बिलासपुर । बिलासपुर मंडल के बिलासपुर-रायगढ़ रेलवे खंड में स्थित भूपदेवपुर-राबर्टसन स्टेशनों के बीच नवनिर्मित चौथी लाइन का निरीक्षण 30 जनवरी 20255 को रेलवे संरक्षा आयुक्त (सीआरएस) द्वारा किया जाएगा। इस दौरान ट्रॉली निरीक्षण व हाई स्पीड रेलवे इंजन द्वारा स्पीड ट्रायल भी किया जाएगा। इस रेलखंड पर रेल परिचालन शुरू करने की प्रक्रिया में समय-समय पर हाई स्पीड रेल इंजन या निरीक्षण वाहन द्वारा स्पीड ट्रायल किया जा रहा है।
रेलवे प्रशासन द्वारा सुरक्षा और संरक्षा के लिए आम जनता से यह अनुरोध किया जाता है, कि वे इन स्टेशनों के बीच नवनिर्मित चौथी लाइन के नजदीक न आएं तथा मवेशियों को भी रेलवे लाइन से दूर रखें। साथ ही समपार फाटक पार करते समय सावधान रहें।
Mohanish Singh Thakur
शहडोल रेलवे चिकित्सालय में 30 जनवरी को कर्मचारी शिकायत निवारण एवं स्वास्थ्य परीक्षण शिविर
बिलासपुर । मंडल प्रशासन द्वारा रेलवे कर्मचारियों के हितों, उन्हें स्वस्थ कार्यालयीन वातावरण प्रदान करने, उनकी शिकायतों एवं समस्याओं के निराकरण तथा उन्हें स्वास्थ्य लाभ उपलव्ध कराने के उद्देश्य से कर्मचारी शिकायत निवारण एवं स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन नियमित रूप से किया जाता है।
इसी संदर्भ में मंडल रेल प्रबंधक श्री राजमल खोईवाल के मार्गदर्शन में 30 जनवरी 2025 को मंडल के शहडोल स्टेशन के रेलवे चिकित्सालय में कर्मचारी शिकायत निवारण एवं स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन किया जाएगा | कर्मचारी शिकायत निवारण शिविर में कर्मचारियों के शिकायतों का नामांकन कर तत्काल निराकरण करने की दिशा में कार्य किया जाएगा |
स्वास्थ्य परीक्षण शिविर में बिलासपुर रेलवे चिकित्सालय के स्त्री रोग विशेषज्ञ एवं फिजिशयनों द्वारा जांच व परामर्श दी जाएगी | शिविर में रेलवे कर्मचारियों एवं उनके परिजनों की शुगर, बीपी एवं ईसीजी आदि की भी जांच की जाएगी तथा दवाइयाँ उपलब्ध कराई जाएगी | इस दौरान टीकाकरण के साथ ही विभिन्न बीमारियों की स्क्रीनिंग भी की जाएगी।
सरकंडा पुलिस की कार्रवाई: धारदार हथियार लहराने वाला आरोपी गिरफ्तार
बिलासपुर। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव और नगरीय निकाय चुनाव के मद्देनजर सरकंडा पुलिस ने क्षेत्र में अशांति फैलाने की कोशिश कर रहे एक आरोपी को गिरफ्तार किया। आरोपी के कब्जे से बटनदार चाकू बरामद किया गया और उसे आर्म्स एक्ट के तहत गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया।
पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह के निर्देश पर जिले में लगातार पेट्रोलिंग और स्ट्रीट भ्रमण किया जा रहा है। इसी दौरान 28 जनवरी 2025 को थाना सरकंडा को सूचना मिली कि विजयापुरम कॉलोनी गेट के पास एक व्यक्ति लोहे का चाकू लेकर आम लोगों को डराने-धमकाने का प्रयास कर रहा है।
इस सूचना के आधार पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उदयेन बेहार और सी.एस.पी. सरकंडा सिद्धार्थ बघेल के मार्गदर्शन में प्रभारी निरीक्षक निलेश पांडेय के नेतृत्व में पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर आरोपी राजा साहू (22 वर्ष) को गिरफ्तार किया। आरोपी के कब्जे से बटनदार चाकू बरामद कर उसे आर्म्स एक्ट के तहत गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपी को न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है।
इस कार्रवाई में सरकंडा पुलिस के सभी कर्मचारियों का महत्वपूर्ण योगदान रहा, और पुलिस ने चुनाव के मद्देनजर क्षेत्र में शांति बनाए रखने के लिए इस तरह की कार्रवाई जारी रखने की बात कही है।
तोरवा पुलिस की कार्रवाई: चाकू दिखाकर भय फैलाने वाला आरोपी गिरफ्तार
बिलासपुर। त्रिस्तरीय पंचायत और नगरीय निकाय चुनाव के मद्देनजर तोरवा पुलिस ने क्षेत्र में अशांति फैलाने की कोशिश कर रहे एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी के कब्जे से चाकू बरामद किया गया, और उसे आर्म्स एक्ट के तहत गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया। पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह के निर्देश पर जिले में बदमाशों के खिलाफ लगातार कार्यवाही की जा रही है। इसी क्रम में 28 जनवरी 2025 को थाना तोरवा को सूचना मिली कि देवरीखुर्द के गदा चौक के पास एक व्यक्ति चाकू लेकर आम लोगों को डराने-धमकाने का प्रयास कर रहा है। इस पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजेन्द्र जायसवाल और सी.एस.पी. कोतवाली अक्षय प्रमोद साबद्रा के मार्गदर्शन में प्रभारी निरीक्षक अभय सिंह बैस ने टीम के साथ घेराबंदी कर आरोपी नीलेश सोनकर (24 वर्ष) को गिरफ्तार किया। आरोपी के कब्जे से चाकू बरामद किया गया, और उसके खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया।
इस कार्रवाई में तोरवा पुलिस के कर्मचारियों का अहम योगदान रहा। पुलिस ने साफ किया है कि चुनाव के मद्देनजर शांति बनाए रखने के लिए इस तरह की कार्रवाई जारी रहेगी।
सिटी कोतवाली पुलिस की कार्रवाई: जुआ खेलते तीन गिरफ्तार, 39,590 रुपये जब्त
बिलासपुर। आपरेशन प्रहार के तहत सिटी कोतवाली पुलिस ने जुआरियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करते हुए तीन आरोपियों को रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। पुलिस ने मौके से 52 पत्ते ताश और 39,590 रुपये नकद बरामद किए हैं। पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह के निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) राजेन्द्र जायसवाल और नगर पुलिस अधीक्षक कोतवाली अक्षय प्रमोद साबद्रा के मार्गदर्शन में निरीक्षक विवेक कुमार पाण्डेय के नेतृत्व में यह कार्रवाई की गई। पुलिस को सूचना मिली थी कि टिकरापारा स्थित यादव गली में गुरु कृपा कैटरिंग के सामने पार्किंग में कुछ लोग जुआ खेल रहे हैं। सूचना पर पुलिस ने घेराबंदी कर मौके से श्रवण कुमार वर्मा (40 वर्ष), नागराज पात्रे (32 वर्ष) और पंचराम यादव (66 वर्ष) को गिरफ्तार किया। तीनों आरोपियों के खिलाफ अपराध क्रमांक 54/2025 के तहत छत्तीसगढ़ जुआ (प्रतिषेध) अधिनियम की धारा 3(2) के तहत मामला दर्ज किया गया है। आरोपियों को विधिवत गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।
इस कार्रवाई में थाना प्रभारी निरीक्षक विवेक कुमार पाण्डेय, उपनिरीक्षक सीता साहू, आरक्षक नुरूल कादिर, गोकूल जांगड़े, धनेश साहू, टंकेश साहू, अमित सिंह और सनत मीरी का विशेष योगदान रहा। पुलिस ने स्पष्ट किया है कि जुआ, सट्टा और अवैध गतिविधियों के खिलाफ सख्त अभियान जारी रहेगा।