बिलासपुर। 76 वें गणतंत्र दिवस के पावन पर्व पर शा उ मा वि मल्हार में धूमधाम से गणतंत्र दिवस मनाया गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अशोक सुनील दत्त मिश्रा जी विशिष्ट अतिथि कथा, पटकथा, संवाद लेखक,गीतकार दिलीप कौशिक एवं अध्यक्षता वरिष्ट कृषि वैज्ञानिक क्षेत्रीय प्रबंधक डाॅ चंद्रशेखर खरे ने की।
इस अवसर पर मस्तूरी क्षेत्र के वरिष्ट गीतकार, संगीतकार, साहित्यकार मा. दशरथ मतवाले , जाँजगीर-चाँपा जिला के वरिष्ट साहित्यकार ठाकुर व्यास सिंह गुमशुम,शिवकुमारी निराला, शुभद्रा कश्यप, मस्तूरी क्षेत्र के प्रसिद्ध गजलकार अधिवक्ता राजकिशोर पाण्डेय, डाॅ दुर्गा प्रसाद मेरसा ,हरीश पाण्डल, टेकचंद पाण्डल, सानुज सोनी एवं जतन कुमार कैवर्त ने गणतंत्र दिवस के पूर्व संध्या पर आयोजित क्षेत्रीय कवि सम्मेलन में राष्ट्र भक्ति से ओतप्रोत काव्य-पाठ कर सबका मन मोह लिया।
कार्यक्रम का सफल संचालन शा. उ. मा. वि. मल्हार के वरिष्ठ व्याख्याता एवं मैत्री एकता साहित्यिक मंच बिलासपुर के अध्यक्ष जगतारन डहरे ने की।
इससे पहले जाँजगीर-चाम्पा जिला से आए हुए मितानिनों के समूह को नगर पंचायत-मल्हार के विभिन्न दार्शनिक स्थल जैसे देउर मंदिर, पातालेश्वर मंदिर एवं डिड़ेनेश्वरी मंदिर का भ्रमण एवं दर्शन कराया गया मंदिर परिसर के भोजन कक्ष में सभी अतिथियों के लिए चाय नाश्ता एवं भोजन का व्यवस्था किया गया था। कार्यक्रम को सफल बनाने में सर्व श्री अनिल बंजारे, राजेन्द्र नेताम, रवि देवांगन, गिरीश बाई पटेल, फोटोबाई टण्डन, गायत्री यादव,केकती बाई बघेल, गनेशी बाई यादव, पूर्णिमा टण्डन, उमेश श्रीवास, नोबेल श्रीवास, रामरतन श्रीवास, महेतरू मधुकर, दिलीप भूषण कुर्रे,वरिष्ट साहित्यकार भरत मस्तूरिया, दिलीप पाण्डेय, मदन सिंह ठाकुर एवं स्थानीय पत्रकार सर्व श्री हरिशंकर पाण्डेय, शेषनारायण गुप्ता,राजेश पाण्डेय जी एवं समिति के सदस्यों का विशेष योगदान रहा। कार्यक्रम की सराहना करते हुए मुख्य अतिथि महोदय सुनील दत्त मिश्रा जी ने कहा कि मैत्री एकता साहित्यिक मंच अपने नाम के अनुरूप लोगों को जोड़ने का काम कर रहे हैं मैं कार्यक्रम के आयोजक डाॅ दुर्गा प्रसाद मेरसा एवं संस्था के अध्यक्ष व मंच संचालक कवि जगतारन डहरे जी का विशेष रूप से धन्यवाद करना चाहता हूँ जिन्होंने मुझे इस कार्यक्रम का साक्षी बनने का मौका प्रदान किया। मैं फिल्म इंडस्ट्रीज और छत्तीसगढ़ साहित्य परिवार की ओर से मंच को ढेरों बधाईयाँ और शुभकामनाएँ देता हूँ।मंच मैत्री एकता को कायम रखने में सफल हों। कार्यक्रम के अंत में बिलासा देवी संस्कृत विद्यालय के अध्यक्ष जतन कुमार कैवर्त ने आए हुए समस्त अतिथियों का आभार प्रकट कर कार्यक्रम समापन की घोषणा किया।
सुबह 10 बजे कलेक्टर अवनीश शरण और नगर पालिक निगम आयुक्त अमित कुमार ने फीता काटकर भवन को घरौंदा परियोजना के लिए यह आवासीय भवन 25 हितग्राहियों के लिए पूर्ण सुविधा के साथ संयुक्त संचालक समाज कल्याण की निगरानी में तैयार हुआ।
शाला नायक प्रशांत जायसवाल एवं साथियों द्वारा देश भक्ति थीम पर प्रस्तुत नाटक को दर्शकों द्वारा बहुत सराहा गया। कार्यक्रम का संचालन व्याख्याता शोभा राम पालके तथा आभार प्रदर्शन व्याख्याता सुशील ओट्टी ने किया। इस अवसर पर अधिक संख्या में ग्रामवासी तथा पालक गण उपस्थित थे।
बूथ और संगठन से तालमेल बिठा कर चुनाव अभियान चलाने की नसीहत दी गौरी शंकर अग्रवाल ने प्रत्याशियों से नामांकन दाखिला,प्रचार प्रसार प्रक्रिया से लेकर वोटिंग दिनांक तक एक बिन्दु पर बात की उन्होंने जिले के विरष्ठ नेता मंत्री और विधायकों का विधिवत दौरा कार्यक्रम बना कर उन्हें चुनाव प्रचार में आमंत्रित करने को कहा पूर्व मंत्री और विधायक अमर अग्रवाल ने बैठक की प्रस्तावना रखते हुए बताया कि कल सुबह 10.00 बजे महापौर प्रत्याशी और पार्षद प्रत्याशि शास्त्री स्कूल मैदान में नामांकन दाखिल करने अपने समर्थकों के साथ एकत्रित होकर रैली की शक्ल में कालेटोरेट के लिए कुच करेंगे नामांकन रैली की जिले के सभी वरिष्ठ नेता मंत्री विधायक अगुवाई करेंगे और इस तरह से नामांकन दाखिला के साथ ही हमारा चुनावी अभियान अपना गति लेगी निकाय चुनाव को लेकर प्रदेश कार्यालय ने जो दिशा निर्देश जारी किए हैं हमारा पूरा प्रचार अभियान उसी के अनुरूप चलेगा पार्षद प्रत्याशि अपने वोट के साथ महापौर प्रत्याशी के लिए भी वोट मांगेगे प्रचार साधनों में दोनों पद के प्रत्याशियों का अपील दर्ज होना चाहिए डिप्टी सीएम अरुण साव ने कहा कि जिनको भी भारतीय जनता पार्टी ने अपना उम्मीदवार बनाया है वे बड़े ही सौभाग्यशाली हैं हम देश की सबसे बड़ी पार्टी के कार्यकर्ता हैं केंद्र और राज्य में हमारी सरकार है छत्तीसगढ़ सरकार ने अपने संकल्प पत्र में किए अधिकांश वायदों को एक वर्ष के भीतर पूरा करने में सफलता हासिल की है शासन की हितग्राही मूलक योजनाओं का लाभ हमारे उम्मीदवारों को मिलेगा वे बड़े ही आत्मविश्वास के साथ जनता के समक्ष जा सकेंगे इस चुनाव में विजय निश्चित है पिछली सरकार में कांग्रेस की नाकामियों को जनता अभी भूली नहीं है बैठक में केंद्रीय राज्य मंत्री तोखन साहू बिल्हा विधायक धरमलाल कौशिक तखतपुर विधायक धर्मजीत सिंह बेलतरा विधायक सुशांत शुक्ला पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष भूपेन्द्र सवन्नी जिलाध्यक्ष ग्रामीण मोहित जयसवाल जिलाध्यक्ष शहर दीपक सिंह पूर्व जिलाध्यक्ष रामदेव कुमावत महापौर प्रत्याशी पूजा विधानी किशोर राय गुलशन ऋषि अशोक विधानी मंच पर उपस्थित रहे ।
इस अवसर पर अजीत थावरानी, विक्की आहूजा, राम लालचंदानी, शिव धामेजा, मोती थावरानी, राजेश श्यामनानी, झामनदास चेतानी, मनीष गुरबानी, मोहन सामनानी, हरीश थावरानी, हरीश पृथ्वानी, अनिल सामनानी, बृजलाल भोजवानी, वासुदेव इत्यादि के अलावा सिन्धु विद्या मंदिर की शिक्षिकाएं एवं बच्चे उपस्थित थे।