकेतक लगाए गए हैं, ताकि यात्रियों को सही दिशा में जाने में कोई कठिनाई न हो।

रेलवे ने यात्रियों की बढ़ती संख्या को देखते हुए 17 नए यात्री आश्रय गृहों का निर्माण किया है और स्टेशनों की क्षमता को बढ़ाकर 1,25,000 यात्रियों तक किया है। इसके अलावा, शौचालय, पेयजल सुविधा, शिशु-पोषण जोन और चिकित्सा जांच कक्ष जैसी सुविधाएं भी यात्रियों की जरूरतों को पूरा कर रही हैं।

दिव्यांगजनों और बुजुर्गों के लिए सुगम और आरामदायक यात्रा सुनिश्चित करने के लिए लिफ्ट और एस्केलेटर जैसी सुविधाएं भी स्टेशनों पर उपलब्ध कराई गई हैं। इसके साथ ही, व्हीलचेयर सेवाओं और सहायक बूथ्स के माध्यम से यात्रा को और भी आसान और सुविधाजनक बनाया गया है।

महाकुंभ के दौरान रेलवे ने आधुनिकता और परंपरा का बेहतरीन मिश्रण प्रस्तुत किया है। भारतीय रेलवे की यह पहल धार्मिक आयोजनों के लिए आतिथ्य के नए मानक स्थापित करने में सहायक सिद्ध होगी।

रविन्द्र गोयल, पूर्व सदस्य (परिचालन और व्यवसाय विकास), रेलवे बोर्ड

बिलासपुर मंडल में यात्रियों के लिए 39 ऑटोमेटिक टिकट वेंडिंग मशीनों का प्रावधान, बिना कतार के टिकट प्राप्त करें

बिलासपुर । डिजिटल टिकटिंग मोड को प्रोत्साहित करने, सेल्फ टिकटिंग को बढ़ावा देने तथा यात्री कतारों की परेशानी का सामना किए बिना टिकट खरीद सकें, इसी उद्देश्य से से रेलवे प्रशासन द्वारा स्टेशनों में ऑटोमेटिक टिकट वेंडिंग मशीन (एटीवीएम), यूटीएस मोबाइल ऐप की सुविधा प्रदान की गई है। साथ ही क्यूआर कोड और यूपीआई आईडी के माध्यम से डिजिटल भुगतान की सुविधा भी उपलब्ध कराई गई है |
इसी संदर्भ में बिलासपुर मंडल के 17 प्रमुख स्टेशनों पर 39 एटीवीएम स्थापित किया गया है। जिसमें बिलासपुर में -06, रायगढ़ में – 04, अनूपपुर में – 02, अकलतरा में – 02, जांजगीर-नैला में – 02, पेंड्रारोड में – 02, खरसिया में – 02, उमरिया में – 02, कोतमा में – 02, सक्ती में – 02, बुढ़ार में – 01, बाराद्वार में – 01, उसलापुर में – 02, अम्बिकापुर में – 02, चांपा में – 02, शहडोल में – 03 एवं कोरबा स्टेशन में – 02 एटीवीएम शामिल है | इन मशीनों से यात्री सरलतापूर्वक क्यूआर कोड एवं आर-वालेट के माध्यम से भुगतान कर किसी भी स्टेशन का जनरल (अनारक्षित) टिकट प्राप्त कर रहे हैं । इसी प्रकार यूटीएस ऑन मोबाइल ऐप के माध्यम से भी यात्री घर बैठे किसी भी स्टेशन का अनारक्षित टिकट बुक करके लाइन में लगने के झंझट से मुक्ति पा रहे हैं | साथ ही आर-वालेट से भुगतान करने पर तीन प्रतिशत अतिरिक्त बोनस का लाभ भी उठा रहे हैं | इन माध्यमों से टिकट बुक कर यात्रीगण टिकट काउंटर में लगने वाली लाइन से निजात पा रहे हैं साथ ही अपना कीमती समय भी बचा रहे हैं तथा सुहाना सफर का लाभ भी उठा रहे हैं।
वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक श्री अनुराग कुमार सिंह ने बताया कि क्यूआर कोड, यूपीआई, एटीवीएम व यूटीएस ऑन मोबाइल एप से यात्रियों को बिना लाइन लगे त्वरित टिकट मिलने के साथ ही आसान डिजिटल भुगतान की सुविधा तो मिल ही रही है साथ ही चेंज/ खुल्ले पैसे आदि की दिक्कतों से भी राहत मिल रही है | सभी यात्रियों से आग्रह है कि क्यूआर कोड, यूपीआई, एटीवीएम एवं यूटीएस ऑन मोबाइल एप से जनरल (अनारक्षित) टिकट बनाने की इस सुविधा का लाभ उठायें और अपनी यात्रा को सुगम बनायें ।

भूपदेवपुर-राबर्टसन सेक्शन में चौथी लाइन का CRS निरीक्षण और स्पीड ट्रायल 30 जनवरी को

बिलासपुर । बिलासपुर मंडल के बिलासपुर-रायगढ़ रेलवे खंड में स्थित भूपदेवपुर-राबर्टसन स्टेशनों के बीच नवनिर्मित चौथी लाइन का निरीक्षण 30 जनवरी 20255 को रेलवे संरक्षा आयुक्त (सीआरएस) द्वारा किया जाएगा। इस दौरान ट्रॉली निरीक्षण व हाई स्पीड रेलवे इंजन द्वारा स्पीड ट्रायल भी किया जाएगा। इस रेलखंड पर रेल परिचालन शुरू करने की प्रक्रिया में समय-समय पर हाई स्पीड रेल इंजन या निरीक्षण वाहन द्वारा स्पीड ट्रायल किया जा रहा है।
रेलवे प्रशासन द्वारा सुरक्षा और संरक्षा के लिए आम जनता से यह अनुरोध किया जाता है, कि वे इन स्टेशनों के बीच नवनिर्मित चौथी लाइन के नजदीक न आएं तथा मवेशियों को भी रेलवे लाइन से दूर रखें। साथ ही समपार फाटक पार करते समय सावधान रहें।

शहडोल रेलवे चिकित्सालय में 30 जनवरी को कर्मचारी शिकायत निवारण एवं स्वास्थ्य परीक्षण शिविर

बिलासपुर । मंडल प्रशासन द्वारा रेलवे कर्मचारियों के हितों, उन्हें स्वस्थ कार्यालयीन वातावरण प्रदान करने, उनकी शिकायतों एवं समस्याओं के निराकरण तथा उन्हें स्वास्थ्य लाभ उपलव्ध कराने के उद्देश्य से कर्मचारी शिकायत निवारण एवं स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन नियमित रूप से किया जाता है।
इसी संदर्भ में मंडल रेल प्रबंधक श्री राजमल खोईवाल के मार्गदर्शन में 30 जनवरी 2025 को मंडल के शहडोल स्टेशन के रेलवे चिकित्सालय में कर्मचारी शिकायत निवारण एवं स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन किया जाएगा | कर्मचारी शिकायत निवारण शिविर में कर्मचारियों के शिकायतों का नामांकन कर तत्काल निराकरण करने की दिशा में कार्य किया जाएगा |
स्वास्थ्य परीक्षण शिविर में बिलासपुर रेलवे चिकित्सालय के स्त्री रोग विशेषज्ञ एवं फिजिशयनों द्वारा जांच व परामर्श दी जाएगी | शिविर में रेलवे कर्मचारियों एवं उनके परिजनों की शुगर, बीपी एवं ईसीजी आदि की भी जांच की जाएगी तथा दवाइयाँ उपलब्ध कराई जाएगी | इस दौरान टीकाकरण के साथ ही विभिन्न बीमारियों की स्क्रीनिंग भी की जाएगी।

बीजेपी से पार्षद प्रत्याशी वार्ड क्र. 1 रवि मेहर ने भरा नामांकन

बिलासपुर । नगर निगम बिलासपुर वार्ड 1 से भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के उम्मीदवार रवि मेहर ने आज अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। पार्टी से टिकट मिलने के बाद रवि मेहेर ने इस मौके पर अपनी जीत का विश्वास जताया और कहा कि वह अपने वार्ड में विकास कार्यों को प्राथमिकता देंगे।

उन्होंने जनता से वादा किया कि वह उनके मुद्दों को गंभीरता से लेकर समाधान करेंगे और वार्ड में बुनियादी सुविधाओं को बेहतर करेंगे। उनके नामांकन में बीजेपी कार्यकर्ता और समर्थक भी मौजूद थे, जो उनकी उम्मीदवारी को लेकर उत्साहित थे।

बिलासपुर पुलिस की सख्ती: नशा कर उपद्रव मचाने वाले दो बदमाश गिरफ्तार

बिलासपुर। पुलिस ने अशांति फैलाने वाले दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है, जो नशा कर सार्वजनिक स्थल पर उपद्रव कर रहे थे। पुलिस अधीक्षक श्री रजनेश सिंह (भापुसे) के निर्देशानुसार क्षेत्र में असामाजिक तत्वों के खिलाफ कार्रवाई तेज कर दी गई है। इसी कड़ी में थाना सरकंडा पुलिस टीम ने लगातार गश्त के दौरान सूचना मिलने पर दो युवकों को गिरफ्तार किया है।

घटना 28 जनवरी 2025 की रात की है, जब पुलिस को सूचना मिली कि इमलीभाठा जोगी आवास में कुछ युवक नशा कर हंगामा कर रहे हैं। इस पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री उदयन बेहार और सीएसपी सरकंडा श्री सिद्धार्थ बघेल के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी निरीक्षक निलेश पांडेय के नेतृत्व में पुलिस टीम मौके पर भेजी गई। पुलिस ने वहां सावंत यादव उर्फ सायको (25 वर्ष) और अभिजीत हटलेश्कर (21 वर्ष) को हंगामा करते हुए पकड़ा।

दोनों आरोपियों के खिलाफ प्रतिबंधात्मक धाराओं के तहत कानूनी कार्रवाई की गई है। पुलिस ने स्पष्ट किया है कि सार्वजनिक स्थलों पर उपद्रव मचाने वालों के खिलाफ आगे भी सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।

बिलासपुर पुलिस की सफलता: ऑपरेशन मुस्कान के तहत नाबालिग बालक और बालिका बरामद

बिलासपुर । सरकंडा थाना क्षेत्र में पुलिस ने ऑपरेशन मुस्कान के तहत तेजी से कार्रवाई करते हुए गुमशुदा नाबालिग बालक और बालिका को बरामद कर उनके परिजनों के सुपुर्द कर दिया है। पुलिस अधीक्षक श्री रजनेश सिंह (भा.पु.से.) के निर्देशानुसार अपहृत नाबालिगों की तलाश के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है, जिसके तहत पुलिस टीम को सफलता मिली। दिनांक 24 जनवरी 2025 को एक प्रार्थी ने अपने नाबालिग बालक के गुम होने की शिकायत दर्ज कराई थी। प्रार्थी का आरोप था कि कोई अज्ञात व्यक्ति उसके बेटे को बहला-फुसलाकर अपहरण कर ले गया। इसी प्रकार, 27 जनवरी 2025 को एक अन्य प्रार्थी ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि उसकी नाबालिग बेटी बिना बताए घर से कहीं चली गई है, जिसे संभवतः कोई अज्ञात व्यक्ति बहला-फुसलाकर ले गया। दोनों ही मामलों में पुलिस ने तत्काल अपराध पंजीबद्ध कर जांच शुरू की। जांच के दौरान 28 जनवरी 2025 को पुलिस को सूचना मिली कि अपहृत नाबालिग बालक बिलासपुर रेलवे स्टेशन के पास घूम रहा है, जबकि नाबालिग बालिका पुराना बस स्टैंड क्षेत्र में मौजूद है। इस सूचना को गंभीरता से लेते हुए वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया गया। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री उदयन बेहार और नगर पुलिस अधीक्षक सरकंडा  सिद्धार्थ बघेल के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी निरीक्षक निलेश पांडे के नेतृत्व में पुलिस टीम गठित कर कार्रवाई की गई। टीम ने रेलवे स्टेशन से बालक और पुराना बस स्टैंड तारबहार से बालिका को सुरक्षित बरामद कर लिया।

बरामद नाबालिगों के कथनों के आधार पर पुलिस आगे की कानूनी कार्रवाई कर रही है। सरकंडा पुलिस की इस तत्परता से गुमशुदा बच्चों को शीघ्र खोज निकालने में सफलता मिली, जिससे उनके परिजनों ने राहत की सांस ली। पुलिस का यह अभियान आगे भी जारी रहेगा ताकि गुमशुदा बच्चों को शीघ्र उनके परिवारों से मिलाया जा सके।