एटीएम में शटर बॉक्स में पट्टी लगाकर चोरी करने वाले आरोपियों को पकड़ा

SHARE:

बिलासपुर । पुलिस ने एटीएम में शटर बॉक्स में पट्टी लगाकर रकम चोरी करने वाले आरोपियों को पकड़ा है। आरोपी शहर के विभिन्न स्थानों पर एसबीआई एटीएम मशीनों के शटर बॉक्स में पट्टी लगाकर चोरी करते थे। 11 जनवरी 2025 को बापजी पार्क स्थित एसबीआई एटीएम मशीन से पैसे निकालने का प्रयास करने पर ग्राहक ने शटर बॉक्स पर नीली और सफेद पट्टी देखी और इसकी सूचना पुलिस को दी। मामले की जांच के दौरान एसीसीयू और सिविल लाइन पुलिस की संयुक्त टीम ने एटीएम के फुटेज का विश्लेषण किया और आरोपियों की पहचान की।

पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वे महाराणा प्रताप चौक, बापजी पार्क और राजकिशोर नगर के एसबीआई एटीएम मशीनों में इस प्रकार की चोरी करते थे। पुलिस ने आरोपी से 30,000 रुपये नकद, घटना में प्रयुक्त कार (स्वीट डीजायर सीजी 06 जीजेड 5129) और तीन पट्टियां बरामद की। आरोपियों को न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है।

जप्ती सामाग्री में 30,000 रुपये नकद, स्वीट डीजायर कार और तीन पट्टियां शामिल हैं। आरोपियों में निलेश चंद्रवंशी, विरेन्द्र कुमार सूर्यवंशी, महेन्द्र कुमार पटेल और योगेश पटेल शामिल हैं। पुलिस टीम की इस सफलता में सिविल लाइन पुलिस और एसीसीयू टीम का महत्वपूर्ण योगदान रहा।

 

Leave a Comment

और पढ़ें