परासी उपार्जन केंद्र में 335 बोरी धान जब्त, दो किसानों पर कार्रवाई

गौरेला-पेंड्रा-मरवाही । जिले के परासी धान उपार्जन केंद्र का तहसीलदार मरवाही प्रीति शर्मा और जिला नोडल अधिकारी शेषनारायण जयसवाल एवं फूड इंस्पेक्टर आशीष पाण्डे द्वारा धान खरीदी केंद्र का निरीक्षण किया गया ।

निरीक्षण के दौरान धान खरीदी केंद्र में अनियमित्ता पाई गई ।

मूरधज कोटवार ग्राम डडिया का 220 बोरी और चरण सिंह का 115 बोरी धान शामिल है। दोनों किसानों ने रकबा समर्पण के बाद भी धान विक्रय के लिए धान उपार्जन केंद्र लाया गया, जो नियमों के विरुद्ध पाया गया और उनके खिलाफ कार्रवाई करते हुए 335 बोरी धान जप्त किया गया ।

धान खरीदी केंद्र के अधिकारी कर्मचारियों को सख्त निर्देश दिया गया।

मद्यपान करके शाला आने पर व्यायाम शिक्षक निलंबित

गौरेला पेण्ड्रा मरवाही ।  मद्यपान करके शाला आने पर गौरेला विकासखण्ड के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय जोगीसार के व्यायाम शिक्षक उत्तम सिंह को निलंबित कर दिया गया है। संयुक्त संचालक शिक्षा संभाग बिलासपुर द्वारा जारी निलंबन आदेश में कहा गया है कि संबंधित संस्था के प्राचार्य द्वारा व्यायाम शिक्षक उत्तम सिंह को बार-बार चेतावनी देने के बाद भी उनके कृत्य में कोई बदलाव नहीं आया, फलस्वरूप उन्हें छत्तीसगढ़ सिविल सेवा (वर्गीकरण, नियंत्रण तथा अपील) 1966 के तहत निलंबित किया गया है। निलंबन अवधि में उनका मुख्यालय कार्यालय विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी गौरेला नियत किया गया है। निलंबन अवधि में उन्हें नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ते की पात्रता होगी।

आश्रम के बच्चों को कलेक्टर-एसपी ने बांटे स्वेटर, कॉपी एवं पेंसिल

गौरेला पेण्ड्रा मरवाही  । ग्राम जोहार अभियान के तहत जनचौपाल के बाद कलेक्टर  लीना कमलेश मंडावी और पुलिस अधीक्षक  एस आर भगत ने पचास सीटर आदिवासी बालक आश्रम पंडरीपानी का अवलोकन किया। उन्होंने बच्चों के शयन कक्ष में जाकर उनके रहने एवं पढ़ाई-लिखाई की व्यवस्था का अवलोकन किया। कलेक्टर ने बच्चों को पुस्तक पढ़वाकर उनके ज्ञान की परख की तथा छात्रावास अधीक्षक को आश्रम व्यवस्था के साथ ही बच्चों को नियमित रूप से पढ़ाने के भी निर्देश दिए। कलेक्टर ने बच्चों के बिस्तर, चादर, तकिया, गर्म कपड़े, साफ-सफाई आदि व्यवस्थाओं की जानकारी ली। उन्होंने बच्चों को स्वेटर, कॉपी एवं पेंसिल देकर उनका मनोबल बढ़ाया और मन लगाकर पढ़ाई करने कहा। इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ  मुकेश रावटे, एसडीएम पेण्ड्रारोड विक्रांत अंचल, जनपद सीईओ गौरेला  शुभा मिश्रा, सहायक आयुक्त आदिवासी विकास गोपेश मनहर सहित अन्य जिला अधिकारी उपस्थित थे।

चारों ओर जंगलों एवं पहाड़ से घिरे बैगा बसाहट ठूठानार में जिला प्रशासन द्वारा चौपाल लगाकर ग्रामीणों को दी गई योजनाओं की जानकारी

  • मांगों एवं समस्याओं से संबंधित आवेदनों का निराकरण करने कलेक्टर ने अधिकारियों को दिए निर्देश

  • नशा मुक्त जिला बनाने दिलाई गई शपथ

गौरेला पेण्ड्रा मरवाही ।  ग्राम जोहार अभियान के तहत बुधवार को गौरेला विकासखण्ड के ग्राम पंचायत पंडरीपानी के आश्रित गांव ठूठानार जो जंगलों एवं पहाड़ों से घिरा बैगा बसाहट गांव है, में जिला प्रशासन की टीम के साथ कलेक्टर  लीना कमलेश मंडावी और पुलिस अधीक्षक  एस आर भगत ने भेलवा पेड़ के नीचे चौपाल लगाकर ग्रामीणों की मांगों एवं समस्याओं से रूबरू हुए। कलेक्टर ने ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि शासन की सभी योजनाओं को जान सकें और पात्रतानुसार उसका लाभ उठा सकें, इसके लिए जिला प्रशासन की टीम आप लोगों के बीच पहुंचकर विभागीय योजनाओं और उसके लाभ के बारे में बताए हैं। उन्होंने आजीविका गतिविधियों के लिए सहायता एवं अनुदान राशि, मुर्गी, बकरी, सुअर पालन के लिए शेड निर्माण, स्मार्ट कार्ड से इलाज की सुविधा सहित अनेक हितग्राहीमूलक योजनाओं का लाभ लेने ग्रामीणों को प्रेरित किया।

कलेक्टर ने महतारी वंदन की राशि से हर महीने ढाई सौ रूपये, सुकन्या समृद्धि योजना के तहत खाता खुलवाकर जमा करने और योजना का फायदा लेने कहा। साथ ही अपने बच्चों को प्रतिदिन स्कूल भेजने और आंगनबाड़ी केंद्रो में दी जाने वाली सुविधाओं का लाभ लेने कहा। साथ ही ग्रामीणों द्वारा दिए गए विभिन्न मांगों एवं समस्याओं से संबंधित आवेदनों का निराकरण करने अधिकारियों को निर्देश दिए। कलेक्टर ने 10 दिसम्बर को मनाये जाने वाले अंतर्राष्ट्रीय मानव अधिकार दिवस की बधाई दी और अधिकारों के साथ कर्तव्यों का बोध भी कराया। उन्होंने जनचौपाल में उपस्थित सभी लोगों को नशा मुक्त जीपीएम जिला बनाने के लिए दाहिना हाथ आगे बढ़वाकर शपथ दिलाई। जनचौपाल की शुरूआत जनजातीय समाज के महान नेता शहीद वीरनारायण सिंह की जयंती पर उनके छायाचित्र पर श्रद्धा सुमन अर्पित कर किया गया।   जनचौपाल में कृषि, उद्यानिकी, पशुधन, आदिम जाति कल्याण, समाज कल्याण, पीएमजीएसवाई, खाद्य, स्वास्थ्य, महिला एवं बाल विकास, वन, राजस्व, पुलिस एवं लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के अधिकारियों ने विभागीय योजनाओं से अवगत कराया। उन्होंने कृषि विभाग की योजनाओं का लाभ लेने के लिए एग्रीस्टेक में पंजीयन कराने, रबी फसल, चना, मसूर, राहर, मूंग के समर्थन मूल्य, केसीसी कार्ड से लोन लेकर खाद-बीज खरीदने, 25 प्रतिशत अंशदान पर कृषि कार्य हेतु पंप एवं पाइप देने की योजना से अवगत कराया। इसी तरह उद्यानिकी फसलों से आय बढ़ाने, आजीविका गतिविधियों, पेंशन, सहायक उपकरण, उज्जवला गैस कनेक्शन, स्वास्थ्य परीक्षण एवं उपचार, मातृत्व वंदन, मुख्यमंत्री कन्या विवाह, पूरक पोषण, लघु वनोपज संग्रहण, फौती-नामांतरण, बटवारा, सीमांकन, आरबीसी 6-4, ऑनलाइन ठगी से सतर्क रहने आदि योजनाओं के बारे में विस्तार से बताया गया। इस अवसर पर ठंड से बचने बच्चों को स्वेटर और वृद्धजनों को छड़ी वितरित किया गया। जनचौपाल में भारतीय वनसेवा के अधिकारी गौतम पड़िभार, जिला पंचायत सीईओ मुकेश रावटे, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ओम चंदेल, एसडीएम पेण्ड्रारोड विक्रांत अंचल, सीईओ गौरेला शुभा मिश्रा, सीएमएचओ डॉ. रामेश्वर शर्मा, सहायक आयुक्त आदिवासी विकास गोपेश मनहर सहित विभिन्न विभागों के जिला, अनुविभाग एवं खण्ड स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।

अंतर्राष्ट्रीय मानव अधिकार दिवस पर संगोष्ठि आयोजित

वक्ता के रूप में कलेक्टर, एसपी, जज एवं अधिवक्ता ने रखी अपनी बात

गौरेला पेण्ड्रा मरवाही । अंतर्राष्ट्रीय मानव अधिकार दिवस के अवसर पर बुधवार को मल्टीपरपस स्कूल पेण्ड्रा के असेम्बली हॉल में संगोष्ठि का आयोजन किया गया। पुलिस विभाग के सौजन्य से आयोजित इस कार्यक्रम में वक्ता के रूप में कलेक्टर, एसपी, जज एवं अधिवक्ता ने अपनी बातें रखीं। कलेक्टर  लीना कमलेश मंडावी ने कहा कि मानव अधिकार मानवता, समानता, गरिमा का प्रतीक है। भारतीय संविधान ने हर नागरिक को मौलिक अधिकार दिए गए हैं। अधिकार और कर्तव्य एक दूसरे के पहलू होते हैं। उन्होंने कहा कि सभी को अपने अधिकारों के प्रति सजग, सचेत रहना चाहिए। पुलिस अधीक्षक श्री एस आर भगत ने संगोष्ठि की आवश्यकता क्यों पड़ती है, कि सवाल के साथ ही मानव अधिकारों का उल्लंघन होने पर अपनी आवाज बुलंद करने कहा। उन्होंने संविधान द्वारा प्रदत्त अधिकारों को जानने, समझने और अपने जिम्मेदारियों का निर्वहन सही ढंग से करने की बात कही।
कार्यक्रम में अपर जिला सत्र न्यायाधीश ज्योति अग्रवाल ने कहा कि मानव अधिकार मनुष्य की गरिमा, कल्याण और विकास पर आधारित है। उन्होंने कहा कि अपने अधिकारों के लिए जागरूक रहें, अधिकारों के साथ कर्तव्य भी निभाएं और देश के कानून का सम्मान करें। उन्होंने मानव अधिकार के उल्लंघन होने पर उसे संरक्षित करने के लिए गठित मानव अधिकार आयोग की भूमिका के बारे में प्रकाश डाला। उन्होंने मानव अधिकार आयोग की अनुशंसा पर जिन बच्चों का आंख कमजोर है, उन्हें कक्षा में सबसे सामने बैठाने एवं नर्सिंग एक्ट बनाए जाने की जानकारी दी। साथ ही गरीब एवं कमजोर वर्गों के लिए राष्ट्रीय, राज्य, उच्च न्यायालय, जिला एवं तालुका स्तर पर संचालित निःशुल्क विधिक सहायता सेवा के बारे में बताया।
इसी तरह मुख्य न्यायिक दण्डाधिकारी महेश बाबू साहू और जिला बार काउंसिल के सचिव अधिवक्ता पवन त्रिपाठी ने भी मानव अधिकार पर अपनी बातें रखी। कार्यक्रम में नगर पालिका परिषद पेण्ड्रा के अध्यक्ष राकेश जालान, जिला पंचायत उपाध्यक्ष राजा उपेन्द्र बहादुर सिंह, जिला पंचायत सीईओ  मुकेश रावटे सहित अधिवक्तागण, एनसीसी एवं डाइट के विद्यार्थी, मीडिया तथा नागरिकगण उपस्थित थे। कार्यक्रम का शुभारंभ विद्या की देवी मां सरस्वती के छायाचित्र की पूजा-अर्चना एवं दीप प्रज्जवलन कर किया गया। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ओम चंदेल ने आभार व्यक्त किया।

नल-जल योजना के संचालन हेतु सरपंचों, पंचों, सचिवों एवं पंप ऑपरेटरों के लिए कार्यशाला आयोजित

 गौरेला पेंड्रा मरवाही ।  जल जीवन मिशन के अंतर्गत जनपद कार्यालय मरवाही के सभागार में सोमवार को नल-जल योजना के संचालन हेतु 9 ग्राम पंचायतों के सरपंचों, पंचों, सचिवों, पंप ऑपरेटरों एवं ग्राम जल स्वच्छता समिति के सदस्यों के लिए कार्यशाला आयोजित की गई। कार्यशाला में जिला समन्वयक साहिल जायसवाल ने पाइप जलापूर्ति की आवश्यकता, सामाजिक एवं आर्थिक विकास, एफएचटीसी के लाभ, हर घर जल प्रमाणीकरण प्रक्रिया, ग्राम जल एवं स्वच्छता समिति की भूमिका, ग्राम पंचायत की भूमिका, ग्राम जल एवं स्वच्छता समिति का गठन एवं संचालन के बारे में विस्तार से बताया। इसी तरह जिला समन्वयक टेकेश्वर कन्नौजे ने जल जीवन मिशन के तहत योजना के प्रकार, जल स्रोतों के प्रकार, जल गुणवत्ता निगरानी में सामुदायिक भूमिका, जल सखियों की भूमिका एवं जल गुणवत्ता परीक्षण कर विभिन्न पैरामीटर पर परीक्षण करना सिखाया। कार्यशाला में प्रतिभागियों को अशुद्ध जल से होने वाले हानिकारक प्रभाव एवं बीमारियों तथा उसकी रोकथाम के बारे में समझाया गया। उन्हें जल शुद्धिकरण के लिए क्लोरीनेटर का महत्व, दैनिक, साप्ताहिक एवं मासिक रख रखाव, स्रोत स्थिरता में ग्राम पंचायत एवं ग्राम जल एवं स्वच्छता समिति की भूमिका, सहयोगी कर्मचारियो के कर्तव्य एवं जिम्मेदारियों के बारे में विस्तारपूर्वक बताया गया।

आकांक्षी विकासखण्ड गौरेला में शत-प्रतिशत लक्ष्य प्राप्ति एवं योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन के लिए कलेक्टर ने दिए निर्देश

गौरेला पेंड्रा मरवाही । नीति आयोग भारत सरकार द्वारा चयनित आकांक्षी ब्लॉक गौरेला के सभी थीम आधारित इंडिकेटरों की प्रगति की कलेक्टर  लीना कमलेश मंडावी ने समीक्षा की। उल्लेखनीय है कि आकांक्षी ब्लॉक गौरेला को नीति आयोग द्वारा पीवीटीजी सुपर-60 ब्लॉक के रूप में चिह्नित किया गया है, जहां विशेष पिछड़ी जनजाति बैगा के परिवार निवासरत हैं। कलेक्ट्रेट के अरपा सभा कक्ष में आयोजित बैठक में कलेक्टर ने सभी विभागों की थीमवार प्रगति, सितंबर माह की प्राप्त रिपोर्टिंग तथा इंडिकेटरों के गैप एनालिसिस की विस्तृत समीक्षा की। उन्होंने निर्देशित किया कि आगामी समय में सभी विभाग शत-प्रतिशत लक्ष्य प्राप्ति सुनिश्चित करें, जमीनी स्तर पर कार्यों का प्रभाव स्पष्ट रूप से दिखाई दे। बैठक में बताया गया कि विशेष पिछड़ी जनजाति बैगा समुदाय की मूलभूत आवश्यकताओं को प्राथमिकता देते हुए सभी 13 बैगा बहुल ग्राम पंचायतों में शिविर आयोजित किए जाए और बैगा जनजाति की विकास सुनिश्चित करें। इस अभियान के माध्यम से बैगा परिवारों को पहली बार सभी मूलभूत सुविधाओं एवं सामाजिक सुरक्षा योजनाओं से व्यापक रूप से जोड़ा जाना है।

कलेक्टर ने विभागों को निर्देशित किया कि सभी 38 इंडिकेटरों की पूर्ण संतृप्ति सुनिश्चित करने के लिए विभाग प्रभावी रणनीति अपनाएं। उन्होंने नवाचार आधारित कार्यों, डिजिटल ट्रैकिंग, अंतर-विभागीय समन्वय तथा समयबद्ध क्रियान्वयन पर विशेष जोर देते हुए कहा कि योजनाओं का लाभ पात्र लाभार्थियों तक समय पर पहुँचे, यह सुनिश्चित किया जाए। प्रत्येक अधिकारी अपने दायित्वों का पूर्ण पालन करें तथा कार्यों को सुचारु रूप से लागू करें। बैठक में आकांक्षी ब्लॉक फेलो मनीष कुमार श्रीवास द्वारा संपूर्णता अभियान के सभी 40 इंडिकेटरों, उनके वर्तमान उपलब्धि स्तर, सितंबर माह की प्रगति, गैप एनालिसिस तथा आगामी कार्ययोजना पर विस्तृत प्रेजेंटेशन दिया गया। कलेक्टर ने उनके विश्लेषण एवं सुझाए गए कार्य-योजनाओं की सराहना करते हुए सभी विभागों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। बैठक में जिला पंचायत सीईओ मुकेश रावटे, सीएमएचओ डॉ. रामेश्वर शर्मा, जिला शिक्षा अधिकारी रजनीश तिवारी सहित लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी, कृषि, पशुधन, पंचायत, आजीविका मिशन आदि विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।

उल्लास नवभारत साक्षरता मूल्यांकन परीक्षा 7 दिसम्बर को किया जायेगा

गौरेला पेंड्रा मरवाही । उल्लास नवभारत साक्षरता कार्यक्रम के तहत बुनियादी साक्षरता एवं संख्यात्मक ज्ञान मूल्यांकन परीक्षा 7 दिसम्बर रविवार को सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक आयोजित किया गया है। जिले में परीक्षार्थियों के सुविधा के अनुसार नजदीक के प्राथमिक एवं माध्यमिक विद्यालयों में 386 परीक्षा केन्द्र बनाये गयें है। परीक्षा केन्द्रो की माॅनिटिरिंग हेतु जिला एवं विकास खण्ड स्तर पर अधिकारियो, कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है।
उल्लास नवभारत साक्षरता कार्यक्रम के अंतर्गत 15 वर्ष से अधिक के ऐसे महिला-पुरुष शिक्षार्थियों को सम्मिलित किया जाना है जो शिक्षा की मुख्य धारा में सम्मिलित नही है। शिक्षार्थियों को प्रश्न पत्र हल करने के लिए 3 घटें का समय दिया जायेगा। प्रश्न पत्र के तीन भाग है पहला भाग – पढना, दूसरा भाग – लिखना, तीसरा भाग – गणित। प्रत्येक भाग 50 अंक का होगा प्रत्येक भाग में न्यूनतम 20 अंक प्राप्त करने वाले शिक्षार्थी सफल माने जायेगे। सफल परीक्षर्थियों को राष्ट्रीय मुक्त विद्यालय शिक्षा संस्थान द्वारा प्रमाण-पत्र प्रदाय किया जाएगा।

नवभारत उल्लास साक्षरता कार्यक्रम परासी में निकली जन-जागरूकता रैली  

मरवाही/परासी । नवभारत उल्लास साक्षरता कार्यक्रम के अंतर्गत निरक्षरों को साक्षर बनाने के महाअभियान के तहत, कल (रविवार) को आयोजित होने वाली महापरीक्षा के संदर्भ में आज ग्राम परासी में एक जन-जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। रैली का मुख्य उद्देश्य ग्रामवासियों को साक्षरता महापरीक्षा के प्रति जागरूक करना तथा अधिक से अधिक लोगों तक इस महत्वपूर्ण अभियान की जानकारी पहुँचाना रहा।

विद्यार्थियों और शिक्षकों ने दिखाया उत्साह

इस उत्साहपूर्ण रैली में कन्या पूर्व माध्यमिक शाला परासी, माध्यमिक शाला बालक परासी, और बालक प्राथमिक विद्यालय परासी के सभी शिक्षकगण एवं विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। सभी ने मिलकर गांव के लोगों को साक्षरता के महत्व से अवगत कराया।

मार्गदर्शन में विशेष योगदान

रैली के सफल संचालन और मार्गदर्शन में शिक्षकों ने विशेष योगदान दिया, जिनमें प्रमुख रूप से शामिल थे ।
कुवांरे लाल गुप्ता, प्रधान पाठक, पूर्व माध्यमिक शाला परासी पूर्व हेड मास्टर, बालक प्राथमिक शाला परासी, प्रशांत कुमार राय, प्राथमिक शाला परासी, हेड मास्टर मृगेन्द्र सिंह राणा, कन्या माध्यमिक शाला परासी, लोभान कुमार केवट, मिडिल स्कूल परासी, दुर्गेश कुमार यादव, मा.शा. परासी, कुसुम उरेती, प्रा.शा. परासी, रीना पोट्टाम, मा.शा. क. परासी, बैगा ,गोंदिल यादव, सभी शिक्षकों और विद्यार्थियों के सहयोग से यह जन-जागरूकता रैली सफलतापूर्वक संपन्न हुई।

 

सिद्धकी ने किया परासी धान मंडी का निरीक्षण

गौरेला-पेंड्रा-मरवाही। मरवाही विकासखंड के ग्राम परासी स्थित मंडी का निरीक्षक प्रभारी मोहम्मद ईरशाद सिद्धकी, सहकारिता विस्तार अधिकारी द्वारा किया गया। निरीक्षण के दौरान परिसर की व्यवस्था, रिकॉर्ड तथा चल रहे कार्यों की विस्तृत समीक्षा की और मंडी संचालन संबंधी प्रक्रियाओं का जायजा लिया और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। स्टॉक पंजी, खरीदी प्रक्रिया, किसानों की सुविधा तथा पारदर्शिता को लेकर भी जानकारी एकत्र की गई। 

निरीक्षक ने किसानों से भी बात की और उनकी समस्याएं समस्याएं भी सुनी किसान और मंडी अधिकारियों को दिशा निर्देश भी दिए।

निरीक्षक ने मंडी संचालन संबंधी प्रक्रियाओं का जायजा लिया और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान स्टॉक पंजी, खरीदी प्रक्रिया, किसानों की सुविधा तथा पारदर्शिता को लेकर भी जानकारी एकत्र की गई। पूरी प्रक्रिया अधिकारियों की उपस्थिति में सुव्यवस्थित तरीके से संपन्न हुई।

निरीक्षण के दौरान प्रबंधक शेषनारायण दुबे, ग्राम सेवक कमलेश कुमार उरांव, REO, मंडी ऑपरेटर रविंद्र कुमार पंडरिया, मंडी अध्यक्ष साहेब सिंह उपस्थित रहे।

मतदाता सूची का शत प्रतिशत एसआईआर करने पर 19 बीएलओ सम्मानित

गौरेला पेंड्रा मरवाही ।  मतदाता सूची का शत प्रतिशत विशेष गहन पुनरीक्षण करने पर 19 बीएलओ को आज कलेक्ट्रेट के अरपा सभा कक्ष में प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी  लीना कमलेश मंडावी के मार्गदर्शन में जिले में चल रहे एसआईआर का कार्य निर्धारित समय से पहले कर रहे बीएलओ को प्रोत्साहित करने के लिए प्रशस्ति से सम्मानित किया जा रहा है। इसी कड़ी में यह सम्मान उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अमित बेक, निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी श्री विक्रांत अंचल एवं सीईओ जिला पंचायत मुकेश रावटे द्वारा प्रदान किया गया। सम्मानित बीएलओ में विधानसभा क्षेत्र मरवाही के मतदान केंद्र बदरौड़ी के मालती बाई कंवर, चंगेरी के योगेन्द्र सिंह दीक्षित, लोहारी के हेमवती शर्मा, कटरा के दिपेश प्रजापति, सेमरदर्री के सुमनलता मार्को, अमेराटीकरा के साधना सुमेर, मेढ़ुका के शोभना कछवाह, दर्री के उदयलाल पढवार, डाहीबहरा के सुभाष कुमार, खम्हलीखुर्द के पीयूष विश्वकर्मा, गिरवर के विनय दास मानिकपुरी, हर्री के गिरिजा सिंह ठाकुर, बागड़ी के गीता गुप्ता, सेमरा के मनीष साहू, कन्हाई बहरा के गीता बाई नागवंश, लाटा के दिलेश्वरी मरकाम, भदौरा के भुवनेश्वर साहू और विधानसभा कोटा के मतदान केंद्र पेण्ड्रा के प्रेरणा तिवारी एवं गांधीपुर मतदान केंद्र के बीएलओ अनीता पैकरा शामिल हैं।