महतारी वंदन योजना: महिलाओं को मिल रहा आर्थिक संबल, नंदिनी और रूपा की कहानी

बिलासपुर । महतारी वंदन योजना उन महिलाओं किए वरदान बनी हैं जो आर्थिक दिक्कतों से जूझ रही थी। जरूरतमंद महिलाओं को आर्थिक संबल देने के8 इस योजना ने कई महिलाओं का जीवन बदला है। योजना से लाभान्वित सरकंडा की श्रीमती नंदिनी के जीवन में योजना से सार्थक बदलाव आया है,और वह आत्मनिर्भरता की राह पर अग्रसर है।
सरकंडा में रहने वाली नंदिनी यादव अपने परिवार को आर्थिक सहयोग देने के लिए एक सिलाई सेंटर में काम करती है। नंदिनी ने बताया कि घर की आर्थिक स्थिति ऐसी नहीं है,जिससे आसानी से रोजमर्रा की जरूरतें पूरी हो सके।ऐसे में वो सिलाई दुकान में काम कर कुछ कमाई करके परिवार को सहयोग करती है। नंदिनी ने बताया कि वो स्वयं का सिलाई मशीन खरीदना चाहती है,ताकि वो घर पर रहकर ही ये काम कर सके। नंदिनी ने खुश होकर बताया कि सरकार से हर माह मिली महतारी वंदन योजना की राशि को वो जमा करती आ रही हैं और अब वो जल्द ही सिलाई मशीन खरीदेगी और स्वयं का काम शुरू कर पाएगी। नंदिनी ने सरकार का आभार जताते हुए कहा कि सरकार द्वारा दी जा रही इस मदद से जरूरतमंद महिलाओं को बड़ा आर्थिक संबल मिला है, उन्होंने मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय को धन्यवाद दिया।
इसी तरह बिलासपुर नगर निगम में स्वच्छता दीदी का काम करने वाली बंधवा पारा की श्रीमती रूपा बाई ने कहा कि सरकार की इस मदद से हमारी छोटी छोटी जरूरतें पूरी हो जाती है, उन्होंने प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री का आभार जताते हुए कहा कि इस योजना से हमें संबल मिल रहा है, और यह राशि हमारे बहुत काम आ रही है।
उल्लेखनीय है कि महतारी वंदन योजना से जरूरतमंद महिलाओं को राज्य सरकार द्वारा 1000 रुपए प्रतिमाह दिए जा रहे हैं। इस माह योजना की 11वीं किश्त महिलाओं के खाते में आई है।

कलेक्टर की पहल: कर्मचारियों की समस्याओं का समाधान, बैठक में महत्वपूर्ण चर्चा

बिलासपुर। कलेक्टर अवनीश शरण के निर्देश पर कर्मचारियों की विभिन्न समस्याओं का तेजी से निराकरण हो रहा है। उनके द्वारा कर्मचारियों के लिए अलग से मंगलवार को साप्ताहिक जनदर्शन भी लगाया जाता है। इस क्रम में लंबे अरसे बाद जिला स्तरीय संयुक्त परामर्श दात्री समिति की बैठक अपर कलेक्टर  आरए कुरुवंशी की अध्यक्षता में आयोजित की गई। संयुक्त कलेक्टर और जिला कार्यालय की स्थापना शाखा के प्रभारी एसएस दुबे भी इस अवसर पर उपस्थित थे। जिला कार्यालय के मंथन सभा कक्ष में आयोजित इस बैठक में मान्यता प्राप्त अधिकारी कर्मचारी संगठनों के पदाधिकारी शामिल हुए। बैठक में उपस्थित संघों के द्वारा सौंपे गए विभिन्न एजेण्डों पर सौहार्दपूर्ण वातावरण में सार्थक चर्चा की गयी। जिसमें प्रमुख रूप से विभिन्न विभागों में समयबद्ध पदोन्नति, क्रमोन्नति, समयमान-वेतनमान, सर्विस बुक,जीपीएफ पासबुक का नियमित सत्यापन, अद्यतन प्रविष्टि एवं द्वितीय प्रति प्रदाय, सेवा पुस्तिका में अनिवार्य नॉमिनी अपडेशन, सेवानिवृत्ति एवं अनुकंपा नियुक्ति के प्रकरणों का समयसीमा में निराकरण, प्रत्येक तिमाही में सभी कार्यालयों द्वारा परामर्शदात्री बैठक का आयोजन, सभी कार्यालयों में कर्मचारियों का तीन वर्ष में शाखा परिवर्तन, पुराना कम्पोजिट बिल्डिंग परिसर में पार्किंग,प्रवेश द्वार निर्माण, मरम्मत व सुधार एवं फेडरेशन हेतु कम्पोजिट बिल्डिंग में कक्ष आबंटन इत्यादि बिन्दुओं पर कार्यवाही हेतु सभी संबंधित विभाग के अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिये गये।

गतौरा में रिश्वत का वीडियो वायरल: बारदाना प्रभारी और प्राधिकृत को नोटिस, 3 दिन में जवाब तलब

बिलासपुर । मस्तूरी विकासखंड के धान खरीदी केंद्र गतोरा में एक किसान से रिश्वत लेकर धान खरीदने का वीडियो प्रकाश में आया है। जिसके आधार पर उपायुक्त सहकारिता ने केंद्र के बारदाना प्रभारी लवकुमार यादव और प्राधिकृत राजेंद्र राठौर को नोटिस जारी कर तीन दिनों में जवाब तलब किया है। किसान ने 4 हजार रिश्वत देते हुए वीडियो बना लिया था।

उपायुक्त सहकारिता मंजू पाण्डेय द्वारा जारी नोटिस में कहा गया है कि अनुविभागीय अधिकारी राजस्व मस्तूरी के द्वारा लेख किया गया है कि धान उपार्जन केन्द्र गतौरा तहसील मस्तूरी के प्राप्त शिकायत के संबंध में तहसीलदार मस्तूरी से जांच कराई गई। तहसीलदार मस्तूरी द्वारा जांच रिपोर्ट प्रस्तुत किया कि शिकायतकर्ता हर प्रसाद सूर्यवंशी पिता स्व.तुलसाराम निवासी गतौरा के अनुसार धान मण्डी में उपस्थित पंचनामा में उल्लेखित राठौर ने कहा कि धान की क्वालिटी सही नहीं है। इसलिए 4000 रूपये देने पर रसीद कटेगा। फिर शिकायतकर्ता ने पैसे देते हुए विडियो बना लिया। शिकायतकर्ता द्वारा बनाये गये विडियो में पैसा लेते हुए दिख रहे व्यक्तियों के संबंध में धान खरीदी केन्द्र गतौरा के खरीदी प्रभारी नरेन्द्र वस्त्रकार के माध्यम से विडियो का पुष्टि कराया गया। केन्द्र प्रभारी द्वारा विडियो में पैसा लेते हुए लव कुमार यादव बारदाना प्रभारी एवं साथ में राजेन्द्र राठौर प्राधिकृत के होने की पुष्टि की गई। तहसीलदार मस्तूरी के जांच प्रतिवेदन अनुसार विडियो में लव कुमार यादव बारदाना प्रभारी एवं साथ में राजेन्द्र राठौर, प्राधिकृत द्वारा पैसे लेने की शिकायत सही पाई गई। तत्संबंध में तहसीलदार मस्तूरी के प्रतिवेदन के आधार पर लव कुमार यादव बारदाना प्रभारी एवं राजेन्द्र राठौर, प्राधिकृत गतौरा के विरुद्ध नियमानुसार कार्यवाही हेतु प्रतिवेदन इस कार्यालय को प्रेषित किया गया है। अतः उक्त शिकायत एवं जांच के संबंध में 03 दिवस के भीतर अपना स्पष्टकरण अधोहस्ताक्षरी के समक्ष उपस्थित होकर प्रस्तुत करना सुनिश्चित करे।

आंगनबाड़ी कार्यकर्ता पद पर नियुक्ति की प्रक्रिया निरस्त

बिलासपुर। कोटा ब्लॉक के आंगनबाड़ी केन्द्र जरगाडीह में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता पद पर भर्ती हेतु आवेदन मंगाया गया था, जिसे अपरिहार्य कारणों से निरस्त कर दिया गया है। एकीकृत बाल विकास परियोजना कोटा के परियोजना अधिकारी ने इस आशय की जानकारी देते हुए बताया कि अपरिहार्य कारणों से उक्त नियुक्ति हेतु जारी ज्ञापन को निरस्त किया जाता है।

प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण: पात्रता सूची तैयार और सर्वेक्षण जारी

बिलासपुर। प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण के तहत 1 अप्रैल 2016 से शुरू की गई योजना का उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों में सभी के लिए पक्के आवास उपलब्ध कराना है। योजना के लिए 2024-25 से 2028-29 तक की वृद्धि की गई है।

पात्रता के मानदंड निम्नलिखित हैं:

1. परिवार के पास मोटर चालित वाहन या मशीनरी नहीं होनी चाहिए।

2. ₹50,000 से अधिक के कर्ज वाले किसान क्रेडिट कार्ड धारक अयोग्य होंगे।

3. सरकारी कर्मचारी और करदाता परिवार योजना से बाहर होंगे।

4. व्यवसायिक परिवार, 2.5 एकड़ से अधिक भूमि वाले, और जिनके पास 5 एकड़ से अधिक असिंचित भूमि है, उन्हें भी योजना से बाहर रखा गया है।

योजना के तहत सभी पात्र परिवारों का सर्वेक्षण तकनीकी सहायकों और ग्राम पंचायत सचिवों के माध्यम से मोबाइल एप्लिकेशन पर किया जाएगा।

सर्वेक्षण के दौरान पात्र परिवार योजना से वंचित होने पर संबंधित पंचायत सचिव या रोजगार सहायक से संपर्क कर सकते हैं। आवेदन से जुड़ी किसी भी समस्या के समाधान के लिए जनपद और पंचायत अधिकारियों से संपर्क किया जा सकता है।

जनपद पंचायत सदस्यों और सरपंचों के लिए आरक्षण प्रक्रिया संपन्न

बिलासपुर। जिला पंचायत के अंतर्गत जनपद पंचायत निर्वाचन क्षेत्रों में सदस्यों, सरपंचों, और पंचायत पदों के लिए आरक्षण की प्रक्रिया 8 जनवरी 2025 को सुबह 10 बजे संपन्न हुई। यह प्रक्रिया जनपद पंचायत कार्यालय में अधिकारियों और अनुभागीय अधिकारियों की उपस्थिति में हुई।

प्रक्रिया के तहत, 100 जनपद पंचायत सदस्यों, 486 सरपंचों, और 7233 ग्राम पंचायत पदों का आरक्षण निर्धारित किया गया।

अनुसूचित जाति: 1701 पद (महिला – 955, पुरुष – 746)

अनुसूचित जनजाति: 1610 पद (महिला – 906, पुरुष – 704)

अन्य पिछड़ा वर्ग: 799 पद (महिला – 463, पुरुष – 336)

सामान्य वर्ग: 3123 पद (महिला – 1676, पुरुष – 1447)

इस प्रक्रिया में महिला आरक्षण का भी विशेष ध्यान रखा गया।

अनुकंपा नियुक्ति के लिए दावा-आपत्ति मंगाने का निर्देश

बिलासपुर। जिला शिक्षा अधिकारी ने अनुकंपा नियुक्ति के लिए प्राप्त आवेदनों के छानबीन के क्रम में सात दिवस के भीतर आमजनता से दावा आपत्ति मंगाई है। फिलहाल 2 आवेदकों ने अनुकंपा नियुक्ति के लिए कार्यालय में आवेदन प्रस्तुत किये हैं।

डीईओ ने बताया कि मस्तूरी विकासखंड के शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला परसाही में प्रधान पाठक के पद पर कार्यरत स्व. श्री भानु प्रताप सिंह राजपूत के परिवार से उनके पुत्र श्री आदित्य सिंह राजपूत एवं बिल्हा विकासखंड के उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बहतराई में सहायक ग्रेड 02 के पद पर कार्यरत स्व. श्री विनय कुमार सोनी के परिवार से उनकी पुत्री कुमारी सिवानी सोनी ने अनुकंपा नियुक्ति के लिए आवेदन दिया है।

आमजनों की जानकारी में यदि दिवंगत शासकीय सेवकों के आश्रित परिवारों में यदि कोई सदस्य राज्य अथवा केन्द्र की शासकीय सेवा में कार्यरत होने की सूचना है, तो वे सात दिवस के भीतर पुरानी कम्पोजिट बिल्डिंग स्थित कक्ष क्रमांक 25, जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय में स्वयं उपस्थित होकर अथवा डाक के जरिए जानकारी दे सकते हैं ताकि नियमानुसार पात्र व्यक्ति को ही अनुकंपा नियुक्ति का लाभ दिया जा सके।

संभागायुक्त ने सुपर स्पेश्यालिटी अस्पताल की धीमी प्रगति पर जताई नाराजगी

बिलासपुर। संभागायुक्त महादेव कावरे ने कोनी स्थित सिम्स मल्टी सुपर स्पेश्यालिटी अस्पताल प्रबंधन की बैठक ली। उन्होंने अस्पताल में मरीजों की भर्ती कर इलाज करने की सुविधा (आईपीडी) विकसित करने में हो रहे विलंब पर गहरी नाराजगी जाहिर की। जल्द से जल्द वार्डों में जरूरी आंतरिक सुधार सहित उपकरणों की खरीदी का कार्य शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिए। कावरे ने स्वास्थ्य विभाग की उपकरण खरीदी करने वाली एजेन्सी (हाईट्स) के दिल्ली स्थित बड़े अधिकारियों को भी चेताया। कलेक्टर अवनीश शरण एवं चिकित्सा अधीक्षक सह संचालक श्री भानुप्रताप सिंह सहित कार्य एजेन्सियों के जिम्मेदार अधिकारी बैठक में शामिल हुए।

उल्लेखनीय है कि अस्पताल के भवन निर्माण का कार्य केन्द्रीय लोक निर्माण विभाग एवं मेडिकल उपकरण की खरीदी का जिम्मा हाईट्स नामक एजेन्सी को है। श्री कावरे ने बैठक में उनके काम-काज की समीक्षा की। उन्होंने अस्पताल में लैब का काम 15 फरवरी तक और ब्लड बैंक का काम 15 मार्च तक हर हाल में पूर्ण करने को कहा है। केन्द्रीय पीडब्ल्यूडी के इंजीनियर ने लाण्ड्री, मार्चुरी भवन और बायोमेडिकल वेस्ट भवन निर्माण के लिए अलग से बजट की जरूरत बताई। संभागायुक्त ने कहा कि प्रस्ताव बनाकर जल्द स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग भिजवाएं ताकि बजट स्वीकृत कराया जा सके। मेडिकल उपकरण की आपूर्ति में हो रहे विलंब पर भी स्थानीय अधिकारियों को फटकार लगायी गई। अस्पताल में डायलिसीस, कैथलैब एवं हार्टलंग मशीनें अभी तक उपलब्ध नहीं कराई गयी हैं। कुछ उपकरणों की अधूरी आपूर्ति की जानकारी भी सामने आई। चिकित्सा अधीक्षक डॉ. भानुप्रताप सिंह ने बताया कि सुपर स्पेश्यालिटी अस्पताल में हृदयरोग विशेषज्ञ डॉ अभिषेक कुमार ने ज्याइनिंग दी है। उन्होंने बताया कि फिलहाल यूरोलाजी, न्यूरोसर्जरी, पल्मोनरी एवं जनरल मेडिसिन में ओपीडी सेवाएं चालू हैं। अब हृदय रोग संबंधी ओपीडी भी जल्द शुरू हो जायेगी। प्रतिदिन लगभग 50 मरीजों का ओपीडी उपचार किया जा रहा है।

GPM में 11.86 लाख क्विंटल धान खरीदी

गौरेला पेंड्रा मरवाही। समर्थन मूल्य पर जिले के किसानों से अब तक 11 लाख 86 हजार 264 क्विंटल धान की खरीदी हो चुकी है।

धान उपार्जन केंद्रों पर खरीदी का प्रमुख ब्योरा इस प्रकार है:

लरकेनी: 1,02,884 क्विंटल

लालपुर: 93,230 क्विंटल

धनौली: 88,402 क्विंटल

मेढ़ुका: 85,796 क्विंटल

सिवनी: 84,933 क्विंटल

धान खरीदी की इस प्रक्रिया से किसानों को उनकी मेहनत का उचित मूल्य मिल रहा है, जिससे वे उत्साहित हैं।

सेमरा पालना केन्द्र में भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित

गौरेला पेंड्रा मरवाही। महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा एकीकृत बाल विकास परियोजना गौरेला के अंतर्गत ग्राम सेमरा में पालना केन्द्र का संचालन किया जाना है। पालना केन्द्र संचालन के लिए कार्यकर्ता-सहायिका की भर्ती हेतु 25 जनवरी तक आवेदन पत्र आमंत्रित किया गया है। आवेदन पत्र कार्यालय परियोजना अधिकारी एकीकृत बाल विकास परियोजना गौरेला में सीधे अथवा पंजीकृत डाक से स्वीकार किए जाएंगे। अधिक जानकारी के लिए कार्यालयीन दिवस में संबंधित कार्यालय में संपर्क किया जा सकता है।