रजत जयंती महोत्सव, देवी भागवत कथा प्रारंभ,कलश यात्रा का पुष्प वर्षा एवं आरती द्वारा भव्य स्वागत

बिलासपुर। श्री पीताम्बरा पीठ सुभाष चौक सरकण्डा बिलासपुर छत्तीसगढ़ स्थित त्रिदेव मंदिर में चैत्र नवरात्रि के पावन पर्व पर ब्राह्मणों द्वारा दुर्गा सप्तशती के पाठ सहित देवी भागवत कथा का प्रारंभ हो चुका है। 30 मार्च रविवार चैत्र शुक्ल पक्ष प्रतिपदा को कलश यात्रा,सरकण्डा स्थित मानस मंदिर से प्रारंभ होकर मुख्य मार्ग होते हुए नूतन चौक होते हुए बघवा मंदिर के रास्ते से श्री पीताम्बरा पीठ त्रिदेव मन्दिर संपन्न हुआ।जिसका अनेक स्थानो पर पुष्प वर्षा एवं आरती द्वारा स्वागत किया गया। तत्पश्चात पंचांग पूजन, यज्ञ मंडप प्रवेश, श्री मनोकामना घृत अखंड ज्योति कलश प्रज्वलित, ध्वजारोहण, देव प्रतिष्ठा, श्री दुर्गा सप्तशती पाठ,देवी देवताओं का आवाहन आरंभ हुआ। इस अवसर पर भारी संख्या में श्रद्धालुगण उपस्थित थे।

30 मार्च 2025 को पीताम्बरा पीठ के कथा मण्डप में देवी भागवत कथा के अवसर पर पीताम्बरा पीठाधीश्वर डाॅ दिनेश जी महाराज ने कहा कि सभी देवता माँ पीताम्बरा बगलामुखी देवी की कृपा से संसार बनाते हैं सत्ता और सफलता प्राप्त करते हैं ब्रह्मा जी सृष्टि बनाने मे,विष्णु पालन करने में, और शिव विसर्जन करने में देवी की कृपा से सफल होते हैं।इसलिए देवी की आरती के समय गाया जाता है कि “जय अंबे गौरी मैया जय श्यामा गौरी तुमको निशदिन ध्यावत हरि ब्रह्मा शिव” स्वामी ने कहा कि अन्य पुराणों कार्य-कोटि और कारण-कोटि के मानव,दानव और देवताओं के पुरुषार्थ पराक्रम की और परस्पर हानि-लाभ की चर्चा है। परंतु देवी भागवत में देवताओं पर देवी की कृपा सहयोग एवं सत्ता की चर्चा है। सभी प्रकार के पापों का देवी भागवत के श्रवण से नाश हो जाता है।

मंदिर परिसर में 30 मार्च से 6 अप्रैल तक प्रतिदिन दोपहर 2:00 बजे से कथा व्यास आचार्य मुरारीलाल त्रिपाठी राजपुरोहित कटघोरा – कोरबा छत्तीसगढ़ के श्रीमुख से श्रीमद् देवी भागवत का संगीतमय रसपान कराया जा रहा है।

हिंदू दैनंदिनी के विमोचन, नशामुक्त भारत के संकल्प के साथ निकली नववर्ष की शोभायात्रा

बिलासपुर। नववर्ष युगाब्द 5127 के अवसर पर भारत के विभिन्न प्रांतों में युगादि/नवरात्रि/उदागी/गुड़ी पड़वा/झूलेलाल जयंती आदि उत्साहपूर्वक मनाई जा रही हैं। इस पावन अवसर पर आज लगातार 7वीं बार शुभम् विहार कल्याण समिति एवं अंकुश सपोर्ट एंड वेलफेयर एसोसिएशन के तत्वावधान में शुभम् विहार कॉलोनी के सभी बच्चों, युवाओं, बुजुर्गों और मातृशक्ति के द्वारा नववर्ष के पावन पर्व पर आज सुबह 7 बजे शुभम् विहार शिव मंदिर से 27 खोली हनुमान मंदिर तक भव्य शोभायात्रा को संबोधित करते हुए हिंदू दैनंदिनी न्यास के ललित अग्रवाल ने बताया कि ग्रहों की स्थिति को जानने के लिए बाहरी आकाश को दो प्रकार से विभाजित किया गया है: राशि और नक्षत्र। जब सारे ग्रह एक ही नक्षत्र पर आ जाते हैं, नए युग का प्रारम्भ होता है। ऐसा होने में न्यूनतम 4,32,000 वर्ष लगते हैं।

अंग्रेज़ी दिनांक अनुसार पिछली बार 20 फरवरी ईसा पूर्व 3102 में ऐसा हुआ था। तब भगवान श्रीकृष्ण ने अपना नश्वर शरीर त्याग किया और तभी से कलियुग प्रारम्भ हुआ था।
3102 ईसा पूर्व में 2025 ईसा पश्चात जोड़ दें तो कलियुग को 5127 वर्ष हो गए और आज 30 मार्च से युगाब्द 5127 शुरू हुआ है । वर्ष को परिभाषित करते हुए उन्होंने बताया कि पृथ्वी सूर्य की परिक्रमा कर रही है और पृथ्वी को सूर्य की एक परिक्रमा पूरी करने के लिए जितना समय लगता है वह एक वर्ष कहलाता है। अर्थात् नव-वर्ष दिवस उस दिन को कहेंगे जहां से हम पृथ्वी की परिक्रमा का प्रारंभ मानेंगे। वैसे तो यह कोई भी दिन हो सकता है किन्तु अधिक उचित होगा यदि इस दिन का निर्धारण एक तार्किक आधार पर किया जाए। परीक्षण करने पर ज्ञात हुआ कि पृथ्वी की इस परिक्रमा के दो परिणाम है। पहला इस परिक्रमा के कारण दिन और रात की अवधि बदलती रहती है और दूसरा इस परिक्रमा के कारण ऋतुओं का परिवर्तन होता है। पृथ्वी के इस परिक्रमण में 2 दिन ऐसे आते हैं जब दिन और रात समान हो जाते हैं और दो दिन ऐसे आते हैं जब दिन और रात की अवधि में अंतर सर्वाधिक होता है। तो अन्य किसी दिन के तुलना में इन चारों में से किसी एक दिन को इस परिक्रमा का प्रारंभ अर्थात नव वर्ष दिवस माना जाए तो यह तार्किक होगा ऐसा विचार आया। इन चारों में से कौन सा दिन मानना अधिक तार्किक होगा यह सोचा, तो पाया कि वे दो दिन, जब दिन रात समान होते हैं, उनमें से एक दिन हमें वर्ष का प्रारंभ मानना चाहिए। तो इन दोनों दिनों में क्या अंतर है इसे देखने पर ध्यान आया कि एक ऐसे दिन के पश्चात दिन बड़े होते हैं और दूसरे ऐसे दिन के पश्चात रातें बड़ी होने लगती हैं। तो सामान्य मनोभाव कहता है कि जिसके पश्चात दिन बड़े होते हैं, उसी दिन को हमें वर्षारंभ मानना चाहिए। तो ऐसा दिन तो 21 या 22 मार्च पड़ता है।
इससे एक बात और ध्यान आई की मार्च का महीना वसंत का महीना है जब प्रकृति नव सृजन करती है तो लगा कि ऋतुओं के आधार पर भी यह दिन वर्षारंभ मानने के लिए सही है। आगे एक बात और ध्यान आई। मार्च का अर्थ होता है आगे बढ़ना। मार्च को पहला महीना मानें तो सितंबर आता है सातवां महीना। सेप्टम्बर में सेप्टा का अर्थ भी सात होता है। अक्टूबर होता है आठवां महीना। ओक्टो का अर्थ भी आठ होता है। नवंबर में नोवा का अर्थ नौ होता है, दिसंबर में डेका का अर्थ दस होता है। तो यह भी तार्किक है। आगे ध्यान आया कि यदि हम कहीं कोई वितरण करते हैं तो जो कम अधिक होता है वह अंत वाले के भाग में आता है तो जब वर्ष के महीनों को दिनों का वितरण किया गया तो अंत में बचे 28 दिन, जब की सभी महीने तो 30 या 31 दिन के बने थे, तो ये 28 दिन फरवरी को दिए गए। और जब लीप ईयर आता है तो अंत में बचते हैं 29 दिन तो वह एक अतिरिक्त दिन भी फरवरी को दिया जाता है। अर्थात कभी फरवरी वर्ष का अंतिम मास होता रहा है।
अतः शक संवत के अनुसार 21 या 22 मार्च को या चंद्र पंचांग के अनुसार चैत्र शुक्ल प्रतिपदा को जो 21- 22 मार्च के आसपास ही पड़ती है, वर्ष आरंभ मानना अधिक तार्किक है। तदनुरूप आज चैत्र शुक्ल प्रतिपदा से ही नववर्ष पूर्णतया वैज्ञानिक हैं।
पीला ,लाल,गेरूवा वस्त्र धारण किये श्रद्धालुओं पर स्वयंस्फूर्त जनता द्वारा पुष्प वर्षा कर शोभायात्रा का स्वागत किया गया। रास्ते भर शंख ,घंटा ध्वनि,झांल मजीरा के आध्यात्मिक सुर से आकाश गुन्जायमान था। शुभम् विहार कल्याण समिति के द्वारा भव्य प्रसाद की व्यवस्था की गई । अष्टगंध और सिन्दूर का त्रिपुण्ड सभी के माथे पर अत्यंत मनोहारी और हिन्दूमय लग रहे थे। वार्ड नम्बर 15 के युवा पार्षद नितिन पटेल शुरू से आखरी तक अपनी उपस्थिति देकर वार्ड वासियों के दिल जीत लिया। आज नववर्ष पर नशामुक्त भारत बनाने हेतु 100% हिंदुओ के हिंदू राष्ट्र बनाने का संकल्प लेते हुए युगाब्द 5127 की हिंदू दैनंदिनी का विमोचन भी किया गया। शोभायात्रा को सफल बनाने में अखिलानंद पांडेय, नरेंद्र गोपाल, सत्यनारायण पांडेय, हरि भाई पटेल, हेमंत पटेल,गुणवंत पटेल, राजन सिंह, राजेश शर्मा, उमेश पाण्डेय, निलेश अग्रवाल,भूपेन्द्र यादव, दीपक यादव, हृदयानंद पाण्डेय,संतोष तिवारी,डी पी सक्सेना ,एम एल बरसैया, आर पी मिश्रा, रितेश पटेल,ललित अग्रवाल, छगनलाल यादव, ह्रदयानंद पाण्डेय, आकाश शर्मा ,लता पटेल, कौशल्या साहू, सुमन मिश्रा, स्मिता नामदेव, विजय नामदेव,सीमा पांडेय, लक्ष्मी साहू, सरिता , तेजी, नीरज, शिवा , उदित, अभय, विशु, शान्तनु, मोनिका अग्रवाल, सत्या , इन्दुबाला, रेनु पाण्डेय, उमेश पाण्डेय, राजेश पाण्डेय, निशा अग्रवाल, गुड्डी पाठक , राम किशुन रजक, ,मंयक अग्रवाल, सुमन मिश्रा, प्रभात उपाध्याय,पियूष, शिवांश पाण्डेय, आर्या पाण्डेय, आज के नववर्ष रैली में संजीव बाजपेयी, हेमंत पटेल,धीरज पटेल, ईश्वर तिवारी,एस के दुबे, शालिनी सोनी, तारा पटेल, सुनील बाजपेयी, संजना मिश्रा, कौशल्या साहू,रीता सिंह, रेवती सोनी,रानू पाण्डेय, आकाश शर्मा, संतोष तिवारी, गुणवंत पटेल,नरेन्द्र गोपाल,बी के पाण्डेय, उमेश पाण्डेय,आर पी मिश्रा, निशा यादव, लक्ष्मी साहू,कमला देवी, संगीता नागर,संतोष सोनी, गुड़िया चौबे, मधुबाला तिवारी, प्रमोद तिवारी, सरिता पाण्डेय, एम एल बरसैंया, सत्यनारायण पाण्डेय, पूजा शर्मा, स्वाति सिंह,आशा सिंह, श्वेता गोस्वामी, गुड्डी पाठक, अनिल तिवारी ,बैकुंठनाथ जायसवाल, करसन भाई पटेल, कांति भाई पटेल, कुलदीप जायसवाल, आदि श्रद्धालुओं की उपस्थिति रही। आज शोभा यात्रा का विशेष आकर्षण नन्हें रुद्रांश गर्ग ने राम व आर्या पाण्डेय जानकी को जीवंत किया। 21 स्थानों पर पुष्प वर्षा पांच स्थानों पर शीतल पेय, लस्सी, फ्रूटी की व्यवस्था पवन उपाध्याय, सुभाष साहु जी, विक्की गुप्ताजी, राकेश चौबे, विनोद जायसवाल द्वारा की गई।
इसकी जानकारी शुभम् विहार कल्याण समिति के अध्यक्ष श्री अखिलानंद पाण्डेय द्वारा दी गई।

ग्राम परासी में उल्लास नवभारत साक्षरता अभियान के तहत 48 नवसाक्षरों ने दी परीक्षा

गौरेला पेंड्रा मरवाही । लवकेश सिंह दीक्षित । ग्राम परासी में उल्लास – नव भारत साक्षरता कार्यक्रम 2025 के अंतर्गत आयोजित परीक्षा में ग्रामीणों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। इस अभियान के तहत कुल 48 नवसाक्षरों ने परीक्षा दी, जिसमें 46 महिलाएं और 2 पुरुष शामिल रहे।

ग्रामीणों ने उत्साह के साथ परीक्षा में भाग  लिया, जिससे यह स्पष्ट होता है कि शिक्षा के प्रति जागरूकता और रुचि लगातार बढ़ रही है। राष्ट्रीय मुक्त विद्यालयी शिक्षा संस्थान (NIOS) द्वारा आयोजित इस परीक्षा में भाग लेकर ग्रामीणों ने अपने साक्षरता कौशल का प्रदर्शन किया।

इस कार्यक्रम का उद्देश्य गांव-गांव तक शिक्षा का प्रसार कर, हर नागरिक को बुनियादी शिक्षा से जोड़ना है। गांव के लोगों में इस अभियान को लेकर खासा उत्साह देखने को मिला। महिलाओं की बड़ी संख्या में भागीदारी ने यह साबित कर दिया कि अब शिक्षा केवल पुरुषों तक सीमित नहीं रही, बल्कि महिलाएं भी बराबरी से आगे आ रही हैं।

कार्यक्रम के आयोजकों ने बताया कि सफल अभ्यर्थियों को प्रमाण पत्र भी प्रदान किया जाएगा, जिससे वे आगे और बेहतर अवसरों की ओर बढ़ सकें।

वीरांगना रानी अवंतीबाई लोधी को माल्यार्पण कर दी गई श्रद्धांजलि

बिलासपुर। सर्किल अध्यक्ष सनत राजपूत के नेतृत्व में देवकीनंदन चौक में वीरांगना रानी अवंतीबाई लोधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की गई। साथ ही, प्रकाश राजपूत, रोहित राजपूत, दाऊराम वर्मा और रोहित वर्मा ने भी श्रद्धासुमन अर्पित किए।

इस अवसर पर संतोष राजपूत, राहुल वर्मा, मंदेल वर्मा, अश्वनी राजपूत सहित लोधी समाज के अनेक सम्माननीय सदस्य उपस्थित रहे।

वीरांगना रानी अवंतीबाई लोधी का बलिदान हमें सदैव प्रेरित करता रहेगा।

चकरभाटा में दो पक्षों के बीच मारपीट, पुलिस ने दर्ज की काउंटर एफआईआर

बिलासपुर । थाना चकरभाठा क्षेत्र में दो पक्षों के बीच विवाद के बाद मारपीट की घटना सामने आई है। पुलिस ने मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए दोनों पक्षों के खिलाफ काउंटर एफआईआर दर्ज की है। पहली रिपोर्ट प्रकाश मतानी की ओर से दर्ज कराई गई, जिसमें जीत वर्मा और उनके साथियों के खिलाफ धारा 296, 115(2), 351(2), 3(5) BNS के तहत मामला दर्ज किया गया है। दूसरी रिपोर्ट प्रशांत वर्मा ने दर्ज कराई, जिसमें आशीष खत्री और उनके साथियों पर उसी धारा के तहत केस दर्ज किया गया है। डॉक्टरों द्वारा दोनों पक्षों की मेडिकल जांच कराई गई, जिसमें किसी को भी गंभीर चोट नहीं पाई गई। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और आगे की कार्रवाई जारी है।

गांव के खेत में मिला युवक का शव, पुलिस जांच में जुटी

बिलासपुर/मस्तूरी । ग्राम हिर्री में एक 19 वर्षीय युवक का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। मृतक की पहचान राहुल कुर्रे पिता हर प्रसाद कुर्रे के रूप में हुई है। जानकारी के अनुसार, राहुल बीते कल शाम करीब 5 बजे अपने घर से निकला था, लेकिन रातभर घर नहीं लौटा। सुबह गांव के ही एक खेत में उसका शव बरामद हुआ। सूचना मिलते ही मस्तूरी पुलिस, फॉरेंसिक टीम और डॉग स्क्वॉड मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गए। शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पुलिस के मुताबिक, मृतक के शरीर पर बाहरी चोट के कोई निशान नहीं पाए गए हैं। प्रथम दृष्टया मामला संदिग्ध नहीं लग रहा है। पूछताछ में सामने आया कि मृतक ने शराब का सेवन किया था। फिलहाल पुलिस मामले की विस्तृत जांच कर रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

कलेक्टर निवास में होली मिलन

बिलासपुर। कलेक्टर निवास में होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें सभी मीडिया प्रतिनिधियों को आमंत्रित किया गया। कार्यक्रम में सौहार्द और उमंग के साथ रंगों के इस पावन पर्व को हर्षोल्लासपूर्वक मनाया गया।

समारोह में कलेक्टर के साथ पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह भी उपस्थित रहे। उन्होंने अन्य अधिकारियों और मीडिया प्रतिनिधियों के साथ मिलकर होली की खुशियां साझा कीं।

रंग-गुलाल और मिठाइयों से सजा यह आयोजन बेहद खुशनुमा माहौल में संपन्न हुआ। इस अवसर ने प्रशासन, पुलिस और मीडिया के बीच सौहार्दपूर्ण संबंधों को और अधिक प्रगाढ़ किया।

होली पर शांति व्यवस्था बनाए रखने बिलासपुर पुलिस मुस्तैद, पुलिस अधीक्षक ने किया जवानों का उत्साहवर्धन

बिलासपुर। होली के मौके पर जिले में शांति व्यवस्था एवं सुरक्षित माहौल बनाए रखने के लिए बिलासपुर पुलिस पूरी तरह मुस्तैद रही। पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह स्वयं सड़क पर उतरकर जवानों का हौसला बढ़ाने निकले।



होली के दिन सुबह से ही जिलेभर में पुलिस की टीमों ने पेट्रोलिंग की, ताकि लोग बिना किसी डर के हर्षोल्लास के साथ त्योहार मना सकें। पुलिस अधीक्षक ने स्वयं स्थिति का जायजा लिया और सभी थाना प्रभारियों तथा जवानों को सतर्कता और संयम के साथ ड्यूटी निभाने के निर्देश दिए।

उन्होंने कहा कि जवानों की मेहनत और तत्परता के कारण ही जिले में शांति व्यवस्था बनी हुई है। हमारे सभी अधिकारी और जवान लगातार ड्यूटी पर तैनात हैं, ताकि आमजन सुरक्षित महसूस कर सकें और त्योहार का आनंद ले सकें।

बिलासपुर पुलिस की इस सतर्कता और कर्तव्यनिष्ठा को देखते हुए शहरवासियों ने भी पुलिस टीम का आभार व्यक्त किया।

श्री सोलापुरी माता पूजा सेवा समिति द्वारा तेलुगु नव वर्ष उगादि मनाने की तैयारी, आयोजन समिति की हुई बैठक

बिलासपुर। आगामी 30 मार्च को बिलासपुर में रहने वाले प्रवासी तेलुगु समाज द्वारा तेलुगू उगादि हिंदू नव वर्ष का भव्य आयोजन किया जाने वाला है , जिसे लेकर तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है। इसी कड़ी में उगादि महोत्सव आयोजन समिति के साथ बिलासपुर के तेलुगु समाज के अन्य संगठनों के पदाधिकारियों के साथ बैठक आयोजित हुई।

आयोजन समिति के अध्यक्ष वी रामाराव एवं सचिव एस सांई भास्कर ने बताया कि इसमें आयोजनों को बृहद स्वरूप देने के साथ बिलासपुर के रेलवे परिक्षेत्र के अलावा अन्य हिस्सों में रहने वाले समाज के एक एक व्यक्ति तक महोत्सव का आमंत्रण पहुंचाने और उनके द्वारा अधिक से अधिक संख्या में महोत्सव में शामिल होकर कार्यक्रम को सफल बनाने पर जोर दिया गया। इस बैठक में उगादि महोत्सव आयोजन समिति के अध्यक्ष व्हीरामा राव और सचिव एस साईं भास्कर एवं अन्य पदाधिकारियों के अलावा बिलासपुर में तेलुगु समाज द्वारा गठित अन्य समितियों के सदस्य एवं पदाधिकारी इस बैठक में शामिल हुए, जिन्होंने आयोजन को और भव्य एवं रोचक बनाने के लिए महत्वपूर्ण सुझाव भी दिए ।साथ ही यह निर्णय भी लिया गया कि बिलासपुर में रहने वाले तेलुगु समाज के प्रत्येक व्यक्ति की भागीदारी इस महोत्सव में सुनिश्चित की जाए और इसके लिए व्यक्तिगत तौर पर सब तक आमंत्रण पहुंचे।

वी रामाराव ने आगे बताया कि 30 मार्च 2025 रविवार उगादी महोत्सव पर दिन में समाज के बच्चो, महिलाओं और युवाओं के लिए विभिन्न स्पर्धाओं का आयोजन किया जाएगा। शाम को सांस्कृतिक कार्यक्रम के तहत समाज के युवा एवं बच्चे विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति देंगे। इस अवसर पर बुजुर्ग एवं प्रतिभावान छात्र-छात्राओं का सम्मान भी होगा। रेलवे नॉर्थ ईस्ट इंस्टिट्यूट मैदान के सामने स्थित हैंडबॉल ग्राउंड बुधवारी बाजार में 30 मार्च 2025 की संध्या 6:30 बजे आयोजित होने वाले तेलुगु हिंदू नव वर्ष उगादि महोत्सव 2025 को यादगार बनाने में आयोजन समिति के अध्यक्ष, पूर्व पार्षद एवं कोरबा विधानसभा प्रभारी वी रामा राव एवं रेलवे क्षेत्र के पूर्व पार्षद एवं आयोजन समिति के सचिव एस साईं भास्कर के साथ पूरी टीम जुटी हुई है।
इस बैठक में आयोजन समिति के अध्यक्ष वी रामा राव, सचिव एस सांई भास्कर के अलावा सी नवीन कुमार, बी शंकरराव, एल श्रीनिवास, ई अप्पा राव , टी गिरिधर , डी वासु, बी श्रीनिवास , मोंटी करण, सी श्रीनिवास , जी काशी राव, आर रविशंकर, मुरली सूरी, संदीप, रवि तेजा, प्रभाकर, एस श्रीनिवास, तुषार, डी श्रीनिवास वासु, टी दिवाकर, चंटी, ए रवि, बी सांई, पी चंद्र बाबू, जी काशीराव, हरीश, डॉक्टर एम एस राजू , ई लक्ष्मण राव, जी लोकेश राव, के शंकरराव, यश समेत बड़ी संख्या में समिति के सदस्य एवं पदाधिकारी उपस्थित रहे।

गौरेला नगर पालिका शपथ ग्रहण: केंद्रीय मंत्री तोखन रहे मुख्य अतिथि

 नवनिर्वाचित अध्यक्ष एवं पार्षद गणों के शपथ ग्रहण समारोह

गौरेला। गौरेला नगर पालिका परिषद के नवनिर्वाचित अध्यक्ष मुकेश दुबे ने अपने पद की शपथ संस्कृत भाषा में ली, जो समारोह में मौजूद लोगों के लिए एक नया और प्रेरणादायक अनुभव रहा। उनके साथ नगरपालिका में निर्वाचित कांग्रेस और भाजपा के 15 पार्षदों ने भी अपने पद की शपथ ली। कार्यक्रम का संचालन एसडीएम अमित बेक द्वारा किया गया, जिन्होंने सभी निर्वाचित पदाधिकारियों को शपथ दिलाई।

भाजपा की ऐतिहासिक जीत पर केंद्रीय मंत्री का संबोधन

केंद्रीय राज्य मंत्री तोखन साहू ने भाजपा की इस जीत को ऐतिहासिक बताया। उन्होंने कहा, “गौरेला में भारतीय जनता पार्टी ने प्रचंड बहुमत से जीत दर्ज की है। जनता ने खुले मन से भाजपा को आशीर्वाद दिया है। यह जीत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की गारंटी और मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के सुशासन की जीत है। हमारे अध्यक्ष मुकेश दुबे भारी मतों से विजयी हुए हैं, इसके लिए मैं गौरेला की देवतुल्य जनता का आभार प्रकट करता हूं।”

छत्तीसगढ़ में आवास निर्माण को लेकर भूपेश बघेल के आरोपों पर जवाब

केंद्रीय मंत्री तोखन साहू ने पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा विधानसभा में उठाए गए सवालों का जवाब देते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ में भाजपा सरकार बनते ही मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने सबसे पहले आवास निर्माण की स्वीकृति प्रदान की। उन्होंने कांग्रेस सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि पिछले पांच वर्षों में कांग्रेस ने एक भी आवास नहीं बनवाया, जबकि भाजपा सरकार ने सत्ता में आते ही प्राथमिकता के आधार पर इस योजना को शुरू किया।

शपथ ग्रहण समारोह में ‘नमस्ते योजना’ और स्वच्छ भारत मिशन पर जोर

शपथ ग्रहण के दौरान केंद्रीय मंत्री तोखन साहू ने केंद्र सरकार की “नमस्ते योजना” पर प्रकाश डाला, जो वर्ष 2022 में शुरू की गई थी। यह योजना असुरक्षित सीवर सफाई प्रथाओं को समाप्त करने के उद्देश्य से बनाई गई है। इस योजना के तहत गौरेला नगर पालिका के कर्मचारियों को PPE किट प्रदान की गई ताकि वे सुरक्षित तरीके से सेप्टिक टैंकों की सफाई कर सकें।

इसके तहत नगरपालिका गौरेला के दो कर्मचारियों – डेविड और रंगास्वामी को PPE किट प्रदान की गई। इसके अलावा, स्वच्छ भारत मिशन के तहत गौरेला नगर पालिका में कार्यरत 30 स्वच्छता दीदियों को भी सालाना वर्दी प्रदान की गई। इस अवसर पर सभी स्वच्छता कर्मियों को नई वर्दियां वितरित की गईं।

समारोह में उपस्थित गणमान्य व्यक्ति

इस अवसर पर केंद्रीय मंत्री तोखन साहू, मरवाही विधानसभा प्रणव मरपच्ची,कोटा विधायक अटल श्रीवास्तव, जिला भाजपा के अध्यक्ष लालजी यादव,पुर्व‌ जिला पंचायत अध्यक्ष बिलासपुर अरूण चौहान,बिलासपुर जिला ग्रामीण के अध्यक्ष मोहित जायसवाल,जिला गौरेला पेन्ड्रा मरवाही के महामंत्री राकेश चतुर्वेदी, कन्हैया राठौर, बृजलाल राठौर,एसडीएम अमित बेक, भाजपा और कांग्रेस के निर्वाचित पार्षद, नगर के गणमान्य नागरिक, और बड़ी संख्या में स्थानीय लोग मौजूद रहे।