आचार्य इंस्टीट्यूट पर अवैध विज्ञापन के लिए 50 हजार का जुर्माना, 24 घंटे में भुगतान का आदेश

बिलासपुर । नगर निगम ने आचार्य इंस्टीट्यूट पर 50 हजार रुपये का जुर्माना लगाया है। आचार्य इंस्टीट्यूट द्वारा बिना नगर निगम से अनुमति लिए ही शहर के बिजली और स्ट्रीट लाइट के खंभों के साथ ही अन्य सार्वजनिक स्थलों में अपने इंस्टीट्यूट का विज्ञापन किया जा रहा था। इंस्टीट्यूट द्वारा होर्डिंग्स, बैनर,पोस्टर के माध्यम से अपने संस्था का प्रचार प्रसार किया जा रहा था।

संस्था द्वारा बैनर, पोस्टर, होर्डिंग्स बनवाकर खंभों, सार्वजनिक स्थलों के साथ सरकारी संपत्तियों का उपयोग विज्ञापन के लिए जा रहा था। आचार्य इंस्टीट्यूट को भेजे नोटिस में निगम ने कहा है की आपके द्वारा नगर पालिक निगम बिलासपुर क्षेत्रांतर्गत शहर के विभिन्न चौक चौराहों, पेड़-पोधों एवं शासकीय संपत्तियों में बिना नगर निगम के अनुमति के अवैध रूप से विज्ञापन होर्डिंग्स /विज्ञापन बोर्ड / फलैक्स/बैनर लगाकर विज्ञापन कार्य किया जा रहा है, जो कि विज्ञापन (पंजीयन एवं विनियमन) आदर्श उपविधि 2012 का सरासर उल्लंघन है तथा शासकीय / सार्वजनिक संपत्तियों को विरूपित करने का कार्य किया गया है।

आपके द्वारा बिलासपुर शहर के शासकीय/ सार्वजनिक संपत्तियों पर लगाये गये समस्त अवैध विज्ञापन होर्डिंग्स /विज्ञापन बोर्ड/फलैक्स/बैनर को नगर निगम द्वारा अपने संसाधन / श्रमिकों के माध्यम से हटाया गया है जिसके लिए आपके उपर रूपये 50000/- (पचास हजार) की जुर्माना राशी लगायी जाती है एवं आपको चेतावनी दी जाती है कि आपके द्वारा इस प्रकार का कृत्य भविष्य में न किया जावे।

अतः आपको सूचित किया जाता है कि 24 घण्टे के अंदर उपरोक्त जुर्माना राशि निगम कोष में जमा कराया जाना सुनिश्चित करें, अन्यथा आपके विरूद्ध विज्ञापन (पंजीयन एवं विनियमन) आदर्श उपविधि 2012 एवं नगर पालिक निगम अधिनियम 1956 में निहित धाराओं के तहत आपके संस्थान/कार्य क्षेत्र को सील करने एवं अन्य विधिक कार्यवाही की जावेगी।

अवैध बैनर-पोस्टर पर सख्त कार्रवाई, 5 हजार प्रति फ्लेक्स जुर्माना

बिलासपुर। सड़क,चौक-चौराहे,डिवाइडर और विद्युत खंभों समेत किसी भी शासकीय संपत्ति पर अब फ्लेक्स,बैनर,पोस्टर लगाने वालों की खैर नहीं। ऐसे अवैध बैनर पोस्टर लगाने वालों के खिलाफ नगर निगम कड़ी कार्रवाई करते हुए प्रति फ्लेक्स पांच हजार रूपये जुर्माना वसूलेगी और वैधानिक कार्रवाई भी की जाएगी ,साथ ही प्रिंटिंग करने वाले का नाम अब हर फ्लेक्स में मुद्रक के रूप में देना होगा,अवैध लगाए पाये जाने जुर्माना राशि का 50 प्रतिशत मुद्रक से वसूला जाएगा और 50 प्रतिशत फ्लेक्स छपवाने और लगाने वाले से। इस संबध में आज एमआईसी की बैठक में निर्णय लेकर प्रस्ताव पास किया गया। इसके अलावा दुकानों के बाहर दुकानदारों द्वारा सड़क पर बोर्ड स्थायी रूप से लगाया गया है,उसके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी।

शहर के मार्ग,चौक,डिवाइडर,खंभे, सड़क किनारे अवैध रूप से बैनर,पोस्टर लगाकर आवागमन को बाधित कर दिया जाता है इसके साथ ही दुर्घटना की संभावना भी काफी बढ़ जाती है। अवैध बैनर पोस्टर ना सिर्फ शहर की सुंदरता को खराब कर रहे हैं बल्कि शासकीय संपत्ति को भी विरूपित किया जा रहा है। इस कृत्य पर लगाम लगाने और कार्रवाई करने के लिए आज महापौर श्रीमती पूजा विधानी की अध्यक्षता में हुई एमआइसी की बैठक में सभी शासकीय संपत्तियों से अवैध बैनर पोस्टर निकालने और इसके खिलाफ लगातार अभियान चलाए जाने के साथ ही हर फ्लेक्स पर पांच हजार रूपये जुर्माना लगाने को लेकर निर्णय लिया गया।

आज बुलाई गई बैठक

एमआइसी की बैठक में लिए गए निर्णय से अवगत कराने और सहयोग करने के संदर्भ बुधवार को शहर के सभी प्रिंटर्स,टेंट व्यावसायी,राजनीतिक दलों के पदाधिकारी समेत अन्य विज्ञापन कर्ता व्यवसायी और संस्थाओं की बैठक विकास भवन में बुलाई गई है।

निगरानी और कार्रवाई के लिए टीम

एमआइसी की बैठक के बाद निगम कमिश्नर अमित कुमार ने आला अधिकारियों और सभी जोन कमिश्नरों की बैठक लेकर सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए है। निगम कमिश्नर ने कहा की तत्काल प्रभाव से शहर के सभी शासकीय संपत्तियों को अवैध बैनर पोस्टर से मुक्त कराएं और ऐसा कृत्य करने वाले के खिलाफ कार्रवाई करते हुए जुर्माना वसूल करें। निगम कमिश्नर ने सभी जोन स्तर पर इसकी निगरानी और कार्रवाई के लिए टीम गठित करने के भी निर्देश दिए है। निगम कमिश्नर ने सख्त निर्देश देते हुए कहा की नियमों के उल्लंघन अगर कहीं होता है तो जोन कमिश्नर और अतिक्रमण शाखा प्रभारी उसके जिम्मेदार होंगे।

छत्तीसगढ़ हाई कोर्ट के मुख्य न्यायधीश ने अतिरिक्त न्यायालय भवन का किया वर्चुअली शिलान्यास एवं भूमि पूजन

गौरेला पेंड्रा मरवाही । छत्तीसगढ़ हाई कोर्ट के चीफ जस्टिस न्यायमूर्ति रमेश सिन्हा ने आज सिविल कोर्ट पेंड्रारोड न्यायालय गौरेला परिसर में अतिरिक्त न्यायालय भवन का वर्चुअली शिलान्यास एवं भूमि पूजन किया। उनके साथ जस्टिस नरेश चंद्रवंशी भी वर्चुअल रूप से शामिल हुए। चीफ जस्टिस रमेश सिन्हा ने कहा कि न्यायालय भवन बनने से लोगो को न्याय प्राप्त करने में सुविधाएं होगी। इस भवन का निर्माण लगभग 77 लाख रुपये की लागत से होगा। छत्तीसगढ़ राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण बिलासपुर एवं प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सिराजुद्दीन कुरैशी भी समारोह में मौजूद थे। भूमिपूजन के इस कार्यक्रम में ज्योति अग्रवाल प्रथम जिला न्यायाधीश, एकता अग्रवाल द्वितीय जिला न्यायाधीश, महेश बाबू साहू मुख्य न्याययिक मजिस्ट्रेट, सीमा जगदम्बा न्यायायिक मजिस्ट्रेट, कलेक्टर लीना कमलेश मंडावी और पुलिस अधीक्षक एस आर भगत सहित प्रशासनिक अधिकारी, अधिवक्तागण एवं विभिन्न मीडिया संस्थानों के प्रतिनिधि भी समारोह में शामिल हुए।

वीरांगना सुंदरी माता शौर्य दिवस पर राज्य स्तरीय कवि सम्मेलन, पुस्तक विमोचन एवं सम्मान समारोह संपन्न

बिलासपुर। सतनाम पुनर्जागरण संगठन बिलासपुर छत्तीसगढ़ के बैनर तले 29 अप्रैल 1883 की स्मृति में प्रथम बार वीरांगना सुंदरी माता शौर्य दिवस मनाया गया। संगठन के अध्यक्ष जगतारन डहरे, उपाध्यक्ष डाॅ दुर्गा प्रसाद मेरसा, सचिव हरीश पाण्डल, कोषाध्यक्ष टेकचंद पाण्डल ने पारंपरिक वेषभूषा धारण कर सभी अतिथियों को ससम्मान मंच पर आमंत्रित किया तत्पश्चात कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे श्रेत्रीय विधायक माननीय दिलीप लहरिया जी,कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्रीमती सत्यकली बावरे नव निर्वाचित जिला पंचायत सदस्य,विशिष्ट अतिथि वकील भारती, चित्र कुमार खाण्डे, नंदकुमार कश्यप, राजमहंत डाॅ हृदय प्रकाश अनंत, डाॅ गोवर्धन मार्शल,मछुवा संघ के अध्यक्ष सुखऊ राम निषाद ने दीप प्रज्जवलित कर गुरु बालकदास एवं सुंदरी माता के तस्वीर पर माल्यार्पित कर कार्यक्रम शुरुआत करने की अनुमति प्रदान किया।तत्पश्चात वीरांगना सुंदरी माता (साझा-संग्रह) तथा जगतारन डहरे द्वारा रचित बहु प्रतीक्षित काव्य-संग्रह चिंगारी का विमोचन किया गया।संपादक जगतारन डहरे ने बताया कि सुंदरी छत्तीसगढ़ की एक ऐसी वीरांगना थी जिसने 29 अप्रैल सन् 1883 ई. में समाज की रूढ़ीवादी और सामंतवादी ताकतों के खिलाफ ऐतिहासिक संघर्ष किया।वह एक ऐसी नारी थी जिसने अपने आत्म-स्वाभिमान और मानवाधिकारों के लिए लड़ाई लड़ी और पूरी इज्जत और मान सम्मान के साथ डोला -यात्रा को सफलता दिलायी।इस अवसर पर प्रदेश भर से आए हुए साहित्यकार सर्व श्री लक्ष्मीनारायण कुंभकार “सचेत” जी ,डाॅ श्यामा कुर्रे, पी रेखा कौशिक(दुर्ग भिलाई ) हास्य व्यंग्यकार अधिवक्ता श्री मणिशंकर दिवाकर’ ”गदगद’,मोहन दास बंजारे,रामाधार चेलक,मनोज कुमार मनहरे,कमल जाँगड़े, गणेश महंत ‘नवलपुरिहा'(बेमेतरा) वरिष्ठ छंदकार इंजीनियर गजानंद पात्रे ‘सत्यबोध'( मुंगेली) डाॅ मनिहार सिंह निराला,पुष्पा गबेल (शक्ति) श्रीमती संतोषी डनसेना ‘रूही’ (जशपुर)आदित्य बर्मन (रायपुर) अनिल जाँगड़े, श्रीमती कृष्णा मानसी मेरसा, दशरथ मतवाले, बूंद राम जाँगड़े “छत्तीसगढ़ के अगुआ बेटा” कार्तिकपुराण, महेतरू मधुकर, दिलीप भूषण कुर्रे,प्रकाश यादव (बिलासपुर) सहित अनेक साहित्यकार ने अपनी उत्कृष्ट रचनाओं से सभी का मन मोह लिया।

कार्यक्रम के अंत में सभी प्रतिभागी कवियों को प्रमाण-पत्र व शिल्ड भेंट कर सम्मानित किया गया।कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे श्री दिलीप लहरिया(विधायक)मस्तूरी,मुख्य अतिथि श्रीमती सत्यकली बावरे नव निर्वाचित जिला पंचायत सदस्य एवं सभी विशिष्ट अतिथियों ने कार्यक्रम की सराहना करते हुए कहा कि इस प्रकार का ऐतिहासिक कार्यक्रम हमेशा होते रहना चाहिए।

इस ऐतिहासिक कार्यक्रम में राजमहंत लखन टण्डन, रामगोपाल टण्डन, चंदराम बर्मन, काशीराम सुमन, जवाहर कोशले, बलीराम भास्कर, सुक प्रसाद कुर्रे, रामरतन धृतलहरे, अरूण टण्डन, बलराम सिंह टण्डन, भागवत बंजारे, खुशहाल चंद च्येलिक,धीरेन्द्र सत्यवेदी,जगदीश कुर्रे,हर प्रसाद जाँगड़े,व्याख्याता सानुज सोनी, बसंत चंद्रसेन, सुमरन जाँगड़े,हिमेश डहरिया,प्रमोद डहरिया,सुमेर सिंह, राजेश्वरी निराला, समुंद, रामनारायण बंशी, रमाशंकर पटवर्धन सहित अनेक श्रोतागण उपस्थित रहे।इस ऐतिहासिक कार्यक्रम का सभी लोगों ने भूरी-भूरी प्रशंसा किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में सेंट पाॅल कान्वेंट स्कूल के संचालक दिलीप भार्गव,क्षेत्रीय जन प्रतिनिधियों एवं बकरकुदा वासियों का विशेष योगदान रहा।

कार्यक्रम का सफल संचालन वरिष्ठ साहित्यकार सेवानिवृत्त प्रधान पाठक भरत मस्तुरिहा ने तथा आभार प्रदर्शन प्रोफेसर मंगल चंद निराला जी ने किया।

राष्ट्र धर्म प्रवर्तन” काव्य कृति संत चिन्मयानंद बापू द्वारा विमोचित

बिलासपुर। परशू सेना एवं सर्व ब्राह्मण समाज बिलासपुर द्वारा देवकीनन्दन दीक्षित विद्यालय प्रांगण में आयोजित भगवान परशुराम जन्मोत्सव के पावन अवसर पर समग्र विप्र मंडल द्वारा शीतला मंदिर से गोलबाजार होते हुए देवकीनन्दन दीक्षित विद्यालय प्रांगण तक विशाल शोभायात्रा निकाली गई तथा सनातन धर्म के अनुयायियों द्वारा भगवान परशुराम जी का व भारत माता की जयकारा लगाया गया व शंखनाद किया गया।
सभा प्रांगण में भगवान परशुराम जी की आरती वंदन उपरांत विख्यात सनातन धर्म प्रवचनकर्ता संत चिन्मयानंद बापू द्वारा समाज में विप्र की मर्यादा, सनातन में वर्ण व्यवस्था एवं हिंदुत्व की वैश्विक महत्व को भगवान परशुराम के अवतार से संदर्भित करते हुए बताया कि ब्राम्हण में शास्त्र के साथ शस्त्र की योग्यता होती है, जिन्हें जागृत रखना भारतीय समाज व विश्व कुटुंबकम् के लिए आवश्यक है।उनके द्वारा हिंदुओं में एकता पर बल देते हुए सभ्य सुसंस्कृत व निर्भय समाज के लिए हिंदुओं को संगठित हो कर आगे आने का आह्वान किया गया व आशीर्वाद दिया गया।
इस अवसर पर धर्म बहुल देश में राष्ट्र धर्म की भावना को विकसित करने के लिए छत्तीसगढ़ के वरिष्ठ साहित्यकार अंजनी कुमार तिवारी’सुधाकर’ की १४ वीं काव्य कृति *राष्ट्र धर्म प्रवर्तन* का विमोचन करते हुए संत चिन्मयानंद बापू जी राष्ट्र धर्म भावना को बलवती करने वाले साहित्य की आवश्यकता बताया तथा इस दिशा में साहित्यकार एवं राष्ट्र विचारक अंजनी कुमार तिवारी’सुधाकर’ के साहित्य सेवा प्रयास की प्रशंसा करते हुए आशीर्वाद दिया।
इस अवसर पर बिलासपुर धर्म स्थली में विशाल विप्र समूह के साथ प्रमुख रूप से विधायक सुशांत शुक्ला, डा प्रदीप शुक्ला, चंद्र प्रकाश वाजपेई, अरविंद दीक्षित,विनय कुमार शर्मा,चुट्टु अवस्थी, जितेंद्र चौबे, अपूर्व तिवारी, गौरव तिवारी, संगीता तिवारी ,आरती दुबे ,हर्षिता पाण्डेय, राजेश त्रिवेदी,अनीश तिवारी, चारू शर्मा, सुधा शर्मा, आरती दुबे,अनिल शुक्ला, प्रतिमा शर्मा, अरुणा दीक्षित, तृप्ति बाजपेई ,शिल्पी तिवारी, उषा किरण बाजपेई ,पूनम शुक्ला ,सीमा पाण्डेय , बजरंगबली शर्मा,व्ही के तिवारी,मीना दुबे, महेन्द्र दुबे, सनत तिवारी,डा विवेक तिवारी, डाॅ राघवेन्द्र कुमार दुबे, सहित हजारों विप्र जन उपस्थित रहे।

सुशासन तिहार: 52 हजार आवेदनों में से 36 हजार का निराकरण, कलेक्टर ने दिए 5 मई तक शेष आवेदन निपटाने के निर्देश

गौरेला पेण्ड्रा मरवाही । कलेक्टर लीना कमलेश मंडावी ने अरपा सभा कक्ष में जिला अधिकारियों की बैठक लेकर सुशासन तिहार के अंतर्गत प्राप्त मांगों एवं शिकायतों से संबंधित आवेदनों के निराकरण की विभागवार समीक्षा की। उन्होंने कहा कि सुशासन तिहार को लेकर गंभीरता होनी चाहिए। आगामी 5 मई से शिविरों का आयोजन होगा, जिसमें मुख्यमंत्री का आगमन होगा। उन्होंने सभी आवेदनों का परीक्षण कर अंतरविभागीय आवेदन होने पर उसे तत्काल संबंधित विभाग को अग्रेषित करने कहा, ताकि निर्धारित समय-सीमा में निराकरण हो सके। उन्होंने राजस्व न्यायालयों में दर्ज प्रकरणों का निराकरण संबंधित आवेदक को पेशी देकर यथाशीघ्र निराकृत करने के साथ ही सभी आवेदनों को 5 मई तक निराकृत करने के निर्देश जिला अधिकारियों को दिए। बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी सुरेन्द्र प्रसाद वैद्य, अपर कलेक्टर नम्रता आनंद डोंगरे, एसडीएम पेण्ड्रारोड ऋचा चंद्राकर सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।
बैठक में बताया गया कि 2 मई को शाम 5 बजे की स्थिति में पोर्टल में दर्ज कुल 52 हजार 99 आवेदनों में से 36 हजार 71 आवेदनों का निराकरण किया जा चुका है। निराकृत आवेदनों में जनपद पंचायत मरवाही का 9376, जनपद पंचायत पेण्ड्रा का 7854, जनपद पंचायत गौरेला का 7820, उप संचालक पशु चिकित्सा 2101, खाद्य विभाग 1591, महिला एवं बाल विकास 1461, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी 999, तहसीलदार कार्यालय मरवाही 851, बिजली विभाग 620, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व पेण्ड्रारोड 598, कृषि विभाग 363, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व मरवाही 326, क्रेडा विभाग 230, तहसीलदार कार्यालय पेण्ड्रा 243 एवं नगर पंचायत मरवाही का 159 आवेदन शामिल हैं।
इसी तरह मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय का 161, मछली पालन 150, जल संसाधन विभाग 104, नगरपालिका परिषद पेण्ड्रा 88, उद्यान 88, नगरपालिका परिषद गौरेला 89, लोक निर्माण विभाग 93, आदिवासी विकास विभाग 79, श्रम विभाग 61, तहसीलदार कार्यालय सकोला 54, लीड बैंक 48, परिवहन विभाग 43, जिला शिक्षा कार्यालय 45, तहसील कार्यालय पेण्ड्रारोड 77, खण्ड शिक्षा कार्यालय मरवाही एवं ग्रामीण सड़क विकास अधिकरण के 31-31 आवेदन निराकृत किए गए हैं। रोजगार कार्यालय का 29, जिला उद्योग केन्द्र 27, जिला सहकारी केंद्रीय बैंक 45, समाज कल्याण 17, खण्ड शिक्षा कार्यालय गौरेला 13, वन विभाग 29, बीएसएनएल 11, पुलिस अधीक्षक कार्यालय 10, आबकारी विभाग 9, खण्ड शिक्षा कार्यालय पेण्ड्रा 8, कलेक्टर कार्यालय 14, खनिज 5, सांख्यिकी एवं ईडीएम कार्यालय 4-4, लाईवलीहुड, अंत्यावसायी एवं सहकारिता 3-3, जिला पंचायत, कोषालय एवं आयुष विभाग के 1-1 आवेदनों का निराकरण किया जा चुका है।

अंतरराष्ट्रीय सहकारिता वर्ष के अंतर्गत 29 किसानों को जारी किया केसीसी कार्ड

गौरेला पेंड्रा मरवाही । अंतर्राष्ट्रीय सहकारिता वर्ष में विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है। अंतर्राष्ट्रीय सहकारिता वर्ष-2025 के उपलक्ष्य में नोडल कार्यालय जिला सहकारी केंद्रीय बैंक मर्यादित बिलासपुर के नोडल ब्रांच जिला सहकारी केंद्रीय बैंक पेण्ड्रा में आयोजित कार्यक्रम में आज जिले के 29 किसानों को केसीसी कार्ड जारी किया। कार्यक्रम में सहकारिता विभाग की सकारात्मक भूमिका पर चर्चा किया गया। इस अवसर पर नोडल अधिकारी डीसीसीबी विनय साहू एवं समिति के कर्मचारी शामिल हुए।