श्री पीताम्बरा पीठ त्रिदेव मंदिर में आषाढ़ गुप्त नवरात्र उत्सव

बिलासपुर। श्री पीताम्बरा पीठ त्रिदेव मंदिर में प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी आषाढ़ गुप्त नवरात्र उत्सव हर्षोल्लास के साथ श्रद्धापूर्वक मनाया जाएगा।पीताम्बरा पीठ के पीठाधीश्वर आचार्य डॉ. दिनेश जी महाराज ने बताया कि आषाढ़ गुप्त नवरात्र उत्सव 26 जून से प्रारंभ होकर 4 जुलाई तक मनाया जाएगा।

पीठाधीश्वर आचार्य डॉ. दिनेश महाराज ने बताया कि त्रिदेव मंदिर में नवरात्र के प्रथम दिन प्रातःकालीन श्री ब्रह्मशक्ति बगलामुखी देवी का विशेष पूजन श्रृंगार शैलपुत्री देवी, काली माता के रूप में किया जाएगा।श्री शारदेश्वर पारदेश्वर महादेव का महारुद्राभिषेक, महाकाली महालक्ष्मी महासरस्वती देवी का षोडश मंत्र द्वारा दूधधारिया पूर्वक अभिषेक किया गया।परमब्रह्म मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम जी का पूजन एवं श्रृंगार, श्री सिद्धिविनायक गणेश जी हनुमान जी भैरव जी का पूजन किया गया।

गुप्त नवरात्रि में मां दुर्गा और उनकी दस महाविद्याओं की विशेष पूजा की जाती है।गुप्त नवरात्र को विशेष रूप से गुप्त साधानाओं के लिए जाना जाता है।दस महाविद्याओं में माँ काली प्रथम रूप है,माँ काली जी का स्वरुप अत्यंत विकराल, अभंयकारी और मंगलकारी है। माँ काली का ये स्वरुप असुरों का नाश करने वाला है,यदि कोई व्यक्ति गुप्त नवरात्री के दौरान माँ काली की पूजा करता है तो उसके ऊपर सामने आसुरी शक्तियों का कोई असर नहीं होता हैं। माँ काली की पूजा करने वाले व्यक्ति को रूप, यश, जय की प्राप्ति होती है. समस्त सांसारिक बाधाएं खत्म हो जाती है।माँ काली ने चंड-मुंड का संहार किया था इसलिए इन्हे चामुण्डा के नाम से भी जाना जाता है।माँ काली अपने गले मुंडमाला धारण करती हैं इनके एक हाथ में खड्ग दूसरे हाथ में त्रिशूल और तीसरे हाथ में कटा हुआ सिर होता है।

माँ दुर्गा ने रक्तबीज नाम के असुर का वध करने के लिए काली का अवतार धारण किया था।दस महाविद्याओं में माँ काली प्रथम देवी है।गुप्त नवरात्रि में प्रथम दिन माँ काली की आराधना की जाती है. जो लोग तंत्र शक्तियां प्राप्त करना चाहते हैं उन्हें गुप्त नवरात्र के पहले दिन विशेष रूप से मां काली की पूजा करनी चाहिए।इसके अलावा मां काली की आराधना करने से सभी प्रकार की तंत्र बाधाओं से छुटकारा मिलता है,जो लोग अपने शत्रुओं से बहुत परेशान रहते है उन्हें गुप्त नवरात्रि में मां काली की आराधना करनी चाहिए।ऐसा करने से शत्रु से मुक्ति मिलती है।माँ काली की पूजा करने से अकाल मृत्यु का भय भी दूर हो जाता है।

ऑपरेशन तलाश के तहत नाबालिग बालिका की बरामदगी आरोपी गिरफ्तार

गौरेला पेंड्रा मरवाही। थाना गौरेला में प्रार्थी द्वारा रिपोर्ट दर्ज कराई गई कि उसकी नाबालिग पुत्री को कोई अज्ञात व्यक्ति बहला-फुसलाकर भगा ले गया है। रिपोर्ट पर थाना गौरेला में अपराध क्रमांक 419/24 धारा 137(2) BNS के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना की जा रही थी ।

पुलिस अधीक्षक एस. आर. भगत द्वारा ऑपरेशन तलाश के अंतर्गत गुमशुदा व अपहृत नाबालिग बालिकाओं की शीघ्र बरामदगी हेतु विशेष निर्देश दिए गए थे। उक्त निर्देशों के पालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ओम चंदेल, एसडीओपी गौरेला श्याम सिदार एवं डीएसपी साइबर दीपक मिश्रा के मार्गदर्शन में लगातार सुराग जुटाए गए।

ऑपरेशन तलाश के तहत नाबालिग बालिका की बरामदगी आरोपी गिरफ्तार https://targetofchhattisgarh.com/gpm-news-11/

गौरेला पुलिस द्वारा नाबालिग बालिका को सकुशल बरामद किया गया। पूछताछ में बालिका ने बताया कि आरोपी सूरजभान भैना पिता कपूर चंद्र, उम्र 21 वर्ष, निवासी देवरगांव गौरेला ने उसे विवाह का प्रलोभन देकर अपने साथ रीवा एवं राजनांदगांव ले जाकर शारीरिक शोषण किया।

आरोपी को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।

प्रकरण में बालिका की पतासाजी और आरोपी की गिरफ्तारी में विशेष योगदान उप निरीक्षक सनत मात्रे, प्रधान आरक्षक ससुधन बरेठ, आरक्षक सेमकली का रहा।

किसानों को खाद और बीज न मिलने की समस्याओं को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने बैलगाड़ी और ट्रैक्टर से निकाला जुलूस

बिलासपुर । कांग्रेसियों ने आज कांग्रेस भवन से कलेक्टर ऑफिस तक बैलगाड़ी व ट्रैक्टर में जुलूस के शक्ल में पहुंचकर किसानो को खाद बीज दवाई समय पर देने के साथ-साथ छत्तीसगढ़ के स्कूलो को बंद करने व शिक्षक व छात्र छात्रों के साथ जो अन्याय किया जा रहा है। छत्तीसगढ़ प्रदेश सरकार के द्वारा उसके खिलाफ में आज सड़क पर उतरकर कांग्रेसियों ने जोरदार प्रदर्शन वआंदोलन किया। जिसमें प्रमुख रूप से जिला अध्यक्ष विजय केशरवानी शहर अध्यक्ष विजय पांडे विधायक दिलीप लहरिया पूर्व विधायक रश्मि आशीष सिंह सियाराम कौशिक छत्तीसगढ़ योग आयोग के पूर्व सदस्य रविंद्र सिंह प्रमोद नायक राजेंद्र शुक्ला इग्रिड मैकलाऊड़ राजेंद्र साहू डब्बू जितेन्द्र पांडे चित्रकांत श्रीवास भारत कश्यप रामा बघेल ऋषि पांडेय स्वप्निल शुक्ला सुभाष ठाकुर अनिल शुक्ला प्रशांत पांडे संजय यादव समीर अहमद सत्य कली बावरे पिंकी बत्ररा सीमा घृतेश दिलीप साहू शहजादी कुरैशी दिलीप पाटिल पवन साहू आदि सैकड़ो के तादात में कांग्रेसजन उपस्थित थे।

छत्तीसगढ़ के राजधानी रायपुर में होगा राष्ट्रिय कराते प्रतियोगिता

राष्ट्रिय अध्यक्ष शिहान भारत शर्मा ने किया इंडोर स्टेडियम आयोजन स्थल का किया निरक्षण

बिलासपुर। छत्तीसगढ़ के राजधानी में इतिहास में पहली बार होने जा रहा कराते खेल का महाकुम्भ ऑक्टूबर माह में देश भर के 32 राज्यों से लगभग 3000 खिलाडी राष्ट्रिय कराते प्रतियोगिता में भाग लेंगे 23जून को राष्ट्रिय अध्यक्ष शिहान भारत शर्मा जी एवं राष्ट्रिय महासचिव संजीव जांगड़ा जी ने सरदार बलबीर सिंह जुनेजा इंडोर स्टेडियम अवलोकन कर आगामी कार्यकर्म कि रूप रेखा तैयार कि गई उक्त प्रतियोगिता कराटे इंडिया ओर्गनइजेशन (KIO ) से मान्यता प्राप्त होगी जिसको वर्ल्ड कराते फेडरेशन ,एशियन कराते फेडरेशन, कॉमनवेल्थ कराते से मान्यता है और यह सभी संस्थाएं इंटरनैशनल ओलिंपिक कमेटी से मान्यता प्राप्त हैं इस दौरान छत्तीसगढ़ कराते संघ के पदाधिकारीयों में डी. रमेश ,अमल तालुकदार ,मुरली भारद्वाज , बी. ब्रम्हाइया नायडू, जी रमेश , शशांक गुप्ता , हर्षा साहू , रमेश प्रधान , रुपेश दास , डी.राजेश , जयंत नायडू , तुषार परगनिया , अपर्णा चक्रबर्ती , सुगम निषाद , विशाल पाटले , सुमित खूंटे उपस्तिथ रहें उक्त जानकारी कार्यकर्म मुख्य आयोजन खेत्रो महानंद जी राज्य प्रमुख भारत कराते अकादमी छत्तीसगढ़ ने दी ।

अंतरराष्ट्रीय योग दिवस का आयोजन: सरस्वती शिशु मंदिर लाखचंद में हुआ योग कार्यक्रम

बेलतरा दक्षिण मंडल अध्यक्ष मनीष कौशिक ने किया योग

बिलासपुर। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) बेलतरा दक्षिण मंडल द्वारा अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर ग्राम लाख राम के सरस्वती शिशु मंदिर प्रांगण में योग कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष मनीष कौशिक, पूर्व मंडल उपाध्यक्ष दिनेश सिंह ठाकुर, युवा मोर्चा के अंकुर सिंह ठाकुर, सरस्वती शिशु मंदिर के प्राचार्य डॉ. दीनदयाल यादव, ग्राम पंचायत लेखराम की सरपंच रुक्मणी साहू सहित मंडल के कार्यकर्ता और ग्रामवासी उपस्थित रहे।
कार्यक्रम में ग्रामीणों ने उत्साहपूर्वक योग में हिस्सा लिया। सहभागियों में सुरेश कुमार राय, सूरज देवांगन, भरत साहू, केदारनाथ गुप्ता, मुन्नालाल केंवट, सुंदर साहू, रामजी साहू, पंचराम साहू, खुशबू केंवट, मनबोध यादव, सुकदेव साहू, जगदीश साहू आदि शामिल थे।
योग कार्यक्रम के माध्यम से स्वास्थ्य और जागरूकता का संदेश दिया गया। मंडल अध्यक्ष मनीष कौशिक ने कहा कि योग भारतीय संस्कृति का अभिन्न अंग है और इसे अपनाकर स्वस्थ जीवन जिया जा सकता है। सरपंच रुक्मणी साहू और प्राचार्य डॉ. दीनदयाल यादव ने भी योग के महत्व पर जोर देते हुए ग्रामीणों को नियमित योग अभ्यास के लिए प्रेरित किया।

कलेक्टर ने किया आदिवासी बहुल आधा दर्जन से ज्यादा ग्रामों का सघन दौरा

  • आंगनबाड़ी केंद्र के संचालन में लापरवाही बरतने पर सीडीपीओ, पर्यवेक्षक और कार्यकर्ता को नोटिस

  • शिक्षा, स्वास्थ्य, राशन वितरण और आवास जैसी मूलभूत सुविधाओं का लिया जायजा

  • स्कूल में कहा बच्चों की शिक्षा की गुणवत्ता से नहीं किया जाएगा समझौता

बिलासपुर। कलेक्टर  संजय अग्रवाल ने आज कोटा विकासखंड के कई सुदूरवर्ती आदिवासी बहुल गांवों का सघन दौरा किया। जिला पंचायत सीईओ संदीप अग्रवाल भी इस अवसर पर साथ थे।निरीक्षण के दौरान बांसाझाल आंगनबाड़ी केंद्र में अनियमितता मिलने पर संबंधित सीडीपीओ रुचि श्याम, पर्यवेक्षक कीर्ति नोर्गे और आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सुमन शुक्ला को नोटिस जारी करने के निर्देश दिए हैं। कलेक्टर ने सेंदरी,बांसाझाल, टाटीधार, आमगोहन ,लूफा, मझगांव सहित अन्य गांवों का दौरा कर वहां की जमीनी हकीकत का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने ग्रामीणों से सीधे संवाद कर उनकी समस्याएं सुनी और अधिकारियों को त्वरित समाधान के निर्देश दिए। उन्होंने स्वास्थ्य, शिक्षा, राशन वितरण सड़क और पेयजल जैसी मूलभूल सुविधाओं की स्थिति का निरीक्षण किया। कलेक्टर ने दौरे की शुरुआत सेंदरी स्थित स्कूल से की। 12 वीं और 10वीं के परीक्षा परिणाम पर असंतोष जताया। परीक्षा परिणाम क्रमशः 85 और 70 प्रतिशत आया है। उन्होंने कहा कि परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत आना चाहिए। सभी शिक्षकों से वन टू वन चर्चा का कारण जानने की कोशिश की। उन्होंने कहा कि शिक्षा की गुणवत्ता से किसी भी प्रकार का समझौता नहीं किया जाएगा। बच्चों को अपना बच्चा मानकर उन्हें पढाएं। एक्स्ट्रा क्लासेज लेकर बच्चों को पढ़ाने कहा। उन्होंने कक्षा 4 थीं के बच्चों से आत्मीय चर्चा की। निरीक्षण के दौरान बांसाझाल आंगनबाड़ी केंद्र में बच्चों की उपस्थिति बहुत कम पाई गई। कार्यकर्ता आंगनबाड़ी केंद्र में मौजूद भी नहीं थी। यहां दर्ज संख्या 35 है लेकिन दो ही बच्चे केन्द्र में आए थे। आंगनबाड़ी सहायिका रजिस्टर भी नहीं दिखा पाई। कलेक्टर ने सीडीपीओ , पर्यवेक्षक और कार्यकर्ता को नोटिस जारी करने कहा है।
उन्होंने लूफा में सीएससी का भी निरीक्षण किया। ग्रामीणों ने बताया कि यह बहुत सुविधा जनक हैं। इससे हमें सहूलियत हो रही है। उन्होंने लूफा में ही सुपेत ध्रुव की बाड़ी में बनाए गए डबरी का जायजा लिया। 3 लाख रुपए की राशि से यह डबरी स्वीकृत हुई है। वे अब इसमें मछली पालन कर रहे हैं। कलेक्टर ने सब्जीकी खेती करने की सलाह दी। इस दौरान पीएम जनमन योजना के हितग्राही रामभगत बैगा आदिवासी परिवारों से मुलाकात की। उन्होंने उनके नए बने पीएम जनमन आवास का मुआयना भी किया। परिवारजनों ने कलेक्टर को बताया कि इसके पहले मिट्टी की झोपड़ीनुमा मकान में रहते थे। उन्हें सरकार की अन्य योजनाओं का भी लाभ मिल रहा है।
कलेक्टर ने आमगोहन में जल संरक्षण के लिए किए जा रहे इंजेक्शन वेल तकनीक का स्थल निरीक्षण किया। अन्य गांवों में भी इसी तरह से जल संरक्षण के लिए कार्य करने कहा। कलेक्टर ने इसके आगे टाटीदर गांव में राशन दुकान का जायजा लिया। राशन वितरण की व्यवस्था पर संतुष्टि जाहिर की। कलेक्टर ने जनमन योजना के तहत 60 लाख की लागत से बनाए जा रहे बहुद्देशीय विकास केंद्र का भी निरीक्षण किया। यहां आंगनवाड़ी केंद्र, कौशल विकास केंद सहित अन्य सुविधाएं एक साथ ग्रामीणों को मिलेंगी। कलेक्टर ने इसका निर्माण कार्य पूरी गुणवत्ता के साथ जल्द पूराकरने कहा। एसडीएम नितिन तिवारी, एपीओ प्रमिल लठारे , सीईओ जनपद श्री युवराज सिंहा सहित ग्रामीण जन उपस्थित थे।

वैज्ञानिक सलाहकार समिति की बैठक संम्पन्न

बिलासपुर। वैज्ञानिक सलाहकार समिति की बैठक कृषि महाविद्यालय एवं अनुसंधान केन्द्र बिलासपुर सभागार में इंदिरा गांधी कृषि विश्व विद्यालय के निदेशक विस्तार सेवायें डॉ. एस. एस. टुटेजा के मुख्य आतिथ्य, बैरिस्टर ठाकुर छेदीलाल अनुसंधान केन्द्र बिलासपुर के अधिष्ठाता डॉ. एन. के. चौरे की अध्यक्षता एवं प्रमुख वैज्ञानिक इंदिरा गांधी कृषि विश्व विद्यालय रायपुर डॉ. के.एल. नन्देहा के विशिष्ट आतिथ्य में संपन्न हुई। इस बैठक में तीन जिले जांजगीर-चांपा, भाटापारा एवं बिलासपुर के कृषि विज्ञान केन्द्रों की 2024-25 की समस्त गतिविधियों की समीक्षा एवं 2025-26 की कार्ययोजना के संदर्भ में वैज्ञानिक सलाहकार समिति के सदस्यों, कृषि संवर्गीय विभाग के अधिकारियों एवं प्रगतिशील कृषकों के मध्य विस्तार से परिचर्चा की गई।
कार्यक्रम में डॉ. एस. एस. टुटेजा ने कृषि विज्ञान केन्द्र के वैज्ञानिकों से अपनी कार्य योजना में प्राकृतिक खेती, दलहनी, तिलहनी फसलों को बढ़ावा देने एवं महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देने की बात कही। डॉ. एन. के. चौरे ने क्रॉप डॉक्टर एप के बारे में कृषकों को जागरूक किया। उन्होंने कहा कि इस एप के द्वारा आप अपने फसल संबंधित समस्त जानकारी प्राप्त कर सकते है। डॉ. के.एल. नन्देहा ने वैज्ञानिक सलाहकार समिति के सदस्य प्रगतिशील कृषक से आव्हान किया कि केंद्र की आगामी गतिविधियों को बनाने में अपनी सक्रिय भूमिका निभाएं। कार्यक्रम को डॉ. अजय अग्रवाल, अधिष्ठाता, कृषि महाविद्यालय, जांजगीर -चांपा, डॉ. एस.एल स्वामी, अधिष्ठाता, कृषि महाविद्यालय, लोरमी एवं सुप्रिया भारतीयन, प्रसार भारती, बिलासपुर द्वारा संबोधित किया गया।
कार्यक्रम मेें उपस्थित प्रगतिशील कृषकों  राघवेन्द्र चंदेल द्वारा सोनागाछी एवं तेजस्वी धान की किस्मों को प्रोत्साहित किया। माघो सिंह द्वारा मसाला फसलों पर जोर दिया गया एवं  दुष्यंत सिंह द्वारा वेस्ट डिकम्पोसर को प्रोत्साहित किया गया। इस अवसर पर कृषि विज्ञान केन्द्र, बिलासपुर के प्रभारी, वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं प्रमुख हेमकान्ति बंजारे, विषय वस्तु विशेषज्ञ डॉ. निवेदिता पाठक, डॉ. अमित शुक्ला, डॉ. एकता ताम्रकार,  जयंत कुमार साहू एवं इंजी. पंकंज मिंज, तकनीकी स्टाफ डॉ स्वाति शर्मा, डॉ चंचला रानी पटेल एवं श्रीमति सुशीला ओहदार उपस्ति रहकर कार्यक्रम को सफल बनाया।

जिला प्रशासन और पुलिस की संयुक्त कार्रवाई: मरवाही में जन सहभागिता से हटाया गया अतिक्रमण

गौरेला पेंड्रा मरवाही । नगर के सुव्यवस्थित विकास और शासकीय भूमि को अतिक्रमण मुक्त करने के उद्देश्य से जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन द्वारा सतत प्रयास किए जा रहे हैं। इसी कड़ी में  राजस्व विभाग और पुलिस विभाग की संयुक्त टीम ने नगर पंचायत मरवाही में थाना के सामने 15 व्यक्तियों द्वारा किए गए अतिक्रमण को जन सहभागिता के साथ सफलतापूर्वक हटाया।
इस कार्रवाई के दौरान कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए पर्याप्त पुलिस बल मौके पर मौजूद रहा। स्थानीय लोगों के सहयोग से अतिक्रमण हटाने की प्रक्रिया सुचारू रूप से संपन्न हुई। जिला प्रशासन ने नागरिकों से अपील की है कि वे शासकीय भूमि पर अतिक्रमण से बचें और नगर के विकास में सहयोग करें।

रेत का अवैध रूप से परिवहन करते पाए जाने पर 6 ट्रैक्टर ट्राली जप्त

गौरेला पेंड्रा मरवाही । कलेक्टर  लीना कमलेश मंडावी और पुलिस अधीक्षक एस आर भगत के निर्देशानुसार जिले के विभिन्न नदी-नालों से रेत एवं अन्य खनिजों का अवैध रूप से उत्खनन, परिवहन एवं भंडारण पर लगातार निगरानी एवं कार्रवाई की जा रही है। इसी कड़ी में गुरुवार को राजस्व, खनिज एवं पुलिस विभाग की संयुक्त टीम द्वारा अवैध रूप से रेत का परिवहन करते पाए जाने पर 6 ट्रैक्टर ट्राली जप्त कर थाना मरवाही के सुपुर्द में किया गया है। इनमें चिंचगोहना से दो, पिपरडोल से एक, कोलबिर्रा से दो और धनौरा से एक ट्रैक्टर ट्राली शामिल है। जप्ती की कार्रवाई अनुविभागीय अधिकारी राजस्व पेंड्रारोड सुश्री ऋचा चंद्राकर, डीएसपी निकिता तिवारी, तहसीलदार प्रीति शर्मा एवं खनिज अधिकारी शबीना खान की उपस्थि में की गई।

मोदी जहाँ 21 को बनाएंगे विश्वकीर्तिमान वहाँ ललित ने जमाया योगासन

बिलासपुर। विश्व योग दिवस के उपलक्ष्य में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व आंध्रप्रदेश के मुख्यमंत्री श्री चंद्र बाबू नायडू 21 जून 2025 को आर के बिच, विशाखापटनम से एकसाथ पूरे समुद्री किनारे पर लाईव योग करवाने का विश्वकीर्तिमान बनाने जा रहे हैं। ऑल इंडिया पीएनबी पेंशनर्स एसोसिएशन के चेयरमैन , वरिष्ठ बैंकर व समाजसेवी ललित अग्रवाल ने विशाखापटनम के उसी आर के बिच पर प्रधानमंत्री के लिए तैयार हो रहे मंच पर योगासन का प्रदर्शन कर बिलासपुर का सम्मान बढ़ाया हैं। प्रधानमंत्री जी के आगमन को लेकर विशाखापटनम के पूरे समुद्री किनारे पर जबरदस्त तैयारी दिख रही हैं तथा वहाँ के निवासी इस विश्वकीर्तिमान में सहभागिता हेतु तन मन धन से समर्पित हैं। यह बिलासपुर का सौभाग्य हैं कि जिस मंच से दो दिनों बाद विश्वकीर्तिमान बनेगा वहां स्थानीय निवासी को अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर मिला।