Live स्वतंत्रता दिवस समारोह का बिलासपुर में आज भव्य आयोजन, आज उप मुख्यमंत्री अरुण साव करेंगे ध्वजारोहण

बिलासपुर। पुलिस परेड ग्राउंड, बिलासपुर में स्वतंत्रता दिवस समारोह का आयोजन किया जाएगा। कार्यक्रम सुबह 9 बजे ध्वजारोहण के साथ शुरू होगा। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में छत्तीसगढ़ के उप मुख्यमंत्री एवं लोक निर्माण, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी, विधि एवं विधायी कार्य मंत्री अरुण साव परेड की सलामी लेंगे और मुख्यमंत्री का संदेश वाचन एवं उद्बोधन देंगे।

जिला प्रशासन द्वारा जारी कार्यक्रम विवरण के अनुसार, सुबह 8:59 बजे मुख्य अतिथि का आगमन होगा। 9:00 बजे ध्वजारोहण और 9:02 बजे राष्ट्रगान होगा। 9:05 बजे परेड का निरीक्षण, 9:15 बजे मुख्य अतिथि का संबोधन, 9:35 बजे हर्ष फायर, 9:40 बजे मार्च पास्ट और 9:55 बजे विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित होंगे। समारोह का समापन 10:30 बजे पुरस्कार एवं प्रशस्ति-पत्र वितरण के साथ होगा।

Chouksey College पर अवैध मान्यता और शिक्षा व्यापारीकरण का आरोप

Chouksey College Bilaspur पर अवैध मान्यता का आरोप

बिलासपुर । Chouksey College एनएसयूआई (NSUI) ने चौकसे कॉलेज, बिलासपुर पर गंभीर आरोप लगाते हुए अटल बिहारी वाजपेयी विश्वविद्यालय के कुलपति को ज्ञापन सौंपा। संगठन का कहना है कि कॉलेज एक ही भवन, एक ही परिसर और एक ही दस्तावेज के आधार पर विभिन्न नियामक संस्थाओं से अवैध रूप से अनेक पाठ्यक्रमों की मान्यता प्राप्त कर रहा है, जो नियमों के खिलाफ है।

शिक्षा का खुला व्यवसायीकरण

एनएसयूआई ने चौकसे कॉलेज के खिलाफ ज्ञापन सौंपा
एनएसयूआई ने चौकसे कॉलेज के खिलाफ ज्ञापन सौंपा

 

एनएसयूआई जिलाध्यक्ष रंजीत सिंह ने कहा कि यह शिक्षा का खुला व्यवसायीकरण है और इससे विश्वविद्यालय की प्रतिष्ठा को धक्का पहुँचा है। उन्होंने आरोप लगाया कि कॉलेज बीएड, डीएलएड, स्नातक और स्नातकोत्तर सहित कई पाठ्यक्रम एक साथ संचालित कर रहा है, लेकिन छात्रों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा नहीं मिल रही। कक्षाओं और प्रशिक्षण व्यवस्था में लापरवाही बरती जा रही है, जबकि छात्रों से भारी फीस वसूली जा रही है।

 

एनएसयूआई की मांग और चेतावनी

एनएसयूआई ने मांग की है कि कॉलेज की मान्यता प्रक्रिया की तत्काल जांच की जाए और दोषी पाए जाने पर मान्यता रद्द की जाए। साथ ही, छात्रों के भविष्य को सुरक्षित करने के लिए सख्त कार्रवाई की जाए।

रंजीत सिंह ने चेतावनी दी कि यदि 15 दिनों के भीतर कार्रवाई नहीं हुई, तो एनएसयूआई विश्वविद्यालय परिसर में धरना-प्रदर्शन करेगी और आंदोलन अनिश्चितकाल तक जारी रहेगा।

ज्ञापन सौंपने के दौरान जिलाध्यक्ष रंजीत सिंह के साथ प्रदेश सचिव लोकेश नायक, विक्की यादव, सुमित शुक्ला, शुभम जायसवाल, प्रवीण साहू, शिवा कौशिक, विपिन साहू, अंश बाजपेई, पुष्कर पाल, आवेश डल्ला समेत कई कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Ratanpur : आशीष पुनः चुने गए महामाया देवी मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष

रतनपुर । Ratanpur : रमन दुबे। सिद्ध शक्तिपीठ श्री महामाया देवी मंदिर ट्रस्ट रतनपुर के आशीष सिंह ठाकुर एक बार फिर से अध्यक्ष बन गये। चुनाव के लिये आज सदस्यों की बैठक बुलाई गई थी। जिसमें अध्यक्ष के लिए आम सहमति बनने की वजह से मतदान की स्थिति निर्मित नहीं हुई। श्री सिद्ध शक्तिपीठ श्री महामायादेवी मंदिर ट्रस्ट के सदस्यों ने आम सहमति बनाकर वर्तमान अध्यक्ष आशीष सिंह ठाकुर को सर्वसम्मति से अध्यक्ष चुना गया। वही अरुण शर्मा को मैनेजिंग ट्रस्टी, मोती चंद्र जायसवाल व सतीश शर्मा उपाध्यक्ष , रितेश जुनेजा कोषाध्यक्ष, शैलेन्द्र जायसवाल सह सचिव की जिम्मेदारी दी गई।इस बैठक में महामाया मंदिर ट्रस्ट के 21 में से 18 ट्रस्टी जिसमे आशीष सिंह ठाकुर ,मनराखन लाल जायसवाल, सतीश शर्मा, सुनील सोंथालिया, धर्मेंद्र चंदेल, गोपाल गुप्ता, अरुण शर्मा, मोतीचंद जायसवाल, अनिल खंडेलवाल, शरद दुबे, संतोष शुक्ला, शक्ति सिंह ठाकुर, विनोद गोरख, राजकुमार खुशालानी, शैलेंद्र जायसवाल, चेतन धर शर्मा, रितेश जुनेजा उपस्थित रहे। वहीं बजरंग लोहिया, मनोहर चंदेल और बृजमोहन अग्रवाल अनुपस्थित थे।

CG : ऑपरेशन मुस्कान” अभियान में राज्य पुलिस को मिली अच्छी कामयाबी

CG : ऑपरेशन मुस्कान के दौरान 113 बालक और 701 बालिकाएं सहित राज्यभर के कुल 814 गुमशुदा बच्चों को दस्तयाब किया गया

रायपुर। CG पुलिस महानिदेशक अरूण देव गौतम के निर्देशन एवं पुलिस महानिरीक्षक, अजय कुमार यादव के मार्गदर्शन में गुमशुदा बच्चों की पतासाजी हेतु प्रदेशव्यापी अभियान ऑपरेशन मुस्कान दिनांक 01 जुलाई से 31 जुलाई, 2025 तक चलाया गया, जिसमें राज्य पुलिस को अच्छी सफलता मिली है। ऑपरेशन मुस्कान के प्रभावी संचालन के संबंध में पुलिस मुख्यालय द्वारा जिलों को विभिन्न दिशा-निर्देश दिये गये, जिसे पुलिस अधीक्षकों एवं जिलों में नामांकित नोडल अधिकारियों ने गंभीरता से लेते हुए इस अभियान को सफल बनाने में अपना सराहनीय योगदान दिया। इस दौरान जिलों में गठित पुलिस टीम द्वारा हर संभावित स्थानों पर जाकर गुमशुदा बच्चों को बरामद किया गया। ऑपरेशन मुस्कान के दौरान 113 बालक एवं 701 बालिकाओं इस प्रकार राज्यभर के कुल 814 गुमशुदा बच्चों को दस्तयाब किया गया है। उक्त बरामद बच्चों में से 122 बच्चों को विभिन्न राज्यों यथा उत्तरप्रदेश से 09, बिहार-06, मध्यप्रदेश-24, आंध्रप्रदेश-04, तेलंगाना-12, ओडिशा-08, दिल्ली-03, महाराष्ट्र-31, पंजाब-01, हरियाणा-01, गुजरात-03, राजस्थान-04, झारखण्ड-05, जम्मू-कश्मीर-04, तमिलनाडू-06, एवं हिमाचल प्रदेश से 01 बच्चे को बरामद किया गया है। सर्वाधिक दस्तयाबी की कार्यवाही करते हुए जिला दुर्ग द्वारा 181, बिलासपुर 151 एवं जांजगीर-चांपा द्वारा 60 गुमशुदा बच्चों को दस्तयाब किया गया है। ऑपरेशन मुस्कान के माध्यम से दस्तयाब किये गये बालक/बालिकाओं को पुलिस द्वारा विधिवत उनके परिजनों के सुपुर्द कर गुमशुदा बच्चों एवं उनके पालकों के चेहरों पर मुस्कान वापस लौटाने में सफलता प्राप्त की गई है।

बेटी 7 साल बाद मिलीः वर्ष 2018 में जिला दुर्ग के थाना सुपेला में प्रार्थी ने रिपोर्ट दर्ज कराई

थी, कि इनकी पुत्री बिना बताये कही चली गई आसपास जान-पहचान, रिश्तेदारों के यहां पूछने पर भी उसका कोई पता नहीं चला। उक्त सूचना के आधार पर पुलिस द्वारा बालिका के दस्तयाबी के लगातार प्रयास किये जाते रहे और आखिरकार ऑपरेशन मुस्कान के दौरान पुलिस को सफलता हाथ लगी और छपरा बिहार से बालिका को दस्तायाब करते हुए परिजनों के सुपुर्द कर उनके चेहरे पर मुस्कान लौटाई गई।

6 साल बाद घर वापस आई बच्चीः वर्ष 2019 में जिला बिलासपुर के थाना सीपत में प्रार्थी ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि इनकी भांजी अपनी सहेलियो के साथ स्कूल पढ़ने गयी थी, जो घर वापस नही आई काफी खोजबीन करने के बाद भी नहीं मिली। ऑपरेशन मुस्कान के दौरान पुलिस टीम द्वारा 06 साल बाद बालिका को खोजकर परिजनों के सुपुर्द कर उनके चेहरे पर मुस्कान वापस लौटाई।

solarium  : प्रधानमंत्री सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना सौर ऊर्जा से संवरते सपने

बिलासपुर । solarium  : प्रधानमंत्री सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना पूरे देश की तरह बिलासपुर जिले के लोगों के लिए भी फायदेमंद साबित हो रही है। इससे न केवल पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा मिल रहा है, बल्कि महंगाई के इस दौर में भारी भरकम बिजली बिल से भी राहत मिल रही है। शहर की अशोक नगर निवासी अंजली सिंह ने अपनी छत पर 3 किलोवाट का सोलर प्लांट स्थापित किया है। उन्होंने बताया कि इस सोलर प्लांट की कुल लागत 1 लाख 85 हजार रुपये आई। इसमें से केंद्र सरकार से 78 हजार रुपये की सब्सिडी भी मिली है।
श्रीमती सिंह ने बताया कि सोलर प्लांट लगाने से पहले उनके घर का मासिक बिजली बिल ढाई से 3 हजार तक आता था, लेकिन अब उनका बिजली आधा हो गया है। इससे उन्हें आर्थिक रूप से बड़ी राहत मिली है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की दूरदर्शी सोच से अक्षय ऊर्जा को बढ़ावा और प्राकृतिक संसाधनों के संरक्षण में महत्वपूर्ण योगदान मिल रहा है इस योजना में अब राज्य सरकार भी केंद्र सरकार के साथ मिलकर प्रधानमंत्री सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना के उपभोक्ताओं को लाभ पहुंचा रही है। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की कैबिनेट ने अक्षय ऊर्जा को प्रोत्साहन देने और बिजली उपभोक्ताओं को राहत पहुंचाने के लिए योजना में 30 हजार रुपये तक का अतिरिक्त अनुदान देने का निर्णय लिया है। श्रीमती सिंह ने बताया कि पहले बिजली चली जाने पर दिक्कतें होती थीं, बार बार शिकायत करनी पड़ती थी। अब इन सारी समस्याओं से छुटकारा मिल गया है। आवेदन करने के दस दिनों के भीतर सेटअप भी लग गया था। उन्होंने योजना के लिए सरकार को धन्यवाद देते हुए कहा कि सोलर सिस्टम का रख रखाव बेहद सरल है और इसमें कोई अतिरिक्त खर्च नहीं आता है। हर व्यक्ति के लिए इसे उपयोगी बताते हुए इस योजना से जुडऩे कहा।

सरकार से मिल रही है सब्सिडी 

उल्लेखनीय है कि इस योजना के तहत स्थापित सोलर रूफटॉप संयंत्र विद्युत ग्रिड से नेट मीटरिंग के माध्यम से जोड़ा जाता है। उपभोक्ता अपनी जरूरत से अधिक बिजली का उत्पादन कर ग्रिड को सप्लाई कर सकते हैं, जिससे उनका बिजली बिल शून्य होने के साथ-साथ अतिरिक्त आय भी प्राप्त होती है। इस योजना के अंतर्गत 1 किलोवाट का सोलर प्लांट स्थापित करने पर केंद्र सरकार से 30 हजार रुपए और राज्य सरकार से 15 हजार रुपए की कुल 45 हजार रुपए की सब्सिडी मिलेगी, 2 किलो वॉट पर केंद्र से 60 हजार और राज्य से 30 हजार, वहीं 3 किलोवाट का सोलर पैनल स्थापित करने पर केंद्र सरकार से 78 हजार रुपए एवं राज्य सरकार से 30 हजार रुपए कुल 1 लाख 8 हजार रुपए का अनुदान प्राप्त होगा। प्रधानमंत्री सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना का लाभ लेने के लिए उपभोक्ताओं को द्धह्लह्लश्चह्य://श्चद्वह्यह्वह्म्4ड्डद्दद्धड्डह्म्.द्दश1.द्बठ्ठ वेबसाइट या पीएम सूर्यघर मोबाइल ऐप पर पंजीयन कराना होगा।

Har Ghar Tiranga : जिले में तीन चरणों में मनाया जा रहा है हर घर तिरंगा कार्यक्रम

बिलासपुर । Har Ghar Tiranga जिले में हर घर तिरंगा कार्यक्रम का आयोजन तीन चरणों में किया जा रहा है। जिला पंचायत बिलासपुर द्वारा हर घर तिरंगा कार्यक्रम 2025 के सफल आयोजन हेतु 2 अगस्त से 15 अगस्त तक तीन चरणों में व्यापक कार्ययोजना तैयार की गई है। पहले चरण में जागरूकता सप्ताह के अंतर्गत सभी प्राथमिक एवं माध्यमिक विद्यालयों में तिरंगा थीम पर दीवार सज्जा, रंगोली, पेंटिंग एवं अन्य कला प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएंगी। साथ ही एसएचजी समूहों द्वारा तिरंगा राखी निर्माण कर उन्हें सैनिकों और पुलिसकर्मियों को भेजा जाएगा। हाट-बाजारों में तिरंगा रंग की पारंपरिक वस्त्र शिल्प का प्रदर्शन किया जाएगा। दूसरे चरण में जनभागीदारी सप्ताह मनाया जाएगा जिसमें तिरंगा महोत्सव जैसे विशेष आयोजन किए जाएंगे। ग्राम पंचायत स्तर पर वीआईपी अतिथियों जैसे कि सांसद, विधायक, जनप्रतिनिधि एवं सामाजिक कार्यकर्ता की उपस्थिति में जिला मुख्यालय या बड़े जनसमूह वाले ब्लॉक में एक दिवसीय तिरंगा महोत्सव कार्यक्रम आयोजित होंगे। हाट-बाजारों में तिरंगा मेले का आयोजन किया जाएगा जिसमें एसएचजी उत्पादों की प्रदर्शनी एवं बिक्री की जाएगी। महिला समूहों को विशेष स्टॉल आबंटित किये जायेंगे।

स्कूली छात्रों, युवा मंडलों और ग्रामीण युवाओं की भागीदारी से तिरंगा रैली और साइकिल रैली निकाली जाएगी। सीएपीएफ और पुलिस विभाग का सहयोग भी लिया जाएगा। देशभक्ति गीतों और सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के साथ तिरंगा कॉन्सर्ट का आयोजन किया जाएगा और सेल्फी बूथ स्थापित कर हर घर तिरंगा अभियान का प्रचार किया जाएगा। प्रमुख चौक-चौराहों, पंचायत भवनों और बाजारों को तिरंगा रोशनी से सजाया जाएगा। तीसरे चरण में 13 से 15 अगस्त के बीच ध्वजारोहण एवं फोटो अपलोड सप्ताह मनाया जाएगा। पंचायत भवन, स्कूल, स्वास्थ्य केंद्र और आंगनबाड़ी केंद्रों में ध्वजारोहण किया जाएगा। प्रत्येक घर पर ध्वज लगाने हेतु प्रेरणा अभियान चलाया जाएगा, जिसमें ग्राम सचिव, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और एसएचजी सदस्यों द्वारा घर-घर जाकर प्रचार-प्रसार किया जाएगा। नागरिकों को https://harghartiranga.com/ पर अधिक से अधिक फोटो अपलोड करने के लिए प्रेरित किया जाएगा। इस संपूर्ण अभियान की निगरानी हेतु ब्लॉक स्तर पर नोडल अधिकारियों की नियुक्ति की जाएगी और ग्राम पंचायतों में स्वयंसेवकों की टीमें बनाई जाएंगी।

हर घर तिरंगा अभियान : तिरंगा रैली एवं सायकल रैली 11 अगस्त को

बिलासपुर । जिले में 79वें स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में 2 अगस्त से 15 अगस्त 2025 तक हर घर तिरंगा कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। यह आयोजन हर घर तिरंगा, हर घर स्वच्छता, स्वतंत्रता का उत्सव स्वच्छता के संग थीम पर आधारित है। कार्यक्रम की रूपरेखा के अनुसार 11 अगस्त को प्रात: 8 बजे से तिरंगा रैली एवं सायकल रैली का आयोजन किया जाएगा। यह रैली जिला स्तर, विकासखण्ड स्तर एवं ग्राम पंचायत स्तर पर आयोजित की जाएगी। इसमें विद्यालयों एवं महाविद्यालयों के छात्र-छात्राएं, युवा मण्डल, ग्रामीण युवक-युवती, खिलाड़ी, सीआरपीएफ तथा पुलिस विभाग के जवानों की भागीदारी सुनिश्चित की जाएगी।

Ntpc sipat : प्लांट में बड़ा हादसा: यूनिट-5 में प्लेटफॉर्म गिरने से 2 मजदूरों की मौत, 5 घायल

बिलासपुर/Ntpc sipat  जिले के सीपत स्थित एनटीपीसी पावर प्लांट में बुधवार देर रात एक दर्दनाक हादसा हो गया। प्लांट की यूनिट-5 में मेंटेनेंस कार्य के दौरान प्री-एयर हीटर का प्लेटफॉर्म टूट गया, जिससे वहां काम कर रहे मजदूर नीचे गिर पड़े। इस हादसे में 2 मजदूरों की मौत हो गई, जबकि 5 अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें उपचार के लिए सिम्स अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतकों में एक की पहचान श्याम साहू, निवासी पोड़ी (सीपत थाना क्षेत्र) के रूप में हुई है। सभी मजदूर प्री-एयर हीटर प्लेटफॉर्म पर कार्यरत थे, तभी अचानक संतुलन बिगड़ गया और वे नीचे गिर गए।

प्रबंधन अब भी चुप

हादसे के कई घंटे बीत जाने के बावजूद एनटीपीसी प्रबंधन की ओर से कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है। न ही मृतकों और घायलों की संख्या को लेकर कोई स्पष्ट जानकारी दी गई है।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी है। इस हादसे ने प्लांट में मौजूद सुरक्षा मानकों पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।

पहले भी हो चुके हैं हादसे

यह कोई पहली घटना नहीं है। एनटीपीसी सीपत प्लांट में पूर्व में भी कई हादसे हो चुके हैं, जिनमें मजदूर घायल हुए हैं। इसके बावजूद ऐसा प्रतीत होता है कि एनटीपीसी प्रबंधन ने इन घटनाओं से कोई सबक नहीं लिया सुरक्षा मानकों की अनदेखी ही बार-बार हो रही दुर्घटनाओं का कारण बन रही है।

Bilaspur News : वृक्ष रक्षाबंधन महोत्सव की रजत जयंती पर वृक्षों को बाँधी जाएगी 25 फीट लंबी राखी

Bilaspur News । रक्षाबंधन के पावन पर्व पर पर्यावरण एवं पर्यटन विकास समिति बिलासपुर द्वारा 25 वें वर्ष का आयोजन स्थानीय विवेकानंद उद्यान में किया जाएगा।
समिति के अध्यक्ष डॉ. विवेक तिवारी ने कहा कि विगत 24 वर्षो से प्रतिवर्ष रक्षाबंधन के पावन पर्व पर आयोजित इस कार्यक्रम में वृक्षों को राखी बांधकर पर्यावरण संरक्षण का संकल्प लिया जाता है।
इस वर्ष वृक्ष रक्षाबंधन महोत्सव का रजत जयंती वर्ष 2025 दिनाँक 09 अगस्त को सायं 05 बजे स्थानीय विवेकानंद उद्यान में मनाया जाएगा।
पर्यावरण एवं पर्यटन विकास समिति द्वारा रजत जयंती वर्ष में वृक्षों को बांधने हेतु 25 फीट लंबी राखी तैयार की जा रही है जो कि समिति के आर्टिस्ट राजू कौशिक के देखरेख में बनाई जा रही है।

Health Camp : डिघोरा गाँव में निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर आयोजित, 500 से अधिक लोगों ने लाभ उठाया

बिलासपुर । Health Camp । जिला एड्स नियंत्रण समिति, बिलासपुर द्वारा आज तखतपुर के ग्राम डिघोरा में एकीकृत स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने विभिन्न स्वास्थ्य जांच और सुविधाओं का लाभ लिया। शिविर का उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य जागरूकता फैलाना और स्थानीय लोगों को निःशुल्क स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करना था जहां स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने उपस्थित दी और आयोजन की सराहना की।

सामुदायिक भवन डिघोरा में आयोजित शिविर में सामान्य स्वास्थ्य परीक्षण, एचआईवी, हैप सी- बी,ब्लड शुगर, ब्लड प्रेशर,यौन रोग, हिमोग्लोबिन जांच, नेत्र परीक्षण, और स्वास्थ्य परामर्श जैसी विभिन्न सेवाएं पूरी तरह से निःशुल्क दी गईं। शिविर में 500 से अधिक लोग शामिल हुए, जिनमें महिलाएं, बुजुर्ग, युवा और बच्चे शामिल थे।

शिविर में उपस्थित विशेषज्ञ चिकित्सकों की टीम ने सभी मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण किया। इसके बाद, मरीजों को आवश्यक दवाइयां भी प्रदान की गईं।इस दौरान मुख्य अतिथि जनपद अध्यक्ष  माधवी संतोष वस्त्रकार, ने कहा “स्वास्थ्य शिविर न केवल शुरुआती स्तर पर बीमारी की पहचान करने में मदद करते हैं, बल्कि वे समय रहते इलाज की दिशा में भी महत्वपूर्ण कदम होते हैं। ऐसे शिविरों से दूरस्थ क्षेत्रों के रहवासियों को भी स्वास्थ्य सुविधा का लाभ मिल पाता है। छ ग राज्य एड्स नियंत्रण समिति रायपुर से विक्रांत वर्मा डिप्टी डायरेक्टर विशेष रूप से उपस्थित रहे और उन्होंने जोखिमपूर्ण व्यवहार कर रहे लोगों एच आई व्ही और यौन रोग से सावधान रहने कहा

इस अवसर पर स्वास्थ्य विभाग से डॉ. गायत्री बांधी, नोडल अधिकारी एड्स कार्यक्रम बिलासपुर उपस्थित रही। तखतपुर के खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ. उमेश साहू , खंड कार्यक्रम प्रबंधक केसर सिंह ग्राम पंचायत सरपंच रामेश्वर प्रसाद यादव, शिविर के आयोजन में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र तखतपुर के अधिकारियों, कर्मचारियों की महत्वपूर्ण भूमिका रही। उक्त कार्यक्रम जिला मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ शुभा गरेवाल के कुशल मार्गदर्शन में पूर्ण किया गया।कार्यक्रम का सफल संचालन माजिद अली द्वारा किया गया।

Rail Madad App : यात्रियों की हर समस्या का त्वरित समाधान

बिलासपुर  । Rail Madad App : यात्रियों की सुविधा, सुरक्षा और उनकी यात्रा के दौरान उत्पन्न होने वाली समस्याओं के त्वरित समाधान हेतु भारतीय रेलवे द्वारा विकसित ‘‘रेल मदद’’ ऐप अब एक अत्यंत प्रभावशाली डिजिटल शिकायत निवारण प्लेटफॉर्म के रूप में उभरकर सामने आया है। यह ऐप भारतीय रेलवे की सेवा-संवेदनशीलता का एक उत्कृष्ट उदाहरण है, जो यात्रियों को एकीकृत, सरल और पारदर्शी समाधान उपलब्ध कराता है।
‘‘रेल मदद’’ ऐप के माध्यम से यात्री सफर के दौरान किसी भी प्रकार की शिकायत – जैसे सफाई व्यवस्था, शौचालय की स्थिति, पैंट्री सेवाएं, एसी या लाइट की खराबी, मोबाइल चार्जिंग प्वाइंट, स्टाफ का व्यवहार, महिला सुरक्षा, सामान की चोरी, या मेडिकल इमरजेंसी – दर्ज कर सकते हैं। शिकायत दर्ज करते ही यात्री को एक यूनिक ट्रैकिंग नंबर प्राप्त होता है, जिसकी सहायता से वे अपनी शिकायत की स्थिति को रियल टाइम में ट्रैक कर सकते हैं।

Rail Madad App : यात्रियों की हर समस्या का त्वरित समाधान
यह ऐप न केवल मोबाइल एप्लिकेशन के रूप में उपलब्ध है, बल्कि यात्री वेबसाइट, हेल्पलाइन नंबर 139, एसएमएस, ईमेल और सोशल मीडिया के माध्यम से भी शिकायतें दर्ज कर सकते हैं। दर्ज की गई शिकायतें स्वतः संबंधित स्टेशन या विभाग को अग्रेषित हो जाती हैं, जिससे समयबद्ध समाधान सुनिश्चित होता है। शिकायत निवारण प्रक्रिया की त्रिस्तरीय निगरानी व्यवस्था – मंडल, जोन और रेलवे बोर्ड स्तर पर – इस प्लेटफॉर्म को अत्यंत पारदर्शी एवं उत्तरदायी बनाती है।
‘‘रेल मदद’’ ऐप की प्रमुख विशेषताएँ:
👉 बहुभाषी, सरल एवं उपयोगकर्ता अनुकूल इंटरफेस
👉 गूगल प्ले स्टोर से नि:शुल्क डाउनलोड की सुविधा
👉 हर वर्ग के यात्रियों के लिए सुगम उपयोग
👉 दुर्घटना या आपात स्थिति में त्वरित सहायता

वरि.मंडल वाणिज्य प्रबंधक अनुराग कुमार सिंह ने बताया – “भारतीय रेलवे द्वारा विकसित ‘रेल मदद’ ऐप यात्रियों की समस्याओं के त्वरित समाधान की दिशा में एक क्रांतिकारी कदम है। यह ऐप न केवल रेलवे की सेवा गुणवत्ता को और बेहतर बना रहा है, बल्कि यात्रियों के मन में भरोसे और संतोष का भाव भी उत्पन्न कर रहा है। रेल प्रशासन की प्राथमिकता यात्रियों की सुरक्षा, सुविधा और संतुष्टि है, और ‘रेल मदद’ ऐप इस उद्देश्य की पूर्ति में अत्यंत प्रभावी सिद्ध हो रहा है।”
रेलवे प्रशासन सभी यात्रियों से आग्रह करता है कि वे इस डिजिटल सुविधा का अधिकतम लाभ उठाएँ और किसी भी समस्या की स्थिति में ऐप के माध्यम से तुरंत शिकायत दर्ज करें।