भूपदेवपुर-राबर्टसन सेक्शन में चौथी लाइन का CRS निरीक्षण और स्पीड ट्रायल 30 जनवरी को

बिलासपुर । बिलासपुर मंडल के बिलासपुर-रायगढ़ रेलवे खंड में स्थित भूपदेवपुर-राबर्टसन स्टेशनों के बीच नवनिर्मित चौथी लाइन का निरीक्षण 30 जनवरी 20255 को रेलवे संरक्षा आयुक्त (सीआरएस) द्वारा किया जाएगा। इस दौरान ट्रॉली निरीक्षण व हाई स्पीड रेलवे इंजन द्वारा स्पीड ट्रायल भी किया जाएगा। इस रेलखंड पर रेल परिचालन शुरू करने की प्रक्रिया में समय-समय पर हाई स्पीड रेल इंजन या निरीक्षण वाहन द्वारा स्पीड ट्रायल किया जा रहा है।
रेलवे प्रशासन द्वारा सुरक्षा और संरक्षा के लिए आम जनता से यह अनुरोध किया जाता है, कि वे इन स्टेशनों के बीच नवनिर्मित चौथी लाइन के नजदीक न आएं तथा मवेशियों को भी रेलवे लाइन से दूर रखें। साथ ही समपार फाटक पार करते समय सावधान रहें।

शहडोल रेलवे चिकित्सालय में 30 जनवरी को कर्मचारी शिकायत निवारण एवं स्वास्थ्य परीक्षण शिविर

बिलासपुर । मंडल प्रशासन द्वारा रेलवे कर्मचारियों के हितों, उन्हें स्वस्थ कार्यालयीन वातावरण प्रदान करने, उनकी शिकायतों एवं समस्याओं के निराकरण तथा उन्हें स्वास्थ्य लाभ उपलव्ध कराने के उद्देश्य से कर्मचारी शिकायत निवारण एवं स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन नियमित रूप से किया जाता है।
इसी संदर्भ में मंडल रेल प्रबंधक श्री राजमल खोईवाल के मार्गदर्शन में 30 जनवरी 2025 को मंडल के शहडोल स्टेशन के रेलवे चिकित्सालय में कर्मचारी शिकायत निवारण एवं स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन किया जाएगा | कर्मचारी शिकायत निवारण शिविर में कर्मचारियों के शिकायतों का नामांकन कर तत्काल निराकरण करने की दिशा में कार्य किया जाएगा |
स्वास्थ्य परीक्षण शिविर में बिलासपुर रेलवे चिकित्सालय के स्त्री रोग विशेषज्ञ एवं फिजिशयनों द्वारा जांच व परामर्श दी जाएगी | शिविर में रेलवे कर्मचारियों एवं उनके परिजनों की शुगर, बीपी एवं ईसीजी आदि की भी जांच की जाएगी तथा दवाइयाँ उपलब्ध कराई जाएगी | इस दौरान टीकाकरण के साथ ही विभिन्न बीमारियों की स्क्रीनिंग भी की जाएगी।

बीजेपी से पार्षद प्रत्याशी वार्ड क्र. 1 रवि मेहर ने भरा नामांकन

बिलासपुर । नगर निगम बिलासपुर वार्ड 1 से भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के उम्मीदवार रवि मेहर ने आज अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। पार्टी से टिकट मिलने के बाद रवि मेहेर ने इस मौके पर अपनी जीत का विश्वास जताया और कहा कि वह अपने वार्ड में विकास कार्यों को प्राथमिकता देंगे।

उन्होंने जनता से वादा किया कि वह उनके मुद्दों को गंभीरता से लेकर समाधान करेंगे और वार्ड में बुनियादी सुविधाओं को बेहतर करेंगे। उनके नामांकन में बीजेपी कार्यकर्ता और समर्थक भी मौजूद थे, जो उनकी उम्मीदवारी को लेकर उत्साहित थे।

बिलासपुर पुलिस की सख्ती: नशा कर उपद्रव मचाने वाले दो बदमाश गिरफ्तार

बिलासपुर। पुलिस ने अशांति फैलाने वाले दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है, जो नशा कर सार्वजनिक स्थल पर उपद्रव कर रहे थे। पुलिस अधीक्षक श्री रजनेश सिंह (भापुसे) के निर्देशानुसार क्षेत्र में असामाजिक तत्वों के खिलाफ कार्रवाई तेज कर दी गई है। इसी कड़ी में थाना सरकंडा पुलिस टीम ने लगातार गश्त के दौरान सूचना मिलने पर दो युवकों को गिरफ्तार किया है।

घटना 28 जनवरी 2025 की रात की है, जब पुलिस को सूचना मिली कि इमलीभाठा जोगी आवास में कुछ युवक नशा कर हंगामा कर रहे हैं। इस पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री उदयन बेहार और सीएसपी सरकंडा श्री सिद्धार्थ बघेल के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी निरीक्षक निलेश पांडेय के नेतृत्व में पुलिस टीम मौके पर भेजी गई। पुलिस ने वहां सावंत यादव उर्फ सायको (25 वर्ष) और अभिजीत हटलेश्कर (21 वर्ष) को हंगामा करते हुए पकड़ा।

दोनों आरोपियों के खिलाफ प्रतिबंधात्मक धाराओं के तहत कानूनी कार्रवाई की गई है। पुलिस ने स्पष्ट किया है कि सार्वजनिक स्थलों पर उपद्रव मचाने वालों के खिलाफ आगे भी सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।

बिलासपुर पुलिस की सफलता: ऑपरेशन मुस्कान के तहत नाबालिग बालक और बालिका बरामद

बिलासपुर । सरकंडा थाना क्षेत्र में पुलिस ने ऑपरेशन मुस्कान के तहत तेजी से कार्रवाई करते हुए गुमशुदा नाबालिग बालक और बालिका को बरामद कर उनके परिजनों के सुपुर्द कर दिया है। पुलिस अधीक्षक श्री रजनेश सिंह (भा.पु.से.) के निर्देशानुसार अपहृत नाबालिगों की तलाश के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है, जिसके तहत पुलिस टीम को सफलता मिली। दिनांक 24 जनवरी 2025 को एक प्रार्थी ने अपने नाबालिग बालक के गुम होने की शिकायत दर्ज कराई थी। प्रार्थी का आरोप था कि कोई अज्ञात व्यक्ति उसके बेटे को बहला-फुसलाकर अपहरण कर ले गया। इसी प्रकार, 27 जनवरी 2025 को एक अन्य प्रार्थी ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि उसकी नाबालिग बेटी बिना बताए घर से कहीं चली गई है, जिसे संभवतः कोई अज्ञात व्यक्ति बहला-फुसलाकर ले गया। दोनों ही मामलों में पुलिस ने तत्काल अपराध पंजीबद्ध कर जांच शुरू की। जांच के दौरान 28 जनवरी 2025 को पुलिस को सूचना मिली कि अपहृत नाबालिग बालक बिलासपुर रेलवे स्टेशन के पास घूम रहा है, जबकि नाबालिग बालिका पुराना बस स्टैंड क्षेत्र में मौजूद है। इस सूचना को गंभीरता से लेते हुए वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया गया। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री उदयन बेहार और नगर पुलिस अधीक्षक सरकंडा  सिद्धार्थ बघेल के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी निरीक्षक निलेश पांडे के नेतृत्व में पुलिस टीम गठित कर कार्रवाई की गई। टीम ने रेलवे स्टेशन से बालक और पुराना बस स्टैंड तारबहार से बालिका को सुरक्षित बरामद कर लिया।

बरामद नाबालिगों के कथनों के आधार पर पुलिस आगे की कानूनी कार्रवाई कर रही है। सरकंडा पुलिस की इस तत्परता से गुमशुदा बच्चों को शीघ्र खोज निकालने में सफलता मिली, जिससे उनके परिजनों ने राहत की सांस ली। पुलिस का यह अभियान आगे भी जारी रहेगा ताकि गुमशुदा बच्चों को शीघ्र उनके परिवारों से मिलाया जा सके।

बिलासपुर में पुलिस की कार्रवाई: अवैध शराब बेचने वाले आरोपी को गिरफ्तार

बिलासपुर । थाना तोरवा पुलिस ने अवैध शराब की बिक्री करने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर बड़ी कार्रवाई की है। इस कार्रवाई के दौरान 70 वर्षीय आरोपी मोहन भारद्वाज को गिरफ्तार किया गया, जो शराब को मोपेड में लेकर जा रहा था। पुलिस अधीक्षक  रजनेश सिंह भापुसे के दिशा-निर्देशों के तहत “ऑपरेशन प्रहार” अभियान चलाया जा रहा था। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर)   राजेन्द्र जायसवाल और नगर पुलिस अधीक्षक (कोतवाली)  अक्षय प्रमोद सबद्रा भापुसे ने थाने के प्रभारी निरीक्षक अभय सिंह बेस को संदिग्ध गतिविधियों पर नजर रखने के आदेश दिए थे।

प्राप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने विनीत पेट्रोल के पास देवरीखुर्द तोरवा से आरोपी को गिरफ्तार किया। आरोपी के पास से 4.5 लीटर अवैध देशी शराब बरामद की गई, साथ ही अपराध में प्रयुक्त वाहन, मोपेड TVS एक्सल 100 भी जब्त किया गया। आरोपी के खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है। पुलिस ने यह भी स्पष्ट किया कि आगे भी अवैध गतिविधियों के खिलाफ कार्रवाई जारी रहेगी।यह गिरफ्तारी जिले में अवैध शराब के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान का हिस्सा है, जो पुलिस की तत्परता और प्रतिबद्धता को दर्शाता है। पुलिस ने नागरिकों से अपील की है कि वे इस तरह की गतिविधियों की जानकारी पुलिस को दें, ताकि समाज में कानून और व्यवस्था बनी रहे।

सरकंडा पुलिस की कार्रवाई: धारदार हथियार लहराने वाला आरोपी गिरफ्तार

बिलासपुर। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव और नगरीय निकाय चुनाव के मद्देनजर सरकंडा पुलिस ने क्षेत्र में अशांति फैलाने की कोशिश कर रहे एक आरोपी को गिरफ्तार किया। आरोपी के कब्जे से बटनदार चाकू बरामद किया गया और उसे आर्म्स एक्ट के तहत गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया।

पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह के निर्देश पर जिले में लगातार पेट्रोलिंग और स्ट्रीट भ्रमण किया जा रहा है। इसी दौरान 28 जनवरी 2025 को थाना सरकंडा को सूचना मिली कि विजयापुरम कॉलोनी गेट के पास एक व्यक्ति लोहे का चाकू लेकर आम लोगों को डराने-धमकाने का प्रयास कर रहा है।

इस सूचना के आधार पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उदयेन बेहार और सी.एस.पी. सरकंडा सिद्धार्थ बघेल के मार्गदर्शन में प्रभारी निरीक्षक निलेश पांडेय के नेतृत्व में पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर आरोपी राजा साहू (22 वर्ष) को गिरफ्तार किया। आरोपी के कब्जे से बटनदार चाकू बरामद कर उसे आर्म्स एक्ट के तहत गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपी को न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है।

इस कार्रवाई में सरकंडा पुलिस के सभी कर्मचारियों का महत्वपूर्ण योगदान रहा, और पुलिस ने चुनाव के मद्देनजर क्षेत्र में शांति बनाए रखने के लिए इस तरह की कार्रवाई जारी रखने की बात कही है।

तोरवा पुलिस की कार्रवाई: चाकू दिखाकर भय फैलाने वाला आरोपी गिरफ्तार

बिलासपुर। त्रिस्तरीय पंचायत और नगरीय निकाय चुनाव के मद्देनजर तोरवा पुलिस ने क्षेत्र में अशांति फैलाने की कोशिश कर रहे एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी के कब्जे से चाकू बरामद किया गया, और उसे आर्म्स एक्ट के तहत गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया। पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह के निर्देश पर जिले में बदमाशों के खिलाफ लगातार कार्यवाही की जा रही है। इसी क्रम में 28 जनवरी 2025 को थाना तोरवा को सूचना मिली कि देवरीखुर्द के गदा चौक के पास एक व्यक्ति चाकू लेकर आम लोगों को डराने-धमकाने का प्रयास कर रहा है। इस पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजेन्द्र जायसवाल और सी.एस.पी. कोतवाली अक्षय प्रमोद साबद्रा के मार्गदर्शन में प्रभारी निरीक्षक अभय सिंह बैस ने टीम के साथ घेराबंदी कर आरोपी नीलेश सोनकर (24 वर्ष) को गिरफ्तार किया। आरोपी के कब्जे से चाकू बरामद किया गया, और उसके खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया।

इस कार्रवाई में तोरवा पुलिस के कर्मचारियों का अहम योगदान रहा। पुलिस ने साफ किया है कि चुनाव के मद्देनजर शांति बनाए रखने के लिए इस तरह की कार्रवाई जारी रहेगी।

सिटी कोतवाली पुलिस की कार्रवाई: जुआ खेलते तीन गिरफ्तार, 39,590 रुपये जब्त

बिलासपुर। आपरेशन प्रहार के तहत सिटी कोतवाली पुलिस ने जुआरियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करते हुए तीन आरोपियों को रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। पुलिस ने मौके से 52 पत्ते ताश और 39,590 रुपये नकद बरामद किए हैं। पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह के निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) राजेन्द्र जायसवाल और नगर पुलिस अधीक्षक कोतवाली अक्षय प्रमोद साबद्रा के मार्गदर्शन में निरीक्षक विवेक कुमार पाण्डेय के नेतृत्व में यह कार्रवाई की गई। पुलिस को सूचना मिली थी कि टिकरापारा स्थित यादव गली में गुरु कृपा कैटरिंग के सामने पार्किंग में कुछ लोग जुआ खेल रहे हैं। सूचना पर पुलिस ने घेराबंदी कर मौके से श्रवण कुमार वर्मा (40 वर्ष), नागराज पात्रे (32 वर्ष) और पंचराम यादव (66 वर्ष) को गिरफ्तार किया। तीनों आरोपियों के खिलाफ अपराध क्रमांक 54/2025 के तहत छत्तीसगढ़ जुआ (प्रतिषेध) अधिनियम की धारा 3(2) के तहत मामला दर्ज किया गया है। आरोपियों को विधिवत गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।

इस कार्रवाई में थाना प्रभारी निरीक्षक विवेक कुमार पाण्डेय, उपनिरीक्षक सीता साहू, आरक्षक नुरूल कादिर, गोकूल जांगड़े, धनेश साहू, टंकेश साहू, अमित सिंह और सनत मीरी का विशेष योगदान रहा। पुलिस ने स्पष्ट किया है कि जुआ, सट्टा और अवैध गतिविधियों के खिलाफ सख्त अभियान जारी रहेगा।

पचपेड़ी पुलिस की कार्रवाई: 51 लीटर अवैध महुआ शराब जब्त, दो आरोपी गिरफ्तार

बिलासपुर। आगामी नगरीय निकाय और पंचायत चुनाव के मद्देनजर जिले में अवैध शराब बिक्री पर रोक लगाने के लिए पुलिस प्रशासन सक्रिय हो गया है। इसी क्रम में थाना पचपेड़ी पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 51 लीटर अवैध कच्ची महुआ शराब जब्त कर दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने दोनों आरोपियों को न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है।

पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह के निर्देश और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) उदयन बेहार तथा नगर पुलिस अधीक्षक सरकंडा सिद्धार्थ बघेल के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी श्रवण कुमार टंडन के नेतृत्व में यह कार्रवाई की गई। पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि मनवा गांव में भारी मात्रा में अवैध कच्ची महुआ शराब रखी गई है। सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने दबिश देकर 39 लीटर कच्ची महुआ शराब बरामद की, जिसकी कीमत 7,800 रुपये आंकी गई। यह शराब ईश्वरी खूंटे (35 वर्ष) के कब्जे से मिली। इसी दौरान अमर लाल पटेल (45 वर्ष) के पास से 12 लीटर कच्ची महुआ शराब बरामद की गई, जिसकी कीमत 2,400 रुपये है। पुलिस ने कुल 51 लीटर अवैध शराब जब्त कर दोनों आरोपियों के खिलाफ आबकारी अधिनियम की धारा 34(2) के तहत मामला दर्ज किया और उन्हें 28 जनवरी 2025 को न्यायिक रिमांड पर भेज दिया।

इस कार्रवाई में थाना प्रभारी श्रवण कुमार टंडन, प्रधान आरक्षक हरेंद्र खूंटे, आरक्षक प्रीतम मरावी, आरक्षक छत्रपाल डहरिया, आरक्षक हरिशंकर चंद्रा और महिला आरक्षक नीता यादव की अहम भूमिका रही। पुलिस ने स्पष्ट किया है कि आगामी चुनावों के मद्देनजर अवैध शराब बिक्री और अन्य आपराधिक गतिविधियों पर कड़ी नजर रखी जा रही है।