बिलासपुर । नगर निगम ने आचार्य इंस्टीट्यूट पर 50 हजार रुपये का जुर्माना लगाया है। आचार्य इंस्टीट्यूट द्वारा बिना नगर निगम से अनुमति लिए ही शहर के बिजली और स्ट्रीट लाइट के खंभों के साथ ही अन्य सार्वजनिक स्थलों में अपने इंस्टीट्यूट का विज्ञापन किया जा रहा था। इंस्टीट्यूट द्वारा होर्डिंग्स, बैनर,पोस्टर के माध्यम से अपने संस्था का प्रचार प्रसार किया जा रहा था।
संस्था द्वारा बैनर, पोस्टर, होर्डिंग्स बनवाकर खंभों, सार्वजनिक स्थलों के साथ सरकारी संपत्तियों का उपयोग विज्ञापन के लिए जा रहा था। आचार्य इंस्टीट्यूट को भेजे नोटिस में निगम ने कहा है की आपके द्वारा नगर पालिक निगम बिलासपुर क्षेत्रांतर्गत शहर के विभिन्न चौक चौराहों, पेड़-पोधों एवं शासकीय संपत्तियों में बिना नगर निगम के अनुमति के अवैध रूप से विज्ञापन होर्डिंग्स /विज्ञापन बोर्ड / फलैक्स/बैनर लगाकर विज्ञापन कार्य किया जा रहा है, जो कि विज्ञापन (पंजीयन एवं विनियमन) आदर्श उपविधि 2012 का सरासर उल्लंघन है तथा शासकीय / सार्वजनिक संपत्तियों को विरूपित करने का कार्य किया गया है।
आपके द्वारा बिलासपुर शहर के शासकीय/ सार्वजनिक संपत्तियों पर लगाये गये समस्त अवैध विज्ञापन होर्डिंग्स /विज्ञापन बोर्ड/फलैक्स/बैनर को नगर निगम द्वारा अपने संसाधन / श्रमिकों के माध्यम से हटाया गया है जिसके लिए आपके उपर रूपये 50000/- (पचास हजार) की जुर्माना राशी लगायी जाती है एवं आपको चेतावनी दी जाती है कि आपके द्वारा इस प्रकार का कृत्य भविष्य में न किया जावे।
अतः आपको सूचित किया जाता है कि 24 घण्टे के अंदर उपरोक्त जुर्माना राशि निगम कोष में जमा कराया जाना सुनिश्चित करें, अन्यथा आपके विरूद्ध विज्ञापन (पंजीयन एवं विनियमन) आदर्श उपविधि 2012 एवं नगर पालिक निगम अधिनियम 1956 में निहित धाराओं के तहत आपके संस्थान/कार्य क्षेत्र को सील करने एवं अन्य विधिक कार्यवाही की जावेगी।
संगठन के अध्यक्ष जगतारन डहरे, उपाध्यक्ष डाॅ दुर्गा प्रसाद मेरसा, सचिव हरीश पाण्डल, कोषाध्यक्ष टेकचंद पाण्डल ने पारंपरिक वेषभूषा धारण कर सभी अतिथियों को ससम्मान मंच पर आमंत्रित किया तत्पश्चात कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे श्रेत्रीय विधायक माननीय दिलीप लहरिया जी,कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्रीमती सत्यकली बावरे नव निर्वाचित जिला पंचायत सदस्य,विशिष्ट अतिथि वकील भारती, चित्र कुमार खाण्डे, नंदकुमार कश्यप, राजमहंत डाॅ हृदय प्रकाश अनंत, डाॅ गोवर्धन मार्शल,मछुवा संघ के अध्यक्ष सुखऊ राम निषाद ने दीप प्रज्जवलित कर गुरु बालकदास एवं सुंदरी माता के तस्वीर पर माल्यार्पित कर कार्यक्रम शुरुआत करने की अनुमति प्रदान किया।तत्पश्चात वीरांगना सुंदरी माता (साझा-संग्रह) तथा जगतारन डहरे द्वारा रचित बहु प्रतीक्षित काव्य-संग्रह चिंगारी का विमोचन किया गया।संपादक जगतारन डहरे ने बताया कि सुंदरी छत्तीसगढ़ की एक ऐसी वीरांगना थी जिसने 29 अप्रैल सन् 1883 ई. में समाज की रूढ़ीवादी और सामंतवादी ताकतों के खिलाफ ऐतिहासिक संघर्ष किया।वह एक ऐसी नारी थी जिसने अपने आत्म-स्वाभिमान और मानवाधिकारों के लिए लड़ाई लड़ी और पूरी इज्जत और मान सम्मान के साथ डोला -यात्रा को सफलता दिलायी।इस अवसर पर प्रदेश भर से आए हुए साहित्यकार सर्व श्री लक्ष्मीनारायण कुंभकार “सचेत” जी ,डाॅ श्यामा कुर्रे, पी रेखा कौशिक(दुर्ग भिलाई ) हास्य व्यंग्यकार अधिवक्ता श्री मणिशंकर दिवाकर’ ”गदगद’,मोहन दास बंजारे,रामाधार चेलक,मनोज कुमार मनहरे,कमल जाँगड़े, गणेश महंत ‘नवलपुरिहा'(बेमेतरा) वरिष्ठ छंदकार इंजीनियर गजानंद पात्रे ‘सत्यबोध'( मुंगेली) डाॅ मनिहार सिंह निराला,पुष्पा गबेल (शक्ति) श्रीमती संतोषी डनसेना ‘रूही’ (जशपुर)आदित्य बर्मन (रायपुर) अनिल जाँगड़े, श्रीमती कृष्णा मानसी मेरसा, दशरथ मतवाले, बूंद राम जाँगड़े “छत्तीसगढ़ के अगुआ बेटा” कार्तिकपुराण, महेतरू मधुकर, दिलीप भूषण कुर्रे,प्रकाश यादव (बिलासपुर) सहित अनेक साहित्यकार ने अपनी उत्कृष्ट रचनाओं से सभी का मन मोह लिया।

अंतर्राष्ट्रीय सहकारिता वर्ष-2025 के उपलक्ष्य में नोडल कार्यालय जिला सहकारी केंद्रीय बैंक मर्यादित बिलासपुर के नोडल ब्रांच जिला सहकारी केंद्रीय बैंक पेण्ड्रा में आयोजित कार्यक्रम में आज जिले के 29 किसानों को केसीसी कार्ड जारी किया। कार्यक्रम में सहकारिता विभाग की सकारात्मक भूमिका पर चर्चा किया गया। इस अवसर पर नोडल अधिकारी डीसीसीबी विनय साहू एवं समिति के कर्मचारी शामिल हुए।