गणतंत्र दिवस पर मल्हार में धूमधाम, साहित्य और संस्कृति का अनूठा संगम

बिलासपुर। 76 वें गणतंत्र दिवस के पावन पर्व पर शा उ मा वि मल्हार में धूमधाम से गणतंत्र दिवस मनाया गया।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अशोक सुनील दत्त मिश्रा जी विशिष्ट अतिथि कथा, पटकथा, संवाद लेखक,गीतकार दिलीप कौशिक एवं अध्यक्षता वरिष्ट कृषि वैज्ञानिक क्षेत्रीय प्रबंधक डाॅ चंद्रशेखर खरे ने की।

इस अवसर पर मस्तूरी क्षेत्र के वरिष्ट गीतकार, संगीतकार, साहित्यकार मा. दशरथ मतवाले , जाँजगीर-चाँपा जिला के वरिष्ट साहित्यकार ठाकुर व्यास सिंह गुमशुम,शिवकुमारी निराला, शुभद्रा कश्यप, मस्तूरी क्षेत्र के प्रसिद्ध गजलकार अधिवक्ता राजकिशोर पाण्डेय, डाॅ दुर्गा प्रसाद मेरसा ,हरीश पाण्डल, टेकचंद पाण्डल, सानुज सोनी एवं जतन कुमार कैवर्त ने गणतंत्र दिवस के पूर्व संध्या पर आयोजित क्षेत्रीय कवि सम्मेलन में राष्ट्र भक्ति से ओतप्रोत काव्य-पाठ कर सबका मन मोह लिया। कार्यक्रम का सफल संचालन शा. उ. मा. वि. मल्हार के वरिष्ठ व्याख्याता एवं मैत्री एकता साहित्यिक मंच बिलासपुर के अध्यक्ष जगतारन डहरे ने की।

इससे पहले जाँजगीर-चाम्पा जिला से आए हुए मितानिनों के समूह को नगर पंचायत-मल्हार के विभिन्न दार्शनिक स्थल जैसे देउर मंदिर, पातालेश्वर मंदिर एवं डिड़ेनेश्वरी मंदिर का भ्रमण एवं दर्शन कराया गया मंदिर परिसर के भोजन कक्ष में सभी अतिथियों के लिए चाय नाश्ता एवं भोजन का व्यवस्था किया गया था। कार्यक्रम को सफल बनाने में सर्व श्री अनिल बंजारे, राजेन्द्र नेताम, रवि देवांगन, गिरीश बाई पटेल, फोटोबाई टण्डन, गायत्री यादव,केकती बाई बघेल, गनेशी बाई यादव, पूर्णिमा टण्डन, उमेश श्रीवास, नोबेल श्रीवास, रामरतन श्रीवास, महेतरू मधुकर, दिलीप भूषण कुर्रे,वरिष्ट साहित्यकार भरत मस्तूरिया, दिलीप पाण्डेय, मदन सिंह ठाकुर एवं स्थानीय पत्रकार सर्व श्री हरिशंकर पाण्डेय, शेषनारायण गुप्ता,राजेश पाण्डेय जी एवं समिति के सदस्यों का विशेष योगदान रहा। कार्यक्रम की सराहना करते हुए मुख्य अतिथि महोदय सुनील दत्त मिश्रा जी ने कहा कि मैत्री एकता साहित्यिक मंच अपने नाम के अनुरूप लोगों को जोड़ने का काम कर रहे हैं मैं कार्यक्रम के आयोजक डाॅ दुर्गा प्रसाद मेरसा एवं संस्था के अध्यक्ष व मंच संचालक कवि जगतारन डहरे जी का विशेष रूप से धन्यवाद करना चाहता हूँ जिन्होंने मुझे इस कार्यक्रम का साक्षी बनने का मौका प्रदान किया। मैं फिल्म इंडस्ट्रीज और छत्तीसगढ़ साहित्य परिवार की ओर से मंच को ढेरों बधाईयाँ और शुभकामनाएँ देता हूँ।मंच मैत्री एकता को कायम रखने में सफल हों। कार्यक्रम के अंत में बिलासा देवी संस्कृत विद्यालय के अध्यक्ष जतन कुमार कैवर्त ने आए हुए समस्त अतिथियों का आभार प्रकट कर कार्यक्रम समापन की घोषणा किया।

मानसिक रोगियों के लिए नया आश्रय भवन, कलेक्टर ने किया शुभारंभ

बिलासपुर। समाज कल्याण विभाग की घरौंदा परियोजना के पुरुष आश्रय भवन का लोकार्पण आज कलेक्टर बिलासपुर अवनीश शरण द्वारा किया गया। शासकीय अनुदान प्राप्त घरौंदा परियोजना का यह आवासीय भवन अंधमुक, बधिर शाला परिसर तिफरा में है। सुबह 10 बजे कलेक्टर अवनीश शरण और नगर पालिक निगम आयुक्त अमित कुमार ने फीता काटकर भवन को घरौंदा परियोजना के लिए यह आवासीय भवन 25 हितग्राहियों के लिए पूर्ण सुविधा के साथ संयुक्त संचालक समाज कल्याण की निगरानी में तैयार हुआ।

गौरतलब है कि घरौंदा की व्यवस्था को लेकर माननीय हाई कोर्ट बिलासपुर ने भी संज्ञान में लिया था। उनके लिए बेहतर इंतजाम और सुविधा बनाने के निर्देश जिला प्रशासन को दिए थे। लोकार्पण के बाद कलेक्टर और निगम आयुक्त ने पूरे भवन का निरीक्षण किया विशेष कर रसोई, फिजियोथैरेपी और प्रसाधन की सुविधाओं पर ध्यान दिया। लाभार्थियों से भोजन, वस्त्र, इलाज और उनकी दिनचर्या के संबंध में पूछा। उन्होंने यहां रह रहे लोगों को मिठाई और नाश्ता भी वितरित किया। कार्यक्रम में दीप प्रज्वलन के बाद कलेक्टर और अन्य मेहमानों का संस्था की ओर से पुष्प गुच्छ देकर स्वागत भी किया गया। संयुक्त संचालक श्रीमती श्रद्धा मैथ्यू ने कलेक्टर को बताया कि फिलहाल विभिन्न प्रकार की मानसिक विकलांगता से ग्रसित 18 लोग इस घरौंदा में निवासरत हैं। 18 वर्ष से ज्यादा उम्र के लोगों को यहां आजीवन निःशुल्क देख रेख किया जाता है। सेंदरी मानसिक चिकित्सालय में समय समय पर इलाज और दवा पानी भी दिया जाता है। महिला घरौंदा के लिए आश्रयदत्त कर्मशाला परिसर में अलग भवन का लोकार्पण भी कुछ माह पहले हो चुका है। 25 मानसिक रोगी महिलाओं को यहां आश्रय प्राप्त है। कार्यक्रम में उप नियंत्रक हरीश सक्सेना, प्रोबेशन ऑफिसर सरस्वती रामेश्री, प्रशांत मोकसे,उत्तमराव माथनकर,प्रदीप शर्मा, विकास सेवा समिति के पदाधिकारी अंशु गौड़, रुमी दुबे, अमित, ज्योति भूषण के साथ घरौंदा का स्टॉप सोमेश, भूपेंद्र, सोमेश, अनुपमा, रिया, पराग, माया, नीता, ज्योति, माया सहित समाज कल्याण विभाग के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।

सिन्धी समाज द्वारा 30 जनवरी से 5 फरवरी तक निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन

बिलासपुर। पूज्य सिंधी पंचायत और रामा वैली आशीर्वाद वैली के तत्वावधान में एक्युप्रेशर, वाईब्रेशन, सुजोक और नेचुरल चिकित्सा शिविर का आयोजन 30 जनवरी से 5 फरवरी 2025 तक किया जाएगा। यह शिविर बिलासपुर के कम्युनिटी हॉल, सेकंड फ्लोर, शॉपिंग कॉम्प्लेक्स, रामा वैली में आयोजित होगा। शिविर का समय सुबह 9:00 बजे से दोपहर 1:00 बजे तक और शाम 4:00 बजे से रात 8:00 बजे तक रहेगा। सात दिनों के इस शिविर की रजिस्ट्रेशन फीस मात्र ₹100 रखी गई है। प्रत्येक मरीज का इलाज पूरी तरह निःशुल्क किया जाएगा और हर मरीज को 15-20 मिनट तक उपचार दिया जाएगा। इस शिविर में बिना दवाओं के कई बीमारियों का इलाज किया जाएगा, जिनमें घुटनों का दर्द, मोटापा, ब्लड प्रेशर, शुगर, गैस और कब्ज, सर्वाइकल दर्द, कमर और जोड़ों का दर्द, पुराना सिरदर्द, साइटिका, आंख, कान, नाक और गले के रोग, वैरिकोज वेन्स आदि शामिल हैं। यह शिविर सभी समाज के लोगों के लिए खुला है और नगरवासी इस अनोखी चिकित्सा पद्धति का लाभ उठाकर स्वास्थ्य लाभ प्राप्त कर सकते हैं। थैरेपी से जुड़ी जानकारी या रजिस्ट्रेशन के लिए थैरेपिस्ट गोरधन चौधरी (एमडी, एक्युप्रेशर): 9571721149 और थैरेपिस्ट भोमराज चौधरी (एमडी, एक्युप्रेशर): 9755983719 से संपर्क किया जा सकता है। इस जनकल्याण शिविर का आयोजन पूज्य सिंधी पंचायत और रामा वैली आशीर्वाद वैली द्वारा किया गया है, जिसमें जोधपुर, राजस्थान के विशेषज्ञ अपनी सेवाएं देंगे।

महापौर पद के लिए 5 उम्मीदवारों का नामांकन, निगम पार्षद के लिए 100 से अधिक प्रत्याशी मैदान में

बिलासपुर। नाम निर्देशन पत्र जमा करने के पांचवे दिन आज नगर निगम चुनाव के महापौर के लिए 5 प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल किया। इनमें प्रमोद कुमार नायक कांग्रेस, रेवती यादव शिव सेना, एल पदमजा विधानी बीजेपी, राजकुमार निषाद निर्दलीय एवं रमा नाविक निर्दलीय प्रत्याशी शामिल है। आज 100 से ज्यादा पार्षद प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल किया। नामांकन पत्र दाखिल करने की अंतिम तिथि 28 जनवरी 2025 है।

नगर निगम बिलासपुर के वार्ड क्रमांक 1 से अमित कुमार भारते कांग्रेस, 2 से बजरंग सूर्यवंशी कांग्रेस, 3 से निरीता बघेल कांग्रेस, सपना टंडन कांग्रेस, विमला रात्रे कांग्रेस, 4 से संतोषी सूर्यवंशी कांग्रेस, रूपेश बंजारे आम आदमी पार्टी, 5 से राजेश त्रिवेदी बीजेपी, कुणाल खांडे आम आदमी पार्टी, 6 से सीमा सिंह बीजेपी, संतोषी यादव कांग्रेस, 7 से श्याम कार्तिक वर्मा बीजेपी, 9 से दुर्गेश नंदन बीजेपी, मनहरण लाल कौशिक कांग्रेस, 10 से पुष्पेंद्र साहू कांग्रेस, दुर्गेश कुमार यादव बीजेपी, आशाराम खरे निर्दलीय। नगर निगम बिलासपुर के वार्ड क्रमांक 45 से वी वल्लभ राव ने बीजेपी, किरण कश्यप कांग्रेस, 44 से कविता कैवर्त बीजपी, 43 से परदेशी राज कांग्रेस, हेमवती नेताम निर्दलीय, सूर्यकिशोर राज निर्दलीय, 42 से मनिहार निषाद कांग्रेस, 41 से मोतीलाल गंगवानी बीजेपी, वीरेन्द्र रजक आम आदमी पार्टी, 26 से अमर दास बंजारे बीजेपी, केैसर जहां आम आदमी पार्टी, इब्राहिम खान कांग्रेस, 33 से रानू देवांगन निर्दलीय, अखिलेश कुमार गुप्ता कांग्रेस, 35 से आशीष गुप्ता बीजेपी, गजेन्द्र श्रीवास्तव कांग्रेस, राजीव गुप्ता कांग्रेस, मनीष गुप्ता बीजेपी, आदेश पाण्डेय कांग्रेस, 36 से संदीप वाजपेयी कांग्रेस, उमेंश चन्द्र कुमार निर्दलीय, बंधु लाल मौर्य बीजेपी, 38 से सुनीता नामदेव कांग्रेस, 39 से सुबोध केसरी कांग्रेस, दिनेश देवांगन बीजेपी, 40 से ओम कश्यप कांग्रेस, शिरीष कुमार कश्यप कांग्रेस, 49 से राकेश वर्मा बीजेपी, 47 से हरप्रसाद धुरी बीजेपी, राजेन्द्र यादव कांग्रेस, मोहन श्रीवास कांग्रेस, 50 से जय वाधवानी बीजेपी, सीताराम सोनकर कांग्रेस, 53 से रेखा सूर्यवंशी बीजेपी, 52 से निशा कश्यप कांग्रेस, दिलीप पाटिल कांग्रेस, रामायण जो.छ. पार्टी, सूरज निषाद निर्बल इंडियन शोषित हमारा आम दल, 55 से सावित्री तिवारी कांग्रेस, मनोरमा यादव बीजेपी, 54 से निशा देवांगन कांग्रेस, रजनी साहू कांग्रेस, संगीता कश्यप कांग्रेस, 56 से रूपाली गुप्ता बीजेपी, महेत राम सिंगरौल कांग्रेस, 57 से रेखा पाण्डेय बीजेपी, सुशीला बाई कांग्रेस, 58 से कमला पटेल बीजेपी, 59 से सुनीता गोंड बीजेपी, वार्ड क्रमांक 60 से नारायण शुक्ला कांग्रेस, सुजीत कुमार मिश्रा कांग्रेस, विजय ताम्रकार बीजेपी, 61 से राजेश दुसेजा बीजेपी, मयंक सिंह गौतम कांग्रेस, 62 से सीमा शुक्ला कांग्रेस, कमला जाधव बीजेपी, 64 से संतोष कुमार दुबे बीजेपी, उधव राम साहू निर्दलीय, 65 तिहारी राम जायसवाल बीजेपी, राजकुमार यादव कांग्रेस, 66 से आंचल दुबे बीजेपी, विनय पाण्डेय कांग्रेस, 67 संगीता परिहार बीजेपी, 68 प्रिती गढ़ेवाल कांग्रेस, मीनाक्षी पटेल निर्दलीय, 69 प्रकाश यादव बीजेपी, 70 माईल पिल्ली श्रेनू बीजेपी, जुगेश कंवर आम आदमी पार्टी, अजय यादव कांग्रेस, 32 से अमित तिवारी बीजेपी, 31 से कुंतल ताम्रकार बीजेपी, 20 से कंचन वाधवानी बीजेपी, रिया गंगवानी कांग्रेस, 19 से संजय पाण्डेय बीजेपी, भरत कुमार कश्यप कांग्रेस, 16 से मीनाक्षी यादव बीजेपी, 17 से कार्तिक राम यादव बीजेपी, 15 से वेद राम यादव कांग्रेस, नितिन पटेल बीजेपी, 14 से हेमंत मरकाम बीजेपी, 12 से विजय मरावी बीजेपी, 11 से केसरी इंगोले बीजेपी, निधि खोब्रागड़े कांग्रेस, सत्या रजक कांग्रेस, उषा रानी प्रजापति निर्दलीय, 29 से मधुसुदन यादव बीजेपी, शेख असलम कांग्रेस, 30 से संजय शराफ निर्दलीय, 27 से सुषमा साहू कांग्रेस, किरण गोस्वामी बीजेपी, 28 से गणेश रजक बीजेपी, प्रशांत पाण्डेय कांग्रेस, हेरी डेनियल कांग्रेस, माग्रेट बेन्जामिन कांग्रेस, 21 से सीमा घृतेश कांग्रेस, 23 से बिट्टू प्रजापति बीजेपी, रेहाना खातून आम आदमी पार्टी, वंदना चन्द्रिकापुरे बीजेपी, 24 से सुशील श्रीवास्तव बीजेपी, धु्रव कोरी निर्दलीय, 25 से मालती बंजारे आम आदमी पार्टी, संतोषी बघेल कांग्रेस, 26 रूखसार खान आम आदमी पार्टी, परवीन बीजेपी, 55 से श्यामता बाई आम आदमी पार्टी, 54 से रानी देवांगन बीजेपी ने अपना नामांकन दाखिल किया।

पंचायत चुनाव : बिल्हा और तखतपुर से दो उम्मीदवारों ने दाखिल किए नामांकन

बिलासपुर। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के तहत कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अवनीश शरण द्वारा अधिसूचना जारी करने के साथ ही नगरीय निकायों की भांति जिला पंचायत सदस्यों के लिए भी आज से नामांकन दाखिल करने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। पहले दिन जिला पंचायत सदस्य के 2 नामांकन दाखिल हुए। निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 5 बिल्हा से संदीप कुमार यादव एवं क्षेत्र क्रमांक 8 तखतपुर से भारती माली ने नामांकन दाखिल किया है। नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि 3 फरवरी है।

हायर सेकंडरी स्कूल मझगांव में 76वें गणतंत्र दिवस पर रंगारंग आयोजन

बिलासपुर। मझगांव हायर सेकेण्डरी स्कूल में मनाया गया 76वां गणतंत्र दिवस बिलासपुर, 27 जनवरी 2025/कोटा विकासखंड के हायर सेकण्डरी स्कूल मझगांव में 76वां गणतंत्र दिवस गरिमामय वातावरण में मनाया गया। स्कूल के प्राचार्य शैलेश कुमार पांडेय द्वारा तिरंगा झंडा फहराया गया। स्कूली छात्र-छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी गई। शाला नायक प्रशांत जायसवाल एवं साथियों द्वारा देश भक्ति थीम पर प्रस्तुत नाटक को दर्शकों द्वारा बहुत सराहा गया। कार्यक्रम का संचालन व्याख्याता शोभा राम पालके तथा आभार प्रदर्शन व्याख्याता सुशील ओट्टी ने किया। इस अवसर पर अधिक संख्या में ग्रामवासी तथा पालक गण उपस्थित थे।

सिविल सेवा की निःशुल्क कोचिंग हेतु प्राक्चयन परीक्षा 2 फरवरी को आयोजित

बिलासपुर। राजीव युवा उत्थान योजना 2019 के भाग (बी) अंतर्गत छत्तीसगढ़ राज्य लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित सिविल सेवा की प्राक्चयन परीक्षा 2 फरवरी 2025 को दोपहर 12 बजे से 2.30 बजे तक आयोजित की गई है। सिविल सेवा के प्राक्चयन परीक्षा हेतु रोल नं. 25001 से 25418 तक के अभ्यर्थियों के लिए डेल्टा पब्लिक स्कूल पुराना हाईकोर्ट के पास एवं रोल नं. 25419 से 25671 तक के अभ्यर्थियों के लिए स्वामी आत्मानंद शेख गफ्फार शासकीय इंगलिश मीडियम स्कूल तारबहार में परीक्षा केन्द्र बनाया गया है। परीक्षा के संबंध में अधिक जानकारी हेतु अभ्यर्थी 7869111330 एवं 9827402071 नंबरों पर संपर्क कर सकते हैं।

निगम चुनाव को लेकर जिला कार्यालय में भाजपा प्रत्याशियों की हुई बैठक

बिलासपुर। भाजपा ने आज अपने महापौर और पार्षद प्रत्याशियों की बैठक लेकर अपनी चुनावी तैयारी शुरू कर दी जिला भाजपा मुख्यालय में की गई इस बैठक में नामांकन दाखिल प्रक्रिया सहित चुनाव कैंपेनिंग पर भाजपा के वरिष्ठ नेताओं ने भाजपा उम्मीदवारों का मार्गदर्शन किया पूर्व विधानसभा अध्यक्ष और बिलासपुर जिला निकाय चुनाव के प्रभारी गौरी शंकर अग्रवाल ने प्रत्याशियों को चुनावी टिप्स देते हुए बूथ और संगठन से तालमेल बिठा कर चुनाव अभियान चलाने की नसीहत दी गौरी शंकर अग्रवाल ने प्रत्याशियों से नामांकन दाखिला,प्रचार प्रसार प्रक्रिया से लेकर वोटिंग दिनांक तक एक बिन्दु पर बात की उन्होंने जिले के विरष्ठ नेता मंत्री और विधायकों का विधिवत दौरा कार्यक्रम बना कर उन्हें चुनाव प्रचार में आमंत्रित करने को कहा पूर्व मंत्री और विधायक अमर अग्रवाल ने बैठक की प्रस्तावना रखते हुए बताया कि कल सुबह 10.00 बजे महापौर प्रत्याशी और पार्षद प्रत्याशि शास्त्री स्कूल मैदान में नामांकन दाखिल करने अपने समर्थकों के साथ एकत्रित होकर रैली की शक्ल में कालेटोरेट के लिए कुच करेंगे नामांकन रैली की जिले के सभी वरिष्ठ नेता मंत्री विधायक अगुवाई करेंगे और इस तरह से नामांकन दाखिला के साथ ही हमारा चुनावी अभियान अपना गति लेगी निकाय चुनाव को लेकर प्रदेश कार्यालय ने जो दिशा निर्देश जारी किए हैं हमारा पूरा प्रचार अभियान उसी के अनुरूप चलेगा पार्षद प्रत्याशि अपने वोट के साथ महापौर प्रत्याशी के लिए भी वोट मांगेगे प्रचार साधनों में दोनों पद के प्रत्याशियों का अपील दर्ज होना चाहिए डिप्टी सीएम अरुण साव ने कहा कि जिनको भी भारतीय जनता पार्टी ने अपना उम्मीदवार बनाया है वे बड़े ही सौभाग्यशाली हैं हम देश की सबसे बड़ी पार्टी के कार्यकर्ता हैं केंद्र और राज्य में हमारी सरकार है छत्तीसगढ़ सरकार ने अपने संकल्प पत्र में किए अधिकांश वायदों को एक वर्ष के भीतर पूरा करने में सफलता हासिल की है शासन की हितग्राही मूलक योजनाओं का लाभ हमारे उम्मीदवारों को मिलेगा वे बड़े ही आत्मविश्वास के साथ जनता के समक्ष जा सकेंगे इस चुनाव में विजय निश्चित है पिछली सरकार में कांग्रेस की नाकामियों को जनता अभी भूली नहीं है बैठक में केंद्रीय राज्य मंत्री तोखन साहू बिल्हा विधायक धरमलाल कौशिक तखतपुर विधायक धर्मजीत सिंह बेलतरा विधायक सुशांत शुक्ला पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष भूपेन्द्र सवन्नी जिलाध्यक्ष ग्रामीण मोहित जयसवाल जिलाध्यक्ष शहर दीपक सिंह पूर्व जिलाध्यक्ष रामदेव कुमावत महापौर प्रत्याशी पूजा विधानी किशोर राय गुलशन ऋषि अशोक विधानी मंच पर उपस्थित रहे ।

गणतंत्र दिवस हर्षों उल्लास के साथ संपन्न

बिलासपुर। सिन्धी युवक समिति एवं सिन्धु विद्या मंदिर सिन्धी कॉलोनी में सिन्धी युवक समिति के अध्यक्ष अजीत थावरानी एवं सिन्धु विद्या मंदिर के कार्यकारी अध्यक्ष विक्की आहूजा तथा सिन्धी सेंट्रल महापंचायत के अध्यक्ष शिव धामेजा व सिन्धी कॉलोनी वार्ड पंचायत अध्यक्ष राम लालचंदानी के द्वारा सिन्धु विद्या मंदिर में राष्ट्रीय ध्वज फेराया गया इस अवसर पर अजीत थावरानी, विक्की आहूजा, राम लालचंदानी, शिव धामेजा, मोती थावरानी, राजेश श्यामनानी, झामनदास चेतानी, मनीष गुरबानी, मोहन सामनानी, हरीश थावरानी, हरीश पृथ्वानी, अनिल सामनानी, बृजलाल भोजवानी, वासुदेव इत्यादि के अलावा सिन्धु विद्या मंदिर की शिक्षिकाएं एवं बच्चे उपस्थित थे।

गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर काव्य रचना से सजा क्षेत्रीय कवि सम्मेलन

मल्हार में राष्ट्रभक्ति से गूंजा कवि सम्मेलन, साहित्यकारों ने बिखेरी काव्य की चमक

बिलासपुर/मल्हार। शिक्षक एवं साहित्यकार जगतारन डहरे के कुशल संचालन में नगर पंचायत मल्हार डिंडेश्वरी मंदिर परिसर में 76 वें गणतंत्र दिवस के पूर्व संध्या मैत्री एकता साहित्यिक मंच के तत्वावधान में क्षेत्रीय कवि सम्मेलन संपन्न हुआ।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि फिल्म निर्माता निर्देशक सुनील दत्त मिश्रा विशिष्ट अतिथि कथा, पटकथा, संवाद लेखक,गीतकार दिलीप कौशिक एवं अध्यक्षता वरिष्ट कृषि वैज्ञानिक क्षेत्रीय प्रबंधक डाॅ चंद्रशेखर खरे जी ने की।
इस अवसर पर मस्तूरी क्षेत्र के वरिष्ट गीतकार, संगीतकार, साहित्यकार मा. दशरथ मतवाले जी , जाँजगीर-चाँपा जिला के वरिष्ट साहित्यकार ठाकुर व्यास सिंह गुमशुम,शिवकुमारी निराला, शुभद्रा कश्यप, मस्तूरी क्षेत्र के प्रसिद्ध गजलकार अधिवक्ता राजकिशोर पाण्डेय, डाॅ दुर्गा प्रसाद मेरसा ,हरीश पाण्डल, टेकचंद पाण्डल, सानुज सोनी एवं जतन कुमार कैवर्त ने गणतंत्र दिवस के पूर्व संध्या पर आयोजित क्षेत्रीय कवि सम्मेलन में राष्ट्र भक्ति से ओतप्रोत काव्य-पाठ कर सबका मन मोह लिया। कार्यक्रम का सफल संचालन शा. उ. मा. वि. मल्हार के वरिष्ठ व्याख्याता एवं मैत्री एकता साहित्यिक मंच बिलासपुर के अध्यक्ष जगतारन डहरे ने की।
इससे पहले जाँजगीर-चाम्पा जिला से आए हुए मितानिनों के समूह को नगर पंचायत-मल्हार के विभिन्न दार्शनिक स्थल जैसे देउर मंदिर, पातालेश्वर मंदिर एवं डिड़ेनेश्वरी मंदिर का भ्रमण एवं दर्शन कराया गया मंदिर परिसर के भोजन कक्ष में सभी अतिथियों के लिए चाय नाश्ता एवं भोजन का व्यवस्था किया गया था। कार्यक्रम को सफल बनाने में अनिल बंजारे, राजेन्द्र नेताम, रवि देवांगन, गिरीश बाई पटेल, फोटोबाई टण्डन, गायत्री यादव,केकती बाई बघेल, गनेशी बाई यादव, पूर्णिमा टण्डन, उमेश श्रीवास, नोबेल श्रीवास, रामरतन श्रीवास, महेतरू मधुकर, दिलीप भूषण कुर्रे,वरिष्ट साहित्यकार भरत मस्तूरिया, दिलीप पाण्डेय, मदन सिंह ठाकुर,सतीश बर्मन,संजय टण्डन, धनाराम जाँगड़े एवं स्थानीय पत्रकार सर्व श्री हरिशंकर पाण्डेय, शेषनारायण गुप्ता,राजेश पाण्डेय जी एवं डिंडेश्वरी मंदिर समिति के सदस्यों का विशेष योगदान रहा। कार्यक्रम के अंत में बिलासा देवी संस्कृत विद्यालय के अध्यक्ष जतन कुमार कैवर्त ने आए हुए समस्त अतिथियों का आभार प्रकट कर कार्यक्रम समापन की घोषणा किया।