PM मोदी ने IMD के 150वें स्थापना दिवस पर ‘मिशन मौसम’ की शुरुआत की

नईदिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को भारतीय मौसम विभाग के 150वें स्थापना दिवस पर भारतीय मंडपम में आयोजित कार्यक्रम में हिस्सा लिया। इस दौरान उन्होंने भारतीय मौसम विभाग की यात्रा को केवल मौसम विज्ञान तक सीमित न रखते हुए, इसे आधुनिक विज्ञान और प्रौद्योगिकी की यात्रा भी बताया। पीएम मोदी ने बताया कि ढ्ढरूष्ठ ने न सिर्फ भारत में मौसम से जुड़ी जानकारी को आम नागरिकों तक पहुंचाया है, बल्कि यह भारत की वैज्ञानिक यात्रा का प्रतीक भी बन चुका है। पीएम मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि आज हम जिस दौर में हैं, वहां मौसम से जुड़ी सारी अपडेट वॉट्सएप पर मिल जाती हैं। उन्होंने भारतीय मौसम विभाग के विकास और उसकी चुनौतियों के बारे में विस्तार से चर्चा की और बताया कि पिछले दस वर्षों में भारत में कई साइक्लोन आए हैं, लेकिन ढ्ढरूष्ठ की मदद से इन आपदाओं से होने वाली जनहानि को कम किया जा सका है। प्रधानमंत्री मोदी ने आरोप लगाया कि पहले जब प्राकृतिक आपदाओं में हजारों जानें जाती थीं, तो उन्हें नियति मान लिया जाता था, लेकिन अब ढ्ढरूष्ठ की उन्नति और उसका विकास इस दिशा में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है। उन्होंने ‘मिशन मौसम’ का उद्घाटन किया, जो भारत को जलवायु स्मार्ट राष्ट्र बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। इस मिशन के तहत भारत की आपदा प्रबंधन क्षमता को और भी बेहतर किया जाएगा। पीएम मोदी ने कहा कि ढ्ढरूष्ठ की वैज्ञानिक उन्नति ने न केवल भारत की बल्कि अन्य देशों की भी मदद की है, उदाहरण के तौर पर नेपाल, भूटान, बांग्लादेश और श्रीलंका को आईएमडी से सूचनाएं प्राप्त हो रही हैं। प्रधानमंत्री मोदी ने आईएमडी की 4 खासियतें भी बताईं आईएमडी के जरिए अर्ली वॉर्निंग सिस्टम के माध्यम से देश की 90त्न आबादी तक मौसम से संबंधित जानकारी पहुंचाई जाती है। मौसम से जुड़ी भविष्यवाणियां सीधे व्हॉट्सएप पर मिलती हैं।
पिछले 10 वर्षों में किसानों और मछुआरों को मौसम से जुड़ी जानकारी देने वाली संख्या में भारी वृद्धि हुई है। अब 50त्न से अधिक किसानों और पशुपालकों को मौसम की जानकारी मिल रही है। मछुआरों को समुद्र में जाते समय रियल टाइम मौसम अपडेट मिल रहे हैं, जिससे उनके परिवारों को चिंता नहीं होती। प्रधानमंत्री ने अपने भाषण में भारत को एक मौसम के प्रति तैयार और जलवायु के प्रति स्मार्ट राष्ट्र बनाने के लक्ष्य के साथ ‘मिशन मौसम’ का शुभारंभ किया। साथ ही, ढ्ढरूष्ठ द्वारा जारी किए गए ‘विजन-2047’ दस्तावेज को प्रस्तुत किया, जिसमें मौसम पूर्वानुमान, जलवायु परिवर्तन शमन और आपदा प्रबंधन योजनाओं का खाका तैयार किया गया है। इस समारोह को यादगार बनाने के लिए प्रधानमंत्री ने 150 रुपये का विशेष स्मारक सिक्का और डाक टिकट भी जारी किया।

यह कार्यक्रम न केवल भारतीय मौसम विभाग के 150 सालों की सफलता का जश्न था, बल्कि भारत की मौसम पूर्वानुमान प्रणाली के भविष्य को लेकर एक नई दिशा भी प्रदान करता है।

 

 

चाकू के साथ फोटो वायरल करने वाले आरोपी की गिरफ्तारी

बिलासपुर। सोशल मीडिया पर चाकू के साथ फोटो वायरल करना एक युवक को महंगा पड़ गया। सिटी कोतवाली पुलिस ने करबला चौक निवासी 18 वर्षीय शेख अकरम खान को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह के निर्देशन में क्षेत्र में अवैध गतिविधियों पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है। इसी क्रम में सूचना मिली थी कि शेख अकरम खान ने व्हाट्सएप पर चाकू के साथ अपनी फोटो स्टेटस पर लगाई और करबला चौक के पास लोगों को धमका रहा है।

मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने मौके पर दबिश दी और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। उसके पास से स्टील का धारदार चाकू बरामद किया गया। आरोपी के खिलाफ आर्म्स एक्ट की धारा 25 और 27 के तहत मामला दर्ज कर उसे न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया।

इस कार्रवाई में थाना प्रभारी विवेक कुमार पांडेय के नेतृत्व में प्रधान आरक्षक राकेश तिवारी, आरक्षक नुरुल कादिर और गोकुल जांगड़े ने अहम भूमिका निभाई। पुलिस ने स्पष्ट किया है कि इस तरह की अवैध गतिविधियों पर सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।

पत्रकार मुकेश के परिवार को 10 लाख की सहायता, उनके नाम पर बनेगा प्रेस भवन

रायपुर। छत्तीसगढ़ सरकार ने दिवंगत पत्रकार मुकेश चंद्राकर के परिवार को 10 लाख रुपये की आर्थिक सहायता देने और उनके नाम पर एक प्रेस भवन बनाने की घोषणा की है। यह ऐलान मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने बलरामपुर जिले के दौरे से पहले किया।

1 जनवरी 2025 की शाम पत्रकार मुकेश चंद्राकर अपने घर से अचानक लापता हो गए। अगले दिन, उनके भाई युकेश ने पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई। फोन बंद होने के बावजूद पुलिस ने उनकी लोकेशन ट्रेस करने की कोशिश की, और सीसीटीवी फुटेज में उन्हें आखिरी बार टी-शर्ट और शॉर्ट्स पहने देखा गया।

जांच के दौरान, जीमेल लोकेशन डेटा से पता चला कि मुकेश की अंतिम स्थिति छतरपुर, बीजापुर में थी। इस जानकारी के आधार पर पुलिस ने कार्रवाई तेज कर दी। शुक्रवार को रितेश चंद्राकर के फार्महाउस पर एक तलाशी के दौरान पुराने सेप्टिक टैंक को हाल ही में नए कंक्रीट से ढके होने का पता चला। संदेह के आधार पर टैंक को खोला गया, जिसमें मुकेश का शव मिला।

इस घटना के सिलसिले में चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। मामले की जांच जारी है।

मुख्यमंत्री ने मकर संक्रांति पर छत्तीसगढ़ शासकीय कैलेंडर 2025 का विमोचन किया

  • मुख्यमंत्री ने मकर संक्रांति के पावन अवसर पर वर्ष 2025 के शासकीय कैलेंडर का किया विमोचन

  • ‘सुशासन से समृद्धि की ओर’ थीम पर आधारित है छत्तीसगढ़ के रजत जयंती वर्ष का कैलेंडर

  • क्यू आर कोड के नए फीचर्स ने कैलेंडर को बनाया खास

  • मुख्यमंत्री के वीडियो संदेश के साथ ही शासन की उपलब्धियों की भी मिलेगी जानकारी

रायपुर । मुख्यमंत्री  विष्णु देव साय ने आज मुख्यमंत्री निवास कार्यालय में मकर संक्रांति के शुभ अवसर पर छत्तीसगढ़ के रजत जयंती वर्ष 2025 के शासकीय कैलेंडर का विमोचन किया। कैलेंडर के कवर पेज में प्रधानमंत्री  नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री  विष्णु देव साय की फोटो के साथ ‘सुशासन से समृद्धि की ओर’ के मूलमंत्र को दर्शाया गया है। छत्तीसगढ़ शासन के वार्षिक कैलेंडर में राज्य सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं के माध्यम से छत्तीसगढ़ वासियों के जीवन में आए सकारात्मक बदलाव को दिखाया गया है। विमोचन के अवसर पर कृषि मंत्री  राम विचार नेताम और लुण्ड्रा विधायक  प्रबोध मिंज, मुख्यमंत्री के सचिव  पी. दयानंद, मुख्यमंत्री के सचिव  राहुल भगत उपस्थित थे।
मुख्यमंत्री  साय ने इस अवसर पर कहा कि ‘सुशासन से समृद्धि’ के मूलमंत्र पर आधारित यह कैलेंडर हमारे शासन की प्राथमिकताओं और उपलब्धियों का प्रतीक है। इसमें हमने राज्य की जनकल्याणकारी योजनाओं को समाहित किया है, जो छत्तीसगढ़ को समृद्धि और विकास के नए आयामों तक ले जाएंगी। उन्होंने मकर संक्रांति के पर्व की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि यह साल हमारे प्रदेश की समृद्धि और खुशहाली का स्वर्णिम वर्ष होगा।

क्यूआर कोड के नए फीचर्स ने कैलेंडर को बनाया खास

रजत जयंती वर्ष 2025 के कैलेंडर में कुछ नए फीचर्स को समाहित किया गया है जिसने इसे और आकर्षक बना दिया है। कैलेंडर के प्रत्येक माह में एक क्यूआर कोड दिया गया है, जिसमें उस माह के विशेष अवसरों पर आधारित मुख्यमंत्री के वीडियो संदेश को सुना जा सकता है। इसी के साथ ही नए संदेश और शासन की उपलब्धियों की जानकारी निरंतर मिलती रहेगी। कैलेंडर के प्रत्येक माह के लिए उस महीने का क्यू आर कोड ही एक्टिव रहेगा। इसके साथ ही कैलेंडर के प्रत्येक पेज में छत्तीसगढ़ से जुड़े प्रमुख तथ्य के बारे में भी बताया गया है।

कैलेंडर के प्रत्येक माह में दिखेगी शासन की महत्वाकांक्षी योजनाओं की झलक

शासकीय कैलेंडर के जनवरी माह में छत्तीसगढ़ सरकार की श्री रामलला दर्शन योजना के माध्यम से अयोध्या और काशी की निःशुल्क यात्रा कर लौटे श्रद्धालुओं की तस्वीर दिखाई गई है। इस योजना से बड़ी संख्या में प्रदेश के लोगों को प्रभु श्री राम के दर्शन का लाभ मिल रहा है।
इसी तरह फरवरी माह में राजिम कुंभ कल्प के वैभव की तस्वीर को साझा किया गया है। वहीं मार्च माह में 70 लाख माताओं-बहनों की खुशियों को
दर्शाती तस्वीर है, जिनके जीवन में महतारी वंदन योजना से बड़ा बदलाव आया है। कैलेण्डर के अप्रैल माह में वनांचल में रहने वाले लोगों के जीवन में तेंदूपत्ता संग्रहण से आए बदलाव की तस्वीर है। शासन ने तेंदूपत्ता संग्राहकों के लिए पारिश्रमिक दर को 4 हजार रुपए से बढ़ाकर 5 हजार 500 रुपए कर दिया है।
मई माह में श्रमिकों के सम्मान में चलाई जा रही वीर नारायण सिंह श्रम अन्न योजना की तस्वीर है। इस योजना के माध्यम से श्रमिकों के लिए 5 रुपए में भोजन उपलब्ध कराया जा रहा है। जून के महीने में स्कूली बच्चों की तस्वीर साझा की गई है। साथ ही छत्तीसगढ़ में राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 लागू किए जाने और 18 स्थानीय भाषाओं में पढ़ाई कराए जाने का भी उल्लेख किया गया है।
इसी तरह जुलाई के महीने में किसानों की समृद्धि के लिए संचालित कृषक उन्नति योजना के बारे में जानकारी देते हुए छत्तीसगढ़ के किसान की खुशहाली की तस्वीर को प्रदर्शित किया गया है। अगस्त माह में देश की सुरक्षा में तैनात महिला सुरक्षाकर्मियों के साथ मुख्यमंत्री की तस्वीर दिखाई गई है। सितंबर माह में प्रधानमंत्री जनमन आवास योजना और प्रधानमंत्री आवास योजना के माध्यम से पक्के घर का सपना पूरा हो रहे खुशहाल हितग्राहियों की तस्वीर है। इन दोनों ही योजनाओं से विशेष पिछड़ी जनजातियों और गरीब परिवारों को आवास मुहैया हो रहा है। अक्टूबर माह में बस्तर संभाग की खुशहाली और बदलती हुई तस्वीर को साझा किया गया है। बस्तर ओलंपिक की इस तस्वीर में तीरंदाजी में हाथ आजमाते युवा अपने सुरक्षित भविष्य का सपना गढ़ रहे हैं। इसी तरह नवंबर माह में धान खरीदी महापर्व के गौरव को दिखाया गया है। वही दिसंबर माह में शासन की नियद नेल्ला नार योजना के माध्यम से दूरस्थ आदिवासी बहुल ग्रामीण क्षेत्रों में मूलभूत सुविधाओं के विकास और क्षेत्र में शांति स्थापना के संकल्प को प्रदर्शित किया गया है।

उसलापुर रेलवे स्टेशन: आधुनिकता की ओर बड़ा कदम, 90% कार्य संपन्न

  • अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत उसलापुर रेलवे स्टेशन का उन्नयन एवं आधुनिकीकरण कार्य प्रगति पर |

  • कार्य पूरा होते ही शहर के यात्रियों को मिलेगी एक और उन्नत और आधुनिक रेलवे स्टेशन की सौगात |

बिलासपुर । भारतीय रेलवे की महत्त्वाकांक्षी योजना, अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत, उसलापुर रेलवे स्टेशन पर यात्री सुविधाओं को उन्नत और आधुनिक बनाने के लिए ₹8.66 करोड़ रुपये की लागत से कार्य किया जा रहा है। इस योजना का उद्देश्य यात्रियों को बेहतर, सुविधाजनक और आधुनिक यात्रा अनुभव प्रदान करना है।
उसलापुर स्टेशन पर यात्री-केंद्रित अनेक सुविधाओं का निर्माण एवं आधुनिकीकरण किया जा रहा है। इनमें भव्य स्टेशन भवन, प्रवेश पोर्च एवं फसाड, सुंदरीकरण, प्रतीक्षालय का नवीनीकरण, उन्नत शौचालय सुविधाएं, डिजिटल डिस्प्ले बोर्ड, बैठने की बेहतर व्यवस्था, सुव्यवस्थित पार्किंग एरिया, गार्डन विकसित कर सौंदर्यीकरण एवं डिजाइनर साइनेजेस तथा स्थानीय कला-संस्कृति की चित्रकारी से स्टेशन को आकर्षक बनाया जाना शामिल है । यात्रियों की सुविधा हेतु टिकट बुकिंग काउंटरों को भी अपग्रेड किया जा रहा है । स्टेशन के दूसरे छोर में अप्रोच रोड का निर्माण, स्टेशन परिसर में बेहतर प्रकाश व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए नये हाइमास्ट लाइट, प्लेटफार्म का नवीनीकरण, स्टेशन पर मौजूदा प्लेटफार्म शेल्टर के अतिरिक्त 06 नये प्लेटफार्म शेल्टर भी लगाये गये हैं । प्लेटफार्म में अतिरिक्त बीबीसी मॉडल के शौचालय का निर्माण, महिलाओं, वरिष्ठजनों व दिव्यांगजनों के अनुकूल दीर्घकालिक सुविधाओं के साथ-साथ सुरक्षा के मद्देनजर सीसीटीवी लगाए जा रहे हैं । यात्रियों और जनता की लजीज खानपान जरूरतों को पूरा करने हेतु रेल कोच रेस्टोरेन्ट का निर्माण कार्य के साथ ही हरित पर्यावरण को बढ़ावा देने के लिए हरियाली का विकास भी शामिल है। अब तक 90 प्रतिशत कार्य सफलतापूर्वक पूर्ण किया जा चुका है। शेष कार्यों को तीव्र गति से पूरा करने के लिए संबंधित विभाग सक्रियता से कार्यरत है।
इस परियोजना के पूर्ण होने के बाद यात्रियों को आधुनिक सुविधाओं का लाभ मिलेगा। स्टेशन परिसर के स्वच्छता, सुंदरता और तकनीकी रूप से सुसज्जित होने से यात्रियों को विश्वस्तरीय अनुभव प्राप्त होगा साथ ही संस्कृति, पर्यटन और व्यापार में भी व्यापक विस्तार होगा ।

विधायक शुक्ला के प्रयासों से बदल रहा बेलतरा, 9 करोड़ की विकास योजनाओं की बड़ी सौगात

बिलासपुर। बेलतरा विधानसभा क्षेत्र में विधायक सुशांत शुक्ला के निरंतर प्रयासों से विकास कार्यों को नई गति मिल रही है। ग्रामीण क्षेत्रों में बुनियादी ढांचे के विस्तार के लिए 9 करोड़ 3 लाख रुपए के विभिन्न विकास कार्यों को मंजूरी दी गई है।

खारून नदी पर उच्च स्तरीय पुल बनेगा

इन विकास कार्यों में सबसे अहम पौंसरा-सेलर मार्ग पर खारून नदी पर उच्च स्तरीय पुल का निर्माण है, जिसकी लागत 5 करोड़ 18 लाख 46 हजार रुपए होगी। यह पुल क्षेत्र की बड़ी आबादी के लिए आवागमन को सुगम बनाएगा और आर्थिक गतिविधियों को प्रोत्साहित करेगा।

पांच गांवों में छोटे पुल-पुलिया का निर्माण

इसके अलावा, राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग के अधोसंरचना एवं पर्यावरण निधि से कई गांवों में पुल-पुलिया के निर्माण की स्वीकृति मिली है:

  • कोरबी: तुलांगी नाला पर 12 लाख रुपए की लागत से पुलिया।
  • लिम्हा: अंधियारीपारा में दुधारा नाला पर 12 लाख रुपए की पुलिया।
  • रामपुर: तुंगानाला पर 15 लाख रुपए की पुलिया।
  • बैमा: तेली मोहल्ला नाला पर 12 लाख रुपए की पुलिया।
  • मटियारी: हिन्दुनाला पर 12 लाख रुपए की पुलिया।
  • चोरहादेवरी: भरकहा नाला पर 15 लाख रुपए की पुलिया।

15 गांवों में सामुदायिक भवन का निर्माण

छत्तीसगढ़ राज्य कृषि विपणन मंडी बोर्ड द्वारा बेलतरा के 15 गांवों में सामुदायिक भवनों के लिए 2 करोड़ 38 लाख 50 हजार रुपए स्वीकृत किए गए हैं। प्रत्येक सामुदायिक भवन की लागत 15 लाख 90 हजार रुपए होगी। ये भवन खैरखुंडी, बेलतरा, भरवीडीह, करमा कडरी, मंजूरपहरी, मोहतराई, मदनपुर, परसौडी, पौंसरा, रमदेई, रानीगांव, डंगनिया और नवागांव में बनाए जाएंगे।

ग्रामीणों को होगा सीधा लाभ

इन परियोजनाओं से क्षेत्र में सड़क, पुल और सामुदायिक सुविधाओं का विस्तार होगा, जिससे ग्रामीणों के जीवन स्तर में सुधार होगा और क्षेत्र का समग्र विकास सुनिश्चित होगा।

विधायक सुशांत शुक्ला ने इन स्वीकृतियों के लिए सरकार का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि उनका लक्ष्य बेलतरा को विकास के नए आयाम तक पहुंचाना है।

CM साय कंवर समाज के वार्षिक सम्मेलन में होंगे शामिल

  • मुख्यमंत्री विष्णु देव साय 14 जनवरी को कंवर समाज के वार्षिक सम्मेलन में होंगे शामिल

  • जशपुर जिले के पमशाला में तीन दिवसीय अखिल भारतीय कंवर समाज के वार्षिक सम्मेलन का होगा आयोजन

  • जशपुर जिले को 87 करोड़ के विकास कार्याें मिलेगी सौगात

रायपुर। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के मुख्य आतिथ्य में 14 जनवरी को जशपुर जिले के पमशाला में अखिल भारतीय कंवर समाज के तीन दिवसीय वार्षिक सम्मेलन का शुभारंभ होगा। शुभारंभ कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ. नंद कुमार साय करेंगे। मुख्यमंत्री  विष्णु देव साय इस अवसर पर जशपुर जिले को 87. करोड़ 31 लाख 98 हजार रूपए के विकास कार्याें की सौगात देंगे, जिसमें 85 करोड़ रूपए की लागत वाले 483 कार्याें का भूमिपूजन एवं 2.23 करोड़ की लागत से निर्मित 24 कार्याें का लोकार्पण शामिल हैं।

कार्यक्रम में विधायक गोमती साय,  लालजीत सिंह राठिया,  फूल सिंह राठिया, पूर्व मंत्री  सत्यानंद राठिया, पूर्व विधायक  शिवशंकर साय एवं रोहित साय,  एम.एस. पैकरा, अखिल भारतीय कंवर समाज के महिला प्रभाग की पूर्व अध्यक्ष कौशल्या देवी साय विशिष्ठ अतिथि होंगे।

तातापानी महोत्सव: तीन दिवसीय संक्रांति परब में विकास की सौगात और सांस्कृतिक छटा का संगम

  • मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय 14 जनवरी को तीन दिवसीय तातापानी महोत्सव संक्रांति परब का करेंगे शुभारंभ

  • बलरामपुर-रामानुजगंज जिले को मिलेगी 167 करोड़ रूपए के विकास कार्याें की सौगात

  • छत्तीसगढ़ी, बॉलीवुड और भोजपुरी कलाकारों के सांस्कृतिक कार्यक्रमों का होगा संगम

  • ट्राइबल फैशन वॉक में बिखरेगी स्थानीय संस्कृति की छटा

रायपुर।  मुख्यमंत्री  विष्णु देव साय के मुख्य आतिथ्य में 14 जनवरी को दोपहर 12 बजे तीन दिवसीय भव्य तातापानी महोत्सव संक्रांति परब का शुभारंभ होगा। इस अवसर पर मुख्यमंत्री श्री साय बलरामपुर-रामानुजगंज जिले को 167.25 करोड़ रूपए के विकास कार्याें की सौगात देंगे, जिसमें 124.10 करोड़ रूपए की लागत से निर्मित होने वाले 134 निर्माण कार्याें का भूमिपूजन और 43.14 करोड़ रूपए की लागत से निर्मित 58 कार्याें का लोकार्पण शामिल हैं। बलरामपुर-रामानुजगंज जिले के तातापानी में आयोजित इस तीन दिवसीय महोत्सव के दौरान सांस्कृतिक संध्या में छत्तीसगढ़ी, बॉलीवुड और भोजपुरी के कलाकारों द्वारा शानदार कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी जाएगी। महोत्सव के प्रथम दिन मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की मौजूदगी में मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना के अंतर्गत 300 जोड़े परिणय सूत्र में आबद्ध होेंगे।

तातापानी महोत्सव संक्रांति परब के शुभारंभ कार्यक्रम की अध्यक्षता आदिम जाति कल्याण एवं कृषि मंत्री  रामविचार नेताम करेंगे। इस अवसर पर महिला एवं बाल विकास मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े, सांसद  चिंतामणि महाराज, विधायक उद्धेश्वरी पैकरा एवं  शकुन्तला सिंह पोर्ते, जिला पंचायत अध्यक्ष  निशा नेताम, उपाध्यक्ष राधा देवी सिंह देव, जनपद अध्यक्ष  विनय पैकरा एवं शारदा देवी सिंह विशिष्ठ अतिथि होंगे। सांस्कृतिक कार्यक्रमों के अंतर्गत छत्तीसगढ़ी गायिका गरिमा दिवाकर एवं उनकी टीम द्वारा छत्तीसगढ़ी गीतों की प्रस्तुति एवं छात्र-छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी जाएगी।

तातापानी महोत्सव के दूसरे दिन कृषि मंत्री  रामविचार नेताम के मुख्य आतिथ्य में किसान संगोष्ठी एवं पंच-सरपंच सम्मेलन का आयोजन होगा। सांस्कृतिक संध्या के अंतर्गत 15 जनवरी को बॉलीवुड के कम्पोजर एवं सिंगर मिथुन एवं स्थानीय छात्र-छात्राओं द्वारा ट्राईबल फैशन वॉक की प्रस्तुति दी जाएगी। तातापानी महोत्सव का समापन 16 जनवरी को महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रीमती लक्ष्मी राजवाड़े की मौजूदगी में संध्या 4 बजे होगा। इससे पूर्व सांस्कृतिक कार्यक्रम के अंतर्गत भोजपुरी अभिनेत्री एवं गायिका अक्षरा सिंह, स्कूली छात्र-छात्राओं और इंडियन रोलर म्यूजिक बैंड भिलाई द्वारा कार्यक्रमों की प्र्रस्तुति दी जाएगी।

गौरतलब है कि अपने गर्म जल स्त्रोत एवं धार्मिक महत्व के कारण देश भर में विख्यात तातापानी में मकर संक्रांति पर्व के अवसर पर 14 से 16 जनवरी तक भव्य मेले का आयोजन किया जा रहा है। यहां छत्तीसगढ़ के साथ-साथ पड़ोसी राज्यों के लोग बड़ी संख्या में शामिल होते हैं।

छत्तीसगढ़ राज्य युवा महोत्सव में झलकी लोक संस्कृति और आधुनिक संगीत की छटा

रायपुर । छत्तीसगढ़ राज्य युवा महोत्सव 2024-25 के दूसरे दिन रायपुर साइंस कॉलेज मैदान में सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने दर्शकों का दिल जीत लिया। रंगारंग कार्यक्रमों से सजे इस आयोजन में छत्तीसगढ़ी लोक परंपराओं, समृद्ध संस्कृति, और आधुनिक संगीत का अनोखा संगम देखने को मिला।

कार्यक्रम की शुरुआत आरुग बैंड की शानदार प्रस्तुति से हुई। पद्म श्री अनुज शर्मा और उनकी टीम ने छत्तीसगढ़ी पारंपरिक लोकगीतों और आधुनिक धुनों से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। अनुज शर्मा ने अपने राम भजन “हरि अनन्त, हरि कथा अनन्ता” से समां बांधा। इसके बाद माता-पिता को समर्पित “झन भूलव मां बाप ला” और लोकगीत “छैयाँ भुइयाँ ला छोडके जवईया” जैसे गीतों ने दर्शकों को भावविभोर कर दिया। माते रइबे जैसे ददरिया गीतों की सुरीली प्रस्तुति देकर दर्शकों को झूमने पर मजबूर कर दिया।

खेल एवं युवा कल्याण मंत्री  टंक राम वर्मा ने भी युवा महोत्सव में माइक थामा और अपनी प्रस्तुति से महोत्सव की शोभा बढ़ाई। उन्होंने प्रसिद्ध कवि लक्ष्मण मस्तूरिया के गीतों को अपने अंदाज में प्रस्तुत कर दर्शकों का दिल जीत लिया। उनके गायन ने छत्तीसगढ़ी लोकगीतों की सादगी और गहराई को प्रदर्शित किया।

दायरा बैंड ने बस्तर की खूबसूरती को जीवंत किया

इसके साथ ही, दायरा बैंड ने अपने गीत “ऐसा जादू है मेरे बस्तर में” और “बैलाडीला बैलाडीला” की प्रस्तुतियों से सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। मुंबई के कलाकारों और बस्तर के स्थानीय गायकों का यह प्रदर्शन बस्तर की समृद्ध संस्कृति और अद्वितीय प्राकृतिक सौंदर्य को अपने गीतों के माध्यम से जीवंत किया। बैंड ने बस्तर की समृद्ध लोक संस्कृति और प्राकृतिक सौंदर्य को मुंबई के कलाकारों के साथ बस्तर के स्थानीय कलाकारों का अनूठा संगम देखकर दर्शक भावविभोर हो गए।

कार्यक्रम के दौरान छत्तीसगढ़ की लोक संस्कृति, पारंपरिक कला, और आधुनिक संगीत के अद्भुत मेल ने युवा महोत्सव को एक यादगार आयोजन बना दिया।इस अवसर पर वन मंत्री  केदार कश्यप, खेल एवं युवा कल्याण मंत्री  टंक राम वर्मा, विधायक  अनुज शर्मा, राज्य युवा आयोग के अध्यक्ष  विश्व विजय सिंह तोमर, जनप्रतिनिधिगण, विभिन्न क्षेत्रों में उपलब्धि प्राप्त युवा बड़ी संख्या में उपस्थित थे

सफलता का मंत्र: सुपर 30 के आनंद ने युवाओं को दिखाई प्रेरणा की नई राह

रायपुर । छत्तीसगढ़ राज्य युवा महोत्सव 2024-25 के दूसरे दिन रायपुर के साइंस कॉलेज मैदान में सुपर 30 के संस्थापक आनंद कुमार ने युवाओं से चर्चा के दौरान छत्तीसगढ़ में युवाओं की शिक्षा और स्वर्णिम भविष्य के निर्माण के लिए शासन द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं की प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में छत्तीसगढ़ का भविष्य उज्ज्वल है। उन्होंने छत्तीसगढ़ के युवाओं को प्रेरित करने के लिए मुख्यमंत्री  विष्णुदेव साय और पूर्व आईएएस अधिकारी एवं वर्तमान में छत्तीसगढ़ के वित्त मंत्री ओपी चौधरी का उदाहरण दिया।
आनंद कुमार ने कोंडागांव से एक छात्र के प्रश्न का उत्तर देते हुए कहा कि अपने लक्ष्य पर ध्यान केंद्रित करते हुए दृढ़ इच्छाशक्ति के साथ अपने कर्तव्य का निर्वहन करना आवश्यक है। उन्होंने कहा कि सही मार्गदर्शन और मेहनत से किसी भी लक्ष्य को प्राप्त किया जा सकता है।

युवा महोत्सव में आनंद कुमार ने युवाओं से किए गए संवाद में स्वामी विवेकानंद के विचारों का जिक्र करते हुए कहा कि स्वामी जी कहते थे कि युवाओं में इतनी शक्ति है कि वे असंभव को संभव बना सकते हैं। दृढ़ इच्छाशक्ति और सकारात्मक सोच के साथ कोई भी व्यक्ति अपने लक्ष्य को हासिल कर सकता है। उन्होंने कहा कि प्रबल प्रयास, असीम धैर्य और लगातार मेहनत सफलता की कुंजी हैं। उन्होंने यह भी कहा, जीवन में सकारात्मक सोच बनाए रखें। यदि आप एक बार संकल्प कर लें, तो सफलता से आपको कोई रोक नहीं सकता। उन्होंने सोशल मीडिया के महत्व और उससे बचने के तरीकों पर भी चर्चा की। उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया युवाओं के समय को बर्बाद कर सकता है, लेकिन यदि इसे सही दिशा में इस्तेमाल किया जाए तो यह ज्ञान का महत्वपूर्ण साधन भी बन सकता है।