अबूझमाड़ पीस हाफ मैराथन 2025 का आयोजन, 15.85 लाख से अधिक की इनामी राशि

बिलासपुर। अबूझमाड़ महोत्सव 2025 के तहत इस वर्ष भी अबूझमाड़ पीस हाफ मैराथन 2025 का आयोजन किया जा रहा है। छत्तीसगढ़ शासन, खेल एवं युवा कल्याण विभाग, जिला प्रशासन, जिला पुलिस नारायणपुर और अन्य संस्थानों के सहयोग से 2 मार्च 2025 को यह प्रतियोगिता आयोजित होगी। मैराथन सुबह 5:00 बजे हाई स्कूल ग्राउंड, नारायणपुर से प्रारंभ होगी।

राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय धावकों को अवसर

इस मैराथन में देश-विदेश के धावक भाग ले सकते हैं। प्रतियोगिता में शामिल होने के लिए 299 रुपये पंजीयन शुल्क रखा गया है, जिसके लिए इच्छुक प्रतिभागी https://runabhujhmad.in/ वेबसाइट पर ऑनलाइन पंजीयन कर सकते हैं।

15.85 लाख से अधिक की इनामी राशि

प्रतियोगिता में विजेताओं को 15.85 लाख रुपये से अधिक की पुरस्कार राशि प्रदान की जाएगी। साथ ही, सभी धावकों को विशेष मेडल और प्रमाण पत्र दिए जाएंगे।

प्रतिभागियों को विशेष सुविधाएं

मैराथन में भाग लेने वाले धावकों को आवास, भोजन, टी-शर्ट, आरएफआईडी युक्त चेस्ट नंबर और वेलकम किट निःशुल्क दी जाएगी। आयोजन समिति ने धावकों के लिए बेहतर व्यवस्थाओं की तैयारी की है, जिससे वे बिना किसी असुविधा के प्रतियोगिता में हिस्सा ले सकें।

अबूझमाड़ पीस हाफ मैराथन न केवल खेल के प्रति जागरूकता बढ़ाने का मंच प्रदान करता है, बल्कि यह क्षेत्र की संस्कृति और शांति के संदेश को भी आगे बढ़ाने का एक महत्वपूर्ण आयोजन है।

मतदान कार्य में लापरवाही और शराब सेवन के आरोप में दो अधिकारी निलंबित

बिलासपुर। त्रिस्तरीय पंचायत और नगरपालिका आम चुनाव 2025 के दौरान मतदान कार्य में लापरवाही और अनुशासनहीनता के गंभीर आरोपों के चलते दो अधिकारियों को निलंबित कर दिया गया है। इनमें मस्तूरी जनपद पंचायत के सेक्टर अधिकारी  पौलुस बड़ा और बिलासपुर नगर निगम के मतदान अधिकारी  विजय कुमार केने शामिल हैं।

मतदान कार्य में लापरवाही और शराब सेवन के आरोप

मस्तूरी में आयोजित त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के दौरान  पौलुस बड़ा, जो हसदेव जल संसाधन विभाग में सहायक अभियंता के पद पर कार्यरत थे, को सेक्टर 09 का सेक्टर अधिकारी नियुक्त किया गया था। उन्हें मतदान केंद्र क्रमांक 193 से 204 और 171 से 177 की निगरानी की जिम्मेदारी दी गई थी।

चुनाव के दिन, 17 फरवरी 2025,  बड़ा पर मतदान कार्य के दौरान शराब सेवन कर कर्तव्य में लापरवाही बरतने का आरोप लगा। उन्होंने मतदान की नियमित रिपोर्टिंग नहीं की, पीठासीन अधिकारियों से संपर्क नहीं किया और उनकी समस्याओं का समाधान नहीं किया। इसके कारण मतदान प्रतिशत की जानकारी भेजने में अनावश्यक देरी हुई और कई मतदान केंद्रों पर अव्यवस्था फैल गई।

इतना ही नहीं, मतदान समाप्त होने के बाद मतदान कर्मियों को उनके मानदेय का भुगतान भी नहीं किया गया, जिससे नाराज होकर ग्राम गतौरा के ग्रामीणों ने 18 फरवरी को अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) कार्यालय का घेराव कर दिया। इस स्थिति से लोक व्यवस्था भंग हुई और शासन की छवि धूमिल हुई।

सहायक शिक्षक नशे की हालत में मतदान सामग्री लेने पहुंचे

इसी तरह, नगर निगम बिलासपुर में नगर पालिका आम चुनाव के दौरान  विजय कुमार केने, जो कि शासकीय प्राथमिक शाला कडार में सहायक शिक्षक (पंचायत) के पद पर कार्यरत हैं, को मतदान अधिकारी क्रमांक-02 नियुक्त किया गया था।

10 फरवरी 2025 को जब वे मतदान सामग्री लेने पहुंचे, तो उन्हें नशे की हालत में पाया गया। एक लोक सेवक के रूप में यह कृत्य छत्तीसगढ़ सिविल सेवा आचरण नियम 1965 के नियम 23 के उल्लंघन के अंतर्गत आता है।

दोनों अधिकारियों को तत्काल निलंबित किया गया

चुनाव प्रक्रिया में घोर लापरवाही और अनुशासनहीनता को देखते हुए, जिला निर्वाचन अधिकारी (स्थानीय निर्वाचन) बिलासपुर ने श्री पौलुस बड़ा और श्री विजय कुमार केने को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।

निलंबन आदेश के अनुसार:

  •  पौलुस बड़ा का मुख्यालय मुख्य अभियंता, हसदेव कछार जल संसाधन विभाग, बिलासपुर रखा गया है।
  •  विजय कुमार केने का मुख्यालय विकासखंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय, बिल्हा निर्धारित किया गया है।

निलंबन अवधि के दौरान दोनों अधिकारियों को नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ता दिया जाएगा।

चुनावी प्रक्रिया में लापरवाही बर्दाश्त नहीं

चुनाव कार्य में इस तरह की लापरवाही प्रशासन के लिए गंभीर चिंता का विषय है। निर्वाचन प्रक्रिया की निष्पक्षता और सुचारू संचालन बनाए रखने के लिए अधिकारियों से कर्तव्यनिष्ठा और अनुशासन की अपेक्षा की जाती है। जिला प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि चुनावी प्रक्रिया में किसी भी प्रकार की गड़बड़ी करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी

आईटीआई कोनी में प्लेसमेंट कैंप आज, युवाओं के लिए सुनहरा मौका

बिलासपुर। बेरोजगार युवाओं के लिए रोजगार का सुनहरा अवसर प्रदान करने के उद्देश्य से आज आदर्श औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था, कोनी में प्लेसमेंट कैंप का आयोजन किया गया है। यह कैंप होन्डा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया प्राइवेट लिमिटेड द्वारा आयोजित किया जा रहा है, जिसमें मैकेनिकल और इलेक्ट्रॉनिक्स ट्रेड से आईटीआई पास युवा भाग ले सकते हैं।

प्लेसमेंट कैंप सुबह 10:00 बजे से प्रारंभ होगा और इसमें 18 से 26 वर्ष के पुरुष अभ्यर्थियों को अवसर मिलेगा। इच्छुक उम्मीदवारों को 10वीं, 12वीं की अंकसूची, आधार कार्ड, बैंक पासबुक, चार पासपोर्ट साइज फोटो एवं सभी आवश्यक दस्तावेजों की मूल और छायाप्रति के साथ उपस्थित होना अनिवार्य है।

यह प्लेसमेंट कैंप बेरोजगार युवाओं के लिए एक बेहतरीन अवसर है, जहां वे प्रतिष्ठित कंपनी में रोजगार प्राप्त कर अपने करियर को नई दिशा दे सकते हैं।

दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे में प्रशिक्षण केंद्रों का आधुनिकीकरण, कर्मचारियों को मिलेगा उन्नत प्रशिक्षण

बिलासपुर। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे अपने कर्मचारियों के सतत् विकास और दक्षता में वृद्धि के लिए निरंतर प्रयासरत है । इसी दिशा में, महाप्रबंधक तरुण प्रकाश के मार्गदर्शन में दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के 9 प्रमुख प्रशिक्षण केंद्रों का आधुनिकीकरण किया जा रहा है, जिससे रेलवे संचालन की गुणवत्ता और संरक्षा मानकों में सुधार हो रहा है ।

इन प्रशिक्षण केंद्रों में प्रतिमाह लगभग 15 हजार मानव दिवस का प्रशिक्षण कर्मचारियों को उपलब्ध कराकर आधुनिक व गुणवत्तापूर्ण प्रशिक्षण प्रदान किया जा रहा है । ये सभी प्रशिक्षण केंद्र विभिन्न विभागों से संबंधित तकनीकी एवं प्रबंधकीय प्रशिक्षण उपलब्ध कराते हैं, जिससे कर्मचारियों की दक्षता और व्यावसायिक कुशलता में वृद्धि होती है ।

दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के अंतर्गत इन सभी प्रशिक्षण केंदो में (1.) जोनल मल्टी डिसिप्लिनरी ट्रेनिंग सेंटर, बिलासपुर–क्षमता 170 प्रशिक्षणार्थी/प्रतिदिन (2.) डिविज़नल ट्रेनिंग सेंटर (इलेक्ट्रिक लोको), उसलापुर, बिलासपुर–क्षमता 330 प्रशिक्षणार्थी/प्रतिदिन (3) जोनल सिग्नल एंड टेलीकॉम ट्रेनिंग सेंटर, नैनपुर, नागपुर–क्षमता 56 प्रशिक्षणार्थी/प्रतिदिन (4) जोनल सिविल इंजीनियरिंग ट्रेनिंग सेंटर, नैनपुर, नागपुर–क्षमता 30 प्रशिक्षणार्थी/प्रतिदिन (5) डिविजनल पी-वे ट्रेनिंग सेंटर, बिलासपुर–क्षमता 28 प्रशिक्षणार्थी/प्रतिदिन (6) डिविजनल ट्रेनिंग सेंटर (ट्रैफिक), भिलाई/रायपुर–क्षमता 23 प्रशिक्षणार्थी/प्रतिदिन (7) डिविजनल मल्टी डिसिप्लिनरी ट्रेनिंग सेंटर, नागपुर – डिविजनल पी-वे ट्रेनिंग सेंटर, डोंगरगढ़,डिविजनल ट्रेनिंग सेंटर (ट्रैफिक), डोंगरगढ़, डीजल ट्रैक्शन ट्रेनिंग सेंटर, मोतीबाग/नागपुर कुल क्षमता–125 प्रशिक्षणार्थी/प्रतिदिन (8) वर्कशॉप बेसिक ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट, वैगन रिपेयर शॉप, रायपुर–क्षमता 250 प्रशिक्षणार्थी/प्रतिदिन तथा (9) वर्कशॉप बेसिक ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट, मोतीबाग, नागपुर–क्षमता 30 प्रशिक्षणार्थी/प्रतिदिन शामिल है ।

पहले स्टेशन मास्टरों का प्रशिक्षण सिनी में होता था, लेकिन अब जोनल मल्टी डिसिप्लिनरी ट्रेनिंग सेंटर, बिलासपुर में भी स्टेशन मास्टरों की ट्रेनिंग शुरू करने हेतु अधोसंरचना की व्यवस्था की जा रही है । इसके लिए मॉडल रूम, पैनल रूम आदि की सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी, जिससे प्रशिक्षार्थी व्यावहारिक अभ्यास के साथ गुणवत्तापूर्ण प्रशिक्षण प्राप्त कर सकें ।

महाप्रबंधक तरुण प्रकाश ने कर्मचारियों के सेंट्रलाइज्ड ट्रेनिंग पर विशेष जोर दिया है । इसी को ध्यान में रखते हुए दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे में भी भारतीय रेलवे के प्रमुख प्रशिक्षण संस्थानों जैसे: भारतीय रेलवे सिविल इंजीनियरिंग संस्थान, पुणे (IRICEN), भारतीय रेलवे सिग्नल इंजीनियरिंग और दूरसंचार संस्थान, सिकंदराबाद (IRISET), भारतीय रेलवे विद्युत इंजीनियरिंग संस्थान (IREEN) आदि से कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से प्रशिक्षण की सुविधा प्राप्त करने हेतु आवश्यक अधोसंरचना विकसित किए जा रहे है । इससे कर्मचारियों को देश के श्रेष्ठ संस्थानों से आधुनिक तकनीकी ज्ञान प्राप्त करने का अवसर मिलेगा ।

लोको पायलटों को अधिक प्रभावी और व्यावहारिक प्रशिक्षण प्रदान करने के लिए सिम्युलेटर आधारित ट्रेनिंग की सुविधा उपलब्ध कराई गई है और इसका और अधिक प्रावधान किया जा रहा है । इससे लोको पायलट वास्तविक परिस्थितियों का अनुभव कर अपनी दक्षता बढ़ा सकते हैं ।

रेलवे संरक्षा को और मजबूत करने के लिए “कवच प्रणाली” से संबंधित प्रशिक्षण भी इन प्रशिक्षण केंद्रों में प्रदान किया जा रहा है । इससे रेलवे कर्मचारियों को इस अत्याधुनिक संरक्षा प्रणाली की बारीकियों को समझने और इसे प्रभावी रूप से लागू करने में मदद मिलेगी ।

दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे प्रशासन द्वारा इन प्रशिक्षण केंद्रों के आधुनिकीकरण और सुविधाओं के विस्तार हेतु ₹91 करोड़ की वित्तीय स्वीकृति दी गई है । इस राशि का उपयोग बुनियादी ढांचे के विकास, प्रशिक्षण उपकरणों के उन्नयन और प्रशिक्षुओं की क्षमता वृद्धि के लिए किया जाएगा ।

महाप्रबंधक के कुशल नेतृत्व में दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के इन प्रशिक्षण केंद्रों का विकास रेलवे के संरक्षित, समयबद्ध और कुशल संचालन को सुनिश्चित करेगा । इन केंद्रों में रेलवे से संबंधित नवीनतम तकनीकों, संरक्षा उपायों और दक्षता बढ़ाने वाले कार्यक्रमों की ट्रेनिंग दी जा रही है, जिससे रेलवे संचालन और संरक्षा में उल्लेखनीय सुधार हो रहा है ।

दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे अपने कर्मचारियों को विश्वस्तरीय प्रशिक्षण प्रदान करने के लिए सतत प्रयासरत है, जिससे भारतीय रेलवे को अधिक संरक्षित, आधुनिक और कुशल बनाया जा सके ।

नगर निगम बिलासपुर में नए नेतृत्व का आगाज: महापौर और पार्षदों ने ली शपथ

बिलासपुर। उप मुख्यमंत्री अरुण साव, केंद्रीय शहरी विकास राज्य मंत्री तोखन साहू की उपस्थिति में नगर पालिक निगम, बिलासपुर के नव निर्वाचित महापौर एवं पार्षदों का शपथ ग्रहण समारोह आज मुंगेली नाका मैदान में संपन्न हुआ। कलेक्टर श्री अवनीश शरण ने महापौर एवं सभी पार्षदों को वार्डवार शपथ दिलाई। महापौर पूजा विधानी ने मंत्रियों और विधायकों की उपस्थिति में महापौर पद की शपथ ली। इसके बाद पार्षदों को 10 – 10 के समूह में शपथ दिलाई गई। शपथ ग्रहण उपरांत महापौर पूजा विधानी ने उप मुख्यमंत्री अरुण साव, केंद्रीय शहरी विकास राज्य मंत्री तोखन साहू, विधायक अमर अग्रवाल, धरमलाल कौशिक, धरमजीत सिंह, सुशांत शुक्ला एवं विशिष्ट अतिथियों को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया। नगर निगम आयुक्त अमित कुमार ने सभी अतिथियों, जनप्रतिनिधियों एवं शहरवासियों के प्रति आभार व्यक्त किया।

ग्राम परासी में आत्मा सिंह दीक्षित ने उपसरपंच पद के लिए पेश की दावेदारी

गौरेला-पेंड्रा-मरवाही। जिले के ग्राम परासी में पंचायत चुनाव संपन्न होने के बाद अब उपसरपंच पद के लिए सरगर्मियां तेज हो गई हैं। इसी कड़ी में पंच पद पर निर्वाचित हुए आत्मा सिंह दीक्षित ने उपसरपंच पद के लिए अपनी दावेदारी पेश की है।

आत्मा सिंह दीक्षित क्षेत्र के एक सम्मानित व्यक्ति हैं, जिनका पूरे ग्राम परासी और आसपास के क्षेत्रों में सम्मान किया जाता है। उनकी सामाजिक सक्रियता और जनसेवा को देखते हुए ग्रामवासियों और पंचों का उन्हें अच्छा समर्थन मिलने की संभावना जताई जा रही है।

फाइलेरिया मुक्त जिले की ओर कदम: कलेक्टर ने बच्चों को खिलाई दवा

गौरेला पेंड्रा मरवाही। कलेक्टर लीना कमलेश मंडावी ने आज शासकीय गुरूकुल विद्यालय पेण्ड्रारोड में स्कूली बच्चों को दवा खिलाकर फाइलेरिया मुक्ति अभियान का शुभारंभ किया। यह अभियान 27 फरवरी से 2 मार्च तक बूथ में, 3 मार्च से 10 मार्च तक डोर टू डोर और 11 से 13 मार्च तक मापअप राउंड का आयोजन किया जाएगा। स्कूली बच्चों को उनके ऊंचाई के अनुसार दवा का सेवन कराया गया। यह दवा नाश्ता या खाना खाने के बाद ही सेवन करना है और किसी भी परिस्थिति में इसे खाली पेट सेवन नहीं करना है। कलेक्टर ने जिले के सभी नागरिकों को फाइलेरिया की दवा खाने की अपील की। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. रामेश्वर शर्मा ने बताया कि फाइलेरिया (हाथी पांव) की बीमारी एक मच्छर के काटने से होता है और बीमारी का इलाज नहीं है, दवा सेवन ही इसका रोक थाम है। इस अवसर पर डीपीएम विभा टोप्पों, बीएमओ गौरेला डॉ अभिमन्यु सिंह, जिला मलेरिया अधिकारी डॉ ए आई मिंज, जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ के के सोनी एवं स्कूली बच्चों सहित स्वास्थ्य अमला उपस्थित थे।

बिलासपुर में कल भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता प्रेम शुक्ला, बजट पर करेंगे चर्चा

बिलासपुर। भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता प्रेम शुक्ला कल बिलासपुर दौरे पर रहेंगे। अपने प्रवास के दौरान वे केंद्रीय बजट 2025 को लेकर शहर के बुद्धिजीवियों से संवाद करेंगे। यह बैठक होटल ग्रैंड अम्बा में दोपहर 2:30 बजे आयोजित होगी, जिसमें शहर के प्रमुख व्यवसायी, डॉक्टर, सामाजिक चिंतक, इंजीनियर और चार्टर्ड अकाउंटेंट शामिल होंगे।

इसके बाद प्रेम शुक्ला शाम 4:00 बजे जिला भाजपा कार्यालय में एक प्रेस वार्ता को संबोधित करेंगे। इस दौरान वे बजट के विभिन्न पहलुओं पर चर्चा करेंगे और सरकार की नीतियों को लेकर अपनी बात रखेंगे। भाजपा के स्थानीय पदाधिकारी और कार्यकर्ता भी इस अवसर पर उपस्थित रहेंगे।

भाजपा पार्षदों की बैठक: शपथ ग्रहण समारोह की तैयारियों पर मंथन, मुख्यमंत्री साय रहेंगे मौजूद

बिलासपुर । नगर निगम चुनाव में भाजपा की अप्रत्याशित जीत होने के बाद महापौर और पार्षदों के शपथ ग्रहण समारोह की तैयारी को लेकर आज जिला भाजपा कार्यालय में भाजपा जिलाध्यक्षों की उपस्थिति में महापौर और पार्षद दल की बैठक बुलाई गई 28 फरवरी की सुबह 10.30 को होने वाले इस समारोह में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय मौजूद होंगे साथ ही केंद्रीय मंत्री तोखन साहू डिप्टी सीएम अरुण साव सहित जिले के सभी विधायक और संगठन के प्रमुख नेता भी शामिल होंगे जिला कार्यालय में सभी नवनिर्वाचित पार्षदों से मुख्यमंत्री के आगमन और शपथ ग्रहण समारोह की तैयारी पर बिन्दुवार चर्चा कर मार्गदर्शन दिए गए शपथ ग्रहण समारोह मुंगेली नाका चौक मैदान में सम्पन्न किया जाएगा पार्षदों को अपने वार्डों से भाजपा कार्यकर्ताओं को लाने की जिम्मेदारी दी गई है इस आशय की जानकारी देते हुए भाजपा के जिलाध्यक्ष मोहित जायसवाल और दीपक सिंह ने बताया कि नगरीय निकाय चुनाव में पूरे प्रदेश भाजपा ने एक बड़ी जीत दर्ज की है बिलासपुर नगर निगम में भाजपा के महापौर प्रत्याशी पूजा विधानी और पार्षदों ने भारी बहुमत से एकतरफा जीत दर्ज की है अतः इस बड़ी जीत को सेलिब्रेट करने और शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने प्रदेश के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय कार्यकर्ताओं का उत्साह वर्धन करने शामिल होंगे साथ ही भाजपा के सभी जनप्रतिनिधि और कार्यकर्ताओं को भी निमंत्रण भेजा गया है भाजपा जिलाध्यक्ष दीपक सिंह ठाकुर, महापौर पूजा विधानी, जिला कोषाध्यक्ष गुलशन ऋषि, पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष रामदेव कुमावत, अशोक विधानी, शैलेन्द्र यादव, मनोज सोनी, एस.श्रीनिवास राव, देवेन्द्र पाठक, अजीत सिंह भोगल, अजीत सिंह भोगल, जुगल अग्रवाल, अरविंद बोलर, दिलीप कोरी, किरण टंडन, कुसुम कोसले, संजय सिंह, बैजन्ती जोशी, रमेश पटेल, हेमंत मरकाम, नितिन पटेल, मिनाक्षी यादव, कार्तिक यादव, अंजनी कश्यप, संजय पाण्डेय, कविता कंचन वाधवानी, महेश चंद्रिकापुरे, सुशील श्रीवास्तव, सिम्मा टंडन, मंजीत गोस्वामी, गणेश रजक, रंगा नामद, दीपक साहू, आशीश गुप्ता, दिनेश देवांगन, दुर्गा सोनी, मोती गंगवानी, लक्ष्मी यादव, सुब्रत दत्ता, वल्लभ राव, अमरदास बंजारे, राकेश वर्मा, जय वाधवानी, रूपाली गुप्ता, रेखा पाण्डेय, अंचल दुबे, प्रकाश यादव, एम.श्रीनू राव सहित भाजपा पदाधिकारी उपस्थित रहे।

राज्य के पेट्रोल पंपों पर फूड लाइसेंस अब जरूरी नहीं, सुशांत शुक्ला ने उठाया था मुद्दा

बिलासपुर। राज्य के पेट्रोल पंपों में छत्तीसगढ़ मोटर स्पिरिट एवं हाई स्पीड डीजल ऑयल (अनुज्ञापन तथा नियंत्रण) आदेश, 1980 के तहत पेट्रोलियम उत्पादों के विक्रय हेतु रिटेल सेलिंग लायसेंस फूड लाइसेंस की अनिवार्यता थी,जिसको संज्ञान में लाते हुए इससे जुड़ी विसंगतियों की ओर बेलतरा विधायक सुशांत शुक्ला ने पिछले साल के बजट सत्र में मुद्दा उठाया था। जिसके बाद खाद्य विभाग ने निरस्तीकरण की प्रक्रिया करते हुए पेट्रोल पंपों से फूड लाइसेंस की अनिवार्यता को समाप्त कर दिया है।

पिछले साल के विधानसभा बजट सत्र में बेलतरा विधायक सुशांत शुक्ला ने खाद्य मंत्री से पूछा था की पेट्रोल पम्प संचालन हेतु फूड लायसेंस की अनिवार्यता है? यदि हाँ, तो किस नियम/अधिनियम के तहत कब से लागू किया गया है? और क्या उपरोक्त नियम की अनिवार्यता को समाप्त करने का प्रस्ताव शासन के समक्ष लंबित हैं? यदि हाँ, तो कब तक समाप्त कर दिया जावेगा? जिस पर जवाब देते हुए खाद्य मंत्री दयालदास बघेल ने बताया था की आवश्यक वस्तु अधिनियम 1955 की धारा 3 के अंतर्गत छत्तीसगढ़ मोटर स्पिरिट एवं हाई स्पीड डीजल ऑयल (अनुज्ञापन तथा नियंत्रण) आदेश, 1980 के तहत पेट्रोलियम उत्पादों के विक्रय हेतु रिटेल सेलिंग लायसेंस फूड लाइसेंस की अनिवार्यता है,जिसे समाप्त करने हेतु कार्यवाही प्रक्रियाधीन है।