बिलासपुर। मझगांव हायर सेकेण्डरी स्कूल में मनाया गया 76वां गणतंत्र दिवस बिलासपुर, 27 जनवरी 2025/कोटा विकासखंड के हायर सेकण्डरी स्कूल मझगांव में 76वां गणतंत्र दिवस गरिमामय वातावरण में मनाया गया। स्कूल के प्राचार्य शैलेश कुमार पांडेय द्वारा तिरंगा झंडा फहराया गया। स्कूली छात्र-छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी गई।
शाला नायक प्रशांत जायसवाल एवं साथियों द्वारा देश भक्ति थीम पर प्रस्तुत नाटक को दर्शकों द्वारा बहुत सराहा गया। कार्यक्रम का संचालन व्याख्याता शोभा राम पालके तथा आभार प्रदर्शन व्याख्याता सुशील ओट्टी ने किया। इस अवसर पर अधिक संख्या में ग्रामवासी तथा पालक गण उपस्थित थे।
Mohanish Singh Thakur
सिविल सेवा की निःशुल्क कोचिंग हेतु प्राक्चयन परीक्षा 2 फरवरी को आयोजित
बिलासपुर। राजीव युवा उत्थान योजना 2019 के भाग (बी) अंतर्गत छत्तीसगढ़ राज्य लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित सिविल सेवा की प्राक्चयन परीक्षा 2 फरवरी 2025 को दोपहर 12 बजे से 2.30 बजे तक आयोजित की गई है। सिविल सेवा के प्राक्चयन परीक्षा हेतु रोल नं. 25001 से 25418 तक के अभ्यर्थियों के लिए डेल्टा पब्लिक स्कूल पुराना हाईकोर्ट के पास एवं रोल नं. 25419 से 25671 तक के अभ्यर्थियों के लिए स्वामी आत्मानंद शेख गफ्फार शासकीय इंगलिश मीडियम स्कूल तारबहार में परीक्षा केन्द्र बनाया गया है। परीक्षा के संबंध में अधिक जानकारी हेतु अभ्यर्थी 7869111330 एवं 9827402071 नंबरों पर संपर्क कर सकते हैं।
निगम चुनाव को लेकर जिला कार्यालय में भाजपा प्रत्याशियों की हुई बैठक
बिलासपुर। भाजपा ने आज अपने महापौर और पार्षद प्रत्याशियों की बैठक लेकर अपनी चुनावी तैयारी शुरू कर दी जिला भाजपा मुख्यालय में की गई इस बैठक में नामांकन दाखिल प्रक्रिया सहित चुनाव कैंपेनिंग पर भाजपा के वरिष्ठ नेताओं ने भाजपा उम्मीदवारों का मार्गदर्शन किया पूर्व विधानसभा अध्यक्ष और बिलासपुर जिला निकाय चुनाव के प्रभारी गौरी शंकर अग्रवाल ने प्रत्याशियों को चुनावी टिप्स देते हुए
बूथ और संगठन से तालमेल बिठा कर चुनाव अभियान चलाने की नसीहत दी गौरी शंकर अग्रवाल ने प्रत्याशियों से नामांकन दाखिला,प्रचार प्रसार प्रक्रिया से लेकर वोटिंग दिनांक तक एक बिन्दु पर बात की उन्होंने जिले के विरष्ठ नेता मंत्री और विधायकों का विधिवत दौरा कार्यक्रम बना कर उन्हें चुनाव प्रचार में आमंत्रित करने को कहा पूर्व मंत्री और विधायक अमर अग्रवाल ने बैठक की प्रस्तावना रखते हुए बताया कि कल सुबह 10.00 बजे महापौर प्रत्याशी और पार्षद प्रत्याशि शास्त्री स्कूल मैदान में नामांकन दाखिल करने अपने समर्थकों के साथ एकत्रित होकर रैली की शक्ल में कालेटोरेट के लिए कुच करेंगे नामांकन रैली की जिले के सभी वरिष्ठ नेता मंत्री विधायक अगुवाई करेंगे और इस तरह से नामांकन दाखिला के साथ ही हमारा चुनावी अभियान अपना गति लेगी निकाय चुनाव को लेकर प्रदेश कार्यालय ने जो दिशा निर्देश जारी किए हैं हमारा पूरा प्रचार अभियान उसी के अनुरूप चलेगा पार्षद प्रत्याशि अपने वोट के साथ महापौर प्रत्याशी के लिए भी वोट मांगेगे प्रचार साधनों में दोनों पद के प्रत्याशियों का अपील दर्ज होना चाहिए डिप्टी सीएम अरुण साव ने कहा कि जिनको भी भारतीय जनता पार्टी ने अपना उम्मीदवार बनाया है वे बड़े ही सौभाग्यशाली हैं हम देश की सबसे बड़ी पार्टी के कार्यकर्ता हैं केंद्र और राज्य में हमारी सरकार है छत्तीसगढ़ सरकार ने अपने संकल्प पत्र में किए अधिकांश वायदों को एक वर्ष के भीतर पूरा करने में सफलता हासिल की है शासन की हितग्राही मूलक योजनाओं का लाभ हमारे उम्मीदवारों को मिलेगा वे बड़े ही आत्मविश्वास के साथ जनता के समक्ष जा सकेंगे इस चुनाव में विजय निश्चित है पिछली सरकार में कांग्रेस की नाकामियों को जनता अभी भूली नहीं है बैठक में केंद्रीय राज्य मंत्री तोखन साहू बिल्हा विधायक धरमलाल कौशिक तखतपुर विधायक धर्मजीत सिंह बेलतरा विधायक सुशांत शुक्ला पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष भूपेन्द्र सवन्नी जिलाध्यक्ष ग्रामीण मोहित जयसवाल जिलाध्यक्ष शहर दीपक सिंह पूर्व जिलाध्यक्ष रामदेव कुमावत महापौर प्रत्याशी पूजा विधानी किशोर राय गुलशन ऋषि अशोक विधानी मंच पर उपस्थित रहे ।
गणतंत्र दिवस हर्षों उल्लास के साथ संपन्न
बिलासपुर। सिन्धी युवक समिति एवं सिन्धु विद्या मंदिर सिन्धी कॉलोनी में सिन्धी युवक समिति के अध्यक्ष अजीत थावरानी एवं सिन्धु विद्या मंदिर के कार्यकारी अध्यक्ष विक्की आहूजा तथा सिन्धी सेंट्रल महापंचायत के अध्यक्ष शिव धामेजा व सिन्धी कॉलोनी वार्ड पंचायत अध्यक्ष राम लालचंदानी के द्वारा सिन्धु विद्या मंदिर में राष्ट्रीय ध्वज फेराया गया
इस अवसर पर अजीत थावरानी, विक्की आहूजा, राम लालचंदानी, शिव धामेजा, मोती थावरानी, राजेश श्यामनानी, झामनदास चेतानी, मनीष गुरबानी, मोहन सामनानी, हरीश थावरानी, हरीश पृथ्वानी, अनिल सामनानी, बृजलाल भोजवानी, वासुदेव इत्यादि के अलावा सिन्धु विद्या मंदिर की शिक्षिकाएं एवं बच्चे उपस्थित थे।
गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर काव्य रचना से सजा क्षेत्रीय कवि सम्मेलन
मल्हार में राष्ट्रभक्ति से गूंजा कवि सम्मेलन, साहित्यकारों ने बिखेरी काव्य की चमक
बिलासपुर/मल्हार। शिक्षक एवं साहित्यकार जगतारन डहरे के कुशल संचालन में नगर पंचायत मल्हार डिंडेश्वरी मंदिर परिसर में 76 वें गणतंत्र दिवस के पूर्व संध्या मैत्री एकता साहित्यिक मंच के तत्वावधान में क्षेत्रीय कवि सम्मेलन संपन्न हुआ।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि फिल्म निर्माता निर्देशक सुनील दत्त मिश्रा विशिष्ट अतिथि कथा, पटकथा, संवाद लेखक,गीतकार दिलीप कौशिक एवं अध्यक्षता वरिष्ट कृषि वैज्ञानिक क्षेत्रीय प्रबंधक डाॅ चंद्रशेखर खरे जी ने की।
इस अवसर पर मस्तूरी क्षेत्र के वरिष्ट गीतकार, संगीतकार, साहित्यकार मा. दशरथ मतवाले जी , जाँजगीर-चाँपा जिला के वरिष्ट साहित्यकार ठाकुर व्यास सिंह गुमशुम,शिवकुमारी निराला, शुभद्रा कश्यप, मस्तूरी क्षेत्र के प्रसिद्ध गजलकार अधिवक्ता राजकिशोर पाण्डेय, डाॅ दुर्गा प्रसाद मेरसा ,हरीश पाण्डल, टेकचंद पाण्डल, सानुज सोनी एवं जतन कुमार कैवर्त ने गणतंत्र दिवस के पूर्व संध्या पर आयोजित क्षेत्रीय कवि सम्मेलन में राष्ट्र भक्ति से ओतप्रोत काव्य-पाठ कर सबका मन मोह लिया। कार्यक्रम का सफल संचालन शा. उ. मा. वि. मल्हार के वरिष्ठ व्याख्याता एवं मैत्री एकता साहित्यिक मंच बिलासपुर के अध्यक्ष जगतारन डहरे ने की।
इससे पहले जाँजगीर-चाम्पा जिला से आए हुए मितानिनों के समूह को नगर पंचायत-मल्हार के विभिन्न दार्शनिक स्थल जैसे देउर मंदिर, पातालेश्वर मंदिर एवं डिड़ेनेश्वरी मंदिर का भ्रमण एवं दर्शन कराया गया मंदिर परिसर के भोजन कक्ष में सभी अतिथियों के लिए चाय नाश्ता एवं भोजन का व्यवस्था किया गया था। कार्यक्रम को सफल बनाने में अनिल बंजारे, राजेन्द्र नेताम, रवि देवांगन, गिरीश बाई पटेल, फोटोबाई टण्डन, गायत्री यादव,केकती बाई बघेल, गनेशी बाई यादव, पूर्णिमा टण्डन, उमेश श्रीवास, नोबेल श्रीवास, रामरतन श्रीवास, महेतरू मधुकर, दिलीप भूषण कुर्रे,वरिष्ट साहित्यकार भरत मस्तूरिया, दिलीप पाण्डेय, मदन सिंह ठाकुर,सतीश बर्मन,संजय टण्डन, धनाराम जाँगड़े एवं स्थानीय पत्रकार सर्व श्री हरिशंकर पाण्डेय, शेषनारायण गुप्ता,राजेश पाण्डेय जी एवं डिंडेश्वरी मंदिर समिति के सदस्यों का विशेष योगदान रहा। कार्यक्रम के अंत में बिलासा देवी संस्कृत विद्यालय के अध्यक्ष जतन कुमार कैवर्त ने आए हुए समस्त अतिथियों का आभार प्रकट कर कार्यक्रम समापन की घोषणा किया।
नगरीय निकायों एवं त्रिस्तरीय पंचायतों के आम निर्वाचन के संबंध में कलेक्टर ने बैठक
गौरेला पेंड्रा मरवाही । कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती लीना कमलेश मंडावी ने नगरीय निकायों एवं त्रिस्तरीय पंचायतों के आम निर्वाचन की तैयारियों के संबंध सभी रिटर्निंग ऑफिसरो, सहायक रिटर्निंग ऑफिसरो, जनपद पंचायतो के मुख्य कार्यपालन अधिकारियो, नगरीय निकायों के मुख्य नगर पालिका अधिकारियो और नोडल अधिकारी की बैठक ली। कलेक्ट्रेट के अरपा सभाकक्ष में आयोजित बैठक में कलेक्टर ने निर्वाचन संबंधित विषयों पर चर्चा की। उन्होंने नोमिनेशन की जानकारी, मतदान केन्द्र, कमिशनिंग, सामग्री वितरण, कर्मचारियों की ड्यूटी, प्रशिक्षण, मतदान केन्द्रों मूलभूत सुविधाओं आदि के बारे में जानकारी ली।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने मतदान केंद्रों के बाहर पर्याप्त रोशनी की व्यवस्था सुनिश्चित करने तथा जिन मतदान केन्द्रों में बाउंड्रीवॉल नहीं है, वहां अस्थायी बैरिकेट लगाने कहा। उन्होंने निर्वाचन की संपूर्ण प्रक्रियाओ बारे में संबंधित अधिकारियों से जानकारी ली और आवश्यक निर्देश दिए। बैठक में अपर कलेक्टर नम्रता आनंद डोंगरे, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत सुरेन्द्र प्रसाद वैद्य, संयुक्त कलेक्टर दिलेराम डाहिरे, उप जिला निर्वाचन अधिकारी सुश्री ऋचा चन्द्राकर, एसडीएम पेण्ड्रारोड अमित बेक एवं मरवाही प्रफुल्ल रजक, सभी रिटर्निंग ऑफिसर, सहायक रिटर्निंग ऑफिसर, जनपद पंचायतो के मुख्य कार्यपालन अधिकारी, नगरीय निकायों के मुख्य नगर पालिका अधिकारी और नोडल अधिकारी उपस्थित थे।
कलेक्ट्रेट परिसर में कलेक्टर ने फहराया तिरंगा, राष्ट्रगान के साथ मनाया गणतंत्र दिवस
गौरेला पेंड्रा मरवाही । कलेक्टर लीना कमलेश मंडावी ने गणतंत्र दिवस के अवसर पर कलेक्ट्रेट परिसर में राष्ट्रीय ध्वज फहराया तथा सामूहिक रूप से राष्ट्रगान किया गया। उन्होने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और छत्तीसगढ़ महतारी की छायाचित्र पर माल्यार्पण एवं श्रद्धासुमन अर्पित कर उन्हें नमन किया। कलेक्टर ने सभी अधिकारियों-कर्मचारियों को गणतंत्र दिवस की बधाई और शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर अपर कलेक्टर नम्रता आनंद डोंगरे, संयुक्त कलेक्टर दिलेराम डाहिरे, डिप्टी कलेक्टर सुश्री ऋचा चंद्राकर सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी-कर्मचारीगण उपस्थित थे।
जिले में मनाया गया 76वां गणतंत्र दिवस समारोह: उमंग और हर्षोल्लास का अद्वितीय संगम
गौरेला पेंड्रा मरवाही। भारी उत्साह, उमंग और हर्षोल्लास के साथ जिले में 76वां गणतंत्र दिवस मनाया गया। जिले के प्रभारी मंत्री एवं स्वास्थ्य मंत्री श्यामबिहारी जायसवाल समारोह के मुख्य अतिथि थे।
मुख्य अतिथि ने गुरुकुल खेल मैदान पेण्ड्रारोड में आयोजित जिला स्तरीय समारोह में ध्वजारोहण किया और मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के प्रदेश की जनता के नाम संदेश का वाचन किया।
गणतंत्र दिवस पर राष्ट्रगान, हर्ष फायर और देशभक्ति गीतों की धुन से संपूर्ण वातावरण उत्साहमय रहा। हर्ष फायर के साथ तीन चरणों में देशभक्ति की धुन पर राष्ट्रगान गाया गया।
गणतंत्र दिवस समारोह के मुख्य अतिथि श्यामबिहारी जायसवाल ने कलेक्टर लीना कमलेश मंडावी और पुलिस अधीक्षक भावना गुप्ता के साथ परेड का निरीक्षण किया और जनता का अभिवादन किया।
शांति, उल्लास और शोर्य के प्रतीक के रूप में केशरिया, सफेद और हरे रंग से सुशोभित गुब्बारों के गुच्छे खुले आसमान में छोड़े गए। जिला पुलिस बल, वनमण्डलाधिकारी मरवाही वनमण्डल पेण्ड्रारोड, एनसीसी मल्टीपरपस पेण्ड्रा,
रेड क्रास शासकीय गुरूकुल विद्यालय पेण्ड्रारोड, शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय टीकर गौरेला एनएसएस, रोवर शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय अण्डी, शासकीय गुरूकुल विद्यालय पेण्ड्रारोड स्काउट,
रेंजर्स दल शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय अण्डी और गाइड पीएमश्री सेजेस शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पेण्ड्रा की तुकड़ियों ने अनुशासित और सधे हुए कदमों से मार्च पास्ट कर सलामी दी।
मुख्य अतिथि श्यामबिहारी जायसवाल ने शहीद शिव नारायण बघेल के परिवार को सम्मनित किया। उन्होने परेड कमांडर और प्लाटून कमांडरों से परिचय प्राप्त करने के बाद उनके साथ फोटो सेसन में शामिल हुए।
गणतंत्र दिसव समारोह में सेजेस कन्या हिन्दी माध्यम पीएमश्री स्कूल पेण्ड्रा, सेजेस हिन्दी माध्यम स्कूल पेण्ड्रा, कस्तूरबा गांधी विद्यालय गौरेला, ऑक्सफोर्ड स्कूल पेण्ड्रारोड, डीएव्ही मरवाही, अमिता शिक्षा निकेतन पेण्ड्रारोड और फिजिकल कॉलेज पेण्ड्रा के छात्र-छात्राओं ने छत्तीसगढ़ी कला, संस्कृति लोक गीत एवं देशभक्ति गीतों पर शानदार प्रस्तुति दी।

जिले की विकास पर आधारित विभिन्न विभागों द्वारा झांकियां निकाली गई। इनमें जिला पंचायत (डीआरडीए), कृषि, महिला एवं बाल विकास, जल संसाधन, वन, उद्यानिकी, स्कूल शिक्षा, आदिवासी विकास, स्वास्थ्य, मछली पालन, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी, पशु धन विकास, लोक निर्माण और पुलिस विभाग शामिल रहे।


परेड में जिला पुलिस बल को प्रथम, राष्ट्रीय कैडेट कोर पेण्ड्रा को द्वितीय और वन विभाग को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ।
इसके साथ ही परेड की सभी तुकड़ियों को सांत्वना पुरस्कार दिया गया। सांस्कृतिक कार्यक्रम में सेजेस कन्या हिन्दी माध्यम पीएमश्री स्कूल पेण्ड्रा को प्रथम, डीएव्ही मरवाही को द्वितीय और फिजिकल कॉलेज पेण्ड्रा को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ।
इसी तरह विभागीय झांकी में जिला पंचायत (डीआरडीए) को प्रथम स्थान, स्वास्थ्य विभाग को द्वितीय और आदिवासी विकास विभाग को तृतीय स्थान मिला। गणतंत्र दिवस पर उत्कृष्ट सेवाओं के लिए विभिन्न विभागों के 59 अधिकारियों-कर्मचारियों को सम्मानित किया गया। इसके साथ ही रायफल पिस्टल राष्ट्रीय प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ी हिमांश अमितेश दास को भी सम्मानित किया गया। समारोह में जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन के अधिकारी-कर्मचारी, जनप्रतिनिधि, गणमान्य नागरिक, मीडिया, स्कूली बच्चे एवं नगरवासी बड़ी संख्या में उपस्थित थे।
प्राथमिक शाला सकड़ा में गणतंत्र दिवस का उल्लास, बच्चों की प्रस्तुतियों ने बटोरी सराहना
कोरिया । जिले में 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस के उपलक्ष्य में विशेष सांस्कृतिक और देशभक्ति कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में प्रा. शाला सकड़ा, टंगटेवापारा, माध्यमिक शाला सकड़ा, हायर सेकेंडरी स्कूल जरौंधा और महाविद्यालय के विद्यार्थियों ने अपनी प्रस्तुति से सभी का दिल जीता।
बच्चों ने नृत्य, गायन और नाटकों के माध्यम से देशभक्ति का संदेश दिया। पड़ोसी गांवों के बच्चे और पालक भी इस कार्यक्रम में शामिल हुए और बच्चों की अद्भुत प्रस्तुतियों की सराहना की।
ग्राम पंचायत सकड़ा के सचिव ने बच्चों को प्रोत्साहित करते हुए उन्हें पेन, पेंसिल और कॉपियां पुरस्कार स्वरूप प्रदान कीं। यह आयोजन न केवल बच्चों की कला को प्रदर्शित करने का अवसर बना, बल्कि उनमें देश के प्रति प्रेम और सम्मान का भाव भी जगाया।